जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा इंडियन पब्लिक हाई स्कूल दूधौला में एक दिवसीय जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया

पलवल( विनोद वैष्णव )। जिला बाल संरक्षण अधिकारी कपिल कुमार ने बताया कि जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा इंडियन पब्लिक हाई स्कूल दूधौला में एक दिवसीय जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत सभी छात्र-छात्राओं को बाल संरक्षण अधिकारी सीता इंदीवर व ओआरडब्लू ललिता सैनी द्वारा बढ़ रहे बाल अपराध से निदान के उपलक्ष में बनाया पोक्सो एक्ट 2012 की पूर्ण जानकारी दी गई। बाल संरक्षण समिति द्वारा समय-समय पर यह कार्यक्रम स्थानीय स्कूल में किए जा रहे हैं, जिसके अंतर्गत यौन उत्पीडऩ, बाल अधिकार, बाल अधिकार अधिनियम एक्ट 2012 पोस्को एक्ट, बाल विवाह, बाल श्रम बच्चों के निदान हेतु चलाई गई  जिला बाल संरक्षण समिति की योजनाओं जैसे स्पॉन्सरशिप, फोस्टरकेयर, दंतकग्रहण अथवा गोदनामा पर विस्तृत जानकारी दी। साथ ही बाल समिति के संरक्षण नंबर व चाइल्ड हेल्पलाइन (बाल सहायक नंबर 1098) प्रदान किए। साथ ही राज्य स्तर पर बाल संरक्षण योजनाओं के पंपलेट्स व किताबों द्वारा जानकारी वितरित की गई। उक्त कार्यक्रम में दूधौला ग्राम इंडियन स्कूल की प्रधानाध्यापक पूनम ने व सहायक कर्मचारियों ने भी महत्वपूर्ण सहयोग दिया। कार्यक्रम का आयोजन जिला बाल संरक्षण अधिकारी कपिल कुमार के नेतृत्व में किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *