राजनीती

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: March 9, 2018

बिन राजनीति के सम्पन्न होगा पंखा मेला : समाजसेवी ओपी भाटी

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। ओल्ड फरीदाबाद स्थित पथवारी मंदिर पर लगने वाले ऐतिहासिक पंखा मेला की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, इस बार पंखा मेला को समाजसेवी ओपी भाटी के नेतृत्व में दर्जनों अन्य समाजसेवियों ने उठाया है जिसे मंदिर से उठाकर ओल्ड बाजार होते हुए सेक्टर 18 हुडा मार्किट स्थित समाजसेवी के कार्यालय पर रखा गया है  जहां अब 26 अगस्त तक रोजाना पथवारी मईया की पूजा अर्चना की जायेगी और उसके बाद हरिद्वार से नया मईया का पंखा बनकर आयेगा जिस पर तीन दिवसीय पंखा मेले का आयोजन होगा, बडी बात तो ये है कि मईया के पंखा को बनाने वाले मुस्लिम समुदाय के कारीगर हैं। हर बार धर्म और पंखा मेले के नाम पर ओल्ड फरीदाबाद के पथवारी मंदिर में राजनीति की जाती है मगर इस बार ये एतिहासिक पंखा मेला बिन राजनीति के सम्पन्न होगा – ऐसा कहना है समाजसेवी ओपी भाटी का। ओपी भाटी के नेतृत्व में आज पथवारी मंदिर से पंखा मेला की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, ओपी भाटी दर्जनों समजसेवी और धार्मिक लोगों के साथ पथवारी मंदिर पहुंचे और पंखा को उठाकर ढोल नगाडों के साथ ओल्ड फरीदाबाद बाजार होते हुए सैक्टर 18 हुडा मार्किट कार्यालय पर ले आये, जहां अब 26 अगस्त तक रोजाना मईया पथवारी की पूजा अर्चना की जायेगी। पंखा मेला की जिम्मेदारी लेने के दौरान लोगों ने आपस में लड्डू वितरण कर खुशी भी जताई। इस बार पंखा मेला की जिम्मेदारी उठाने वाले समाजसेवी ओपी भाटी ने कहा कि हर साल पथवारी मंदिर पर पंखा मेले को लेकर राजनीति की जाती है मगर इस बार का मेला बिन राजनीति के सम्पन्न होगा, मेले की जिम्मेदारी इस बार उनके साथ दर्जनों समाजसेवी और धार्मिक लोगों ने उठाई है जिसकी जल्द एक नई कमेटी तैयार की जायेगी और फिर बडी ही धूमधाम से पंखा मेला आयोजन किया जायेगा, आज से पंखा मेला की प्रक्रिया शुरू हो गई है, कार्यालय पर अब रोजना मईया पथवारी की पूजा अर्चना की जायेगी और फिर हरिद्वार से नया पंखा तैयार करवाकर मंगवाया जायेगा, चौकाने वाली बात तो यह है कि मईया के पंखा को हरिद्वार में मुस्लिम समुदाय के कारीगर बनाकर तैयार करते हैं। जिसे मेले के आयेजन में रखा जाता है इस मेले के दौरान बैंड बाजों और अन्य धार्मिक नृत्य मंडलियोंं से लोगों को पूजा अर्चना करने का मौका मिलेगा। मेले को हर वर्ष की भांति झांकिया निकाल कर ,बैंड बाजे और दूर दूर से कलाकारों के साथ माँ पथवारी मंदिर से शुरुआत की जाएगी और शहर के मंदिर, पीर,गुरुद्वारों, से होकर वापस माँ पथवारी के मंदिर पर लाया जाएगा।यह मेला रक्षाबंधन वाले दिन शुरू किया जाएगा।
पंखा मेले की शुरूआत – बुजुर्गो ने बताया कि लगभग 300 वर्ष पहले ओल्ड फरीदाबाद में महामारी फैली थी। इस दौरान आकाशवाणी भी हुई, इसके बाद महामारी से बचने के लिए लोगों ने देवी मां के दरबार में पंखा चढ़ाने और पंखा मेला के आयोजन की परंपरा की शुरूआत की थी, जो आज भी कायम है।
वहीं समाजसेवी जवाहर ठाकुर की माने तो आज से पंखा मेला की प्रक्रिया शुरू हो गई है अब सभी लोग मिलकर बैंड बाजे, ढोल तासे बुक करेंगे, दूर दराज के लोगों को निमंत्रण दिये जायेंगे औैर इस बीच नई मेला कमेटी भी गठित की जायेगी। पंखा मेला कि इस प्रक्रिया में जवाहर ठाकुर, गुरु सुखदेव जी, के पी भाटी, हरपाल भाटी , शंकर चौहान, बीरेंद्र चौहान, योगी गर्ग, सुनील ठाकुर, राहुल ठाकुर, प्रवीन वशिष्ठ, रमेश जांगड़ा, एस के माहेश्वरी, वीरू ठाकुर, महेन्द्र ठाकुर, मुकेश बंसल सहित दर्जनों धार्मिक लोग मुख्य रूप से शामिल रहे ।
Posted by: | Posted on: March 9, 2018

भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को)

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )| भारत सरकार की राष्ट्रीय व्योश्री योजना के अंतर्गत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के माध्यम से जिला के बीपीएल वर्ग से संबंधित वरिष्ठ नागरिकों को उनकी जरुरत के अनुसार जीवन सहायक उपकरण वितरित करने बारे आयोजित किए जाने वाले दो शिविरों से जुड़ी सभी प्रकार की तैयारियों व प्रबंधो को सुनिश्चित करने के लिए आज उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने अपने कार्यालय में संबंधित अधिकारियों व सहयोगी गैर सरकारी संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक ली। शिविरों का आयोजन आगामी 26 मार्च को सुबह 10 :00 बजे से 4:00 बजे तक किया जाएगा। एक शिविर का आयोजन ओल्ड फरीदाबाद के नजदीक सेक्टर 19 स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में और दूसरे शिविर का आयोजन सेक्टर 7 – ए स्थित माहेश्वरी सेवा सदन में किया जाएगा । उपायुक्त श्री द्विवेदी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इन शिविरों का आयोजन में जिला समाज कल्याण अधिकारी की प्रमुख भूमिका रहेगी । अतः वह जिला रेडक्रॉस सोसाइटी, जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस, स्वास्थ्य विभाग  तथा संबंधित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों के सहयोग से बेहतर ढंग से आयोजन करें। सहयोगी समाज सेवी संस्था अग्रवाल धर्मशाला सोसाइटी , माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने भी अपनी ओर से शिविर आयोजन में किए जाने वाले आवश्यक प्रबंधों बारे उपायुक्त को अवगत कराया। उपायुक्त ने इस संबंध में सभी प्रतिभागियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी सुशीलादेवी ,उप सिविल सर्जन डॉ गजराज सिंह ,आईसीडीएस कार्यक्रम अधिकारी कमलेश भाटिया,जिला रैड क्रॉस सोसिएटी के सचिव बी बी कथूरिया, सामाजिक शिक्षा पंचायत अधिकारी नरेश कुमार, अग्रवाल धर्मशाला सोसाइटी के महासचिव के जी अग्रवाल व मीडिया प्रभारी जेपी गुप्ता, माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट के प्रधान प्रमोद माहेश्वरी व सचिव महेश गट्टानी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व सहयोगी समाजसेवी उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: March 8, 2018

महिला दिवस पर हमारा नहीं, पहले बेटियों का करें सम्मान -अमन गोयल 

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) : महिला दिवस पर जब क्रिकेट मैच का आयोजन है, तो पहले हमारा नहीं, महिला खिलाड़ियों का पगड़ी पहनाकर सम्मान करें | युवा भाजपा नेता अमन गोयल के इस बयान ने एनआईटी फरीदाबाद की रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी में मौजूद हर शख्स का दिल जीत लिया जहां महिला दिवस पर महिला क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया | इस मैच का उद्घाटन करने आए युवा भाजपा नेता अमन गोयल के सम्मान के लिए जब आयोजकों ने पगड़ी पहनाने की घोषणा की तो उन्होंने कहा कि महिला कप्तानों का भी पगड़ी पहनाकर सम्मान किया जाए | लेकिन अमन गोयल और पूर्व क्रिकेटर विजय यादव के सम्मान में आयोजकों ने 2 ही पगड़ी मंगवाई थी तो महिला कप्तानों को गुलदस्ता भेंट कर सम्मान करने को कहा गया लेकिन अमन गोयल की पहल पर पूर्व क्रिकेटर विजय यादव ने भी अपनी पगड़ी उतारकर महिला खिलाड़ियों को पहनाकर सम्मानित किया और हर किसी का दिल जीत लिया | अमन गोयल ने कहा कि
महिलाएं देश की तरक्की में बराबरी का योगदान दे रही हैं |उन्होने कहा कि आज देश की विदेश मंत्री महिला हैं और वो जब संयुक्त राष्ट्र संघ में बोलती हैं तो दुश्मन देशों के छक्के छुड़ा देती हैं | देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण महिला हैं जो लड़ाकू विमान उडाने का काम करती हैं तो ये संदेश देती हैं कि ये देश रानी लक्ष्मीबाई का देश है |अमन गोयल ने कहा कि बीजेपी सरकार ने भी हर महिला के मान सम्मान के लिए काम किया है |उन्होने कहा कि साढे 5 करोड़ शौचालय बनाकर महिलाओं के आत्मसम्मान को बीजेपी सरकार ने दिया है | साढे 3 करोड मुफ्त गैस कनेक्शन देकर बीजेपी सरकार ने महिलाओं को धुएँ से मुक्ति दिलाई जो आजादी के 70 साल बाद भी धुएं में आँखें खराब करने को मजबूर थी |
उन्होंने कहा कि आज हरियाणा की बेटियाँ भी किसी से पीछे नहीं है  और अभी मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड बनकर और
ओलंपिक में साक्षी मलिक ने पदक जीतकर हमारे प्रदेश के साथ देश का नाम रोशन किया |हमारे देश की महिला क्रिकेट टीम भी वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची | उन्होने सभी महिला खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी | इस मौके पर पार्षद मनोज नासवा, भाजपा के जिला सचिव बिजेंद्र नेहरा सागरपुर, भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, जिला सचिव सचिन ठाकुर, विपिन चंदीला ,सतीश फाहा, नवीन नेगी, कविंद्र फागना, संजीव सहगल और सुमित अब्बी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे |
Posted by: | Posted on: March 8, 2018

महिला दिवस पर मंत्री कविता जैन ने महिलाओं क लिए वैबसाईट लांच की

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। महिला दिवस पर मंत्री कविता जैन ने महिलाओं क लिए एक वैबसाईट लांच की जिस पर महिला से सम्बंधित अत्याचार, अपराध सम्बंधी सभी घटनाओं को भेजा जा सकता है जिस पर तुंरत प्रभाव से कार्यवाही हो और उनका समाधान किया जा सके। यह जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती रेनू भाटिया ने बताया कि इस वेबसाईट लांच के समय महिला आयोग की चेयरमैन  प्रतिभा सुमन सहित महिला आयोग की टीम प्रीति भारद्वाज, रेनू भाटिया, नम्रता गौर, सोनिया अग्रवाल, इन्दू यादव, सुमन बेदी, भी मुख्य रूप से उपस्थित थी।इस अवसर पर महिला आयोग की चेयरपर्सन  प्रतिभा सुमन ने कहा कि महिला आयोग पिछले काफी समय से महिलाओं के हितों को सुरक्षित रखने का काम कर रहा है साथ ही महिलाओ के साथ अन्याय व घटनाएं करने वालों को कानूनी सजा भी दिलवा रहा है और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।  रेनू भाटिया ने बताया कि इस वेबसाईट से महिलाओं को जागरूक होने का मौका मिलेगा एवं वह अपने साथ हो रही परेशानियों सहित समस्याओं को वेबसाईट के माध्यम से महिला आयोग तक पहुचा सकती है ताकि उनका हल निकाला जा सके। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने महिलाओं के उत्थान के लिए जो महत्वपूर्ण कदम उठाये है उससे आज महिलाएं अपने आपको मजबूत समझ पा रही है। रेनू भाटिया ने कहाकि महिला दिवस पर हम सभी को इस बात का प्रण करना होगा कि महिलाओं का सम्मान करना है एवं उनकी समस्याओं को दूर करके उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।

Posted by: | Posted on: March 7, 2018

राजीव कालोनी वार्ड नंबर एक के सैकड़ों लोग विलख रहे हैं

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। शहर की राजीव कालोनी वार्ड नंबर एक के सैकड़ों लोग विलख रहे हैं। कल प्रशासन ने अचानक बिना किसी नोटिस के कई घरों को ढहा दिया और कई लोगों को जमकर पीटा गया। ये लोग यहाँ लगभग 30 सालों से छोटे छोटे घर बनाकर रह रहे थे। प्रशासन ने इन्हे घर से सामान निकालने का मौका तक नहीं दिया। कई घरों में रहने वाले स्कूली बच्चों की परीक्षा चल रही थी जिनके कॉपी किताब भी टूटे घरों में दफन कर दिए गए। ये बच्चे भी अपने परिजन के साथ सिसक रहे हैं। मौके पर पहुंचे पूर्व मंत्री शिव चरण लाल शर्मा के सुपुत्र मुनेश शर्मा ने भाजपा को घेरते हुए स्थानीय विधायक को भी जमकर घेरा और कहा उनके दलालों ने इन गरीबों पर कहर बरसाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा कहती है कि गरीबों को घर देंगे और उनके समर्थक विधायक नागेंद्र भड़ाना अपने दलालों से मिल गरीबों को उजाड़ रहे हैं उन्हें पिटवा रहे हैं।

Posted by: | Posted on: March 7, 2018

एनआईटी विधायक नगेन्द्र भडाना क्षेत्र में ओपन जिम का शुभारंभ करने के पश्चात लोगों को सम्बोधित करते हुए

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। दोस्तों व्यायाम हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है बिना व्यायाम के जीवन कि कल्पना ही नहीं कर सकते है यह उदागर एनआईटी विधायक नगेन्द्र भडाना ने एनआईटी 86 विधान सभा के सेक्टर 50 डबुआ कालोनी लेजऱवैली पार्क वार्ड-10 के अंतर्गत दो ओपन जिमो सहित एक लाइब्रेरी का भी उद्घाटन करते हुए कहे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एक ओपन जिम हमारी मात्री नारी शक्ति को समर्पित है दूसरा हमारे पिता तुल्य बुज़ुर्ग और नौजवान भाईयो को समर्पित है। श्री भडाना ने कहा कि दोनो जिमो मैं ग्यारह ग्यारह उपकरण लगायें जायेंगे और इस पहले इस पार्क में एक योगशाला भी बनवाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि यह सभी कार्य माननीय मु�यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर के आशीर्वाद रूपी फ़ंड से व माननीय केंद्रीय मंत्री श्री कृष्णपाल व केबिनेट मंत्री विपुल गोयल के सहयोग से ओर आप सभी के प्यार से हो रहे है ।  भडाना ने कहा कि हरियाणा के इतिहास में पहली बार एक आशावादी मु�यमंत्री आया है जो 90 विधानसभाओ में एक समान विकास कार्य करा रहे है।  भडाना ने कहा कि देश में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह और हरियाणा प्रदेश में माननीय मु�यमंत्री और के नेतृत्व में देश बदल रहा है उन्होने कहा कि क्षेत्र में काम बड़ी तादाँत में शुरू हो चुके है व भविष्य में ओर बढ़ेंगे आप सभी इन पर नजऱ रखे हमारा सहयोग कीजिए आप अपने प्यार रूपी आशीर्वाद को ऐसे ही बनाऐ रखना । इस अवसर पर वार्ड 10 के पार्षद मनवीर भड़ाना, पूर्व पार्षद गजेन्द्रपाल, जेई मनीष सहरावत, सीनियर सिटीजऩ ऋषिपाल, राम सरन माँवी, डबुआ भाजपा मण्डल अध्यक्ष संजीव कुमार, सुरेश पाठक, भगवान सिंह, सोनी, तिलकराज कथूरिया, सन्तराज, कमल मावी, रविंद्र फागना, भाजपा डबुआ युवा नेता सुहेबखान, भोपाल खटाना, सरदार कमलजित, अशोक रोल, अजय अत्रि, विकाश आहूजा, पप्पू आहूजा, भीसम शर्मा, नेपाल बेसला, डॉक्टर सुभाष, हरीशंकर शर्मा, पवन, ईसराज, जानकी भलब, कथूरिया, अतर सिंह,बिक्रम निराला, रामनारायण, जयवीर, ओमप्रकाश ठेकेदार, भाटी जी इत्यादि गणमान्य उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: March 7, 2018

1 मई तक का एसवाइएल के लिए अल्टीमेटम, नहीं हो भरेंगे जेल-अभय चौटाला 

नई दिल्ली।( विनोद वैष्णव )। बुधवर को रामलीला मैदान में सतलुज-यमुना लिंक नहर के निर्माण और किसानों की मांगों को लेकर किसान अधिकार रैली में इनेलो को भारी समर्थन मिला और प्रदेश के कोने-कोने से लाखों की संख्या में पहुंच कर ऐतिहासिक मैदान से हुंकार भरी। यहां रामलीला मैंदान में किसानों ने एक स्वर में आवाज बूलंद करते हुएभाजपा के खिलाफ आंदोलन का बिगुल बजा दिया। रामलीला मैदान में उमड़ी भारी भीड़ से गदगद इनेलो नेताओं ने ऐलान किया कि जब तक हरियाणा को उसके हिस्से का पानी एसवाईएल से नहीं मिलेगा तब तक वह दम नहीं लेंगे। दिल्ली का रामलीला मैदान इस ऐतिहासिक रैली का गवाह बना। जननायक स्व. देवीलाल की रैली के बाद यह पहला मौका था जब रामलीला मैदान में इतनी भारी संख्या में किसान अपनी मांगों को लेकर पहुंचे हों। खचाखच भरे रामलीला मैदान में आज 10 बजे प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचने शुरू हो गए थे। इस रैली को लेकर किसानों के जोश का आलम यह था कि दिल्ली की सड़कों जाम लग गया। पुलिस और दिल्ली सरकार के जाममुक्त रखने के सारे बंदोबस्त धरे के धरे रह गए। बंपर टू बंपर वाहनों की कई किलोमीटर तक लंबी लाइनें लगी रही। रामलीला मैदान दिल्ली में ‘किसान अधिकारी रैलीÓ को सम्बोधित करते हुए नेता विपक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला ने केंद्र व राज्य की सरकार को चेताया कि अगर एक मई से पहले एसवाईएल नहर के निर्माण का कार्य शुरू नहीं किया गया तो इनेलो जेल भरो आंदोलन चलाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार को अभी तक भी एसवाईएल के कानूनी फैसले की पेचिदगियां समझ नहीं आई हैं जबकि सर्वोच्च न्यायालय ने प्रदेश के पक्ष में निर्णय दे चुका है। नेता विपक्ष ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतने लम्बे समय में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को मिलने तक का समय भी नहीं दिया जिससे स्पष्ट है कि प्रदेश व केंद्र सरकार एसवाईएल का पानी लाने के लिए किस प्रकार के प्रयास कर रही है। इससे यह भी स्पष्ट हो जाता है कि भाजपा सरकार इस विषय में कोई ठोस कदम नहीं उठाने वाली। इसलिए हरियाणा का मुख्य विपक्षी दल होने के नाते इनेलो ने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए अलग-अलग चार चरणों में संघर्ष किया और यह संघर्ष अब अंतिम होगा। इनेलो के वरिष्ठ नेता ने यह भी कहा कि दादूपुर-नलवी नहर परियोजना जो राज्य में भू-जल स्तर के सुधार के लिए बहुत उपयोगी होनी थी, सरकार ने उसको केवल इस वजह से रद्द कर दिया क्योंकि उस योजना से सरकार को कोई मुनाफा नहीं दिख रहा था। लेकिन ऐसा करते हुए भाजपा सरकार यह भूल गई कि इस परियोजना का उद्देश्य केवल बरसात के मौसम में यमुना के अतिरिक्त जल का सिंचाई के लिए प्रयोग करना ही नहीं था। यह नहर यमुनानगर, अम्बाला और कुरुक्षेत्र जिलों के 2.25 लाख एकड़ भूमि की सिंचाई के अतिरिक्त भू-जल स्तर के मामले में भी प्रभावशाली रहती। इनेलो का संघर्ष हरियाणा को जल के मामले में इस स्थिति से बचाना है और इसके लिए जो भी कुर्बानी दी जानी चाहिए वह दी जाएगी। सरकार इस मामले की गम्भीरता को समझे और दादूपुर-नलवी को पुन: बहाल करे। उन्होंने मेवात-कैनाल फीडर को लेकर भी सरकार को घेरा।
नेता विपक्ष ने एक बार फिर से अपने चुनावी वायदों को दोहराते हुए कहा कि प्रदेश में अगर इनेलो की सरकार आती है तो किसानों के सभी कर्ज माफ किए जाएंगे। हर घर में सरकारी नौकरी दी जाएगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि उनकी सरकार बनने के बाद बेरोजगारी भत्ता 15000 रुपए प्रति माह दिया जाएगा। अपने भाषण में उन्होंने प्रदेश से लाखों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं व प्रदेशवासियों का आभार व्यक्त किया।संसदीय दल के नेता व हिसार से सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सर्वोच्च न्यायायल का फैसला आने के बाद भी एसवाईएल नहर का निर्माण क्यों रोका हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा हरियाणा के किसानों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। हरियाणा के खेत सूखे पड़े हैं और हालात इतने बदतर हो गए कि हरियाणा में भू स्तर नीचे जाने के कारण डार्क जोन घोषित हो चुका है। उन्होंने कहा कि न तो किसानों को उनकी फसलों के भाव मिल रहे हैं और न ही अच्छे खाद व बीज। किसानों का आर्थिक के साथ साथ मानसिक, भावनात्मक और सामाजिक शोषण भाजपा सरकार कर रही है। इससे पहले इनेलो के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष हरिसिंह राणा, प्रदेश प्रवक्ता दिनेश डागर, शैंपी फोगाट, ओमप्रकाश
शहरावत, हेमचंद भट्ट ने अभय चौटाला को हल देकर सम्मानित किया। आज रैली को प्रदेशध्यायक्ष अशोक अरोड़ा, सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी, राज्यसभा सांसद रामकुमार कश्यप, शीला भ्याण, विधायक जसविंद्र संधू, रामपाल माजरा, अनूप धानक, रणबीर गंगवा, वेद नारंग, पूर्व मंत्री सुभाष गोयल, पूर्व मंत्री मोहम्मद इलियास, विधायक जाकिर हुसैन सहित अन्य इनेलो नेताओं ने संबोधित किया।
रैली की मुख्य झलकियां
– दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान से गूंजी हरियाणा के हक की आवाज।
– रैली में उमड़ी भीड़ से दिल्ली हुई चारों तरफ से जाम, इनेलो वॉलंटियर ने संभाली व्यवस्था
– ऐतिहासिक रामलीला मैदान पड़ा छोटा, हरे रंग से अटी दिखाई दी दिल्ली।
– महिलाएं पारंपरिक हरियाणवी गीतों के साथ हरे सूट सलवार में पहुंची
– हरी पगड़ी और हुक्के साथ पहुंचे बुजुर्गों ने दिखाई हरियाणवी शान।
– हरियाणवी लोक कलाकारों ने ढोल व ढपली के साथ किया आगंतुकों का स्वागत।
– रैली स्थल पर लोक कलाकारों ने हरियाणवी रागनियों ने भरा कार्यकर्ताओं में रोष
– होर्डिंग व बैनरों के माध्यम से झलका हरियाणा के हक की अनदेखी का दर्द
– खेल रत्न एवं नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला 1:34 पर रैली स्थल पर पहुंचे।  
– चौटाला परिवार की युवा बिग्रेड दुष्यंत, दिग्विजय, कर्ण व अर्जुन ने भरा युवाओं में जोश। 
– दिग्विजय ने किया कुशल मंच संचालन, शायरों से साधा मोदी व खट्टर सरकार पर निशाना।
– दक्षिण हरियाणा से महिलाएं पानी की मांग को लेकर मटका लेकर पहुंची रैली स्थल पर।
Posted by: | Posted on: March 7, 2018

हरियाणा विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के तीसरे दिन सदन को अवगत करवाया

चंडीगढ( विनोद वैष्णव ) 7 मार्च- हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री  कृष्ण कुमार बेदी ने हरियाणा विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के तीसरे दिन सदन को अवगत करवाया कि सरकार विधवाआें की तर्ज पर विधुर पेंशन योजना भी लागू करेगी। यह मामला वित्त विभाग के पास विचाराधीन है।

        श्री बेदी आज प्रश्नकाल के दौरान निर्दलीय विधायक  रवीन्द्र मछरौली द्वारा विधुर पेंशन आरम्भ करने के बारे पूछे गए प्रश्न के उत्तर में सदन में बोल रहे थे।

        उन्होंने सदन को इस बात से भी अवगत करवाया कि 45 वर्ष से अधिक के विधुर, जिनके बच्चे हैं और उन्होंने पुनः विवाह नहीं किया है, को विधुर पेंशन दी जाएगी और शीघ्र ही इसके नियम एवं शर्तें तय कर ली जाएगी तथा पात्र व्यक्तियों से आवेदन मांगे जाएंगे।

*****

चंडीगढ, 7 मार्च- हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने हरियाणा विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के तीसरे दिन सदन को अवगत करवाया कि सरकार पंचकूला को स्लमफ्री बनाने पर गम्भीरता से कार्य कर रही है।

        वित्त मंत्री आज प्रश्नकाल के दौरान विधायक श्री ज्ञान चन्द गुप्ता द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में सदन में बोल रहे थे।

        उन्होंने सदन को इस बात से भी अवगत करवाया कि लगभग 40 एकड़ क्षेत्र में सार्वजनिक निजी भागीदारी पद्धति पर बहुमंजिली आवासीय इकाइयों का गठन किया जाएगा, जिससे राजीव कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी और खड़ग-मंगोली कॉलोनी का पुनर्वास किया जाएगा। इसके लिए कार्यक्रम प्रबंधन सलाहकार नियुक्त किया जा रहा है और मैसर्ज जेएलएलपी प्राइवेट लिमिटेड को यह कार्य सौंपा गया है। बायोमीट्रिक सर्वेक्षण पूरा कर लिया गया है और इनमें 7263 लाभार्थियों की पहचान की गई है। उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि शहरी स्थानीय निकाय विभाग का पूरे हरियाणा को एकमुश्त सार्वजनिक निजी भागीदारी पद्धति पर स्लमफ्री बनाने का प्रस्ताव भी है।

        वित्त मंत्री ने सदन को इस बात की भी जानकारी दी कि वर्ष 1997 में जिन झुग्गी-झोंपड़ी वालों के पुनर्वास के लिए फ्लैट्स के निर्माण के लिए 2500 रुपये तथा वर्ष 2009 में 8500 रुपये प्रति परिवार जमा करवाए गए थे, उसकी जांच करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा पंचकूला के विभिन्न इलाकों में 64.78 करोड़ रुपये की लागत से 2072 सस्ती आवासीय इकाइयों का निर्माण करवाया था, जिनमें से 100 यूनिट खाली हैं, जिनमें मद्रासी कॉलोनी से पहचान किए गए लाभार्थियों को आबंटित किया जाएगा।

*****

 

चंडीगढ, 7 मार्च- हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा है कि सरकार सोनीपत जिले के गन्नौर में लगभग 600 एकड़ क्षेत्र में देश का सबसे बड़ा अन्तर्राष्ट्रीय बगवानी व सब्जी मार्किट विकसित करने पर पिछले 3 वर्षों से गम्भीरता से कार्य कर रही है और चीन की रंगीस की मण्डी की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इसके लिए स्पेशल पर्पज व्हीकल गठित किया जा रहा है।

        श्री धनखड़ आज प्रश्नकाल के दौरान विधायक श्री कुलदीप शर्मा द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में सदन में बोल रहे थे।

        उन्होंने बताया कि जून 2012 में इस मण्डी की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की गई थी, परंतु पिछली सरकार के अहंकार के कारण इसका परियोजना सलाहकार बीच में ही कार्य छोड़कर चला गया और यह मामला लटका रह गया। उन्होंने बताया कि इस मार्किट में विस्थापितों, कब्जाधारक तथा आबंटियों के पुनर्स्थापन के लिए हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड ने एक विशेष नीति बनाई है। लोक निर्माण विभाग की सड़क को बाहर, सिंचाई विभाग की बंद पड़ी समालखा माइनर की जमीन को मार्किट कमेटी को 4 नवम्बर 2016 को स्थानांतरित किया गया है। इसी प्रकार, वन विभाग की 163 एकड़ जमीन भी 2 अगस्त 2016 को पंजाब भूमि संरक्षण अधिनियम के प्रावधान से मुक्त करने की स्वीकृति प्राप्त की गई है।

        श्री धनखड़ ने सदन को अवगत करवाया कि 5 विभागों के विशेषज्ञ इस महत्वकांक्षी परियोजना को सिरे चढ़ा रहे हैं। यह एक महत्वाकांक्षी परियोजना होगी। इसी प्रकार, पिछली सरकार एग्रो मॉल के रूप में सफेद हाथी खड़े कर गई। खेती के सामान की बिक्री में कम लाभ होने के कारण वातानुकूलित मॉल्स में नहीं बिकता। भारत एक छोटा देश है और इसके किसान भी छोटे हैं।

        श्री धनखड़ ने निर्दलीय विधायक श्री जय प्रकाश के प्रश्न पर कलायत अनाज मण्डी से राष्ट्रीय राजमार्ग तक तथा कोलेखां से शिमला तक हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा सड़क बनवाने का आश्वास भी सदन को दिया।

*****

चंडीगढ, 7 मार्च- हरियाणा की शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमती कविता जैन ने हरियाणा विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के तीसरे दिन सदन को अवगत करवाया कि गुरूग्राम नगर निगम आऊटडोर प्रचार नीति की अधिसूचना जनता से सुझाव मांगकर 30 जून 2017 को जारी की गई थी। इसका अंतिम प्रारूप तैयार किया जा रहा है।

        श्रीमती जैन आज प्रश्नकाल के दौरान विधायक श्री उमेश अग्रवाल द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में सदन में बोल रही थीं।

        उन्होंने बताया कि नगर निगम की आय बढ़े, इसके लिए 69 सरकारी स्थल, रैपिड मैट्रो व अन्य महत्वपूर्ण स्थलों का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014-15 में नगर निगम को विज्ञापनों से 87.89 लाख रुपये, वर्ष 2015-16 में 40 लाख रुपये तथा वर्ष 2016-17 में 820.27 लाख रुपये की आय आऊटडोर प्रचार नीति के माध्यम से हुई थी।

*****

 

चंडीगढ, 7 मार्च- हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने हरियाणा विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के तीसरे दिन सदन को अवगत करवाया कि श्रम कल्याण बोर्ड व भवन व अन्य निर्माण कामगार बोर्ड के माध्यम से श्रमिकों को सिलाई मशीन तथा अन्य कल्याणकारी योजनाएं तथा 10 रुपये में 5 स्थानों पर श्रमिकों को सस्ता भोजन उपलब्ध करवाने के लिए खोली गई कैंटीनों की सर्वोच्च न्यायालय ने प्रशंसा की है।

        वित्त मंत्री आज राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान विधायक श्री कुलदीप शर्मा द्वारा श्रमिकों के कल्याण के बारे उठाए गए मुद्दे पर सदन में बोल रहे थे।

        उन्होंने बताया कि पिछली सरकार के द्वारा इन बोर्डों के 2000 करोड़ रुपये होने के बावजूद भी कल्याणकारी योजनाएं न चलाए जाने के कारण सर्वोच्च न्यायालय ने आपत्ति दर्ज की थी।

        राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा में विधायक श्री सुभाष बराला, श्रीमती लतिका शर्मा, निर्दलीय श्री जय प्रकाश, बसपा के श्री टेकचंद शर्मा, भाजपा के श्री मूलचंद शर्मा तथा श्री बख्शीश सिंह विर्क ने भी भाग लिया।

*****

चंडीगढ, 7 मार्च- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा है कि विपक्ष को तथ्यों को तोड़-मरोड़कर रखने की अपनी आदत छोड़नी होगी ताकि प्रदेश के लोग गुमराह न हों।

        मुख्यमंत्री आज हरियाणा विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के तीसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान विधायक श्री कुलदीप शर्मा द्वारा डेरा सच्चा सौदा प्रकरण मामले में 25 अगस्त 2017 को पंचकूला में मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति के बारे उठाए गए मुद्दे पर सदन में बोल रहे थे।

        मुख्यमंत्री ने सदन को अवगत करवाया कि उस दिन सायं 5ः30 बजे से 7ः30 बजे तक दो घण्टे सरकारी हाजिरी उनकी पंचकूला में दर्ज है। उस दिन वे कोर्ट परिसर, नागरिक अस्पताल भी गए और अधिकारियों के साथ बैठकें भी की थीं।

चण्डीगढ़, 7 मार्च – हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती कविता जैन ने कहा कि सरकार महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के प्रति सजग है और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

        श्रीमती कविता जैन अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर आज यहां हरियाणा महिला आयोग की वैबसाइट hrymahilaayog.com का शुभारम्भ करने उपरांत बोल रही थी।

        हरियाणा महिला आयोग कीसदस्य श्रीमती रेणु भाटिया ने बताया कि महिला सशक्तिकरण की हर विभाग की योजनाआें की जानकारी वैबसाइट पर उपलब्ध होगी।

        इस अवसर पर हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन श्रीमती प्रतिभा सुमन, वाइस चेयरपर्सन श्रीमती प्रीति भारद्वाज, सदस्य श्रीमती इन्दु यादव, नम्रता गौड, सोनिया अग्रवाल व सुमन सेठी भी उपस्थित थी।

चंडीगढ़, 7 मार्च- हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री राम बिलास शर्मा ने रानियां विधानसभा क्षेत्र के विधायक द्वारा आज विधानसभा में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि रानियां कन्या महाविद्यालय के भवन का निर्माण कार्य 10 अप्रैल 2019 तक पूरा होगा और वर्ष 2018-19 के दौरान इस महाविद्यालय के लिए बी.ए प्रथम वर्ष तथा बी.कॉम प्रथम वर्ष की कक्षाएं रानियां राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शुरू कर दी जाएंगी। उन्होंने सफीदों के विधायक द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में बताया कि राज्य सरकार का खंड पिल्लू खेड़ा में स्नातक महिला महाविद्यालय खोलने का प्रस्ताव है।

श्री शर्मा ने एक विधायक द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में कहा कि राज्य में राजकीय विद्यालयों के भवनों के निर्माण व मरम्मत के लिए वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए 148.14 करोड़ रूपए की अनुदान राशि आबंटित की गई। उन्होंने बताया कि यह राशि योजना,गैर-योजना और एस.एस.ए के अंतर्गत दी गई है।

असंध के विधायक श्री बख्शीश सिंह विर्क द्वारा असंध विधानसभा क्षेत्र के गांव बनसा, रटक, जानी तथा बालू के राजकीय उच्च विद्यालय का दर्जा बढ़ाकर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय किए जाने के सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री ने बताया कि इन सभी स्कूलों में सर्वेक्षण करवाया जाएगा, विभागीय नियम व शर्तें पूर्ण होते ही अपग्रेड कर दिया जाएगा।

Posted by: | Posted on: March 6, 2018

दिल्ली के रामलीला मैदान से लिखी गई है कई राजनीतिक परिवर्तन की इबारत-दुष्यंत चौटाला

नई दिल्ली( विनोद वैष्णव )। इंडियन नेशनल लोकदल की दिल्ली में 7 मार्च को किसान रैली की तैयारियों के लिए इनेलो संसदीय दल के नेता व हिसार से सांसद दुष्यंत चौटाला ने रामलीला मैदान का दौरा किया। दुष्यंत चौटाला ने रैली स्थल का निरीक्षण किया और रैली स्थल पर विभिन्न तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने रामलीला मैदान में ही रैली की तैयारियों में लगे प्रभारियों के साथ बैठक कर विभिन्न पहलुओं को लेकर विचार विमर्श किया। सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि किसानों की मांगों और उनके अधिकारों को लेकर हरियाणा, दिल्ली व अन्य प्रदेशों से भारी संख्या में लोग पहुंचेगे। भारी भीड़ के मुद्देनजर उन्होंने रैली आयोजन कमेटी के साथ इस बार पर गहन मंथन किया कि उनकी वजह से दिल्ली में जाम की स्थिति उत्पन्न न हो और आम लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़ा। इस अवसर पर इनेलो के प्रदेश कार्यालय सचिव नक्षत्र सिंह मल्हान, दिल्ली प्रदेश के पार्टी प्रवक्ता दिनेश डागर, इनेलो के वरिष्ठ नेता शैंपी फोगाट,युवा प्रदेशाध्यक्ष सुमित राणा, प्रदेश प्रवक्ता दलबीर सिंह धनखड़, प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण अत्रैय, कृष्ण सांगवान आदि उपस्थित थे। बैठक में रैली में ताऊ देवीलाल सेना नायक दल के सदस्यों की डयूटियां लगाने, पार्किंग व्यवस्था पर विचार विमर्श किया जिससे कि लोगों को रैली स्थल तक पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी न झेलनी पड़े।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भाजपा के साढ़े तीन वर्ष के शासनकाल में किसानों की आर्थिक स्थिति और बिगड़ी है और वे कर्ज के मर्ज में और फंसते जा रहे हैं। सरकार की किसान विरोधी नीतियों के चलते किसानों मजदूरों में सरकार के प्रति भारी रोष है और वह दिल्ली में अपनी ताकत प्रदर्शित कर भाजपा सरकार चूलें हिला देंगे। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार एसवाईएल नहर का निर्माण नहीं कर रही है जिससे किसानों के खेत सूखे पड़े हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान से राजनैतिक परिवर्तन नींव पड़ी हैं और सत्ता परिवर्तन का इतिहास लिखा गया है। उन्होंने किसानों के मसीहा चौ. देवीलाल के संस्मरण को याद करते हुए कहा कि दादा मुझे बताया कि जो रामलीला मैदान के मंच से बोलता है, उसे पूरा देश सुनता है। इनेलो सांसद ने कहा कि 7 मार्च को एक बार फिर से इसी मैदान से किसान सत्ता के खिलाफ हुंकार भरने जा रहे हैं।

Posted by: | Posted on: March 6, 2018

दिल्ली के रामलीला मैदान से लिखी गई है कई राजनीतिक परिवर्तन की इबारत-दुष्यंत चौटाला

नई दिल्ली( विनोद वैष्णव ) । इंडियन नेशनल लोकदल की दिल्ली में 7 मार्च को किसान रैली की तैयारियों के लिए इनेलो संसदीय दल के नेता व हिसार से सांसद दुष्यंत चौटाला ने रामलीला मैदान का दौरा किया। दुष्यंत चौटाला ने रैली स्थल का निरीक्षण किया और रैली स्थल पर विभिन्न तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने रामलीला मैदान में ही रैली की तैयारियों में लगे प्रभारियों के साथ बैठक कर विभिन्न पहलुओं को लेकर विचार विमर्श किया। सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि किसानों की मांगों और उनके अधिकारों को लेकर हरियाणा, दिल्ली व अन्य प्रदेशों से भारी संख्या में लोग पहुंचेगे। भारी भीड़ के मुद्देनजर उन्होंने रैली आयोजन कमेटी के साथ इस बार पर गहन मंथन किया कि उनकी वजह से दिल्ली में जाम की स्थिति उत्पन्न न हो और आम लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़ा। इस अवसर पर इनेलो के प्रदेश कार्यालय सचिव नक्षत्र सिंह मल्हान, दिल्ली प्रदेश के पार्टी प्रवक्ता दिनेश डागर, इनेलो के वरिष्ठ नेता शैंपी फोगाट,युवा प्रदेशाध्यक्ष सुमित राणा, प्रदेश प्रवक्ता दलबीर सिंह धनखड़, प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण अत्रैय, कृष्ण सांगवान आदि उपस्थित थे। बैठक में रैली में ताऊ देवीलाल सेना नायक दल के सदस्यों की डयूटियां लगाने, पार्किंग व्यवस्था पर विचार विमर्श किया जिससे कि लोगों को रैली स्थल तक पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी न झेलनी पड़े। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भाजपा के साढ़े तीन वर्ष के शासनकाल में किसानों की आर्थिक स्थिति और बिगड़ी है और वे कर्ज के मर्ज में और फंसते जा रहे हैं। सरकार की किसान विरोधी नीतियों के चलते किसानों मजदूरों में सरकार के प्रति भारी रोष है और वह दिल्ली में अपनी ताकत प्रदर्शित कर भाजपा सरकार चूलें हिला देंगे। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार एसवाईएल नहर का निर्माण नहीं कर रही है जिससे किसानों के खेत सूखे पड़े हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान से राजनैतिक परिवर्तन नींव पड़ी हैं और सत्ता परिवर्तन का इतिहास लिखा गया है। उन्होंने किसानों के मसीहा चौ. देवीलाल के संस्मरण को याद करते हुए कहा कि दादा मुझे बताया कि जो रामलीला मैदान के मंच से बोलता है, उसे पूरा देश सुनता है। इनेलो सांसद ने कहा कि 7 मार्च को एक बार फिर से इसी मैदान से किसान सत्ता के खिलाफ हुंकार भरने जा रहे हैं।