शिक्षा

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: June 29, 2018

रोजगार मेले में 1800 युवाओं को मिली नौकरी :-मंत्री विपुल गोयल

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ): फरीदाबाद में  किसी रोजगार मेले में पहली बार  इतनी बड़ी संख्या में युवाओं को नौकरी मिली है और हरियाणा भर में  इसी तरह रोजगार मेले आयोजित होते रहेंगे। ये दावा  उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने  मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूट  में  दो दिवसीय  रोजगार मेले के समापन पर व्यक्त किया। इस रोजगार मेले में  4000  युवाओं ने  नौकरी के लिए आवेदन किया और इंटरव्यू दिए  जिनमें से  1800 युवाओं को नौकरी मिली है । इस रोजगार मेले में  18 क्षेत्रों की  100 से ज्यादा  कंपनियों ने शिरकत की  और  युवाओं को  10,000 से लेकर  30,000  वेतन  की नौकरी दी गई। रोजगार मेले में जेबीएम, विप्रो ,पीवीआर, एक्सिस बैंक, बजाज कैपिटल, कार्वे , मुथूट ग्रुप , किंगडम ऑफ ड्रीम्स, एजिस जैसी बड़ी कंपनियों ने युवाओं की बड़े स्तर पर भर्ती की। युवाओं को जॉब लेटर देने के साथ-साथ  उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने बड़ी संख्या में  युवाओं को रोजगार देने वाले  औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया । इस मौके पर हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि राष्ट्रीय कौशल विकास निगम और हरियाणा सरकार के संयुक्त प्रयास से भिवानी हिसार गुड़गांव और हरियाणा के अन्य शहरों में भी नियमित अंतराल पर रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं को स्किल्ड करने के साथ-साथ उनके लिए देशभर में रोजगार के समान अवसर पर पैदा करना बीजेपी  सरकार की प्राथमिकता है और उनका प्रयास रहेगा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस मिशन में हरियाणा सबसे आगे हो । उन्होंने नौकरी पाने वाले युवाओं को शुभकामनाएं दी और जिन युवाओं का चयन नहीं हो पाया उनके लिए ट्रेनिंग देने के साथ-साथ भविष्य में रोजगार मेलों में आमंत्रित करने का भी आश्वासन दिया। विपुल गोयल ने इस रोजगार मेले में युवाओं को नौकरी देने वाले सभी औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा की उद्योगों को अनुकूल माहौल देने के साथ-साथ हरियाणा सरकार कुशल कर्मचारी देने के लिए भी प्रतिबद्ध  है । विपुल गोयल ने कहा  की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में हरियाणा नंबर एक है और जल्द ही स्किल इंडिया और  युवाओं को रोजगार देने में भी  हरियाणा प्रथम स्थान पर होगा । विपुल गोयल ने कहा  की  हरियाणा सरकार ने रोजगार मेलों के माध्यम से 50000 से ज्यादा युवाओं को नौकरी दी है  और आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा । इस मौके पर नौकरी पाने वाले युवा बेहद खुश दिखाई दिए फरीदाबाद और पलवल के साथ-साथ गुडगांव और करनाल जैसे शहरों कि युवा भी इस रोजगार मेले में पहुंचे और नौकरी प्राप्त की। इस मौके पर मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के वाइस प्रेसिडेंट अमित भल्ला, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के वरिष्ठ अधिकारी मयंक भटनागर, बीजेपी के जिला सचिव विजेंद्र नेहरा, अमन गोयल और सचिन ठाकुर सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Posted by: | Posted on: June 26, 2018

मानव रचना में दो दिवसीय रिफ्रेशमेंट एंड एंपॉवरमेंट वर्कशॉप का आयोजन

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )  मानव रचना यूनिवर्सिटी में सरकारी स्कूलों के 240 स्कूल एलईपी ओनर्स के लिए दो दिवसीय रिफ्रेशमेंट एंड एंपॉवरमेंट वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस मौके पर मानव रचना यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. संजय श्रीवास्तव, मानव रचना स्कूलों की निदेशक संयोगिता शर्मा, एमआरयू की फैकल्टी ऑफ एजुकेशन की एचओडी डॉ. बबीता पराशर,  डीईओ सतिंदर कौर वर्मा, बीईओ अनीता शर्मा, चीफ मिनिस्टर गुड गवर्नेंस के एसोसिएट खुश, एससीईआरटी के डिप्टी डायरेक्टर रविंदर अहलवानी, तनु भारद्वाज, असिस्टेंट प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर दीपेंद्र चौहान, फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट के एडवाइजर डीसी चौधरी, एमआरआईएस मोहाली के गौरव आंब्र समेत कई शिक्षकों ने हिस्सा लिया। एमआरआईएस की डायरेक्टर संयोगिता शर्मा ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी शिक्षकों का धन्यवाद किया।

मानव रचना यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. संजय श्रीवास्तव ने सभी शिक्षकों का इस दौरान धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि, शिक्षक के लिए उनका व्यवहार सबसे अहम है। डॉ. संजय श्रीवास्तव ने कहा वह आज जो भी हैं, अपनी टीचर्स की वजह से हैं। एक शिक्षक स्कूल टॉपर, डिस्ट्रिक्ट टॉपर, स्टेट टॉपर और नेशनल टॉपर देता है। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों के सवालों का भी जवाब दिया।

इस मौके पर अलग- अलग सेशंस का आयोजन किया गया। फैकल्टी ऑफ एजुकेशन की फैकल्टी मेंबर रचना ने क्रिएटिविटी सेशन के दौरान क्रिएटिविटी कैसे बढ़ाई जाई इसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया क्रिएटिव होने के लिए आपको खुश होना जरूरी है। एक अन्य सेशन में एससीईआरटी की तनु भारद्वाज ने शिक्षकों को छात्रों की परेशानियों से रूबरू करवाया। उन्होंने कहा, साक्षरता और शिक्षा में अंतर है। मकसद सिर्फ छात्रों को साक्षर बनाना नहीं है बल्कि उन्हें शिक्षित और सदृढ़ बनाने का भी है। उन्होंने कहा, नवीनता ही जीवनता की पहचान है।

Posted by: | Posted on: June 24, 2018

जलयुद्ध तो तब होगा जब पानी बचेगा : सीबी शर्मा

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) : अगला विश्वयुद्ध जल के लिए होगा, लेकिन जल युद्ध तो तब होगा जब पानी बचेगा। आज के हालात के अनुसार तो जल बचेगा ही नहीं। अत: इस तरह की स्थिति आने से पहले हमें बचना होगा और अपना स्वय जीवन को भी बचाना है अत: हमें इस विषय पर आगे बढ़कर काम करना होगा। यह विचार ग्रीन इंडिया फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा बालाजी कालेज में आयोजित दो दिवसीय जल एवं शान्ति अधिवेशन के शुभारंभ अवसर पर एनआईओएस के चैयरमैन सीबी शर्मा ने कहे। कार्यक्रम में प्रो संतोष पांडा चैयरमेन एनसीटीई,प्रदीप कासनी आईएएस, ज्ञानेंद्र रावत पर्यावरण वैज्ञानिक, प्रो सुबोध नंदन शर्मा पर्यावरण वैज्ञानिक, प्रो अरविंद गुप्ता वाईएमसीए यूनिवर्सिटी, रमेश चंद शर्मा गांधी शांति प्रतिष्ठान ,महेंद्र सांगवान चरखी दादरी ,मो इब्राहीम मेवात ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। सीबी शर्मा ने बताया कि धीरे धीरे हम लोग पानी को बर्बाद करते हुए सूखे के नजदीक पहुंचते जा रहे हैं। कार्यक्रम के समापन अवसर पर आईएएस प्रदीप कासनी ने अपने अनुभव सांझा करते हुए बताया कि पानी के ऊपर सरकार सिर्फ राजनीति करती आई हैं और कोई भी भी ठोस कदम नहीं उठाया जाता है केवल भ्रष्टाचार के रास्ते निकाले जाते है इसमें हम सभी को मिलकर काम करना होगा। ज्ञानेंद्र रावत ने बताया किस तरह से झील और तालाब को पाट कर उन पर मकान बना दिए गए है उन सभी स्थान पर अब पानी का प्राकृतिक रास्ता बंद हो चुका है। अब कभी भी भारी वृषा की वजह से बाढ के हालत पैदा हो जाते है। झील तालाब के समाप्त होने के कारण अब पानी के स्त्रोत भी समाप्त हो गए है। इस कार्यक्रम के आयोजन कर्ता ग्रीन इंडिया फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक जगदीश चौधरी ने बताया कि किस तरह पिछले कुछ वर्षों में फरीदाबाद की शान और पानी का एक बड़ा स्रोत बडखल झील किस तरह सूख गई और धीरे धीरे एक मृत झील बन गई। आज यह पर्यटन के नक्शे से बाहर हो गई है हमें इस पर मिल जुल कर काम करना होगा और सरकार से आग्रह करना होगा कि इसके लिए एक बोर्ड का निर्माण करें जो इसके पुनरुद्धार पर काम करे। इस अवसर पर विकेश बैनीवाल ने मंच संचालन किया। इस अवसर पर राजेश खुशदिल, रविन्द्र फौजदार, राजेश सैन, अश्विनी कुमार, राम, रणधीर अत्री आदि समेत सैंकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Posted by: | Posted on: June 23, 2018

मानव रचना की छात्रा का जिनीवा में हुआ सलेक्शन

फरीदाबाद,( विनोद वैष्णव ): मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के लिए यह बहुत गर्व की बात है कि मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज की छात्रा आशलेषा शर्मा का टेक्निकल स्टूडेंट प्रोग्राम CERNमें चयन हुआ है। आशलेषा शर्मा मकैनिकल इंजीनियरिंग की तीसरे वर्ष की छात्रा हैं। CERN न्यूक्लियर रिसर्च की यूरोपियन संस्थान है और पूरे विश्व की सबसे बड़ी न्यूक्लियर और पार्टिकल फिजिक्स लैब है। आशलेषा को हर महीने दो लाख चौबीस हजार रुपए का स्टाइपेंड और यात्रा का खर्चा दिया जाएगा। छात्रा का चयन विश्वभर के 30 सर्वश्रेष्ठ छात्रों में से हुआ है। भारत में से पाँच बच्चों का चयन हुआ है जिनमें तीन आईआईटी, एक बीएचयू और एक मानव रचना की छात्रा है।आशलेषा को बधाई देते हुए MRIIRS के डीन अकैडमिक्स डॉ. नरेश ग्रोवर ने कहा कि, यह आशलेषा की मेहनत का फल कि आज वह इस मुकाम पर पहुंची है। हमें गर्व है कि वह विदेश में देश के साथ-साथ मानव रचना का नाम भी रोशन करेंगी।

Posted by: | Posted on: June 23, 2018

मेड ईज़ी स्कूल ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

( विनोद वैष्णव )अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस  21 जून को मनाया जाता है। यह दिन वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घ जीवन प्रदान करता है। पहली बार यह दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया,जिसकी पहल भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 27 सितम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण से की थीप्योग भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार हैप् यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक हैय मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य हैय विचारए संयम और पूर्ति प्रदान करने वाला है तथा स्वास्थ्य और भलाई के लिए एक समग्र दृष्टिकोण को भी प्रदान करने वाला है। इस वर्ष मेड ईज़ी स्कूल बँधवारीए गुरुग्राम और इसके समाज सेवी संस्थान मेड ईज़ी फॉर यू ने एक विशेष योग सत्र आयोजित करके चौथा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जिसमें बँधवारी गांव के बच्चों और महिलाओं को विभिन्न श्आसनश् सिखाए गए । मुख्य उद्देश्य जागरूकता बढ़ाने और उनके बीच फिटनेस और योग के जुनून को उत्तेजित करना था। वर्तमान समय में जब बच्चों और
व्यस्कों को तनावए भयए आदि का सामना करना पड़ता हैए साधारण आसन इन को दूर करने में मदद कर सकते हैं।

बच्चों को ताड़ासन, त्रिकोणासन, पादहस्तासन, कटि चक्रासन, वृक्षासन, शशांकासन, भुजंगासन, उष्ट्रासन, अर्द्धचक्रासन, भद्रासन, वज्रासन, वक्रासन,मकरासन, पवनमुक्तासनए, स्वासन नदी शोधन, कपालभाती, अनुलॉम विलोम और शीतली प्राणायाम जैसे विभिन्न आसन सिखाए गए ।

सभी बच्चों ने सारी क्रियाये बहुत अच्छे से की और कहा कि वे हर रोज योग का अभ्यास करेंगे ताकि वो शरीर और दिमाग से स्वस्थ रह सके। मेड ईज़ी स्कूल ने इस दिवस पर अपने सहायता कर्मचारियों के लिए भी एक योग सत्र आयोजित किया प् सभी बच्चो और बडो के चेहरे पर आज एक खुशी की लहर नज़र आई।

Posted by: | Posted on: June 21, 2018

बालाजी कालेज में दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर 23 को जल पुरूष डां राजेन्द्र सिह करेगे संबोधित

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ): फरीदाबाद की बडखल झील व सूरजकुंड अपने पुर्नजीवन को प्राप्त कर सकें इस पर बालाजी श्क्षिण महाविद्यालय बल्लभगढ़ में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में मंथन होगा। बालाजी कालेज के प्रबंधक डा. जगदीश चौधरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 23 व 24 जून को जल एंव शांति विषय पर आयोजित इस आयोजन में नोबेल पुरूस्कार स्टोकहोम विजेता एंव रेमन मेगसेसाय पुरूस्कार से स ाानित जल पुरूष डा. राजेन्द्र सिह,वाई.एमसी.ए. यूनिर्वसिटी के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार,बीएम यूनिवर्सिटी रोहतक से प्रो. मार्कण्डेय आहूजा, आई आईएम के पूर्व कुलपति हारवर्ड यूनिवर्सिटी बोस्टन के प्रोफेसर अशोक कुमार, पर्यावरणविद एवं हमारी धरती पत्रिका के संपादक सुबोध नंदन शर्मा, गांधीवादी चिंतक रमेश शर्मा,वाईएमसीए यूनिर्वसिटी कुलसचिव डा. संजय शर्मा,सी आर एस यूनिर्वसिटी जींद के डा. एस के सिन्हा,यू एन के मीडिया सलाहकार दीपक पर्वतीया,शिक्षाविद प्रोफेसर अरविंद गुप्ता,एन सी टी ई के पूर्व अध्यक्ष प्रो. संतोष पांडा,एनसीईटीई के पूर्व उपाध्यक्ष प्रो.सोहनवीर चौधरी,एन आई ओ एस के अध्यक्ष प्रो. सी.बी.शर्मा,एनआई डी एम गृह मंत्रालय भारत सरकार के प्रो.चन्दन घोष,पर्यावरणविद ज्ञानेन्द्र रावत,संजय सिह आदि शामिल होंगे। जगदीश चौधरी ने कहा कि आज जल संकट भारत के 25 बडे शहरों में स्पष्ट दिखाई दे रहा है। इस सूची में फरीदाबाद,गुडगांव, दिल्ली,शिमला, बेंगलूरू,आदि शहर शामिल है। इस बिन्दु को ध्यान में रखते हुए जल संकट एंव पृथ्वी के बुखार से निजात पाने हेतू मलेरना रोड बल्लभगढ़ स्थित बालाजी महाविद्यालय में राष्ट्रीय अधिवेशन एंव सामाजिक कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में जल एंव वायु से संबंधित समस्याओं को समझने, उनका कारण जानने एंव निवारण हेतू रणनीति तैयार की जाएगी।

Posted by: | Posted on: June 18, 2018

सिद्धपीठ हनुमान मंदिर का 60 वां वार्षिक उत्सव धूम धाम से मनाया गया 

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) :  एक नंबर स्थित सिद्धपीठ हनुमान मंदिर श्री सनातन धर्म महावीर दल का 60 वां दो दिवसीय वार्षिक उत्सव धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर के प्रांगण में चौकी का आयोजन किया गया। जिसमे अतिथि के रूप में उपस्थित राजमंदिर के एम डी गुलशन भाटिया, होटल डिलाइट के सीएमडी राम शरण भाटिया, मानक चंद भाटिया,प्रेम मदान,राजन मुथरेजा ,वी के मलिक,हरीश कपूर ,पूर्व पार्षद राजेश भाटिया,मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया द्वारा सयुक्त रूप से ज्योति प्रचंड कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । हनुमान मंदिर के प्रांगण में सुप्रसिद्ध भजन गायक सन्नी भोला,रवि भाई,रोहित कपूर ने हनुमान जी व बाला जी महाराज का गुणगान करके भक्तो का मोह लिया। भजन गायको के भजनों पर भक्त झूमने पर मज़बूर हो गये  कार्यक्रम में वैष्णो देवी मंदिर के प्रधान जगदीश भाटिया,वशिष्ठ कोंग्रेसी नेता गुलशन बग्गा, अमर बजाज, अजय नौनिहाल, गिर्राज दत्त गौड़ द्वारा   मंदिर का 60 वां वार्षिक उत्सव केक काट कर मनाया। मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया, चेयरमैन संजय शर्मा, उपप्रधान सुन्दर बजाज, विजय अरोड़ा व विकास भाटिया , महासचिव मनोज रतड़ा ,सचिव राकेश खन्ना ,सह -सचिव वरुण ग्रोवर व सचिन भाटिया ,संयुक्त सचिव तिलक भाटिया, भरत कपूर व गगन अरोड़ा ,दलपति अनिल अरोडा व अजय शर्मा ,कोषाध्यक्ष संजीव रतड़ा(संजय खत्री ) ,रिंकल भाटिया ने आए हुए सभी अतिथियों व भक्तजनों का स्वागत किया। अंत में कार्यक्रम का समापन पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और सभी भक्तजनो को प्रसाद वितरण किया गया।

Posted by: | Posted on: June 15, 2018

जिला बाल कल्याण परिषद्, फरीदाबाद द्वारा शहरी वंचित बच्चों के लिए एक समर कैंप का आयोजन

( विनोद वैष्णव ) |जिला बाल कल्याण परिषद्, फरीदाबाद द्वारा शहरी वंचित बच्चों के लिए एक समर कैंप का आयोजन स्थानीय बाल भवन, फरीदाबाद में दिनांक 15 जून से 30 जून 2018 तक किया जा रहा है 7 इस विशेष समर कैंप का शुभारम्भ श्रीमति बलीना, एच सी एस, नगराधीश, फरीदाबाद ने आज दिनांक १५जून को दीप प्रज्जवलित करके किया 7 इस अवसर पर उन्होंने बच्चों व् आयोजकों को शुभ कामनाएं दी तथा कहा कि बाल भवन का यह बच्चों के हित में सराहनीय कदम है 7 मै बाल भवन की गतिविधियाँ देखकर बहुत प्रभावित हुई हूँ, मैइसके लिए बाल भवन कि टीम को बधाई देती हूँ 7 इस कैंप में ७६ बच्चे भाग ले रहे है जिन्हें हर रोज़ डांस, मार्शल आर्ट एवम पेंटिंग का प्रशिक्षण दिया जायेगा 7 इसके अत्तिरिक्त हर रोज़ इन बच्चों को विभिन विषयों के विशेषज्ञों द्वारा बाल सुरक्षा, बाल शिक्षा, बाल संरक्षण, चाइल्ड हेल्प लाइन तथा बाल अधिकारों बारे ज्ञान दिया जायेगा 7 सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में भी इन बच्चों को जानकारी दी जाएगी 7 शिविर के प्रथम दिन मेट्रो हॉस्पिटल, फरीदाबाद की और से एक मुफ्त स्वास्थ चेक अप कैंप का आयोजन किया गया, जिसमे सभी बच्चों के स्वास्थय की जांच की गई और सभी के हेल्थ कार्ड बनाये गए 7 मेट्रो हॉस्पिटल से आई हुई बाल रोग विशेषज्ञ श्रीमति मधु गर्ग ने सभी बच्च्गों को हेल्थ टिप्स भी दिए 7 सभी आये हुए बच्चों एवम मेहमानों का स्वागत करते हुए जिला बाल कल्याण अधिकारी श्री सरबजीत सिंह सिबिया ने बताया कि शहरी वंचित बच्चों के लिए जिला बाल कल्याण परिषद् कि यह एक नई और अनूठी पहल है 7 इस शिविर के दौरान बच्चों के विकास एवम मनोरंजन का पूरा प्रबंध किया गया है 7 शिविर में बच्चों को जादू का खेल एवम फिल्म भी दिखाई जायेगी 7 इस अवसर पर श्री सी पी यादव, जादूगर ने बच्चों को जादू का करतव दिखाकर हैरान व् आश्चर्यचकित कर दिया 7 जिला बाल कल्याण परिषद् के आजीवन सदस्य श्री आर पी हंस ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया तथा पुलिस ताऊ श्री वीरेंदर सिंह बल्लाहार ने भी बच्चों को ट्रैफिक नियम के बारे में जागरूक किया 7

इस अवसर पर  संजीव खत्री, सहायक जनरल मैनेजर, मेट्रो हॉस्पिटल, अंजू यादव,  सोनिया, डी सी पी ओ, सुनीता, चाइल्ड हेल्पलाइन,  सरोज, भारत स्काउट्स व् गाइड्स,  लतिका,  अंजू अलावलपुर, एस एस ए,  रविंदर, प्रवक्ता,  रूप किशोर प्रवक्ता,  वीर भान, ग्रुप अनुदेशक, आई टी आई,  एस के टुटेजा,  एस एस राणा,  लाखन सिंह लोधी,  मनीराम कौशल, अरुणा अरोरा,  राधा लखानी, मीना खत्री,  मांगेराम,  सुमित शर्मा,  रामशरन,  भगवान्,  दीपक भी उपस्थित रहे 7 इस कार्यक्रम में एस एल खत्री, कार्यक्रम अधिकारी की भूमिका सराहनीय रही तथा मंच संचालन  उदय चंद ने बड़ी कुशलता पूर्वक किया 7

Posted by: | Posted on: June 15, 2018

सतयुग दर्शन ट्रस्ट द्वारा आयोजित मानवता-फेस्ट-2018

( विनोद वैष्णव ) | सतयुग दर्शन ट्रस्ट द्वारा अपने ही विशाल परिसर सतयुग दर्शन वसुन्धरा में मानवता -फेस्ट २०१८, का आयोजन किया गया। इस समारोह में देश के विभिन्न भागों से सैकड़ो की सं2या में युवा सदस्य पधार रहे हैं। फेस्ट के आयोजको के अनुसार यह फेस्ट भौतिकता के प्रसार के कारण, नैतिक रूप से पथभ्रष्ट हो रहे बाल-युवाओं को अध्यात्मिक ज्ञान प्रदान कर, सद्मार्ग पर लाने का एक अभूतपूर्व प्रयास है। सबकी जानकारी हेतु इस फेस्ट में खेल-कूद, मौज-मस्ती, सांस्कृतिक कार्यक्रम, जूमबा, योगा, पेंटिग प्रतियोगिता, पतंगबाजी, टेलन्ट हंट इत्यादि का भी समुचित प्रबन्ध किया गया है।

फेस्ट के आरंभ में ट्रस्ट के मार्गदर्शक श्री सजन जी ने सब बाल युवाओं को आयोजित इस मानवता-फेस्ट के प्रयोजन के विषय में स्पष्ट करते हुए कहा कि यह फेस्ट हर इंसान को, आत्मिक ज्ञान के अभाव के कारण, अज्ञानवश धारण की हुई हर बुराई को छोडऩे व अपने अलौकिक स्वरूप में अटलता से स्थित रह, मनुष्यता अनुरूप गुणवान व निश्चयात्मक बुद्धि वाला इंसान बनाने हेतु आयोजित किया गया है ताकि इंसान प्रसन्नचित्तता व निर्लिप्तता से इस जगत में विचर सके और ए विध् सर्वरूपेण सफलता प्राप्त कर सबका कल्याणकारी सिद्ध हो सकें।

इस संदर्भ में सर्वप्रथम उन्होने सब बच्चों से प्रार्थना कि अज्ञानवश अब तक जो भी बुरे भाव-स्वभाव अपना चुके हो उसे त्याग दो 1योंकि यह बुरे भाव ही मानस के अन्दर विकार पैदा करते हैं और बुरे कर्मों का आधार बनते हैं। यहाँ विकार का अर्थ स्पष्ट करते हुए उन्होने कहा कि विकार वे दोष हैं जिनके कारण किसी वस्तु का रूप-रंग बदल जाता है और वह खराब होने लगती है। अन्य श4दों में विकार या बुराई मन में उत्पन्न होने वाला वह प्रबल प्रभाव या वृत्ति है जिसके परिणामस्वरूप इंसान के स्वभाव में दोष या बिगाड़ उत्पन्न हो जाता है और वह उपद्रवी बन अपने मन की शांति भंग कर बैठता है। इस तरह इस लापरवाही के कारण वह भ्रमित व भ्रष्ट बुद्धि हो सहजता से राग-द्वेष आदि में फँस जगत के भ्रमजाल में उलझ जाता है और फिर उसी का होकर रह जाता है। इस तरह अपने वास्तविक अविनाशी अस्तित्व को भूल वह मिथ्याचारी बन जाता है। उन्होने कहा कि यह जानने के पश्चात् अब बुरे से अच्छा इंसान यानि दुराचारी से सदाचारी बनने का संकल्प लो। इस हेतु विवेकशील बनो यानि भले-बुरे का ज्ञान रखने वाले बुद्धिमान इंसान बनो, सद्गुणी बनो यानि नैतिक दृष्टि से अच्छे आचरण करने वाले निर्दोष व धर्मात्मा इंसान बनो तथा आत्मिक ज्ञानी बनो। श्री सजन जी ने बच्चों को स्पष्ट किया कि ऐसा करने पर ही आप कलुकाल की विकृत विकिरणों के दुष्प्रभाव से बचे रह सात्विक वृत्ति, स्मृति व बुद्धि वाले इंसान बन उच्च बुद्धि, उच्च ख़्याल कहला सकते हो। यहाँ सात्विक प्रकृति वाले इंसान की विशेषता बताते हुए उन्होने कहा कि ऐसा स्थिर मन-चित्त वाला बुद्धिमान इंसान इस जगत में जितने भी रूप हैं उसे प्रकृति का ही विभक्त रूप मानते हुए कभी भी किसी प्रभाववश अपना मूल गुण नहीं छोड़ता और सबके प्रति सजन भाव रखता है। इस प्रकार वह जगत को देखते-समझते व उसमें अकत्र्ता भाव से विचरते हुए सदा विचार, सत-जबान एक दृष्टि, एकता, एक अवस्था में बना रहता है और उसके लिए आत्मबोध कर ह्मदय सचखंड बना सत्य धर्म के निष्काम मार्ग पर चलते हुए परोपकार कमाना सहज हो जाता है।

अंतत: उन्होंने बच्चों से कहा कि इस तथ्य के दृष्टिगत सात्विक आहार-विचार व व्यवहार अपनाओ। कदाचित् राजसिक व तामसिक आहार व विचारों का सेवन मत करो। न ही माँसाहार, मद्यपान तथा नशीले पदार्थों का सेवन करने की लत में फँसो और न ही अश्लील विचार अपनाओ। ऐसा इसलिए 1योंकि प्रकृति विरूद्ध ऐसे आहार-विहार का सेवन करने से शरीर की स्वाभाविक वृद्धि एवं विकास क्रिया में तो अवरोध उत्पन्न होता ही है

साथ ही साथ शारीरिक अंगों में शिथिलता, रोग, आलस्य, जड़ता आदि भी पनप जाते हैं। इसी तरह यह मानसिक रूप से इन्सान की सोचने समझने की शक्ति को विकृत कर मन को अचेतन बनाते हैं व बुद्धि का सर्वनाश कर देते हैं। यही नहीं इनके अधिक प्रयोग से नाड़ीजाल व हारमोन्स का संतुलन भी बिगड़ जाता है। इस तरह यह शरीरस्थ नसों को मुरदा बना उनमें विष फैलाने का काम करते हैं और अत्याधिक नींद ला इन्सान को घोर तामसिक वृत्ति वाला इंसान बनाते हैं। उन्होने बच्चों से कहा कि अगर हम चाहते हैं कि हमसे ऐसी भूल न हो तो आत्मिक ज्ञान प्राप्त कर सात्विक आहारी व विचारी बनो और इस तरह निर्विकारी बन सद्-व्यवहारी कहलाओ और अपनी सर्वोत्कृष्टता सिद्ध करो।

Posted by: | Posted on: June 13, 2018

IIT-JEE ADVACE  टापर तुषार जैन बनना चाहता साफ्टवेयर इंजिनियर

पलवल( विनोद वैष्णव )  | तुषार IIT से B.TECH करने के बाद अपनी कम्पनी बनाना चाहता है जिससे वह अपने होडल क्षेत्र जो कि बहुत ही पिछड़ा है का विकास करना चाहता है । वह एक सॉफ्टवेयर इंजिनियर बनना चाहता है । तुषार ने बताया कि वह स्कूल के हॉस्टल में ही रहकर IIT की तैयारी कर रहा है तथा प्रतिदिन 6-7 घंटे पढाई करता है तथा उसकी अध्यापकों की टीम हमेशा उसकी पढाई में मदद करने के लिए तत्पर रहती है सभी अध्यापक उसके साथ हास्टल में ही रहते हैं इस सफलता के लिए तुषार जैन ने अपने माता –पिता अध्यापकों तथा स्कूल की प्रबधक कैमिटी का विशेष योगदान बताया इस प्रकार की परीक्षाओं में बच्चे का लग्न के साथ मेहनत करना बहुत जरूरी हैं सफलता पाने के लिए शान्त रहना भी बहुत आवश्यक है ।Distt- Palwal Rank- 1,All India Rank –  490