खेल

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: March 30, 2019

एशियन अस्पताल ने जीता 12वां मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) | मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में बीते तीन महीने से चल रहे 12वें मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज की ट्रॉफी एशियन अस्पताल क्रिकेट टीम ने अपने नाम की। होंडा मोटरसाइकिल और एशियन अस्पताल के बीच फाइनल मैच खेला गया। एशियन अस्पताल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया और बीस ऑवर में 277 रन बनकर होंडा मोटरसाइकिल के सामने 278 रन का लक्ष्य रखा। होंडा की टीम 18.1 ऑवर में 210 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। डॉ. बीके सिन्हा, आईपीएस, डीजी (सिविल डिफेंस एंड भोंडसी कॉम्पलेक्स (एडिश्नल चार्ज)) ने एशियन अस्पताल टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। एशियन अस्पताल के चेयरैमन डॉ. एनके पांडे ने यह ट्रॉफी मानव रचना के संस्थापक डॉ. ओपी भल्ला को समर्पित की।

इन्हें किया गया सम्मानित

1.     एशियन अस्पताल टीम के करण ने 40 बॉल पर 89 बनाकर मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी अपने नाम की।

2.     बेस्ट बैट्समैन ऑफ द टूर्नामेंट एशियन अस्पताल टीम के रोहन राणा बने।

3.     बेस्ट बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट की ट्रॉफी होंडा मोटरसाइकिल के अमित यादव ने अपने नाम की।

4.     आजतक की टीम के विक्रांत गुप्ता को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की ट्रॉफी से नवाजा गया।

5.     फेयर प्ले की ट्रॉफी भी आजतक को दी गई।

मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज की शुरुआत डॉ. ओपी भल्ला द्वारा की गई थी। अब हर साल उनकी याद में कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज का आयोजन किया जाता है। इस साल फाइनल मैच की शुरुआत से पहले डॉ. ओपी भल्ला की याद में 30 सेकेंड का मौन रखा गया।

आपको बता दें, बीते तीन महीने में 28 टीमों में 55 मैच खेले गए। कार्यक्रम में मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भल्ला, उपाध्यक्ष डॉ. अमित भल्ला, डीजी डॉ. एनसी वाधवा, मानव रचना के ट्रस्टी डॉ. एमएम कथूरिया, मानव रचना इंटरनैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज के वीसी डॉ. संजय श्रीवास्तव समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: March 29, 2019

हर बूथ पर होंगे किसान प्रहरी तैनात : सुखबीर मलेरना

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | अनाज मंडी में सरसों व गेहूं की सुचारु रुप से खरीद को लेकर व किसान मोर्चा के अन्य कार्यक्रमों जिसमें पन्ना प्रमुख बनाने तथा प्रत्येक बूथ पर किसान प्रहरी तैयारी करना आदि को लेकर किसान मोर्चा की चौकीदार चौपाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत 1 अप्रैल से 7 अप्रैल तक चौकीदार चौपाल अनाज मंडी में जाएगी और वहां का निरीक्षण करेगी। किसानों एवं आढतियों की समस्याओं का निराकरण करेगी। बैठक में जिला प्रभारी वीरपाल मुख्य रूप से शामिल हुए और इसकी अध्यक्षता भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुखबीर मलेरना ने की। जिला प्रभारी वीरपाल एवं सुखबीर मलेरना ने इस मौके पर जानकारी देते हुए बताया कि किसान मोर्चा का इस कार्यक्रम के अलावा जिले के सभी बूथों पर किसान प्रहरी नियुक्त करने का कार्यक्रम भी चलेगा। इसके तहत सभी बूथों पर किसान कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि देश में भाजपा का परचम लहरेगा और पूर्ण बहुमत से मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी। सुखबीर मलेरना ने कहा कि देश में इस वक्त भाजपा की आंधी है, जिसके आगे कोई भी विपक्ष टिकने वाला नहीं है। किसान मोर्चा हर प्रकार से पार्टी के हितों एवं मजबूती के लिए काम करेगा। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए किसान मोर्चा के महासचिव प्रहलाद बांकुरा ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों को मजबूत करने का काम किया है। आज मोदी जी एवं मनोहर सरकार द्वारा किसानों को 12 हजार रुपए वार्षिक आय देकर मजबूती प्रदान करने का काम किया है। इस मौके पर कुछ बहनों ने किसान मोर्चा की सदस्यता ली। सविता, मुमताज, लीला कुशवाहा आदि ने सदस्यता ली है। उषा रानी को अजरौंदा को मंडल अध्यक्ष बनाया गया तथा भारत सिंह तंवर, हेमंत शर्मा, जगविन्द्र को आईटी सैल का पदाधिकारी नियुक्त किया गया। 

Posted by: | Posted on: March 29, 2019

खेल हमारे जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण : धर्मबीर भड़ाना

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | खेल प्रतियोगियों से खेल भावना का प्रदर्शन करने और विरोधियों एवं अधिकारियों को सम्मान देने व हारने पर विजेता को बधाई देने जैसेव्यवहार से परिचित कराते हैं। इससे आपसी भाईचारा एवं सौहार्द बढ़ता है,वहीं व्यक्ति का शारीरिक विकास भी होता है। उक्त वक्तव्य पाली क्रेशर जोनके प्रधान धर्मबीर भड़ाना ने गांव पाली में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर कहे। इससे पूर्व उन्होंने सभी खिलाडिय़ों से हाथ मिलाकर उनकी हौसलाफजाई की और कहा कि खेल को खेले भावना से खेलें। उन्होंने कहा कि यह अहम नहीं है कि तुम हारे या जीते, अहम यह है कि तुमनेखेल कैसा खेला। इसलिए अपने खेल को बेहतरीन बनाने का हमेशा प्रयास करें और अपनी स्पोर्टमैनशिप को बनाए रखें। भड़ाना ने आज के आधुनिक दौर में शारीरिक खेलों की ओर युवाओं के घटते रुझान पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आजकल आउटडोर गेम्स की बजाय बच्चे इनडोर गेम्स अधिक खेलते हैं। जिसके चलते बच्चों का शारीरिक विकास नहीं हो पाता और उनको कम उम्र में ही आंखों की कमजोरी एवं शारीरिक कमजोरी जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए उन्होंने बच्चों से इनडोर गेम्स जैसे कम्पयूटर, लैपटॉप, मोबाइल आदि की बजाय आउटडोर गेम्स पर ध्यान देने को कहा, ताकि वो शारीरिक रूप से मजबूत हो सकें। इस टूर्नामेंट में पलवल से आए गुरमीत क्लब, पाली का चौतरा बाबा क्लब, फरीदाबाद का खोपड़ी क्लब, दिल्ली से आया पोडम क्लब एवं गुडग़ांव से तिवारी क्लब ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट का आयोजन गुरू भड़ाना, लोकेश भड़ाना, दीपक भड़ाना, अनुज भड़ाना, कुल्ली भड़ाना, विपिन भड़ाना, सन्नी भड़ाना एवं कपिल भड़ाना आदि ने किया। जबकि इस अवसर पर मुख्य रूप से पाला, चन्दी, रघुबर प्रधान, श्यामबीर मैम्बर, जसवंत जेएस, बीरराम, दीपक आहूजा, तेजवंत सिंह, बिट्टू सिंह, बिरजी एवं वेद पंडित आदि ने शिरकत की।

Posted by: | Posted on: March 25, 2019

बॉक्सिंग प्रतियोगिता में आदित्य इंटरनेशनल स्कूल के छात्र मोहित ने ब्रॉन्ज मेडल हांसिल किया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | आदित्य इंटरनेशनल स्कूल गढख़ेड़ा के खिलाडी मोहित ने जबलपुर में आयोजित ओपन बॉक्सिंग प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल हांसिल किया। मोहित का आदित्य इंटरनेशनल स्कूल में पहुंचने पर मिठाई खिलाकर व फूलमालाऐं डालकर जोरदार स्वागत किया गया। बॉक्सिंग खिलाडी मोहित ने बताया कि वह गांव चंदावली के रहने वाले है और आदित्य इंटरनेशनल स्कूल गढख़ेड़ा में कक्षा आठवीं में पढते है। उन्होंने बताया कि पढाई के साथ साथ खेलने का भी शौक है। चंदावली में ही बॉक्सिंग कोच उमाशंकर से पिछले 7 महीने से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे। स्कूल में भी खेल की गतिविधियों में शामिल रहते है। जबलपुर में हुई ओपन बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 42 से 44 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में स्पार्टन बॉक्सिंग क्लब की तरफ से खेलने का मौका मिला और  अपनी प्रतिभा को दिखाते हुए ब्रॉन्ज मेडल हांसिल किया है। उन्होंने बताया कि उनके पिता जी धनराज सिहं दुकानदार है जबकि मां गृहणी है। उनका मकशद बॉक्सिंग में अपना नाम रोशन करना और देश के लिए मेडल हांसिल करना है। स्कूल के एकेडमिक डायरेक्टर सर्वेश चंद्र मोहित को हार्दिक शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि मोहित प्रतिभाशाली छात्र है। पढाई के साथ साथ खेल में भी अव्वल रहा है। उन्होंने कहा कि आदित्य इंटर नेशनल स्कूल नए स्वरूप में आ रहा है। स्कूल में पढाई पर विशेष फोकस किया जा रहा है। पढाई के साथ साथ शारीरिक व मानसिक विकास के लिए स्कूल में खेल की गतिविधियां करवाई जा रही है। स्कूल की तरफ से कई एकेडमियों के साथ अनुबंध किया गया है ताकि स्कूल के विद्यार्थीयों की छुपी प्रतिभाओं को निखारा जा सके। 

Posted by: | Posted on: March 15, 2019

किकबाक्सिंग चैम्पियनशिप में खिलाडिय़ों ने 2 ने गोल्ड मैडल पर , 1 ने सिल्वर मैडल, 3 ने ब्रांज मैडल पर कब्जा जमाया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )। विशाखापटनम में आयोजित ऑल इण्डिया यूनिवर्सिटी किकबाक्सिंग चैम्पियनशिप 2०18-19 में फरीदाबाद डै्रगन मार्शल आर्टस एकेडमी के6 खिलाडिय़ों में से 2 ने गोल्ड मैडल पर , 1 ने सिल्वर मैडल, 3 ने ब्रांज मैडल पर कब्जा जमाया जिनका फरीदाबाद आगमन पर किकबॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ फरीदाबाद के उपप्रधान सुनील राजपूत, महासचिव राम भण्डारी व अन्य ने सैक्टर 21डी में जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर कोच सुनील राजपूत ने बताया कि लडक़ों के 84 कि.ग्रा भार वर्ग में किकलाईट इवेंट में नकुल चौहान ने गोल्ड मैडल, लडकियों के 6० कि.ग्रा भार वर्ग में निशा सोनी ने किक लाईट इवेंट में गोल्ड मैडल पर कब्जा जमाया। इसी तरह रूद्र ने 55 कि.ग्रा भार वर्ग में पाइंट फाईटिंग इवेंट में ब्रांज मैडल प्राप्त किया। भारत रोहिल्ला ने 69 कि.ग्रा भार वर्ग में किकलाईट इवेंट में सिल्वर मैडल पर कब्जा जमाया। लो-किक इवेंट में 51 कि.ग्रा भार वर्ग में ईरशाद अली ने ब्रांज और 75 कि.ग्रा भार वर्ग में विवेक राज ने ब्रांज मैडल प्राप्त किया।
कोच सुनील राजपूत ने कहा कि यह सभी खिलाड़ी प. जवाहर लाल नेहरू कॉलेज में शिक्षा ग्रहण कर रहे है और साथ में किकबाक्सिंग की टै्रनिंग भी लेते है और कई मैडल पहले भी प्राप्त कर चुके हैं।
उन्होंने कहा कि सभी खिलाडिय़ों ने मेहनत दिखाई है उसी का प्रतिफल है कि आज उन्होंने मैडल हासिल किये है और जल्द ही उन्हें एम.डी.यूनिवर्सिटी से स्कारलरशिप भी दी जायेगी।
इस मौके पर स्वागत करने वालों में किकबाक्ंिसग एसोसिएशन ऑफ फरीदाबाद के कोच संतोष थापा, अंकित, दिव्या, रोहित, आमिर खान, अजय थापा उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: March 14, 2019

राजकीय महाविद्यालय तिगांव के छात्र व छात्राओं ने नवरंग समाहरोह के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | राजकीय महाविद्यालय तिगांव के छात्र व छात्राओं ने राजकीय महाविद्यालय खेडी गुजरान में आयोजित हुए नवरंग समाहरोह के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे नृत्य,रंगोली, कविता पाठ, पोस्टर मेकिंग व भाषण आदि में भाग लिया , कुमारी शिल्पा बीसीए द्वितीय वर्ष ने रंगोली प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कियाए व ऋषिपाल बी ऐ प्रथम वर्ष पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर रहे | सांस्कृतिक कार्यकर्मो की Convenor डॉ सपना सचदेवा नायर के दिशा निर्देशन में व अन्य कमेटी सदस्य रेखा रानी और नीलम भारद्वाज ने मुख्य भूमिका निभाई | महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ इक़बाल सिंह सिन्धु ने प्रतियोगिता के विजेता रहे छात्र व छात्राओं को बधाई दी व उनका उत्साह वर्धन भी किया द्य साथ ही उन्होंने कहा की वह महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्यों और छात्र व छात्राओं के लिए भविष्य में हमेशा संभव प्रयासरत रहेंगे

Posted by: | Posted on: March 11, 2019

सबसे बड़ी पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| सर्वोदय अस्पताल एवं मानव रचना शिक्षण संस्थान व हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् के संयुक्त तत्वाधान में”पिंक रिबन आर्ट फेस्टिवल 2.0″ मानव रचना यूनिवर्सिटी के प्रांगण में दिल्ली – एन० सी०आर० के सबसे बडे पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | जिसमें पेंटिंग प्रतियोगिता के माध्यम से सभी उपस्थित लोगों ने नारी सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता लाने के लिए कलर और ब्रश  का सहारा लिया | इस पेंटिंग प्रतियोगिता में सभी उम्र के लोग, बच्चे, बूढ़े, महिला और पुरुष सभी ने बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लिया |

सर्वोदय हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि ” इस प्रतियोगिता  का आयोजन नारी सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता को उच्च स्तर तक ले जाने और शहर को एकजुट करने के लिए  किया गया था ताकि नारी सशक्तिकरण पर सार्वजनिक रूप से चर्चा की जा सकें। यहां एक साथ दिल्ली – एन० सी० आर० के लगभग 1300 लोगों ने नारी सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता के लिए चित्रकारी की और उससे जुडी सभी जानकारियों को प्राप्त किया जिससे समाज में नारी सशक्तिकरण के प्रति सजगता विकसित हो सके | डॉ. गुप्ता ने आगे बताया कि सर्वोदय अस्पताल एक स्वस्थ समाज बनाने के लिए प्रतिबद्ध है जिसमें महिलाओं को केंद्र में रखकर समय- समय पर सर्वोदय अस्पताल महिलाओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाये रखने के लिए कार्य करता रहता है इसी दिशा में सर्वोदय अस्पताल पूरे वर्ष भर में महिलाओं के स्तन कैंसर की जाँच के लिए मात्र 1 रूपये में मेमोग्राफी की सुविधा दे रहा है | ये सभी कोशिशें यकीनन समाज में बदलाव लाएगी।”

प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर रहे हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् के मानद महासचिव श्रीकृष्ण कुमार ढुल जी ने बताया कि इस प्रकार ने अनूठे आयोजन समाज में दोहरे फायदे के साथ स्वीकार किये जाते है जिसमे एक तो उभरती हुई कला को मंच मिल जाता है और दूसरा बड़े ही संजीदा अंदाज़ से समाज के जागरूकता फैल जाती है | नारी सशक्तिकरण की जागरूकता के  आयोजन भारत में करना इसलिए जरुरी है क्योंकि आज भी हमारे समाज में महिलाओं को बराबरी का दर्जा नहीं मिलता और उन्हें हर एक स्तर पर अपने आप को साबित करना पड़ता है| उन्होंने बताया की समाज से सामाजिक कुरूतियों को दूर करके हम नारी को आगे और विकास की दिशा में ले जाने का कार्य कर रहे हैं | लोगों के अन्दर नवचेतना व जागरूकता लाकर बाल श्रम एवं भिक्षावृति को रोकना हम सबका पहला लक्ष्य होना चाहिए |  
मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीटूशन्स के वाईस प्रेजिडेंट डॉ.अमित भल्ला ने बताया कि “सभी प्रतियोगियों को उनकी उम्र और उनके बौद्धिक विकास के हिसाब से पेंटिंग करने के विषय दिए गए थे जैसे 11 साल तक के बच्चों को “मेरी माँ  -मेरी सुपरहीरो”विषय, 11 वर्ष से 14 साल के बच्चों को “शिक्षित नारी – शिक्षित देश” विषय, 14 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए  “नारी जिससे प्रेरणा मिली ” विषय दिया गया था | वहीं 18 वर्ष से 24  वर्ष के नौजवानों को “एक महिला – अनेक जिन्दगी” विषय पर अपने विचारों को चित्रकारी से दर्शाने का मौका मिला | कार्यक्रम में विजेताओं के निर्णय के लिए 6 मुख्य विशेषज्ञों को विशेष निमंत्रण पर बुलाया गया था | जिन्होंने 5 वर्गों में से विजेताओं के नाम की
घोषणा की |”

विजेताओं के नाम : केटेगरी A : 1) आर्यन मेहता,  2) दीपशिखा देय,  3) रोशिता महाजन,  केटेगरी B 1)ऋषित धारा,  2)सोनू कुमार मिश्रा,  3) यश पांडेय  केटेगरी C : 1) मन्नत आनंद,  2) तक्ष सेठी, 3) मोहम्मद फहाद जमाली,  केटेगरी D :1) कबीर मलिक , 2) अंकित कुमार,  3) नीलिमा अरोड़ा, केटेगरी E : 1) गौतम घोष,  2) मैक्कु मैथू,  3) मनोहर अग्रवाल 

इस अवसर मानव रचना की मुख्य संरक्षक सत्या भल्ला, एमआरआईआईआरएस के वीसी डॉ. एनसी वाधवा, एमआरयू के वीसी डॉ आईके भट्ट, डॉ.अमित अग्रवाल (सर्वोदय हॉस्पिटल), हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के नोडल अधिकारी कमलेश शास्त्री, कार्यवाहक बाल कल्याण अधिकारी सुरेन्द्र लाल खत्री, मंचसंचालक अनिल बेताब व दीक्षा, इत्यादि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे |

Posted by: | Posted on: March 11, 2019

न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन हरियाणा ने होली मिलन कार्यक्रम शहीदो के नाम अर्पित किया

10 मार्च-फरीदाबाद | न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन हरियाणा ने शहीदों को समर्पित होली मिलन समारोह का आयोजन सेक्टर 16 A स्थित मैगपाई पर्यटन स्थल में किया गया। होली मिलन समारोह में शहीदों के सम्मान में इस्कॉन मंदिर की तरफ से भजन कार्यक्रम भी हुआ व साथ ही अतिथियों को भेंट स्वरुप देने के लिए भगवद गीता देकर संघठन का सहयोग किया। कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथियों ने शहीद संदीप की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर कर श्रंद्धांजलि अर्पित की। 
आपको बता दें कि, न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन हरियाणा (रजि.) फरीदाबाद का पहला रजिस्टर्ड एसोसिएशन का गठन हुआ है। इस संगठन का उद्देश्य वेब मीडिया के बढ़ते चलन को ध्यान में रखते हुए किया गया, ताकि न्यूज़ पोर्टल्स को भी प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की तरह महत्त्व दिया जाए। वेब मीडिया के पत्रकार साथियों को इस एसोसिएशन के गठन से बहुत बल मिलेगा इसके साथ ही प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ-साथ न्यूज़ पोर्टल्स की महत्वता बढ़ेगी। न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन हरियाणा (रजि.) के प्रदेश अध्यक्ष – विनोद वैष्णव, महासचिव – राजेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष – सविता ने संयुक्त रूप से बताया कि, कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व सदस्यों की घोषणा आगामी मंगलवार को होगी। प्रदेशाध्यक्ष विनोद वैष्णव ने कहा कि, न्यूज़ पोर्टल्स एसोसिएशन हरियाणा (रजि.) फरीदाबाद के वेब मीडिया का एकमात्र रजिस्टर्ड संघठन है। उन्होंने कहा की, इस संगठन के माध्यम से वेब मीडिया से जुड़े सभी पत्रकारों को समाज में सही पहचान मिलेगी। डिजिटल मीडिया के दौर को देखते हुए आने वाले समय में वेब मीडिया ही सबसे तेज ख़बरों का माध्यम बनेगा। वेब पोर्टल्स के पत्रकारों को अब तक किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिलती थी लेकिन इस संघठन से जुड़े पत्रकारों को सभी तरह को सुविधाएं समय-समय पर दी जाएँगी।    गौरतलब है कि, कार्यक्रम में शामिल हुए सभी अतिथियों ने सर्वप्रथम पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद हुए अटाली के वीर जवान संदीप कालीरमण की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये, तत्पश्चात न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन हरियाणा के बारे में अपने-अपने विचार प्रकट किये व होली की शुभकामनाएं दी। अतिथियों ने एसोसिएशन के बारे में बताते हुए संयुक्त रूप से कहा कि, पहले प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का चलन ज्यादा था लेकिन अब समय पूरी तरह से बदल गया है सोशल मीडिया पर खबर आज प्रचलन में है। खबरों के लिए अब दूसरे दिन का इंतेज़ार नहीं करना पड़ता है बल्कि किसी भी वाक्या की जानकारी फौरन मिल जाती है। उन्होंने निष्पक्ष, विश्वसनीयता, साफसुथरी और पूर्ण जानकारी की ख़बर प्रकाशित करने के बारे में भी सुझाव दिए। सभी अतिथियों ने मंच से बहुत अच्छी और गहराई की बातें कहीं और वेब मीडिया के पत्रकारों को कलम का सकारात्मक प्रयोग करने का आग्रह किया। वहीँ समारोह में शामिल हुए एक गणमान्य अतिथि ने बहुत ही अच्छी बात मंच के माध्यम से सांझा की कि, मेरा भाई अगर कार से चलेगा तो मेरी कार अच्छी लगेगी अगर मेरा मित्र राजनीति में प्रतिनिधित्व करेगा और विधायक बनेगा तो मैं विधायक बनूँगा, समाज सेवा का मतलब है की अगर समाज के लोग सुखी रहेंगे तो मैं सुखी रहूँगा। अतिथियों ने एसोसिएशन के गठन की सराहना की और कहा की इसकी शुरुआत बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था। उन्होंने एसोसिएशन के लोगों को एक परिवार के रूप में कार्य करने के लिए कहा और अपनी शुभकामनाओं के साथ एसोसिएशन को आगे तरक्की करने की बात कही।
होली मिलन समारोह में विधायक पृथला विधानसभा – टेकचंद शर्मा, विधायक तिगांव विधानसभा – ललित नागर, पूर्व विधायक – आनंद कौशिक, कांग्रेस, भाजपा नेता – अमन गोयल, प्रदेश वर्किंग कमेटी भाजपा – अनीता शर्मा, नेता – सुमित गौड़, कांग्रेस नेता – लखन सिंगला,  प. सुरेंद्र शर्मा बबली, प्रदेश प्रवक्ता भाजपा – बिजेंद्र नेहरा, कोंग्रेसी नेता – मुनेश पंडित,  कांग्रेस नेता – विकास चौधरी, कांग्रेस नेता – ओपी भाटी, नेहरू कॉलेज – डॉ. प्रीता कौशिक, शैलेश्वर कौशिक, डॉ. प्रतिभा चौहान, डॉ. भूपेंद्र मल्होत्रा, शिक्षाविद – डॉ. एमपी सिंह,  शिक्षाविद – दीपक यादव, , सहीराम रावत, नोडल अफसर, जिला बाल कल्याण अधिकारी – कमलेश शास्त्री, पुलिस पीआरओ – सूबे सिंह, पूर्व डीपीआरओ – तिलकराज विधूड़ी, एडवोकेट पंकज पाराशर, संजीव कुशवाहा, मनीष शर्मा, डॉ. संदीप – संतोष अस्पताल, भाजपा नेता – नारायण शर्मा, जय प्रकाश भाटी आदि गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
इस मौके पर शहर के प्रतिष्ठित अखबार, इलेक्ट्रॉनिक व वेब मीडिया से बी.ड़ी. कौशिक, किशोर शर्मा, विकास भारत, हरिंदर स्वामी, अशोक अत्रि, चितरंजन पांडेय, हेमेंद्र शर्मा, विष्णु दयाल, सुभाष शर्मा, ऐते श्याम, हेमंत शर्मा, विकास कालिया, सौरभ भरद्वाज, पूनम शर्मा, दीपक शर्मा, रणजीत, राजकुमार तंवर,  हरकियुलिस पांडेय, के.के त्रिपाठी, सुरेश गौतम, दीपक मुखी, केएल गौतम, पूजा भारद्वाज एवं मधुबाला,श्याम बंसल, एकता रमन, प्रताप चौधरी, राहुल चौधरी, पंकज अरोड़ा, दिनेश भारद्वाज, हरजिंदर वैष्णव, जीतेन्द्र वत्स, राजकुमार भारद्वाज, शफी शिद्दीकी, रविंदर तिवारी, धीरज कौशिक, राजकुमार तंवर, रंजीत, राकेश कुमार सुखवारिया आदि पत्रकार साथी मौजूद रहे। 

Posted by: | Posted on: March 4, 2019

रन फॉर नेचर मैराथन का हुआ आयोजन

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | होटल वाइब बाय द ललित द्वारा रन फॉर नेचर मैराथन का आयोजन किया गया। 5 किलोमीटर की इस दौड़ में खराब मौसम के बावजूद होटल के लगभग सभी कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। यह दौड़ सराय से शुरु होकर एनटीपीसी चौक होते हुए वापिस सराय पहुंची। यह दौड़ होटल के मालिक अमनदीप सिंह के दिशा-निर्देशानुसार प्रबंधक चंद्रकांत दूबे व पीआर अधिकारी कैप्टन जयपाल नागर व मानव संसाधन अधिकारी सुतप्पा दास की देखरेख में आयोजित हुई। इस दौड़ में अनेक लोगों ने हिस्सा लिया। दौड़ में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले कर्मचारियों को पुरस्कार वितरित किए गए। होटल की ओर से जयपाल नागर ने बताया कि दौड़ का उद्देश्य प्र्रकृति के प्रति जागरुक करना था। जिस कदर एनसीआर में प्रदूषण बढ़ रहा है, उस पर किस तरह से काबू पाया जा सकता है, इन बातों को ध्यान में रखते हुए इस दौड़ का आयोजन करवाया गया था। उन्होंने बताया कि इस दौड़ में होटल के कर्मचारियों के अलावा होटल में ठहरे हुए देशी-विदेशी अनेक मेहमानों ने भी हिस्सा लिया।

Posted by: | Posted on: February 27, 2019

लिंग्याज विद्यापीठ में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन

फरीदाबाद। लिंग्याज विद्यापीठ में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन 27 फरवरी 2019, को किया गया। जिसका उद्घाटन माननीय कुलाधिपति, डाॅ. पिचेश्वर गड्डे द्वारा किया गया। उद्घाटन के दौरान कुलपति, डाॅ. डी.एन. राव, एडीशनल रजिस्ट्रार, प्रेम सलवान,व अन्य सदस्य वहां उपस्थित थे। कुलपति, डाॅ. डी.एन. राव ने खेल दिवस आरम्भ घोषित किया तथा इसके बाद एडीशनल रजिस्ट्रार, प्रेम सलवान द्वारा विद्यार्थी शपथ समारोह भी आयोजित हुआ। खेल दिवस की शपथ लेते समय, छात्रों ने खेल के प्रति सच्ची भावना से, घटनाओं को नियंत्रित करने वाले नियमों का पालन, सम्मान और पालन करते हुए निष्पक्ष रहने का संकल्प लिया। उन्होने अपने प्रतिद्वंद्वी और टीम के साथियों का सम्मान करने का संकल्प भी लिया।लगभग सभी शैक्षिक विभागों से 100 से अधिक छात्रों ने खेल में भाग लिया सौरभ नागर, खेल अधिकारी द्वारा आयोजित की जाने वाली खेल गतिविधियोें के आकर्षण का केंद्र थे-क्रिकेट, कबड्डी, बास्केटबाॅल, टेबल टेनिस, टग आफ वार, बैडमिंटन और वाॅलीबाॅल। पारंपरिक बाल्य खेलों जैसे- खो-खो, स्टापू, टग आफ वार, लेमन रेस, आदि का आयोजन श्रीमती हेमा गुप्ता, सहायक रजिस्ट्रार, ईआरपी द्वारा किया गया।कबड्डी मैच में हरियाणा की टीम केरला टीम से जीती जबकि क्रिकेट मैच में टीम दिल्ली इलेवन ने एक रन से मैच जीता। अन्य विभिन्न खेल स्पर्धाओं में जैसे वॉलीबॉल मे हैदराबाद की टीम ने दिल्ली की टीम से जीता, टेबल टेनिस व बास्केटबॉल मे हरियाणा ने दिल्ली से जीत दर्ज की। बाल्य खेलों में विभिन्न गतिविधियों के विजेता हैं. टग ऑफ वार (गर्ल्स) मे दिल्ली हरियाणा से जीती व टग ऑफ वार (बॉयज) मे हरियाणा दिल्ली से जीती। लेमन रेस में जिंसी, राखी और पूजा चौहान ने क्रमशः प्रथम दूसरा व तृतीय स्थान हासिल किया, स्टापू मे अंजू, मधुबाला और तुलसी ने क्रमशः प्रथम दूसरा व तृतीय स्थान हासिल किया, जबकि डॉग एन बोन गेम में आई ऋत्विक रेड्डी ने प्रथम, पी मोनीकांता ने दूसरा व व्योम ने तृतीय स्थान हासिल किया।वार्षिक खेल दिवस में छह टीमों के बीच 10 ट्राफियां वितरित की गई। विजेता छात्रों को स्वर्ण पदक और उपविजेता को रजत पदक दिया गया। भाग लेने वाले प्रत्येक छात्र को भागीदारी के प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। खेल दिवस का समापन प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरण द्वारा किया गया। इस अवसर पर डीन कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट, डाॅ. पामिला चावला, रजिस्ट्रार सीमा बु्श्रा, डॉ. के. के. शर्मा के साथ विभिन्न विभागीय डीन/विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य और छात्र भी उपस्थित थे।