राष्ट्रीय

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: May 28, 2019

फरीदाबाद के कई लोग हवाई अड्डे पर फसे

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) | एयर इंडिया के क्रू मेंबर्स की बदतमीजी और अमानवीय व्यवहार से परेशान फ्लाइट एआई-120 के लगभग 60 यात्री 22 घंटे से ज्यादा अवधि तक फ्रेंकफुर्त हवाई अड्डे पर फंसे रहे। फ्लाइट के क्रू मेंबर्स ने इन यात्रियों से न केवल बदतमीजी की और गालियां दीं, उन्हें धोखे से फ्रेंकफुर्त हवाई अड्डे पर कैद होने को मजबूर कर दिया। हवाई अड्डे की शॉप्स बंद होने के कारण भूखे-प्यासे छोटे बच्चे और बुजुर्ग महिलाएं प्रताडि़त होती रहीं। फ्लाइट एआई-120 के उबाऊ, थकाऊ और अपमानजनक ओवरले के बाद इन यात्रियों ने अब एयर इंडिया की फ्लाइट्स से जीवन भर के लिए तौबा कर ली है। इनमें फरीदाबाद की एक कॉरपोरेट टीम के क्रिकेटर्स भी शामिल हैं।
सूत्रों का कहना है कि एयर इंडिया की एक फ्लाइट एआई-120 में अचानक किसी खराबी की घोषणा की जाती है। इस फ्लाइट को जर्मनी के फ्रेंकफुर्त हवाई अड्डे से 27 मई की रात को 9.15 बजे दिल्ली केलिए उड़ान भरनी थी। पहले तो कू्र मेंबर्स ने इस बारे में यात्रियों को कुछ भी नहीं बताया। यात्री फ्लाइट टेकआफ करने के बाद रात के समय आराम करने के मूड में थे, लेकिन उन्हें क्रू मेंबर्स ने फ्लाइट में दो-ढाई घंटे तक जबरन बिठाकर रखा। इससे महिलाएं और बच्चे परेशान होने लगे। लोग किसी अनहोनी से आशंकित थे, क्योंकि इतनी देर तक एयरक्राफ्ट में बैठना और फिर उसका कोई स्पष्ट कारण न बताए जाने से लोगों में आशंकाओं को जन्म दे रहा था।
असंतोषजनक एयर होस्टेजेज
व्याकुल फ्लाइट पैसेंजर्स ने कई बार एयर होस्टेजेज और क्रू मेंबर्स से फ्लाइट की देरी के बारे में पूछा, लेकिन उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और रूखा बर्ताव किया। हालांकि एयर होस्टेजेज को विशेष तौर पर यात्रियों से मृदु-व्यवहार के लिए प्रशिक्षित की जाती हैं। जब फ्लाइट पैसेंजर्स में अकुलाहट ज्यादा बढ़ गई, तो फ्लाइट में एनाउंस किया गया कि एयरक्राफ्ट में कोई तकनीकी खराबी चिन्हित हुई है, जिसे ठीक किया जा रहा है। इसलिए फ्लाइट में देरी हो रही है। एयरक्राफ्ट की खराबी अभी भी ठीक नहीं हुई है और जहाज की मरम्मत में और समय लग सकता है। इसलिए पैसेंजर्स को ओवरले करना पड़ेगा। अब ये फ्लाइट 28 मई की दोपहर 3.30 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना होगी।
होटल में ठहराव का झांसा
क्रू मेंबर्स ने सभी यात्रियों से कहा कि सभी यात्री अपना सारा सामान एयरक्राफ्ट में ही छोड़ दें। एयर इंडिया कंपनी का प्रबंधन सभी पैसेंजर्स के लिए किसी होटल में ठहराव का प्रबंध करवा रहे हैं। होटल का प्रबंध हो भी चुका है। यहां से क्रू मेंबर्स सभी यात्रियों को होटल में लेकर जाएंगे। इसके लिए सभी यात्री अपना सामान एयरक्राफ्ट में ही छोडक़र गेट नंबर पांच पर पहुंचे, जहां से सभी यात्री एक शटल माध्यम से होटल तक ले जाए जाएंगे और यहां (एयरक्राफ्ट में) कोई न ठहरे, सब यहां से निकल जाएं।
सामान फ्लाइट में छूट गया
इस एनाउंसमेंट के बाद सभी यात्रियों के चेहरे पर मायूसी छा गई कि न जाने कब तक एयरक्राफ्ट की मरम्मत होगी, कब तक उन्हें ओवरले करना पड़ेगा और कब वे होमलैंड पहुंच पाएंगे। किंतु अधिकारिक घोषणा का पालन करने के सिवा उनके पास कोई चारा नहीं था। इसलिए सभी यात्रियों ने अपने सारा सामान एयरक्राफ्ट में ही छोड़ दिया। सभी पैसेंजर्स एयरक्राफ्ट से निकलकर इमीग्रेशन काउंटर पर पहुंचे।
ट्रांजिट वीजा देने से इनकार
फ्रेंकफुर्त हवाई अड्ड्े के इमीग्रेशन अधिकारियों ने बताया कि किसी को भी ट्रांजिट वीजा नहीं मिल सकता। इसलिए वे हवाई अड्डे से बाहर नहीं जा सकते। तब यात्रियों ने बताया कि कैप्टन ने एनाउंसमेंट की है कि उन्हें यहां से शटल में ले जाकर किसी होटल में ठहराया जाएगा। इसलिए उन्हें ट्रांजिट वीजा दिया जाए। इस पर इमीग्रेशन अधिकारियों ने ट्रांजिट वीजा देने के लिए स्पष्ट मना कर दिया।
एयरपोर्ट में हुए कैद
इसी बीच वहां खड़े पुलिस कर्मियों ने सभी गेट बंद कर दिए। यात्री एयरपोर्ट पर ही कैद हो गए। उसी दौरान वहां एयरक्राफ्ट का क्रू वहां पहुंचा। उसमें छोटे कद का कैप्टन, एयर होस्टेजेज और अन्य क्रू मेंबर्स थे। उनसे जब परेशान लोगों ने बात करनी चाही, तो पहले तो क्रू मेंबर्स ने बात करने से मना कर दिया। फिर बातचीत को दूसरे डायरेक्शन में लेकर जाने लगे। उसके बाद क्रू मेंबर्स पैसेंजर्स से बदतमीजी पर उतर आए। जब लोगों ने क्रू मेंबर्स के नाम जानने चाहे, तो वे और ज्यादा आक्रामक होकर बदतमीजी करने लगे। सभी कू्र मेंबर्स यात्रियों को वहां असहाय छोडक़र चलते बने। जाते हुए कैप्टन ने पैसेंजर्स को देखते हुए गालियां भी दीं। जर्मनी के अधिकारी भी यह सब तमाशा चुपचाप देखते रहे।
बिलखते रहे बच्चे
इन परेशान पैसेंजर्स में 60-70 लोग शामिल थे, जिनमें छोटे बच्चे, बुजुर्ग महिलाएं और बुजुर्ग पुरुष भी शामिल थे। इन पैसेजर्स की सबसे बड़ी दिक्कत यह थी कि फ्रेंकफुर्त एयरपोर्ट रात को 11 बजे बंद कर दिया जाता है। सभी शाप्स बंद हो चुकी थीं। वे जिस जगह कैद हुए, वहां लोगों के पास पीने के लिए पानी और बच्चों के लिए दूध भी नहीं था। वे अपना सारा सामान और हैंडबैग तक फ्लाइट में ही छोड़ आए थे। कई लोगों की जेब में पैसे तक नहीं थे। यात्री चाहकर भी अपने बच्चों और अपने लिए शाप्स से कुछ नहीं खरीद सकते थे। थकान ज्यादा होने के कारण सभी यात्री सोना चाहते थे, लेकिन वहां सोने के लिए भी उपयुक्त जगह नहीं थी। मजबूरन छोटे बच्चों को वेटिंग चेयर पर ही सिमटकर सोना पड़ा। जबकि अन्य यात्री इस उम्मीद में जाग रहे थे कि कहीं से कोई मदद मिल जाए। यहां एयरपोर्ट अथॉरिटी के लोगों ने बताया कि सुबह नौ बजे एयरपोर्ट के अंदर की शाप्स खुलेंगी, उसके बाद ही आप लोग कुछ खा-पी सकते हैं। उससे पहले कुछ नहीं मिलेगा। इस तरह सभी यात्रियों इस परेशानी और अपमान के साथ तकरीबन 22 घंटे तक इंतजार करना पड़ा।
कैप्टन ने झूठ बोला
एक यात्री ने बताया कि सबसे बड़ी नाराजगी इस बात की है कि एयर इंडिया के स्टाफ ने यात्रियों से इतनी बदतमीजी की। उनके कैप्टन ने जो बदतमीजी की, वो बिल्कुल गवारा नहीं। उसने यात्रियों को गालियां भी दीं। यात्री ने बताया कि कू्र मेंबर्स और कैप्टन का व्यवहार बहुत गैर जिम्मेदाराना और तानाशाही भरा था। उसने यात्रियों से झूठ भी बोला कि सभी यात्रियों को होटल में ठहराया जाएगा। कैप्टन ने झूठ बोलकर यात्रियों को एयरपोर्ट में कैद कर दिया। यात्री क्रू मेंबर्स को अब बख्शने के मूड में नहीं हैं और आवश्यक कार्यवाही करेंगे।
ड्यूटी मैनेजर मौजूद नहीं था
जब इस संवाददाता को पूरे वाकये का पता चला, तो उसने तुरंत विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, नगर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु और एयर इंडिया को ट्वीट करके पूरे मामले की जानकारी देते हुए यात्रियों की मदद की गुहार लगाई, तो ट्विटराइटीज सुषमा स्वराज और सुरेश प्रभु की ओर से कोई रिएक्शन प्राप्त नहीं हुआ। एयर इंडिया के आईटी सेल से एक जवाब जरूर आया कि एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के ड्यूटी मैनेजर से संपर्क कीजिए। संवाददाता ने यात्रियों को इस आशय की सूचना पहुंचाई, तो यात्रियों ने इमीगे्रशन काउंटर पर जाकर एयर इंडिया के ड्यूटी मैनेजर से संपर्क करना चाहा, तो उन्हें बताया गया कि यहां ड्यूटी मैनेजर उपलब्ध नहीं है। ड्यूटी मैनेजर के उपलब्ध न होने तथा क्रू मेंबर्स को निर्देश देने के लिए फिर से एयर इंडिया के ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट पर ट्वीट किया गया, तो एयर इंडिया के आईटी सेल ने भी चुप्पी साध ली।
दायित्वों का निर्वहन नहीं
डीजीसीए की गाइड लाइन के मुताबिक यदि कोई फ्लाइट लेट होती है, तो एयरलाइन कंपनी को यात्रियों को रिफ्रेशमेंट और खाना उपलब्ध करवाना चाहिए। क्रू मेंबर्स को अन्य सहायता भी उपलब्ध करवानी चाहिए। किंतु एयर इंडिया के ये कु्रएल कू्र मेंबर्स यात्रियों को अकेला छोडक़र चले गए। जाहिर कि उन्होंने फ्रेंकफुर्त की फुटपाथों पर तो रात गुजारी नहीं होगी। किसी होटल में ही सुकून की नींद ली होगी और उनके यात्री एयरपोर्ट पर पानी के लिए तरसते रहे और रतजगा करते रहे। इस तरह क्रू मेंबर्स ने न केवल अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं किया, बल्कि यात्रियों के साथ अमानवीय व्यवहार भी किया।

Posted by: | Posted on: May 24, 2019

हरियाणा के दस लोकसभा सीटों के बारे में विनोद वैष्णव के साथ प्रमुख प्रत्याशियों के मत और जीत का अंतर जाने

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| पूरे देश के साथ साथ हरियाणा में भी प्रधानमंत्री मोदी का जादू मतदाताओं के सिर चढ़कर बोला है ! यही वजह है कि तमाम संभावनाओं को ध्वस्त करते हुए मतदाताओं ने राज्य की 10 सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों को प्रचंड बहुमत से जिताया है ! जीत के इस दौर में दो प्रत्याशी तो ऐसे हैं जिन्हें हरियाणा ने देश के टॉप पांच उम्मीदवारों में लाकर खड़ा कर दिया है !करनाल से संजय भाटिया तथा फरीदाबाद से कृष्ण पाल गुर्जर 600000 से भी अधिक मतों से जीतकर वर्ष 2019 में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाले उम्मीदवारों के तौर पर जाने जाएंगे ! इनके अलावा भी हरियाणा ने बाकी सभी सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों को बेहतरीन तरीके से जिता कर लोकसभा में भेजा है ! इस खबर में हरियाणा के सभी लोकसभा क्षेत्रों की संक्षिप्त तस्वीर पेश की गई है ! देखें प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र वाइज उम्मीदवारों की जीत का दृश्य

अंबाला-
रतन लाल कटारिया (भाजपा)-744438
कुमारी सैलजा (कांग्रेस)-403678

जीत का अंतर- 340760

भिवानी महेंद्रगढ़-
धर्मबीर सिंह- (भाजपा)- 725725
श्रुति चौधरी (कांग्रेस)-290463
जीत का अंतर- 435262

फरीदाबाद
-कृष्णपाल गुर्जर-(भाजपा)- 913222
अवतार भड़ाना (कांग्रेस)-274983
जीत का अंतर-638239

गुड़गांव-
-राव इंद्रजीत सिंह (भाजपा)- 881546
-अजय सिंह यादव (कांग्रेस)- 495290
जीत का अंतर- 386256

हिसार
बृजेंद्र सिंह (भाजपा)-603289
दुष्यंत चौटाला (जजपा)-289221
जीत का अंतर- 314068

करनाल
-संजय भाटिया (भाजपा)-911594
कुलदीप शर्मा (कांग्रेस)-255452
जीत का अंतर- 656142

कुरुक्षेत्र
नायब सैनी- (भाजपा)- 688629
निर्मल सिंह (कांग्रेस)-304038
जीत का अंतर-384591

रोहतक
डॉ.अरविंद शर्मा (भाजपा)-566242
दीपेंद्र हुड्डा (कांग्रेस)- 563606
जीत का अंतर- 2636

सिरसा
-सुनीता दुग्गल (भाजपा)- 564314
डॉ.अशोक तंवर(कांग्रेस)-404433
जीत का अंतर-159881

सोनीपत
रमेश कौशिक(भाजपा)- 587664
भूपेंद्र हुड्डा (कांग्रेस)- 422800
जीत का अंतर-164864

Posted by: | Posted on: May 10, 2019

ब्लू एंजेल्स ग्लोबल स्कूल में मातृ दिवस के उपलक्ष्य में एक रंगारंग कार्यक्रम मनाया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) | ब्लू एंजेल्स ग्लोबल स्कूल में मातृ दिवस के उपलक्ष्य में एक रंगारंग कार्यक्रम मनाया गया | इस कार्यक्रम में 75 माताओ ने भाग लिया ।माँ और बच्चे के आपसी अटूट बंधन को दिखाते हुए माताओ के बीच कुकिंग मुकाबला रखा गया , रैंप वॉक रखी गयी औऱ उनको भिन्न भिन्न प्रकार की प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया गया । नन्हे मुन्ने फूलों द्वारा भी अपनी कला का प्रदर्शन किया गया जो मन को मोह लेने वाला था | विद्यालय में मुख्यातिथि हरप्रीत कौर प्रेजिडेंट ऑफ लेडीज क्लब ,फरीदाबाद ,के सम्मान में श्वेता गोयल शेफ ओर अन्य व्यवसायियों द्वारा भव्य तरीके से स्वागत किया गया और मुख्यातिथि द्वारा जीतने वाली माओं को तोहफे दिए गए और मुख्यातिथि हरप्रीत कौर ने कहा माँ हे तो संसार हे और संसार हे तो माँ लेकिन किसी ने क्या खूब कहा माँ तू ही मेरा संसार हे | स्कूल की प्रिंसिपल शारदा मुनि ने महिलाओ को सम्बोधित करते हुए कहां की मां परमेश्वर की एक सर्वोच्च और दिव्य रचना है, जो अपने बच्चे को बिना किसी शर्त के प्यार और परवाह करती है और अंत में शारदा मुनि ने सभी का धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम को अंतिम विदाई दी। इस मोके स्कूल चैयरमेन एवं स्टाफ ने एक दूसरे को बधाई दी |

माँ तो जन्नत का फूल है , प्यार करना उसका उसूल है।
दुनिया की सारी मोहब्बत फज़ूल है , क्योंकि माँ की हर मन्नत क़बूल है ।।

Posted by: | Posted on: May 10, 2019

सुपरस्टार प्रभास अपनी आगामी फिल्म “साहो” के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है

मुंबई (विनोद वैष्णव /रूबी सिंह ) | ब्लॉकबस्टर हिट “बाहुबली” फ्रैंचाइजी के साथ दर्शकों को लुभाने के बाद, अब साउथ सुपरस्टार प्रभास अपनी आगामी फिल्म “साहो” के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है।प्रभास की आगामी फिल्म साहो एक बहुभाषी फिल्म है जिसे कई भाषाओं में शूट किया जा रहा है और इसीलिए अभिनेता हिंदी भाषा भी सीख रहे है।हिंदी सीखने से जुड़े अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए प्रभास कहते हैं,”साहो अपनी कहानी और सेटिंग के साथ देश भर के दर्शकों को आकर्षित कर रही है। यह उतना मुश्किल नहीं था, लेकिन हिंदी भी मेरी पहली भाषा नहीं है, इसलिए उच्चारण के लिए बहुत सारी तैयारी की ज़रूरत थी। मैं हिंदी पढ़ और लिख सकता हूं, लेकिन घर पर हम हिंदी भाषा का उपयोग नहीं करते है। मैंने हिंदी वर्शन के लिए बहुत अधिक होमवर्क किया है और सोनी ने एक महीने से अधिक समय तक डॉयलोग के लिए मेरी क्लास ली हैं। श्रद्धा के लिए तेलुगु और मेरे लिए हिंदी में पहला शेड्यूल बेहद कठिन था। दूसरे शेड्यूल से, यह बेहतर होता गया। मैं उसके लिए अपनी आवाज के साथ डबिंग कर रहा हूं।”साहो में प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर और चंकी पांडे एंटरटेनमेंट का तड़का लगाते हुए नज़र आएंगे।गुलशन कुमार की टी-सीरीज़ और भूषण कुमार और यूवी क्रिएशन प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुत “साहो” सुजीत द्वारा निर्देशित है और वामसी, प्रमोद और विक्रम द्वारा निर्मित है। श्रद्धा कपूर और प्रभास अभिनीत फिल्म 15 अगस्त 2019 में रिलीज़ होने के लिए तैयार हैं।

Posted by: | Posted on: May 1, 2019

मुरैना-श्योपुर लोकसभा के बसपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना ने मंगलवार को आधा दर्जन जनसभाओं को संबोधित किया

मुरैना। मुरैना-श्योपुर लोकसभा के बसपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना ने मंगलवार को आधा दर्जन जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने सभाओं में कहा कि मैं यहां मुरैना की जनता की सेवा करने आया हूं। मै नेता नहीं जनसेवक हूं। भड़ाना ने सबलगढ़़, जौरा, जोधा सरकार, अम्बाह व टेकरी, बिचौला रोड पर अंतिम जनसभा को संबोधित किया। भड़ाना ने कहा कि मुरैना संसदीय क्षेत्र में रोजगार नहीं है हमारे बेटों और भाइयों को रोजगार के लिए मुंबई सूरत और दिल्ली आदि जगहों पर जाना पड़ता है| उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह यहां उद्योग धंधे स्थापित करके इतने रोजगार प्रदान करेंगे कि किसी और को बाहर जाकर नौकरी नहीं करनी पड़ेगी| इस मौके पर पंडाल खचाखच भरा हुआ था|

Posted by: | Posted on: May 1, 2019

रेडिक्स स्टार मेकअप अवार्ड का आयोजन गोरेगांव मुंबई में किया गया

मुंबई (रूबी सिंह /कल्पना ) | रेडिक्स स्टार मेकअप अवार्ड का आयोजन गोरेगांव मुंबई में किया गया | आयोजक विक्की शर्मा ने बताया कि इस प्रोग्राम की मुख्य अतिथि के रूप में फिल्म अभिनेत्री स्नेहा उल्लाल ने शिरकत की साथ ही उन्होंने विनरमृदुला पाटिल को क्राउन पहनाकर सम्मानित किया और मोके फिल्म अभिनेत्री स्नेहा उल्लाल महिलाओं को संबोधित करते हुए बताया कि महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ा होना चाहिए और साथ ही घर परिवार संभालने के साथ साथ जरूर कोई काम करना चाहिए ताकि कमाई के साथ-साथ आपका समाज में भी सम्मान बड़े और महिलाओं को प्रेरित किया जा सके | आयोजक विक्की शर्मा ने दूसरे नंबर की विजेता कविता अग्रवाल एवं ज्योति दत्ता तीसरे नंबर पर रही | वही दूसरे नंबर पर आने वाली विजेता को थाईलैंड देश में घूमने का मौका रेडिक्स स्टार की तरफ दिया गया | तीसरे नंबर आने वाली महिला को 5000 रुपए का गिफ्ट हैंपर दिया गया | जब हमारी सवांददाता रूबी सिंह / कल्पना ने सयुंक्त रूप से फिल्म अभिनेत्री स्नेहा उल्लाल से मी टू पर सवाल किया तो उन्होंने कहा सभी समाज में चाहे वह व्यापार है, फिल्म जगत है ,उद्योग जगत है या मीडिया जगत है सभी जगह सभी तरह के लोग होते हैं लेकिन महिलाओं को सम्मान के साथ समझौता नहीं करना चाहिए अगर कोई महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने की कोशिश करें तो उसका विरोध करना चाहिए और आपको बता दे की इस आयोजन में पुरे देश लगभग 400 महिलाओ ने हिस्सा लिया और सभी ने आयोजक विक्की शर्मा की तारीफ करते हुए कहा की विक्की ने हमें नेशनल लेवल पर अपनी प्रतिभा दिखाने का जो मौका दिया इसके लिए सभी महिलाये विक्की शर्मा की आभारी हे

Posted by: | Posted on: April 28, 2019

स्थापना दिवस पर लिंग्याज विद्यापीठ में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )। जाने माने शिक्षण संस्थान ‘लिंग्याज ने आज अपना 21वा स्थापना दिवस हार्षाेल्लास के साथ मनाया। संस्थान के संस्थापक स्वर्गीय जी.वी.के. सिन्हा गड्डे का जन्म दिन
भी आज ही है। वर्ष 1998 में स्वर्गीय सिन्हा ने आज ही के दिन संस्थान की नींव रखी थी जो आज शिक्षा के क्षेत्र में बुलन्दियों को छू रहा है।
स्थापना दिवस के अवसर पर खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उद्घाटन करते हुये स्वर्गीय सिन्हा के पुत्र एवं लिंग्याज विद्यापीठ के कुलाधिपति डा. पिचेश्वर गड्डे ने संस्थान में कार्यरत समस्त स्टाफ को शुभकामनायें देते हुये 20 वर्षों में प्राप्त किये गये अपने उत्कर्ष स्थान की जानकारी दी। डा. गड्डे ने कहा कि स्वर्गीय सिन्हा के पदचिन्हों पर चलकर ही आज शिक्षा के क्षेत्र में हम देश-विदेश में अपना नाम रोशन कर चुके हैं।
ठस अवसर पर लिंग्याज विद्यापीठ के अलावा लिंग्याज पब्लिक स्कूल, जी.वी.के.एस. इन्स्टीट्यूट, लिंग्याज इन्स्टीट्यूट आंफ हेल्थ साइंसेज, दिल्ली स्थित ललिता देवी इन्स्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एवं साइंस सहित दिल्ली स्थित मुख्य कार्यालय के कर्मचारियों ने भी भाग लिया। संस्थान के स्टाफ ने खेलों में भी काफी रूचि दिखाई जिसमें म्युजिकल चेयर, रस्साकशी जैसे खेल का आयोजित किये गयें।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतगर्त ग्रुप डांस, फैशन शो, सोलोसौंघ, सोलोडांस, युगल गायन जैसे कार्यक्रम आयोजित किये गये। इनमें प्रथम एवं द्वितीय रहे संस्थानों को पारितोषिक भी वितरित किये गये। इस अवसर पर विद्यापीठ के कुलपति डा. डी.एन. राव ने अपने अध्यक्षीय भाषण में संस्थान की कार्यशैली की जानकारी देते हुये सभी को शुभकामनाये दी।

Posted by: | Posted on: April 24, 2019

अद्भुत धाम हनुमान मंदिर सेक्टर 16 में श्री हनुमान जन्मोत्सव एवं मंदिर का 31वां वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) | अद्भुत धाम हनुमान मंदिर सेक्टर 16 में श्री हनुमान जन्मोत्सव एवं मंदिर का 31वां वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया प्रातकाल 9:00 बजे श्री हनुमान की प्रतिमा को सिंदूर लेपन एवं श्री हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड पाठ के द्वारा प्रारंभ किया गया 12:00 बजे तक बालाजी की चौकी भजन संध्या एवं विशेष आमंत्रित किए हुए संत महात्माओं द्वारा आशीर्वचन हुए दोपहर 1:00 बजे हनुमान की भव्य शोभायात्रा सुंदर झांकियों एवं बाइक रैली के साथ कीर्तन भजन नृत्य करते हुए नगर भ्रमण हुआ दोपहर 3:00 बजे भंडारे का आयोजन हुआ जो कि शाम देर तक चलता रहा रात्रि 7:30 बजे हनुमान जी की महा आरती का आयोजन हुआ तदोपरांत दैनिक अन्नक्षेत्र का आयोजन भी विशाल रूप में हुआ जिसमें हजारों भक्तों ने श्री हनुमान जी का प्रसाद ग्रहण किया श्री हनुमान जी के जन्म उत्सव समारोह में अद्भुत धाम में शहर के अनेकों गणमान्य समाजसेवी उद्योगपति एवं उद्योग मंत्री विपुल गोयल जी, लोकसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी मनधीर सिंह मान, अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा बबली,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन सिंगला, समाज सेवी के के मित्तल , सीताराम मित्तल , आरडब्ल्यूए के प्रधान संत गोपाल गुप्ता , सनातन एकता संघ के अध्यक्ष ललित गोस्वामी, संत सुरक्षा मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी राजेंद्र देव महाराज, सनातन एकता संघ के महामंत्री डॉ संतोष आचार्य महाराज, अद्भुत सेवा दल के प्रधान मोहित शास्त्री, कैलाश धाम सेवा ट्रस्ट से राकेश कुमार सुखवारिया, बन्नूवाल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान राकेश भाटिया ,न्यूज़ पोर्टल एशोसिएशन हरियाणा के प्रधान विनोद वैष्णव, समाज सेविका रेनू भाटिया ,समाजसेविका शेली बब्बर,समाज सेवी वरुण श्योकंद, सेफ सिक्योर फ़रीदाबाद से राजेश वशिष्ठ, पंडित जगदीश शर्मा, बलवंत सिंह कपूर, रघुनाथ हसीजा, वेद प्रकाश , आचार्य ब्रह्मदेव शुक्ला, कौशल तिवारी, विवेक शास्त्री नौटियाल, पंकज मिश्रा,समाज सेवी आशीष मंगला, नेशनल न्यूज़ से जितेंद्र वत्स,आईबीएन न्यूज़ से राजकुमार,न्यूज़ पोर्टल चैनल से अनेक न्यूज़ प्रभारी पहुंचे जिन्होंने अपना सेवा सहयोग का पूर्ण साथ देने का संकल्प किया सभी भगतो ने हनुमान जी के जन्मोत्सव में हर्ष उल्लास के साथ भाग लिया व सभी भक्तजनों का समाजसेवियों का एवं गणमान्य व्यक्तियों का अद्भुत धाम के अध्यक्ष महंत लक्ष्मीनारायण ने पगड़ी और दुप्पटा पहना कर सम्मानित किया फरीदाबाद ग्राम जोगिया से केबल और महिंद्र कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र सिंह जी ने अपने समस्त साथियों के साथ हनुमान जी के जन्म उत्सव में भाग लिया इस अवसर पर अद्भुत धाम के द्वारा जनचेतना अध्यात्म की त्रैमासिक पत्रिका श्री अद्भुत प्रेरणा का विमोचन उद्योग मंत्री श्री विपुल गोयल जी ने अपने कर कमलों के द्वारा किया
अद्भुत धाम के महंत लक्ष्मीनारायण ने आए हुए सभी भक्तों का अभिवादन किया हनुमान जी के जन्म उत्सव की सभी भक्तों को बधाई देते हुए जनकल्याण एवं विश्व शांति की प्रार्थना करते हुए अद्भुत धाम की ओर से सभी भक्तों का अभिनंदन किया गया

Posted by: | Posted on: April 19, 2019

पर्वतारोही नरेंद्र सिंह मंत्री विपुल गोयल ने मुंह मीठा करा कर उन्हे इस उपलब्धि के लिए बधाई दी

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |हरियाणा के गुरुग्राम निवासी युवा पर्वतारोही नरेंद्र सिंह की विशिष्ट उपलब्धियों के लिए हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने प्रदेश और देश का नाम रोशन करने पर नरेंद्र सिंह का मुंह मीठा करा कर उन्हे इस उपलब्धि के लिए बधाई दी…पर्वतारोही नरेंद्र सिंह ने इस अवसर पर गोयल को दक्षिण अमेरिका महाद्वीप की सबसे ऊँची चोटी आकंकागोहा की दुर्लभ तस्वीर भेट की… गोयल ने कहा कि युवाओं को इनसे नसीहत लेनी चाहिए कि जब इंसान कुछ ठान लेता है तो बड़े से बड़ा पहाड़ भी उसके सामने बौना साबित होता है…उन्होंने कहा कि नरेंद्र सिंह ने पर्वतारोहण में जो मुकाम हासिल किया है वो हम सब के लिए गर्व की बात है…आपको बतादें कि 2 मार्च की शाम का वक्त गवाह बना इस महान उपलब्धि का और इसी के साथ नरेंद्र सिंह के नाम पाँच महाद्वीपों में स्थित पर्वतों की चोटियों पर तिरंगा लहराने का रिकार्ड भी दर्ज हो गया। नरेंद्र सिंह ने अपनी इस उपलब्धि को पुलवामा के शहीदो के नाम समर्पित किया है…। यह अभियान 19 फ़रवरी से 10 मार्च तक चला । नरेंद्र सिंह के साथ दुनियाभर से कुल आठ पर्वतारोही इस अभियान में शामिल हुए थे, यह अभियान आकंकागोहा नेशनल पार्क से शुरू होकर कौन-फुंसियां से प्लाजा दा मुलाज बेस कैम्प पहुँचा । बेहद ठंड व तेज़ हवाओं ने अभियान को मुश्किल व जोखिम भरा बना दिया था लेकिन नरेंद्र सिंह हिम्मत नहीं हारे इस अभियान को महज 2 पर्वतारोही ही पूरा कर पाए…इसके माध्यम से ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ व ‘स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत’ का संदेश दिया गया है। गोयल ने युवा पर्वतारोही नरेंद्र सिंह को उनके उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं, इस मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष जीतेंद्र चौधरी ने भी नरेन्द्र सिंह को माला पहना कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।

Posted by: | Posted on: April 19, 2019

कमला नेहरु पब्लिक स्कूल में मनाया यातायात नियम पालन दिवस

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | कमला नेहरु पब्लिक स्कूल में आज यातायात नियम पालन जागरूकता दिवस के रूप में मनाया । इस अवसर पर ट्रैफिक ताऊ ने अपनी टीम के साथ आकर विद्यालय के विद्यार्थियों को यातायात नियमों के बारे में बताया और उसके पालन के  लिए प्रेरित किया । ट्रैफिक ताऊ ने छोटे विद्यार्थियों को  जहां साइकिल चलाते समय हेलमेट लगाने की प्रेरणा दी वही उन्हें यह भी जानकारी दी कि सड़क पर या रास्ते में चलते हुए अपने बाएं हाथ की तरफ चलें और सुरक्षित  रहे । ताऊ ने इसी के साथ साथ विद्यार्थियों को गुड टच और बैड टच के बारे में भी बताया ।विद्यार्थियों को आत्मरक्षा के छोटे-छोटे गुर भी सिखाए गए । ट्रैफिक ताऊ ने बहुत रुचिकर ढंग से विद्यार्थियों को यह भी बताया कि वे जब भी अपने पापा के साथ दुपहिया वाहन पर चले तो पीछे हेलमेट लगाकर बैठे और कार आदि में चलते समय सीट बेल्ट बांधे और सुरक्षित रहे । इस अवसर पर विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती ज्योति आर्य ने बच्चों को ट्रैफिक  ताऊ की कर्तव्य निष्ठा से प्रेरणा लेने की बात कही । श्रीमती सिंधु बालासुब्रमण्यम ने  कार्यक्रम का बहुत सुंदर संयोजन करते हुए विद्यार्थियों को ट्रैफिक के नियम पालने की प्रेरणा दी ।