फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )
: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज में फैकल्टी मेंबर्स और छात्रों ने योगाभ्यास किया। आयुष मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले मोरारजी देसाई इंस्टीट्यूट ऑफ योगा के इंस्ट्रक्टर श्रवण कुमार ने इस मौके पर अलग-अलग योग आसन करवाए और जीवन में योग का महत्व बताया।
इस मौके पर एसआरआईआईआरएस के वीसी डॉ. एनसी वाधवा ने कहा कि योगा सिर्फ योग दिवस पर नहीं बल्कि हर किसी को रोजाना करनी चाहिए। इससे शरीर फिट रहता है और दिमाग ठंडा रहता है। इस दौरान योगा ऑफ द डे ग्रुप ने योग दिवस पर खास प्रस्तुति दी जिसे देकर हर कोई अचंभित रह गया। इस दौरान एमआरआईआईआरएस के प्रो.वीसी डॉ. एमके सोनी, रसिज्सट्रार आरके अरोड़ा, डीन अकैडमिक्स नरेश ग्रोवर समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।