फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। महिला दिवस पर मंत्री कविता जैन ने महिलाओं क लिए एक वैबसाईट लांच की जिस पर महिला से सम्बंधित अत्याचार, अपराध सम्बंधी सभी घटनाओं को भेजा जा सकता है जिस पर तुंरत प्रभाव से कार्यवाही हो और उनका समाधान किया जा सके। यह जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती रेनू भाटिया ने बताया कि इस वेबसाईट लांच के समय महिला आयोग की चेयरमैन प्रतिभा सुमन सहित महिला आयोग की टीम प्रीति भारद्वाज, रेनू भाटिया, नम्रता गौर, सोनिया अग्रवाल, इन्दू यादव, सुमन बेदी, भी मुख्य रूप से उपस्थित थी।इस अवसर पर महिला आयोग की चेयरपर्सन प्रतिभा सुमन ने कहा कि महिला आयोग पिछले काफी समय से महिलाओं के हितों को सुरक्षित रखने का काम कर रहा है साथ ही महिलाओ के साथ अन्याय व घटनाएं करने वालों को कानूनी सजा भी दिलवा रहा है और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। रेनू भाटिया ने बताया कि इस वेबसाईट से महिलाओं को जागरूक होने का मौका मिलेगा एवं वह अपने साथ हो रही परेशानियों सहित समस्याओं को वेबसाईट के माध्यम से महिला आयोग तक पहुचा सकती है ताकि उनका हल निकाला जा सके। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने महिलाओं के उत्थान के लिए जो महत्वपूर्ण कदम उठाये है उससे आज महिलाएं अपने आपको मजबूत समझ पा रही है। रेनू भाटिया ने कहाकि महिला दिवस पर हम सभी को इस बात का प्रण करना होगा कि महिलाओं का सम्मान करना है एवं उनकी समस्याओं को दूर करके उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।
Related Posts
डॉ अंकित चावला,हड्डी रोग विशेषज्ञ, सुप्रीम हॉस्पिटल,फरीदाबाद मरीजों के लिए जानकारी
प्रश्न :-एंटेरियर क्रूसिएट लिगामेंट में चोट,एंटेरियर क्रूसिएट लिगामेंट क्या है?एसीएल घुटने का एक महत्वपूर्ण स्थिर लिगामेंट है। यह जांघ की…
लिंग्याज में एडमिशन के लिए ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों माध्यमों से आवेदनपत्र आमंत्रित
फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )। अगर आप अपने सपनों को जिंदगी में उड़ान देना चाहते हैं तो इसके लिए आपको वास्तविक जीवन…
समैरिटन फाउंडेशन ने सरकारी विद्यालय पिंगोड़ में बांटे 1600 बच्चों को जूते जुराब व अन्य शिक्षण सामग्री ।
आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिंगोड़ (1067) ब्लॉक हसनपुर, जिला पलवल के प्रांगण में समैरिटन हेल्थ एंड एजुकेशन फाउंडेशन (…