Tuesday, March 20th, 2018

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: March 20, 2018

गुरू रंधावा के साथ आने वाली म्यूजिक वीडियो में खुशाली कुमार के परिवर्तन ने सबको किया हैरान

( विनोद वैष्णव ) |टी-सीरीज अब एक बार फिर अपने नए गीत को लेकर हाजिर है। और, खास बात यह है कि ‘म्यूजिक मुगल’ दिवंगत गुलशन कुमार की बेटी खुशाली कुमार, जो एक फैशनिस्ट के रूप में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं, इस म्यूजिक वीडियो से एक्टिंग में डेब्यू कर रही हैं। जी हां, खुशाली की चर्चा उनके म्यूजिक वीडियो ‘मैंनू इश्क दा लगया रोग’, ‘मेरे पापा’, ‘इक याद पुरानी’ जैसे गानों को लेकर भी लिए जाना जाता है । खास बात यह है कि प्रख्यात गायक-कंपोजर गुरु रंधावा के साथ बहुत जल्द आनेवाले इस म्यूजिक वीडियो के लिए महज एक सप्ताह में करीब छह किलो वेट लूज कर खुशाली कुमार ने एक्टिंग के प्रति भी अपने समर्पण एवं गंभीरता को जगजाहिर कर दिया है। म्यूजिक वीडियो को लेकर खुशाली की तैयारी और समर्पित ईमानदारी ने पूरी टीम को भी अचंभित करके रख दिया।उल्लेखनीय है कि म्यूजिक वीडियो के साथ एक्टिंग में डेब्यू कर रही खुशाली कुमार का नाम फैशन जगत के लिए कोई नया नहीं है, क्योंकि उनके खाते में जहां शकीरा जैसी इंटरनेशनल मेगास्टार के लिए ड्रेस डिजाइन करने की उपलब्धि दर्ज है, वहीं वह दो बार के ग्रेमी अवाॅर्ड से सम्मानित सिंगर लिन रिम्स, कारमन इलेक्ट्रा, स्पाइस गर्ल मेलाइन बी के साथ ही जस्टिन बीवर के म्यूजिक वीडियो ‘वेट फाॅर एक मिनट’ के लिए भी ड्रेस डिजाइन कर चुकी हैं।फैशन के क्षेत्र में किए गए कार्यों की वजह से हाल ही में केंद्र सरकार के बाल एवं महिला विकास मंत्रालय की ओर से भी खुशाली को सराहना एवं सम्मानित किया गया है। लेकिन, अब उनकी रचनात्मक आकांक्षाओं ने उन्हें एक अभिनेता भी बना दिया है, जो उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर लेकर आनेवाली है। जबकि, इससे पहले से ही आईएफएफए की ओर से पुरस्कृत अपनी गायिका बहन तुलसी कुमार के साथ मिलकर हिट सिंगल्स ला चुकी हैं। और, अब वह बॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी में भी है, जहां उनकी कुछ परियोजनाएं पहले से ही लाइन में हैं

Posted by: | Posted on: March 20, 2018

मोबीसी, भारत की सर्वश्रेष्ट डॉकलेस शेयरिंग साइकिल सर्विस ने स्मार्ट इलेक्ट्रिक बाइक का खुलासा किया

 

नई दिल्ली, ( विनोद वैष्णव )| अपने #SharedSmartMobility के लक्ष्य की और मज़बूती से बढ़ते हुए, मोबीसी ने स्मार्ट इ-बाइक का खुलासा किया । स्मार्ट बाइक के ऑपरेशनस में एलेक्ट्रसि बाइक को जोड़ने से मोबीसी पहले और अंतिम मील कनेक्टिविटी की योजना को और सशक्त करेगी, यात्रियों को इलेक्ट्रॉनिक सहायता प्रदान करते हुए ।मोबीसी के ई-बाइक: निर्दिष्टीकरण और मूल्य: मोबीसी द्वारा ई-बाइक को लिथियम आयन बैटरी द्वारा संचालित किया जाता है, जिसको 250-वाट मोटर के साथ लगाया जाता है । शहर भर में आसानी से यात्रा करने में सक्षम ये ई-बाइक पूरे चार्ज पर 40 किमी तक यात्रा कर सकती है, 20 किमी / घंटा से ऊपर की प्रदान करते हुए । मोबीसी ऐप पर जल्द ही उपलब्ध होंगी – फ्लैश आइकन के तहत, मोबीसी की ई-बाइक की कीमत प्रति आधा घंटे की सवारी के लिए 15 रुपये है “इलेक्ट्रॉनिक सहायक साइकिल सेवा शुरू करने से हम हर रोज़ कम्यूटर को चारों ओर घूमने और छोटी दूरी की यात्रा की चुनौती को हल करने के लिए एक कुशल और तेज़ तरीका प्रदान करने का इरादा रखते हैं।“- मोबीसी सह-संस्थापक आकाश गुप्ता ने कहा । “तेज़ी से बढ़ते हुए ग्रीन टेक कंपनी के साथ साथ हम आज कल कीके स्मार्ट और टेक-प्रेमी यात्रियों की जरूरतों और अस्थिरता को समझते हुए विकास कर रहे हैं । भारत में स्मार्ट और शेयर्ड ई-बाइक की शुरूआत के साथ, हम आशा करते हैं कि अधिकांश नए उपयोगकर्ता हरियाली और स्वस्थ गतिशीलता की हमारी योजना में शामिल होंगे । ई-बाइक हमें मौसम की चिंता का समाधान करने में मदद करता है क्योंकि लोगों के पास अब दो विकल्प मजूद होंगे, साइकिल – रूपए 5 / आधा घंटा और इ-बाइक – रूपए 15 / आधा घंटा ।“ – जारी रखते हुए कहा ।प्रक्षेपण के तीन महीने के भीतर, मोबीसी ने दिल्ली, एनसीआर, पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई, सोनिपत, जयपुर और चंडीगढ़ सहित 10 भारतीय शहरों के लिए पहले से ही डॉकलेस साइकललिंग की सर्विस की शुरुआत कर दी है ।
शुरुआत में, मोबीसी द्वारा ई-बाइक गुड़गांव और एनसीआर के कुछ हिस्सों में बीटा ऐप वर्जन में उपलब्ध होंगी ।इसके अलावा, मोबीसी इ-बाइक की सर्विस बाकी शहरों में भी ( जहाँ साइकिल सर्विस की शुरुआत हो चुकी है ) काफी तेज़ी से लांच होगी ।

Posted by: | Posted on: March 20, 2018

अमर शहीद वीरांगना महारानी अवंतीबाई पर लोधी राजपूत जन कल्याण समिति द्वारा बलिदान दिवस समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। अमर शहीद वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी चौक पर लोधी राजपूत जन कल्याण समिति रजि फरीदाबाद द्वारा बलिदान दिवस समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्री नगेन्द्र भडाना, भाजपा नेता सतीश फागना,अजेन्द्र राजपूत, निजी सहायक, माननीय उमाश्री, भारती केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार, संस्थापक लाखन ङ्क्षसह लोधी, अध्यक्ष रूप सिह लोधी, एवं उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने पुष्प अर्पित कर श्रृद्धाजंलि दी और दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता अमरजीत रन्धावा ने की व मंच संचालन उमेश कुण्डु द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्थापक लाखन सिंह लोधी ने शहीद की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महारानी का जन्म 16 अगस्त 1831 को मनकेडी के जमीदार राव जुझार ङ्क्षसह के यहां हुआ था। इनका विवाह रामगढ के राजा विक्रमादित्य के साथ हुआ था इनके दो पुत्र अमान सिंह और शेर ङ्क्षसह हुए। राजा विक्रमदित्य अत्याधिक धार्मिक प्रवृतित के होने के कारण अंग्रेजो ने अयोग्य ठहराने का कुचक्र रचा। मई 1857 में राजा का स्वर्गवास हो गया अब सारी राज्य की बागडौर रानी के हाथो में थी। जगह जगह स्वतंत्रता की आग फैल चुकी थी रानी ने अंग्रेजो से एकजुट होकर संग्राम करने के लिए क्रांति का संदेश जमीदारो, मालगुजारो, मुखियो को निम्र प्रकार पत्र भेजे। कागज का टुकड़ा और सादा कांच की चूड़ी भिजवाई देश की रक्षा करो या चूडी पहनाकर घर में बैठो। तुम धर्म ईमान की सौगन्ध है। रानी ने अपने राज्य से अंग्रेज अधिकारियों को भगा दिया। जिसका उल्लेख श्री ध�मन सिंह की कृति अवंतीबाई काव्य रानी के समकाली मदनभात के छन्दो में, अंग्रेज एफ.आर.आर रैडमैन, आईसीएस द्वारा सन 1912 में स�पादिक मण्डला गजेटियर श्री वृन्दावन कलाल वर्मा के उपन्यास, रामगढ़ की रानी सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रकाशित महिलाएं और स्वराज पर पृष्ठ 65 पर इसी मंत्रालय द्वारा सन सन्तावन के भूले बिसरे शहीद के पृष्ठ 81 पर लेखिका उषा चन्द्रा का कथन है केप्टन ब्रंाडिगंटन आक्रमण के लिए आगे बढ़ा की और देशद्रोही रीवा नरेश ने अंग्रेजों का साथ दिया। मेजर अर्थकिन द्वारा जबलपुर पत्र व्यवहार केस की फाईल 10 और 33/1857 में लिखा है कि शंकर शाह की मृत्यु से कू्र द्ध लगभग 4000 विद्रोही रानी के साथ हो गये हैं। रानी ने मण्डला राज पर घेरा डाल दिया। किसी प्रकार ब्रंाडिगंटन अपनी जान बचाकर भाग गया। उसने पुन: अपने साथ जनरल हुईट लॉक, ले�िटेनेंट वार्टन, ले�िटनेंट कालवर्न को सेनाओं सहित बुलाया तथा रीवा नरेश ने अंग्रेजों का साथ दिया। किले को घिरा देख रानी देवरागढ की पहाडिय़ों में निकल गयी और 18 दिनो तक छापामार युद्ध चला। अंत में रानी के बाये हाथ में गोली लगी समस्त सेना धीरे लड़ते हुए शहीद हो चली थी। रानी ने अन्त में स्वयं की कटार से 20 मार्च 1858 को आत्म बलिदान कर देश पर शहीद हो गयी। इस अवसर पर मीनू शर्मा और मोनिका राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता भारत को इन बेटियों को आज बलिदान दिवस पर लोधी राजपूत जन कल्याण समिति रजि फरीदाबाद द्वारा शहीद की प्रतिमा भेंट कर स�मानित किया गया। इस अवसर पर लाखन ङ्क्षसह लोधी, रूप सिंह लोधी, अनार सिंह लोधी, नरेन्द्र लोधी, ओमप्रकाश, पूर्ण सिंह लोधी, ओमकार सिंह लोधी, महीपाल लोधी, मुकेश लोधी, अ.भा. हिन्द महासभा से भुवनेशवर शर्मा, जगविजय वर्मा, डौली चौधरी, अ�िबका शर्मा, देव मानव ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष संगीता रावत, संतोष शर्मा, बिजेन्द्र गोला, गिर्राज लोहिया, लच्छू भैया, प्रदीप राणा, सुरेश माथुर, सैन समाज, पूजा यादव,सुरेश चौहान, सुरेन्द्र दत्त शर्मा, यशोदा रावत, अलका आर्या, सीतराम, धर्मपाल लोधी, अर्जुन सिंह, लेखराज, महेन्द्र लोधी, विजयपाल सिंह लोधी आदि मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: March 20, 2018

वैष्णोदेवी मंदिर में नवरात्रों के तीसरे दिन की गई मां चंद्रघंटा की पूजा

( विनोद वैष्णव )| वैष्णोदेवी मंदिर में नवरात्रों के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की भव्य पूजा अर्चना की गई। मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने प्रातकालीन पूजा अर्चना का शुभारंभ करवाया। इस अवसर पर मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। पूजा अर्चना के अवसर पर मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने श्रद्धालुओं के बीच मां चंद्रघंटा का बखान किया। उन्होंने बताया कि मां चंद्रघंटा के शिख पर चंद्र व हाथ में घंटा रहता है। चंद्रमा शांति व घंटा नाद का प्रतीक है। देवासुर संग्राम में देवी के घंटा नाद से अनेकानेक असुर काल के ग्रास बन गए थे। शास्त्रों के अनुसार अराधना में नाद पर विशेष ध्यान दिया गया है। सुर एवं संगीत दोनों को ही वशीकरण का बीज मंत्र माना गया है। चंद्रघंटा देवी इसी की आराध्य शक्ति है। मां चंद्रघंटा नाद के साथ शांति का संदेश देती हैं। श्री भाटिया के अनुसार जो भी ाक्त सच्चे मन से मां चंद्रघंटा की अराधना कर मुराद मांगते हैं, वह अवश्य पूरी होती है।इस अवसर पर मंदिर में पूजा अर्चना मंदिर के प्रधान जगदीश भाटिया के साथ पूजा अर्चना में प्रताप भाटिया, गिर्राजदत्त गौड, फकीरचंद कथूरिया, राजकुमार, सुरेंद्र गेरा, नरेश मदान, सुरेंद्र झांब, प्रदीप खत्री, नवीन, प्रीतम, अनिल ग्रोवर एवं ललित गुप्ता भी शामिल रहे। इस अवसर पर प्रधान जगदीश भाटिया ने माता रानी को प्रसाद का भोग लगवाया। इसके बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।

Posted by: | Posted on: March 20, 2018

वर्तमान सरकार ने किसानों के हित में भावांतर भरपाई जैसी नई-नई योजनाएं लागू की हैं :-मंत्री ओम प्रकाश धनखड़

चण्डीगढ़( विनोद वैष्णव ) |हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि वर्तमान सरकार ने किसानों के हित में भावांतर भरपाई जैसी नई-नई योजनाएं लागू की हैं। चीनी मिलों में पिराई, जब तक किसानों का गन्ना आता रहेगा, जारी रहेगी। सरसों की खरीद भी निर्धारित समय से पहले चालू की गई है और भारत सरकार से 23 लाख क्विंटल की खरीद की अनुमति ली गई है। धनखड़ आज भारतीय किसान संघ के संगठन मंत्री  सुरेन्द्र सिंह की अगुवाई में उनसे मिलने आई किसान पंचायत के प्रतिनिधयों से रू-ब-रू हो रहे थे। लॉन में किसानों के बीच बैठकर श्री धनखड़ ने एक-एक प्रतिनिधि की बात ध्यानपूर्वक सुनी और आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। उन्होंने बिजली बिलों व नलकूप कनैक्शन के मुददे पर चर्चा के बाद श्री धनखड़ ने कहा कि शीघ्र ही इस मुददे पर वे मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से बैठक करवाएंगे।  धनखड़ ने कहा कि सोशल मीडिया, टेलीविजन व सूचना का अधिकार अधिनियम आने के बाद जागरूकता बढ़ी है। किसानों को जहां भी गलत लगता है, उसकी जानकारी इन माध्यमों के द्वारा सरकार तक पहुंचानी चाहिए।उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार आने के बाद गन्ने की पैदावार जहां पहले 90,000 हैक्टेयर क्षेत्र में होती थी, अब उसका क्षेत्र बढक़र दो लाख हैक्टेयर तक पहुंच गया और गन्ने का उत्पादन भी बढ़ा है। पिछले तीन वर्षों में गन्ना उत्पादक किसानों की आय 12,000 रुपये प्रति एकड़ तक पहुंची है। उन्होंने इस बात का भी आश्वासन दिया कि नारायणगढ़, भादसों व सरस्वती शूगर मिल यमुनानगर की प्राइवेट चीनी मिलों से भी किसानों के गन्ने का भुगतान शीघ्र करवाया जाएगा।उन्होंने सोनीपत, अम्बाला, ढिघावा, तोशाम, बावल, जींद व करनाल की मंडियोंं में भी सरसों की खरीद आरम्भ करवाई जाएगी।17 जिलों के भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधियों में प्रदेश महामंत्री सुरेन्द्र, उप प्रधान रत्तन सिंह, सुरेन्द्र संधु, रामबीर चौहान, सुरेन्द्र कम्बोज, राम किशन, चांद सिंह मान इत्यादि उपस्थित थे।
Posted by: | Posted on: March 20, 2018

अग्रवाल वैश्य समाज प्रदेशभर के वैश्य समाज को एकसूत्र में पिरोने के लिए गंभीरता के साथ कार्य कर रहा है

हिसार( विनोद वैष्णव )। अग्रवाल वैश्य समाज प्रदेशभर के वैश्य समाज को एकसूत्र में पिरोने के लिए गंभीरता के साथ कार्य कर रहा है। ये बात अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने आज हिसार विधानसभा अध्यक्ष अमर गुप्ता के निवास स्थान पर समाज के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कही। बुवानीवाला ने कहा कि राजनीतिक उपेक्षा का शिकार रहा वैश्य समाज आज अग्रवाल वैश्य समाज के प्रयासों से अपने अधिकार प्राप्त करने के लिए संगठित होकर एक मंच पर खड़ा है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि समाज के लोग आपसी मतभेद भुलाकर संगठित होकर समाज के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज के लोग आपसी मतभेद के कारण राजनीति में पिछड़ते जा रहे है। जिसका फायदा उठाकर राजनीति दल उनकी उपेक्षा कर लेते है। परन्तु आज समय आ गया है कि सभी एकजुट होकर समाज की ताकत का अहसास राजनीतिक दलों को करवाएं। अपने इसी लक्ष्य को लेकर अग्रवाल वैश्य समाज आगे बढ़ रहा है। जिसमें उसने काफी हद तक सफलता भी मिली है। बुवानीवाला ने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज का पूरा ध्यान आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों में वैश्य समाज की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी पर है। उन्होंने कहा कि समाज को हर क्षेत्र में आगे लाने के लिए वैश्य समाज के लोगों को राजनीति के मैदान में अपना योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में वैश्यों समाज के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में चुनाव मैदान में उतरना चाहिए और चुनाव जीतकर सदन में जाना चाहिए। तभी वैश्य समाज के लोग अपना व्यापार सुरक्षित रख पाएंगे और वैश्य समाज के योग्य युवा सरकारी सेवाओं में आकर देश और प्रदेश की प्रगति में अपना योगदान दे सकेंगे। उन्होंने कहा कि संगठन को जड़ से मजबूत करने के लिए अग्रवाल वैश्य समाज की विधानसभा स्तर की बैठकों का दौर शुरू हो चुका है और जल्द ही विधानसभा व लोकसभा स्तरीय सम्मेलनों का आयोजन भी शुरू कर दिया जाएगा। इन सम्मेलनों के माध्यम से वैश्यजनों को जागरूक किया जाएगा कि वे अपने वोट की ताकत को पहचाने और ज्यादा से ज्यादा वैश्यजनों को सदन में पहुंचाने का काम करें। बैठक में अग्रवाल वैश्य समाज के लोकसभा अध्यक्ष अशोक लाल, विधानसभा अध्यक्ष अमर गुप्ता, विपिन गोयल, सुशील गुप्ता हांसी, सुरेन्द्र जिंदल नारनौंद, सत्यभूषण बिंदल उकलाना, राहुल सिंह जैन, कोणार्क बुवानीवाला सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Posted by: | Posted on: March 20, 2018

व्हाईट पेज इंटरनेशनल ने सिंगापुर में आयोजित किया छठा एशियन ब्राण्ड एण्ड लीडरशिप काॅन्क्लेव

19 मार्च ( विनोद वैष्णव ) | व्हाईट पेज इंटरनेशनल ने सिंगापुर मंे आयोजित एशियन ब्राण्ड एण्ड लीडरशिप काॅन्क्लेव के छठे संस्करण के दौरान एशियाज़ 100 मोस्ट अडमायर्ड ब्राण्ड्स एण्ड लीडर्स की सालाना सूची जारी की।कार्यक्रम का आयोजन व्हाईट पेज इंटरनेशनल द्वारा यूके एशियन बिजनेस काउन्सिल के सहयोग से रिट्ज़ कार्लटन सिंगापुर में किया गया। जिसमें सिंगापुर, भारत, यूएई और अन्य एशियाई देशों से आए दिग्गजों ने हिस्सा लिया। सालाना सम्मेलन के दौरान विभिन्न कैटेगरीज़ में 100 एशियाई ब्राण्ड्स, 50 बिज़नेस लीडर्स तथा 50 सर्वश्रेष्ठ एशियाई सीएफओ को उद्योग जगत में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वाले दिग्गजों में शामिल थे श्री पैट्रिक टे- माननीय संसद सदस्य सिंगापुर और सिंगापुर इकोनोमिक डेवलपमेन्ट बोर्ड के सदस्य; पद्म भूषण विजेता डाॅ रमाकान्त पांडा-वीसी एवं एमडी एशियन हार्ट इन्सटीट्यूट; डाॅ इरफान रज़ाक- चेयरमैन प्रेस्टीज कंस्ट्रक्शन्स; डाॅ टी चन्द्रू-चेयरमैन माॅडर्न मोंटेसरी सिंगापुर; साइमन चियोंग- संस्थापक एससी ग्लोबल डेवलपमेन्ट्स सिंगापुर; डाॅ महेश गुप्ता- चेयरमैन केंट आरओ। टे तथा श्री रोहित ओहरी- ग्रुप चेयरमैन एवं सीईओ एफसीबी, भारत; श्री ताहा कोबर्न-चेयरमैन यूके एशियन बिज़नेस काउन्सिल और श्री किरण तन्ना- सह-संस्थापक एवं ग्लोबल एमडी- ज़ेन रूम्स के द्वारा काॅफी टेबल पब्लिकेशन एवं लिस्टिंग का विमोचन किया गया।‘‘छठा संस्करण उन ब्राण्ड्स को रोशनी में लेकर आया है जो अर्थव्यवस्था के विकास में उत्कृष्ट योगदान दे रहे हैं। डाॅ मैलकोम मैक डाॅनल्ड, नाॅन- एक्ज़क्टिव चेयरमैन, व्हाईट पेज इंटरनेशनल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा।‘‘मुझे गर्व है कि हम कारोबारी दुनिया की उत्कृष्ट प्रतिभा को दुनिया के सामने लेकर आए हैं। मैं एशियाज़ मोस्ट अडमायर्ड ब्राण्ड्स 2018 के विजोताओं को बधाई देता हूं।’’ उन्होंने कहा।डाॅ मैक डाॅनल्ड ने जूरी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा उपस्थितगणों एवं मुख्य प्रवक्ताओं को भी सम्मेलन में शिरकत करने केे लिए धन्यवाद दिया।जूरी सदस्यों ने गहन जांच प्रक्रिया के बाद एशियाई देशों से 100 मोस्ट अडमायर्ड ब्राण्ड्स और लीडर्स की सूची तैयार की थी। जूरी सदस्यों में शामिल थे ताहा कोबर्न- चेयरमैन, यूके एशियन बिज़नेस काउन्सिल; आशीष भसीन- चेयरमैन और सीईओ साउथ एशिया डेंटसू एगीज़ नेटवर्क; सुनील लुल्ला, चेयरमैन और एमडी, ग्रे ग्रुप इण्डिया और श्री रोहित ओहरी।चुने गए कुछ ब्राण्ड्स में शामिल थे – केंट आरओ, सीपी प्लस, प्रभुदास लीलाधर, टाटा टिस्काॅन, एससी ग्लोबल डेवलपमेन्ट्स, टाईगर लाॅजिस्टिक्स, स्काॅन प्रोजेक्ट्स, सहजानंद मेडिकल टेकनोलाॅजीज़, एचपी गैस, हरमोसा, श्री सिटी, ब्रिटिश बायोलोजिकल्स, एशियन हार्ट इन्स्टीट्यूट, बांग्लादेश एडिबल आॅयल्स, डेट्ज़ डेंटल केयर, कोलाहाई बेवरेजेज़, एनविज़न साइन्टिफिक, के डू एसोसिएट्स, आर्थ वल्र्ड, बजाज आॅल्मंड ड्राॅप्स, फ्रेज़र्स हाॅस्पिटेलिटी, सुपर ग्रुप, बजाज आलियान्ज़, फुलरटन, डीबीएस बैंक, प्रेस्टीज कन्सट्रक्शन, बोरोलीन, टीवीएस 2 व्हीलर्स, कोरोना रेमेडीज़, मखाना, अमेरिकन इंटरनेशनल अश्योरेन्स सिंगापुर।सम्मेलन में सम्मानित किए गए कुछ बिज़नेस लीडर्स में शामिल थे- डाॅ. महेश गुप्ता (केंट आरओ), श्री इरफान रज़ाक (प्रेस्टीज कन्सट्रक्शन्स), मिस अमीशा वोरा और  दिलीप भट (प्रभुदास लीलाधर), डाॅ रमकांत पांडा (एशियन हार्ट इन्सटीट्यूट),  इनाम अहमद (बांग्लादेश एडिबल आॅयल्स),  प्रांजल अग्रवाल (हरमोसा), श्री हरप्रीत सिंह मल्होत्रा (टाइगर लाॅजिस्टिक्स), वी एस रेड्डी (ब्रिटिश बायोलोजिकल्स),  अरूण कुमार खन्ना (यूटीएच हेल्थकेयर), डाॅ शांतनु जरादी (डेंट्ज़ डेंटल केयर), डाॅ. प्रशांत एस आचार्य (आर्थ वल्र्ड),  मनीष दोषी (एनविज़न साइन्टिफिक), मीर साकिब (कोलाहाई बेवरेजेज़),  नीलेश चावोन (स्काॅन प्रोजेक्ट्स),  भार्गव कोटादिया (सहजानंद मेडिकल टेकनोलाॅजीज़), डाॅ टी चन्द्रू (एमएमआई सिंगापुर), मिस फातिमा अगरकर (का एड्यू एसोसिएट्स)इस मौके पर डाॅ पांडा ने कहा कि हेल्थेकेयर क्षेत्र में तेज़ी से बदलाव आ रहे हैं और एशियन ब्राण्ड एण्ड लीडरशिप काॅन्क्लेव इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।‘‘यह समय की मांग है। मैं इन सम्मेलनों में व्हाईट पेज को अनुशंसित करता हूं।’’ उन्होंन कहा।‘‘ऐसे सम्मेलनों में ब्राण्ड्स और लीडर्स को सम्मानित किया जाना अपने आप में प्रेरणादायक है और हमें समझने में मदद करता है कि हम कितनी दूरी कामयाबी के साथ तय कर चुके हैं।’’ डाॅ महेश गुप्ता ने कहा, जो सम्मेलन के 50 पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं में से एक थे।

Posted by: | Posted on: March 20, 2018

रुम नंः007 कमर्शियल मु़वी की शूटिंग दिल्ली में जारी हे

नई दिल्ली ( विनोद वैष्णव ) | कमर्शियल मु़वी जिस का नाम रुम नंः007 है। ये मूवी बॉलीवुड के यंग फिल्म  निर्माता व लेखक सैयद बाजील हुसैन के दोरा बनाई  जा रही है। ये मूवी उन के होम परोडकशन एस बी एच फिल्म परोडकशन के परसतुत से बनाने की घोषणा फिल्म निर्माता सैयद बाजील हुसैन ने उनसे की गई  बात चित मे बताई। उनहोने बात चित के दौरान फिल्म कि कहानी के बारे मे सिर्फ  इतना बताया कि ये कहानी एक एक्शन थर्रीलीग है। ये कहानी इंडियन सेकयुरीटी के एक महिला रां एजेंट कीअधुरी प्रेम कथा पे कालपनिक घटनाक्रांत है। इस मूवी मे इंटरनेशनल मौडल सलमान हैदर अपनी ऐक्टिंग कैरियर की शुरुआत करने जा रहे है। सलमान एक प्राइवेट डिटेक्टिव की मुख्य भूमिका निभाते दिखेंगे। इस मूवी में निर्माता बाजील ने ये भी बताया की वो भारत मे नयी फैशन कीक्रांती ला रहे है। उनकी मूवी की कासटयुम डिज़ाइनर चाहत अमब़वानी है जो की अपनी नयी टेकनीक और क्रियेटीव डिजाइन की वजह से बॉलीवुड मे इन दिनों बहुत चरचित है और उनके डीजाइन की प्रशंसा से प्रसीध है। ये मूवी राष्ट व अंतराषटीय फिल्म महुतसव मे प्रदर्शित की जाएगी। फिल्म निर्माता सैयद बाजील हुसैन ने बताया की वो इस मूवी को कोमृशयल भी बनाएंगे।