समाज

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: January 14, 2019

रोटरी क्लब एन आई टी ने सामूहिक रूप से मनाया मकर संक्रांति पर्व 

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )|फरीदाबाद रोटरी क्लब एन आई टी ने मकर संक्रांति पर्व को बड़ी धूम धाम व् श्रद्धा पूर्वक मनाया सबसे पहले क्लब के प्रेजिडेंट सुनील मंगला व् क्लब की प्रथम महिला मधु मंगला व् डिस्ट्रिक्ट से आये चीफ गेस्ट D.G विनय एवं डिस्ट्रिक्ट की प्रथम महिला पुनिता भाटिया ने दीप जलाकर मिलकर गणेश वंदना की व् खिचड़ी व् तिल का प्रशाद वितरित किया इस पारवारिक मिलान समारोह में जहा बचो ने नाच गाना किया तो वही दूसरी और क्लब के सदस्यों ने तरह तरह की प्रतोयोगताओ में हिस्सा लिया इसके इलावा व्यंजनों का भी आनंद लिया इस मौके पर मकर संक्रांति के बारे में बताते हुए क्लब के प्रेसिडेंट सुनील मंगला ने कहा जनवरी ऐसा दिन है जब धरती पर अचे दिन की शुरुवात होती है ऐसा इसलिए है क्युकी सूर्य दक्षिण की जगह अब उत्तर को गमन करने लग जाता है जब सूर्य पूर्व से दक्षिण की और गमन करता है तब इसकी किरणों का असर ख़राब माना जाता है लेकिन जब वह पूर्व से उत्तर की और गमन करने लगता है तब उसकी किरणे सेहत और शांति को बढ़ती है। इस प्रोग्राम में क्लब के पदाधिकारी डिस्ट्रिक्ट से पप्पूजीत सरना , अजीत जालान  ,AG जतिंदर छाबरा , अमित जुनेजा , राजेश मेहंदीरत्ता और विजय जिंदल आये। रोटरी क्लब एन आई टी के प्रधान सुनील मंगला और क्लब के पदाधिकारी सेक्रेटरी RTN. नीरज गुप्ता , PP पसरीचा , वरिंदर चकर्वर्ती , सुधीर आर्य और A.S ओसान ने इनका स्वागत किया। इनके अलावा काफी सदस्यों ने अपने परिवार के साथ मिलकर प्रोग्राम का जमकर आनंद लिया।
Posted by: | Posted on: January 3, 2019

ग्रीन फील्ड कालोनी में 2019 न्यू गाला नाईट का एक शानदार कार्यक्रम आयोजित

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| नए साल के उपलक्ष्य में ग्रीन फील्ड कालोनी के रेजिडेंट वैल्फेयर एसोसिएशन के प्रधान वीरेंद्र भड़ाना के द्वारा जेएमडी ग्राउंड में 2019 न्यू गाला नाईट का एक शानदार कार्यक्रम आयोजित की। देर रात आयोजित इस शानदार कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध पंजाबी गायक सुखविंद्र सुक्की पंजाबी गानों ऐसा समां बंधा कि नन्हें मुन्ने बच्चे हो या जवान उम्र के लड़के लड़कियां, महिला हो या पुरुष हो या बुजुर्ग सभी के सभी पूरे मस्तियों के साथ झूम उठे।हालांकि जब गायक सुखविंद्र सुक्की ने गाने की शुरुआत की, तो वहां पर उपस्थित हजारों लोग बिल्कुल शांति के मुद्रा में नजर आ रहे थे,पर कुछ ही देर के बाद शांति बातावरण में बैठे हजारों लोग अपने -अपने परिवार और दोस्तों के साथ कमर लचकाने से नहीं चुके। प्रधान बिंदे भड़ाना बताते हैं कि  इस गाला नाइट की तक़रीबन 1700 टिकट की बिक्री हुई हैं पर यहां पर 3000 लोग उपस्थित हैं, क्यूंकि प्रत्येक परिवार के साथ 3 से 4 लोग आए हैं, इस पंडाल सभी वर्ग के लोगों के लिए खाने -पीने के साथ मनोरंजन के बेहतरीन इंजाम थे। प्रकाशित खबर के निचे आप स्वंय लोगों के झूमते हुए के शानदार वीडियो देख सकते हैं।
Posted by: | Posted on: January 2, 2019

डॉ. ओपी भल्ला ने की थी संस्थान में हर साल महामृत्युंज्य यज्ञ करने की शुरुआत

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| सुख, समृद्धि और शांति की कामना के साथ मानव रचना परिवार में नए साल की शुरुआत हवन और भंडारे के साथ की जाती है। कुछ इसी तरह साल 2019 की भी शुरुआत की गई। इस दौरान समस्त मानव रचना परिवार ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया26 दिसंबर से महामृत्युंजय यज्ञ की शुरुआत की गई थी और आज (पहली जनवरी को) संस्थान में यज्ञ की पूर्णाहूति दी गई। जाने-माने गायक सिद्धार्थ मोहन के भजन से कार्यक्रम में चार-चाँद लगा दिए। इस दौरान मानव रचना शैक्षणिक संस्थान की मुख्य संरक्षक सत्या भल्ला, अध्यक्षडॉ. प्रशांत भल्ला, उपाध्यक्ष डॉ. अमित भल्ला, दीपिका भल्ला, निशा भल्ला, मानव रचना के ट्रस्टी डॉ.एमएम कथूरिया समेत सभी वीसी, डीन, डायरेक्टर्स, ईडी, फैकल्टी मेंबर्स और उच्च अधिकारी मौजूदरहे। इस कार्यक्रम में फरीदाबाद के  डिस्ट्रिक्ट एवं सेशन्स जज दीपक गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि हिस्सालिया।  उन्होंने अपने संबोधन मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में यज्ञ के साथ नए साल की शुरुआत कर संस्कृति को बढ़ावा देने वाले इस कदम की बेहद तारीफ की और सभी को नए साल की शुभकामनाएं दी।नए साल के मौके पर उन 92 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने 10 साल संस्थान में पूरे गए। चार्मवुड स्थित मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल की म्यूजिक टीचर चांदना कपूर की सीडी ‘सॉग्स ऑफ वाटर’ भी रिलीज की गई। यह सीडी सेंट्रल बोर्ड ऑफ ग्राउंड वाटर के सहयोग से बनाई गई है। कार्यक्रम में अपने संबोधन में मानव रचना शैक्षणिक संस्थान की मुख्य संरक्षक सत्या भल्ला ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी और सभी से आग्रह किया कि जिस तरह साल 2018 में हम सबने एकजुट होकर संस्थान को आगे बढ़ाने के कार्य किया है, वैसे ही हम नए साल में भी करेंगे।अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भल्ला ने बताया कि साल 2018 में संस्थान ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं और  मुझे उम्मीद है कि इस साल में भी हमारे छात्र मानव रचना का परचम लहराएंगे।  डॉ. अमित भल्ला ने कहा, मैं आशा करते हूं की नया वर्ष सभी को एकजुट करते हुए मंगलमय और सेहत से परिपूर्ण रहे।कार्यक्रम में  नवदीप चावला, एचके बत्रा जेबी गुप्ता और रवि वासदेव भी मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: January 2, 2019

भारत माता सेवा संगठन द्वारा संस्था की वर्ष गांठ पर कंबल आदि वितरित किये

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| हर वर्ष की भांति भारत माता सेवा संगठन द्वारा संस्था की वर्ष गांठ पर  एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था के सभी सदस्यों ने स्लम बस्तियों  में  जाकर स्कूली छात्र एवम छात्राओं को जर्सी, स्वेटर एवं स्टेशनरी का सामन वितरित किये और बुजुर्ग महिलाओ को रजाई ,कंबल आदि वितरित किये। संस्था के चैयरमेन मनोज मित्तल ने बताया कि संस्था द्वारा इस तरह के कार्यक्रम समय समय पर किये जाते रहते है।
इस अवसर पर संस्था के सभी सदस्य उपस्थित थे। प्रधान पारस जैन ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश मित्तल ,बलदेव राघव, संजीव कुमार ,प्रमोद गोयल ,राजीब बंसल ,वेद वशिष्ठ, सचिन शर्मा, शुभम मित्तल, बी आर मित्तल आदि उपस्थित रहे।

Posted by: | Posted on: December 31, 2018

प्रोत्साहन चैरिटेबल ट्रस्ट ने सर्दी से निजात दिलाने के लिए किए कंबल वितरित

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| कडक़ती सर्दी के इस मौसम में गरीब और जरुरतमंद परिवार की महिलाओं को सर्दी से कुछ हद तक निजात दिलाने के लिए प्रोत्साहन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सेक्टर-9 के श्रीराम मंदिर में कंबल वितरित किए गए। ट्रस्ट की प्रधान मधु गुप्ता और उपाध्यक्ष नम्रता मित्तल की अध्यक्षता में किए गए इस कंबल वितरण समारोह में सैक्टर-9 की कोठियों में काम करने वाली घेरेलू सहायिकाएं तथा आसपास की झुग्गी-बस्ती की महिलाएं सैकड़ों की तादाद में कंबल लेने आई हुई थी। इस अवसर पर गरीब व निराश्रित महिलाओं की भलाई के लिए काम करने वाली गैर-सरकारी संस्था प्रोत्साहन चैरिटेबल ट्रस्ट की प्रधान मधु गुप्ता, उपाध्यक्ष नम्रता मित्तल, कांता बंसल, पूजा बंसल, वंदना मित्तल, रिक्की चौधरी, वंदना मदान, प्रभा गोयल, शिखा कश्यप, आशी बंसल, बबीता गोयल, ज्योति यादव,संजीव मित्तल आदि ने इस कंबल वितरण समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
ट्रस्ट की प्रधान मधु गुप्ता व उपाध्यक्ष नम्रता मित्तल ने बताया कि उनकी संस्था पूरे वर्ष जरूरतमंद, गरीब व निराश्रित लोगों की मदद के लिए नि:शुल्क हैल्थ चैक-अप कैंप, कंबल वितरण रक्तदान शिविर आदि इस तरह के सामाजिक कार्यो करती रहती है। उन्होंने सेक्टर-9 मार्किट में एक डिस्पेंसरी भी खोली हुई है जिसमें गरीब लोगों का इलाज फ्री करते हुए उन्हें दवाईंयां भी दी जाती हैं।

Posted by: | Posted on: December 27, 2018

लिंग्याज विद्यापीठ में पैरामेडिकल प्रयोगशालाओं सहित 5 नए डिप्लोमा पाठ्यक्रम प्रारम्भ

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। भारत सरकार द्वारा प्रारंभ किए गए आयुष्मान भारत कार्यक्रम के अंतर्गत गत दिसंबर माह से चल रही राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा योजना के अंतगर्त स्थानीय शिक्षण संस्था, लिंग्याज विद्यापीठ ने मेडिकल साइंस के क्षेत्र में 5 नए डिप्लोमा कोर्स का चयन किया है, जिनका शुभारंभ 1 जनवरी 2019 से किया जाएगा।
विभिन्न पैरामेडिकल डिप्लोमा कोर्सों का उदघाटन विद्यापीठ के कुलाधिपति डॉ. पिचेश्वर गड्डे, कुलपति डॉ. डी.एन. राव व गुलशन बावेजा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी युवा, उन्नत स्वास्थ्य कौशल के युवा संस्थान द्वारा किया गया। इस अवसर पर दिनेश टंडन, चीफ एक्जीकुटिव ऑफ महिंद्रा एण्ड महिंद्रा, ब्रिगेडियर डॉ. विनोद राघव, निदेशक शिक्षाविद् युवा तथा वी.के. सिंघल, चेयरमैन युवा भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर लिंग्याज विद्यापीठ के कुलपति डॉ. डी.एन. राव ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि संस्थान के अंतर्गत चल रहे लिंग्याज इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंस (नर्सिंग) में चलाए जाने वाले उक्त कोर्स होंगे—डिप्लोमा इन मेडिकल लेब टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन ऑपरेशन थियेटर टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन मल्टीपरपज हेल्थ वर्कर एवं डिप्लोमा इन इमरजैंसी मेडिकल केयर।
डॉ. राव ने आगे बताया कि उक्त पांचों कोर्स के लिए नई प्रयोगशालाएं तैयार की जा चुकी हैं जो छात्रों को प्रत्यक्षत: कोर्स से संबंधित जानकारियां देंगी। उक्त लेबोरेट्रीज का निर्माण युवा इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस हेल्थ केयर स्कील के सहयोग से किया गया है। उक्त कोर्सों में कितने छात्र प्रशिक्षण लेंगे, इसके लिये विद्यापीठ ने अपनी संस्तुति उच्च अधिकारियों को भिजवा दी है।
डॉ. राव ने डिप्लोमा कोर्सों की महत्ता के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इन कोर्सों का लक्ष्य आगामी विद्यार्थियों को नौकरी उन्मुख पाठ्यक्रम व स्वास्थ्य देखभाल नौकरियों के लिए तैयार करना है। यह पाठ्यक्रम विद्यार्थियों के लिए एक जीविका-पथ है जिसमें विद्यार्थी कला प्रयोगशालाओं की स्थिति द्वारा अच्छे कैरियर के अवसर प्राप्त कर सकता है।
चेयरमैन ऑफ युवा, पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी, फोर्टिस कम्पनी ने इस बात पर बल दिया किया कि इन कोर्सों में हार्वर्ड विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम का पालन किया गया है तथा सर्वोत्तम सिमुलेशन तकनीक का प्रयोग किया गया है। विद्यार्थी कृत्रिम पर्यावरण में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं, ठीक जैसे वे किसी एक दिव्य शरीर पर करते हैं। इन कोर्सों के आगमन से हम विद्यार्थियों को एक ट्रेनर से टेक्नोलजिस्ट बना सकते हैं तथा उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर तक उठा सकते हैं।
साथ ही गुलशन बावेजा, उन्नत स्वाथ्य कौशल के युवा संस्थान ने अपने अनुभव देते हुए कहा कि इन प्रकार के कोर्सों द्वारा हम सर्वोत्तम प्रशिक्षण देकर अपने डॉक्टर एवं नर्सों को प्रशिक्षित कर सकते हैं तथा विद्यार्थी डिप्लोमा कोर्सों के सफल प्रशिक्षण के बाद किसी भी अस्पताल में रोजगार प्राप्त कर सकता है।
इस कार्यक्रम के उदघाटन पर विद्यापीठ प्रबंधन समिति समेत डीन एकेडेमिक्स, डॉ. पेमिला चावला तथा फार्मेसी एचओडी डॉ. सौरभ दहिया सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष भी शामिल थे।

Posted by: | Posted on: December 26, 2018

राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कामयाबी पाने वाले कुंदन ग्रीन वैली स्कूल के छात्रों का वार्षिकोत्सव पर सम्मान हुआ

बल्लभगढ़(विनोद वैष्णव/दीपक शर्मा )।कुंदन ग्रीन वैली स्कूल के वार्षिक उत्सव पर हजारों की सं या में जुटे लोगों के बीच होनहारों बच्चों को स ाानित किया गया। अहसास नाम से आयोजित इस वार्षिकोत्सव में स्थानीय विधायक मूलचंद शर्मा मु य अतिथि रहे।

यहां विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि कुंदन ग्रीन वैली स्कूल में बच्चों को तरासकर हीरा बनाया जा रहा है। इस बात की मैं गारंटी ले सकता हूं। उन्होंने कहा कि इस स्कूल में बच्चों को प्रवेश कराने के बाद अभिभावकों को बड़ी राहत मिलती है। उन्होंने 2020 में होने वाले पैरा ओल िपक में सलेक्ट हुए स्कूल के छात्र मनीष नरवाल को स मानित किया। वहीं स्कूल की ओर से नरवाल को 51 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया। इसके साथ साथ कबड्डी के राष्ट्रीय खिलाड़ी भविष्य, फेंसिंग में राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड विजेता दीपिका और गुंजन, आर्करी की राष्ट्रीय खिलाड़ी पूजा सहित 122 अन्य प्रतिभावान खिलाड़ी छात्र छात्राओं को स मानित किया गया। इस अवसर पर सभी स मानित छात्रों के अभिभावकों को भी स्मृति चिन्ह, कलाई घड़ी और शॉल देकर स मानित किया गया।

स्कूल के चेयरमैन भारत भूषण शर्मा ने कहा कि कुंदन ग्रीन वैली स्कूल तक बच्चा पहुंचाने की जि मेदारी आपकी और उसके बाद उसे निखारने की जि मेदारी हमारी मैनेजमेंट की है। इस बात की मैं गांरटी देता हूं कि आपको कभी भी अपने बच्चे की तरक्की के बारे में कोई शिकायत नहीं होगी।

स्कूल के बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए भी अपनी कला का परिचय दिया। उन्होंने दशावतार, हरियाणवी डांस, अध्यात्मिक थीम पर आधारित नृत्य अघोरी, फैंसी डे्रस प्रतियोगिता आदि के जरिए अपनी योज्यता का परिचय कराया। इस कार्यक्रम में कुल 435 छात्रों ने भागीदारी की।

इस अवसर पर बल्लभगढ के एसडीएम राजेश कुमार ने अध्यक्षता की वहीं बाल कल्याण परिषद के चेयरमैन एचएस मलिक, डा सतीश चंद्र शर्मा, डीएसपी संदीप शर्मा, देवदत्त भारद्वाज, रमेश डागर, गौरव पाराशर, डिप्टी डीएमओ शीला भगत, बीईओ बल्लभगढ़ वीना बोहरा, डा सुभाष श्योराण, नरेंद्र परमार आदि प्रमुखता से मौजूद रहे। स्कूल की डिप्टी डाइरेक्टर कमल अरोड़ा ने सभी का धन्यवाद किया।

Posted by: | Posted on: December 26, 2018

पं० सुरेन्द्र शर्मा बबली ‘मानव शान सम्मान से अलंकृत 

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव/दीपक शर्मा )। अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं० सुरेन्द्र शर्मा बबली को रिदम ग्रुप ऑफ टेलेंट ने उनको सामाजिक, धार्मिक एवं समाज सेवा के क्षेत्र में किए जा रहे अभूतपूर्व योगदान के लिए ‘मानव शान सम्मानÓ से अलंकृत किया। सूरजकुण्ड स्थित ग्रीनफील्ड कॉलोनी में आयोजित प्रतिभा खोज व मान-सम्मान कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे पं० सुरेन्द्र शर्मा बबली ने नन्हें-मुन्ने बच्चों का हौसला बढ़ाया और उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों की सराहना करते उनको अपने छिपी प्रतिभाओं को उजागर करने की प्रेरणा दी। उन्होंने स्कूल प्रबंधन एवं रिदम ग्रुप ऑफ टेलेंट द्वारा बच्चों की प्रतिभाओं को उभारने वाले इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों को अपने टेलेंट प्रदर्शन करने का मौका मिलता है, जिससे वो भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करते हैं। इस अवसर पर रिदम ग्रुप ऑफ टेलेंट के पं० ब्रिजेश शर्मा ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि वो इसी तरह जन सेवा करते रहें, ताकि समाज को एक नई दिशा प्रदान कर सकें। इस अवसर पर पार्षद हेमा बैंसला, पूर्व एसएचओ आशा, मोहित शर्मा, मीनाक्षी, वन्दना एवं रिददम ग्रुप के पदाधिकारियों सहित अन्य उपस्थित रहे।
Posted by: | Posted on: December 24, 2018

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मना क्रिसमस डे

फरीदाबाद। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-2 में क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया। स्कूल की प्रबंधकीय कमेटी के सदस्य चेयरमैन धर्मपाल यादव, डायरेक्टर दीपक यादव, सुनीता यादव, मुख्यातिथि के तौर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव ने बच्चों को प्रभु यीशु मसीह और क्रिसमस के बारे में बताया। बच्चे संता क्लॉज की पोशाक में सज कर आए। इस अवसर पर बच्चों ने, ङ्क्षजगल बेल, ङ्क्षजगल बेल की धुन पर थिरकते हुए सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर बच्चों ने खूब मौज मस्ती की। बच्चों ने क्रिसमस कैरोल गाकर अपनी श्रद्धा को प्रकट किया। पहली कक्षा से लेकर तीसरी कक्षा के बच्चों के बीच फैंसी फ्लोरिक प्रतियोगिता करवाई गई। इस अवसर पर नन्हें मुन्ने बच्चों ने कई कार्यक्रम पेश किया। उन्होंने प्रभू यीशु मसीह से संबंधित झांकियां निकालीं और नए साल व क्रिससम की शुभकामनाएं दीं। विजेताओं को स्कूल की प्रबंधकीय कमेटी के सदस्य की ओर से सम्मानित किया गया। इसी दौरान ङ्क्षकडर गार्डन के बच्चों को चर्च में ले जाया गया जहां बच्चों ने प्रार्थना की। प्रिसिपल ज्योति चौधरी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद किया।

Posted by: | Posted on: December 24, 2018

विधायक मूलचंद शर्मा ने लगभग 9.80 लाख रुपये की लागत से बघेल धर्मशाला के निर्माण कार्य का शुभारम्भ

बल्लबगढ़(विनोद वैष्णव )विधायक मूलचंद शर्मा ने आज बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वार्ड न. 40 की लक्ष्मण कॉलोनी में लगभग 9.80 लाख रुपये की लागत से बघेल धर्मशाला के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया बघेल समाज के लोगो के लिए अपने सामाजिक और धार्मिक कार्यों के लिए कोई धर्मशाला नहीं थी इस धर्मशाला का निर्माण होने से बघेल समाज के लोग अपने सामाजिक और धार्मिक कार्य यहाँ पर कर सकेंगे प्
इस अवसर पर बघेल समाज के विशिष्ट व्यक्तियों ने वार्ड न. 40 की पार्षद सविता तंवर के नेतृत्व में विधायक का फूल मालाओं से स्वागत किया विधायक ने बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास से सम्बंधित कार्यों के बारे में बारी.बारी से प्रकाश डालते हुए कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास कि नीति पर कार्य कर रही है बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य युद्धस्तर पर चल रहे है विकास कार्य को गरीब कि झोंपड़ी के अंतिम कोने तक पहुंचाया जा रहा है प्|