May, 2018

now browsing by month

 
Posted by: | Posted on: May 30, 2018

हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने कहा कि मानव जीवन में धर्म का बहुत बडा महत्व है

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )| हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने कहा कि मानव जीवन में धर्म का बहुत बडा महत्व है। भारत की पहचान साधु-संतों की भूमि के रूप में होती रही है। यहां के साधु संतों ने विश्व स्तर पर देश को नई पहचान दिलाई है। मोरारी बापू ने भी पूरे विश्व में ज्ञान के साथ-साथ भारतीय संस्कति का प्रचार करने का कार्य किया है।
राज्यपाल बुधवार को सेक्टर-12 स्थित हुडा ग्राउंड में विश्व प्रसिद्ध रामकथा वाचक मोरारी बापू की श्रीरामकथा के पांचवे दिन हिस्सा लेने के बाद भक्तजनों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बापू जी की कथा से भक्तजनों को अपार उर्जा मिलती है। इस कथा को सुनने के लिए विभिन्न क्षेत्रों से हजारों की संख्या में भक्तजन पहुंचे हैं। उन्होंने मोरारी बापू का अभिनंदन करते हुए कहा कि इस कथा में जैसा माहौल है, अगर हरियाणा व देश में भी ऐसा ही माहौल हो जाए तो यह धरा स्वर्ग के समान हो सकती है। उन्होंने कहा कि रामायण की रचना तो वाल्मीकि ने की थी,  लेकिन 21वीं सदी में बापूजी इसे सबके मन में बसा रहे हैं। मोरारी बापू को देखकर स्वामी रामतीर्थ याद आते हैं। एक बार उन्हें इंग्लैंड में वहां की वेशभूषा पहनने का आग्रह किया गया, जिस पर उन्होंने सब कुछ पहना, लेकिन हैट नहीं पहना और कहा कि सिर पर तो भारत का गौरव व पहचान पगडी है। मानव रचना विश्वविद्यालय के बारे में उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय सिर्फ नाम से ही मानव रचना नहीं हैं, बल्कि यहां  वास्तविकता में मानव निर्माण का कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि लोकमान्य तिलक, स्वामी विवेकानंद को याद करो, जिनके मुख पर वंदे मातरम और हाथ में गीता होती थी।
इसके बाद मोरारी बापू ने कथा के पांचवे दिन पनघटवृति तथा प्रभाव के तेज व स्वभाव के तेज के बारे में बताया। फिर उन्होंने श्री कृष्ण की मृत्यु का अनोखा विवरण दिया। बापू ने कहा- जिसमें अत्यंत क्रोध की भावना है उसमें अत्यंत करुणा की संभावना है। बापू ने मन की महाभारत के वर्णन में बताया, श्री कृष्ण से सरल चित्त आज तक विश्व में किसी का नहीं हुआ। कभी किसी संत को देखो तो ये मान लेना थोड़ी देर के लिए श्री कृष्ण को देख लिया। कृष्ण के महानिर्वाण का विवरण देते हुए बापू ने विस्तारपूर्वक एक-एक घटना का उल्लेख बेहद मार्मिकता से किया। बापू ने बताया कि तीन प्रकार के प्रभु का अवतरण होता है-पहला अवतार के रूप में, दूसरा बुद्ध पुरूष के रूप में तथा तीसरा ग्रंथ के रूप में। कथा के आखिर में बापू ने एक बार फिर मानव रचना शैक्षणिक संस्थान का धन्यवाद किया। इस अवसर पर मानव शिक्षण संस्थान की संरक्षिका सत्या भल्ला व चेयरमैन डा. प्रशांत भल्ला, वाइस प्रेजिडेंट डा. अमित भल्ला, सामाजिक व धार्मिक संगठनों के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
Posted by: | Posted on: May 30, 2018

नगर पालिका कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मुरारी लाल और महामंत्री जयकिशन कौशिक नियुक्त 

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) नगर पालिका कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मुरारी लाल और महामंत्री जयकिशन कौशिक नियुक्त किए गए हैं। संघ की समस्त कार्यकारिणी का गठन भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष आर सी कटोच द्वारा किया गया इस मौके पर भारतीय मजदूर संघ हरियाणा के कार्यकारी अध्यक्ष सी बी चौहान भी उपस्थित रहे।

सेक्टर 12 टाउन पार्क में आयोजित बैठक में नगर पालिका कर्मचारी संघ फरीदाबाद की नई कार्यकारणी गठित की गई। जिसमें मुरारीलाल अध्यक्ष, महेश हुड्डा, नीरज त्यागी, विनोद कुमार और विजय शर्मा को उपाध्यक्ष, जयकिशन कौशिक को महामंत्री, 

अतरसिंह चंदीला, सुंदर डगर,राजकुमार भाटी और भीम सिंह को सहमंत्री और सुरेन्द्र सिंह हुडा को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया हैं।

नई कार्यकारणी के गठन के उपरांत उपस्थित कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए भारतीय मजदूर संघ के हरियाणा प्रांत के कार्यकारणी अध्यक्ष सी बी चौहान ने कहा की सभी एकजुट होकर अपने रचनात्मक सहयोग से राष्ट्र हित में कार्य करें। जबतक मजदूर और किसान खुशहाल नहीं होगा तब तक राष्ट्र समृद्ध एवं शक्तिशाली नहीं बनेगा।

Posted by: | Posted on: May 30, 2018

युवा कांग्रेस में केशव यादव के अध्यक्ष व श्रीनिवास वेंकटेश के उपाध्यक्ष बनने युवाओं में हुआ है नई ऊर्जा का संचार – तरुण तेवतिया

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) | मोदी सरकार के चार साल के विफल रहने शासनकाल के खिलाफ युवा कांग्रेस द्वारा दिल्ली में भारत बचाओ आंदोलन का आयोजन किया। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशवचंद यादव के नेतृत्व में इस आंदोलन में फरीदाबाद से भी युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने भारी संख्या में हिस्सा लिया। फरीदाबाद युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष तरुण तेवतिया के नेतृत्व में पदाधिकारी व कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचे और मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में हिस्सा लिया। मौके पर जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ प्रताप सिंह मुख्य रुप से मौजूद थे।
इस दौरान तरुण तेवतिया ने कहा कि मोदी सरकार ने चार साल पूरे कर लिए हैं, लेकिन सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है। चुनाव के समय किए गए एक भी वायदे काे को सरकार ने पूरा नहीं किया है। भ्रष्टाचार को खत्म करने का दम भरने वाली बीजेपी सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार चरम पर है। सरकार महंगाई को मुद्दा बनाकर सत्ता में आई थी, लेकिन बीते चार सालों मेें हर चीज पर महंगाई बढ़ी है। पेट्रोल व डीजल के बढ़ हुए रेट इसका प्रत्यक्ष प्रमाण हैं। उन्होंने कहा कि न तो युवाओं को रोजगार मिला है, न किसानों की आय दोगुणा हुई है और न ही लोगों को घर मिल पाए हैं। मोदी सरकार जुमलों की सरकार है, सरकार के नुमाइंदे इस बात बात को कई बार सिद्ध कर चुके हैं। सरकार का असली चहरा जनता के सामने आने से मोदी लहर खत्म हो गई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी से देख को बचाने के लिए युवा कांग्रेस द्वारा भारत बचाओ आंदोलन का आयोजन किया है। फरीदाबाद से काफी संख्या में युवा कांग्रेसियों ने इस आंदोलन में हिस्सा लिया। तरुण तेवतिया ने कहा कि केशवचंद यादव के युवा कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने और श्रीनिवास वेंकटेस का उपाध्यक्ष बनने सेे युवाओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। युवा कांग्रेसी अब नए उत्साह के साथ सरकार की खामियों को जनता के बीच पहुंचाने का काम करेंगे। साथ ही संगठन को मजबूत बनाने का प्रयास करेंगे। मौके पर पृथला क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष बंटी हुड्डा, जिला महासचिव इकबाल कुरेशी, इशांत कथूरिया, राजकुमार गोगा, अरुण डागर, जवाहर तेवतिया, सुंदर मुजेड़ी, सुरजीत सिंह, शेर सिंह, इंद्रराज, जगमीत हुड़डा, निखिल बीसला, मोंटी बीसला, तरुण बीसला, हरकेश अत्री, संजीव अत्री, धीरज रावत, सुरेंद्र मैंबर आदि मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: May 30, 2018

हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर भाजपा सरकार पर गरजे सांसद दुष्यंत चौटाला

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। इनेलो सांसद दुष्यंत चौटाला ने केंद्र व हरियाणा की भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि पिछले चुनावों से पहले भाजपा ने जनता को अच्छे दिनों का जो सपना दिखाया था, वह चूर चूर हो गया है। पेट्रोल व डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं, मंहगाई इस कदर बढ़ गई है कि आम आदमी का जीवन दूभर हो गया है। श्री चौटाला आज हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर फरीदाबाद के अरावली गोल्फ क्लब में एनसीआर मीडिया क्लब द्वारा आयोजित पत्रकार स मान समारोह के उपरांत पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में आज पत्रकारों को सबसे अधिक उत्पीडऩ का सामना करना पड़ रहा है। फरीदाबाद में पिछले दिनों तीन पत्रकारों पर इसलिए मुकदमें दर्ज कर दिए गए कि उन्होंने सच्चाई उजागर की थी, जिसका खामियाजा तानाशाही सरकार में तीन पत्रकारों को भुगतना पड़ा है। श्री चौटाला ने कहा कि प्रदेश में इनेलो सरकार आने पर उन अधिकारियों के खिलाफ भी संज्ञान लिया जाएगा, जिन्होंने पत्रकारों के खिलाफ झूठे मुकदमें दर्ज किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहली बार ऐसा मु यमंत्री बना है, जिनमें कोई फैसला लेने की क्षमता नहीं है। मु यमंत्री द्वारा किए जाने वाले फैसले या तो पार्टी हाईकमान से आते हैं या फिर मु यमंत्री के इर्द गिर्द जमा अफसरशाही द्वारा लिए जाते हैं।

इस अवसर पर इनेलो के राज्यसभा सांसद रामकुमार कश्यप ने भी पत्रकारों पर दर्ज किए गए झूठे मुकदमों पर हरियाणा सरकार की कटु आलोचना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इनेलो सरकार आने पर झूठे मुकदमें दर्ज करवाने वालों के खिलाफ स त कार्रवाई की जाएगी।

दिल्ली बंगला साहिब गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी के चेयरमैन परमजीत सिंह चंडोक ने कहा कि किसी भी सरकार को पत्रकारों का उत्पीडऩ करना शोभा नहीं देता। इस अवसर पर श्री चंडोक ने सभी पत्रकारों को हिन्दी पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं दी।

हरियाणा पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष के.बी. पंडित ने कहा कि सरकार द्वारा पत्रकारों पर किए जाने वाले कुठाराघात के कारण सोशल मीडिया दिन पर दिन मजबूत होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार जितना पत्रकारों का उत्पीडऩ करेगी, उतने ही पत्रकार और अधिक मजबूत होंगे। उन्होंने कहा कि हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर एनसीआर से आए पत्रकारों की भारी सं या इसका जीता जागता उदाहरण है। इसलिए सरकारों को पत्रकारों के खिलाफ उत्पीडऩ करने से बचना चाहिए। इस अवसर पर एनसीआर मीडिया क्लब के प्रधान अमित नेहरा तथा महासचिव नवीन धमीजा ने आए हुए अतिथियों एवं पत्रकारों का हार्दिक स्वागत किया। दुष्यंत चौटाला व राज्यसभा सांसद  कश्यप को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर समारोह में उपस्थित समाज के विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य लोग एवं पत्रकारों को प्रशंसा पत्र भेंट कर उन्हें स मानित किया गया।

Posted by: | Posted on: May 30, 2018

एस० डी० पब्लिक स्कूल , बाता ने फिर अपनी मेहनत का परचम लहराया

( विनोद वैष्णव ) |सी० बी० एस० ई० द्वारा घोषित दसवीं के परिणाम में बाता स्थित एस० डी० पब्लिक स्कूल के छात्रों ने 100% रिजल्ट देकर स्कूल का गौरव बढ़ाया ।एस० डी० पब्लिक स्कूल के छात्रों ने कई विषयों मे 90% से अधिक अंक लेकर विद्यालय व अपने क्षेत्र सहित परिवार का नाम रोशन किया ।अविनाश पुत्र  सुरेंदर ने सबसे ज्यादा 88% अंक प्राप्त किये। वही मोहित पुत्र  उमा शंकर ने 86% अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहा तथा प्रशांत पुत्र  अजित सिंह 84% अंक प्राप्त करके स्कूल में तीसरे स्थान पर रहा ।साथ ही अविनाश ने विषय S.S.T मे 98 और Maths मे 94, मोहित ने हिंदी मे 93, S.S.T मे 95, प्रशांत ने इंग्लिश मे 90, हिंदी मे 92, सौरव चेची हिंदी 91 तथा विपिन कुमार S.S.T मे 97 अंक के साथ विषयवार मे आगे रहे।
तथा विषयवार कुल 19 छात्रों ने मेरिट प्राप्त की और अपनी योग्यता का प्रदर्शन करते हुए जिले मे विद्यालय का नाम रोशन किया ।

Posted by: | Posted on: May 29, 2018

एच् सी पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट परिणाम लेकर क्षेत्र में स्कूल का नाम रोशन किया

( विनोद वैष्णव )| हरियाणा हरियाणा शिक्षा बोर्ड धारा घोषित परिणाम में 12 कक्षा के परिणाम में एच् सी पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट परिणाम लेकर क्षेत्र में स्कूल का नाम रोशन किया | स्कूल के 5 छात्रों ने मेरिट सूचि में में नाम दर्ज किया तथा 24 छात्रों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा पास की | 448 अंक लेकर हरिश्ता त्यागी ने पहला और निति यादव ने दूसरा और 413 अंक लेकर तरुण ने तीसरा स्थान प्रार्प्त किया |
इसी कड़ी में दसवीं कक्षा घोषित परिणाम में 5 छात्राओ ने मेरिट में स्थान बनाया ,32 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास की स्कूल में 448 अंक लेकर सलोनी शर्मा ने प्रथम स्थान ,434 अंक लेकर भावना शर्मा ने दूसरा व 426 अंक लेकर कोमल ने तीसरा स्थान अपने नाम किया , इस रिजल्ट पर चैयरमेन दयाचंद शर्मा ने सभी छात्रों को बधाई दी और कहा की मेहनत से ही इंसान सभी जगह पहुंच सकता हे

Posted by: | Posted on: May 29, 2018

ओमप्रकाश रैक्सवाल के नेतृत्व में कालोनी का प्रतिनिधिमंडल ने एसडीओ को कराया बिजली समस्या से अवगत

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। नगर निगम पूर्व पार्षद ओमप्रकाश रैक्सवाल के नेततृत्व में विनय नगर, गंगाराम कलोनी, सूर्या विहार, श्याम कलोनी, सरस्वती कलोनी के सैकडों लोगो नेे बिजली की समस्या से एसडीओ हेमंत शर्मा को अवगत कराया। जिस पर एसडीओ ने सभी कालोनी वालों को एक एक कर अपने कार्याल्य में बुलाकर विस्तृत से उनकी बात सुनी ओर सम्बंधित दोनो जेई को खऱाब ट्रांसर्फामर रिपेयर करने के आदेश दिये एवं जहाँ केबल खऱाब है वहाँ केबल बदलन के आदेश वे जहाँ ट्रंासफारमर ओवरलोड है वहाँ 100 किलोवाट से 200 किलोवाट का ट्रंासफारमर के इस्टीमेट बनाने जहाँ गलियों में खम्भे तार नहीं है वहाँ खम्भे तार लगाने के इस्टीमेट बनाने के आदेश दिए। जिस पर ओमप्रकाश रैक्सवाल सहित अन्य लोगों ने एसडीओ का आभार जताया।
इस मौके पर ओम प्रकाश रैक्सवाल ने कहा की कांग्रेस सरकार में नहर पार क्षेत्र में बढ़ती आबादी के लिए कोई योजना नहीं बनाई जिसके कारण आज यहाँ 5 लाख की आबादी को परेशानी हो रही है परंतु जबसे भाजपा सरकार सत्ता संभाली है माननीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व भाई देवेन्द्र चौधरी ने नहर पार के लिए अलग अलग 7 फ़ ीडर बनवाकर उनके खम्भे तार खिचवाए, जगह जगह ट्रंासफारमर लगवाए जिससे आज लोगों को बिजली मिल पा रही है।
उन्होने कहा कि माननीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व वरिष्ठ उपमहापौर श्री देवेंद्र चौधरी व पार्षद श्रीमती गीता रैक्सवाल ने माननीय मुख्य मंत्री श्री मनोहरलाल खट्टर के समक्ष नहर पार के लिए 66 किलोवाट का अलग बिजली घर मंज़ूर करा दिया है जिसके बनने के बाद नहर पार बिजली की कोई समस्या नहीं रहेगी। इस मौके पर मंजू शर्मा, सुधीर शर्मा, कमल चौहान, मुकेश सहित अन्य कालोनीवासी उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: May 29, 2018

जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा इंडियन पब्लिक हाई स्कूल दूधौला में एक दिवसीय जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया

पलवल( विनोद वैष्णव )। जिला बाल संरक्षण अधिकारी कपिल कुमार ने बताया कि जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा इंडियन पब्लिक हाई स्कूल दूधौला में एक दिवसीय जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत सभी छात्र-छात्राओं को बाल संरक्षण अधिकारी सीता इंदीवर व ओआरडब्लू ललिता सैनी द्वारा बढ़ रहे बाल अपराध से निदान के उपलक्ष में बनाया पोक्सो एक्ट 2012 की पूर्ण जानकारी दी गई। बाल संरक्षण समिति द्वारा समय-समय पर यह कार्यक्रम स्थानीय स्कूल में किए जा रहे हैं, जिसके अंतर्गत यौन उत्पीडऩ, बाल अधिकार, बाल अधिकार अधिनियम एक्ट 2012 पोस्को एक्ट, बाल विवाह, बाल श्रम बच्चों के निदान हेतु चलाई गई  जिला बाल संरक्षण समिति की योजनाओं जैसे स्पॉन्सरशिप, फोस्टरकेयर, दंतकग्रहण अथवा गोदनामा पर विस्तृत जानकारी दी। साथ ही बाल समिति के संरक्षण नंबर व चाइल्ड हेल्पलाइन (बाल सहायक नंबर 1098) प्रदान किए। साथ ही राज्य स्तर पर बाल संरक्षण योजनाओं के पंपलेट्स व किताबों द्वारा जानकारी वितरित की गई। उक्त कार्यक्रम में दूधौला ग्राम इंडियन स्कूल की प्रधानाध्यापक पूनम ने व सहायक कर्मचारियों ने भी महत्वपूर्ण सहयोग दिया। कार्यक्रम का आयोजन जिला बाल संरक्षण अधिकारी कपिल कुमार के नेतृत्व में किया गया।

Posted by: | Posted on: May 29, 2018

संजू पोस्टर: राजकुमार हिरानी ने अनुष्का शर्मा का दिया परिचय

( विनोद वैष्णव )| राजकुमार हिरानी की फ़िल्म संजू के ट्रेलर को देखने का उत्साह आखिरी चरम पर है, और ऐसे में फिल्म निर्माता ने दर्शकों के हित को बनाये रखने के लिए एक और पोस्टर जारी कर दिया है। नवीनतम पोस्टर के साथ अनुष्का शर्मा का परिचय करवाते हुए, राजकुमार हिरानी ने सवाल उठाया है कि फ़िल्म में अनुष्का कौनसी भूमिका निभा रही है और इसका जवाब कल रिलीज होने वाले फ़िल्म के ट्रेलर में दिया जाएगा।रणबीर कपूर अभिनीत संजय दत्त की जीवनी पर आधारित बायोपिक संजू के ट्रेलर और फ़िल्म का हर कोई बेसब्री से इंतेजार कर रहा है। वादे के अनुसार, संजय दत्त के जीवन की अंतर्दृष्टि प्रधान करते हुए निर्देशक राजकुमार हिरानी ट्विटर पर फ़िल्म की सम्पूर्ण कास्ट का एक के बाद एक परिचय करवा रहे है।जबकि निर्माताओं ने इससे पहले क्रेजी लव लाइफ, बाप-बेटे की भावनात्मक बॉन्डिंग और हाल ही में रिलीज हुए पोस्टर में दशक पुराने अभिनेता के सबसे जिगरी दोस्त का परिचय करवाया गया था। और आज राजकुमार हिरानी ने अनुष्का शर्मा पर आधारित फ़िल्म का नवीनतम पोस्टर रिलीज कर दिया है।फ़िल्म के इस नए पोस्टर में छोटे घुंघराले बाल और रेट्रो लुक में अनुष्का बिल्कुल हटके और अलग अवतार में नज़र आ रही है। फ़िल्म में अनुष्का एक निर्णायक भूमिका में नज़र आएंगी जो कहानी को सुलझाने के लिए महत्वपूर्ण किरदार है।अनुष्का के किरदार की विवरण जानकरी कल फ़िल्म के ट्रेलर के वक़्त जारी की जाएगी। राजकुमार हिरानी की पीके में नायिका की भूमिका निभाने के बाद, बायोपिक में अभिनेत्री एक विशेष उपस्थिति में नज़र आने वाली है।राजकुमार हिरानी ने ट्विटर पर फ़िल्म का नया पोस्टर साझा करते हुर्त लिखा,”मिलिए मेरी खास दोस्त अनुष्का से। वह एक विशेष उपस्थिति में नज़र आएंगी…. लेकिन उन्होंने कई दिनों तक अपने किरदार पर बारीकी से काम किया है। क्या आप बता सकते है कि यह कौनसी भूमिका निभा रही है? इसका खुलासा काल ट्रेलर लॉन्च पर होगा। @AnushkaSharma #RanbirKapoor #RajkumarHiraniFilms @VVCFilms @foxstarhindi”.
इस बायोपिक में संजय दत्त के जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित किया जाएगा और हाल ही रिलीज हुई फ़िल्म के टीज़र ने पहले से ही दर्शकों को फ़िल्म के प्रति उत्साहित कर दिया है।’संजू’ में संजय दत्त के जीवन के उतार-चढ़ाव को दिखाया जाएगा जो अभिनेता की अविश्वसनीय कहानी में अंतर्दृष्टि प्रदान करता है।टीज़र में संजय दत्त के जीवन के उपयुक्त चित्रण के लिए अत्यधिक सराहना प्राप्त हो रही है। इतना ही नहीं, फ़िल्म में संजय दत्त के जीवन से जुड़े हर पहलू को बखूबी से निभाने के लिए रणबीर कपूर पर प्रशंसा की बौछार की जा रही है।निर्देशक ने फिल्म से कई पोस्टर जारी किए है, जो बायोपिक से रणबीर कपूर के विभिन्न रूपों पर आधारित थे। संजय दत्त से हूबहू मिलती पर्सनालिटी के कारण, सभी पोस्टर को दर्शकों और आलोचकों से समान प्रशंसा प्राप्त हुई है।राजकुमार हिरानी द्वारा लिखित और निर्देशित यह बायोपिक रणबीर कपूर, मनीषा कोइराला, परेश रावल, अनुष्का शर्मा, दीया मिर्जा और सोनम कपूर जैसे कलाकारों से लैस है।फॉक्स स्टार द्वारा प्रस्तुत , यह बायोपिक राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित है। वही विधु विनोद चोपड़ा और राजकुमार हिरानी द्वारा निर्मित यह फ़िल्म 29 जून 2018 को रिलीज होगी।

 

Posted by: | Posted on: May 29, 2018

प्रधानमंत्री के स्लोगन पर चले फरीदाबाद के सरकारी स्कूल के बच्चे 

( विनोद वैष्णव )| भारत के प्रधान मंत्री द्वारा शुरू की  गई मोहीम  हम फिट तो भारत फिट को आज फरीदाबाद के सरकारी स्कूल के लडकियों का भी समर्थन मिला. आज सेक्टर 28 में स्तिथ फिटनेस कल्चर में जाके फरीदाबाद के सरकारी स्कूल की लडकियों ने अपनी आची सेहत के लिए कसरत की
फिटनेस सेंटर के मालिक द्वारा करवाई गईअन्य कसरत कर विध्यर्तियो ने अपने आप को काफी फिट महसूस किया. इन सब कसरत के बाद फिटनेस गुरु अक्षय भाटिया ने कहा कि आज सारा देश अपनी सेहत की और ध्यान दे रहा है. उन्होंने अखबार के संपादक श्री रुपेश बंसल से ख़ास बातचीत में ये भी बताया कि हम लोग बॉडी बिल्डिंग के साथ साथ खास अन्य कसरत जैसे जुम्बा, एरोबिक्स, किक बॉक्सिंग जैसी एक्सेर्सिस पर भी ध्यान देते है जिससे हम अंदर से भी और सेहतमंद हो सके.अक्षय भाटिया के बारे में- अक्षय भाटिया अपने आप में एक बोहोत बड़े रोल मॉडल है जिन्होंने बोहोत कम समय में अपने आप को फिट किया है. उनका यह भी मानना है के अगर इंसान फिट नहीं है तो कभी भी अपनी दिनचर्या सही रूप से पूर्ण नहीं कर सकता.