फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | नेहरू महाविद्यालय में प्राचार्या डॉ प्रीता कौशिक के युवाओं को सक्षम ,स्वस्थ, आत्मनिर्भर बनाने के जाने माने प्रयासों मै एक और पहल करते हुए , प्रधानमंत्री मोदी जी के “फिट इंडिया मूवमेंट” के तहत महाविद्यालय में विद्यार्थियों को स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए खान पान,व्यायाम,योगा के बारे में विशेष जानकारियां उपलब्ध कराई और योगा विशेषज्ञ के द्वारा छात्र छात्राओं को विभिन्न योगासनों का अभ्यास कराया जिस के द्वारा वो संयम रख कर स्वयं को मानसिक ,शारीरिक रूप से स्वस्थ रख सकते है और समाज की नैतिक मान्यताओं का पालन कर सकते है।इतना ही नहीं ,इस फिट इंडिया मूवमेंट से प्रेरित हो कर विद्यार्थियों ने प्राचार्या प्रीता कौशिक व स्टाफ सदस्यों के साथ वृहद रैली का आयोजन किया जिस में सभी ने शपथ ली की वो देश के भविष्य के रूप में ना तो स्वयं बुरी आदतों का शिकार होंगे और ना ही अपने साथियों को होने देंगे और खेल कूद ,योगा ,दौड़ आदि शारीरिक क्रियाओं के द्वारा अपने आप को फिट रखने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।फिट इंडिया मूवमेंट को सफल बनाने के लिए महाविद्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस के द्वारा सभी विद्यार्थियों को प्रधानमन्त्री मोदी जी “स्वस्थ भारत , सबल भारत ” का संदेश प्रसारित किया और भारत के युवाओं को स्वस्थ भारत निर्माण का प्रहरी बनने की प्रेरणा दी।इस अवसर पर महाविद्यालय में प्राचार्या प्रीता कौशिक के साथ ,समस्त स्टाफ मोजूद था।
Related Posts

घेवर(सावन महीने की मिठाई ) पर कोरोना वायरस की मार के चलते 50 % बिक्री कम हो रही है :- संचालक रमेश हलवाई
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव)।सावन के महीने में सावन की प्रसिद्ध मिठाई घेवर की सोंधी -सोंधी महक हलवाईयों की दुकानों की तरफ…

प्रतिभागी की प्रतिभा कबीले तारीफ : सी बी रावल
फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ): नगर निगम सभागार में एडीसी डांस कम्पनी द्वारा समर फंक का आयोजन किया गया । जिसके मुख्यातिथि के…

गणपति विसर्जन के साथ विधि-विधान से संपन्न हुआ 5 दिवसीय गणेश महोत्सव
चंडीगढ़ (विनोद वैष्णव ) | कैबिनेट मंत्री विपुल के यहां सेक्टर -17 में आयोजित 5 दिवसीय गणेश महोत्सव गणपति बप्पा…