पलवल(विनोद वैष्णव) |टैगोर पब्लिक स्कूल के प्रांगण में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़ी धूम-धाम से मनाया गया, जिसमें विद्यालय के सभी आयु वर्ग के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और मनमोहक प्रस्तुतियों एवं भजनों द्वारा माहौल को कृष्णमय बना दिया।कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय की प्रधानाचार्या कपिला इंदु द्वारा लड्डू गोपाल को तिलक लगाकर एवं झूला झुलाकर किया गया। बच्चों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की स्तुति तथा भजनों ने श्रोताओं को कृष्ण के रंग में सराबोर कर दिया। किंडरगार्टन के नन्हें बालक-बालिकाओं ने राधा-कृष्ण की पारंपरिक वेशभूषा में उनकी बाल लीलाओं द्वारा सबका मन मोह लिया। बच्चों के लिए मटकी तोड़ने का अनुभव अद्भुत था। राधा-कृष्ण के अनन्य प्रेम को दर्शाते हुए कई मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए गए, जिन्होंने कृष्ण जन्मोत्सव के आयोजन में चार चाँद लगा दिए। नृत्य-शृंखला ‘राधा ही कृष्ण तथा कृष्ण ही राधा’ पर आधारित थी।‘भगवान कृष्ण सभी के प्रिय हैं’ इस संदर्भ में छात्रों के लिए भगवान कृष्ण पर आधारित प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई, जिसका छात्रों ने भरपूर आनन्द उठाया और अपना ज्ञानवर्धन किया। इस अवसर पर उनका उत्साह देखते ही बनता था।इस अवसर पर विद्यालय की प्रशासिका नीलम गाँधी ने नन्हें बच्चों से दही हांडी की रस्म करवाकर साहस और पराक्रम का संदेश दिया।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए जन्माष्टमी पर्व का महत्त्व एवं इससे मिलने वाली शिक्षाओं का उल्लेख किया तथा कुछ नए पहलुओं से भी उन्हें अवगत कराया।विद्यालय की डायरेक्टर मनोरमा अरोड़ा ने बच्चों द्वारा दी गई मनमोहक प्रस्तुतियों की भरपूर सराहना की तथा भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की प्रेरणा दी।
Related Posts
‘सच्चाई, ईमानदारी एवं आत्मविश्वास ही शान्ति का मूलमंत्र है : प.राधारमण शास्त्री
फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। ‘सच्चाइ्र्र, ईमानदारी एवं आत्मविश्वास अगर किसी के दिल में हो तो वह सदैव अपने जीवन…
राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद स्वस्थ, सुरक्षित शिक्षण का केन्द्र: नेहरू कालेज
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | पं. जवाहर लाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय में 4322 विद्यार्थियों मे से 2121 छात्राएं हैं |…
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रोहतक में राज्य के व्यापारियों को विभिन्न सौगातों के तोहफे दिए
चण्डीगढ़( विनोद वैष्णव )- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रोहतक में राज्य के व्यापारियों को विभिन्न सौगातों के तोहफे…