Error loading images. One or more images were not found.

हरियाणा

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: 8 months ago

मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स फरीदाबाद का लक्ष्य स्ट्रोक के बारे में जागरूकता बढ़ाने, स्ट्रोक के कारण होने वाली मौतों को रोकने और जीवन बचाने के लिए पूरे उत्तर भारत में डॉक्टरों को प्रशिक्षित करना है।

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव): ‘स्ट्रोक’ तीन सबसे बड़ी आपात स्थितियों में से एक है जिसमें लोगों की जान जा सकती है। बताया गया है कि दिल्ली एनसीआर में हर दिन स्ट्रोक के लगभग 600 मामले दर्ज होते हैं। भारत में हर साल होने वाले स्ट्रोक के अनुमानित 15 लाख मामलों में से, दिल्ली एनसीआर में सबसे ज़्यादा मामले हैं। जेंडर के आधार पर, जंक फूड, शराब और धूम्रपान का अत्यधिक सेवन करने वाले पुरुषों को स्ट्रोक का उच्च जोखिम रहता है, जबकि महिलाओं में मेनोपॉज यानी पीरियड बंद होने के बाद अधिक जोखिम रहता है। मोटापा, डायबिटीज, उच्च रक्तचाप, अत्यधिक जंक फूड का सेवन, उच्च कोलेस्ट्रॉल, शराब का सेवन और धूम्रपान भी स्ट्रोक के लिए जिम्मेदार माने जाते हैं। भारत में स्ट्रोक के लगभग 15% मामले 40 वर्ष से कम आयु के युवाओं में होते हैं। इसके अलावा, वर्तमान में, दिल्ली एनसीआर में अत्यधिक वायु प्रदूषण के कारण स्ट्रोक के मामले बढ़ रहे हैं।

स्ट्रोक होने पर ‘सही उपचार के लिए सही समय पर सही हॉस्पिटल में पहुंचना’ बहुत जरूरी है। स्ट्रोक से होने वाली मौतों में वृद्धि और तुरंत कार्रवाई के बारे में जागरूकता की कमी के कारण, हेल्थकेयर इंडस्ट्री लोगों की जान जाते हुए देख रही है जबकि ‘गोल्डन ऑवर’ के दौरान समय पर इलाज मिलने से मृत्यु या विकलांगता को टाला जा सकता है। नेटवर्क को मजबूत करने और नर्सिंग होम, नर्सों एवं सहायक कर्मचारियों को तैयार करने के लिए, मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स फरीदाबाद ने स्ट्रोकोलॉजिस्ट कार्यक्रम शुरू किया है, जिसका उद्देश्य फिजिशियन, क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट और आईसीयू और ईआर डॉक्टरों के समुदाय को प्रशिक्षित करना है और स्ट्रोक रोगी के उनकी देखभाल में आते ही समय पर डायग्नोसिस और ट्रीटमेंट के लिए कौशल प्रदान करना है। कार्यक्रम का नेतृत्व मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स फरीदाबाद से न्यूरोलॉजी विभाग के क्लीनिकल डायरेक्टर एवं एचओडी तथा स्ट्रोकोलॉजिस्ट प्रोग्राम के डायरेक्टर डॉ. कुणाल बहरानी द्वारा किया जा रहा है।

न्यूरोसाइंसेस में एक अच्छी तरह से कुशल टीम के साथ, मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स फरीदाबाद सर्वश्रेष्ठ न्यूरो फिजिशियन, न्यूरो सर्जन और न्यूरो रेडियोलॉजिस्ट की चिकित्सा विशेषज्ञता, सर्वश्रेष्ठ न्यूरो कैथ लैब में से एक और सर्वश्रेष्ठ स्ट्रोक एम्बुलेंस प्रदान करता है, जो संकट कॉल का जवाब देकर सबसे कम समय मात्र 15 मिनट में रोगी के पास पहुंच जाती है। मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स फरीदाबाद का सिद्धांत है ‘हम स्ट्रोक का इलाज और नियंत्रण ऐसे करते हैं जैसा कोई नहीं करता’। प्रत्येक बैच में 50-60 से अधिक डॉक्टरों और नर्सिंग होम के नेटवर्क की भागीदारी के साथ, एडवांस्ड ज्ञान के संदर्भ में तकनीक का लाभ उठाने के लिए प्रशिक्षित, डॉक्टर और सहायक कर्मचारी भी अधिक से अधिक जिंदगी बचाने के लिए मरीजों को विशेषज्ञता प्रदान करने के लिए ज्ञान का लाभ उठाएंगे। मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स फरीदाबाद की न्यूरोसाइंसेस की टीम डॉक्टरों और नर्सों को बैचों में प्रशिक्षित और प्रमाणित करेगी। यह निश्चित है कि देश भर के डॉक्टर स्ट्रोक के रोगियों में विकलांगता या मृत्यु दर में उल्लेखनीय कमी लाने की बात पर अमल करेंगे। एडवांस्ड तकनीक डॉक्टरों की शिक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और उन्हें गंभीर स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया के लिए उपकरणों से सशक्त बनाएगी। नेटवर्क में शामिल डॉक्टरों की कम्युनिटी इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रमाणित किसी भी डॉक्टर के पास आने वाले प्रत्येक मरीज के लिए एक कनेक्टर्स का काम करेगा, क्योंकि इससे अधिक से अधिक लोगों की जिंदगी बचाने में अत्यधिक और महत्वपूर्ण सहायता मिलेगी।

डॉ. कुणाल बहरानी, क्लिनिकल डायरेक्टर एवं एचओडी, न्यूरोलॉजी विभाग, तथा स्ट्रोकोलॉजिस्ट कार्यक्रम के डायरेक्टर कहते हैं, “स्ट्रोक युवाओं को तेजी से प्रभावित कर रहा है, जिससे यह धारणा चुनौती बन गई है कि यह मुख्य रूप से बुजुर्ग लोगों को प्रभावित करता है। दुःख की बात यह है कि अक्सर महत्वपूर्ण समय सीमा के भीतर चिकित्सा देखभाल न मिलने के कारण लोगों की जान चली जाती है। इस पहल का उद्देश्य डॉक्टरों को गोल्डन आवर के अंदर थ्रोम्बोलिसिस करने के लिए शिक्षित और सुसज्जित करना है। ऐसा करने से, यह न केवल चिकित्सा पेशेवरों को स्ट्रोक के मामलों के प्रबंधन में कुशल के रूप में प्रमाणित करता है, बल्कि स्कैन की सटीक व्याख्या करने और उचित दवाएं देने की उनकी क्षमता को भी बढ़ाता है। हम फरीदाबाद और उसके बाहर नर्सिंग होम के साथ एक हब-एंड-स्पोक नेटवर्क स्थापित कर रहे हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्रत्येक प्राथमिक स्ट्रोक केंद्र में एडवांस्ड तकनीक से सुसज्जित हो, जिससे विकलांगता को रोकने और स्ट्रोक के मामलों में जीवन बचाने के लिए तुरंत इलाज किया जा सके।”

मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं ग्रुप सीईओ डॉ. राजीव सिंघल ने कहा, “हमारे “रोगी पहले” के दृष्टिकोण में, हर जीवन मायने रखता है, हर मिनट मायने रखता है। समय पर इलाज होना महत्वपूर्ण है, क्योंकि स्ट्रोक से प्रति मिनट लगभग दो मिलियन मस्तिष्क कोशिकाएं नष्ट हो जाती हैं। स्ट्रोकोलॉजिस्ट कार्यक्रम का उद्देश्य डॉक्टरों द्वारा तुरंत चिकित्सा प्रतिक्रिया को बढ़ावा देना तथा चिकित्सकों एवं आम जन के बीच सामाजिक जागरूकता बढ़ाना है। नर्सिंग होम के पूरे नेटवर्क के माध्यम से, हमारी पहल एडवांस्ड तकनीक की शुरुआत करती है और डॉक्टरों को विशेष प्रशिक्षण प्रदान करती है, ताकि इन सुविधाओं को उच्च डायग्नोस्टिक सटीकता के साथ स्ट्रोक केंद्रों में परिवर्तित किया जा सके। हमारा मिशन फरीदाबाद के हर कोने में, और यहां तक कि हरियाणा राज्य में भी, बड़े स्तर पर स्ट्रोक देखभाल का विस्तार करना है, जिसका उद्देश्य जानलेवा और विकलांगता पैदा करने वाले परिणामों को कम करना है। अत्याधुनिक तकनीक को सहानुभूतिपूर्ण देखभाल के साथ जोड़कर, हम महत्वपूर्ण ‘गोल्डन ऑवर’ के भीतर उपचार में तेजी लाने का प्रयास करते हैं। लगभग तीन दशकों से उच्च-स्तरीय थक्का-नाशक दवाओं की उपलब्धता के बावजूद, केवल दो प्रतिशत स्ट्रोक रोगियों को ही ये दवाएं मिल पाती हैं। हमारा कार्यक्रम इन दवाओं के प्रभाव को समझने में डॉक्टरों की विशेषज्ञता को बढ़ाने पर केंद्रित है, तथा यह सुनिश्चित करता है कि विकलांगता या मृत्यु जैसी जटिलताओं को रोकने के लिए इन्हें प्रभावी ढंग से दिया जाए। निरंतर और नियमित प्रशिक्षण के माध्यम से, हमारा लक्ष्य अधिक डॉक्टरों को सशक्त बनाना और पूरे क्षेत्र में स्ट्रोक देखभाल स्टैण्डर्ड को ऊंचा उठाना है।”

सत्यम धीरज, फैसिलिटी डायरेक्टर, मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स फरीदाबाद कहते हैं, “हमारा मानना है कि मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स फरीदाबाद स्ट्रोक के डायग्नोसिस और ट्रीटमेंट में एक नया स्टैण्डर्ड स्थापित करेगा। एक हेल्थ केयर प्रोवाइडर के रूप में, हमने विभिन्न विशेषज्ञताओं में सुलभ और उच्च स्तरीय उपचार समाधान सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। हमारा लक्ष्य देश भर में अधिक से अधिक डॉक्टरों को प्रशिक्षित और प्रमाणित करना है ताकि देश में विकलांगता और मृत्यु दर को जितना संभवत कम किया जा सके। स्ट्रोक देखभाल और नियंत्रण की इस पहल में हमारे साथ जुड़ने वाले डॉक्टर समाज को बेहतर स्वास्थ्य की ओर ले जाने में हमारे साथ भागीदार होंगे।”

प्रतिदिन लगभग 4000 स्ट्रोक के मामले सामने आते हैं, जिनमें से 2 से 3 प्रतिशत का भी इलाज नहीं हो पाता। वर्तमान में विश्व भर में स्ट्रोक के 60 प्रतिशत रोगी भारत में हैं। 4 में से 1 से भी कम भारतीय स्ट्रोक के लक्षणों के बारे में जानते हैं। हर साल लगभग तीन मिलियन लोग स्ट्रोक के कारण मरते हैं। विश्व स्तर पर स्ट्रोक से होने वाली सभी मौतों में से लगभग 6% 15-49 वर्ष की आयु के लोगों में होती हैं। 69 मिलियन लोग ऐसे हैं जिन्हें स्ट्रोक का अनुभव हुआ है। हर साल स्ट्रोक के कारण विकलांगता और मृत्यु के कारण 143 मिलियन से ज्यादा स्वस्थ लोगों की जान चली जाती है। चार में से एक व्यक्ति को स्ट्रोक होने का खतरा है। अब समय आ गया है कि जागरूकता लोगों को ऐसी परिस्थितियों में तुरंत प्रतिक्रिया करने के लिए सक्षम बनाए।

Posted by: | Posted on: June 26, 2024

Speora: Leading Website Design Company in Faridabad

In today’s digital age, a strong online presence is crucial for businesses to thrive. An integral part of this presence is a well-designed website that not only attracts visitors but also converts them into loyal customers. For businesses in Faridabad, Speora stands out as a premier website design company dedicated to creating exceptional digital experiences.

Who We Are

Speora is a dynamic and innovative website design company based in Faridabad, known for delivering top-notch web solutions. With a team of experienced designers and developers, we specialize in creating visually appealing, user-friendly, and highly functional websites tailored to meet the unique needs of each client.

Our Services

At Speora, we offer a comprehensive range of website design services to cater to various industries and business sizes. Our key services include:

1. Custom Website Design

We believe that each business is unique and deserves a website that reflects its individuality. Our custom website design services ensure that your site stands out from the competition and resonates with your brand identity.

2. Responsive Web Design

With the increasing use of mobile devices, having a responsive website is no longer optional. We create websites that provide an optimal viewing experience across all devices, ensuring that your audience can access your site anytime, anywhere.

3. E-commerce Solutions

For businesses looking to sell products or services online, we offer robust e-commerce solutions. From user-friendly shopping carts to secure payment gateways, we provide everything you need to run a successful online store.

4. SEO-Friendly Design

A beautiful website is of little use if it can’t be found by your target audience. Our SEO-friendly design services ensure that your website is optimized for search engines, helping you rank higher and attract more organic traffic.

5. Website Maintenance and Support

We don’t just create websites; we also offer ongoing maintenance and support to ensure that your site remains up-to-date and secure. Our team is always available to address any issues and implement updates as needed.

Why Choose Speora?

Choosing Speora as your website design partner comes with several advantages:

  • Expertise and Experience: Our team has years of experience in the industry, with a deep understanding of the latest design trends and technologies.
  • Client-Centric Approach: We prioritize our clients’ needs and work closely with them to deliver solutions that exceed their expectations.
  • Affordability: We offer high-quality web design services at competitive prices, ensuring excellent value for your investment.
  • Timely Delivery: We understand the importance of timelines and are committed to delivering projects on schedule without compromising on quality.

Get in Touch

Ready to take your online presence to the next level? Contact us today to discuss your website design needs. Reach out to us at +91 9213515253 or visit our website at https://www.speora.com for more information.

At Speora, we are passionate about helping businesses in Faridabad succeed online. Let us create a website that not only looks great but also drives results.

Posted by: | Posted on: May 17, 2023

रायन इंटरनेशनल स्कूल, फरीदाबाद में 16 मई, 2023 को आयोजित अलंकरण समारोह में छात्र परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों को सम्मानित किया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | रायन इंटरनेशनल स्कूल, फरीदाबाद में 16 मई, 2023 को आयोजित अलंकरण समारोह में छात्र परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों को सम्मानित किया गया। विद्यालय की युवा प्रतिभाओं में नेतृत्व गुणों का विकास करने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

विशिष्ट अतिथि राजीव जेटली, भाजपा प्रवक्ता एवं उद्योगपति संजय शर्मा ने अपनी उपस्थिति से इस अवसर की शोभा बढ़ाई।

पांच भाषाओं में स्वागत भाषणों के साथ सम्मानित अतिथियों और गौरवान्वित माता-पिता का हार्दिक स्वागत किया गया, जिसके बाद मेहमानों का संगीतमय स्वागत किया गया। तत्पश्चात, निर्वाचित सदस्यों को उनके विभागों को अतिथियों और स्कूल की प्रधानाचार्या द्वारा आवंटित किया गया तथा उन्हें स्कार्फ से सम्मानित किया गया था।

अनन्या और रुद्र प्रताप ने क्रमशः स्कूल के अध्यक्ष और प्रधान मंत्री के रूप में शपथ ली। छात्रों को बधाई देते हुए, राजीव जेटली ने उनसे महान इंसान बनने और अपने जिम्मेदारी के क्षेत्र के प्रति पूर्ण समर्पण और निष्ठा के साथ अपने सपनों को पूरा करने का आग्रह किया, और अपनी मेहनत से समाज में परिवर्तन लाने का आग्रह किया। संजय शर्मा ने उन छात्रों को प्रोत्साहित किया जो पूरे समर्पण के साथ अपना काम करने की जिम्मेदारी अपने हाथों में लेंगे। प्राचार्या निशा शर्मा ने नवनिर्वाचित छात्र परिषद को बधाई देते हुए कहा कि वे मशाल वाहक हैं। उन्होंने उनसे प्रतिबद्धता और ईमानदारी के साथ जिम्मेदारी लेने का भी आग्रह किया।

छात्रों ने माननीय अतिथि, अध्यक्ष सर डॉ ए.एफ पिंटो, प्रबंध निदेशक मैडम डॉ ग्रेस पिंटो और परिवार, प्रधानाचार्या, शिक्षकों और माता-पिता को उनके निरंतर समर्थन और मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया। परिषद का जोश उनके आत्मविश्वास और अपने काम को अंजाम देने के प्रति समर्पण में झलकता था। समारोह का समापन स्कूल गीत के बाद राष्ट्रगान के साथ हुआ। रायन परंपरा का पालन करते हुए नवनिर्वाचित परिषद सदस्यों ने प्रिंसिपल मैम के साथ स्कूल की सीमा के भीतर पौधे भी लगाए।

Posted by: | Posted on: May 15, 2023

नीति आयोग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में एन.जी.एफ डिग्री कॉलेज के विद्यार्थियों का परचम लहराया :-अश्वनी प्रभाकर

पलवल(विनोद वैष्णव )| विद्यार्थियों को हर क्षेत्र में बेहतर बनाना ही मुख्य लक्ष्य ,नीति आयोग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में एन.जी.एफ डिग्री कॉलेज के विद्यार्थियों का परचम लहराया! दिल्ली एनसीआर के सभी स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में जो वायु प्रदूषण और मिशन लाइफ पर आधारित थी ,सभी स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया !जिसमें शहर के एनजीएफ डिग्री कॉलेज का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा! जिसमें वायु प्रदूषण पर छात्र शुभम ने अच्छा प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया भावना ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, रागिनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया! इसके अलावा मिशन लाइफ थीम पर आधारित प्रतियोगिता में भोजराज ने बहुत ही सुंदर चित्रकारी कर सभी दर्शकों का मन मोह लिया और प्रथम स्थान प्राप्त किया इसके अलावा टीना बीए की छात्रा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा मोनिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया! कॉलेज में विद्यार्थियों को शैक्षणिक गतिविधियां के अलावा अन्य रचनात्मक प्रतियोगिताओं में आगे बढ़ाना ही मुख्य लक्ष्य होता है! कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राघवेंद्र राय चेयरपर्सन हरियाणा राज्य एयर पोलूशन कंट्रोल बोर्ड ने की! मुख्य अतिथि के रूप में चेयरपर्सन M.M.Kutty कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट उपस्थित थे! दिल्ली एनसीआर के सभी उद्यमियों ने विद्यार्थियों को बहुत शुभकामनाएं दी तथा विद्यार्थियों को बधाई दी!

Posted by: | Posted on: May 13, 2023

नवनियुक्त जिलाध्यक्ष देवेंद्र सौरोत का स्वागत समारोह का आयोजन पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पलवल में संपन्न हुआ

पलवल (विनोद वैष्णव ) | बैठक में जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष देवेंद्र सौरोत को बनाए जाने पर पार्टी के वरिष्ठ नेता पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को फूल माला एवं मिठाई खिला कर स्वागत किया तथा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंह चौटाला जी प्रदेश के यशस्वी उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला , प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह , प्रदेश महासचिव ,दिग्विजय चौटाला , पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री चौधरी हर्ष कुमार ,राष्ट्रीय संगठन सचिव ,राजेंद्र लितानी ,पार्टी के प्रदेश कार्यालय सचिव चौधरी रणधीर सिंह का आभार व्यक्त किया । बैठक की अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ नेता पंडित तूहीराम भारद्वाज जी ने की । बैठक को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया जिसमें मुख्य रूप से पार्टी को मजबूत करने एवं जिला पलवल के संगठन को और मजबूत कैसे किया जाए इस पर विस्तृत चर्चा हुई तथा बैठक में जिला कार्यालय स्थापित करने पर भी जोड़ दिया गया। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष देवेंद्र सौरोत ने अपने वक्तव्य में कहा कि जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व ने जिस विश्वास के साथ जिम्मेदारी सौंपी गई है उस विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा एवं पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को पूरा मान और सम्मान दिया जाएगा।
देवेंद्र सौरोत ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के अंदर हमारी भागीदारी केवल 10% है उसके बावजूद हरियाणा के लोकप्रिय एवं यशस्वी उप-मुख्यमंत्री चौधरी दुष्यंत चौटाला जी की कार्यशैली के बदौलत हम अपने मेनिफेस्टो में दर्शाई गई ज्यादातर मांगों को पूरा कराने में कामयाब रहे हैं तथा अब जरूरत है उन सभी नीतियों को अपनी जनता तक पहुंचाना। बैठक को संबोधित करने में मुख्य रूप से पार्टी के वरिष्ठ नेता तूहीराम भारद्वाज युवा नेता विश्व कुमार उर्फ भालू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुखराम डागर युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण डूडी प्रदेश उपाध्यक्ष नागेश तेवतिया आईटी प्रकोष्ठ के प्रभारी प्रवेश तेवतिया चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विजय कुमार वरिष्ठ नेता खेमचंद किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गजराज सहरावत होडल हल्का अध्यक्ष रोहतास सौरोत महिला जिला अध्यक्ष ललिता सुहाग महिला प्रकोष्ठ की उपाध्यक्ष सुनीता भारद्वाज महिला प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव भावना रावत माइनॉरिटी प्रकोष्ठ के नाजिम खान लेखराज दहिया इनसो के जिलाध्यक्ष नरवीर कुंडू अरुण तंवर अरुण रावत करण सिंह तंवर प्रेम सिंह सुखबीर चरण सिंह रोहताश कुमार आदि

Posted by: | Posted on: May 13, 2023

फरीदाबाद स्थित रयान स्कूल का बोर्ड के रिजल्ट में दसवीं और बारहवीं के छात्रों का बेहतरीन प्रदर्शन

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | रयान फरीदाबाद के दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों ने अपनी चुनी हुई स्ट्रीम में उल्लेखनीय प्रतिशत प्राप्त करके अपने माता-पिता और शिक्षकों का नाम रोशन किया। बारहवीं कक्षा में मेडिकल, नॉन मेडिकल, कॉमर्स और मानविकी स्ट्रीम में कुल 257 छात्र उपस्थित हुए और सभी ने अपने लिए उल्लेखनीय अंक दर्ज किए।

स्कूल को मानविकी स्ट्रीम से पलाक्ष कौशिक पर गर्व है जिन्होंने 96.8% स्कोर किया और स्कूल टॉपर घोषित किया गया, कॉमर्स स्ट्रीम से मोक्ष गुप्ता ने 96% और सुहानी नागपाल, साइंस स्ट्रीम ने 94.8% स्कोर किया। शिंजन नलिनी ने पेंटिंग विषय में 100 अंक हासिल किए।

दसवीं कक्षा के छात्रों ने भी 97.4% के उच्चतम प्रतिशत के साथ स्कूल का नाम रोशन किया, जिसमें चार छात्रों ने एस.एस.टी और कंप्यूटर में सौ अंक प्राप्त किए। छवि सिंगला, सक्षम तोमर और लीशा चोपड़ा दसवीं कक्षा के शीर्ष स्कोरर हैं।

स्कूल केवल सर्वशक्तिमान के आशीर्वाद और उनके गुरु डॉ ऑगस्टीन एफ पिंटो और मैडम ग्रेस पिंटो के कुशल मार्गदर्शन के कारण ही अपनी उम्मीदों पर खरा उतर सका।

प्रिंसिपल, सुश्री निशा शर्मा छात्रों के प्रदर्शन से खुश थीं और उन्होंने छात्रों को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं।

Posted by: | Posted on: May 12, 2023

गुरुग्राम (विनोद वैष्णव ) | ब्लू बेल्स स्कूल गुरग्राम सेक्टर 4 की कक्षा 12वीं का शानदार परीक्षा परिणाम

गुरुग्राम (विनोद वैष्णव ) | ब्लू बेल्स स्कूल गुरग्राम सेक्टर 4 की कक्षा 12वीं का शानदार परीक्षा परिणाम

‘‘कामयाब होने के लिए, अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता है।
लोग तो पीछे तब आते हैं, जब हम कामयाब होने लगते हैं।’’
ब्ल्यू बैल्स मॉडल स्कूल सै०-4, गुरुग्राम की सी.बी.एस.ई. 2022-23 बारहवीं कक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा । कुल 172 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और सभी विद्यार्थी अच्छे अंकों से उतीर्ण हुए।
अनुराग सांगवान ने 98.4% अंक पाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर सफलता अर्जित की। नॉन मैडिकल में अनुराग सांगवान ने 98.5% बैस्ट फोर अंक पाए।
अनुराग सांगवान ने सम्पूर्ण भारत में अमिट छाप छोड़ी। उसने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (NDA) 2022 में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया।

स्ट्रीम
छात्र का नाम
बैस्ट फोर
बैस्ट फाइव


मैडिकल में शिवांगी पटनी ने 92% अंक लेकर अपना वर्चस्व कायम रखा।
हयूमैनिटी में देविशी अग्रवाल ने 96.8% अंक लेकर प्रथम स्थान पाया। कॉमर्स में सत्या गुप्ता ने 97.6% अंक प्राप्त कर अपना परचम लहराया। कुल विद्यार्थियों में से 66 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए। ब्ल्यू बैल्स ग्रुप ऑफ स्कूल्स की निदेशिका डॉ० सरोज सुमन गुलाटी ने और प्रधानाचार्या श्रीमती अल्का सिंह ने सभी छात्रों एवं अध्यापकों को हार्दिक शुभ-कामनाएँ दी । सचमुच बच्चों ने माता-पिता और विद्यालय का नाम रोशन किया।

नॉन मैडिकल

अनुराग सांगवान
98.5%
98.4%

कॉमर्स
सत्या गुप्ता
98.2%
97.6%

हयूमैनिटी
देविशी अग्रवाल
97.2%
96.8

मैडिकल
शिवांगी पटनी
94%

92%

Posted by: | Posted on: May 12, 2023

CBSE ने कक्षा बारहवीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया, जिसमें तरुण निकेतन पब्लिक स्कूल का कक्षा बारहवीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | सी.बी.एस.ई. ने कक्षा बारहवीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया, जिसमें तरुण निकेतन पब्लिक स्कूल का कक्षा बारहवीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय के 111 बच्चों ने 12वीं कक्षा की परीक्षा दी थी, जिसमें से 16 छात्रों ने मैरिट लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया। कला संकाय की जिया शर्मा ने सर्वाधिक अंक लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया।बारहवीं कक्षा के विज्ञान संकाय में आयुष ने 89%, धीरज ने 89%, मौसमी ने 88%, अजाज ने 87%, अंकित ने 87%, केशव ने 85% अंक प्राप्त किए। वाणिज्य संकाय में गुड़िया ने 90%, अनुराग ने 90%, भूमि ने 89%,देवराज ने 88%, प्रकाश राय ने 88%, हिमांशु ने 88%, आर्यन तिवारी ने 85% अंक प्राप्त किए। कला संकाय में जिया ने 90%, सुप्रिया ने 89%, कनुप्रिया ने 88% अंक प्राप्त किए। सुप्रिया व प्रियांशी ने अंग्रेजी विषय में सर्वाधिक अंक 97 प्राप्त किए। प्रीतिका ने अंग्रेजी में 96 अंक प्राप्त किए। इकोनॉमिक्स में देवराज शर्मा ने 96 अंक प्राप्त किए। अकाउंट्स व बिजनेस में भूमिका ने 99 तथा 96 अंक प्राप्त किए। इतिहास में जिया शर्मा ने 95 अंक प्राप्त किए। केमिस्ट्री में मौसमी ने 93 अंक प्राप्त किए। वेब एप्लीकेशन में आयुष ने 99 वह धीरज ने 98 अंक प्राप्त किए। गणित में आयुष ने 95 अंक प्राप्त किए। शारीरिक शिक्षा में कनुप्रिया ने 94 अंक प्राप्त किए। राजनीति शास्त्र में कनुप्रिया और जिया ने 93 अंक प्राप्त किए। बाकी सभी विद्यार्थियों ने भी अच्छे अंक प्राप्त करके सफलता हासिल की है। विद्यालय के डायरेक्टर कमल सिंह तंवर जी, चेयरमैन हिमांशु तंवर जी तथा उप प्रधानाचार्या राधा चौहान जी ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।विद्यालय की प्रधानाचार्या रंजना सोबती जी ने विद्यार्थियों को तिलक लगाकर व मिठाई खिलाकर अध्यापकों, छात्रों और अभिभावकों को शुभकामनाएं दी तथा भविष्य में सफलता पूर्ण कदम बढ़ाने की कामना की।

Posted by: | Posted on: May 11, 2023

रायन इटरनेशनल स्कूल फरीदाबाद में मातृ दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया :- प्रधानाचार्या निशा शर्मा

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | रायन इटरनेशनल स्कूल फरीदाबाद में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मातृ दिवस के इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन डाॅक्टर ए• एफ• पिंटो , मैनेजिंग डायरे क्टर मैडम डा• ग्रेस पिंटो के दिशानिर्देश और प्रधानाचार्या निशा शर्मा के मार्गदर्शन में एक कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया ।सभी कार्यक्रम माँ की जीवन निर्माण में भूमिका और महत्व को दर्शाने वाले थे। मातृ शक्ति की प्रतिभा को सामने लाने के लिए कई प्रतियोगिताएँ भी कराई गई जिनके विजेताओं को मुख्य अतिथि निधि नंदराजोग मिसेज हेरिटेज वर्ल्ड (2018)जी और महिला उद्यमी जानवी कौर के द्वारा पुरस्कृत किया गया ।

Posted by: | Posted on: April 24, 2023

पृथ्वी पर रहने वाले तमाम जीव-जंतुओं और पेड़-पौधों को बचाने तथा पर्यावरण के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लक्ष्य के साथ कार्यक्रम का आयोजन कर छात्रों को जागरुक किया गया स्थित :- दीक्षा पब्लिक स्कूल

फरीदाबाद, 21 अप्रैल। पृथ्वी पर रहने वाले तमाम जीव-जंतुओं और पेड़-पौधों को बचाने तथा पर्यावरण के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लक्ष्य के साथ कार्यक्रम का आयोजन कर छात्रों को जागरुक किया गया। छात्रों ने धरा की धानी चुनर को बनाए रखने और हर तरह के जीव-जंतुओं को पृथ्वी पर उनके हिस्से का स्थान और अधिकार देने का संकल्प लिया। सेक्टर 91 स्थित दीक्षा पब्लिक स्कूल में धरा बचाओ दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग प्रकार के माॅडल व कलाकृतियों के जरिए पृथ्वी के संरक्षण का संदेश दिया। तथा नृत्य, गीत-संगीत द्वारा भी छात्रों ने वृक्षारोपण करने व वायु, जल, ध्वनि, मृदा प्रदूषण न करने का संदेश दिया व प्रदूषण न करने को लेकर शपथ ली।

इस मौके पर प्रिंसिपल कविता शर्मा व चेयरमैन ओमप्रकाश रैक्सवाल ने विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण कर छात्रों को ज़्यादा-से-ज़्यादा पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया। चेयरमैन ओमप्रकाश रैक्सवाल ने कहा कि धरती मां तभी सुरक्षित रहेगी, जब हम किसी भी प्रकार की गंदगी न फैलाने का प्रण लें। तथा दूसरों को भी गंदगी फैलाने से रोकें।