राजनीती

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: September 4, 2018

फौगाट स्कूल में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन 17 सितंबर को

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )| बल्लभगढ़ समयपुर रोड, राजीव कॉलोनी स्थित फौगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 17 सितंबर 2018(सोमवार) को पांचवी चौधरी नत्थी सिंह चलविजयोपहार अंत:विद्यालयी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इस प्रतियोगिता में फरीदाबाद जिले के लगभग 20 विद्यालय हिस्सा लेंगे। जिनमें मुख्यत: सरस्वती शिशु सदन स्कूल-तिगांव, विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल घरोड़ा, कुंदन ग्रीन वैली स्कूल, हिंदू सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ग्रीन फील्ड स्कूल सुनपेड, कला मंदिर साहूपुरा, श्री राम स्कूल-फतेहपुर बिल्लोच, नव ज्योति स्कूल-फतेहपुर बिल्लौच, आशा ज्योति विद्यापीठ शाहपुरा, ए.डी.स्कूल डबुआ कॉलोनी, पाइनवुड बोर्डिंग स्कूल-पावटा, इकरा स्कूल फतेहपुरतगा, करहाना स्कूल फिरोजपुर कला, शिवा स्कूल सीकरी, न्यू पब्लिक स्कूल सीकरी, बीएस मेमोरियल स्कूल, बंसी विद्या निकेतन सेक्टर-56, राहुल स्कूल राजीव कॉलोनी, पटेल स्कूल राजीव कॉलोनी, डी एस मेमोरियल स्कूल राजीव कॉलोनी, रावल बाल शिक्षा केंद्र प्रतापगढ़ सेक्टर-56, कुरुक्षेत्र सीनियर सेकेंडरी स्कूल जवाहर कॉलोनी, कर्मभूमि स्कूल-नंगला आदि शामिल रहेंगे। प्रत्येक स्कूल से कक्षा 9 से 12 तक के कोई दो प्रतिभागी दिए गए 7 विषयों में से अलग-अलग दो विषय चुनेंगे। भाषण की अवधि 4 से 6 मिनट होगी। प्रथम आने वाली टीम को चौधरी नत्थी सिंह ट्राफी से नवाजा जाएगा। निर्णायक मंडल में तीन निर्णायक होंगे जिनका निर्णय अंतिम व मान्य होगा। प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ मुख्यातिथि राज्यसभा सांसद  रामकुमार कश्यप करेंगे। प्रतियोगिता आयोजित विद्यालय के निर्देशक सतीश फौगाट ने बताया कि यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों की भाषा में महारत को निखारती है और रचनात्मक सोच को बढ़ाती है। सभी विषय मौजूदा हालातों पर आधारित वर्तमान समय में बड़े ही प्रसांगिक हंै। जैसे: घर दफ्तर या राहे आम, मोबाइल फोन के हुए गुलाम। ढोंगी बाबाओं का बड़ा ताम झाम, संत महात्माओं का करता बदनाम। दहेज की बलि या तीन तलाक, हर बार औरत होती हलाक आदि।
Posted by: | Posted on: September 4, 2018

नगर निगम वार्ड 1 में विधायक नगेन्द्र भडाना के सम्मान में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए एडवोकेट विरेन्द्र डागर

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। नगर निगम वार्ड न01 एनआईटी 86 स्थित राजीव कालोनी में करोडो रूपये के विकास कार्यो को विधायक नगेन्द्र भडाना द्वारा करवाये जाने पर समाजसेवी श्यामवीर डागर, विक्की डागर द्वारा एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक नगेन्द्र भडाना व विरेन्द्र डागर एडवोकेट का क्षेत्रवासियों ने श्यामवीर डागर व विक्की डागर के नेतृतव में ढोल नगाडो एवं फूलो की माला से जोरदार स्वागत किया। इस अवसर जनसभा को सम्बोधित करते हुए  नगेन्द्र भडाना ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने जिस उम्मीद व विश्वास से मुझे यह पद सौंपा है उसको मैं अधिक से अधिक विकास कार्ये करवाकर पूरा करूंगा।
इस अवसर पर विरेन्द्र डागर एडवोकट ने कहाकि विधायक नगेन्द्र भडाना ने जो वायदे जनता से चुनावो से पूर्व किये थे वह सभी वायदे आज पूरे किये है और आज एनआईटह्वी विधानसभा 86 में किसी प्रकार की कमी नही है। हर व्यक्ति को विकास और सम्मान मिल रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसा विधायक पाकर एनआईटी 86 अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि नगेन्द्र भडाना ने इस क्षेत्र के लिए जो सपना संजोया था वह आज पूरा हो रहा हे जिसे एनआईटी 86 की जनता बखूबी समझ चुकी है और हम विश्वास दिलाते है कि विधायक महोदय को आगामी चुनावो में भी हम आपको ही इस क्षेत्र की कमान सौपेंगे।
इस अवसर पर इस अवसर पर सचिन ठाकुर, संदीप सिंदू, राजेंद्र पांचाल, श्रीपाल डागर सरपंच, मांगेराम चौहान, ओमचंद डागर, बिरेन्द्र डागर झाडसेतली, महीपाल खारी, बिल्लू भाटी, सतीश कपासिया, के पी खटाना, आर पी शर्मा, शांशांक कटारिया, भगत डागर, धनसिंह डागर, केशव डागर, मिठू लाल, समस्त राजीव कालोनीवासी उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: September 3, 2018

अभिनेता रणदीप हुड्डा की माँ आशा हुड्डा बनी एचपीजीसीएल की निदेशक

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ): प्रदेश सरकार ने फरीदाबाद सेक्टर-46 निवासी आशा हुड्डा को हरियाणा पावर जनरेशन कारपोरेशन लिमिटेड का निदेशक नियुक्त किया है। सरकार की तरफ से उनकी नियुक्ति के आदेश विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास की तरफ से कंपनी के प्रबंध निदेशक व अन्य अधिकारियों को भेजे गए हैं। आशा हुड्डा फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा की माता हैं। उनकी नियुक्ति पर जिला भाजपा के अध्यक्ष गोपाल शर्मा व उनकी टीम ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल आभार प्रकट किया है। जब उनसे हमारे सवांददाता विनोद वैष्णव की फ़ोन पर बात हुई तो उन्होंने बताया की अभी वो मुंबई अपने बेटे के पास हुई हे और जल्द कार्यालय पहुंच कर पदभार संभालेंगी

Posted by: | Posted on: September 3, 2018

गोहाना रैली के जनसम्पर्क करते हुए इनेलो नेता दुर्गपाल रावत

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) | हल्का पृथला में इनेलो के तूफानी दौरे इस मोके पर इनेलो के जिला अध्यक्ष चौधरी देवेन्द्र चौहान ,इनेलो नेता पवन रावत भनकपुर राजपूत महासभा के जिला अध्यक्ष इनेलो नेता दुर्गपाल रावत इन गाँवों का दौरा किया मछगर, पैनेहडा कला,कटेशरा,अललापुर,मिरापुर,पृथला,सागरपुर , भाजपा सरकार की झूठी घोषणा ओ के बारे मे जनता को बताते हुए हरियाणे की जनता परेशान है भाजपा सरकार से आने वाली सरकार इनेलो की होगी इनेलो के नेताओं का जनता ने पगड़ी और फूल मालाओ से स्वागत किया

Posted by: | Posted on: September 3, 2018

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, तिगांव के  प्रांगण में  जन्माष्टमी पर्व पर शानदार श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया।  कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पंडित मूलचंद शर्मा, विधायक बल्लभगढ़ ने दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद बाल गोपाल को मक्खन मिसरी का भोग लगाकर किया। इस अवसर पर श्री शर्मा ने कहा कि श्रीकृष्ण कर्म, भक्ति एवं ज्ञान के प्रतीक हैं। बाल अवस्था में ईष्ट-मित्रों के साथ माखन चोरी उनकी सरलता व चपलता को दर्शाती है। कौरव व पांडव के बीच संधि का प्रयास नीति एवं कूटनीति का प्रतीक था, जबकि युद्ध के समय मार्गदर्शक के रूप में उनकी भूमिका अहम रही।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल के चेयरमैन श्री धर्मपाल यादव ने कहा कि श्रीकृष्ण के व्यक्तित्व में उनके गुण थे, जिसके कारण वे महानायक बने, उन्होंने गरीब मित्र सुदामा से मित्रता निभाई, दुराचारी शिशुपाल का वध किया, पाण्डुपुत्र युधिष्ठिर के राजसूय यज्ञ में आने वाले अतिथियों के पैर धोए और जूठी पत्तलें उठाईं, महाभारत के युद्ध में अपने स्वजनों को देखकर विमुख अर्जुन को आत्मा की अमरता का संदेश दिया, जो धार्मिक ग्रंथ ‘श्रीमद्भगवतगीताÓ बना। इस अवसर पर बच्चों ने सुंदर झांकियां सजाईं एवं खास रूप से दही-हांडी का आयोजन किया। गौरतलब है कि दही-हांडी प्रतियोगिता के तहत लड़कों का एक समूह पिरामिड बनाता है, जिसमें एक लड़का ऊपर चढ़कर ऊंचाई पर लटकी हांडी, जिसमें की दही होता है, को फोड़ता है। ये लड़के गोविंदा बनकर इस खेल में भाग लेते हैं। इस दौरान काफी गीत-संगीत होता है और पिरामिड वाले लड़कों पर आस-पास के लोग काफी पानी फेंकते हैं जिससे दही-हांडी तक पहुंचना आसान नहीं होता। जो लड़का हांडी फोड़ता है वो ही विजेता होता है। इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सुंदर भजन एवं नाट्य कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं जिन्हें देखकर सारा वातावरण तालियों से गूंज उठा। इसके उपरांत विद्यालय  के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने  बच्चों  को बधाई दी और उन्होंने बताया कि यह पर्व हमें आपसी प्रेम व भाई- चारे की भावना के साथ मनाना चाहिए व सभी धर्मों का आदर करना चाहिये। कार्यक्रम का समापन हर्षोल्लास के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य रूप से नानकचंद चेयरमैन, हातम अधाना, सुरेन्द्र त्यागी, कर्मवीर बोहरा, जयराम प्रधान, हुकुमचंद सरपंच, स्कूल के अकेडमिक डॉयरेक्टर सीएल गोयल, डॉयरेक्टर शम्मी यादव, प्रधानाचार्या श्रीमती कुलविंदर कौर व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Posted by: | Posted on: September 3, 2018

मंझावली गांव की सरदारी ने राजेश नागर का फूलों की माला सहित पगडी पहनाकर स्वागत किया

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। तिगांव विधानसभा के गांव मंझावली में वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर ने ग्रामीणों की समस्याओ को सुना एवं उन्हें तुंरत प्रभाव से सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को दूरभाष से आदेश देकर हल करने के आदेश दिये। जिस पर उपस्थित गांव की सरदारी ने राजेश नागर का फूलों की माला सहित पगडी पहनाकर स्वागत किया।
इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए राजेश नागर ने कहा कि हरियाणा का पहला मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर है जिन्होंने सबका साथ सबका विकास के तहत सभी विधानसभाओं में एक समान विकास कार्य कराये है। उन्होंने कहा कि भाजपा पहली ऐसी सरकार है जो कि सभी को सम्मान ओर सभी केा विकास देने के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है।
नागर ने कहा कि तिगांव विधानसभा के वर्तमान विधायक केवल लोगों को बरगालने का प्रयास कर रहे है उन्हें विकास से कोई लेना देना नहीं है हां इतना अवश्य है कि वह ग्रामीण क्षेत्रो में लोगो की समस्याओ को तो सुनते है परंतु उन्हें हल करवाने में कभी उन्होंने केाई प्राथमिकता नहीं दिखाई वह लोगो को बरगला रहे है। जिसे जनता बखूबी समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में तिगांव विधानसभा में जो काम हुए है वह किसी से छिपे नही है और सभी जानते है कि कौन विकास करा रहा है।
नागर ने कहा कि केन्द्रीय राज्य मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद कृष्णपाल गूर्जर ने भाजपा सरकार आते ही वर्षो से लम्बित मंझावली पुल की मांग को पूरा किया जिससे यहां के ग्रामीणों को काफी लाभ मिलेगा साथ ही जो सडके पिछले काफी वर्षो से जर्जर हालत में थी और कोई यहां आता नहीं था आज यह सडके चमचमाती हुइ्र्र आरएमसी की बनी हुई है और यहां पर आने वाला व्यक्ति शहर और गांव में फर्क ही नहीं बता पाता।
उन्होंने कहा कि केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने तिगांव विधानसभा क्षेत्र को मार्डन आईटीआई बनाई उसमें छात्रों को दाखिल भी मिलना शुरू हो गया है। लगभग 54 टै्रड का प्रशिक्षण तिगांव के युवाओं को मिलेगा जिससे उन्हे प्रशिक्षण लेने इधर उधर नहीं जाना होगा। उसे भी जनता कभी भूल नहीं पायेगी।
राजेश नागर ने कहा कि पिछली सरकारो में बिजली का हाल ग्रामीण क्षेत्रों में इतना बुरा था कि लोग कई कई दिनो तक बिजली की राह जोहते थे परंतु भाजपा सरकार ने 24 घण्टे बिजली देकर इस ग्रामीण क्षेत्र को शहरी क्षेत्र के स्थान पर लाकर खडा कर दिया है। आज पूरे ही ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली 24 घण्टे आ रही है जिससे जहां छात्र, छात्राओ को लाभ मिल रहा है वही ग्रामीणों को भी इसका लाभ मिल रहा है।
इस मौके पर ग्रामीणों ने श्री राजेश नागर को एक मांग पत्र सौंपा जिसमें उन्होंने बसो की रूट की व्यवस्था, स्कूल केा 10वीं व 12 तक कराने का आदेवन, स्टेडियम व कोच की व्यवस्था, तिगांव मे मवेशी के लिए डाक्टर का प्रबंध साथ ही मवेशी अस्पताल को अपग्रेड किया जाये, शमशान घाट का िनर्माण, मौजाबाद में बिजली की लाईन स्कूल की चारदीवारी से ऊपर ला रही है वो हटायी जाये, बीपीएल कालोनी में प्लाटो में बिजली, पानी व रास्तो की समस्या दूर की जाये। साथ ही अकबरपुर नाले पर पुलिया बनवायी जाये, बेरोजगार बच्चो की तरफ भी विशेष ध्यान दिया जाये आदि मांगे रखी। जिस पर राजेश नागर ने जल्द ही इन्हें पूरा करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर राकेश सरपंच, दयाचंद मास्टर पूर्व सरपंच, चतर सिंह, प. हरिकिशन, प. रामलाल, हरवंश सैनी, सत्यदेव मास्टर जी, बाबू हाडा, बलवीर यादव, प्रेम सिंह भाटी, भूपेन्द्र सिंह भाटी, महेश उर्फ गुडु शर्मा, शिवराम सैनी, जगमाल नम्बरदार, सतीश नम्बरदार, सुनील बोहरा, कमल सिंह तंवर, धनीराम यादव, बाबू लाल लुहेरा नम्बरदार, कवंरपाल यादव ब्लाक समिति, यासीन खान, प्रमानंद सैनी, जावेद खान, अमरचंद, बी एस नागर सूबेदार, महावीर थानेदार, फिरे चंदीला सहित सैकडो ग्रामीण उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: September 3, 2018

विधायक मूलचंद शर्मा ने वार्ड न. 35 के सेक्टर . 3 में पार्क का लोकार्पण किया

बल्लबगढ़( विनोद वैष्णव )| विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वार्ड न. 35 के सेक्टर . 3 में मर्यादा पुरुषोत्तम और गुरुनानक पार्क का लोकार्पण किया इन पार्कों में लगभग 70 लाख रूपये की लागत से विकास कार्य करवाए गए है जिसमे घूमने के लिए वाकिंग ट्रैकएकैनोपीएओपन जिम,रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम,चारदीवारी और दीवारों पर धोलपुरी पत्थर लगवाया गया है बल्लबगढ़ की अनाज मंडी में फरवरी 2016 में आयोजित रैली में विधायक ने माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी से बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पार्कों के सौंदर्यीकरण के लिए फण्ड की व्यवस्था करवाने का अनुरोध किया था , मुख्यमंत्री , के द्वारा फण्ड की व्यवस्था होते ही नगर निगम ने ये कार्य पुरे कर दिए इस अवसर सेक्टर . 3 की आरण्डब्लू , और विशिष्ट व्यक्तोयों ने वार्ड न .35 के नेतृत्व में विधायक , का फूल मालाओं से स्वागत किया|
उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि समस्त बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य प्रगति पर भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के नीति पर कार्य कर रही है विकास के मामले में बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र का किसी भी कोने को अछूता नहीं रहने दिया जायेगा इस मौके पर पार्षद कपिल डागर,भाजपा मंडल अध्यक्ष विष्णु गुप्ता,,रमेश भारद्धाज,राजकुमार,राजेंदर घावड़ी,लाजपत राइ मखीजा,ओमप्रकाश,देवेंदर सोलंकी,सुरेश कंसल,सुबलेश मलिक,शंकर ,मुकेश शर्मा,धूम सिंह राघव विधायक के भाई टीपरचंद शर्मा ग्रीवेंस समिति के सदस्य बृजलाल शर्मा नगर निगम के , राजपाल वर्मा तथा सैकड़ों की संख्या में भाजपा के कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे |

Posted by: | Posted on: September 3, 2018

ठेकों की बढ़ती संख्या के चलते शहर में क्राइम का ग्राफ बढ़ा : धर्मबीर भड़ाना

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ): भारतीय जनता पार्टी हर प्रकार से ठेका प्रथा को आगे बढ़ा रही
है। चाहे शराब के ठेके हों या नौकरी में ठेका प्रथा। आम आदमी पार्टी के
बडख़ल विधानसभा अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने रविवार को सैक्टर-48 में
सार्वजनिक क्षेत्र में लोगों के घरों के सामने खुले शराब के ठेके को बंद
करवाने के लिए प्रोटेस्ट किया और प्रशासन से इस शराब के ठेके को कहीं
अन्यत्र खुलवाने की मांग की। उन्होंने भाजपा की आबकारी एवं कराधान नीति
पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज शहर में हर आधा किलोमीटर पर शराब का ठेका
खुला हुआ है। सरकार को इस नीति में बदलाव करना चाहिए और दिल्ली की तर्ज
पर एक पैरामीटर तय किया जाए, न कि जगह-जगह शराब के ठेके खोलने की अनुमति
प्रदान कर केवल वसूली की जाए। इतना ध्यान अगर भाजपा सरकार विकास पर देती
तो आज शहर के हालात कुछ और होते। चाहे स्कूल हो, धार्मिक स्थल हो या
सार्वजनिक स्थल हर जगह पर शराब के ठेके खुले हुए हैं, जिसके चलते क्राइम
को बढ़ावा मिल रहा है और आए दिन शहर में हत्या, लूटपाट, डकैती एवं
बलात्कार हो रहे हैं। शराब के ठेकों के साथ-साथ आहाते खुले हुए हैं, जहां
लोग बैठकर दारू पीते हैं और अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं। भड़ाना ने
कहा कि जब क्षेत्र की विधायक स्वयं एक महिला है, तो उसको महिलाओं के
हितों एवं उनकी रक्षा के लिए गंभीर कदम उठाने चाहिए। लोगों के घरों के
सामने ठेके खुले हुए हैं, सार्वजनिक स्थलों पर ठेकों के चलते महिलाओं एवं
लड़कियों का स्कूल, कॉलेज जाना दूभर हो गया है। इस मौके पर बाबा रामकेवल,
वरुण श्योकंद, सुबेदार सत्तार, प्रतिमा चौधरी, राजूदीन, सुनील ग्रोवर,
रणधीर भड़ावा, केवी, कुलदीप चावला, नवीन सैनी, सोनू, कुलबीर राणावत, सीएम
कोटियाल आदि ने ठेके को बंद करने के लिए प्रदर्शन किया।

Posted by: | Posted on: September 3, 2018

गीता में जीवन का सार है: ललित नागर

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )| गीता जीवन का सार है और गीता को शांत मन से सुनने से हमें सभी प्रकार के शारीरिक एवं मानसिक कष्टों से मुक्ति मिलती है। उक्त वक्तव्य तिगांव विधानसभा क्षेत्र से विधायक ललित नागर ने कहा कि ग्रीनफील्ड कॉलोनी में समाजसेवी अनीता शर्मा द्वारा आयोजित भागवद सप्ताह के दौरान कहे। ललित नागर ने प्रभु के चरणों में जाकर आशीर्वाद लिया और भागवद गीता का रसपान किया। श्री नागर ने कहा कि श्री कृष्ण ने महाभारत युद्ध में अर्जुन को कुछ उपदेश दिए थे, जिससे उस युद्ध को जीतना पार्थ के लिए आसान हो गया। यहां दिए गए गीता के कुछ उपदेशों को अपने जिंदगी में शामिल करके आप भी अपने लक्ष्य को पाने में सक्षम होंगे। उन्होंने कहा कि भागवद गीता से हमें संदेश मिलता है कि किस प्रकार से अपने क्रोध पर काबू पाया जा सकता है। क्रोध से भ्रम पैदा होता है। भ्रम से बुद्धि व्यग्र होती है। जब बुद्धि व्यग्र होती है तब तर्क नष्ट हो जाता है। जब तर्क नष्ट होता है तब व्यक्ति का पतन हो जाता है। इसलिए हमें क्रोध पर काबू करना चाहिए। इस मौके पर आयोजित अनीता शर्मा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और लोगों से अधिक से अधिक संख्या में भागवद कथा का आनंद लेने के लिए आग्रह किया। उन्होंने कहा कि भागवद कथा सुनने से जहां हमें परम सुख की प्राप्ति होती है, वहीं सामाजिक भागदौड और अड़चनों से भी मुक्ति मिलती है। इस मौके पर ओमप्रकाश गोयल, एस सी गुप्ता, अनिल गोयल, धीरज गर्ग, ललित भड़ाना, नारायण शर्मा, कविता गुप्ता, रेखा नैन, कुसुम शर्मा, अर्चना चित्रा, पिस्ता शर्मा, श्रीमती बब्बर, स्वीटी चौबे, विनोद शर्र्मा, सीमा धनखड़, रेखा नैन एवं मधु कौशिक आदि ने व्यास गंगाराम शास्त्री द्वारा प्रस्तुत की गई भागवद कथा का आनंद लिया।
Posted by: | Posted on: September 1, 2018

विशाल कुश्ती प्रतियेागिता में पूरे ही देश से आये खिलाडियो ने अपने दमखम दिखाये :-राकेश तंवर

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राकेश तंवर एवं पृथला ग्रामवासियो के सहयोग से बुढ़ी तीज पर आयोजित विशाल कुश्ती प्रतियेागिता में पूरे ही देश से आये खिलाडियो ने अपने दमखम दिखाये। आयोजक राकेश तंवर ने बताया कि इस कुश्ती प्रतियोगिता में पहली कुश्ती हितेश भारत केसरी और अजय लखुवास के बीच खेली गयी जो 3 लाख 11 हजार की थी जो बराबर पर छूटी और दोनो ही पहलवानो को 75-75 हजार की ईनामी राशि भेंट की गयी। इसी तरह महिला पहलवान भारत केसरी ज्येाति दिल्ली पुलिस और गीतांजलि आई जी स्टेडियम के बीच खेली गयी जिसे ज्योति ने यह कुश्ती जीती जिसे 1 लाख रूपये की ईनामी राशि भेंट की गयी। राकेश तंवर ने बताया कि इस कुश्ती प्रतियेागिता में ग्रामीणों ने पूरे ही जोश के साथ हिस्सा लिया और खिलाडियों का उत्साह बढ़ाया।
राकेश तंवर ने बतायाकि प्रतियोगिता में एक लाख की कुश्ती हरिओम टै्रक्टर ग्रुप समंदर अखाडा और दुष्यंत अखाडा के बीच खेली गयी जो कि बराबरी पर छूटी दोनो ही पहलवानो को 50-50 हजार की बराबर ईनामी राशि देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि संजय घोडी अखाडा और भारत केसरी स्वरूप मांडोठी सोनू अखाडा के बीच एक लाख की कुश्ती भी बरबारी पर छूटी दोनो ही पहलवानो को बराबर राशि भेंट की गयी।
इसके आलवा मशहूर पहलवान देव थापा की कुश्ती आकर्षण का केद्र रही और सभी ने उसका आनंद उठाया। इसके अलावा 31 हजार, 11 हजार और 51 हजार, 21 सौ, 11सौ के अलावा सैकडो कुश्तियां आयोजित की गयी जिसमें खिलाडियो ने अपने जौहर दिखाये और अपनी अपनी ईनामी राशि प्राप्त की। इसके पश्चात विशाल भण्डारे का आयोजन भी किया गया जिसमें हजारो की तादात में उपस्थित ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर राकेश तंवर ने कहा कि कुश्ती खेल हमारी परम्परा व संस्कृति की पहचान है और इस परम्परा एवं संस्कृति को बनाये रखने में पृथला विधानसभा क्षेत्र का एक एक निवासी पूरी तरह से कर्तव्यनिष्ठ है तभी इस तरह का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस दंगल को सफल बनाने में पूरा ही पृथला विधानसभा क्षेत्र एकजुट रहा और इसका सफल समापन भी हुआ।
इस अवसर पर निरंजन मुग्दम, पृथ्वी तंवर,नेत्रपाल, दया तंवर, राजपाल नंगला, करतार जेलदार दूधोला, रामनिवास तंवर, लुकरी पहलवान, जसपाल सोरौत, धीरू भाई, भगत सिंह, डालचंद पूर्व सरपंच ततारपुर, सुंदर सरपंच दूधोला सहित हजारो गणमान्य ग्रामीणों ने सभी खिलाडियों को आशीर्वाद दिया।