पलवल, 17 जनवरी। लघु सचिवालय के कॉन्फ्रैंस हॉल में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव राकेश गुप्ता ने गत सांय संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ एक विडियो कॉन्फ्रैंस की।
बैठक में डॉ. राकेश गुप्ता ने कहा कि महत्वपूर्ण योजनाओं के संबंध में जिलास्तर पर एक सुनिश्चित कार्य योजना बनाकर विशेष तौर पर कार्य किया जाए। इस संबंध में आने वाली सभी समस्याओं का समाधान तत्परता से किया जाए। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार के संयुक्त तत्वावधान में अनेक प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
डॉ. राकेश गुप्ता ने पीएनडीटी/एमटीपी, बच्चों की सुरक्षा हेतु संचालित पास्को अधिनियम, सीएम विण्डो, गौसंरक्षण व संवर्धन, स्वच्छ मैप तथा शहरी एवं ग्रामीण खुले में शौचमुक्त कार्यक्रम, हरियाणा विजन जिरो, हरसमय, सी.सी.टी.एन.एस. एण्ड ई-चैलेंजिंग सिस्टम, ई-उपचार की प्रगति, सक्षम हरियाणा (शिक्षा), सक्षम हरियाणा-अप्रैंटिशिप, वाहन, प्रोजेक्ट सरल की प्रगति, हरपथ कार्यक्रम, ई-पंचायत की प्रगति तथा पाईलेट प्रोजेक्ट-सुपर विलेज चैम्पियनशिप (पलवल) आदि योजनाओं की प्रगति बारे प्रशासनिक एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का जन-आकांक्षाओं के अनुरूप बेहतर क्रियान्वयन किया जाना अति आवश्यक है।
बैठक में उपायुक्त मनीराम शर्मा, पुलिस अधिक्षक श्रीमती सुलोचना गजराज, अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती अंजू चौधरी, नगराधीश श्रीमती आशिमा सांगवान, पलवल के उपमण्डल अधिकारी (ना.) एस.के. चहल, हथीन के उपमण्डल अधिकारी (ना.) मुनीष शर्मा, मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी अभिनव वत्स व नगर परिषद के अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।