फरीदाबाद| पृथला विधानसभा में बघौला देवली मोड़ पर पहुंची जन आर्शीवाद यात्रा के तहत भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुखबीर मलेरना ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर श्री मलेरना ने मुख्यमंत्री का पगड़ी बांध कर व हल भेंट करके स्वागत किया।भारी भीड़ को देखते हुए मुख्यमंत्री जन आर्शीवाद यात्रा की बस से उतर कर सुखबीर मलेरना के मंच पर पहुंच गए और जमकर सुखबीर मलेरना की पीठ थपथपाई, विशाल जनसमूह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जो नेता जनता के साथ सुख दुख में खड़ा रहता है जनता भी उसका साथ देती है ये जनसमूह दर्शाता है कि सुखवीर मलेरना पार्टी के काम को पूरी मेहनत और लगन से कर रहे हैं इतनी भारी संख्या में देर रात तक मातृशक्ति कि उपस्थिति देख स्तब्ध हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा की यह सुखबीर मलेरना की नेक नियत का परिणाम है। उन्होनें कहा कि युवाओं को रोजगार मिले इसलिए पृथला विधानसभा के बघोला गांव में कौशल विकास की युनिर्वसिटी खोली गई है। आने वाले समय में शहर के बच्चों की तरह ग्रामीण क्षेत्र की इस विधानसभा में रहने वाले बच्चे भी यहां से कोर्स कर सकेंगे और देश -प्रदेश की मल्टीनेशनल कम्पनी में रोजगार प्राप्त कर सकेंगे। और अपने जीवन स्तर को ऊपर उठा सकेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हमने फरीदाबाद के विकास के लिए 1200 करोड़ रूपये दिए हैं जो अब तक किसी सरकार ने नहीं दिए यही नहीं हम फरीदाबाद के चहूंमुखी विकास के लिए आगे भी युद्धस्तर पर कार्य करते रहेंगे। हमारी सरकार एसी व्यवस्था करेगी की सभी को घर बैठे ही सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी। हमने बी बी सी पर पूरी तरह रोक लगा दी है बी बी सी का मतलब बदली भर्ती और सी एल यू अब इसमें कोई सिफारिश नहीं चलती। हमारी सरकार ने इमानदारी का वातावरण दिया है। अपना इस अवसर पर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सुभाष बराला, केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर सहित अनेक भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Related Posts
लिंग्याज विद्यापीठ डीम्डू-टू-बी यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का हुआ आयोजन
इग्नाइटः इम्पावरिंग इनोवेशन एंड लीडरशीप फॉर थराईविंग स्टार्ट-अपस् रहा थीम-देश-विदेश से लगभग 500 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा फरीदाबाद :- लिंग्याज…
डलसा (जिला विधिक सेवा प्राधिकरण) पलवल के तत्वाधान में एमवीएनयू स्कूल ऑफ़ लॉ के विद्यार्थियों द्वारा विधि का सरल भाषा में जागरूकता अभियान चलाया गया
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | डलसा (जिला विधिक सेवा प्राधिकरण) पलवल के तत्वाधान में एमवीएनयू स्कूल ऑफ़ लॉ के विद्यार्थियों…
बल्लभगड़ मंडी में रैली का आयोजन पूर्व मुख्य संसदीय सचिव शारदा राठौर ने किया
बल्लभगढ़( विनोद वैष्णव )| अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रिय महासचिव एवं हरियाणा प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने कहा कि प्रदेश…