प्रेस वार्ता

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: September 3, 2018

अभिनेता रणदीप हुड्डा की माँ आशा हुड्डा बनी एचपीजीसीएल की निदेशक

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ): प्रदेश सरकार ने फरीदाबाद सेक्टर-46 निवासी आशा हुड्डा को हरियाणा पावर जनरेशन कारपोरेशन लिमिटेड का निदेशक नियुक्त किया है। सरकार की तरफ से उनकी नियुक्ति के आदेश विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास की तरफ से कंपनी के प्रबंध निदेशक व अन्य अधिकारियों को भेजे गए हैं। आशा हुड्डा फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा की माता हैं। उनकी नियुक्ति पर जिला भाजपा के अध्यक्ष गोपाल शर्मा व उनकी टीम ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल आभार प्रकट किया है। जब उनसे हमारे सवांददाता विनोद वैष्णव की फ़ोन पर बात हुई तो उन्होंने बताया की अभी वो मुंबई अपने बेटे के पास हुई हे और जल्द कार्यालय पहुंच कर पदभार संभालेंगी

Posted by: | Posted on: August 29, 2018

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर ने किया ‘स्त्री’ का प्रमोशन

( विनोद वैष्णव )| अपनी अनूठी थीम और विषय-वस्तु के अद्वितीय संयोजन के साथ हॉरर कॉमेडी फ्लिक ‘स्त्री’ बहुत जल्द बड़े परदे पर दस्तक देने के लिए तैयार है। इसी वजह से इस फिल्म की स्टार कास्ट- राजकुमार राव, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना इस फिल्म का प्रमोशन करने के सिलसिले में दिल्ली पहुंचे। अमर कौशिक द्वारा निर्देशित यह फिल्म अभी से लोगों में भयंकर उत्सुकता पैदा कर रही है।फिल्म की कहानी मुख्यधारा की फिल्मों की स्क्रिप्ट से पूरी तरह से अलग है। कहानी एक चुड़ैल के चारों ओर घूमती है, जो केवल पुरुषों को छेड़ती है और केवल उसके कपड़े के पीछे छिपती है। राजकुमार राव के अपोजिट प्रतिभाशाली श्रद्धा कपूर फिल्म में चुड़ैल का किरदार निभा रही है। सबसे खास बात यह है कि फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है।यह फिल्म दिनेश विजन के प्रोडक्शन मैडॉक फ्लिम्स और डी2आर फिल्म्स के बैनर के तहत बनाई गई है। फिल्म 31 अगस्त को रिलीज होनेवाली है।

Posted by: | Posted on: August 25, 2018

‘यमला पगला दीवाना फिर से’ का गाना ‘रफ्ता रफ्ता’ रिलीज

  (विनोद वैष्णव )|  जल्द रिलीज होने वाली एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ अपने नवीनतम पेप्पी गीत ‘रफ्ता रफ्ता’ आजकल जबरदस्त चर्चा में है। इस गाने के मुरीद लाखों लोग हो चुके हैं। इसी गीत को लॉन्च करने एवं फिल्म का प्रमोशन करने के मकसद से फिल्म के प्रमुख सितारे धर्मेंद्र, सनी देओल, बॉबी देओल और कृति खरबंद दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस स्थित मल्टीप्लेक्स पीवीआर प्लाजा पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया के साथ जमकर बातचीत की।
   बता दें कि ‘यमला पगला दीवाना फिर’ से का यह नया गाना ‘रफ्ता-रफ्ता’ धर्मेंद्र और रेखा की फिल्म ‘कहानी किस्मत की’ के सुपरहिट गीत ‘राफ्ता-राफ्ता’ का रीक्रिएटेड वर्जन है। इस गाने के शुरुआत में सलमान और धर्मेंद्र से होती है और फिर सोनाक्षी सिन्हा और रेखा का ग्लैमरस अवतार आता है। गाने के बीच मे शत्रुघ्न सिन्हा भी नजर आते हैं, जो अपना पॉपुलर डायलॉग ‘खामोश’ बोलते हैं। इसके बाद लास्ट में सनी देओल और बॉबी देओल भी आते हैं और उसके बाद सभी एक साथ डांस करते हैं। इस गाने को सोशल मीडिया पर लाखों लाइक्स और व्यूज मिल चुके हैं। 
   इस मौके पर मीडिया से मुखातिब होते हुए धर्मेंद्र ने कहा, ‘इस बार हम अपनी फिल्म के तीसरे पार्ट के साथ आए हैं और यह फुल मनोरंजक फिल्म है। इस फिल्म को बनाते समय हमने अपने दिमाग में सभी जरूरी और मनोरंजक तत्वों को रखा है और इस प्रोजेक्ट को हर किसी के लायक बनाने के लिए अपनी ओर से पूरी कोशिश की है।’ जबकि, बॉबी देओल ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, ‘हमारा परिवार शूटिंग के दौरान ज्यादातर समय आपस में साझा करते हैं। हमने वास्तव में गीत की शूटिंग के दौरान बहुत आनंद लिया। खासकर, सलमान, रेखा और सोनाक्षी के साथ शूटिंग करना बेहद मजेदार अनुभव रहा। हम अपनी इस फिल्म के लिए वास्तव में बहुत उत्साहित हैं और प्रतिक्रिया के लिए तैयार भी हैं।’
   उल्लेखनीय है कि ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ ‘यमला पगला दीवाना’ सीरीज की तीसरी किस्त है, जिसे नवनीत सिंह ने निर्देशित किया है और यह कामायनी पुणिया शर्मा और आरुषि मल्होत्रा द्वारा निर्मित है। सनी साउंड प्राइवेट लि., इंटरकट एंटरटेनमेंट एवं पेन इंडिया लिमिटेड के बैनर तले विशेष रूप से प्रदर्शित यह फिल्म 31 अगस्त को रिलीज होने वाली है।’
Posted by: | Posted on: August 22, 2018

सर्वसमाज एकता मंच की कार्यकारिणी की घोषणा :- बिजेंद्र मावी

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। सर्व समाज एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिजेंद्र मावी ने आज सर्वसमाज एकता मंच की कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमें उन्होंने हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेवारी तिलक राज शर्मा, प्रदेश महासचिव गोपाल ढींगडा सहित सुनीता रानी को महिला विंग बल्लभगढ विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेवारी सौपी। यह घोषणा बिजेन्द्र मावी ने ओल्ड चौक स्थित अपने कार्यालय पर की। इस मौके पर नवनियुक्त पदाधिकारियों तिलकराज शर्मा, गोपाल ढंीगडा, अनिता शर्मा को समाज की और से शॉल पहनाकर स्वगात किया गया।
इस मौके पर नवनियुक्त पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से सर्व समाज एकता मंच की राष्ट्रीय कार्यकारिणी को आश्वासन दिया कि हम जातिवाद से उपर उठकर सर्व समाज की सेवा करेगें और सभी जाति धर्म को सर्व समाज एकता मंच से जोडने का कार्य करेंगे और भारत देश का गौरव ऊंचा करेंगे।
इस अवसर पर सर्व समाज एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिजेंद्र मावने नवनियुक्त पदाधिकारियों तिलक राज शर्मा,गोपाल धीगंडा व सुनीता रानी को नियुक्ति पत्र देकर उन्हें समाज में शामिल करने की घोषणा की।
बिजेन्द्र मावी ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि आपको जो जिम्मेवारी सौंपी गयी है उस जिम्मेवारी को आप सभी पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा से निभाते हुए सर्व समाज एकता मंच को मजबूत करेेंगे और अधिक से अधिक लोगों को इससे जोडेंगे।

Posted by: | Posted on: August 22, 2018

‘बॉली ड्रीम्ज‘ के साथ सिनेमा की मुख्यधारा में लौटे नवीन बत्रा

( विनोद वैष्णव ) | नवीन बत्रा का नाम याद है आापको? नहीं? जरा दिमाग पर जोर डालने से याद आ जाएगा फिल्म जगत का एक प्रमुख निर्देशक और पटकथा लेखक, जो 18 वर्षों से उद्योग में मौजूद रहा है, लेकिन कुछ समय से नेपथ्य में थे। जी हां, वही नवीन बत्रा अब सिनेमा की मुख्यधारा में लौट आए हैं, लेकिन खाली हाथ नहीं। क्योंकि, इस बार उन्होंने बॉलीवुड के न्यूकमर्स के मायानगरी में संघर्षों को आधार बनाकर बनाई अपनी नई फिल्म ‘बॉली ड्रीम्ज‘ के साथ धमाकेदार कमबैक किया है। फिल्म के जरिये यह दिखाने की कोशिश की गई है कि बॉलीवुड के न्यूकमर्स मायानगरी में अपनी जगह बनाने के दौरान किस तरह के संघर्षों से जूझते हैं, और आखिरकार निराशा मिलने पर कैसे एक संघर्षकर्ता कुशल पेशेवर कलाकार थक-हारकर यौन कार्यकर्ता बन जाता है।यह फिल्म खुद नवीन बत्रा ने लिखी और निर्देशित की है, जिसमें एक नई लीड जोड़ी सतीश यादव और अम्मी को मजबूत सहायक कलाकारों मुकुल देव, हिमानी शिवपुरी, गुलशन पांडे, यशपाल शर्मा, सुधा चंद्रन और कई अन्य लोगों के साथ लॉन्च किया गया है।बता दें कि नवीन बत्रा के पास दो दशकों से अधिक का अनुभव है और 100 से अधिक संगीत वीडियो, फिल्म प्रचारक गाने और प्रतिष्ठित ब्रांडों के लिए 200 से अधिक टीवी विज्ञापनों का निर्देशन उन्होंने किया है। उन्होंने ’सुपर मॉडल’, ’एक था अरविंद’, ‘धरना अनलिमिटेड’, ‘प्वाइजन’ जैसी फिल्में भी निर्देशित की हैं।बता दें कि एएस दुर्गा के बैनर के तहत बनाई गई इस फिल्म के कार्यकारी निर्माता दीपू कुमार हैं।
Posted by: | Posted on: August 18, 2018

मिसेज इंडिया लेगेसी प्रतियोगिता में शादीशुदा महिलाओं ने दिखाया फैशन का जलवा

नई दिल्ली ( विनोद वैष्णव ): करोल बाग के वर्ल्ड वाइड इंस्टिट्यूट ऑफ ग्रूमिंग एंड पैजेन्ट्स में मिसेज इंडिया लेगेसी प्रतियोगिता के ऑडिशन का आयोजन किया गया जिसमें दिल्ली एनसीआर के कई शहरों की शादीशुदा महिलाओं ने शिरकत की। इस ऑडिशंस में दिल्ली फरीदाबाद, पलवल, गाजियाबाद, गुडगांव, नोएडा मेरठ और सोनीपत से प्रतिभागियों ने शिरकत की। सभी प्रतिभागियों ने रैंप वॉक राउंड पर्सनल इंट्रोडक्शन और टैलेंट राउंड में अपना जलवा दिखाया। मिसेज इंडिया लेगेसी प्रतियोगिता की फाउंडर और एम एस यूनाइटेड नेशंस 2017 की विजेता अमीषा चौधरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले अक्टूबर में गुड़गांव के किंगडम ऑफ ड्रीम्स में आयोजित किया जाएगा। इससे पहले मुंबई, नागपुर, पंजाब, गुडगांव और नॉर्थ ईस्ट में ऑडिशन किए जाएंगे। दिल्ली में हुए ऑडिशंस में फेमिना मिस इंडिया 2014 कोयल राणा जज रही। इस प्रतियोगिता में एथलीक राउंड में ऑफिशियल डिजाइनर नीतू राजपूत हैं जबकि ग्रूमिंग पार्टनर नीलेश्वरी बसाक, शो कोऑर्डिनेटर ईशा शर्मा और फोटोग्राफर की जिम्मेदारी अनीश खान निभा रहे हैं। अमीषा चौधरी ने बताया की मिसेज इंडिया लेगेसी प्रतियोगिता फैशन की दुनिया में अपना कैरियर बनाने वाली महिलाओं के लिए आगे बढ़ने की नई संभावनाएं लेकर आ रहा है। उन्होंने कहा कि महानगरों के साथ-साथ छोटे शहरों की प्रतिभाओं को भी इस प्रतियोगिता से जोड़ना उनका लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि नेशनल स्तर की इस प्रतियोगिता से अनेक प्रतिभाएं फैशन की दुनिया में अपना कैरियर बना सकती हैं।

Posted by: | Posted on: August 10, 2018

गुरुग्राम में सूरजगढ़ शहर के लोगों के लिए शानदार ग्रामीण भारत को जानने.समझने का लाइफटाइम एक्सपीरियंस

गुरुग्राम ( विनोद वैष्णव )| गुरुग्राम में सूरजगढ़ के बहुप्रतीक्षित श्अर्बन विलेजश् की अवधारणा को लोगों से काफी तारीफ और प्रशंसा मिल रही है। अपनी तरह के रोमांचक और मनोरंजक रिसॉर्ट में से एकए जहां अनोखे गांव की मुलाकात शहरी भारत से होती हैए गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन में स्थित है। उद्घाटन समारोह में 15 एकड़ से भी ज्यादा के क्षेत्र में फैले हुए गुरुग्राम स्थित सूरजगढ़ की चमकदार आभा ने मेहमानों का स्वागत पूरी गर्मजोशी और शाही मेहमान नवाजी से किया। शानदार विरासत से भरपूर यह गांव अब आम जनता के लिए खोल दिया गया है।
श्विलेज इन सिटीश् की ग्रैंड लॉन्चिंग का गुरुग्रामए दिल्ली और नोएडा के निवासियों ने पूरे उत्साह से भरपूर समर्थन किया। भारतीय सभ्यता और संस्कृति के संरक्षकों की ओर से की गई अनोखी पहल का अनुभव देश भर से यहां आए मेहमानों ने किया। गुड़गांव के दिल और हरियाली से भरपूर गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन में स्थित सूरजगढ़ शहरी लोगोंए पर्यटकों और नई.नई जगहों को खोजने में दिलचस्पी रखने वाले लोगों को शानदार विरासतए पारंपरिक व्यंजनए मंत्रमुग्ध कर देने वाली ग्रामीण सुंदरताए आकर्षक गार्डन एरियाए सुकून पहुंचानी वाली खुली ताजा हवा और एडवेंचर स्पोटर्स समेत काफी कुछ मुहैया कराता है।
गुड़गांव स्थित सूरजगढ़ की वास्तुकला में हरियाणा और राजस्थान की संस्कृति का मिश्रण भारत के असली किलों और गांवों से यहां आने वाले लोगों को रूबरू कराता हैए जिससे परिवार और दोस्तों के साथ यहां बिताया गया छुट्टी का समय और भी मजेदार और शानदार हो जाता है। उद्घाटन समारोह के प्रमुख अंशों में राजस्थान के कलाकारों की ओर से पेश की गई शानदार पारंपरिक कला और ग्रामीण कलाकारों की ओर से हस्तशिल्प के खूबसूरत सजावटी सामान का प्रदर्शन शामिल था। समारोह में मेहमानों को पारंपरिक कला और शिल्प की वस्तुओं पर इन कारीगरों के साथ हाथ आजमाने का जीवन में एक बार मिलने का अवसर भी हासिल हुआ। गुरुग्राम स्थित सूरजगढ़ का आनंददायकए उत्साहजनक और मन को खुशियों से भर देने वाला माहौल परफेक्ट आउटिंग डेस्टिनेशन का दूसरा नाम बन गया है। शहर की भाग.दौड़ से भरी जिंदगी और खतरनाक प्रदूषण से दूर गुरुग्राम के खूबसूरत गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन में स्थित सूरजगढ़ में केवल कुछ ही मिनटों की ड्राइव कर पहुंच सकते हैं।
गुरुग्राम स्थित सूरजगढ़ के निदेशक श्री अनिल यादव ने कहाए श्भारत के खूबसूरती से भरपूर गांवों और अपने रंगबिरंगे राष्ट्र के दिल को गुरुग्राम की धरती पर उतारने पर हमें गर्व है। हमारा मकसद तेजी से होते शहरीकरण के इस युग में शांति और सुकून का अहसास कराने वाली ग्रामीण जिंदगी को सुरक्षित और संरक्षित रखना है। आज जब लोग शांतिपूर्ण ग्रामीण जीवन के अनुभव और आत्मिक संतुष्टि देने वाले सफर में शांत और स्थिर गांवों की तलाश में दूरदराज की जगहों की यात्रा कर रहे हैं। मेट्रो शहरए गुरुग्रामए के बीचोंबीच स्थित सूरजगढ़ए उन सभी लोगों के लिए राजस्थान और हरियाणा के असली भारतीय विरासत से भरपूर गांवों का फ्यूजन लेकर आया हैए जो अपनी बिजी लाइफस्टाइल से थोड़ा सा ब्रेक लेकर पारंपरिक भारतीय जीवन की जीवंत संस्कृति का आनंद उठाना चाहते हैं।श्
राजस्थान के महलों के शेफ के हाथ का मिट्टी के चूल्हों पर ग्रामीण अंदाज में पकाया गया स्वादिष्ट एवं लजीज भोजन और अनूठे खान.पान के साथ यहां रंगबिरंगी ग्रामीण सुंदरता के बीच रिलेक्शन जोन में होने वाली मसाज और हस्तशिल्प की खूबसूरत वस्तुएं गुरुग्राम स्थित सूरजगढ़ की प्रमुख विशेषताएं हैं। यहां मंत्रमुग्ध कर देने वाली खूबसूरत ग्रामीण सुंदरता के अलावा दिल को लुभाने वाले लोकनृत्यों का आनंद लिया जा सकता है। इसके अलावा महिलाएं यहां पर खूबसूरती मेहंदी लगवा सकती है। इसके अलावा खेती की गतिविधियोंए ट्य़ूबवेल पर स्नान और कई ऐसी ढेर सारी रोमांचक गतिविधियां आप कर सकते हैंए जिसकी खूबसूरत यादें लंबे समय तक आपके साथ रहेंगी।

Posted by: | Posted on: August 7, 2018

फरीद की नगरी फरीदाबाद

फरीदाबाद, हरियाणा राज्य का एक शहर है फरीदाबाद की स्थापना 1607 में शेख फरीद ने की थी जो जहांगीर के खचांजी थे। शेख फरीद ने यहां एक मस्जिद और किले का भी निर्माण करवाया था। फरीदाबाद जिला हरियाणा के नक्शे पर 15 अगस्त 1979 को शामिल हुआ और यह हरियाणा का 12वां जिला बना। इस नए जिले को गुड़गांव जिले से अलग करके बनाया गया था। फरीदाबाद, दिल्ली एनसीआर का हिस्सा है। इस जिले में तीन रेलवे स्टेशन है।

फरीदाबाद के उत्तर में दिल्ली और दक्षिण में पलवल जिला लगता है। जबकि इसके पश्चिम में गुड़गांव और पूर्व में उत्तर प्रदेश राज्य है। दिल्ली से बहती हुई यमुना नदी फरीदाबाद में प्रवेश करती है जो फरीदबाद और उत्तर प्रदेश के बीच में सीमा का काम भी करती है। फरीबाद के बीच से दिल्ली-आगरा नैशनल हाइवे निकलता है। फरीदाबाद भारत सरकार के स्मार्ट शहरों की दूसरी सूची में शामिल है।

फरीदाबाद हरियाणा का प्रमुख इंडस्ट्रियल केन्द्र है। हरियाणा के कुल इनकम टैक्स का अकेले फरीदाबाद और गुड़गांव से ही आता है। फरीदाबाद में बड़ी कंपनियों के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी हैं।

Posted by: | Posted on: August 6, 2018

ऍमएआई  कुटुरे शो  का उद्देश्य फैशन के भविष्य को परिभासित करना ह 

 (विनोद वैष्णव) | रोजेट हाउस नै दिल्ली मीडिया अगिलिटी अगिलिटी एंटरटेनमेंट के द्वारा अपने प्रथम ऍमएआई  कुटुरे शो  के घोषणा प्रसन्नता के साथ की,  विशेष रूप  कुरटेड शो था जिसमे 5 महत्वकांशी और संभाबित  डिज़ाइनर के द्वारा रनवे की खूबी थी। यह शो सभी वर्ग के व्यक्तियों के लिए उनकी खुशियों में नए परिधानों के द्वारा इजाफा करने  के लिए था और साथ ही यह  फैशन की दुनिया में एक नई क्रांति लाएगा और फैशन उद्योग   के भविष्य को एक नहीं दिशा प्रदान करेगा।यह शो डिज़ाइननर्स के द्वारा दुल्हन की पसन्द  को ध्यान में रखकर आयोजित किया गया था। इस शो की सीईओ निधि शर्मा का कहना था के उनका प्रयास उनके द्वारा अभिनव तरीको से दूल्हा और दुल्हन को नवीनतम फैशन के परिधानों से संतुष्ट करना था और उनका यह शो नए डिज़ाइनरस को लांच करने में भी सहायक होगा, यह शो नवीनतम ड्रेस के संग्रह का विस्तार करेगा और अनूठे परिधानों का चुनाव करने का मौका प्रदान करेगा। संस्थापाक निधि शर्मा शीषर्क निवेशक के रूप में रेड रोक मनोरंजन से जुड़कर प्रसन्न है पांच प्रमुख डिज़ाइनरस (रुबिया सलवानी ,अक्षर भान, आशीष और जस्ट 3 पीटी के  द्वारा अपने डिज़ाइनरस वस्त्रो के पेश किया  गया  था।   जुने कॉटर का अनूठा संग्रह था, जोकि पंख, प्रिंज  और रफल्स साधनों  के द्वारा मजेदार बनाया गया था।  सारे संग्रह अधिकतर हस्त निर्मित थे और रेशम के कपड़े पर भड़कीला लुक लिए हुए थे। रुबिआ सल्वानी के संग्रह में भारतीय समकालीन विरासत और  शिल्पकौशल समावेश से युक्त थे।   अक्षरभान  का संग्रह नहीं नवेली दुल्हन के परिधान का था जो भारतीय परंपरा और वास्तुकला को ध्यान में रख कर निर्मित था और भारतीय विरासत की भव्यता को दर्शा रहा था। असीक्षा का संग्रह  भारत के  पशुधन और नैतिक मूल्यों का एक जीवंत चित्रण था।  यह भारतीय परिधानों और हस्तशिल्पकला का एक सुन्दर संग्रह था। जस्ट 3 पेट्टी का साड़ी संग्रह  मेरीगोल्ड  के फूलों की तरह जैसा था कुछ ऐसा दर्शाया गया था कि  एक फूल की तरह साड़ी में भी परदे होते है यह एक ऐसा संग्रह था जोकि अनूठा होने के साथ साथ पारम्परिक भी था। बहुत ही सुन्दर और करिश्माई लिए हुआ सुखबाई लाम्बा शाम का शो स्टाम्पर था। एजिलिटी एंटरटेनमेंट के संस्थापक  निधि शर्मा द्वारा उद्घाटन भाषण के साथ शुरुआत की।
उन्होंने दर्शकों और उनकी टीम को धन्यवाद दिया। इसके बाद रिदम डांस ग्रुप द्वारा एक असाधारण प्रदर्शन किया गया था और शो में थोड़ासा स्पार्क जोड़ने के लिए रनवे के हर कुछ सेगमेंट के बाद कुछ और था। डिजाइनर को दूसरे के बाद एक उल्लेखनीय संग्रह के साथ रेखांकित किया गया था। पूरा शो पहले से ही देख रहा था और फिर Just3Preety से संग्रह हर किसी के जबड़े ड्रॉप बना दिया। फाइनल शो स्टॉपर / अभिनेत्री / मॉडल सुखमानी लांबा द्वारा किया गया था। शोस्टॉपर देखना एक खुशी थी और फिर यह एक बहुत ही सुखद नोट पर घटनाका अंत था।
निधि शर्मा जी का कहना था कि उनकों  शीर्षक निवेशकों के रूप में रेड रॉक्स मनोरंजन से जुड़कर प्रसन्न हैं। प्रमुख आयोजकों के सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड के साथ और दा-बांगग दौरे को सफलतापूर्वक व्यवस्थित करने के बाद, रेड रॉक्स एंटरटेनमेंट गर्व से एमएई कॉटर शो के साथ संबद्ध है। अपने संबंधित क्षेत्र में दशकों के अनुभव के साथ, हमें हमारे मेकअप और स्टाइल पार्टनर के रूप में अपिरुचे स्पेलोन के लिए सम्मानित किया गया है। हम अपने एफएनबी साझेदार के रूप में हमारे आभूषण साथी और थ्रेड्स कैफे के रूप में प्रीती मोहन से जुड़े होने के लिए बहुत आभारी हैं।निधि शर्मा ने यह भी बोला की मीडिया एजिलिटी एंटरटेनमेंट में, हम पेशेवर और उत्साही कर्मियों का एक समूह हैं जो सर्वोत्तमश्रेणी की सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से काम कर रहे हैं। हम शीर्ष प्रतिष्ठित कार्यक्रम बनाने और हमारे सम्मानित ग्राहकों को प्रीमियमगुणवत्ता सेवाएं प्रदान करने में विश्वास करते हैं। हमारा मुख्य आदर्श उत्कृष्ट सेवाओं और दोषपूर्ण कार्यक्रम निष्पादन के साथ हमारे ग्राहक की अपेक्षाओं को पार करना है। हम आउटपुट गुणवत्ता पर समझौता किए बिना लागत प्रभावी घटनाएं प्रदान करते हैं।
Posted by: | Posted on: August 5, 2018

अप्रत्यक्ष चुनाव मंजूर नहीं, प्रत्यक्ष चुनावों के लिए छात्र आंदोलन का ऐलान किया दिग्विजय चौटाला ने

कैथल( विनोद वैष्णव ) । हरियाणा प्रदेश के युवाओं ने प्रदेश में इनेलो की सरकार बनाने की ठानी है। युवाओं के रास्ते में जो भी रूकावटें आएंगी, उन्हें न केवल हटाऊंगा बल्कि राजनीति में आगे ले जाने का रास्ता भी प्रशस्त करूंगा। प्रदेश का हर युवा पूर्व उपप्रधानमंत्री स्व. चौ. देवीलाल द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लें, सत्ता में आने पर आपकी भागीदारी की जिम्मेवारी मेरी है। युवाओं से यह आह्वान हिसार से सांसद दुष्यंत चौटाला ने रविवार को कैथल में आयोजित इनसो के 16 वें स्थापना दिवस के अवसर पर किया।
युवाओं और विद्यार्थियों के मुद्दों को लेकर कैथल में आयोजित युवा-छात्र अधिकार रैली में रिकार्डतोड़ भीड़ उमड़ी। इनसो के 16 वें स्थापना दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश के कोने-कोने से हजारों की संख्या में युवा अपनी आवाज बूलंद करते हुए कैथल पहुंचे। इस कार्यक्रम को लेकर युवाओं और विद्यार्थियों के जोश का आलम यह था कि अनाज मंडी का शेड छोटा पड़ गया और हजारों लोग आसपास दुकानों, पेड़ों और सड़कों पर खड़ा होकर वक्ताओं का भाषण सुनना पड़ा। इनसो के इस कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला, पार्टी प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा इनेलो के सभी विधायक व सांसद भी अपना आशीर्वाद युवाओं को देने कार्यक्रम में पहुंचे। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के भतीेजे एवं सांसद धमेंद्र यादव, सपा के पूर्व एमएलसी संजय लाठर, कर्ण चौटाला इनसो के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप देसवाल, दिनेश डागर, शैंपी फोगाट सहित कई अन्य नेताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान गीता फोगाट, बबीता फोगाट, रितु फोगाट, कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट बजरंग पूनिया, स्वर्ण पदक विजेता सुमित मलिक, प्रदीप सांगवान सहित कई नामचीन खिलाडिय़ों ने शिकरत की और रैली में आए युवाओं और विद्यार्थियों की हौसला अफजाई की।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सांसद दुष्यंत चौटाला ने यहां एक लाख से ज्यादा उमड़ी भीड़ में जोश भरने का काम किया। उन्होंने रोजगार के मुद्दे को लेकर जहां प्रदेश सरकार पर कड़े प्रहार किए वहीं शिक्षा की गुणवत्ता और गिरते स्तर को लेकर सरकार पर सवालिया निशान लगाए। दुष्यंत चौटाला ने सीधे-सीधे सीएम मनोहर लाल खट्टर पर आरोप लगाया कि भाजपा ने रोजगार देने को लेकर युवाओं के साथ छलावा किया है। युवाओं को पक्की नौकरी देने और कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने के नाम पर वोट तो बटोर लिए और सत्ता में आते ही सबसे पहला प्रहार युवाओं को नौकरियों से निकाल कर किया। उन्होंने बेरोजगार युवकों से नौकरियों के फार्म भरवाने के नाम पर सरकार द्वारा पैसे एकत्रित करने का आरोप लगाया। सांसद ने कहा कि 7 करोड़ रूपये से भी ज्यादा की राशि बेरोजगार युवकों से सरकार वसूल चुकी है जबकि नौकरी चुनिंदा युवाओं को ही मिली है। दूसरा प्रहार कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने से मुकर कर किया तो रही सही कसर तब पूरी कर दी जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने स्वयं 19 निजी कंपनियों को नौकरियों का ठेका देने पर मुहर लगा दी। सीएम ने सरकारी विभागों में ठेकेदारी प्रथा बंद करने की बजाय ठेके का सरकारी लाइसेंस दे दिया।
इनेलो संसदीय दल के नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बेरोजगार युवा बेरोजगारी भत्ते के लिए तरस रहे हैं और नौकरी के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं को नौकरी देने से लेकर रोजगारपरक शिक्षा देने को लेकर पूरी तरह दरकिनार कर रखा है।
नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने इनसो के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि यहां जुटी भीड़ इस बात का प्रमाण है कि युवा और छात्र विरोधी नीतियों को लेकर प्रदेश के युवाओं में भारी विरोध है। उन्होंने भाजपा पर कड़े प्रहार करते हुए करते हुए कहा कि भाजपा पूरे प्रदेश के लोगों को बांटने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा अपनी इस मंशा को पूरा करने के लिए तीन बार प्रदेश को जला चुकी है। उन्होंने कहा कि भाइचारे को कायम रखने के लिए इनेलो ने बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर की 125 वीं जयंती को सदभावना वर्ष के रूप में मनाया और लोगों में टूटे विश्वास को फिर से बहाल किया।
कार्यक्रम के आयोजक एवं इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने छात्र संघ के अप्रत्यक्ष चुनाव प्रणाली का विरोध करते हुए सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरने का ऐलान कर दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इनसो को शिक्षण संस्थाओं में अप्रत्यक्ष चुनाव कतई मंजूर नहीं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में छात्र संघ के चुनाव लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के आधार पर प्रत्यक्ष चुनाव होने चाहिए। उन्होंने अप्रत्यक्ष चुनाव के विरोध में युवाओं से एकजुट होकर सरकार के खिलाफ र्इंट से र्इंट बजाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इनसो ने छात्र राजनीति में नए युग का सूत्रपात करने के लिए छात्र संघ चुनाव बहाल करवाने के लिए कड़ा संघर्ष किया है परन्तु भाजपा सरकार को यह मंजूर नहीं। उन्होंने अपील की कि हरियाणा के छात्र आने वाले युग में राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। भाजपा के अप्रत्यक्ष चुनाव करवाने के मंसूबे कामयाब नहीं होने देंगे।
कार्यक्रम में इनसो की ओर से दसवीं व बारहवीं कक्षा में टॉप करने वाली छात्राओं को लेपटॉप दिए गए। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले हरियाणा के खिलाडिय़ों को इनसो की तरफ से सम्मानित किया गया। यूपी से सांसद धमेंद्र यादव ने दुष्यंत चौटाला को हरियाणा की शान बताते हुए कहा कि पूरी लोकसभा में आपके सांसद की तूती बोलती है। इस अवसर पर इनसो के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप देसवाल ने युवाओं में जोश भरते हुए कहा कि इनसो का यह आंदोलन तब तक ठंडा नहीं पड़ेगा जब तक उन्हें उनका वाजिब हक नहीं मिल जाता। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवा व विद्यार्थी इनसो की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनसो युवाओं की उम्मीदों पर खरा उतरेगा।
प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने कहा कि सत्ता परिवर्तन में हमेशा ही युवाओं का अह्म योगदान रहा है और देश की आजादी में युवाओं की भूमिका को कौन नहीं जानता। आज के सफल आयोजन ने साबित कर दिया कि इनसो कार्यकर्ता और युवा इस सरकार को उखाड़ फैंकने को लेकर आतुर हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे की ओर धकेला जा रहा है और जाति-पाति के नाम पर आपस में लड़ाया जा रहा है।
बाक्स
नसिंग छात्राओं ने बूलंद की अपनी आवाज
प्रदेश भर में नर्सिंग कोर्स के परीक्षाआएं न होने की आवाज बूलंद करने वाली नर्सिंग छात्राओं को आज के समारोह में सम्मानित किया गया। उन्होंने इनसो के कार्यक्रम में उनकी वार्षिक परीक्षाएं पिछले पांच वर्षों से सरकार द्वारा आयोजित न करवाने का मुद्दा फिर से उठाया। यहां बता दें कि पिछले दिनों भिवानी में शिक्षा मंत्री के जनम दिन पर आयोजित कार्यक्रम में नर्सिंग छात्राओं ने स्टेज पर अपनी बात रखी तो, उन्होंने छात्राओं को स्टेज से नीचे धकेल दिया था।