प्रेस वार्ता

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: December 15, 2019

वरिष्ठ समाजसेवी विनोद भाटी ने फरीदाबाद आगमन पर राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर अनुराग ठाकुर का किया जोरदार स्वागत

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )| केंद्र में वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का फरीदाबाद आगमन पर हिमाचल वेल्फेयर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अरूण कटोच व समाजसेवी विनोद भाटी ने गुलदस्ता देकर जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार लोगों के संपूर्ण विकास के लिए कार्य कर रही है। भाजपा सरकार का एक ही उद्देश्य है कि पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जाए। इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर का स्वागत करते हुए अरूण कटोच ने कहा कि भाजपा सरकार ने अनुराग ठाकुर जो जिम्मेदारी सौंपी है वह उसे पूरी ईमानदारी से निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में अनुराग ठाकुर को मंत्री बनाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी धन्यवाद करते हैं। इस अवसर पर समाजसेवी विनोद भाटी ने कहा कि केंद्रीय राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर लोगों की आकांक्षाओं पर पूरी तरह से खरा उतर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह लोगों की भलाई और विकास के लिए इसी तरह से कार्य करते रहेंगे। इस अवसर पर वीरपाल भडाना, हिमाचल वेल्फेयर एसोसएशन के प्रधान सतपाल धीमान, अधिवक्ता मनीष चपराना, अजय शर्मा, नरेंद्र बैंसला, बलराज माहौर सहित अनेक लोगों ने अनुराग ठाकुर का स्वागत किया।

Posted by: | Posted on: December 9, 2019

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में हुआ कैबिनेट मंत्री एवं विधायकों का भव्य स्वागत

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |फरीदाबाद। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-2 में बल्लभगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के तत्वावधान में नव निर्वाचित हरियाणा सरकार के परिवहन मंत्री पं. मूलचंद शर्मा एवं फरीदाबाद के विधायक श्री नरेन्द्र गुप्ता, तिगांव विधायक राजेश नागर के पिता रूपसिंह नागर के स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल में पहुंचने पर मंत्री पं. मूलचंद शर्मा एवं विधायक नरेन्द्र गुप्ता का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव, डॉयरेक्टर दीपक यादव, एसोसिएशन के अध्यक्ष चन्द्रसेन शर्मा ने दोनों को गुलदस्ते भेंट किया और उनका अभिनंदन किया। आयोजन को संबोधित करते हुए पं. मूलचंद शर्मा ने कहा कि विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव मेरे पुराने प्रिय मित्र और साथी हैं और उनका आना जाना हमेशा से रहा है लेकिन मंत्री के रूप में विद्यासागर स्कूल की उनकी यह पहली विजिट है और इससे वे काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल शिक्षा के प्रसार और विकास के लिए बेहतरीन कार्य कर रहा है जोकि उल्लेखनीय है। उन्होंने कहा कि तेजी से तरक्की कर रहे स्कूल को उन्नति करते देख उन्हें काफी खुशी है। साथ ही उन्होंने क्षेत्र में शिक्षा स्तर की उन्नति के हर संभव सहयोग करने की प्रतिबद्धता जाहिर की। आयोजन में अपनी बात रखते हुए नवनिर्वाचित फरीदाबाद के विधायक नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि फरीदाबाद के स्कूल शिक्षा के प्रसार के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी अपनी पूरी भागीदारी निभाते हैं, इसलिए अपने इस कार्यकाल में वे स्कूलों को हर संभव सहयोग के लिए प्रयत्नशील रहेंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उनके क्षेत्र से पं. मूलचंद शर्मा को हरियाणा सरकार में मंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि शर्मा जोकि एक मेहनती, कर्मठ और प्रगतिशील व्यक्तित्व के धनी है, वे निश्चय ही अपने इस कार्यकाल में न केवल शिक्षा बल्कि हर क्षेत्र में अपने प्रयासों से विकास को प्रोत्साहित करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि नरेन्द्र गुप्ता जी एक अनुभवी नेता रहे हैं जिससे निश्चित रूप से फरीदाबाद को काफी लाभ होगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से स्कूल के एकेडमिक डॉयरेक्टर सीएल गोयल, सतीश शर्मा, राजेश रावत, एस.एस. गुसाईं, नरेन्द्र परमार, डॉ. सुभाष श्योरायण, रामरतन प्रधान, पप्पू यादव, लखन बेनीवाल व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बाद मंत्री मूलचंद शर्मा एवं विधायक नरेन्द्र गुप्ता ने अन्य गणमान्य लोगों के साथ मिलकर स्कूल में बच्चों से मुलाकात की और बातचीत की।

Posted by: | Posted on: December 7, 2019

डॉ अर्चना भाटिया द्वारा लिखित पुस्तक “वह आसमां मुझे दो” नामक पुस्तक का विमोचन कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )|डीएवी शताब्दी कॉलेज में वाणिज्य विभाग की अध्यक्ष डॉ अर्चना भाटिया द्वारा लिखित पुस्तक “वह आसमां मुझे दो” नामक पुस्तक का विमोचन कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अपने निवास स्थान पर किया। इस किताब के प्रकाशक अनामिका है। यह किताब महिला सशक्तिकरण पर आधारित है। इसमें लेखिका डॉ अर्चना भाटिया के द्वारा बेहद बारीकी से महिलाओं के विभिन्न भूमिकाओं को सवेंदनशीलता के साथ दर्शाया गया है। यह किताब कन्या भ्रूण हत्या, लिंग भेद जैसे कई विषयों को उजागर करती है।

उन्हें दो बार फरीदाबाद एडमिनिस्ट्रेशन से शिक्षा के क्षेत्र में सम्मानित किया गया। उन्होंने अपने विषय सांख्यिकी में कीर्तिमान स्थापित किए है। उन्होंने पांच बार इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है। यह किताब उनकी साहित्यिक रूचि को दर्शाती है। इससे पहले उन्होंने अपनी कविताएं प्रकाशित की है। उनका मानना है कि यह सदी महिला वर्ग के समक्ष एक चुनौती है। इस पुस्तक को उप राष्ट्रपति ने भी प्रशंसा पत्र दिया है।

Posted by: | Posted on: December 4, 2019

राजकीय नेहरू महाविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत विशाल रैली का आयोजन किया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| राजकीय नेहरू महाविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत विशाल रैली का आयोजन किया गया जिसका निर्देशन स्वयं प्राचार्या डॉ प्रीता कौशिक ने किया। रैली का आयोजन महाविद्यालय के प्रांगण से आरंभ किया गया और यह रैली सेक्टर 16 ए दौलताबाद अजरौंदा होती हुई वापिस महाविद्यालय पहुंची। इस रैली में एनसीसी नेवल इकाई के लगभग 49 कैडेट्स ने भाग लिया । प्राचार्या प्रीता कौशिक ने रैली को संबोधित करके छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया उन्होंने संदेश देते हुए कहा की स्वच्छ भारत ही स्वस्थ भारत के सपने देख सकता है । इसलिए अपने महाविद्यालय, नगर और देश को स्वच्छ रखना भी एक देश सेवा है और स्वच्छता के प्रति समाज को जागरूक करके हम महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इस मौके पर प्राचार्या के साथ महाविद्यालय की एनसीसी यूनिट एवं का संचालन कर रहे लेफ्टिनेंट विमल गौतम ,एनसीसी महिला विंग प्रमुख वीना ,डॉ सविता डूडेजा डॉ सुदेश यादव मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: December 4, 2019

फ़रीदाबाद में फिर लगेगा फिल्मों का मेला, बड़ी हस्तियाँ भी करेंगी शिरकत

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )|फ़रीदाबाद का नाम अब फिल्मी दुनिया के लिए नया नहीं है । क्योंकि ना सिर्फ यहाँ के अनेक युवा फिल्मी दुनिया में अपना मुकाम बना चुके हैं बल्कि 2018 में हुए इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल के बाद सारी दुनिया अब फ़रीदाबाद को फिल्मों के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान मानने लगी है । शहरवासियों को याद होगा जब 2018 में पहली बार फ़रीदाबाद मे यह फिल्म फेस्टिवल आयोजित किया गया था और किसी को भी यह उम्मीद नहीं थी कि यह इतना सफल होगा । इसी कड़ी में इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल का दूसरा एडिशन जल्द ही दोबारा होने जा रहा है । इसी को लेकर इसके आयोजक सिनेमेहता प्रोडक्शन के बैनर तले मुकेश गंभीर और चन्दन मेहता ने एक प्रैस वार्ता का आज यानि मंगलवार को आयोजित किया । यह प्रैस वार्ता फ़रीदाबाद के मैगपाई टूरिस्ट रिज़ॉर्ट में आयोजित की गई ।
मीडिया को संबोधित करते हुए मुकेश गंभीर डाइरेक्टर जनरल इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल 2019, ने बताया कि इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल 2019 का आयोजन 5 से 7 दिसंबर तक फ़रीदाबाद में ही किया जा रहा है । पहले दो दिन फिल्मों कि स्क्रीनिंग की जाएगी जिसमें फिल्म प्रेमियों को अनेक शॉर्ट फिल्में देखने का अवसर प्राप्त होगा । तीसरे दिन यानि 7 दिसंबर को कार्यक्रम का समापन होगा अवार्ड सेरेमनी का साथ । इसमें विभिन्न श्रेणियों में अवार्ड दिये जाएंगे। इस कार्यक्रम के प्रमुख प्रयोजक हैं एनएचपीसी। इसके अलावा आईजीएल, एनपीटीआई और मेहरासंस ज्वेलर्स का प्रमुख रूप से सहयोग रहा है ।
इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल 2019 के डाइरेक्टर चन्दन मेहता ने बताया कि अभी तक कुल 84 फिल्मों की एंट्री आई है और इसमें से 25 फिल्मों को शॉर्टलिस्ट किया गया है । उन्होने बताया कि तीनों दिन के कार्यक्रम फ़रीदाबाद में ही हैं। एक प्रश्न के उत्तर में चन्दन ने बताया कि फिल्मों को शॉर्टलिस्ट ज्यूरी ने किया है और इसमें किसी भी प्रकार के भेद भाव की गुंजाइश नहीं है । उन्होने बताया कि बड़ी हस्तियों में बॉलीवुड एक्टर यशपाल यादव के आने कि भी संभावना है ।
फिल्म डाइरेक्टर ज्योति प्रकाश, क्रिएटिव डाइरेक्टर इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल 2019 मे पत्रकारों को बताया कि किसी भी फिल्म फेस्टिवल का महत्व उसकी ज्यूरी से आँका जा सकता है । उन्होने कहा कि हमारे फेस्टिवल की ज्यूरी में डाइरेक्टर जनरल नेशनल गॅलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट श्री अद्वैत गणनायक, डीन नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा अभिलाष पिल्लई, इंटरनेशनल क्रिटिक्स ज्यूरी मेम्बर माइक बेरी और वरिष्ठ पत्रकार एवं मेम्बर ऑफ क्क्रिटिक्स गिल्ड अवार्ड दीपक दुआ हैं जो अपने आप में एक संस्था कहे जाते हैं । ज्योति प्रकाश ने बताया कि इस आयोजन में यह भी प्रावधान है कि आयोजकों कि स्वयं या उनके किसी परिवार जन कि फिल्म की एंट्री नहीं ली जा सकती । इसके अलावा उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम में फ़िजी के हाइकमिश्नर भी शिरकत करेंगे । इसके अलावा उन्होने इंडोगमा टीम को फ़िजी में भी फिल्म फेस्टिवल करने का न्योता दिया है । मुकेश गंभीर ने यह भी बताया कि सोमवार को प्रसिद्ध अभिनेत्री और संसद सदस्य जया प्रदा ने फ़रीदाबाद आगमन के दौरान बताया कि वे यहाँ फिल्म स्टुडियो बनाना चाहती हैं । इसी विषय पर बोलते हुए सुप्रीम कोर्ट में वकील पंचजन्य बत्रा, जो इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल 2019 की आयोजक टीम में हैं ने कहा कि अगर बड़े बॉलीवुड स्टार फ़रीदाबाद को फिल्मों का हब बनाने की सोच रहे हैं तो शहर के लिए यह बड़ी खबर है ।
इसके अतिरिक्त प्रैस कॉन्फ्रेंस में शिरकत करने वालों में संजय चतुर्वेदी पीआरओ, अनीशा अरोड़ा और दिनेश सहगल प्रमुख रहे। इस अवसर पर फेस्टिवल का कैटलॉग भी रिलीस किया गया ।

Posted by: | Posted on: December 4, 2019

विधायक नीरज शर्मा ने CM के सामने खोला समस्याओं का पिटारा

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| विधानसभा एनआईटी के कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा जितने के बाद से ही एक्शन में हैं| रात को छापे मारने के लिए मशहूर हो चले नीरज लोगों को सफाई के फायदे भी गिनवाते हैं| अब उन्होंने इलाके के लोगों से मिले इनपुट के आधार पर एक मांग पत्र सीएम मनोहर लाल खट्टर को सौंपा है| माना जा रहा है कि चुनाव के एक महीने के अंदर इतना बड़ा मांग पत्र अभी तक किसी विधायक ने नहीं दिया है| विधायक का दावा है कि सीएम ने उनकी सभी मांगों पर खुले दिल से गौर करने की बात की है|विधायक नीरज शर्मा ने सीएम खट्टर को बताया कि उनके फरीदाबाद विधानसभा एनआईटी 86 के 60 फुट रोड को सीपीसीबी केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड के द्वारा हॉटस्पॉट में चिन्हित किया गया है। जो चिंता की बात है|शर्मा ने बताया कि उनके इलाके के लोगों का स्वास्थ्य खतरे में है ऐसे में वह चुप नहीं रह सकते|उन्होंने नगर निगम के 4 वार्डों पर एक एसडीओ लगे होने पर चिंता जताई और हर वार्ड में अलग अलग एसडीओ लगाने, हर वार्ड में 100-100 सफाई कर्मचारी उपलब्ध करवाने, निगम के रेहड़ी, ट्रेक्टर, जेसीबी की संख्या बढाने, ट्यूबवेल ऑपरेटर की हाजिरी के लिए फेस स्केनर तथा मूवमेंट रजिस्टर उपलब्ध करवाने, गांवों को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग हरियाणा की महा ग्राम योजना में शामिल करने, गांव कुरेशीपुर के प्राथमिक स्कूल को मैट्रिक स्कूल में अपग्रेड करने, गौंछी ड्रेन का पानी ट्रीट करने, सेक्टर 55 में कौशल विकास केंद्र को शिफ्ट करके अस्पताल को जल्द से जल्द शुरू करने, एचआरडीएफ स्कीम के तहत गांव कोट, सिरोही, फतेहपुर तगा, टिकरी खेड़ा, धौज, मादलपुर, क़ुरैशीपुर, आलमपुर, खोरी जमालपुर, मांगर, सिलोखडी में लंबित पड़े विकास कार्य शुरू करने, पूरे विधानसभा क्षेत्र में मलेरिया की रोकथाम के लिए फागिंग करवाने, गांव पाली के राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 11वीं व 12वीं कक्षाओं में विज्ञान व वाणिज्य की कक्षा शुरू करवाने, विधानसभा में एक महिला कॉलेज खोलने, गांव कुरेशीपुर की सड़क को आरएमसी की करवाने, विधानसभा के निजी स्कूलों के पास गंदगी की सफाई करवाने, सेक्टर 52 से गौंछी से सटी करीब डेढ़ एकड़ जमीन नगर निगम की खाली जमीन पर पार्क बनवाने, गौंछी में बेहाल पड़े तालाबों को आदर्श तालाब योजना के तहत सुधरवाने, गांव मांगर की सड़क को फिर से बनवाने, डबुआ सब्जी मंडी के मेन गेट के साथ पुनर्वास विभाग की कई एकड़ खली जमीन को कूड़ा मुक्त कर पार्क बनाने आदि मांगों को रखा है|

जेबीटी संस्थान में आरक्षण बढाने की भी मांग
विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि गांव पाली में शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जेबीटी की पढ़ाई के लिए खोला गया था| उस समय गांव वालों ने 10 एकड़ जमीन सरकार को दी थी और सरकार ने 5 बच्चे गांव पाली के लेने का वादा किया था लेकिन अब गांव वाले अपने बच्चों का भविष्य सुधारने के लिए कम से कम 20 बच्चों को संसथान में अरक्षित करने की मांग कर रहे हैं| जिसे भी उन्होंने सीएम मनोहर लाल खट्टर के सामने रखा है|

Posted by: | Posted on: December 2, 2019

केंद्रीय राज्यमत्री को सौंपा क्यूआरजी हॉस्पिटल व डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही हेतु ज्ञापन डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कराने की अपील की

पलवल (विनोद वैष्णव )|फरीदाबाद में श्याम नगर कॉलोनी निवासी भगवत दयाल कि बिना अल्ट्रासाउंड व कोई अन्य पेट की जांच किये गलत इलाज करने के दौरान हुई मौत के मामले में परिवार के लोगों ने ऑपरेशन करने वाले डॉ प्रबल राय व उनकी टीम तथा हॉस्पिटल प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगाते हुए केंद्रीय राज्यमत्री कृषणपाल गुज्जर को एक लिखित ज्ञापन सौंपकर क्यूआरजी हॉस्पिटल व डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है| उन्होंने मांग की कि प्रबल राय, उनकी टीम तथा हॉस्पिटल प्रबंधन के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए भगवत दयाल को न्याय दिलाया जाए। पीड़ित परिजनों को मंत्री जी द्वारा आश्वासन दिया गया की वह इस मामले में स्वयं संज्ञान लेते हुए दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करेंगे परिवार के लोगो ने मंत्री जी से बिसरा जांच में हो रही देरी के बारे मैं भी अवगत कराया। उन्होंने मांग की है की एक कुशल डॉक्टरों की टीम बनाई जाए जिसमे परिवार के सदस्यों शामिल किया जाए। बता दें कि पथरी के ओप्रशन के लिए क्यूआरजी हॉस्पिटल सेक्टर -16 , फरीदाबाद गए भगवत दयाल (38 ) स्वयं पलवल से चलकर अपनी पथरी का ऑप्रेशन कराने क्यूआरजी हॉस्पिटल सेक्टर-16 आया था। जिसकी डॉक्टरो ने कई सर्जरी कर दी बाद मैं उसे वान्टेलेटर पर शिफ्ट कर दिया बिना कारण बताएं। बार बार पूछने पर भी डॉक्टर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सके। 5 नवंबर शाम को डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया था। भगवत दयाल की मृत्यु के बाद से ही पूरा परिवार का बुरा हाल है। उनके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं जिनका भविष्य अब अंधेरे में लटका है।

Posted by: | Posted on: November 30, 2019

लन्दन से लौटने पर शिक्षाविद सतीश फौगाट को किया विधायक एवं प्राइवेट स्कूल एशोसिएशन के पदाधिकारियों ने अभिनंदित

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )| फरीदाबाद, सै. 12 के सिटी मॉल में स्थित ब्रू एन्ड बैरल रेस्टरो में आयोजित अभिनन्दन समारोह में शिक्षाविद सतीश फौगाट को शहर के शिक्षाविदों एवं कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने अभिनंदित किया। ज्ञात रहे कि सतीश फौगाट को 20 नवम्बर को ब्रिटिश संसद में उनके शिक्षा क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया था। इस मौके पर बोलते हुए विधायक एन. आई. टी.फरीदाबाद नीरज शर्मा ने कहा कि यह उनके क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है की श्री फौगाट सात समंदर पार से ऐसे देश द्वारा सम्मान पाकर लौटे हैं, जिस देश ने दुनिया में 200 साल व भारतवर्ष पर 100 वर्ष राज किया। इस मौके पर नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल एलायंस (निसा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. कुलभूषण शर्मा, आइडियल प्राइवेट स्कूल एशोसिएशन के पूर्व प्रधान डॉ. बी. कुमार, वार्ष्णेय, यूनाइटेड प्राइवेट स्कूल एशोसिएशन के उप-प्रधान राजेश मदान, बल्लबगढ़ प्राइवेट स्कूल एशोसिएशन के प्रधान चन्द्रसेन शर्मा, महासचिव सतीश शर्मा, जे. पी. सिंह , राजकुमार सिसोदिया, मोती, श्यामसुन्दर कौशिक, अवतार सिंह कालीरमण, ओमेंद्र चौधरी , मानसिंह नागर (संजय), जे. पी. राय, हरिचंद वैष्णव, अमित जैन, रामबीर भड़ाना, निसा के राष्ट्रीय खजांची प्रेमचंद देशवाल, कार्यकारी सदस्य सैंट थॉमस इत्यादि मौजूद थे। सतीश फौगाट ने अपने धन्यवादी सम्बोधन में कहा कि ये सभी स्कूल साथियों का ही जोश व उत्साह है जिसकी बदौलत मैं सामाजिक सरोकार में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले पाता हूँ और मेरा हौंसला वर्धित रहता है। मुझे पूर्ण उम्मीद है कि ऐसा ही प्यार व स्नेह मुझे भविष्य में भी मिलता रहेगा। बल्लबगढ़ प्राइवेट स्कूल एशोसिएशन के प्रधान चन्द्रसेन शर्मा व उनकी टीम ने फौगाट को शाल उढ़ाकर व पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदित किया।

Posted by: | Posted on: November 23, 2019

शिक्षाविद सतीश फौगाट को किया गया लंदन में सम्मानित

फरीदाबाद/लंदन (विनोद वैष्णव ) | यू .के., इंग्लैंड स्थित लंदन की संसद (हाउस ऑफ़ कॉमन्स) में हरियाणा प्रदेश के फरीदाबाद जिला स्थित फौगाट पब्लिक सी. सै. स्कूल के निदेशक सतीश फौगाट को प्रमाण पत्र एव ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान करने वाले किरदारों को दिया गया। पुरस्कार/ अवॉर्ड भारत देश व अन्य देशों से आए शिक्षाविदों को दिया गया।
इस मौके पर हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स के लॉर्ड डूब्स, बेरोनैस थॉमटन आध्यात्मिक गुरु व इस्कॉन संस्था के ट्रस्टी गुरु गौड़ गोपाल दास, सी.बी.एस.ई. के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज, क्षेत्रीय अधिकारी मनीष अग्रवाल, निसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. कुलभूषण शर्मा, इंटेलीजेन्ट माइंडस ट्रस्ट के ट्रस्टी राजेश बजाज, ओमान से सिद्दीकी हसन, सूरत से चुन्नीभाई गजेरा, रबिन्द्र, कुवैत से डॉ. अनीस अहमद, पुणे से जितेंदर सिंह, जालंधर से फादर अंटोनी, लखनऊ से डॉ भारती गाँधी आदि उपस्थित थे। श्री सतीश फौगाट जी को इस अवसर पर बोलने का मौका मिला तो उन्होंने भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता की झलक जो अपने वक्तव्य से छोड़ी, सभी उसके कायल हो गए ।
उन्होंने अपना सम्बोधन भगवान श्री कृष्ण को याद करते हुए संस्कृत वाणी में “कर्मण्ये वा धिकारस्ते मा फलेषु कदाचन” सूक्ति से किया और कर्मवाद पर आधारित भाषण दिया। उपस्थितजनो ने इंग्लैंड धरती पर भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति की झलक दिखाने वाले श्री फौगाट जी को सराहा।


अवॉर्ड समारोह से एक दिन पूर्व लंदन स्थित सेंट स्टीफन स्कूल की शैक्षिक यात्रा की गई। पढ़ाई खासतौर से क्रियाकलाप आधारित थी और टेबलेट से पढ़ाई कराई जा रही थी। पढ़ाई का समय सप्ताह के पांच दिन और स्कूल में ही सभी बच्चो के लिए लंच की व्यवस्था थी। प्रत्येक कक्षा में एक मुख्य अध्यापिका व एक सहायक अध्यापिका समेत 2 टीचर थे। ज्ञात रहे कि लंदन में सभी नागरिकों के बच्चों की पढ़ाई व स्वास्थ्य सम्बन्धी खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाता है ।

Posted by: | Posted on: November 23, 2019

फरीदाबाद हरियाणा के बाल कलाकार धन तेजस फिर नज़र आयेंगे एंड टी वी के नए शो में ..

मुंबई/फरीदाबाद ( रूबी सिंह /विनोद वैष्णव ) | 6 वर्षीय इस बच्चे ने अपनी कला के दम पर न्या शो “कहते हनुमान जाये श्री राम” में अपनी जगह निश्चित कर ली है, दमदार अभिनय ओर लुक्स के लिए उन्होंने कोई ट्रेनिंग नहीं ली ,उनकी माँ सत्विन्द्र कौर का कहना है की तेजस को ऐकटींग , खेल कुद , डांस के साथ साथ पढना लिखंना बोहुत पसंद है.. वो अपना हर काम खुद करता है.. “वो नटखट् है, अपनी छोटी बहन को बहुत अच्छे से संभालता है मेरे साथ घर के काम करता है.. मुझे गर्व है की वो मेहनत से पीछे नहीं हटता.. “
हाल ही में तेजस को बड़ी कंपनी इंडियन ऑयल ओर सर्वोदय अस्पताल के विज्ञापन में बेहद पसंद किया गया, फिल्म अभिनेता टाइगर श्रॉफ के साथ भी तेजस के होर्डिंग्स फरीदाबाद में देखे जा चुके हैं, इससे पेहले sony TV के शो चन्द्र गुप्त मोर्य में राजा पोरस के बेटे राजकुमार मालायेकतु की भुमिका में नज़र आ चुके हैं | कुछ बॉलीवुड फिल्म के लिए भी बातचीत चल रही है |