फरीदाबाद/केरल ( विनोद वैष्णव )| हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पर्यावरण प्रकोष्ठ की प्रदेश कॉर्डिनेटर, कांग्रेस नेत्री पराग शर्मा ने केरल में NSUI के पूर्व अध्यक्ष, कोच्चि से लोक सभा प्रत्याशी हाई. बी. इडेन के समर्थन में प्रचार करते हुए कहा कि आज पूरे भारत में कांग्रेस को भरपूर जन समर्थन मिल रहा है। पराग शर्मा इस समय केरल के दौरे पर है, पराग 2 बार से विधायक रहे हाई. बी. इडेन के समर्थन में NSUI के वर्तमान अध्यक्ष नीरज कुंदन, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ए.के.एंटोनी आदि के साथ केरल में रोड शो, जनसभाएं कर रही है। केरल में वायतिला, कलमेसरी, कुम्बलंगी की जनसभाओं में हाई. बी. इडेन के लिए वोट मांगते हुए पराग ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का उद्देश्य जनता के लिए काम करना है और बीजेपी का उद्देश्य जनता के बीच जाति, धर्म, भाषाई आधार पर नफरत फैला कर वोट लेना है, केरल के लोग देश के सबसे शिक्षित लोग है, प्रेम, स्नेह से भरे हुए लोग है, वह अब इस झूठी, भृष्ट सरकार को जान चुकी है, समझ चुकी है, बीजेपी के जुमलेबाजी का चरित्र अब केरल ही नहीं पूरा भारत जान चुका है, चोर चौकीदारों को पहचान चुका है। पिछले 70 सालों में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं, नेताओं ने गरीबों, मजदूरों, किसानों, महिलाओं, दिव्यांगों, सैनिकों के लिए मजबूती के साथ कार्य किया है और आगे भी भारत को शक्तिशाली राष्ट्र बनाने के कांग्रेस सरकार द्धारा हर संभव प्रयास किये जायेंगे। पराग ने बताया कि अभी वह 23 अप्रैल तक केरल एवं अन्य दक्षिण भारत के राज्यों में कांग्रेस के समर्थन में प्रचार करेंगी, इसके बाद 24 अप्रैल से हरियाणा पहुँचकर वहां पर प्रचार-प्रसार करेंगी।
उत्तर ही नहीं दक्षिण भारत में भी कांग्रेस का माहौल- पराग शर्मा
