राजनीती

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: April 2, 2018

उमेश भाटी को इनेलो में शामिल होने पर युवा राजपुताना ने दी मुबारकबाद

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर उमेश भाटी का इनेलो में शामिल होने पर आज युवा राजपुताना के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर दीपक भाटी ने सैकडो पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओं के साथ अशोका इन्केलव स्थित कार्यालय पर उमेश भाटी को मुबारकबाद दी एवं उनको पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कुंवर उमेश भाटी ने कहा कि इनेलो पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को मान स�मान देने में कोई कमी नहीं छोडती और इसी से प्रेरित होकर उन्होंने इनेलो में शामिल होने का मन बनाया। उन्होंने कहा कि इनेलो में शामिल होने से पूर्व उन्होंने अपने समर्थकों से भी बातचीत की और उनके आदेशानुसार ही उन्होंने इनेलो में जुडने की सोची। उन्होंने कहा कि उनका मु�य उददेश्य यही है कि जो भी बात हम प्रशासन व सरकार के समक्ष रखे उस पर सरकार व प्रशासन ध्यान दे और उसके पूरा करने का प्रयास करे। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता मान स�मान का भूखा होता है।
श्री भाटी ने कहा कि फरीदाबाद मेें भाजपा नाम की कोई चीज नही है यहां जो मंत्री व विधायकों की पूछ करते है उनकी ही पूछ है भाजपा के सच्चे व ईमानदार कार्यकर्ताओं को तो घर बिठा रखा है। बहुत ऐसे कार्यकर्ता है जिनका फरीदाबाद भाजपा में दम घुट रहा है और वह इनेलो को विकल्प के रूप में देख रहे है। क्योकि ना तो आज सरकार सुन रही है और ना ही प्रशासन। आम आदमी पीस कर रह गया है और वह विकल्प ढूंढ रहा है जिसे इनेलो ही सबसे बेहतर दिखाई दे रही है जिसमें प्रशासन व अधिकारियो को भय था कि सरकार कभी भी कोई भी एक्षन हमारे खिलाफ ले सकती है ओर वह जनता के कामो का करते थे। आज अधिकारी ही अपने आपको मु�यमंत्री समझ रहे है और उन्हें जनता से कोई लेना देना नहीं बस अपनी जेबों को भरने का काम कर रहे है।
इस अवसर पर कुवर दीपक भाटी ने कहा कि जहां स�मान मिलें उसको सबसे पहलेे स्वीकारना चाहिए और उमेश भाटी ने जो निर्णय लिया है उस निर्णय का हम स्वागत करते है और हम विश्वास दिलाते है कि उमेश भाटी को दिन हो या रात कभी भी हमारी जरूरत होगी हम 24 घण्टे उनके लिए खडें रहेंगे और उनके हर संघर्ष व कार्य में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेंगे।
इस मौके पर उमेश भाटी को बधाई देने वालों में मु�यत: युवा राजपुताना संगठन टीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक कुॅवर अनिल गौड, राष्ट्रीय अध्यक्ष कॅुंवर दीपक भाटी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुंवर गौरव भाटी, वरिष्ठ महासचिव कुंवर संजीव चौहान, राष्ट्रीय संगठन मंत्री कुंवर विनोद राजपूत, कार्यालय प्रभारी धमेन्द्र ठाकुर, वरिष्ठ सदस्य कुंवर संजय राजपूत, कुंवर दीपक राणा, गगन सिसौदिया, श्याम सुदंर, पवन भाटी, अनिल भाटी, हितेन्द्र भाटी सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: April 1, 2018

राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है, ऐसे रघुनंदन को, हमारा प्रणाम है:- विपुल गोयल 

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) : मोरारी बापू जी के मुख से फरीदाबाद में 26 मई से 3 जून  तक होने वाली श्रीराम कथाकी तैयारियां शुरू हो गयी हैं. इसी को लेकर फरीदाबाद के सेक्टर-15 में काठी नंबर 999 में कार्यालयस्थापित किया गया है. इस मौके पर हवन और भोज का आयोजन किया गया.कार्यक्रम में हरियाणा कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के प्रेजिडेंट  डॉ. प्रशांतभल्ला, वाईस प्रेजिडेंट डॉ. अमित भल्ला, संस्थान की मुख्य संरक्षक सत्य भल्ला, मानव रचना इंटरनेशनलइंस्टिट्यूट ऑफ़ रिसर्च एंड स्टडीज के वीसी डॉ एनसी वाधवा समेत कई जाने-मानेलोग शामिल हुए.इस मौके पर विपुल गोयल ने कहा कि फरीदाबाद के लिए ये बहुत गर्व की बात है की मोरारी बापू जी यहाँलोगों के बीच आ रहे हैं, उन्होंने यहाँ मौजूद सभी लोगोंसे आग्रह किया की ज़्यादा से ज़्यादा लोग इस नेककार्य में जुड़ें. उन्होंने इस मौके पर डॉ प्रशांत भल्ला और डॉ अमित भल्ला का भी धन्यवाद् किया की उन्होंनेइस नेक कार्य का बीड़ा उठाया है. इस दौरान डॉ प्रशांत भल्ला ने 26 मई से 3 जून तक होने वाले कार्यकर्मऔर उसकी व्यवस्थाओं के बारे में सबको जानकारी दी.कार्यक्रम के दौरान कई धार्मिक संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया साथ ही उन्होंने सहयोग देने का वादाकिया. यहाँ साई धाम के मोतीलाल गुप्ता, विश्व हिन्दू परिषद फरीदाबाद के जिला मंत्री काली दास  गर्ग, श्री बांके बिहारी मंदिर के प्रधान ललित गोस्वामी, फरीदाबाद के पूर्व मेयर अशोक अरोड़ा, मशहूर कविदिनेश रघुवंशी, सेक्टर 15 के गुरुद्वारा से ख़ज़ान सिंह संधू, जीएस  बिंद्रा, केंद्रीय सनातन धर्म सभा केप्रेजिडेंट सविंदर खुल्लर, आर्य समाज सेक्टर 15 के चीफ कोषाध्यक्ष  जेएल आहूजा,  डिप्टी सेक्रेट्री एसके बंसल, प्रधान एसपी अरोरा, जोगीराम जी, राजीव  शर्मा, प्रमोद गुप्ता, जेपी  गुप्ता और  कई वरिष्ठ लोग मौजूद रहे.

Posted by: | Posted on: April 1, 2018

विधायक मूलचंद शर्मा  ने विजय नगर में 24 फुट रोड पर लगभग ४५ लाख रूपये की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल के निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया

बल्लबगढ़( विनोद वैष्णव ):- विधायक मूलचंद शर्मा  ने  बल्लबगढ़ विधान सभा क्षेत्र के वार्ड न- 38 की विजय नगर कॉलोनी में 24 फुट रोड पर लगभग ४५ लाख रूपये की लागत से ६ गलियों में इंटरलॉकिंग टाइल और नालियों के निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया यह कार्य मुख्यमंत्री की घोषणा के अंतर्गत किया जायेगा बल्लबगढ़ की अनाज मंडी में फरवरी २०१६ में आयोजित रैली में विधायक मूलचंद शर्मा जी ने माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी से इन गलियों के निर्माण कार्य के लिए फण्ड की व्यवस्था करवाने का अनुरोध किया था| इस अवसर पर क्षेत्र के लोगो ने विधायक का फूल मालाओं से स्वागत किया विधायक जी ने उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुआ कहा की भाजपा सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास की नीति पर कार्य कर रही है बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के किसी भी कोने को विकास से अछूता नहीं रहने दिया जायेगा इस अवसर पर क्षेत्र की पार्षद उमा सैनी,बुद्धा सैनी, पं हरप्रसाद गौड़,राकेश गुजर,दर्शन ठाकुर,खेमचंद,कौशल टीपरचंद शर्मा,निगरानी कमेटी के चैयरमेन महावीर सैनी,भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण दिवेदी तहत सैकड़ों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे ढ्ढ

Posted by: | Posted on: April 1, 2018

चलो गांव की ओर अभियान के तहत गांव बहादुरपुर में भाजपा नेता राजेश नागर का जोरदार स्वागत किया गया

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। तिगांव विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर का आज भाजपा द्वारा चलाये जा रहे चलो गांव की ओर अभियान के तहत गांव बहादुरपुर में जोरदार स्वागत किया गया। सैकड़ो की तादात में उपस्थित ग्रामीणों सहित सरदारी ने राजेश नागर का पगड़ी व फूलों की माला से स्वागत किया।
इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को स�बोधित करते हुए राजेश नागर ने कहा कि भाजपा सरकार ईमानदारी, सच्चाई का प्रतीक है और आज देश से प्रदेश में सबका साथ सबका विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज पूर्व की सरकारो ने ग्रामीणों क्षेत्रों का सबसे ज्यादा शोषण किया जिसके कारण तिगांव विधानसभा कभी पनप नहीं पाया परंतु जबसे भाजपा सरकार आयी है गांवों में तेजी से विकास हो रहा है और शहर व गांव में एक समान विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि लगभग 30 वर्ष पुरानी मंझावली पुल की मांग भाजपा सरकार के कार्यकाल में पूरी हो चुकी है और यह पुल निर्माण कार्य शुरू हो गया है इसी तरह केजीपी पर भी कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनावो में जो वायदे जनता से किये थे वह सभी वायदे पूरे हो रहे है और जनता को विश्वास भी है कि भाजपा ही ऐसी सरकार है जिनके कार्यकाल में हमें विकास मिल रहा है।उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रत्येक अभियान में देश व प्रदेश को लाभ मिला है और जल्द ही प्रधानमंत्री द्वारा 10 करोड़ युवाओं को ऋण देने की योजना बनायी है जिससे देश व प्रदेश के युवाओं को स्टार्ट अप शुरू कर सकें।इस मौके पर ग्रामीणों ने गांव में बने स्कूल के कमरे बनवाने, अध्यापकों की व्यवस्था करने के साथ-साथ गांव में एक ओपन जिम की स्थापना करने की मांग रखी जिसे राजेश नागर ने जल्द ही पूरा करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर युवा संगठन बहादुरपुर के राजवीर, चौ. सरदार सिंह पूर्व सरपंच, चौ. मा. मेहरबान, चौ. हरस्वरूप, चौै. नेत्रपाल, चौ. रमेश, चौ. आदेश, चौ. मेहरम पाल, पं. किशन चंद, पं.भगवत, बिस्सराम जी, अशोक सरपंच मंधावली, महावीर थानेदार, राकेश गर्ग, नरेश गोयल, संतराम शास्त्री, विजयपाल नागर, रविन्द्र कुमार, लाला रवि, लाला मुकेश, धर्मा, सुखराम सहित सैकडो ग्रामीण उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: April 1, 2018

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुमित गौड़ ने हनुमान जन्मोत्सव पर बांटे लड्डू

( विनोद वैष्णव ) |प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुमित गौड़ अपने समर्थकों के साथ हनुमान जयंती के अवसर पर एसी नगर स्थित शिव-हनुमान मंदिर, सेक्टर-16ए स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजा अर्चना की। गौड़ व उपस्थित जनों ने हनुमान जी की पूजा अर्चना की और समाज में सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान गौड़ ने सवा मन लड्डू का प्रसाद चढ़ाया और लोगों में प्रसाद बांटा। इसके उपरांत सुमित गौड़ ने अपने सेक्टर-10 स्थित कार्यालय एवं बल्लभगढ़ स्थित कार्यालय पर भी भगवान हनुमान का भोग लगा प्रसाद वितरित किया। इस मौके पर उनके साथ मुख्य रुप से महेंद्र शर्मा, पूर्व लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष ¨रकू चंदीला, देव पंडित, दिनेश पंडित, भोला ठाकुर, प्रदीप भट्ठ, डॉ. सौरव शर्मा, एडवोकेट गौतम नारायण ¨सह, वरुण बंसल मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: March 31, 2018

टंकी पर चढ़ कर करते रहे ड्रामा ….और लूटता रहा सरकारी खजाना-दुष्यंत चौटाला

नई दिल्ली( विनोद वैष्णव )। हरियाणा में दवा व मेडिकल सामान खरीद घोटाले की आग केवल जिला स्तर तक नहीं पहुंची बल्कि इस घोटाले की लपटें केंद्रीय स्तर पर हुई खरीद तक भी पहुंच गई हैं। इनेलो संसदीय दल के नेता व हिसार से सांसद दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को नई दिल्ली में जनपथ स्थित अपने आवास पर पत्रकार वार्ता में इस घोटाले की सिलसिलेवार परतें खोली। उन्होंने हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के खरीद के आंकड़ों का भी मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा कि हरियाणा में पिछले तीन वर्षों के दौरान जिला स्तर व राज्य स्तर पर केवल 40 करोड़ की दवाईयां नहीं बल्कि खरीद का आंकड़ा 200 करोड़ से उपर का है। उन्होंने इस खरीद को लेकर जुटाए गए आंकड़ें और कागजात भी पत्रकारों के समक्ष प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री या तो गलत आंकड़े प्रस्तुत कर या तो जनता को गुमराह कर रहे हैं या फिर अधिकारी स्वास्थ्य मंत्री को गुमराह कर रहे हैं। यह फैसला विज जी स्वयं करें गुमराह करना है या होना है।दुष्यंत चौटाला ने पत्रकार वार्ता में आरटीआई से प्राप्त आंकड़ों की प्रति प्रस्तुत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मुफ्त इलाज योजना के तहत केंद्रीय  जिला स्तर पर डेढ़ वर्ष में 176. करोड़  24 लाख रूपये के दवाईयां, उपकरण व अन्य सामान खरीदा गया है। यह आंकड़ा वर्ष 2015-16 तथा 2017 के दिसंबर तक है। तीन वर्ष अवधि में यह राशि दोगुनी हो जाएगी। नेशनल हेल्थ मिशन के तहत हरियाणा में की गई खरीददारी का आंकड़ा इससे अलग है। उन्होंने कहा कि जो आंकड़ें आरटीआई से प्राप्त हैं, एनएचएम के तहत हरियाणा के जिलों 808 करोड़ 13 लाख 91 हजार 488 रूपये खर्च किए गए है जबकि अधिकारिक वैबसाईट पर यह आंकड़ा 1457 करोड़ रूपये का है। सांसद दुष्यंत चौटाला ने केंद्रीय स्तर पर हुए घोटाला का सुबूतों के साथ पर्दाफाश करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने ओम सर्जिकल इंडस्ट्रीज से जम्मू-कश्मीर सरकार को दिए टेंडर रेट पर दवाईयां खरीदी जबकि जम्मू-कश्मीर सरकार ओम सर्जिकल इंडस्ट्रीज को दो वर्ष के लिए ब्लैक लिस्ट कर दिया था। उन्होंने कहा कि जिस कंपनी को जम्मू कश् मीर सरकार ने ब्लैक लिस्ट कर दिया, उस कंपनी के रेटों पर हरियाणा सरकार ने दवाईयां व अन्य मेडिकल सामान क्यों खरीदा। जाहिर है कि दवाईयों और मेडिकल उपकरणों की प्रदेश स्तरीय खरीद में सरकार की शह और उच्च अधिकारियों की मिलीभगत से भी बड़ा गडबड़झाला हुआ है।
16 गुना ज्यादा दाम पर खरीदे उपकरण—-
इनेलो संसदीय दल के नेता ने कुरूक्षेत्र व हिसार जिलों में खरीदे गए मेडिकल के विभिन्न आईटमों के रेटों में कई गुना अंतर मिला। सांसद ने बताया कि कुरूक्षेत्र में एलिवेटर 300 रूपये में खरीद गई, वही ऐलिवेटर हिसार में जीके कंपनी से 4500 रूपये, कुरूक्षेत्र में जीआईसी रेस्ट्रोरटिव 400 रूपये में खरीदा गया वही हिसार में 2900 रूपये में तथा एक्सट्रेक्शन फोरसेप की कीमत कुरूक्षेत्र के 425 रूपये के मुकाबले हिसार में 6900 रूपये यानि 16 गुना ज्यादा दामों पर खरीदे गए। उन्होंने कहा कि यह दवा घोटाला की एक छोटी तस्वीर है, खरीद की पूरी पिक्चर में बड़ी धांधली है।
इनेलो सांसद ने कहा कि जिला स्तर पर मेडिकल सामान के खरीद में घोटाला न केवल कोटेशन के द्वारा की गई खरीद में नहीं किया गया। उन्होने टेंडर के द्वारा की गई खरीद की भी परत-दर परत पूरी पोल खोली। उन्होंने हिसार में की गए पांच टेंडर के कागजात प्रस्तुत करते हुए कहा कि बार-बार उन्हीं कंपनी से खदीद की गई जोकि फर्जी पाई गई हैं और इन्हें ही कोटेशन के आधार पर करोड़ों रूपये के खरीद आर्डर दिए गए। इतना ही नहीं उन्होंने जेके ट्रेडर्स कंपनी के बिल भी प्रस्तुत करते हुए खुलासा किया कि किस प्रकार लगातार बिलबुक से लाखों रूपये  बिल काटे गए उन्होंने कृष्णा इंटरप्राइजिज कंपनी के बारे खुलासा करते हुए कहा कि यह हरियाणा फार्मेसी कांउसिल के चेयरमैन सोहनलाल कंसल की पत्नी के नाम पर है इस कंपनी के नाम पहले टेंडर में 70 प्रतिशत, दूसरे टेंडर में 23 प्रतिशत, तीसरे टेडर में 16 प्रतिशत सामान खरीदा गया जबकि जेके कंपनी जोकि सोहनलाल कंसल का पुत्र कनिष्क कंसल अप्रत्यक्ष रूप से चला रहा है, को टेंडर का अधिकांश हिस्सा दिया गया। इसके अलावा सालासर ट्रेडिंग कंपनी को टेंडर जारी किए गए। इस कंपनी का कोई अता-पता नहीं है।
दुष्यंत चौटाला ने पत्रकार वार्ता में इन कंपनी द्वारा टेंडर के समय जमा करवाए गए सिक्योरिटी राशि चैक की कॉपी भी प्रस्तुत किए जिनपर कोई तारीख का उल्लेख तक नहीं है।
सोहनलाल कंसल की नियुक्ति के आदेश छुट्टी के दिन हुए जारी-
हरियाणा फार्मेसी कांउसिल के चेयरमैन के पद को लेकर सरकार द्वारा जारी किए आदेशों को लेकर भी सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सोहनलाल कंसल सरकार का बेहद चहेता है जिसके नियुक्ति केआदेश भी छुट्टी के दिन रविवार यानि 4 मार्च 2018 को जारी किए गए।
रजिस्ट्रार के पद पर कार्यरत अरूण पराशर को लेकर भी सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उनकी शैक्षणिक योग्यता पर भी उंगलियां उठी हुई है और सरकार उन्हें लगातार एक्सटेंशन दे रही है। उन्होंने कहा कि आरटीआई प्राप्त जानकारी के अनुसार पराशर ने बारहवीं की परीक्षा सीबीएचई से पास की है।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार की जांच में अनेक कंपनियां फर्जी पाई गई हैं परन्तु हरियाणा सरकार ने इस कंपनियों के खिलाफ अभी तक एफआईआर क्यों नहीं करवाई और नही स्वास्थ्य मंत्री ने अभी तक इस दवा खरीद घोटाले की कैग  से जांच करवाने के आदेश जारी किए।
–कहीं एओ और ट्रैजरी का इस्तेमाल नहीं किया गया-
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि तीन वर्षों के दौरान करोड़ों रूपये की दवा व उपकरण व सामान खरीद में एकांउट्स अफसर की चैकिंक या अनुसंशा नहीं है और नहीं ट्रैजरी के माध्यम से भुगतान किया गया। सप्लाई करने वाली कंपनियों को करोड़ों रूपये का भुगतान सीधे बैंक खाते से चैक जारी कर किया गया। यह सरासर बड़ा घोटाला है। इस अवसर पर दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता दिनेश डागर, प्रदेश प्रवक्ता दलबीर धनखड़, अजय गुलिया मौजूद थे।
Posted by: | Posted on: March 31, 2018

हिंदुत्व और हिंदुस्तान की रक्षा सिर्फ़ बीजेपी की विचारधारा कर सकती है-  अमन गोयल

बल्लभगढ़ ( विनोद वैष्णव ) : जिस तरह हिंदुओं में फूट डालकर हिंदुत्व को कमज़ोर करने की साजिश हो रही है , जातिवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है, उससे सावधान रहते हुए हम एकजुट होकर ही हिंदुत्व और हिंदुस्तान को बचा सकते हैं । ये विचार युवा भाजपा नेता अमन गोयल ने बल्लभगढ़ की भगत सिंह कॉलोनी में हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में हुए जागरण के दौरान व्यक्त किए । इस जागरण में अमन गोयल ने ज्योति प्रचंड की । उन्होने कहा कि भगवान हनुमान का जयकारा सभी युवाओं को जोश से भर देता है इसीलिए आज हनुमान जयंती पर सभी युवाओं को धर्म की रक्षा का संकल्प लेने की ज़रूरत है । उन्होंने कहा कि हमारे देवताओं के बड़े बड़े मंदिरों की स्थापना , जागरण , मूर्तियों की स्थापना बेहद महत्व रखती है, क्योंकि धर्म हमेशा अच्छाई के मार्ग पर चलने को प्रेरित करता है ।अमन गोयल ने कहा कि जय श्री राम कहने वालों को विपक्षी दल के लोग साम्प्रदायिक कहते हैं और तुष्टिकरण करने वाले लोग सेकुलर कहलाते हैं । अगर हिंदुत्व और हिंदुस्तान को बचाने का काम सिर्फ़ बीजेपी कर रही है ।उन्होंने कहा कि बीजेपी और बाक़ी दलों में ये अंतर है कि जहाँ बीजेपी जीतती है वहाँ जय श्री राम के नारे लगते हैं , भारत माता की जय बोलते हैं और जहाँ बीजेपी हारती है  वहाँ भारत मुर्दाबाद के नारे लगते हैं ।अमन गोयल ने कहा कि आज सभी विपक्षी दल , सारे बेईमान एक ईमानदार प्रधानमंत्री के ख़िलाफ़ इकट्ठा हो गए हैं ।उन्होंने कहा कि हरियाणा में भी ऐसे भ्रष्टाचारी लोग गीता के प्रचार प्रसार का विरोध कर रहे हैं जिनके लिए सिर्फ़ पैसा ही धर्म है । अमन गोयल ने कहा कि राष्ट्रवादी हिंदुओं की सरकार ने देश और हरियाणा में इतना काम किया है जितना 25 साल में किसी सरकार ने नहीं किया । इस मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, पार्षद दीपक चौधरी, जगदीश चंद्र, खिगेश कुमार, मुकुल, मोनिंद्र देसवाल, देव धारीवाल और निशान्त कसाना सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।
Posted by: | Posted on: March 31, 2018

सीबीएसई बोर्ड पेपर लीक मामले को लेकर रोहित नागर के नेतृत्व में सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय पर विरोध प्रदर्शन किया

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। सीबीएसई बोर्ड पेपर लीक मामले को लेकर आज युवा कांग्रेस फरीदाबाद के जिला उपाध्यक्ष रोहित नागर के नेतृत्व में सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान युवा कांग्रेसियों ने जिला उपायुक्त के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंप पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच कराने तक बोर्ड के डायरेक्टर को सस्पेंड करने तथा दसवीं व बारहवीं के पेपर रद्द न करने की मांग की। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रोहित नागर ने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला है, सीबीएसई के पेपर लीक होना सरकार की सबसे बड़ी विफलता है और सरकार को इसकी नैतिक जि�मेदारी लेते हुए इस षडयंत्र में शामिल सभी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पेपर लीक मामले ने पूरे देश के छात्र-छात्राओं के समक्ष एक दुविधा पैदा कर दी है, जिनके पेपर अच्छे हुए थे, अब वह पुन: पेपर देने की सोच कर परेशान हो रहे है। उन्होंने कहा कि बोर्ड ने दोनों की कक्षाओं के संबंधित पेपरों को रद्द कर दिया है, जिससे लाखों बच्चों का भविष्य चौपट हो रहा है इसलिए पेपर रद्द नहीं किए जाए। उन्होंने कहा कि 12वीं कक्षा के पेपर की तिथि 25 अप्रैल निश्चित की है, जबकि दसवीं का अभी तय नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि इस मामले में बच्चों का कोई दोष नहीं है तथा सारा दोष केंद्र सरकार में बैठे संबंधित विभाग के मंत्री व सीबीएसई बोर्ड की है इसलिए सजा बच्चों को न दी जाए।

Posted by: | Posted on: March 31, 2018

बाप बेटे के राज से तंग होकर उमेश भाटी ने कमल छोड़ चश्मा पहना

( विनोद वैष्णव ) |  प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी व अखिल भारतीय क्षेत्रीय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर उमेश भाटी भाजपा को छोड़कर इनैलो पार्टी में शामिल हुए| उन्होंने इस मोके पर केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुज्जर पर आरोप लगते हुए कहा कि फरीदाबाद में भाजपा में सिर्फ बाप बेटे की सरकार चल रही है| बेटे के अलावा किसी भी कार्यकर्ता की पूछ नहीं हो रही है उन्होंने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मैं 1991 से भाजपा में कार्य कर रहा हूँ, भाजपा में अनेकों पदों पर कार्य किया है, अब भाजपा में पुराने कार्यकर्ताओं की कोई कद्र नहीं हो रही है, भाजपा का कार्यकर्ता केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुज्जर के दरवाजे पर बैठा रहता है, और अंदर कांग्रेस के नेता ड्राइंग रुम में बैठे रहते हैं | इसके अलावा दोनों मंत्रियों की लड़ाई के बीच में भी कार्यकर्ता पिस रहा है | यहां सिर्फ दलाली का कार्य हो रहा है, भाजपा के कार्यकर्ता हताश और निराश हैं, सभी कार्यकर्ता मंत्री और उसके पुत्र से तंग हैं और वह दिन दूर नहीं जब भाजपा के अनेक कार्यकर्ता इनैलो में शामिल हो जाएंगे, आज तो यह एक शुरुआत है |इनैलो पार्टी के नेता चाहे चौ. ओमप्रकाश चौटाला हों, चाहे दूसरे नेता हों, इस पार्टी में कार्यकर्ता का सम्मान होता है, जबकि भाजपा की सरकार होते हुए भी कार्यकर्ता मायूस होकर घर बैठ गया है| इनैलो पार्टी चाहे अमीर हो, चाहे गरीब, चाहे छोटा हो चाहे बड़ा कार्यकर्ता सभी को एक नजर से देखती है, इसी बात को लेकर मैं आज इनैलो पार्टी में शामिल हुआ हूँ | आगामी 15 अप्रैल को पल्ला गावं में चौ. अभय सिंह चौटाला की उपस्थिति में तिगावं हल्के के हजारो लोग इनैलो पार्टी में शामिल होंगे | उन्होंने इनैलो जिला अध्यक्ष चौ. देवेन्द्र सिंह चौहान को विश्वास दिलाया कि मुझे किसी पद की लालसा नहीं है और मैं निःश्वार्थ भाव से चौ. देवी लाल की विचार धारा से प्रेरित होकर इनैलो पार्टी जो किसान व कमरे वर्ग के हितों में रक्षा करने वाली पार्टी है और चौ. ओमप्रकाश चौटाला का कार्यकर्ताओं से स्नेह के कारण मैं इनैलो पार्टी में आस्था रखते हुए पार्टी में शामिल हुआ हूँ | मैं आ जीवन निःश्वार्थ भाव से पार्टी के लिए कार्य करता रहूंगा |इस मौके पर चौ. देवेन्द्र सिंह चौहान ने भाजपा छोड़ इनैलो पार्टी में शामिल हुए ठाकुर उमेश भाटी को विश्वास दिलाया कि आपको पार्टी में पूरा मान – सम्मान किया जायेगा | इस सरकार में चाहे देहात या शहर, युवा हो या बुजर्ग, माता हो या बहन सभी इस सरकार से तंग हैं, और कोई भी वर्ग इस सरकार से खुश नहीं है, घोषणा पत्र में 154 वायदे किए गए थे, एक भी वायदा पूरा नहीं हुआ है, स्मार्ट सिटी की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यहां गंदगी की भरमार है, चारों तरफ बदबू आ रही है, रोड टूटे पड़े हैं, बिजली आ नहीं रही है, उन्होंने स्मार्ट सिटी का दर्जा देने का बाद फरीदाबाद में कोई भी कार्य नहीं हुआ है, एक कहावत चल रही है बिजली गुल – बिजली का बिल फुल | दवाओं में भ्रष्टाचार हो रहा है | उन्होंने आगे कहा कि कोई मदर यूनिट लगाना तो दूर की बात भाजपा के राज में फरीदाबाद में बाटा कम्पनी भी बंद हो गई है, यामाहा कम्पनी भी बंद होने के कगार पर है, यह सरकार सिर्फ अडानी और अम्बानी के लिए कार्य कर रही है, महंगाई लगातार बढ़ रही है, साल में 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने का वायदा करने वाली सरकार लोगों को निकालने का कार्य कर रही है | सरकार की खिचाई करते हुए उन्होंने कहा कि स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने का वायदा करने वाली सरकार सरसों की ख़रीददारी नहीं भी नहीं रही है, किसान को मजबूर होकर सरसों को मार्केट रेट से 500 से 600 रूपये कम रेट पर बेचने पर मजबूर होने पड़ रहा है | भाजपा सरकार अपना आधार खो चुकी है| छोटा व्यापारी इस राज में सबसे ज्यादा परेशान है | जो व्यापारी जी एस टी के दायरे आता उसे भी बैंक में खाता खोलने के लिए जी एस टी नंबर लेने के लिए बाध्य किया जा रहा है |

इस मौके पर रूपचन्द लाम्बा , अरविन्द भारद्वाज, पवन रावत, प्रेम सिंह धनखड़, जगजीत कौर, अमर नरवत, दुर्गपाल रावत, हनुमान सिंह खींची, प्रदीप चौधरी, सुबोध सिंह, डा. राजबीर सिंह, बाबा रामकेवल, सतेंदर भाटी, गगन सिसोदिया, श्याम सुन्दर, हितेन्दर भाटी, अनिल शर्मा, लोकेश गोयल, अमित भाटी, अरुण भाटी इत्यादि मौजूद थे |

Posted by: | Posted on: March 29, 2018

भगवान महावीर जयंती पर पौधे लगाने और पक्षियों की सेवा का लें संकल्प -अमन गोयल

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ): भगवान महावीर ने हमें जियो और जीने दो का सिद्धांत दिया है इसीलिए उनकी जयंती पर हमें प्रकृति द्वारा निर्मित सभी जीवों की सेवा का संकल्प लेना चाहिए । ये विचार युवा भाजपा नेता अमन गोयल ने महावीर जयंती पर सेक्टर 16 स्थित श्री 1008 पाशर्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से निकाली गई रथयात्रा के दौरान व्यक्त किए । महावीर जयंती पर पाशर्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से विशाल रथयात्रा निकाली गई जिसमें भगवान महावीर स्वामी को रथ में विराजमान किया गया ।इस मौक़े पर जैन मुनि विशद सागर ने प्रवचन भी दिया । रथ यात्रा के साथ हाथी, घोड़े, स्कूल के बच्चे, झांकियाँ , बैंड एवं शहनाई वादकों ने जुलूस में शिरकत की । जुलूस में हजारों जैन भाइयों ने हिस्सा लिया जिसमें होडल, बंचारी, पलवल बल्लभगढ़ , दिल्ली आदि जगहों से भी जैन समाज के प्रतिनिधियों ने शिरकत की । रथ यात्रा का शुभारंभ युवा भाजपा नेता अमन गोयल , समिति के प्रधान पी सी जैन और भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने किया । यात्रा के शुभारंभ के मौके पर रथ से बैल हटाकर पशु पक्षियों के प्रति प्रेम का संदेश दिया गया और श्रद्धालुओं ने खुद  रथ खींचने की कमान संभाली । इस मौके पर अमन गोयल ने कहा कि भगवान महावीर ने हमें सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाया है और उनके दिए सिद्धांत आज के दौर में भी प्रासंगिक है । उन्होंने कहा कि भगवान महावीर ने हमें शिक्षा दी है कि अजीव में ही जीव है इसीलिए हमें सभी जीवो की रक्षा का अपना दायित्व निभाना चाहिए । उन्होंने कहा कि भगवान महावीर जयंती पर सभी को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए और गर्मियों में पक्षियों के लिए पानी के साथ उनके खाने का भी प्रबंध करने का संकल्प लेना चाहिए । इस मौके पर समिति के महासचिव वीके जैन , रतिराम जैन, रवि जैन, पंकज जैन, ए पी जैन, जोगेंद्र जैन, ,अनिल जैन, कमल और अजय कुमार जैन सहित सहित दिगम्बर जैन सभा से अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।