समाज

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: May 8, 2018

ग्रुप हाउसिंग सोसाईटियों, होटलों, औद्योगिक संस्थानों, अस्पतालों, स्कूल-कालेजों सहित अन्य संस्थाओं कूड़े को अपने स्तर पर ही संस्थाएं वैज्ञानिक तरीके से वातावरण नियमों को ध्यान में रखते हुए प्रबंध एवं निपटारा करें

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। नगर निगम के निगमायुक्त मौहम्मद शाइन ने विभिन्न ग्रुप हाउसिंग सोसाईटियों, होटलों, औद्योगिक संस्थानों, अस्पतालों, स्कूल-कालेजों सहित अन्य संस्थाओं को हरियाणा म्युनिसिपल कारपोरेशन एक्ट 1994 की धारा 310 के तहत आदेश दिए है कि भविष्य में उपरोक्त संस्थाओं से निकलने वाले उद्यान संबंधित कूड़े को अपने स्तर पर ही संस्थाएं वैज्ञानिक तरीके से वातावरण नियमों को ध्यान में रखते हुए प्रबंध एवं निपटारा करें। ऐसे उद्यान संबंधित कूड़े को किसी भी सूरत में जलाया ना जाये। इन आदेशों की अवहेलना करने पर उल्लंघनकर्ता के विरूद्व हरियाणा म्युनसिपल कारपोरेशन एक्ट 1994 के तहत कार्यवाही की जायेगी और इसके अतिरिक्त पहली बार 5000 रू ; पाॅंच हजार रूपये द्ध का जुर्माना भी लगाया जायेगा। उसके उपरांत भी कोई भी संस्थान इन आदेशों का दुबारा उल्लंघन करता है तो यह जुर्माना हर बार 20 प्रतिशत बढ़ाया जायेगा।निगमायुक्त मौहम्मद शाइन ने बताया कि विभिन्न ग्रुप हाउसिंग सोसाईटियों, होटलों, औद्योगिक संस्थानों, अस्पतालों, स्कूल-कालेजों एवं ऐसी अन्य संस्थाओं से बहुत अधिक मात्रा में उद्यान के पत्तों, घास एवं अन्य पौधों की कटिंग का कूड़ा निकलता है। जिसे नियमों के अनुसार निपटारा नहीं किया जाता है और यह एक परेशानी का कारण बन जाता है क्योंकि यह जगह-जगह पर पड़ा सड़ता रहता है जोकि हरियाणा मुनिसिपल कारपोरेशन एक्ट की धारा 1994 के सैक्शन 309 का उल्लंघन है और यह कूड़ा ठोस अवशेष में मिला दिया जाता है जिससे इसे उठाने में अतिरिक्त भार पड़ता है इसलिए उपरोक्त संस्थान भविष्य में उपरोक्त संस्थाओं से निकलने वाले उद्यान सम्बन्धित कूड़े को अपने स्तर पर ही वैज्ञानिक तरीके से वातावरण नियमों को ध्यान में रखते हुए प्रबन्ध एवं निपटारा करें संबंधित कूड़े को किसी भी स्थिति में ना जलाये, अन्यथा हरियाणा म्युनसिपल कारपोरेशन एक्ट 1994 के तहत कार्यवाही की जायेगी।

Posted by: | Posted on: May 7, 2018

विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लबगढ़ विधान सभा क्षेत्र के वार्ड न- 35 में सीनियर सिटीजन क्लब का लोकार्पण किया

बल्लबगढ़( विनोद वैष्णव ) :- विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लबगढ़ विधान सभा क्षेत्र के वार्ड न- 35 में सीनियर सिटीजन क्लब का लोकार्पण किया यह भवन 1.22 करोड़ की लागत से हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने बनाया है इसमें वरिष्ठ नागरिकों के लिए आराम कक्ष,लाइब्रेरी,इनडोर और आउटडोर खेलों की व्यवस्था के साथ डिस्पेंसरी जैसी तमाम सुविधाएँ उपलब्ध है इस मौके पर स्थानीय बुजुर्गों ने कहा कि इससे पहले बुजुर्गों के लिए कोई क्लब या समिति नहीं होने से परेशानी होती थी उनके लिए खेलने,बैठने और पढ़ने के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी बुजुर्गों की परेशानी को देखते हुए विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लबगढ़ की अनाज मंडी में फरवरी २०१६ में आयोजित रैली में माननीय मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर जी से इस क्लब के निर्माण का अनुरोध किया था सेक्टर -३ के नागरिकों ने विधायक जी का फूलमालाओं से स्वागत किया विधायक जी ने उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार वरिष्ठ नागरिकों सहित समाज के सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य करवा रही है भाजपा सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है समस्त बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास के कार्य प्रगति पर है बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के किसी भी कोने को विकास से अछूता नहीं रहने दिया जायेगा इस अवसर पर क्षेत्र के पार्षद कपिल डागर,भाजपा मंडल अध्यक्ष विष्णु गुप्ता.पी.के गोयल,रमेश भारद्धाज,अशोक पंडित,होतम चौधरी,महेश चौधरी,अनिल राणा,सुरेश कंसल,रमा शंकर ,मुकेश शर्मा,जसवीर मालिक,कौशल शर्मा,शिव सिंह मालिक,पी.एल.शर्मा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के एक्स.ई.एन अजित सिंह,एस.डी.ओ राजेंदर सिंह तथा सैकड़ों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे

Posted by: | Posted on: May 7, 2018

सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र, चिकित्सा केन्द्र व बाल संस्कार केन्द्र का शुभारँभ वरिष्ठ भाजपा नेता गजेन्द्र भडाना लाला द्वारा किया गया

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। सेवा भारतीय हरियाणा प्रदेश् सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र, चिकित्सा एवं बाल संस्कर केन्द्र इन्द्रप्रस्थ नगर, पश्चिम महानगर फरीदाबाद खोरी गांव सूरजकुण्ड में सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र, चिकित्सा केन्द्र व बाल संस्कार केन्द्र का शुभारँभ वरिष्ठ भाजपा नेता गजेन्द्र भडाना लाला द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री गजेन्द्र भडाना ने आयोजित हवनयज्ञ में भी हिस्सा लिया। शुभारंभ अवसर पर उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए गजेन्द्र भडाना ने कहा कि किसी को आत्मनिर्भर बनाना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है और इस कार्य को सेवा भारतीय हरियाणा प्रदेश सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र कर रहा है। उन्होंने कहा कि कालेानियों, झुग्गियों आदि में इस तरह के सिलाई केन्द्र का शुभारंभ करने से जहां यहां की बेटियां आत्मनिर्भर बनेगी वही महिलाओ को भी इसका लाभ मिलेगा और वह भी कुछ सीख कर अपने पैरो पर खडी हो सकती है इसी तरह चिकित्सा केन्द्र व बाल संस्कार केन्द्र का शुभारंभ भी इस क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगा और यह सभी इन लोगो के लिए लाभदायक रहेगा।इस अवसर पर मुख्य रूप से इस अवसर पर यमुना प्रसाद विभाग संरक्षक, विजय गुप्ता विभा अध्यक्ष सेेवा भारती, सुरेन्द्र कटारिया जिलाअध्यक्ष, हरिओम शर्मा सचिव पश्चिमी महानगर, भुवनेश, राकेश श्रीवास्तव संयोजक इन्द्रप्रस्थ परिश्चमी भटनागर, हरीश नगर कार्यवाहक, बिरम कुमार वस्ती प्रमुख खोरी गांव मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: May 7, 2018

निशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिन्द शिविर का शुभारंभ विधायक नगेन्द्र भड़ाना ने किया

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। जवाहर कालोनी स्थित सीनियर श्रीराम मॉडल स्कूल में अखण्ड सेवा दल, जय बाबा बर्फानी युग निर्माण मंच व केन्द्रीय सिंह सभा पंचायन तथा भारत विकास परिषद द्वारा पहला निशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिन्द आपरेशन शिविर का आयोजन किया। शिविर का शुभारंभ एनआईटी क्षेत्र के विधायक नगेन्द्र भड़ाना द्वारा किया गया। इस अवसर पर नोएडा के आई केयर अस्पताल के डाक्टरों द्वारा करीब 700 लोगों ने नेत्र जांच की गई। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक नगेन्द्र भड़ाना ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं को समय-समय पर ऐसे निशुल्क कैम्प लगाने चाहिए ताकि समाज के जरूरतमंद लोगों को इसका अधिक से अधिक लाभ मिल सकें। जय बाबा बर्फानी युग निर्माण मंच के अध्यक्ष रतनलाल नेे बताया कि कैम्प में करीब 300 लोगों को चश्में दिए गए है तथा 30 लोगों का मोतियाबिन्द के लिए चयन हुआ है। इसके अलावा सभी 700 लोगों को निशुल्क दवाई भी उपलब्ध कराई गई है। इस मौके पर रतनलाल, कुलदीप सिंह, गुरमीत सिंह, सुखविन्दर सिंह, बलजीत सिंह, सुखदेव सिंह, रामदेव सिंह, कंवलजीत सिंह, सुखदेव सिंह, बलवीर सिंह बंसल, रशपाल सिंह, सुखदेव मट्टू सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: May 7, 2018

उजाला मित्र ग्रुप के सौजन्य से भाटिय सेवक समाज रजि द्वारा संचालित निशुल्क ऑंखों की जांच एवं आप्रैशन कैम्प का आयोजन

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। उजाला मित्र ग्रुप के सौजन्य से भाटिय सेवक समाज रजि द्वारा संचालित निशुल्क ऑंखों की जांच एवं आप्रैशन कैम्प का आयोजन 1 डी ब्लाक पार्क, नजदीक शिव मंदिर संस्थान फरीदाबाद में किया गया। इस अवसर पर क्यूआरजी के डाक्टरो की टीम ने आये हुए मरीजों की जांच की। इस कैम्प में लगभग 260 से अधिक लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। इस शिविर में स्त्री रोग, बाल रोग, हृदय रोग, हड्डी रोग आदि की जांच की गयी। शिविर का शुभारंभ बढ़खल विधायक  सीमा त्रिखा ,महापौर  सुमन बाला, पार्षद मनोज नासवा, महेन्द्र नागपाल समाजसेवी, अजय नाथ समाजसेवी दीप प्रज्जविलत कर किया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में भाटिया सेवक समाज के प्रधान स. मोहन सिंह भाटिया, गुलशन भाटिया, चेयरमैन होटल राजमंदिर, स. जीत सिंह भाटिया प्रधान गुरूद्वारा उतली तोची, दर्शन भाटिया रैडक्रास मोटीवेटर ने शिरकत की। इस अवसर पर विशेेष आमंत्रित के रूप में गोल्ड मैडालिस्ट कंचन लखानी भी मुख्य रूप से उपस्थित रही। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत उजाला मित्र ग्रुप के प्रेम बांगा, बब्बू भाटिया, दीपक मनोचा, दिलीप भाटिया, आई.पी.सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने किया। इस अवसर पर उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आमजन के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होते है। उन्होंने कहा कि आज की इस भागदौड़ की जिंदगी में हम अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रख पाते है और अस्पताल आदि जाने में लापरवाही बरत देते है परंतु ऐसे शिविर और वह भी रविवार छुट्टी वाले दिन आयोजित हो तो अवश्य ही सबको इसका लाभ मिलता है। इस अवसर पर महापौर श्रीमती सुमन बाला ने भी अपने सम्बोधन में इन शिविरो को सभी के लिए लाभदायक बताया।
इस शिविर में लोचन भाटिया प्रधान, बन्नूवाल बिरादरी फरीदाबाद (बिरादरी समर्थित) का विशेष योगदान रहा। लक्ष्य द टारगेट के चेयरमैन पंकज ग्रोवर व उनकी टीम का इस शिविर में विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर विशेष रूप से स. बहादुर सिंह सब्बरवाल, पूर्व मंत्री ए.सी.चौधरी, राकेश भाटिया, दिनेश भाटिया, दिनेश कपूर, वेद भाटिया मामा, हरीश रतरा, प्रदीप खत्री, सरदार उजागर सिंह रतरा, तेजवंत सिंह बिट्टू, संजय भाटिया, देवेन्द्र भाटिया, राजेन्द्र भाटिया, मनोहर खत्री, कवंल खत्री, पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर श्रीमती रेनू भाटिया, आनंद कांत भाटिया, जगदीश भाटिया, राधेश्याम भाटिया, राजन मुथरेजा, प्रधान आरडब्ल्यूए 3डी, हरीश भाटिया फर्नीचर, राजेश भाटिया नोवा प्लास, अजय भाटिया, राजू ज्ञान, संजीव ग्रोवर, अनुराधा, नीलम, विजय रावत, रेखा रावत, गरिमा भाटिया, अजंलि भाटिया, सरिता भाटिया, आरती मनोचा, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: May 4, 2018

बाल भवन मे चलाये जा रहे मूक बाधिर कल्याण केंद्र के बच्चों ने आधार मानव सेवा संस्था फरीदाबाद द्वारा आयोजित को मेगा इंटरनेशनल डांस डे नामक प्रतियोगिता मे भाग लिया

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )|जिला बाल कल्याण परिषद्, फरीदाबाद द्वारा बाल भवन मे चलाये जा रहे मूक बाधिर कल्याण केंद्र के बच्चों ने आधार मानव सेवा संस्था फरीदाबाद द्वारा आयोजित  को ७ह्लद्ध मेगा इंटरनेशनल डांस डे नामक प्रतियोगिता मे भाग लिया 7 यह प्रतियोगिता स्पेशल बच्चों के लिए आयोजित कि गई जो कि नगर निगम सभागार में कि गयी 7 इस केंद्र की कुमारी हरप्रीत कौर ने एकल नृत्य में गोल्ड मैडल प्राप्त किया तथा इसी केंद्र की छात्राए कुमारी साक्षी, रौशनी, हरप्रीत, चंचल तथा रुक्सार ने समूह नृत्य में गोल्ड मैडल प्राप्त करके मूक बाधिर कल्याण केंद्र एवं बाल भवन फरीदाबाद का नाम रोशन किया 7 जिला बाल कल्याण अधिकारी श्री सरबजीत सिंह सिबिया ने सभी विजयी बच्चों को समानित किया एवं दूसरों बच्चों को इनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया, उन्होंने बताया की इन बच्चों में बहुत ही प्रतिभा छुपी हुई है जिसको हमें इनको प्रोत्साहित करके इनकी प्रतिभा को निखारना है ताकि ये बच्चे अपने आप को अन्य सामान्य बच्चो की तरह महसूस कर सके 7 इस केंद्र की अध्यापिका श्रीमती अरुणा अरोरा व साहियका श्रीमती हरजिंदर कौर भूमिका प्रशसनीय रही 7 इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी श्री सुन्दर लाल खत्री, लेखाकार श्री उदय चंद, श्री सुमित शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे

Posted by: | Posted on: May 3, 2018

फरीदाबाद के एडवोकेट सत्य भूषण आर्य का बिहार राज्य में एडीजे की नियुक्त होने पर बधाई

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )|जिला न्यायालय फरीदाबाद सैक्टर-12 में वकालत करने वाले अधिवक्ता सत्य भूषण आर्य का बिहार हायर जुडिशरी सर्विसिज में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीस (एडीजे) के पद पर नियुक्त होने पर उनके घर जाकर बार काउंसिल पंजाब एण्ड हरियाणा अनुसासन व निगरानी कमेटी के मनोनित सदस्य शिवदत्त वशिष्ट एडवोकेट ने बिहार राज्य में कुल 98 सीटो में से एक सीट पर नियुक्ति होने पर उन्हे फुलो का गुलदस्ता देकर बधाईघ्दी और कहा कि अधिवक्ता सत्य भूषण आर्य पिछले कईघ्वर्षो से जुडिशरी की तैयारी में लगे हुए थे आखिरकार उनकी महनत रंग लाई और वे एडीजे के पद पर नियुक्त हुए इस मौके पर बार में वकीलो में खुशी का माहौल है। इससे पहले भी फरीदाबाद बार के कई घ्अधिवक्तागण उच्च विधिक सेवाओ पर नियुक्त हो चुके है। इस मौके पर बधाईघ्देने वालो में चैयरमैन कुंवर दलतप सिंह पूर्व माह-सचिव सतबीर शर्माघ्वरिष्ठ अधिवक्ता नवीन गुन्ता पवन कौशिक आदि मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: May 2, 2018

राष्ट्रपिता  महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के स्मरणोत्सव की कार्यान्वयन समिति की बैठक में 35 व्यक्तियों ने विभिन्न सुझाव दिए

( विनोद वैष्णव )| हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के स्मरणोत्सव की कार्यान्वयन समिति की बैठक में 35 व्यक्तियों ने विभिन्न सुझाव दिए। कुछों ने लिखित सुझाव भी दिए।उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति  रामनाथ गोविंद ने नई दिल्ली में कार्यान्वयन समिति की बैठक बुलाई ली। बैठक के उपरांत हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने नई दिल्ली में हरियाणा भवन में मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि 115 सदस्यीय कार्यान्वयन समिति की बैठक में कुछ व्यक्तियों ने लिखित सुझाव भी दिए । महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के स्मरणोत्सव के संदर्भ में एक छोटी कार्यसमिति बनाने का भी अनुरोध किया गया है। मनोहर लाल ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के विचारों व उनके दर्शन को विश्वस्तर पर भी अधिक से अधिक प्रचारित व प्रसारित करने से संबंधित सुझाव दिए गए। दिए गए सुझावों में प्रमुखता ग्राम स्वराज, स्वच्छता व अहिंसा से संबंधित सुझाव शामिल रहे।

Posted by: | Posted on: May 2, 2018

मानव सुपर-21 आईआईटी कोचिंग सेन्टर’’ के पांच छात्रों ने जेईई मेन परीक्षा में सफलता प्राप्त की

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। मानव सेवा समिति द्वारा संचालित ‘‘मानव सुपर-21 आईआईटी कोचिंग सेन्टर’’ के पांच छात्रों ने जेईई मेन परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। समिति के अध्यक्ष पवन गुप्ता, चेयरमैन अरुण बजाज, मुख्य संयोजक कैलाश शर्मा ने इस सफलता के लिए मिशन के संरक्षक अरुण आहूजा, रोशनलाल बोरड, आर.एन. झबर, शिक्षाविद सुभाष शर्मा, डॉ. तरुण गर्ग, राजीव जैन, अरविंद अग्रवाल, बृजेश को बधाई देते हुए उनका आभार प्रकट किया है। बुधवार को इन प्रतिभाशाली छात्र दीपेन्द्र सिंह, मानव ग्रोवर, मयंक जैन, आशीष जांगिड़, नीशू को सेक्टर-10 मानव भवन में मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। इन छात्रों के अभिभावकों ने आईआईटी प्रवेश परीक्षा के लिए कराई जा रही नि:शुल्क कौचिंग के लिए मानव सेवा समिति का धन्यवाद किया।समिति के चेयरमैन प्रोजेक्ट गौतम चौधरी, महासचिव सुरेन्द्र जग्गा ने बताया कि मानव सुपर-21 के दूसरे बैच में इन पांच छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। इससे पहले प्रथम बैच के दो छात्रों का कौचिंग के बाद आईआईटी खडगपुर में चयन हुआ था। तीसरे बैच के प्रतिभाशाली छात्रों का चयर करने के लिए रविवार 6 मई को सेक्टर-10 स्थित मानव भवन में चयन परीक्षा आयोजित की जाएगी। समिति ने कक्षा 11वीं के नॉन मेडिकल के प्रतिभाशाली छात्रों से 6 मई को चयन परीक्षा में भाग लेने की अपील की है।
Posted by: | Posted on: May 2, 2018

पूर्वी सेवा समिति की चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई

​​ ( विनोद वैष्णव )|एसजीएम नगर स्थित पूर्वी सेवा समिति की चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई। चुनाव पंाच सदस्य सूर्य प्रकाश सिंह,अजय भगत, ज्ञासूद्विन अंसारी, संजीव आर्य,आनंदी सिंह की देख रेख में संपन्न हुआ। चुनाव अध्यक्ष,महासचिव,कोषाध्यक्ष पद के लिए हुआ। चुनाव में विजय हुए संस्थापक सुनील कुमार सिंह को  अध्यक्ष पद के लिए 6वीं बार महासचिव धर्मनाथ प्रसाद व कोषाध्यक्ष डा.ए.के.गोस्वामी को तीसरी बार सेवा करने का मौका मिला है। इस मौके पर अध्यक्ष  सुनील कुमार सिंह ने कहा कि जिस विश्वास के साथ मुझे इस पद से नवाजा गया है मैं उसकी गरिमा को बढ़ाने का कार्य करूंगा और हर सदस्य को साथ लेकर समाज व समिति के हित में काम क रूंगा और जल्द ही कार्यकारणी का गठन कर आगे की कार्यवाही को अंजाम देने का काम करूंगा।