June, 2018

now browsing by month

 
Posted by: | Posted on: June 28, 2018

मैचिंग ब्लड़ ग्रप न होने पर भी किडनी ट्रांसप्लांट संभव

( विनोद वैष्णव )|   किडनी फेल होने पर परिवार में मैचिंग डोनर न मिलने पर किडनी ट्रांसप्लांट की दिक्कत परिवार को बेसहारा कर देती है, एक साल से कुछ ऐसा ही महसूस कर रहे थे दिनेश गुप्ता और उनका परिवार! फिर उन्हे पता चला मिसमैच किडनी ट्रांसप्लांट के बारे में, बावजूद इसके उनकी पत्नि को डायब्टिीज़ होने के कारण वह ट्रांसप्लांट कराने में अस्मर्थ थे, छोटे भाई दिनेश की हालत देख बडी बहन कोमल गुप्ता ने उन्हे किडनी डोनेट करने का फैसला किया । एशियन इंसटीटयूट आॅफ मेडिकल साइंसिस के किडनी ट्रांसप्लांट विभाग के डायरेक्टर डाॅ रितेश शर्मा ने बताया कुछ साल पहले तक मिसमैच किडनी ट्रांसप्लांट नही होते थे लेकिन पिछले कुछ सालों से मिसमैच किडनी ट्रांसप्लांट अब दिल्ली एनसीआर में
होने लगे है । क्या है ब्लड ग्रप मिसमैच किडनी ट्रांसप्लांट  डाॅ रितेश शर्मा ने बताया मिसमैच किडनी ट्रांसप्लांट में खून में मौजूद
प्लाज़मा से एंटीबौडीज कम की जाती हैं  आमतौर पर प्लाज़मा एक्सचैज के माध्यम से यह एंटीबौडीज कम की जाती है लेकिन एशियन अस्पताल में इम्यूनोएबजोरबशन की आधुनिक तकनीक के माध्यम से एंटीबौडीज को नैगिटिव  किया गया ऐसा करने से किडनी रिजेक्शन का रिस्क नही होता और शरीर अनमैच वाले ब्लड़ की किडनी को स्वीकार कर लेती हैं।   एशियन इंसटीटयूट आॅफ मेडिकल साइंसिस के किडनी ट्रांसप्लांट विभाग सर्जन डाॅ विकास अग्रवाल ने बताया कि दिनेश के ट्रांसप्लांट में और भी दिक्कते थी कोमल के टैस्ट करने पर पता चला कि उनकी 2 यूरेटर, 2 खून ले जानी वाली धमनिया थी ऐसा सिर्फ हजारों में से किसी एक ही व्यक्ति में होता है दूरबीन के माध्यम से बिना चीर फाड किए कोमल की किडनी सुरक्षित निकाली गई फिर दोनो खून ले जाने वाली धमनिया जोडी गई और दिनेश के शरीर में दोनो यूरेटर की नलियों को अलग-अलग छेद बनाकर जोडा गया । डाॅ विकास अग्रवाल ने बताया की इस केस में बहुत सी तकनीकी चुनौतियां थी  अलग-अलग यूरेटर और खून ले जाने वाली धमनिया होने के कारण सर्जरी का समय बढ़ गया और दिनेश के शरीर में भी अलग तरह से जोडा गया! ट्रांसप्लांट के अगले ही दिन दिनेश ब्लड रिपोर्ट नोरमल होने लगीं और बदली गई किडनी भी ठीक तरह से काम कर रही है । ट्रांसप्लांट के बाद दिनेश और उनका पूरा परिवार बेहद खुश है कि उन्हे नया जीवनदान मिला ।

Posted by: | Posted on: June 26, 2018

टीवी एक्टर मोहित रैना फिल्म उरी से करेंगे अपना बॉलीवुड डेब्यू 

( विनोद वैष्णव )|मैथलॉजिकल शो देवो के देव महादेव से अपनी पहचान बना चुके मोहित रैना फिल्म उरी से अपना बॉलीवुड  डेब्यू करने जा रहे हैं. इस फिल्म में मोहित इंडियन आर्मी अफसर का किरदार निभाएंगे ,संयोग से, मोहित ने अपने टीवी शो ‘सरफरोश: सरगढ़ी 18 9 7′ की शूटिंग हालही में ख़तम की। देशभक्ति के प्रति अपने प्रेम को ज़ाहिर करते हुए मोहित कहते हैं की’ मैं हमेशा से  इंडियन आर्मी  जॉइन करना चाहता था ,पर मेरा यह सपना पूरा न हो सका  , इसलिए मुझे जब  भी मौका मिलता है मैं सोल्जर का किरदार निभाने से नहीं चुकता,मैंने टेलेविज़न पर हमेशा से चुनौतीपूर्ण किरदार निभाए हैं , और मुझे कमर्सिअल सिनेमा से काफी लगाव है, इसलिए मैं चाहता था की मेरी डेब्यू फिल्म  कुछ अलग हो, फिल्म उरी में विकी कौशल , परेश रावल जैसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं से बहुत कुछ सीखने का भी अनुभव होगा।डायरेक्टर आदित्य धार की फिल्म उरी में अभिनेता विक्की कौशल , यामी गौतम, कीर्ति कुल्हारी, परेश रावल भी नज़र आएंगे।
Posted by: | Posted on: June 26, 2018

उज्जवला योजना के तहत तिगांव में लाभार्थियों को गैस सिलेण्डर भेंट करते राजेश नागर

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। तिगांव विधानसभा क्षेत्र के सबसे बड़े गांव तिगांव में स्थित इण्डियन गैंस एजेंसी पर आज भाजपा नेता राजेश नागर ने बीपीएल परिवारों को उज्जवला योजना के तहत गैस चूल्हा, सिलेण्डर वितरित किये। इस मौके पर गैस एजेन्सी संचालक राजबीर दायमा, नेम सिंह भाटी, सूरजभान, अमित भाटी, जयप्रकाश चंदीला, विपिन दायमा, योगेश मौजूद थे।
इस मौके पर उपस्थितजनों को स�बोधित करते हुए राजेश नागर नेे कहा कि भारतीय जनता पार्टी की हर योजना जनता के हित के लिए है। उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना के तहत उन घरों तक गैस चूल्हा व सिलेण्डर पहुंचा है जहां पर आज तक केवल और केवल चूल्हों पर खाना बनता था और हमारी मां, बेटी, बहने उस चूल्हे से उठने वाले धुंए की चपेट में आकर उनके स्वास्थ्य को नुकसान हो रहा था। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस तरह से देश में लोगों को लाभान्वित किया है उसी तरह हरियाणा के मु�यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा को हाईटैक बना दिया है। गांव हो या शहर हर जगह एक जैसी सुविधाएं जनता को समय पर मिल रही है।
राजेश नागर ने कहा कि उज्जवला योजना के लाभ से आज बीपीएल परिवार काफी लाभान्वित हो रहे है और अपने एवं अपने परिवार का पालन पोषण सही तरीके से कर रहे है। उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना के जैसी सैकडो योजनाओं को भाजपा सरकार ने लागू किया है जिसका लाभ सीधे-सीधे जनता को मिल रहा है और जनता उसका लाभ भी उठा रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जो कहा वह किया है और इसको प्रदेश की जनता भी बखूबी जान चुकी है। उन्होंने कहा कि अन्य सरकारों ने केवल अपना एवं अपने चाटुकारों को लाभ पहुंचाने का काम किया है परंतु भाजपा ने जनता को लाभ पहुंचाकर अपना वादा पूरा किया है।
इस मौके पर लाभार्थी अमारो कौर, ममता, आशा, सुखवती, श्यामवती, अमरवती, सुंदरी को उज्जवला योजना के तहत गैस चूल्हा व सिलेण्डर वितरित किये गये।

Posted by: | Posted on: June 26, 2018

जनता को नंगा करने वाले थाना एन.आई.टी. के एसएचओ को बर्खास्त करो : विजय कौशिक

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। विधायक के निवास पर प्रदर्शन करने गए ग्रीन फिल्ड कालोनी के लोगों के साथ उनके बच्चे भी थे पुलिस ने उन्हें साजिश के तहत बिजली अधिकारियों से उनकी समस्या सुलझवाने का वादा किया और उन्हें गाडिय़ों में बैठा लिया। उसके बाद थाने में ले जाकर उन्हें नंगा करके केवल कच्छे में हवालात में बंद कर दिया। प्रेस को जारी एक बयान में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी विजय कौशिक ने कहा कि ऐसा अमानवीय व्यवहार करने वाले भ्रष्ट एस.एच.ओ. को हरियाणा सरकार तुरंत प्रभाव से बर्खास्त करे। जिसने मानवाधिकारों का उल्लंघन करते हुए बिजली की समस्या से परेशान लोगों के साथ जघन्य अपराधियों की तरह व्यवहार किया और उनके बच्चों तक को यह बता दिया कि उनका बाप नंगे बदन रात भर हवालात में बंद रहा, जिससे उनके बच्चे भी अपने पिता से सवाल कर सकें कि आखिर वे किस अपराध में रात भर नंगे बदन हवालात में बंद रहे थे।
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी विजय कौशिक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी सरकार में जब उन्हीं के मंत्री व विधायकों की नहीं सुनी जा रही तो आम जनता की कौन सुनेगा? प्रदेश के मंत्री विपुल गोयल ने एसएचओ को लाइन हाजिर करने के लिए कहा है। जबकि इस अपराध के लिए एसएचओ को बर्खास्त किया जाना चाहिए। वैसे भी हालात देख कर नहीं लग रहा कि मंत्री विपुल गोयल के कहने से इस सिफारिशी एसएचओ के खिलाफ हरियाणा सरकार कोई कार्यवाही करेगी। कौशिक ने कहा कि जब भाजपा नेता चुनाव में घर-घर वोटों की भीख मांगते हुए घूम रहे थे तब लोगों से कहते थे कि आप लोगों को कोई भी समस्या हो तो आधी रात भी उनके घर के दरवाजे जनता के लिए खुले हैं। यहां तो विधायक द्वारा अपने घर के दरवाजे ही जनता के लिए बंद कर लिए गए एवं विरोध प्रदर्शन करने पर एसएचओ द्वारा उन्हें मारा-पिटा गया और उन्हें नंगे बदन हवालात में बंद कर दिया गया। एक तरफ तो सरकार इनेलो नेताओं एवं उनके कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी का दावा करके उन्हें साथ की साथ रिहा कर देती है दूसरी तरफ आम जनता अगर भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करती है तो उनके साथ इस तरह का अमानवीय सलूक किया जाता है।
प्रदेश मीडिया प्रभारी विजय कौशिक ने कहा कि जिस थाना प्रभारी ने इस कृत्य को अंजाम दिया है उसके कार्यकाल में लोगों द्वारा की गई शिकायतों का रिकार्ड निकलवाया जाए जिससे पता चल सके कि थाना प्रभारी जनता की शिकायतों को कितनी तत्परता से निभाते हैं। श्री कौशिक ने कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि थाना प्रभारी इस बात के आदि हैं कि जो भी व्यक्ति किसी के खिलाफ शिकायत लेकर आए उसकी विरोधी पार्टी से भी उसकी शिकायत लेकर दोनों ही पक्षों को शांति भंग होने की आशंका में गिरफ्तार कर लिया जाए। शिकायतों की जांच होने पर एसएचओ की कलई खुल जाएगी और उसके काले कारनामे जनता के सामने उजागर हो जाएंगे।
Posted by: | Posted on: June 26, 2018

200  मरीजों ने कराई आँखों की जाँच

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) |पलवल जिले के गांव अकबरपुर डकोरा मे नेत्र जाँच शिविर लगाया गया। इसमे महावीर इंटरनेशनल अस्पताल के डॉक्टरों ने 200 मरीजों की निशुल्क जाँच की। जांच के दौरान 18 ऐसे मरीज मिले, जिनका मोतियाबिंद पका हुआ था। इसके चलते उन्हें मंगलवार को ऑपरेशन के लिए फरीदाबाद ले जाया गया है।
गांव के ममता शर्मा व समाजसेवी एडवोकेट सुभाष शर्मा की ओर से इस शिविर का आयोजन किया। जिसका उद्घाटन भाजपा के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला ने  किया। इस मौके पर मंगला ने कहा कि इस तरह के शिविर लगाना पुनीत कार्य है। इसलिए लोगों को ऐसे कार्यों में आगे आना चाहिए। इस मौके पर सेक्टर-7 ब्राह्मण सभा के प्रधान बीके शर्मा, शान्ति देवी सेवा संस्थान फरीदाबाद के चेयरमैन एसएन त्यागी, जिला बार एसोसिएशन पलवल के प्रधान सुभाष शर्मा एडवोकेट, टैक्स बार एसोसिएशन फरीदाबाद के प्रधान एडवोकेट एसके भारद्वाज, ब्लॉक समिति पलवल के चेयरमैन प्रेम चंद भारद्वाज, सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक पलवल के निदेशक पंडित धर्मचंद के अलावा इलाके के सरपंच मौजूद थे।
शिविर में आए मरीजों को डॉक्टरी जांच के बाद निशुल्क में दवाई व चश्मा वितरित किए गए। इस दौरान जिन मरीजों का मोतियाबंद पका हुआ मिला, उन्हें ऑपरेशन के लिए फरीदाबाद भेजा गया। शिविर के आयोजक एवं ब्राह्मण सभा सेक्टर-7 के कोषाध्यक्ष सुभाष शर्मा ने बताया कि मंगलवार को ऑपरेशन के लिए मरीजों को फरीदाबाद ले जाया गया। जहां निशुल्क ऑपरेशन कराए गए।
Posted by: | Posted on: June 26, 2018

स्वर्गीय मास्टर पूर्णलाल के परिवार को मुख्यमंत्री ने फोन पर दी सांत्वना

( विनोद वैष्णव ) | भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मास्टर पूर्णलाल के निधन पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने संवेदना व्यक्त की। साथ ही उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने परिजनों से फोन पर बात कर सांत्वना देते दुख प्रकट किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मास्टर पूर्णलाल के निधन से पार्टी को गहरा दुख पहुंचा है। उनका निधन पार्टी के लिए बड़ी क्षति है। वहीं परिवार को सांत्वना देने पूर्वमंत्री जगदीश नायर भी मर्रोली गांव पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार का ढांढस बंधाया। साथ ही स्वर्गीय मास्टर पूर्णलाल की आत्मा की शांति के लिए कामना की। परिजनों को सांत्वना देने पक्ष-विपक्ष के नेताओं को तांता लगा हुआ है। पूर्व विधायक राम रतन, इनेलो नेता गिर्राज सिंह डागर, भाजपा के पूर्व अल्पसंख्यक अध्यक्ष तैयब हुसैन, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शेरसिंह आर्य, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र लाल शर्मा, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के सीनियर चाइल्ड वेलफेयर ऑफिसर ओपी मेहरा, पंचायत अधिकारी कृपाल सिंह, सचिव विजयपाल, मास्टर प्यारेलाल, मास्टर अमर सिंह, भजनलाल आर्य सूबेसिंह, अजीत सिंह, बाबूलाल, दुलीचंद सहित कई लोग गांव में पहुंचे।

Posted by: | Posted on: June 26, 2018

मानव रचना में दो दिवसीय रिफ्रेशमेंट एंड एंपॉवरमेंट वर्कशॉप का आयोजन

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )  मानव रचना यूनिवर्सिटी में सरकारी स्कूलों के 240 स्कूल एलईपी ओनर्स के लिए दो दिवसीय रिफ्रेशमेंट एंड एंपॉवरमेंट वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस मौके पर मानव रचना यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. संजय श्रीवास्तव, मानव रचना स्कूलों की निदेशक संयोगिता शर्मा, एमआरयू की फैकल्टी ऑफ एजुकेशन की एचओडी डॉ. बबीता पराशर,  डीईओ सतिंदर कौर वर्मा, बीईओ अनीता शर्मा, चीफ मिनिस्टर गुड गवर्नेंस के एसोसिएट खुश, एससीईआरटी के डिप्टी डायरेक्टर रविंदर अहलवानी, तनु भारद्वाज, असिस्टेंट प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर दीपेंद्र चौहान, फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट के एडवाइजर डीसी चौधरी, एमआरआईएस मोहाली के गौरव आंब्र समेत कई शिक्षकों ने हिस्सा लिया। एमआरआईएस की डायरेक्टर संयोगिता शर्मा ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी शिक्षकों का धन्यवाद किया।

मानव रचना यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. संजय श्रीवास्तव ने सभी शिक्षकों का इस दौरान धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि, शिक्षक के लिए उनका व्यवहार सबसे अहम है। डॉ. संजय श्रीवास्तव ने कहा वह आज जो भी हैं, अपनी टीचर्स की वजह से हैं। एक शिक्षक स्कूल टॉपर, डिस्ट्रिक्ट टॉपर, स्टेट टॉपर और नेशनल टॉपर देता है। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों के सवालों का भी जवाब दिया।

इस मौके पर अलग- अलग सेशंस का आयोजन किया गया। फैकल्टी ऑफ एजुकेशन की फैकल्टी मेंबर रचना ने क्रिएटिविटी सेशन के दौरान क्रिएटिविटी कैसे बढ़ाई जाई इसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया क्रिएटिव होने के लिए आपको खुश होना जरूरी है। एक अन्य सेशन में एससीईआरटी की तनु भारद्वाज ने शिक्षकों को छात्रों की परेशानियों से रूबरू करवाया। उन्होंने कहा, साक्षरता और शिक्षा में अंतर है। मकसद सिर्फ छात्रों को साक्षर बनाना नहीं है बल्कि उन्हें शिक्षित और सदृढ़ बनाने का भी है। उन्होंने कहा, नवीनता ही जीवनता की पहचान है।

Posted by: | Posted on: June 24, 2018

बिजली आपूर्ति सही करने के लिए कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने की बैठक 

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) : विधानसभा में लगातार बिजली के लंबे कट लगने की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने सेक्टर 17 स्थित अपने निवास पर दक्षिण हरियाणा विद्युत निगम और हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के अधिकारियों के साथ अहम बैठक की । इस बैठक में विपुल गोयल ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ओल्ड फरीदाबाद और नहर पार के इलाकों में लग रहे लंबे कट पर लगाम लगाते हुए तमाम जरूरी कदम उठाए जाएं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नए ट्रांसफार्मर लगाने के काम को जल्द पूरा किया जाए । विपुल गोयल ने जनता की शिकायतों को नजरअंदाज करने पर अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई । उन्होंने उन्होंने कहा कि जन शिकायतों के लिए जो नंबर जारी किए गए हैं वह 24 घंटे ऑन रहना चाहिए ।  साथ ही उद्योग मंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों को नए नंबर जारी करने के भी आदेश दिए। इस बैठक में ट्रांसफार्मरों के चारों तरफ ग्रिल लगाने के भी उद्योग मंत्री ने आदेश दिए। फरीदाबाद विधानसभा में इन दिनों लगातार बिजली के अघोषित कट लगने की शिकायतें आ रही थी जिस पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने यह अहम बैठक बुलाई थी। इस मौके पर विपुल गोयल ने कहा की जन शिकायतों की अनदेखी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और गर्मी और बरसात के मौसम में बिजली विभाग को अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए सभी जरूरी कदम उठाने होंगे

Posted by: | Posted on: June 24, 2018

केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने समाजसेवी व उद्योगपति अरूण बजाज से मिलकर किया विचार विमर्श

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। पर्यावरण एवं उद्योग मंत्री विपुल गोयल सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनसम्पर्क अभियान के तहत आज राजस्थान एसोसिएशन के अध्यक्ष, लघु उद्योग भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष, मानव सेवा समितिके चेयरमैन व अग्रसेन समाज के कार्यकारी अध्यक्ष  अरूण बजाज के सेक्टर-9 स्थित निवास पर पहुंचे एवं उन्हें सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों की बुकलेट भेंट की एवं सरकार की कार्यप्रणाली पर चर्चा की। इस मौके पर केबिनेट मंत्री  विपुल गोयल ने कहा कि देश व हरियाणा प्रदेश दिन दूनी रात चौगनी उन्नती कर रहा है जिसका श्रेय माननीय प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को जाता है जिनके नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश आगे की निरंतर बढता जा रहा है और इसमें देश व प्रदेश के उन प्रतिष्ठित लोगों का भी पूरा योगदान है जिन्होंने देश व प्रदेश के साथ खडे होकर सदैव उनकी सहायता की है। उन्होंने कहा कि अरूण बजाज एक सुलझे हुए उद्योगपति है और उन्होंने फरीदाबाद को बहुत कुछ दिया है ऐसे व्यक्तियों से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस मौके पर अरूण बजाज ने कहा कि देश व प्रदेश की तरक्की उद्योगों से जुडी हुई है और सरकार ने कई जनहित की योजनाएं उद्योगो के लिए लागु की है जिसका लाभ उद्योग उठा भी रहे है और देश व प्रदेश का व्यापार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि वह उद्योग मंत्री  विपुल गोयल का आभार जताते है जिन्होंने हरियाणा के साथ साथ फरीदाबाद के उद्योगों के लिए कई तरह की योजनाओं को अपने मंत्रीत्व काल में लागू किया है जिसका लाभ हमें मिल रहा है। जिसके लिए हम उनका आभार जताते हैं।इस अवसर पर अरूण बजाज के बडे भाई  महेन्द्र बजाज, पवन बजाज, राज कुमार बजाज एवं  मंजु बजाज ने विपुल गोयल का स्वागत किया।

Posted by: | Posted on: June 24, 2018

प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य मास्टर पूर्णलाल का निधन

पलवल( विनोद वैष्णव )। प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य मास्टर पूर्णलाल का शनिवार को निधन हो गया। उनके निधन पर पार्टी में शोक की लहर दौड़ पड़ी। मास्टर पूर्णलाल पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। शनिवार दोपहर सवा तीन बजे उन्होंनें अंतिम सांस ली। रविवार सुबह आठ बजे उनके पैतृक गांव मर्रोली (होडल) में अंतिम संस्कार किया।स्वर्गीय मास्टर पूर्णलाल के निधन पर परिवार को सांत्वना देने मु यमंत्री के राजनीतिक सचिव दीपक मंगला ने कहा कि स्वर्गीय मास्टर पूर्णलाल के विचारों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। सादा जीवन उच्च विचार वाले मास्टर पूर्णलाल का दुनिया से चले जाना पार्टी के लिए क्षति है। उन्होंने पाटी के लिए अपना जीवन लगा दिया। प्रदेश में बीजेपी को मजबूत करने में उनका बड़ा हाथ रहा। उन्होंने दूर-दराज जाकर पार्टी की नीतियों का गुणगान कर लोगों को भाजपा से जोड़ा। भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता व गांव के सैकड़ों व्यक्तियों ने सच्ची व गहरी संवेदना जताई। स्वर्गीय मास्टर पूर्णलाल ने 1992 में बीजेपी का दामन थामा था। 2005 में स्वर्गीय मास्टर पूर्णलाल ने हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ा। उनके निधन का समाचार सुनकर भाजपा नेताओं को गहरा दुख पहुंचा। कई दिग्गज नेता उनके करीबी रहे।स्वर्गीय मास्टर पूर्णलाल के निधन पर प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, विधायक उदयभान, भाजपा पलवल जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह सौरत, मंडलाध्यक्ष रामकिशन, गुरूकुल मंजावली के आचार्य जयकुमार, टूरिज्म विभाग सूरजकुंड के एडीएम राजपाल, सहायक सूचना जनसंपर्क अधिकारी (हरियाणा भवन दिल्ली) मुकेश धामा, पूर्व चेयरमैन ब्लॉक समिति मास्टर प्रताप सिंह, पूर्व पार्षद खेमचंद, लेक्चरर जगमोहन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति दाह संस्कार में पहुंचे।