राष्ट्रीय

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: April 16, 2019

अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों ने एक अंतराष्टिय स्तर की बैठक

(विनोद वैष्णव) :-अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों ने एक अंतराष्टिय स्तर की बैठक की इस मे सर्व समाज के हित में कार्य करने के लिए से भी कार्य करने के लिए कुछ प्रयास किये जा रहे हैं अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्टिय महमंत्री ह्रदयेश सिंह ने UAE की रजधानी अबूधाबी में व सिंगापुर में सदस्यता अभीयान चालाया हम देश के सभी राज्यों में अपने ट्रस्ट के माध्यम अबूधाबी मे Burjeel Hospital Abu Dhabi होस्पिटल ने भारतीय मूल के सभी का इलाज फ्री में करने के लिए कहा है जो लोग दुबई व अबू धाबी मे नौकरी कर रहे हैं और वो लोग अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के साथ है उन लोगों का फ्री में इलाज करेंगे
अबूधाबी के बाद अब सिंगापुर मे Alexandra Hospital ने हर कदम पर साथ साथ चलने का प्रस्ताव रखा है अब हमें जल्दी से जल्दी भारत सरकार के विदेश मंत्रालय से परमीशन लेकर अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट का कार्यालय ओपन करना होगा ट्रस्ट का एक ही उद्धेश्य है कि कोई भी अनपड़ ना हो और ना ही कोई पैसों के मे किसी भी बीमारी से परेशानी हो सिंगापूर के एक Hospital Tan Tock Seng (Malay) एक डा0 ने कहा है कि वह जल्द से जल्द ट्रस्ट के माध्यम से सिंगापुर में श्रीमद भागवात कथा का आयोजन कराने वाले है l इस सिंगापुर से राष्टिय महामंत्री हयदेश सिंह ने वीडिओ कॉल कर के ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियो से बात की गयी l
पुष्पेन्द्र शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्टिय महासचिव महेश शर्मा वत्स, महामंत्री हयदेश सिंह, कोषाध्यक्ष मधु शर्मा, मीडिया प्रभारी संजय शर्मा , उपाध्यक्ष कुंवर लखन रावत, सलाहकार राजीव गुप्ता, ज़ितेन्द्र कुमार ,राकेश शर्मा, समाज सेविका राज बाला शर्मा, संगीता नेगी, सुबलेश मलिक , विमलेश देवी, पुष्पेन्द्र कुमार , महेन्द्र भारद्वाज, नीरज भारद्वाज, मनोज शर्मा व अन्य बहुत से कार्यकर्ता उपस्थित रहे । व सभी ने एकजुट होकर समाज के हित में कार्य करने का संकल्प लिया

Posted by: | Posted on: April 15, 2019

उत्तर ही नहीं दक्षिण भारत में भी कांग्रेस का माहौल- पराग शर्मा

फरीदाबाद/केरल ( विनोद वैष्णव )| हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पर्यावरण प्रकोष्ठ की प्रदेश कॉर्डिनेटर, कांग्रेस नेत्री पराग शर्मा ने केरल में NSUI के पूर्व अध्यक्ष, कोच्चि से लोक सभा प्रत्याशी हाई. बी. इडेन के समर्थन में प्रचार करते हुए कहा कि आज पूरे भारत में कांग्रेस को भरपूर जन समर्थन मिल रहा है। पराग शर्मा इस समय केरल के दौरे पर है, पराग 2 बार से विधायक रहे हाई. बी. इडेन के समर्थन में NSUI के वर्तमान अध्यक्ष नीरज कुंदन, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ए.के.एंटोनी आदि के साथ केरल में रोड शो, जनसभाएं कर रही है। केरल में वायतिला, कलमेसरी, कुम्बलंगी की जनसभाओं में हाई. बी. इडेन के लिए वोट मांगते हुए पराग ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का उद्देश्य जनता के लिए काम करना है और बीजेपी का उद्देश्य जनता के बीच जाति, धर्म, भाषाई आधार पर नफरत फैला कर वोट लेना है, केरल के लोग देश के सबसे शिक्षित लोग है, प्रेम, स्नेह से भरे हुए लोग है, वह अब इस झूठी, भृष्ट सरकार को जान चुकी है, समझ चुकी है, बीजेपी के जुमलेबाजी का चरित्र अब केरल ही नहीं पूरा भारत जान चुका है, चोर चौकीदारों को पहचान चुका है। पिछले 70 सालों में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं, नेताओं ने गरीबों, मजदूरों, किसानों, महिलाओं, दिव्यांगों, सैनिकों के लिए मजबूती के साथ कार्य किया है और आगे भी भारत को शक्तिशाली राष्ट्र बनाने के कांग्रेस सरकार द्धारा हर संभव प्रयास किये जायेंगे। पराग ने बताया कि अभी वह 23 अप्रैल तक केरल एवं अन्य दक्षिण भारत के राज्यों में कांग्रेस के समर्थन में प्रचार करेंगी, इसके बाद 24 अप्रैल से हरियाणा पहुँचकर वहां पर प्रचार-प्रसार करेंगी।

Posted by: | Posted on: April 15, 2019

प्रोफ़ेशनल टीम के द्वारा चुनावी कैम्पेन मैनेज करते है सौरभ सम्राट

( विनोद वैष्णव )| उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश, राजिस्थान हरियाणा और दिल्ली के काफी नेताओं का चुनावी कैम्पेन मैनेज कर चुके है सौरभ सम्राट। ये नेताओं के लिए चुनावी कैम्पेन का काम जमीनी स्तर से लेकर चलते है। इनके पास प्रोफ़ेशनल लोगो की एक टीम है जिसके कारण ये नेता और वोटर के बीच मैं कड़ी का काम करते है और लोगो के बीच मैं पकड़ मजबूत करने का काम करते है। इनकी युवा टीम प्रोफशनल तरीके से जन सम्पर्क, सोशल मीडिया, प्रचार, रैली गम्भीरता से काम कर प्रत्यासी की दावेदारी मजबूत करने का काम करते है।
सौरभ सम्राट का कहना है कि हरियाणा और दिल्ली के चुनावों को देखते हुए वो अपने इस टीम के साथ साथ एक और प्रोफेशनल टीम का गठन कर रहे है। नेता चुनावी दौर में खूब मेहनत करते है और फिर भी उनको ख़ास कोई फ़ायदा नही मिलता। इसी मेहनत को सार्थक साबित कर देती है सौरभ सम्राट की टीम। क्योंकि इनकी टीम पूरी प्लानिंग और चाणक्य नीति से नेताओं को लोगों से रूबरू कराने का काम करते है।
सौरभ सम्राट का कहना है कि आज के समय मैं मुद्दे वही है बस प्रचार का तरीका बदलने की जरूरत है। सौरभ सम्राट का कहने है कि वो अपनी नीति ने नोजवान,बुजुर्ग, महिला वोटरों को जोड़ने का काम करते है।
अगर किसी नेता के भाषण में स्पीच देते कोई कमी रह जाती है तो नेता को अवगत करवाकर स्पीच के बारे मे बताना और समझाना जिससे नेता जी की स्पीच को और बेहतर किया जा सके। जिससे नेता जी जनता के बीच अपनी बाते बेबाकी से रख सके और जनता उनकी बाते सही तरह से समझे।

Posted by: | Posted on: April 8, 2019

इस्कॉन संस्था द्वारा डीएवी कालेज में एक मेगा इवेंट ‘ उम्मीद’ का आयोजन किया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| इस्कॉन संस्था द्वारा डीएवी कालेज, फरीदाबाद एन.आई.टी में एक मेगा इवेंट ‘ उम्मीद’ का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम फरीदाबाद और उसके आसपास के विभिन्न स्कूलों के छात्रों को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया था, जिन्होंने वैदिक ओलंपियाड में भाग लिया था – भगवद् गीता की शिक्षाओं पर आधारित एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता।यह प्रतियोगिता दिसंबर-जनवरी 2018-19 के महीने में आयोजित की गई थी। यह प्रतियोगिता संस्थापकाचर्य ल ए. सी. भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए आयोजित की गई थी, जो चाहते थे कि भगवद्गीता की शिक्षाएं पूरी दुनिया में फैले ताकि पूरी मानव जाति शांतिपूर्ण और खुशहाल हो सके।मुख्य अतिथि श्री विपुल गोयल (उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री) व गेस्ट ऑफ ऑनर श्रेया चोपड़ा (मिस इंडिया 2017-18) ने विजेताओं को सम्मानित किया। मनवी मिश्रा, सैफरॉन पब्लिक स्कूल सेक्टर 37 की और गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जाड़सेतली की सोनिया तिवारी ने प्रथम पुरस्कार हासिल किया; एक लैपटॉप।पूजा दयाल सिंह गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, तीगांव रोड और वी.एम.सीनियर सेकेंडरी स्कूल, की रोशानी सिंह ने दूसरा पुरस्कार जीता: एक टैबलेटगवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल एन.आई.टी. 5 के विशाल और गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल एन.आई.टी की नूरजहाँ ने तीसरा पुरस्कार जीता: एक साइकिल।इस प्रतियोगिता में 18000 से अधिक छात्रों ने भाग लिया व भाग लेने वाले छात्रों की अधिकतम संख्या वाले स्कूलों को भी सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम में एक बहुत ही अद्भुत नाटिका ‘खरपतवार’ प्रदर्शित की गयी। इस नाटिका में आज की युवा पीढ़ी की ड्रग्स में दिलचस्पी और इसके दुष्परिणाम को दिखाया गया था । नाटिका समाप्त होते ही श्रेया चोपड़ा मंच पर आयीं और उन्होंने कलाकारों को गले लगा लिया । वो बताने लगीं की किस तरह उनका व्यक्तिगत मित्र भी ड्रग्स की चपेट में आ गया है और फिर वो रो पड़ीं । उन्होंने कहा कि दो दिन पहले ही उन्होंने अपने मित्र को श्रीमद भगवद गीता की एक प्रति दी और उन्होंने ने कार्यक्रम में सम्मिलित सभी लोगों को कहा कि वे सब भी उसके लिए प्रार्थना करें।इस्कॉन फरीदाबाद के गोपाल फन स्कूल द्वारा जिसमें कथक नृत्यांगना नयनिका चौधरी (शिष्य पद्म विभूषण बिरजू महाराज) द्वारा दशावतार का नृत्य व संगीत के माध्यम से नाट्य रूपांतरण प्रस्तुत किया गया।रॉक शो में  “हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे” की धुनों पर सभी के दिलों की धड़कनों  को हिलाकर रख दिया। विपुल गोयल ने अपने भाषण में भगवद् गीता के उपदेशों को हर एक को अपने जीवन में अपनाने के लाभों के बारे में बताया। उन्होंने व्यक्त किया कि भगवद् गीता की शिक्षाएँ गैर संप्रदाय हैं और समाज के सभी वर्गों के लिए हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम हरियाणा के निवासी बहुत भाग्यशाली हैं क्योंकि भगवद् गीता कुरुक्षेत्र में बोली गई थी। सरकार ने अब प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों के लिए सरकारी स्कूलों में एक शैक्षणिक वर्ष के लिए इस पवित्र ग्रंथ का अध्ययन करना अनिवार्य कर दिया है।इस समारोह को इस्कॉन मंदिर, ईस्ट ऑफ कैलाश, दिल्ली के प्रधान अध्यक्ष मोहन रूपा दास ने विशेष रूप से सराहना की, उन्होंने कहा कि भगवद् गीता में बहुत ही वैज्ञानिक ज्ञान है, जो इस आधुनिक समय में बहुत प्रासंगिक है, जबकि यह 5000 साल पहले बोली गई थी। हम सभी अपने प्रयासों में सफल हो सकते हैं, अगर हम भगवत गीता में दी गई शिक्षाओं का पालन करें।

Posted by: | Posted on: April 7, 2019

वैशाली सिंह ने यूपीएससी की परीक्षा में 8 वा रैंक हासिल करने पर पूर्व विधायक आनंद कौशिक ने दी बधाई

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | फरीदाबाद सेक्टर 9 की रहने वाली वैशाली सिंह ने यूपीएससी की परीक्षा में 8 वा रैंक हासिल किया।इस अवसर पर  फ़रीदाबाद के पूर्व विधायक आनंद कौशिक,शिक्षाविद डा. एम.पी सिंह व  हरियाणा सरकार के पूर्व सहायक एडवोकेट जनरल विकास वर्मा ने  वैशाली सिंह व उनके पिता जोगिंद्र सिंह व  उनकी माता सुमन सिंह को बधाई दी।  इस अवसर पर फ़रीदाबाद के पूर्व विधायक आनंद कौशिक ने कहाकि आज पुरे देश को वैशाली जैसे  होनहार बेटी की जरुरत है जो केवल अपना ही नहीं बल्कि पुरे देश व अपने माता पिता का नाम रौशन करती है। वैशाली ने यूपीएससी की परीक्षा में 8 वा रैंक हासिल करके पुरे फरीदाबाद का नाम रोशन किया है जिससे फरीदाबाद की पहचान और भी मजबूत हुई है। उन्होंने वैशाली के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Posted by: | Posted on: April 6, 2019

अपनों ने ठुकराया तो सात समंदर पार के दंपति ने अपनाया

पंचकूला ( विनोद वैष्णव ) | अपनों ने ठुकराया लेकिन सात समंदर पार के इटली निवासी दंपति ने अपनाया। 2 साल की सुनिधि जिसे उसके अपने मां-बाप ने बेसहारा हालत में लावारिस स्थान पर छोड़ दिया लेकिन लगभग 2 साल की बच्ची सुनहरी किस्मत लिखवा कर आई थी। उसे किसी ने हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा चलाए जा रहे शिशु गृह में पहुंचा दिया। शिशु गृह में बेहद लाड प्यार से पली बढ़ी सुनिधि का नया घर अब इटली होगा। इटली के निवासी दंपति मेटिया कटलानी व क्लाउडिया बोटमेडी के रूप में सुनिधि को नया परिवार मिल गया। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव कृष्ण ढुल ने इटली निवासी दंपति को मिठाई खिलाकर सुनिधि के नए परिवार को सौंपा। कृष्ण ढुल ने कहा कि सुनिधि बेहद लाड प्यार से पली है और उसके जाने का उन्हें दुख जरूर है लेकिन उससे कहीं ज्यादा खुशी है कि उसका नया परिवार अब इटली होगा। उन्होंने दंपति को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सुनिधि उनके परिवार में नई खुशियां लेकर आएगी और उसका भविष्य बेहद उज्जवल होगा। कृष्ण ढुल ने कहा कि केंद्र की दत्तक एजेंसी कारा द्वारा सारी कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद शिशु गृह द्वारा बच्चे को गोद देने की प्रक्रिया को पूरा किया जाता है। उन्होंने कहा कि अनेकों  बेसहारा बच्चों को नया परिवार मिल चुका है। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद लंबे समय से यह कार्य करती आ रही है। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद बच्चों के कल्याण के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। जिससे प्रदेश के लाखों बच्चों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि  बच्चे ही देश का भविष्य हैं और हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद बच्चों के कल्याण के कार्यों, गतिविधियों को साकार रूप देने में लगी है। सुनिधि के नए परिवार इटली दंपति ने खुशी का इजहार करते हुए हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि वे सुनिधि को राजकुमारी की तरह रखेंगे। उसे पढ़ा लिखा कर जिस क्षेत्र में वह जाना चाहेगी। उसे क्षेत्र के लिए उसे बेहतर सुविधाएं देंगे। जिससे उसका भविष्य उज्जवल हो सके। इटली दंपत्ति ने बताया कि  उनको पहले भी एक बेटी है। वे बेटा बेटी में कोई अंतर नहीं समझते। उन्होंने कहा कि वे सरकार द्वारा चलाए जा रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान से बेहद प्रेरित है। जिस कारण उन्होंने बेटी को ही गोद लेने का निर्णय लिया। इस अवसर पर एडॉप्शन अधिकारी पूनम सूद भी उपस्थित रहे।

Posted by: | Posted on: April 6, 2019

चाहर कॉन्वेंट स्कूल व राष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण मंच सरूररपुर में मुफ्त नेत्र जांच शिविर लगाया गया

चाहर कॉन्वेंट स्कूल व राष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण मंच सरूररपुर में मुफ्त नेत्र जांच शिविर लगाया गया जिसमें 125 से अधिक मरीजो की आंखों चेक अप व फ्री दवाइया वितरित की गई जिसमे संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष बबिता रानी, राकेश धीमन राष्ट्रीय अध्यक्ष ,किरण ,नवनीत कौर,मोहिनी,संतोष,परमजीत कौर,सुनीता गौरव , आकाश सोनी , राकेष , राहुल , मोहित गोस्वामी ,डॉ प्रतिभा , डॉ चांदनी , डॉ लोकेश , डॉ वेदपाल व स्वास्तिक आई केअर की पूरी टीम रही

Posted by: | Posted on: April 4, 2019

अनामिका छाबड़ाः मिसेज़ इण्डिया क्वीन ऑफ सब्सटेन्स 2019 की फाइनलिस्ट

दिल्ली ( विनोद वैष्णव )| एक जानी-मानी शिक्षक, उद्यमी तथा बेघर, मानसिक एवं शारीरिक रूप से विकलांग लोगों के लिए काम करने वाली सामाजिक कार्यकर्ता अनामिका छाबड़ा अब मिसेज़ इण्डिया क्वीन आॅफ सब्सटेन्स 2019 की तैयारी में जुटी हैं। वे बहुमुखी व्यक्तित्व का एक उदाहरण हैं जो विशष्टीकृत शिक्षा प्राप्त कर रही हैं। समाज को जानकारी देना और सशक्त बनाना उनका मुख्य दृष्टिकोण है। वे दिव्यांग बच्चों केे लिए काउन्सलर की भूमिका भी निभती हैं। समर्पण और चतुराई उनके खून में दौड़ती है।‘आज में जियो और इसका सर्वश्रेष्ठ संभव इस्तेमाल करो, ताकि इस दुनिया को हर व्यक्ति के लिए एक बेहतर स्थान बनाया जा सके’ यही उनके जीवन का मूल मंत्र है। एक शिक्षक होने के नाते वे हमेशा से बच्चों से जुड़ी रही हैं। श्री राम स्कूल में इंटर्नशिप के दौरान उन्होंने जाना कि उनका जीवन ‘अंकों और शब्दों’ केे दायरे से कहीं अधिक विस्तारित है। लोग कहते हैं कि अनामिका बड़ी ही आसानी से कुछ खास शिक्षा देती हैं, लेकिन उनका मानना है कि उन्हें हर दिन कुछ नया सीखने का मिलता है। इस बारे में बात करते हुए वे कहती हैं ‘‘मातृत्व एक चुनौती बन जाती है जब आपको महसूस होता है कि आपका बच्चा देर से बोलना सीख रहा है और दूसरे बच्चों की तरह अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं कर पाता, मैंने बच्चों को यही कौशल सिखाने का गुर सीखा। इस दौरान मैंने बच्चों के विकास में आने वाली कई अन्य चुनौतियों को भी पहचाना। मैं विशेष ज़रूरतों वाले इन बच्चों की मदद करना चाहती थी। मैंनें इन बच्चों को ऐसा प्लेटफाॅर्म उपलब्ध कराने की कोशिश की जो मुझे आज यहां मिसेज़ इण्डिया क्वीन ऑफ सब्सटेन्स तक लेकर आया है।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, ‘‘जब हम जागरुक नहीं होते, हम अपंग हो जाते हैं…….. तो आइए जानकारी का विस्तार करें, आइए जागरुकता फैलाएं और हमारे मन में बनी सीमाओं को दूर करें, अपने दिल में हर व्यक्ति के लिए जगह बनाएं। मैंने आज इस मुकाम़ पर पहुंची हूं, मुझे अपने आप पर गर्व है कि मैं ऐसी महिला हूं जो अपने आस-पास हर चीज़ को लेकर जागरुक है।’’

मिसेज़ इण्डिया क्वीन ऑफ सब्सटेन्स ने फिलान्थ्रोपी पार्टनर एचसीडब्ल्यूए के साथ मिलकर लोगों को जोड़ने, जागरुकता बढ़ाने का ऐसा मंच उपलब्ध कराया है, जिसके माध्यम से दिव्यांग लोग समान अधिकारों से लाभान्वित हो सकें, अन्य लोगों की तरह विशेषाधिकारों का इस्तेमाल कर सकें।

Posted by: | Posted on: April 2, 2019

“एग्री विजन 2019” एवं “उन्नत कृषि मेले” का आयोजन किया गया

Delhi(विनोद वैष्णव )| भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा, नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन “एग्री विजन 2019” एवं  “उन्नत कृषि मेले” का आयोजन किया गया जिसमें विश्वविद्यालय  के कृषि स्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने समारोह में भाग लिया और कृषि क्षेत्र में की जाने वाली नई तकनीकों   की जानकारी ली|एग्री विज़न का मुख्य उद्देश्य था  “समन्वित कृषि समृद्ध भारत”, जिसके  मुख्य अतिथि हमारे केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन जी थे | इस सम्मेलन में सम्मिलित हुए वैज्ञानिकों ने छात्रों को बताया कि किस प्रकार से समन्वित कृषि के द्वारा कम क्षेत्र में पशुपालन, मछली पालन, बागवानी और दुग्ध उत्पादन इत्यादि द्वारा आय बढ़ाकर भारत को समृद्ध बनाया जा सकता है | इस सम्मेलन में विभिन्न कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों ने भाग लिया और कृषि संबंधी विचारों का आदान प्रदान किया |उन्नत कृषि मेला में सभी राष्ट्रीय कृषि संस्थान के वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केंद्र और   प्राइवेट  कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और अपने अनुभवों के द्वारा हमारे छात्रों को कृषि की नई तकनीको और फल, फूल, सब्जी इत्यादि की नई किस्मों से अवगत कराया| कृषि मेले में फसल  सलाह एवं फल और सब्जियों की गुणवत्ता की जानकारी के लिए “इंटेल लैब वेबसाइट” की विशेषता बताई गई| साथ साथ भूमि की कमी की वजह से हाइड्रोपोनिक खेती एवं खड़ी खेती के तरीकों को प्रोत्साहित किया गया और मशरूम उत्पादन एवं कपास उत्पादन के लिए कोकून निर्माण की विधियां भी बताई गई एम. वी. एन. विश्वविद्यालय के कृषि स्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थी पियूष कुमार, निशांत कुमार, अंजली, ज्योति, भूपेंद्र, इत्यादि ने सहायक अध्यापक डॉ स्मिता श्रीवास्तव, कुमारी अनवेषा डे, आशीष पालीवाल एवं योगेश शर्मा, के मार्गदर्शन में मेले का सफल अवलोकन किया |

Posted by: | Posted on: April 1, 2019

विधायक ललित नागर द्वारा तिगांव में आयोजित परिवर्तन रैली में लोगों ने कांग्रेस के पक्ष में भरी हुंकार

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) |कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं हरियाणा के प्रभारी गुलाब नबी आजाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वार करते हुए कहा कि मोदी सरकार पांच साल में पूरी तरह से फ्लॉप शो साबित हुई है क्योंकि 2014 में युवाओं को रोजगार व देश से गरीबी दूर करने का वायदा कर सत्ता में आई भाजपा सरकार एक भी वायदा पूरा नहीं कर पाई है। गरीबी हटाना तो दूर भाजपाई गरीबों को कीड़े-मकौड़े समझते है वहीं आज युवा बेरोजगारी की मार से पूरी तरह से त्रस्त है। उन्होंने मंच से प्रधानमंत्री मोदी से सवाल करते हुए कहा कि आज वह अपनी रैलियों में जनता के समक्ष हाथ खड़े करवाकर युवाओं से यह पूछे कि कितने बेरोजगार है क्योंकि प्रधानमंत्री जी ने लोकसभा चुनाव से पूर्व अपनी रैलियों में युवाओं को आकर्षित करते हुए हाथ खड़े करवा यह कहा था कि जब मैं दोबारा वोट मांगने आऊंगा तो एक भी बेरोजगार का हाथ नहीं उठेगा। उन्होंने कहा कि आज देश में हालात यह है कि युवाओं को रोजगार देना तो दूर उल्टे 4 करोड़ 73 लाख लोगों के रोजगार छीनने का काम किया है और अगर इसे परिवार से गुणा किया जाए तो 24 करोड़ की गिनती आंकी जाती है। श्री आजाद आज प्रदेश में चलाई जा गई परिवर्तन बस यात्रा के तिगांव अनाज मण्डी में पहुंचने पर तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर द्वारा आयोजित विशाल रैली को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डा. अशोक तंवर, पूर्व सांसद कैलाशो सैनी, पूर्वमंत्री महेंद्र प्रताप, जयपाल सिंह लाली, पूर्व सांसद अवतार भड़ाना, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता यशपाल नागर, जेपी नागर आदि मुख्य रुप से मौजूद थे। तिगांव की इस परिवर्तन रैली में जैसे ही परिवर्तन यात्रा का रथ पंडाल में पहुंचा तो हजारों-हजारों की तादाद में उपस्थित जनसमूह ने न केवल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का अभिवादन किया बल्कि दोनों हाथ उठाकर विधायक ललित नागर के पक्ष में जमकर जयघोष किया। रैली में लोगों का जोश देखते ही बनता था और जिस उत्साह के साथ दोनों हाथ खड़े कर लोग ललित नागर जिंदाबाद के साथ-साथ कांग्रेस के पक्ष में जयघोष कर रहे थे, उससे रैली के मुख्यातिथि गुलाम नबी आजाद सहित वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने मुक्तकंठ से तारीफ करते हुए विधायक ललित नागर को सही मायनों में जननेता की संज्ञा दी। रैली को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्ड़ा ने कहा कि 2014 के विधानसभा चुनाव में वह स्वयं इसी अनाज मंडी के मैदान पर आए थे और उन्होंने लोगों से ललित नागर को जिताने के लिए आह्वान करते हुए आपके समक्ष वायदा किया था कि विधायक बनने के बाद ललित नागर सही मायनों में तिगांव क्षेत्र की जनता की आवाज बनेगा और आज मुझे यह कहने में कोई अतिश्योक्ति नहीं कि विधायक बनने के बाद पूरे साढ़े चार साल में आपके विधायक ने सडक़ से लेकर विधानसभा तक क्षेत्र के विकास के लिए जहां भरपूर लड़ाई लड़ी है वहीं मौजूदा भाजपा सरकार को हर मोर्चे पर आड़े हाथों लेकर उसकी कलई खोलने का काम किया है। रैली में पहुंचे कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर भी भारी भीड़ से गद्गद् दिखे, उन्होंने अपने संबोधन में खुलकर कहा कि जिस उत्साह और जोश के साथ भारी जनसमूह विधायक ललित नागर की कार्यशैली की गवाही दे रहा है, उससे साफ है कि आपका विधायक आपकी हर कसौटी पर खरा उतरा है। परिवर्तन रैली के आयोजक विधायक ललित नागर ने अपने संबोधन में जहां कांग्रेस के सभी आला नेताओं का शहीदों की धरती तिगांव पहुंचने पर क्षेत्र की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया वहीं उनके बुलावे पर हजारों-हजारों की संख्या में पहुंचने के लिए उन्होंने नतमस्तक हो, जनता का धन्यवाद भी व्यक्त किया। उन्होंने जनता द्वारा दिखाए असीम प्यार से भावुक हो कहा कि आज भले ही मेरे सिर पर मेरे पिता का साया न हो, लेकिन तिगांव की जनता ने सदैव मेरा साथ देकर मुझे पिता की कमी महसूस नहीं होने दी, जिसके लिए मेरा परिवार हमेशा क्षेत्र की जनता का ऋणी रहेगा। उन्होंने कहा कि जिस उम्मीद के साथ मुझे क्षेत्र की जनता ने विधायक बनाया, मैं उस कसौटी पर खरा उतरते हुए घर नहीं बैठा और साढे चार साल में भाजपा सरकार द्वारा क्षेत्र के साथ हो रहे भेदभाव को सडक़ से लेकर विधानसभा तक उठाने का काम किया। उन्होंने लोगों से हाथ उठवाकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को भरोसा दिलाया कि तिगांव की जनता ने जिस भरोसे के साथ मोदी की सुनामी को तोड़ा था और 2019 में यहां की जनता उसी विश्वास को दोहराएगी।