फरीदाबाद में ओडिशा के राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल का किया गया भव्य स्वागत

Posted by: | Posted on: June 21, 2018

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) : हरियाणा के बीजेपी कार्यकर्ताओं के दम पर ही आज मैं ओडिशा का राज्यपाल बन पाया हूं और राजभवन के माध्यम से अंतिम छोर पर खड़े लोगों के लिए काम करना ही मेरा संकल्प है। ये विचार ओडिशा के राज्यपाल प्रोफेसर गणेशीलाल ने एनआईटी फरीदाबाद के नगर निगम सभागार में व्यक्त किए जहां उनके स्वागत में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। उद्योग मंत्री विपुल गोयल की तरफ से आयोजित किए गए सम्मान समारोह में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, विधायक सीमा त्रिखा, मूलचंद शर्मा, टेकचंद शर्मा, नगेंद्र भड़ाना, मेयर सुमन बाला सहित हजारों की संख्य़ा में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रोफेसर गणेशी लाल का बीजेपी जिला कार्यकारिणी के साथ विभिन्न सामाजिक और व्यापारिक संगठनों ने भी सम्मान किया। इस मौके पर प्रोफेसर गणेशीलाल ने कहा कि ओडिशा का राज्यपाल बनने के बाद उनकी पहली प्राथमिकता शिक्षा के माध्यम से आदिवासी और गरीब तबके को ऊपर उठाने की रहेगी। उन्होने कहा कि हरियाणा वासियों से मिले प्यार से वो ओडिशा के राज्यपाल बन पाए हैं। वहीं उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने इस मौके पर कहा कि प्रोफेसर गणेशीलाल जैसी हस्तियों ने ही हरियाणा में बीजेपी का संगठन खड़ा किया और उन्ही के प्रयासों से आज प्रदेश में बीजेपी की सरकार है। उन्होने कहा कि ये पहली बार है कि एक साथ हरियाणा के दो राज्यपाल हैं । उन्होने कहा कि आचार्य देवव्रत को हिमाचल का राज्यपाल बनाने के बाद प्रोफेसर गणेशीलाल को ओडिशा का राज्यपाल बनाकर बीजेपी सरकार ने हरियाणा का मान बढ़ाया है। उन्होने कहा कि प्रोफेसर गणेशीलाल का व्यक्तित्व हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा है। वहीं केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रोफेसर गणेशीलाल से उन्होने राजनीति के बहुत से गुर सीखें हैं। उन्होने कहा कि विधानसभा में बोलने के लिए वो अक्सर प्रोफेसर गणेशीलाल से सलाह लिया करते थे।

प्रोफेसर गणेशीलाल ने किया महाराजा अग्रसेन स्नेह भोजनालय का निरीक्षण

फरीदाबाद में भव्य सम्मान समारोह के बाद प्रोफेसर गणेशीलाल कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के दिशा निर्देशन में फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट द्वारा बादशाह खान सरकारी अस्पताल में चलाए जा रहे महाराजा अग्रसेन स्नेह भोजनालय भी पहुंचे, जहां 5 रूपये में छोले चावल और दस रूपये में भरेपट भोजन मिलता है। विपुल गोयल ने उन्हे जानकारी दी किस तरह सस्ता उत्तम गुणवत्ता का भोजन लोगों को परोसा जाता है। उन्होने कहा कि यहां खाने की क्वालिटी और स्वच्छता का खास ध्यान रखा जाता है। प्रोफेसर गणेशीलाल ने महाराजा अग्रसेन स्नेह भोजनालय की तारीफ की और यहां का खाना भी चखा। उन्होने कहा कि अंत्योदय के लिए चलाई जा रही इस तरह की योजनाओं में सभी सक्षम लोगों को सहयोग करना चाहिए और विपुल गोयल की ये पहल वाकई सराहनीय है।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *