बल्लबगढ़( विनोद वैष्णव ):- विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लबगढ़ विधान सभा क्षेत्र के वार्ड न- 38 की विजय नगर कॉलोनी में 24 फुट रोड पर लगभग ४५ लाख रूपये की लागत से ६ गलियों में इंटरलॉकिंग टाइल और नालियों के निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया यह कार्य मुख्यमंत्री की घोषणा के अंतर्गत किया जायेगा बल्लबगढ़ की अनाज मंडी में फरवरी २०१६ में आयोजित रैली में विधायक मूलचंद शर्मा जी ने माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी से इन गलियों के निर्माण कार्य के लिए फण्ड की व्यवस्था करवाने का अनुरोध किया था| इस अवसर पर क्षेत्र के लोगो ने विधायक का फूल मालाओं से स्वागत किया विधायक जी ने उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुआ कहा की भाजपा सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास की नीति पर कार्य कर रही है बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के किसी भी कोने को विकास से अछूता नहीं रहने दिया जायेगा इस अवसर पर क्षेत्र की पार्षद उमा सैनी,बुद्धा सैनी, पं हरप्रसाद गौड़,राकेश गुजर,दर्शन ठाकुर,खेमचंद,कौशल टीपरचंद शर्मा,निगरानी कमेटी के चैयरमेन महावीर सैनी,भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण दिवेदी तहत सैकड़ों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे ढ्ढ
विधायक मूलचंद शर्मा ने विजय नगर में 24 फुट रोड पर लगभग ४५ लाख रूपये की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल के निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया
