स्वास्थ

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: June 12, 2018

मैट्रो अस्पताल, फरीदाबाद ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन किया गया

( विनोद वैष्णव )  | मैट्रो अस्पताल, फरीदाबाद द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें 100 से अधिक लोगों ने भाग लिया। इसमें फरीदाबाद की जानी मानी सोसाइटीज् पुरी प्राणायाम, एस.आर.एस. रेजीडेंसी, आर.पी.एस. सिटी एवं सेक्टर-28 आर.डब्लू.ए. के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे। अस्पताल के प्रबन्ध निदेशक डा. एस.एस. बंसल ने कहा, ‘स्वास्थ्य वार्ता का उददे्श्य लोगो को उनके स्वाथ्स्य के बारे में जागरूक करना एवं विभिन्न बीमारियों, उनसे संबंधित जोखिम और रोकथाम के बारे में लोगों को शिक्षित करना है। इस अवसर पर अस्पताल के प्रबन्ध निदेशक डा. बंसल द्वारा रचित पुस्तक ‘‘आॅल यू नीड टू नो अबाउट हार्ट’’ माननीय गणों को भेट की। इस पुस्तक का विमोचन हाल ही में हरियाणा के राज्यपाल माननीय श्री कप्तान सिंह सौलंकी द्वारा, हरियाणा राजभवन में किया गया।मैट्रो अस्पताल के वरिष्ठ डाक्टरों ने भी इस वार्ता में भाग लिया। डा. रोहित गुप्ता, सीनियर न्यूरोलोजिस्ट ने थ्रोम्बोलाइसिस एवं स्ट्रोक से जुडी जानकारी से लोगों को अवगत कराया। डा. अरूण कुमार सिंह, एंडोक्रोनोलोजिस्ट ने मधुमेह के बारे में सटीक जानकारी देकर उसकी रोकथाम के उपाय बताये। डा. धु्रव जुत्सी, न्यूरोलोजिस्ट ने मस्तिष्क रोगों के बारे में बताया तथा कहा कि समय रहते यदि मरीज को सही इलाज मिल जाये तो उसे पूर्णताः स्वस्थ किया जा सकता है। डा. सचिन मंगला, मनारोग विशेषज्ञ ने युवा पीढ़ी तथा बुजुर्गो में बढ़ रही डिप्रेशन की बीमारी के बारे में लोगों को बताया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  मुकेश गंभीर जी (रिटायर्ड ज्वाइन्ट कमिश्नर उत्पाद शुल्क और कराधान विभाग एवं डायरेक्टर रेडियो एन.जी.एफ, पलवल) एवं गैस्ट आॅफ आॅनर कैप्टन पी.एन. नाहर जी ने कार्यक्रम मेंशिरकत की। इस अवसर पर ई.आर. बी.एस. चोपड़ा, उपाध्यक्ष पुरी प्राणायाम, श्री अरविन्द शर्मा, महासचिव पुरी प्राणायाम, संजीव जौहरी, अध्यक्ष एस.आर.एस.,  अश्वनी मल्होत्रा, महासचिव एस.आर.एस.,  आर.पी.गुप्ता, मुख्य आयोजक  सेवा राम गुप्ता, अध्यक्ष आर.पी.एस. सिटी,  के.सी. शर्मा सचिव आर.पी.एस. सिटी भी उपस्थित थे। सभी वरिष्ठ अतिथियों को डा.एस.एस. बंसल ने स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया।हेल्थ टाॅक के प्रतिभागियों को प्रिविलेज कार्ड दिए गए। यह कार्ड वरिष्ठ नागरिकों को अस्पताल द्वारा प्रदान की जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं पर छूट का लाभ देने में मदद करेगा।

Posted by: | Posted on: June 12, 2018

बिग ब्रदर न्यूट्रा केयर ने किया ‘स्वर्णसाथी‘ का अनावरण

( विनोद वैष्णव )  | बिग ब्रदर न्यूट्रा केयर ने किया एक्टिव प्राकृतिक सामग्री के साथ भारत के पहले सुरक्षात्मक कवच ‘स्वर्णसाथी‘ का अनावरण
● गुटका-तंबाकू-पान-सुपारी-सिगरेट की आदतों के लिए।
● पान-तंबाकू-गुटखा-सिगरेट के दुकानों पर उपलब्ध पहला न्यूट्रस्यूटिकल प्राकृतिक उत्पाद।
● हल्दी, टमाटर एक्सट्रैक्ट (लाइकोपीन) और काली मिर्च एक्स्ट्रैक्ट (पाइपरिन) से बने सभी प्राकृतिक सक्रिय अवयवों का मिश्रण है स्वर्णसाथी।
● 14.95 एक एकल सर्व में एक बॉक्स और एक बॉक्स (1Û20 ेंबीमजे) 2,99 रुपये पर उपलब्ध एक किफायती न्यूट्रस्यूटिकल उत्पाद है – तीन प्राकृतिक अवयवों का मिश्रण जो संभावित रूप से एक विकल्प द्वारा गुटका के उपयोगकर्ता को दूर कर सकता है। यह हेल्दीव ऑप्शन के होने के बावजूद प्ली्जेंट फ्लेवर और स्वाद प्रदान करता है।
● यह युवाओं और घनी जनसंख्या को तम्बाकू की लत से लड़ने और साथ ही गुटका-अरेका-अखरोट, तंबाकू की खपत (किसी भी तरह से-तंबाकू चबाने, झुकाव, धूम्रपान या कच्ची खपत इत्यादि) के बुरे परिणामों को रोकने में मदद करेगा। – एक सुरक्षात्मक ढाल।
बिग ब्रदर न्यूट्रा केयर प्राइवेट लिमिटेड बेस्टोकेम फॉर्मूलेशन (आई) लिमिटेड की एक न्यूट्रास्यूटिकल शाखा है, जो भारत के बढ़ते हेल्थकेयर समाधान समूह में से एक है। इस समूह ने आज भारत के पहले नोवेल न्यूट्रस्यूटिकल उत्पाद ‘स्वर्णसाथी‘ का अनावरण किया ताकि तम्बाकू और गुटका उपयोगकर्ताओं को बेनिफिशियल सपोर्ट मिल सके, जो कैंसर और अन्य पुरानी बीमारियों के कारण खतरे में हैं।
प्राकृतिक सक्रिय सामग्री से बना यह देश (और विश्वक) का पहला ऐसा उत्पाद है, जिससे युवाओं और घनी जनसंख्या को तंबाकू की लत से लड़ने और साथ ही गुटका, तंबाकू की खपत और सिगरेट धूम्रपान के बुरे परिणामों को रोकने में मदद करेगी।
इस अवसर पर बिग ब्रदर न्यूट्रा केयर प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ श्री ग्रीश कुमार जुनेजा ने कहा, ‘‘हम इस प्राकृतिक स्वास्थ्य उत्पाद के माध्यम से अरबों लोगों के सकारात्मक स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ‘वर्ल्ड नो टोबैको डे‘ के सप्ताह में हमारे नोवेल न्यूट्रस्यूटिकल उत्पाद को लॉन्च करने के लिए बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। भारतीय आबादी का 35 प्रतिशत जो तंबाकू उपभोक्ता हैं और या तो इसका उपयोग करने से बचने के लिए आदी या कम इच्छुक हैं, उनके लिए अब एक सुरक्षात्मक ढाल उपलब्ध है- तीन प्राकृतिक अवयवों का मिश्रण जो संभावित रूप से गुटका के उपयोगकर्ता को एक विकल्प द्वारा दूर कर सकता है, जो एक हेल्दीऑप्शन के बावजूद प्लीजेंट फ्लेवर और टेस्ट प्रदान करता है।‘‘
लॉन्च के अवसर पर प्रसिद्ध बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने कहा, ‘‘ऐसा माना जाता है कि तंबाकू का उपयोग भारत के सभी कैंसर के 40 प्रतिशत से जुड़ा हुआ है और धूम्रपान के बढ़ते प्रसार के परिणामस्वरूप फेफड़ों का कैंसर भारत में महामारी अनुपात तक पहुंच गया है। जहां एक अनुमानित 2,500 मौतें हर दिन तम्बाकू से संबंधित कैंसर (टीआरसी) से जुड़ी हो सकती हैंय पुरुषों में 5 में से 1 और महिलाओं में 20 में से 1 की मौत हो सकती है। यह भी माना जाता है कि मुंह का कैंसर सभी घातकताओं में सबसे अधिक संबंधित हो रहा है और हर साल मुंह के कैंसर के लगभग 77,000 नए मामले सामने आते हैं, और प्रत्येक वर्ष 52,000 लोग इसके कारण मर जाते हैं। मैं स्वर्णसाथी को बढ़ावा देने के लिए बहुत खुश हूं, जिसका उद्देश्य तंबाकू से संबंधित घातकताओं के खिलाफ सभी भारतीयों को निवारक प्राकृतिक विकल्प प्रदान करना है।‘‘
प्राकृतिक सक्रिय अवयवों का मिश्रण होने के नाते स्वर्णसाथी नियमित रूप से नियमित खपत के लिए सुरक्षित है और किसी भी वयस्क द्वारा लिया जा सकता है, जब तक कि किसी भी उत्पाद के तत्वों में एलर्जी की स्थिति न हो।
बिग ब्रदर न्यूट्रा केयर प्राइवेट लिमिटेड की हेड कॉरपोरेट अफेयर्स सुश्री नीलाक्षी सिंह ने कहा, ‘‘सौभाग्य से 30 प्रतिशत- 50 प्रतिशत कैंसर स्वस्थ जीवनशैली पसंद से रोकथाम योग्य है। दुनिया में लगभग 50 प्रतिशत कैंसर एशिया में हैं। भारत में कैंसर की घटनाएं 10प्रतिशत है और लगभग 39.6प्रतिशत महिलाएं और पुरुषों को उनके जीवनकाल के दौरान किसी बिंदु पर कैंसर का निदान किया जाएगा। भारत में 13 करोड़ से अधिक लोग कैंसर से पीड़ित हैं – यह मधुमेह या लंबे समय तक खड़ी (पुरानी) श्वसन बीमारी वाले लोगों की तुलना में दोगुना है, और इस देश में हृदय रोग की घटनाओं से 4 गुना अधिक है। प्रत्येक दिन 1,300 भारतीय कैंसर से मर जाते हैं।‘‘
डब्ल्यु0 एच0 ओ0 मुताबिक, कैंसर विश्व स्तर पर मौत का दूसरा प्रमुख कारण है और यह 2015 में 8.8 मिलियन मौत के लिए जिम्मेदार था। वैश्विक स्तर पर 6 में से 1 मौत कैंसर के कारण है। सभी कैंसर में से, तम्बाकू से संबंधित कैंसर (टीआरसी) प्रमुख हिस्सेदारी के लिए जिम्मेदार है और लगभग 22 प्रतिशत कैंसर की मौतों के लिए जिम्मेदार है। तंबाकू का उपयोग ग्लोबल फेफड़ों के कैंसर के लगभग 70 प्रतिशत और भारत के सभी कैंसर का 40 प्रतिशत से जुड़ा हुआ है। जहां तक भारत के क्षेत्र संबंधित हैं, महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल सहित उत्तर-पूर्वी राज्यों में टीआरसी अधिक हो रहा है,उसके बाद उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ हैं।
हल्दी अपने विभिन्न लाभों के लिए लंबे समय से जाना जाता है और कई बीमारियों के लिए एक लोकप्रिय घरेलू उपचार है। हालांकि, हल्दी से लाभ के लिए, कैंसर के संबंध में कम से कम 2.5 से 5 चम्मच (बड़ा चम्मच) (प्रत्येक बड़ा चम्मच = 15 ग्राम) रोजाना उपभोग करना जरूरी होता है और यह व्यावहारिक नहीं होता है। ‘करक्यूमिनाॅइड्स‘ (और हल्दी) खपत का एक और नुकसान यह है कि सक्रिय घटक ‘करक्यूमिन‘ रक्त को अपने लाभ देने के लिए रक्त में प्रवेश नहीं करता है।
स्वर्णसाथी ‘करक्यूमिनाॅइड्स‘प्रदान करके दोनों कमियों को खत्म करता है जिसे पर्याप्त मात्रा में केवल 1-2 सैशे लेने से आसानी से उपभोग किया जा सकता हैय उत्पाद में पाइपरिन भी होता है, जो आंत से रक्त तक ‘करक्यूमिनाॅइड्स‘के मार्ग (अवशोषण) को बढ़ाकर 150-200 प्रतिशत द्वारा ‘करक्यूमिनाॅइड्स‘ के रक्त स्तर को बढ़ाने के लिए जाना जाता है।
इसलिए तीन प्राकृतिक सक्रिय अवयवों के मिश्रण हल्दी, टमाटर और काली मिर्च के अर्क का उपभोग लाभ उनको हो सकते है, जिनके पास तंबाकू गुटका खपत या सिगरेट धूम्रपान की बीमार आदतें हैं। ऐसी आदतों के बुरे परिणामों से ग्रस्त हैं।
स्वर्णसाथी गैर-तंबाकू उपयोगकर्ताओं की लाइफस्टाइल में उपयोगी है। यह हानिकारक रासायनिक विषाक्त पदार्थों, प्रदूषकों, मिलावटों के खिलाफ लड़ने और सुरक्षा में मदद करता है, जो हम सभी को नियमित जीवन में (कर्क्यूमिन और लाइकोपीन के शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट गुणों के कारण) के संपर्क में होता है। इस स्वर्णसाथी के अलावा, कार्डियोवैस्कुलर स्वास्थ्य, पाचन और जीआई स्वास्थ्य, मस्कुलोस्केलेटल (जोड़ों, मांसपेशियों, हड्डियों) का समर्थन करता है और समग्र स्वास्थ्य का ख्याल रखता है।
गुटका, पान, सुपारी उपयोगकर्ताओं और सिगरेट धूम्रपान करने वालों के लिए सवर्णसाथी एक सच्चासाथी है।
———————————————————Û—————————————
बिग ब्रदर न्यूट केयर प्राइवेट लिमिटेड के बारे में
बेस्टोकैम फॉर्मूलेशन, भारत में एक बढ़ती दवा कंपनी पूरे देश में मरीजों, भागीदारों और स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। श्री ग्रेसेश कुमार जुनेजा और श्री विजय प्रकाश के उद्यमशील दृष्टि के तहत 1 99 5 में निर्मित, बेस्टोकेम फॉर्मूलेशन में भारत की मौजूदगी है जिसमें 60,000 से अधिक चिकित्सकों ने बहु-विशिष्टताओं को पूरा किया और फैलाया। बेस्टोकेम फॉर्मूलेशन में 800 से अधिक कार्य बल देश भर में फैले हुए हैं और पिछले 23 वर्षों से सर्वोत्तम गुणवत्ता वाली दवाएं उपलब्ध करा रहे हैं। कंपनी भारत में एक दवा कंपनी बनने की अपनी दृष्टि को प्राप्त करने के लिए, उत्पाद नवाचार और रणनीतिक विकास पहलों के माध्यम से बाजार हिस्सेदारी को बनाए रखने और विकास इंजन को बढ़ावा देने में केंद्रित है।

Posted by: | Posted on: June 11, 2018

हरियाणा बैरागी सभा की ओर से आयोजित 302वें वीर बंदा बहादुर बैरागी शहीदी दिवस समारोह में आये मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर

पानीपत ( विनोद वैष्णव ) । मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को पानीपत की अनाज मंडी में  हरियाणा बैरागी सभा की ओर से आयोजित 302वें वीर बंदा बहादुर बैरागी शहीदी दिवस समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि महापुरूषों और शहीदों को किसी भी एक जाति और समाज से नहीं बांधा जा सकता।  वीर बंदा बहादुर बैरागी एक ऐसे वीर योद्धा थे, जिन्होंने अपना जीवन देश और समाज के लिए अर्पित किया।

मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कहा कि बैरागी समाज में इतिहास और संस्कृति को आगे बढ़ाने के गुण है। उन्होंने अपने आपको ऐसे पूर्वजों से जोड़ते हुए कहा कि वीर बंदा बहादुर बैरागी  के साथ जिन 749 सैनिकों ने अपनी शहादत दी थी, उनमें से एक उनके पूर्वज भी थे। वे भी उस वंशावली से सम्बन्ध रखते हैं। उनकी वीर गाथा को सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं।  वीर बन्दा बहादुर बैरागी ने अपनी और अपने बेटे की शहादत इस देश के लिए दी। उन्होंने वीर बन्दा बहादुर बैरागी और महात्मा बुद्ध के जीवन से जुड़े प्रसंगों के बारे में भी उपस्थित लोगों को जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पहली बार योग्यता के आधार पर और बिना किसी भेदभाव के सरकारी नौकरियां दी हैं। अपनी योग्यता के आधार पर बैरागी समाज के करीब 200 से ज्यादा युवा सरकारी नौकरी में आएं हैं। यह समाज लोगों को संस्कार और संस्कृति देने का काम करता आया है। सरकार की ओर से समाज में शिक्षा के सुधार और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए काम किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सात जिलों में अंतोदय भवन खोले हैं और 15 जिलों में शीघ्रता से खोले जाएंगे। इसके साथ इन्हें उपमण्डल स्तर और खण्ड स्तर पर भी खोलने की योजना है। इनके खुलने से लोगों को अपने कार्य से सम्बन्धित सभी योजना जिनका लाभ वह उठाना चाहता है, वह उसका पात्र है या नहीं। यह भी पता चल सकेगा और इन केन्द्रों पर ही लोगों को आवेदन जमा करवाने की सुविधा भी मिलेगी तथा लोगों को बार-बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे।

बैरागी समाज की ओर से रखी गई मांगों पर बोलते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पानीपत के गांव बराणा की आईटीआई व सोनीपत के सामुदायिक केन्द्र का नाम वीर बंदा बहादुर बैरागी के नाम पर रखने, शाहबाद-बराड़ा और कपालमोचन-लोहगढ़ मार्गों पर एक-एक बड़ा द्वार वीर बंदा बहादुर बैरागी के नाम पर बनाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने बैरागी समाज के लिए जींद और भिवानी में बनने वाली धर्मशालाओं के लिए क्रमश: 21 व 11 लाख रूपये देने की भी घोषणा की। उन्होंने रोहतक के हाई स्कूल को 12वीं तक करने के लिए तय मानकों में छूट प्रदान करने के लिए भी कहा। मुख्यमंत्री ने इस स्कूल तक 500 मीटर का रास्ता पक्का करने की भी बात कही। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने दोहलीदार (भूमि) एक्ट में संशोधन और भौंडीदार को भी इस एक्ट में जोडऩे की बात पर इसकी जांच करवाने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने बैरगी समाज की ओर से रखी गई अन्य मांगों पर भी सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।

परिवहन एवं आवास मंत्री कृष्णलाल पंवार ने कहा कि हरियाणा सरकार ने पहली बार रविदास, कबीरदास, बाल्मिकी जयंती के साथ-साथ सरकारी तौर पर सभी महापुरूषों की जयन्तियां मनाने का कार्य किया है। घूमन्तु जातियों के उत्थान के लिए पहली बार आयोग का गठन किया गया है। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजकों को बधाई दी।

हरियाणा बैरागी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र बैरागी ने समाज की ओर से मांग पत्र रखते हुए कहा कि प्रदेश में बैरागी समाज की जनसंख्या छ: लाख के करीब है। समाज पिछड़ा होने का मुख्य कारण राजनैतिक दृष्टि से इन्हें उचित स्थान न मिलना भी है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि वे समाज के उत्थान के लिए ज्यादा से ज्यादा योगदान सरकार की ओर से दें ताकि लोगों का जीवन स्तर उपर उठ सके।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर व वीर बन्दा बहादुर बैरागी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। इस मौके पर स्थानीय विधायक रोहिता रेवड़ी, महीपाल ढांडा, असंध के विधायक बख्शीश सिंह, गुरूग्राम के विधायक उमेश अग्रवाल,मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन, बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संजय भाटिया व वेदपाल, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष निर्मला बैरागी, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मदन चौहान, ओबीसी महिला मोर्चा की अध्यक्ष उषा प्रियदर्शी, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रमोद विज, पूर्व जिला अध्यक्ष गजेन्द्र सलूजा, आरएसएस के प्रांत प्रचार प्रमुख राजेश गोयल, नीतिसैन भाटिया, श्रम विभाग के वाइस चेयरमैन हरी गौतम, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष डॉ0 अर्चना गुप्ता,युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मेघराज गुप्ता, रामनिवास आर्य, बलवान बैरागी, सतनारायण बैरागी, दयासिंह व राजसिंह बैरागी आदि उपस्थित रहे।

मांगें मनवाने को बैरागी सभा के प्रधान ने सीएम को किया मंच पर दंडवत प्रणाम

बैरागी समाज की मांग पर सीएम ने पानीपत के गांव बराना की आईटीआई व सोनीपत के सामुदायिक केंद्र का नाम वीर बंदा बैरागी के नाम पर रखने, शाहबाद-बराड़ा और कपालमोचन-लोहगढ़ मार्गों पर एक-एक बड़ा द्वार वीर बंदा बैरागी के नाम पर बनाने की घोषणा की। सीएम ने बैरागी समाज के लिए जींद और भिवानी में बनने वाली धर्मशालाओं के लिए 21 व 11 लाख रुपए देने की भी घोषणा की।

 

स्वागत से पहले रिहर्सल

सीएम के मंच पर आने से पहले बैरागी समाज के लोगों ने दो मिनट स्वागत की रिहर्सल की। दोनों हाथ ऊपर कर दो मिनट तक ताली बजाते रहे। प्रदेश भर में बैरागी समाज की आबादी छह लाख के करीब है।

—–

सीएम के समक्ष रखी गई मांगें -पानीपत असंध रोड और बराना आइटीआइ का नाम वीर बंदा बैरागी के नाम पर रखा जाए।

-हर जिले में एक पार्क और एक चौराहे का नाम वीर बंदा बैरागी हो।

-डोलीदार (भूमि) एक्ट में संशोधन कर डोलीदार और भौंडीदार को मालिकाना हक दिया जाए।

-पानीपत शहर में बंदा बैरागी भवन के लिए अलग से जगह हो।

——-

झलकियां :

-मंच से संबोधन के दौरान सीएम ने दो बार जोगी समाज का नाम लिया। बैरागी समाज के लोग विरोध जताने लगे।

-मांगपत्र पढ़ने के दौरान बैरागी समाज के प्रधान नरेंद्र भावुक हो गए।

-मंच से आवाज बुलंद की, हमारा राजा कैसा हो.भगवान स्वरूप मनोहर लाल जैसा हो।

-पंडाल में दो बार शोर शराबा होने लगा, समाज के लोग और पुलिस अधिकारियों ने शांत कराया।

 

 

 

( विरोध )

एनएफएल गेस्ट हाउस में सीएम से मुलाकात के दौरान हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के गुरदीप ¨सह रंभा, अंग्रेज ¨सह पन्नू और असंध के विधायक बख्शीश ¨सह विर्क ने कहा कि बंदा बहादुर के 302 वें श्रद्धांजलि समारोह में पोस्टर गलत छपवाया गया। सिख के रूप में शहादत देने वाले बाबा बंदा ¨सह के नाम से उन्हें संबोधित किया जाना चाहिए। बाबा के नाम में बैरागी जोड़ना गलत है। सीएम ने कहा कि इस बारे में वे प्रबंधकों से बात करेंगे। पन्नू ने कहा कि पानीपत आते समय पुलिस ने उन्हें परेशान किया। मधुबन में उनकी गाड़ी रोक ली। काफी देर तक बिठाए रखा।

 

सिख बहादुर कहें आपत्ति नहीं वीर बंदा बैरागी भी थे: बैरागी

हरियाणा बैरागी सभा प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र बैरागी के मुताबिक, सिख भी अपनी जगह ठीक हैं और हम भी। सिख, उन्हें बहादुर कहें हमें इसमें कोई आपत्ति नहीं। लेकिन वह वीर बंदा बैरागी भी थे। वैसे- योद्धा किसी एक समाज के नहीं होते। योद्धाओं को एक समाज में बांधना गलत है।

 

 

Posted by: | Posted on: June 11, 2018

महज 3 वर्ष की नव्या सूद ने खेल प्रतिभा से इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) :3 वर्ष की नव्या सूद ने अपनी शतरंज प्रतिभा का लोहा मनवाया कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया , जिस उम्र में बच्चा सही तरीके से बोल और चल भी नहीं पाता है, उसमें ग्रीन वैली में रहने वाली नव्या सूद ने अपनी शतरंज प्रतिभा का लोहा मनवा दिया है। महज 3 वर्ष की नव्या सूद ने हाल ही संपन्न हुई जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता अंडर-7 आयुवर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। उनकी इस उपलब्धि पर शतरंज एसोसिएशन भी स्तब्ध है।

प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली खिलाड़ी नव्या से चार साल बड़ी है। नव्या के पिता संजय सूद का इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी का व्यवसाय है और फुर्सत के क्षणों में अपनी पत्नी नीतू सूद के साथ शतरंज खेलना पसंद करते हैं। वह साथ में बैठकर खेल को देखती रहती थी। इस दौरान वह कई बार हाथ मारकर बिसातों को फैला दिया करती थी, लेकिन समय बीतने के साथ वह गंभीर होने लगी और शतरंज की चालों को समझने लगी। इस दौरान उनके माता-पिता को अहसास हुआ कि नव्या का जन्म शतरंज खेलने के लिए हुआ है। परिजनों ने बताया कि बड़ी बेटी संजना 10वीं कक्षा में है और उसे गणित विषय पढ़ाने के लिए अध्यापक घर आते हैं। पढ़ाई के दौरान नव्या भी संजना के पास पहुंचकर डिस्टर्ब किया करती थी, जब उसे कमरे से बाहर लेकर आते थे, तो वह रोती थी। एक दिन नव्या ने बहुत ही मासूमियत से तोतली भाषा में बहन संजना की तरह घर पर टीचर लगाने की जिद पकड़ ली। बेटी की जिद को पूरी करने के लिए संजय सूद ने शतरंज कोच डीएस सूरी के पास उसकी ट्रे¨नग शुरू करा दी। उसे ट्रे¨नग लेते हुए अभी चार महीने ही हुए हैं।

Posted by: | Posted on: June 11, 2018

राहगिरी में पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने की फरीदाबाद को पॉलिथीन फ्री शहर बनाने की अपील

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ):  पॉलिथीन हमारे पर्यावरण के लिए जहर के समान है और फरीदाबाद स्वच्छ तभी बन पाएगा जब यहां की सड़कें पॉलिथीन फ्री होंगी । ये विचार कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने फरीदाबाद सेक्टर 12 में राहगिरी कार्यक्रम में व्यक्त किए जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने शिरकत की । इस मौके पर योगा, सिंगिंग, डांसिंग, जुम्बा, साइकिलिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । राहगिरी को लोकप्रिय बनाने के लिए इस मौके पर लकी ड्रॉ भी निकाले गए। राहगिरी का ये आयोजन पॉलिथीन फ्री शहर बनाने के संदेश के साथ किया गया। इस मौके पर पर्यावरण मंत्री ने अनाथ आश्रम के बच्चों के साथ , बुजुर्गों के साथ और आर्य कन्या कदन की बेटियों के साथ जमकर डांस किया । उन्होने योगा भी किया और लोगों को नियमित योगा करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर विपुल गोयल ने साइक्लिंग भी की और लोगों से भी छोटे सफर में नियमित रूप से साइकिल के इस्तेमाल की अपील की । विपुल गोयल ने कहा कि एक दूसरे के साथ खुशियां सांझा करने के साथ राहगिरी जैसे आयोजन हमें जनहित के कार्यों से भी जोड़ते हैं। उन्होने कहा कि आधुनिक जीवनशैली में लोग एक दूसरे से दूसरे होते जा रहे हैं, इसीलिए ऐसे आयोजन हमें समाज के तौर पर एकजुट करने का कार्य करते हैं। उन्होने कहा कि पिछले साल पर्यावरण दिवस पर हरियाणा सरकार ने ढ़ाई करोड़ पौधे लगाने का अभियान शुरू किया था और इस साल हमारा संकल्प पॉलिथीन मुक्त हरियाणा बनाने का है। उन्होने कहा कि फरीदाबाद मेरा घर है और पर्यावरण मंत्री होने के नाते सबसे पहले अपने घर को पॉलिथीन मुक्त करना मेरी जिम्मेदारी है इसीलिए फरीदाबाद के लोगों से मैं पॉलिथीन फ्री फरीदाबाद बनाने की अपील करता हूं। उन्होने कहा कि औद्योगिक विकास के साथ शुद्ध हवा होगी तभी फरीदाबाद स्मार्ट सिटी बन पाएगा। उऩ्होने राहगिरी के माध्यम से लोगों से रविवार को खुशियां बांटने का दिन बनाने की भी अपील की। इस मौके पर भाजपा के कोषाध्यक्ष, नरेंद्र गुप्ता, फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट के चेयरमैन प्रशांत भल्ला, एचके बतरा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजद रहे।

Posted by: | Posted on: June 9, 2018

विश्व पर्यावरण दिवस पर मेड इज़ी स्कूल का प्लास्टिक प्रदूषण मिटाने का संकल्प :ज्योति सिंह

गुरुग्राम ( विनोद वैष्णव )| 5 जून को दुनियाभर में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मकसद है दुनियावालों को पर्यावरण के लिए सुरक्षा और संरक्षण के प्रति जागरूक करना। इस दिन का मनाने की घोषणा संयुक्त राष्ट्र के द्वारा की गई थी। इस साल भारत ने इस दिवस को मनाने के लिए मेजबानी की जिसमें उसने पर्यावरणीय चुनौतियों को उजागर करने और उनसे निपटने की जिम्मेदारी संभाली। सार्वजनिक क्षेत्रों में पैन-इंडियन प्लास्टिक क्लीन-अप ड्राइव द्वारा, राष्ट्रीय रिजर्व, वनों और समुद्र तट पर साफ-सफाई की गतिविधियों के लिए – भारत ने सफलतापूर्वक नेतृत्व किया।
मेड इजी़ स्कूल, बंधवारी, गुरूग्राम और इसके समाज सेवी संस्था मेड इजी़ फाॅर यू ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और रुबीट प्लास्टिक पोल्यूशन लक्ष्य में अपनी भागीदारी निभाई। मेड इज़ी स्कूल स्टाफ और छात्रों ने अनुपयोगी कागज़ का पुनः उपयोग करके 10000 से अधिक पेपर बैग बनाए और गुरूग्राम और दिल्ली में सड़क विक्रेताओं को वितरित किये। मेड इज़ी स्कूल प्लास्टिक का उपयोग ना करने के लिए छात्रों को शिक्षित करने मे प्रयासरत रहेगा। विद्यालय में प्लास्टिक बैग के उपयोग से बचने और छात्रों एवं माता-पिता के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए अनुपयोगी पेपर का पुनः उपयोग करके स्वयं के पेपर बैग बनाए जाते है।

मेड इज़ी स्कूल ने आस-पास के इलाकों से पूरी तरह से प्लास्टिक को खत्म करने के लिए स्वच्छता अभियान शुरू किया और प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को जागरूक किया। गाँव के बच्चों के लिए एक वृक्षारोपण गतिविधि आयोजित की गई, जबकि व्यस्कों को अनुपयोगी पेपर और पुराने कपड़ो से बैग बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।

मेड इज़ी ग्रूप की एम. डी. ज्योति सिंह नें सक्रिय रूप से भागीदारी निभाते हुए इस अभियान का सफलतापूर्वक संचालन किया और यह भी कहा कि लोगों में इसकी जागरूकता बनाए रखने के लिए समय समय पर जनसाधारण को शिक्षित किया जाता रहेगा और विक्रेताओं को इन बैगों की नियमित रूप से आपूर्ति की जाती रहेगी ताकि प्लास्टिक का उपयोग पूर्ण रूप से बंद हो सके।

Posted by: | Posted on: June 7, 2018

मुख्यमंत्री मनोहर लाल फरीदाबाद के दिल मेट्रो अस्पताल में डॉक्टर एस. एस. बंसल  व डॉक्टर सीमा बंसल से मिले पहुंचे

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )|  केंद्र सरकार का चार साल का कार्यकाल पूरा होने पर भाजपा द्वारा चलाए जा रहे विशिष्ट व्यक्तियों से संपर्क अभियान के तहत आज प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल फरीदाबाद की तीन पृमुख हस्तियों से मिले तथा उन्हें केंद्र सरकार की 4 साल की उपलब्धियों की बुकलेट साफ नीयत, सही विकास सौंपी।मुख्यमंत्री सबसे पहले प्रसिद्ध उद्योगपति के.सी. लखानी के घर पहुंचे तथा उन्हें केंद्र सरकार की उपलब्धियों की बुकलेट साफ  नियत, सही विकास सौंपी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने पूर्व क्रिकेटर विजय यादव के घर पर उनसे मुलाकात की तथा केंद्र सरकार की उपलब्धियों की बुकलेट सौंपी।  इसके बाद मुख्यमंत्री मेट्रो अस्पताल फरीदाबाद में डॉक्टर एस. एस. बंसल  व डॉक्टर सीमा बंसल से मिले और उन्हें केंद्र सरकार की उपलब्धियों की बुकलेट सौंपी।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 4 साल के कार्यकाल में देश हित में कई बड़े निर्णय लिए तथा अनेक बदलाव किए तथा ऐसी योजनाएं बनाई जिसका जमीनी स्तर पर लोगों को पूरा लाभ मिला रहा है। सरकार ने गरीबों के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की, जिनका लाभ आज उन्हें मिल रहा हैइस अवसर पर उनके साथ केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, विधायक सीमा त्रिखा,  विधायक मूलचंद शर्मा,मुख्यमंत्री के मिडिया सलाहकार अमित आर्य , परिषद के चेयरमैन विनोद चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, भूमि सुधार आयोग के चेयरमैन अजय गौड़, जिला महामंत्री संदीप जोशी, उपस्थित थे।
Posted by: | Posted on: June 7, 2018

महिला एवं बाल विकास कलात्मक व योगासन केन्द्र द्वारा निशुल्क समर कैम्प का अयोजन किया जा रहा है

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) । महिला एवं बाल विकास कलात्मक व योगासन केन्द्र द्वारा निशुल्क समर कैम्प का अयोजन किया जा रहा है। जिसमें समाज के हर जाति हर वर्ग हर आयु के महिलाएं, बच्चे भाग लेते हैं एवं विभिन्न एक्टीविटीज में हिस्सा लेकर अपना मनोरंजन करते है। यह जानकारी देते हुए समर कैम्प की संचालिक  उमा गर्ग ने बताया कि यह कैम्प में आने वाले अनुभवी प्रशिक्षक  ज्योति गांधी, लता सिंघल व रेखा बंसल ने बच्चो व महिलाओं को पूर्ण रूप से प्रशिक्षण एवं एक्टीविटीज की विस्तृत जानकारी देते है।
उमा गर्ग ने बताया कि 2 जून से आयोजित इस कैम्प में रविन्द्र सरना ने बहुत ही अभिन्न भूमिका निभाई। आरडब्लयूए के सैक्टर 16 के प्रधान एल.पी.सिंह व डा. अर्चना भाटिया इस कैम्प में मुख्य रूप से उपस्थित रहे एवं अपने अनुभवी उपस्थितजनो को बांटे। इस मौके पर महिलाओं ने घाघरा चोली की डै्रस में डांस, मटकी रेस व डांडिया किया और बच्चो ने बालीवुड पर आधारित भारत नाठयक , ग्रुंप डांस, लेमन रेस आदि में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया एवं अपनी अपनी कला का प्रदर्शन किया। गर्ग ने बताया कि इस समर कैमप में उन बच्चो को गोल्ड मैडल देकर सम्मानित किया गया जिन्होने बोर्ड की परीक्षा में 85 से अधिक अंक प्राप्त कर अपना, अपने अभिभावकों व स्कूल का नाम रोशन किया।उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों द्वारा मानसिक व शारीरिक विकास होता है। उन्होंने बताया कि इस समर कैम्प के सफल बनाने में  दर्शन गग्र, अंजु गोयल, सावित्री, कमलेश गोयल, सरोज गोयल, रेणू ढींगडा ने पूर्ण सहयोग दिया।

Posted by: | Posted on: June 7, 2018

हरियाणा के राज्यपाल द्वारा डा.एस.एस. बंसल की पुस्तक ‘आल यू नीड टू नो अबाऊट हार्ट’ का विमोचन

चण्डीगढ़( विनोद वैष्णव ) । हरियाणा के राज्यपाल  कप्तान सिंह सोलंकी ने 1 जून 2018 को डा.एस.एस. बंसल द्वारा रचित पुस्तक ‘आल यू नीड टू नो अबाऊट हार्ट’ का राजभवन चण्डीगढ में विमोचन किया।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री  विपुल गोयल जी भी उपस्थित थे।राज्यपाल महोदय  कप्तान सिंह सोलंकी जी ने डा. बंसल को बधाई देते हुए कहा कि उनकी लिखी पुस्तक हृदय रोग और उसके उपचार के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देती है। उन्होंने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि डा. बंसल का प्रयास महत्वपूर्ण कदम है जिसके द्वारा हम समाज से घातक बीमारियों का बोझ कम कर सकते है। उन्होंने बहुत सहज भाव से डा. बंसल के लिए कहाँ की ‘तुमसा नही देखा’।इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि चिकित्सा जगत के विख्यात डा. बंसल ने अपने पेशे में उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ-साथ अपनी काबिलियत को इस रचना के माध्यम से संकलित कर समाज को जागरूक करने का काम किया है।पुस्तक विमोचन समारोह में उपस्थित अन्य गणमान्य हस्तियाँ में प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री  राजेश खुल्लर जी,  के.के जलान जी, डा. राकेश गुप्ता , मैडम विनी ,  दीनकर ,  आन्नद मोहन सरन जी, सुधीर राजपाल ,  प्रबोध सक्सेना जी,  समीर पाल सरो ,  अमित , राकेश ,  विकास गुप्ता ,  पंकज अग्रवाल , दिनेश रघुवंशी और निदेशक हरियाणा साहित्य अकादमी कुमुद बंसल  मौजूद रहे।

यह पुस्तक हृद्य रोग से सम्बन्धित है तथा काफी सरल भाषा में डा. बंसल ने इस किताब में हृदय रोग के लक्षण, रोकथाम, इलाज के तरीके विस्तारपूर्वक लिखे है तथा बीमारी के साथ भी किस प्रकार सम्पूर्णताके साथ स्वस्थ रहा जा सकता है का बखूबी व्याख्यान किया है। जिस तेजी से भारतवर्ष हृदयरोगियों की राजधानी बनता जा रहा है तथा प्रतिदिन कई लोग जानकारी के अभाव में असामयिक मृत्यु का शिकार हो जाते है, एक बेहद उपयोगी मुद्दा है। सभी लोगों को इस रोग के बारे में जानकारी होनी चाहिये। इस आशय से इस पुस्तक की रचना की गई है।डा. एस.एस. बंसल ने हरियाणा राज्य में पहला हृदयरोग अस्पताल सन् 2002 में फरीदाबाद में शुरू किया था। उन्होंने एन्जियोप्लास्टी, पेसमेकर, बाईपास जैसे कई महत्वपूर्ण आपरेशन फरीदाबाद में पहली बार शुरू किये थे।डा. बंसल ने कहा कि इस पुस्तक के माध्यम से वह आम आदमी तक यह बात पहुँचाना चाहते है कि रोजमर्रा की जिन्दगी में एवं अपने खान-पान के ढं़ग में कुछ परिवर्तन ले आये तो हृदय रोगों से बचाव सम्भव है।इसी अवसर पर श्रीमति शारदा मित्तल द्वारा रचित दोहा संग्रह ‘‘मनवा भयो फ़क़ीर’’ पुस्तक का विमोचन भी किया गया। श्रीमति शारदा मित्तल एक श्रेष्ठ रचनाकार के रूप में अपने आप को पहले ही प्रतिष्ठित कर चुकी है। मानवीय संवेदनाओ, रिश्तो की अहमियत, इन्सानियत तथा आपसी व्यवहार के विषय मे लिखने वाली इन कवियत्री ने बेहतरीन कविताऐं व छंद समाज को दिये है। राजेश खुल्लर जी ने डा. बंसल के प्रयासो की सराहना करते हुए कहा कि डा. बंसल और उनकी बहन श्रीमति शारदा मित्तल बहुमुखी प्रतिभा के धनी है और हमारे समाज को ऐसे ही लोगों से प्ररेणा मिलती है। राकेश जी ने सभी गणमान्य व्यक्तियों का उनके बहुमूल्य समय और समर्थन प्रदान करने के लिए आभार प्रकट किया।

Posted by: | Posted on: June 2, 2018

श्रीराम कथा का आठवां दिन: बापू ने भगवान श्रीराम और सीता माता के विवाह का उल्लेख किया

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) श्रीराम कथा के आठवें दिन मोरारी बापू को सुनने 17 हजार से ज्यादा राम भक्त पहुंचे। बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव डॉ. अनिल जैन, ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के चेयरमैन एमएस बिट्टा, फरीदाबाद जिला बीजेपी अध्यक्ष गोपाल शर्मा, पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना, पूर्व मंत्री एसी चौधरी, पूर्व विधायक आनंद कौशिक, (रिटायर्ड) हरियाणा डीजीपी एसएन वशिष्ठ, पालमपुर महाराज, योग गुरू ओम जी समेत कई अतिथियों ने श्रीराम कथा सुनीं।

बापू ने कहा अगर सत्य को धर्म कहे, तो दुनिया का कोई धर्म उसे गलत नहीं कह सकता। बापू ने कथा के दौरान अलग-अलग धर्मों के ग्रंथों में सत्य की महिमा का व्याख्यान किया। उन्होंने कहा, जिस प्रकार दुनिया का कोई मजहब सत्य से इंकार नहीं कर सकता उसी प्रकार प्रेम से, करूणा से इंकार नहीं कर सकता। हमारे जीवन और इस विश्व में जितनी मात्रा में सत्य है, वह सतयुग है।

वह सभा नहीं जिसमें वृद्ध नहीं

वह वृद्ध नहीं जिसमें धर्म नहीं

वह धर्म नहीं जिसमें सत्य नहीं

वह सत्य नहीं जिसमें निर्भयता से बोला न जाए

हमारे जीवन में प्रेम है तो हम त्रेता युग में हैं। जहां हमारे ह्रद्य में करूणा का भाव है, वहां हम द्वापर युग में हैं क्योंकि करूणा द्वापरीय है। बापू ने कहा, जहां न सत्य हो, न करूणा हो वहां कलयुग है।

बापू ने पुष्प वाटिका और अशोक वाटिका का वर्णन किया। उन्होंने बताया, जिसमें पुष्प ही पुष्प हैं, कोई फल नहीं, न ही किसी को फल की इच्छा, विभिन्न प्रकार के पक्षी हैं वह पुष्प वाटिका है। जहां फल ही फल हैं, खुशबू की अनुभूति नहीं है, फल का भोग है और जहां कोई पक्षी नहीं है, वह अशोक वाटिका है। बापू ने कहा आज की समस्या है चिंता। पति-पत्नी का युगधर्म जिससे छोटे घर में अपने आप को सतयुग का अनुभव हो। पहला धर्म है, पति-पत्नी एक दूसरे को स्वतंत्रता दें, यह युगधर्म है। दूसरा धर्म है, श्रवण करने से मन में संदेह होता है। एक दूसरे पर संदेह न करें। शंका की दृष्टि से एक दूसरे को न देखें, वहम न करें। तीसरा धर्म है, पति-पत्नी दोनों एक दूसरे का फोन चेक न करें, एक दूसरे से कुछ न छुपाएं। चौथा धर्म है, स्वीकारिता रखो पत्नी कैसे भी स्वभाव की है, पति कैसे भी स्वभाव का हो उसे स्वीकार करें। पांचवां, पति-पत्नी में कोई मतभेद हो जाए तो रात्रिकाल में सोने से पहले सारे मनमुटाव भुला देना चाहिए। छठा, पति-पत्नी को एक संतान की प्राप्ति के बाद मैत्रीभाव से रहना चाहिए।

बापू ने आज की कथा में श्रीराम और सीता माता के विवाह का उल्लेख किया। उन्होंने बताया, किस तरह सीता माता ने सर्वप्रथम श्रीराम के दर्शन किए थे। बापू ने कहा, राम दर्शन कराने वाला गुरु होता है। फिर चाहे वो किसी भी रूप में आए। ऐसे गुरु को अपने आगे रखना चाहिए, गुरु सरल होता है, उसे जहां रखे रह जाता है।  बापू ने बताया, पैर के पायल- सदाचरण का प्रतीक है, करधनि- संयम का प्रतीक है, कंगन- समर्पण का प्रतीक, दान का प्रतीक है, ये तीन आभूषण प्रभु को अपनी तरफ आकर्षिक करते हैं।