खेल
now browsing by category
कुंदन ग्रीन वैली के होनहार बने राज्य चैंपियन

बल्लबगढ़ (विनोद वैष्णव )|पंचकुला मे संपन्न हुई एसजीएफआई राज्य स्तरीय तलवारबाज़ी प्रतियोगिता मे जिले स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करते हुए 6 गोल्ड , 6 सिल्वर , 8 ब्रोंज पदक जीत कर कुंदन ग्रीन वैली के प्रतिभागियों ने अपना परचम लहराया .यह प्रतियोगिता 13 से 15 सितंबर तक आयोजित की गयी थी तलवारबाज़ी प्रशिक्षक दलीप ने बताया की अंडर – 19 मे गोल्ड और सिल्वर पदक जीता वही अंडर 17 मे टीम ने सिल्वर और ब्रोंज पदक जीता .टीम मे नकुल ,दीपक , गौरव , बबली , प्रिया , आकाश , दुष्यंत , दीपांशु , श्रेयित, और यश वत्स शामिल थे .जीत कर लोटे खिलाड़ियों को कुंदन ग्रीन वैली स्कूल के निर्देशक श्री भारत भूषण शर्मा ने सभी खिलाड़ियों का माला पहनाकर एवं मुँह मीठा करा के उनका स्वागत किया एवं उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उनको एवं उनके अभिवावको को शुभकामनाये दी ।इसी के साथ भारत शर्मा जी ने सभी खिलाड़ियों के उम्दा प्रदर्शन के लिए स्कूल के प्रबंधन एवं कोच को भी सम्मानित किया । डीइओ फरीदाबाद और एइओ फरीदाबाद ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और यह भी बताया की इस सफलता के पीछे पिछले 7 साल से जो शाम के समय कुंदन ग्रीन वैली के प्रांगण मे जो मेहनत कराई जाती है यह उसी का परिणाम है , उन्होंने आगे बताया कि पिछले 3 सालो से फेंसिंग नेशनल कैंप का आयोजन भी कुंदन ग्रीन वैली स्कूल मे ही हो रहा है ।
गणपति विसर्जन के साथ विधि-विधान से संपन्न हुआ 5 दिवसीय गणेश महोत्सव

चंडीगढ़ (विनोद वैष्णव ) | कैबिनेट मंत्री विपुल के यहां सेक्टर -17 में आयोजित 5 दिवसीय गणेश महोत्सव गणपति बप्पा के विसर्जन के साथ ही संपन्न हो गया है। गणपति महोत्व के लिए बनाए गए पंडाल की भी अपनी अलग विशेषता देखने को मिली जिसकी पूरे फरीदाबाद और एनसीआर में चर्चा है, 10 हज़ार लोगों के लिए बनाए गया पंडाल पूरी तरह से इको-फ्रेंडली है, पर्यावरण संरक्षण का विशेष ध्यान रखा गया है, पूरा पंडाल कपड़ों और फूल पत्तियों से सजाया गया जो लोगों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहा। विसर्जन में भी पर्यावरण संरक्षण को विशेष महत्व दिया गया विसर्जन से नदियां प्रदूषित ना हो इसके लिए विधि-विधान से पूजा अर्चना कर भगवान गणेश को विदा किया गया, विसर्जन एक बड़े टैंक में किया गया जहां 3 से 4 घंटे के भीतर प्रतिमा फिर से अपने कुदरती रूप में आ जाएगी।
गणपति विसर्जन के दिन यानी 6 सितंबर को केंद्रीय कपड़ा एवं महिला बाल विकास मंत्री श्रीमति स्मृति ज़ुबिन इरानी भी गणपति बप्पा के दर पर पहुंच कर भगवान गणेश का आशीर्वाद लिया और देश की संमृद्धि की कामना की। विसर्जन से एक दिन पहले माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला जी भी गणपति बप्पा के दर पर पहुंच कर भगवान गणेश का आशीर्वाद लिया और देश की तरक्की और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने लोकसभा अध्यक्ष का शॉल और स्मृति चिन्ह भेट कर स्वागत किया। एवं उनकी पत्नी पल्लवी गोयल ने आगंतुक महिला मेहमानों को शॉल और स्मृति चिन्ह दे कर स्वागत किया। विसर्जन से एक दिन पहले यानी 5 सितंबर का दिन फरीदाबाद के लिए सेलीब्रिटीज़ का दिन था। मशूर सिंगर हनी सिंह, जिनकी एक झलक पाने के लिए हज़ारों लोग टूट पड़े, एक्ट्रेस शमिता शेट्टी, सतीष कौशिक सहित बॉलीवुड की काई नामचीन हस्तियों ने भगवान गणेश के दर पर मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया और भगवान के चरणों में अपनी कला के माध्यम से अरदास लगाई।
बाल कल्याण ही हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद का मुख्य उद्देश्य- कृष्ण ढुल

चंडीगढ़ (विनोद वैष्णव ) |हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव श्री कृष्ण ढुल ने हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों, कार्यों की जानकारी दी। प्रदेश में बाल कल्याण से जुड़ी गतिविधियों का संचालन करने वाली परिषद् का पिछले डेढ़ वर्षो से कार्यभार संभाल रहे मानद महासचिव कृष्ण ढुल ने परिषद् की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् 1971 में अस्तित्व में आई। यह एक स्वैच्छिक संस्था है। जिसके प्रधान के रूप में राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य व उप प्रधान के रूप में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल पद को सुशोभित कर रहे हैं। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद का मुख्य उद्देश्य बाल कल्याण है। यह संस्था अनाथ, बेसहारा और उपेक्षित बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की बाल कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। जिनका लाभ प्रदेश के लाखों बच्चों को मिल रहा है। कृष्ण ढुल ने कहा कि जब उन्होंने मानद महासचिव के रूप में पद ग्रहण किया। उस समय परिषद् में कई अनियमितताएं और फंड का बेहद अभाव था। जिसको उन्होंने सरकार व समाज सेवी संस्थाओं के माध्यम से बजट को बढ़ाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि बाल विकास से जुड़ी अनेकों गतिविधियों का उन्होंने विस्तार किया व कई नई स्कीमें बाल कल्याण के लिए लांच की गई। उन्होंने विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं व लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे बाल कल्याण में अपना अहम योगदान दें।
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद को हरियाणा सरकार द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से वार्षिक वित्तीय बजट वर्ष 2018- 19 व 2019-20 में 10 करोड़ पारित किया गया। जबकि 2015-16 व 2016-17 में यह 6 करोड व 2017-18 में आठ करोड़ ही था। इस वर्ष 2019-20 में प्रयत्न रहेगा कि हरियाणा सरकार से परिषद् के लिए 25 करोड़ का बजट पारित हो सके। ताकि बाल कल्याण से जुड़ी गतिविधियां निरंतर व निर्बाध रूप से चलती रहे।
पंचायत विभाग व अन्य संस्थाओं से अनुदान
पंचायत विभाग द्वारा हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद को 1 फीट संस्थान घोषित कर दिया गया है। जिसके तहत परिषद् को पंचायत से फंड मुहैया करवाए जाएंगे। वर्ष 2019 में जिला बाल कल्याण परिषदों के माध्यम से 13 करोड़, 71 लाख, 60 हजार, 155 रुपये एकत्रित किए गए। इन पैसों के माध्यम से हरियाणा में बाल कल्याण परिषद की गतिविधियों को बढ़ावा दिया गया। अप्रैल 2019 से 31 अगस्त तक 6 करोड़ 65 लाख रुपए राज्य बाल कल्याण परिषद ने बाल कल्याण परिषद की गतिविधियों के लिए एकत्रित किए। एचएसआईडीसी के माध्यम से हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद को पहली बार खनक क्रेशर जोन जिला भिवानी में बच्चों की कल्याणकारी गतिविधियां चलाने के लिए डेढ़ करोड़ रुपए 3 वर्षों के लिए अनुदान स्वीकार किया गया। जो बच्चों की भलाई व कल्याणकारी योजनाओं पर खर्च होगा। . एक करोड़ 9 लाख 26 हजार हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद को होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड मानेसर गुरुग्राम में रियल टाइम इंटरएक्टिव विजुअल क्लास रूम स्थापित करने के लिए दिए।
परिषद् के लिए दान में मिली जमीन
जिला परिषद सिरसा के मिनी बाल भवन को खड़िया ग्राम पंचायत से दान के रुप में जमीन प्राप्त हुई है। इसी प्रकार दान हेतु जमीन गाँव आंधली जिला कैथल, गांव डींग, जिला झज्जर तथा गाँव इंद्री जिला करनाल, बहन सवाल पलवल में मिनी बाल भवन के लिए जमीन, सेक्टर 15 सोनीपत में डेढ़ एकड़ जमीन मिली बाल भवन के लिए, 500 गज जमीन खरखोदा पंचायत ने बाल भवन सोनीपत के लिए दान में दी हैं।
नई स्कीमें
मानद महासचिव कृष्ण ढुल ने कहा कि उन्होंने बाल कल्याण के लिए कई नई स्कीमें चलाई हैं। जिनमें चाइल्ड गाइडेंस एवं काउंसलिंग केंद्र- जुलाई 2018 से परिषद ने 75 चाइल्ड गाइडेंस एवं काउंसलिंग केंद्र चलाने शुरू किए हैं। जिनमें अब तक लगभग पचास हजार 500 बच्चे लाभान्वित हुए हैं।
मोरल एजुकेशन- हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद ने संस्कारों और संस्कृति को व्यवहारात्मक बढ़ावा देने के लिए नैतिक शिक्षा केंद्र चलाना शुरु किए हैं। जिसके तहत 25 कैंप चलाए गए तथा 15164 लाभार्थी लाभान्वित हुए।
कौशल विकास केंद्र- हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा 45 कौशल विकास केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिनसे 1450 लाभार्थी लाभान्वित हुए हैं।
सामाजिक समानता- समाज में भाईचारे सद्भाव व समानता को बढ़ावा देने के लिए परिषद द्वारा सामाजिक समानता के नाम से प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। जिसमें 1 वर्ष के अंदर गरीब समाज के 98 बच्चों को स्कूलों में दाखिला करवाया गया है। सलम एरिया व गरीब बस्तियों में कोचिंग कक्षाएं खोली गई हैं। जिनमें लगभग 6080 बच्चों को शिक्षा दी गई है।
लाइफ मेंबर नामांकन- हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा 1899 लाइफ मेंबर बनाए गए हैं जो कि जिला परिषदों के संचालन में अपना अहम योगदान देते हैं। दो प्लैटिनम मेंबर जबकि तीन गोल्ड मेंबर बनाए गए हैं।
समन्वय स्कीम- समन्वय स्कीम के माध्यम से बाल विकास से जुड़ी गतिविधियों को बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक सामाजिक संस्थाओं, प्राइवेट स्कूलों व समाज के लोगों के साथ समन्वय स्थापित किया गया है।
3 नए बाल गृह स्थापित- 3 नए बाल गृह स्थापित किए गए हैं। जिनमें रोहतक, गुरुग्राम और फरीदाबाद शामिल है। जिनमें तीनों बाल गृहों के माध्यम से डेढ़ सौ से अधिक बच्चे आवासीय सुविधाओं के साथ निःशुल्क शिक्षा ग्रहण करेंगे।
एडॉप्शन प्रोग्राम- राज्य परिषद द्वारा वर्ष 19 सौ 81 से भारत सरकार के अधीन एडॉप्शन प्रोग्राम चलाया जा रहा है। जिसमें परिषद ने अब तक 547, जिनमें 179 लड़के व 368 अनाथ लड़कियां देश तथा विदेशों में गोद दिए गए हैं। परिषद् ने जून 2018 से अब तक 29 बच्चे जिनमें 13 लड़के और 16 लड़कियां पद ग्रहण करने के बाद देश तथा विदेशों में गोद दिए हैं। जिनमें से 23 बच्चे भारत में तथा छह बच्चे विदेशों में गोद दिए गए हैं।
शहीदों के बच्चों व परिवारों को आर्थिक सहायता- हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा शहीदों के बच्चों और परिवारों को आर्थिक सहायता के रूप में 2 लाख 51 हजार रुपए दिए गए हैं जो कि जिला भिवानी, झज्जर, रोहतक, रेवाड़ी तथा पलवल के रहने वाले हैं। इसके अतिरिक्त बच्चों के 18 वर्ष तक के शिक्षा के खर्च को भी परिषद् द्वारा वहन किया जाएगा।
नशीली दवाओं के सेवन और अवैध तस्करी के खिलाफ राज्य स्तरीय समारोह- हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद ने नशे पर प्रहार करते हुए लोगों में जागरूकता लाने के लिए 4 जुलाई 2019 को सिरसा में राज्य स्तरीय नशा निषेध समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में 10 हजार से अधिक लोगों ने शामिल होकर नशे के खिलाफ संकल्प लिया।
राज्य स्तरीय हरियाली तीज समारोह- हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा लगातार दूसरी बार राज्य स्तरीय हरियाली तीज समारोह का सफलतापूर्वक 3 जून 2019 को आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से लोगों को हरियाणवी संस्कार व संस्कृति के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में 15 हजार से अधिक लोगों ने शिरकत कर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया। इसके अलावा भी परिषद द्वारा 2018 में कई राज्य स्तरीय कार्यक्रम करवाए जा चुके हैं। रोहतक में हुए राज्य स्तरीय बाल महोत्सव समारोह वह मेले में 50 हजार से अधिक लोगों ने शिरकत की थी।
मॉडल शिशु पालन केंद्र- परिषद् द्वारा 24 मॉडल शिशु केंद्र प्रदेश में चलाए जा रहे हैं।
बाल भवन- हरियाणा में 22 बाल भवन और 27 लघु बाल भवन चलाए जा रहे हैं। जिनमें बच्चों को विभिन्न तरह की शिक्षा उपलब्ध करवाई जा रही है।
बाल गृह- हरियाणा में अनाथ एवं बेसहारा व उपेक्षित बच्चों के लिए आठ बालगृह चलाए जा रहे हैं जोकि झज्जर, रेवाड़ी, 2 छछरौली, फरीदाबाद, रोहतक, गुरुग्राम में स्थापित किए गए हैं। जिनके माध्यम से बच्चों को निशुल्क शिक्षा व आवासीय सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
विशेष दत्तक एजेंसी- चार विशेष दत्तक एजेंसी जिनमें पंचकूला, झज्जर, हिसार और रेवाड़ी में स्थित है।
नशा मुक्ति केंद्र- प्रदेश में नशे को रोकने के लिए पांच नशा मुक्ति केंद्र परिषद द्वारा स्थापित किए गए हैं। जिनमें जिला रेवाड़ी सिरसा नारनौल कैथल कुरुक्षेत्र में चलाए जा रहे हैं इन केंद्रों में नशों से पीड़ित लोगों का इलाज किया जाता है। अब तक परिषद् के नशा मुक्ति केंद्रों के माध्यम से 37500 से अधिक लोग नशा छोड़ मुख्यधारा में लौट आए हैं।
भावी योजनायें- श्री कृष्ण ढुल ने हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की भविष्य की योजनाओं के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने बाल कल्याण परिषद् की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए विजन 2025 बनाया है। प्रदेश को पूरी तरह से भीख मुक्त बनाना मुख्य लक्ष्य है।
बाल मजदूरी को जड़ से खत्म करना। “पढ़ेगा हरियाणा बढ़ेगा हरियाणा” और “बाल मजदूरी मुक्त हरियाणा” योजनाएं लागू करके बाल मजदूरी पर प्रहार कर बच्चों को शिक्षित कर आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।
विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं, निजी स्कूलों और लोगों से किसी भी गांव को गोद लेकर बाल कल्याण से जुड़ी गतिविधियां, कार्य व बच्चों को निशुल्क शिक्षा, खेलकूद ट्रेनिंग आदि का प्रावधान किया जाएगा। इस अवसर पर सीनियर बाल कल्याण अधिकारी ओपी मेहरा, पूनम सूद, सरोज मलिक, मिलन पंडित, भगत सिंह, प्रदीप दलाल व बाल कल्याण परिषद के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
एमवीएन विश्वविद्यालय में प्रधानमंत्री के फिट इंडिया अभियान का शुभारम्भ

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | एमवीएन विश्वविद्यालय के सभी छात्र एवं छात्राओं को ऑडिटोरियम में एकत्रित करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का फिट इंडिया अभियान दिखाया गया जो कि इंदिरा गांधी स्टेडियम न्यू दिल्ली मे 29 अगस्त 2019 को मेजर ध्यानचंद (हॉकी के गुरु जी) के जन्मदिन के उपलक्ष्य मे लॉन्च किया गया| इस कार्यक्रम की शुरुआत नेशनल स्पोर्ट्स डे की शुभकामनाओं के साथ की गई और मेजर ध्यानचंद को याद करते हुए उन्हें आदर पूर्वक नमन किया| प्रधानमंत्री ने खेल मंत्रालय की इस पहल के लिए बधाई दी एवं इसे जन आंदोलन का एक हिस्सा बताया| उन्होंने समस्त उन खिलाड़ियों को याद किया जो कि तिरंगे की शान को संभाले हुए हैं चाहे वे किसी भी खेल से संबंध रखते हैं| इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री की बताई हुई बातों को तुरंत अमल में लाते हुए विभिन्न प्रकार की गतिविधियां कुश्ती, पकड़म पकड़ाई, योगासन, रस्सी खींच, खो-खो इत्यादि की एवं विश्वास दिलाया कि वे इसको अपनी दैनिक दिनचर्या में लाएंगे| फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० तरुण विरमानी ने शारीरिक, मानसिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक स्वास्थ्य के बारे में बताते हुए कहा कि मेरी संस्कृति में फिटनेस है, मेरी विरासत में फिटनेस है, मेरे खेलों में फिटनेस है एवं मेरी कला में फिटनेस है| विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ० जे०बी०देसाई ने सभी विद्यार्थियों को शपथ दिलाई की वे इस अभियान की शुरुआत अपने घर से करते हुए इसे सफल बनाने में पूरा योगदान देंगे| विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ० राजीव रतन ने कहा कि वे इस अभियान को विश्वविद्यालय तक ही सीमित नहीं रखेंगे बल्कि इसको सफल बनाने के लिए विश्वविद्यालय के बाहर भी जन जागरूक कार्यक्रमों का आयोजन कराएंगे| इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापक गण मौजूद रहे|
स्वस्थ भारत आंदोलन : मोदी जी का स्वस्थ भारत

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | नेहरू महाविद्यालय में प्राचार्या डॉ प्रीता कौशिक के युवाओं को सक्षम ,स्वस्थ, आत्मनिर्भर बनाने के जाने माने प्रयासों मै एक और पहल करते हुए , प्रधानमंत्री मोदी जी के “फिट इंडिया मूवमेंट” के तहत महाविद्यालय में विद्यार्थियों को स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए खान पान,व्यायाम,योगा के बारे में विशेष जानकारियां उपलब्ध कराई और योगा विशेषज्ञ के द्वारा छात्र छात्राओं को विभिन्न योगासनों का अभ्यास कराया जिस के द्वारा वो संयम रख कर स्वयं को मानसिक ,शारीरिक रूप से स्वस्थ रख सकते है और समाज की नैतिक मान्यताओं का पालन कर सकते है।इतना ही नहीं ,इस फिट इंडिया मूवमेंट से प्रेरित हो कर विद्यार्थियों ने प्राचार्या प्रीता कौशिक व स्टाफ सदस्यों के साथ वृहद रैली का आयोजन किया जिस में सभी ने शपथ ली की वो देश के भविष्य के रूप में ना तो स्वयं बुरी आदतों का शिकार होंगे और ना ही अपने साथियों को होने देंगे और खेल कूद ,योगा ,दौड़ आदि शारीरिक क्रियाओं के द्वारा अपने आप को फिट रखने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।फिट इंडिया मूवमेंट को सफल बनाने के लिए महाविद्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस के द्वारा सभी विद्यार्थियों को प्रधानमन्त्री मोदी जी “स्वस्थ भारत , सबल भारत ” का संदेश प्रसारित किया और भारत के युवाओं को स्वस्थ भारत निर्माण का प्रहरी बनने की प्रेरणा दी।इस अवसर पर महाविद्यालय में प्राचार्या प्रीता कौशिक के साथ ,समस्त स्टाफ मोजूद था।
खेल जगत में फिर एक बार सतयुग दर्शन विद्यालय का प्रदर्शन रहा शानदार

यमुनानगर(हरियाणा) में आयोजित तीन दिवसीय ५४वीं राज्यस्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में सतयुग दर्शन विद्यालय के छात्रो ने एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया । इन चयतनत छात्रों ने अपने अपने वर्ग में सराहनीय योग्यता साबित की।
इन गौरान्वित विजेताओं के नाम हैं—
१-सपना चौहान कक्षा-१२ की छात्रा ने ५९ किलो वर्ग मे ८० किलो भार उठाकर स्वर्ण पदक के साथ पहला स्थान हासिल किया।
२-शुभम चौधरी कक्षा -११ के छात्र ने १०५ किलो वर्ग में १४५ किलो भार उठाकर स्वर्ण पदक के साथ पहला स्थान हासिल किया है
३-सागर चौहान कक्षा १२ के छात्र ने ९६ किलो वर्ग में १८५ किलो भार उठाकर स्वर्ण पदक के साथ पहला स्थान प्राप्त किया।
इन छात्रों ने अपने-अपने वर्ग में सराहनीय योग्यता साबित की और स्त्रस्नढ्ढ(स्कूल गेमस फेडरेशन ऑफ़ इंडिया ) की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयनित हुए जो बिहार राज्य में आयोजित की जाएगी।
इसके अतिरिक्त बिजेन्दर ठाकुर कक्षा १२ के छात्र ने ६१ किलो वर्ग में १५५ किलो भार उठाकर कांस्य पदक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
इन सभी छात्रो के अद्वितीय प्रदर्शन पर सतयुग दर्शन विद्यालय की प्रधानाचार्या डा0 जयश्री भार्गव , सभी अध्यापकगण और प्रबंधन समिति की ओर से बहुत – बहुत बधाई।
राजकीय महाविद्यालय तिगांव में M.Sc. Computer Science के कोर्स के लिए महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक की विशेष टीम ने निरीक्षण किया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | राजकीय महाविद्यालय तिगांव में M.Sc. Computer Science के कोर्स के लिए महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक की विशेष टीम ने निरीक्षण किया | टीमकेसदस्य रहे प्रोफेसर डॉ० नसीब गिल, HOD Computer Science और डॉ० संदीप दलाल, Asst. Prof. Computer Science dept. कामहाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० इकबाल सिंह सिन्धु ने स्वागत किया|सत्र2019-20 में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ इक़बाल सिंह सिन्धु का M.Sc Computer Science कोर्स प्रारंभ कराने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है | इस कोर्स के अंतर्गत महाविद्यालय को 40 सीट प्राप्त हुई जिसमें से 37 सीटों पर विद्यार्थीदाखिला ले चुके है इसके अतिरिक्त 3 सीटें अनुसूचित जाती के लिए रिक्त है | इसके साथ ही महाविद्यालय में प्लेसमेंट सेल के अंतर्गत एक एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन भीकराया गया |Prof.Dr.Yudhvir Singh, Dean of Colleges, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का प्राचार्य महोदय ने स्वागत किया उन्होंने Carrier counselling and Skill Enhancement शीर्षक पर छात्रों को संभाषण दिया| कैरियर सम्बन्धी महतवपूर्ण जानकारियां देने के साथ-साथ छात्रों को बताया की वे किस प्रकार अपनी सकारातमक उर्जा व प्राध्यापकों के प्रेरणास्पद योगदान से आगे बढ़ सकते है | इस विशेष अवसर पर डॉ इक़बाल सिंह सिन्धु , M.Sc Computer Science के छात्र व् संभाषण सुनने वाले छात्रों को बधाई दी व् साथ ही छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की | इस अवसर पर डॉ संध्या सूद , डॉऐ. के. वर्मा, डॉ सलूजा, डॉ ऐ. के. सिंह, डॉ सपना सचदेवा, M.Sc Computer Science की विभागाध्यक्ष डॉ उषा दहिया, डॉ सीमा फोगाट, डॉ अंजू शर्मा, डॉ कविता शर्मा, डॉ सोनम , रेखाव् प्लेसमेंट सेल की इंचार्ज डॉ सुमन, अंजलि तेवतिया, प्रियंका व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे |
भारत केसरी पहलवानों ने ताल ठोकी 2लाख रुपए के लिए – पृथला में आयोजित हुआ बूढ़ी तीज पर ऐतिहासिक दंगल

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | भारत केसरी पहलवानों ने ताल ठोकी 2लाख रुपए के लिए – पृथला में आयोजित हुआ बूढ़ी तीज पर ऐतिहासिक दंगल,फ़िल्म स्टार और कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा और नगमा मोरारजी रहे मुख्य आकर्षण | हरियाणा के पृथला ग्राम में प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी बूढ़ी तीज के पर्व पर ऐतिहासिक दंगल एवं भण्डारे का भव्य आयोजन भाई राकेश तँवर पृथला और ग्रामवासियों द्वारा किया गया।इस दंगल में 10 साल के बच्चों से लेकर भारत केसरी पहलवानों ने दाव पेंच दिखाए और 2 लाख रुपए की इनामी राशि की कुश्ती हुई, जिसे हजारों की सख्यां में दर्शकों ने देखा।पृथला में होने वाले इस ऐतिहासिक दंगल में प्रतिवर्ष हजारों लोग एक साथ दर्शक बनकर बैठते हैं और कुश्ती के लिए अपने बच्चों को लेकर आते हैं। देश में एक तरफ जहाँ क्रिकेट का खुमार है वहीं पृथला जैसे ग्रामीण क्षेत्र से इतना बड़ा उदाहरण निकलना हरियाणा के युवाओं के लिए आशा की किरण है।भारतीय खेलों में कुश्ती को जीवंत रखने की जिम्मेदारी हरियाणा के युवाओं ने उठा रखी है – ये कथन इस दंगल में उपस्थित मुख्यातिथि महिला कांग्रेस महासचिव नगमा मोरारजी ने कहे।वही दूसरी तरफ दशकों तक फ़िल्म इंडस्ट्री पर राज करने वाले महान अभिनेता और कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वो युवाओं में कुश्ती के लिए इतना जोश देखकर बहुत खुश हुए और तुरंत ही पृथला में दुबारा आने का आमंत्रण भी स्वीकार कर लिया।सदियों से चले आ रहे इस ऐतिहासिक दंगल को आयोजित करने वाले राकेश तँवर पिछले 18 सालों से कुश्ती को हरियाणा की मुख्य धारा से जोड़े रखने की कोशिश कर रहे हैं। राकेश तँवर पृथला का कहना है कि “हम तब तक सुरक्षित हैं जब तक हमारी संस्कृति सुरक्षित है. इसलिए हमें सबसे पहले अपनी संस्कृति को सुरक्षित रखने की कोशिशे करनी चाहिए, और इसी कोशिश का परिणाम है ये ऐतिहासिक दंगल. तँवर ने ये भी कहा कि वो पृथला क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर की स्पोर्ट अकादमी खोलने के लिए प्रयासरत हैं। इस आयोजन से लगातार पृथला का नाम आज कल कुश्ती के दंगल और लाखों के इनाम के लिए जाना जा रहा है। ऐसे दंगलों की आयोजनों से हरियाणा में कुश्ती के भविष्य को नई उम्मीद की तरह देखा जा सकता है।पहला इनाम दो लाख भारत केसरी निशांत ठाकुर और हरकेश तंवर के बीच बराबरी पर दोनों पहलवानों को एक एक लाख रूपये।दूसरी कुश्ती एक लाख रुपये की भारत केसरी युधिष्ठिर और भारत केसरी बिरजु के बीच बराबरी पर।दोनो पहलवानों को पचास पचास हज़ार रुपये । तीसरी कुश्ती 51 हज़ार रुपये की हरिओम चंदावली ने हरिओम ट्रेक्टर से जीती
रायन इंटरनेशनल स्कूल फरीदाबाद के परिसर में एक बेबी शो का आयोजन किया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | “बच्चे जीवन की अनमोल खुशी हैं” हमारे जीवन में इस अनमोल खुशी के लिए सर्वशक्तिमान को धन्यवाद देने के लिए रायन इंटरनेशनल स्कूल फरीदाबाद के परिसर में एक बेबी शो का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों ने सर्वशक्तिमान का आशीर्वाद पाने की रस्म के साथ की। योगेश शर्मा और डॉ विश्वजीत झा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे।छात्रों ने विभिन्न भाषाओं में उपस्थित जनसमूह का स्वागत किया। इसके बाद छोटे कलाकारो ने रैंप पर वॉक किया और विभिन्न श्रेणियों जैसे स्पार्कलिंग आइज़, ग्लोइंग स्किन,कर्ली हेयर, सबसे फ्रेंडली और हेल्दी बच्चे आदि श्रेणियो पर उन्हें पुरस्कार दिए गए। सबसे प्रतिभाशाली बच्चे का चुनाव करना जजो और अतिथि के लिए मुश्किल हो रहा था। सभी श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ और भाग्यशाली विजेता इस प्रकार थे … स्वस्थ बच्चे के लिए यशवर्धन, सबसे सुंदर मुस्कान के लिए मेधनाश, क्यारा दुग्गल सबसे दोस्ताना बच्चा, घुंघराले बालों के लिए हितिका, रेयांश स्पार्कलिंग आँखों के लिए ,शिवाय ,चमकती त्वचा के लिए | इस कार्यक्रम में सबसे प्रतिभाशाली बच्चे का पुरस्कार जिशा गुप्ता द्वारा,तथासबसे अधिक जागरूक माता-पिता का पुरस्कार रुद्राक्ष और पिहू के माता-पिता द्वारा जीता गया। प्रिंसिपल निशा शर्मा ने अपने संबोधन में न केवल माता-पिता को उनकी भागीदारी के लिए धन्यवाद दिया, बल्कि उन्हें रायन स्कूल के विषय में जानकारी भी दी। समापन नृत्य अद्वितीय था और दर्शकों द्वारा बहुत सराहा गया ।पूरे कार्यक्रम का संचालन कक्षा दो के आत्मविश्वास से भरे युवा छात्रों अथर्व कुमार , अद्विका सिंघल, मनवीर सिंह, सुहवी, सना कटारिया, त्विशा दत्त और लारन्या सक्सेना के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन स्कूल गान के साथ हुआ।
विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाई गई हरियाली तीज

फरीदाबाद। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-2 में हरियाली तीज महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया जिसमें बच्चों एवं अध्यापिकाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। आयोजन के दौरान बच्चों ने ‘सावन आयो रे…| जैसे सुंदर गीतों पर मनमोहर प्रस्तुति दी। बच्चों और अध्यापिकों ने झूले झूलकर इंज्वाय किया। मेहंदी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चे व अध्यापिकाओं ने हरे रंग के परिधान में त्योहार का आनंद उठाया। इस अवसर पर स्कूल की डॉयरेक्टर सुनीता यादव ने बच्चों को त्योहार की जानकारी देते हुए कहा कि भारत में हरियाली तीज का बहुत महत्व है। तीज सावन के महीने में पड़ती है। श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरियाली तीज मनाई जाती है। हरियाली तीज पर झूला झूलने की प्रथा है। स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति चौधरी ने कहा कि मान्यता के अनुसार हरियाली तीज तीन दिन का त्योहार होता है, लेकिन आजकल इसे एक ही दिन मनाया जाने लगा है। इस दिन विवाहित महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और नए वस्त्र पहनती हैं। इस दिन हाथों में मेहंदी और पैरों में अल्ता लगाया जाता है। हरियाली तीज पर मां पार्वती की पूजा-अर्चना की जाती है। इस अवसर पर सभी ने पारंपरिक व्यंजनों जैसे घेवर, खीर आदि का आनन्द उठाया।