August, 2018

now browsing by month

 
Posted by: | Posted on: August 25, 2018

रक्षाबंधन के अवसर पर किया मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन :-चेयरमैन मोनिका आनन्द

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )। नित्यउत्थान स्किल डेवलपमेंट सोसायटी, फेमिनेयर (वूमैन वोकेशनल इंस्टीट्यूट) शास्त्री कालोनी, ओल्ड फरीदाबाद में रक्षाबंधन पर्व को लेकर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में युवतियों ने हिस्सा लिया और इस आयोजन का आनन्द उठाया। सोसायटी की चेयरमैन मोनिका आनन्द ने प्रतिभागी युवतियों को पुरस्कार भी प्रदान किए।
 मोनिका आनन्द ने बताया कि रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है और महिलाओं में इस पर्व को लेकर काफी उत्साह रहता है इसलिए सोसायटी द्वारा रक्षाबंधन को पूरी धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया इसके लिए एक मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मेहंदी लगाने वाली युवतियां एवं मेहंदी लगवाने वाली युवतियों ने डांस एवं अन्य मनोरंजक क्रियाकलापों का आनन्द उठाया। मेहंदी प्रतियोगिता को सफल बनाने में हीना, मीनाक्षी, अंजली, ज्योति आदि की अहम भूमिका रही।
इसके बाद मेहंदी प्रतियोगिता में सबसे बेहतर मेहंदी लगाने वाली युवतियों को पुरस्कार वितरित किए गए जिसमें प्रथम शिवानी, द्वितीय हीना व चंचल तथा तीसरे स्थान पर मोनिका व सोनिया ने पुरस्कार प्राप्त किए। बाकी मेहंदी प्रतियोगिता में भाग लेने वाली युवतियों को सर्टिफिकेट व सांत्वना दी गई। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से युवतियों में आत्मविश्वास की बढ़ोतरी होती है और वे सामाजिक जीवन में खुद को सामर्थयवान बनाने के लिए कड़ी मेहनत करने से भी नहीं हिचकती।
Posted by: | Posted on: August 22, 2018

सर्वसमाज एकता मंच की कार्यकारिणी की घोषणा :- बिजेंद्र मावी

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। सर्व समाज एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिजेंद्र मावी ने आज सर्वसमाज एकता मंच की कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमें उन्होंने हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेवारी तिलक राज शर्मा, प्रदेश महासचिव गोपाल ढींगडा सहित सुनीता रानी को महिला विंग बल्लभगढ विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेवारी सौपी। यह घोषणा बिजेन्द्र मावी ने ओल्ड चौक स्थित अपने कार्यालय पर की। इस मौके पर नवनियुक्त पदाधिकारियों तिलकराज शर्मा, गोपाल ढंीगडा, अनिता शर्मा को समाज की और से शॉल पहनाकर स्वगात किया गया।
इस मौके पर नवनियुक्त पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से सर्व समाज एकता मंच की राष्ट्रीय कार्यकारिणी को आश्वासन दिया कि हम जातिवाद से उपर उठकर सर्व समाज की सेवा करेगें और सभी जाति धर्म को सर्व समाज एकता मंच से जोडने का कार्य करेंगे और भारत देश का गौरव ऊंचा करेंगे।
इस अवसर पर सर्व समाज एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिजेंद्र मावने नवनियुक्त पदाधिकारियों तिलक राज शर्मा,गोपाल धीगंडा व सुनीता रानी को नियुक्ति पत्र देकर उन्हें समाज में शामिल करने की घोषणा की।
बिजेन्द्र मावी ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि आपको जो जिम्मेवारी सौंपी गयी है उस जिम्मेवारी को आप सभी पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा से निभाते हुए सर्व समाज एकता मंच को मजबूत करेेंगे और अधिक से अधिक लोगों को इससे जोडेंगे।

Posted by: | Posted on: August 22, 2018

‘बॉली ड्रीम्ज‘ के साथ सिनेमा की मुख्यधारा में लौटे नवीन बत्रा

( विनोद वैष्णव ) | नवीन बत्रा का नाम याद है आापको? नहीं? जरा दिमाग पर जोर डालने से याद आ जाएगा फिल्म जगत का एक प्रमुख निर्देशक और पटकथा लेखक, जो 18 वर्षों से उद्योग में मौजूद रहा है, लेकिन कुछ समय से नेपथ्य में थे। जी हां, वही नवीन बत्रा अब सिनेमा की मुख्यधारा में लौट आए हैं, लेकिन खाली हाथ नहीं। क्योंकि, इस बार उन्होंने बॉलीवुड के न्यूकमर्स के मायानगरी में संघर्षों को आधार बनाकर बनाई अपनी नई फिल्म ‘बॉली ड्रीम्ज‘ के साथ धमाकेदार कमबैक किया है। फिल्म के जरिये यह दिखाने की कोशिश की गई है कि बॉलीवुड के न्यूकमर्स मायानगरी में अपनी जगह बनाने के दौरान किस तरह के संघर्षों से जूझते हैं, और आखिरकार निराशा मिलने पर कैसे एक संघर्षकर्ता कुशल पेशेवर कलाकार थक-हारकर यौन कार्यकर्ता बन जाता है।यह फिल्म खुद नवीन बत्रा ने लिखी और निर्देशित की है, जिसमें एक नई लीड जोड़ी सतीश यादव और अम्मी को मजबूत सहायक कलाकारों मुकुल देव, हिमानी शिवपुरी, गुलशन पांडे, यशपाल शर्मा, सुधा चंद्रन और कई अन्य लोगों के साथ लॉन्च किया गया है।बता दें कि नवीन बत्रा के पास दो दशकों से अधिक का अनुभव है और 100 से अधिक संगीत वीडियो, फिल्म प्रचारक गाने और प्रतिष्ठित ब्रांडों के लिए 200 से अधिक टीवी विज्ञापनों का निर्देशन उन्होंने किया है। उन्होंने ’सुपर मॉडल’, ’एक था अरविंद’, ‘धरना अनलिमिटेड’, ‘प्वाइजन’ जैसी फिल्में भी निर्देशित की हैं।बता दें कि एएस दुर्गा के बैनर के तहत बनाई गई इस फिल्म के कार्यकारी निर्माता दीपू कुमार हैं।
Posted by: | Posted on: August 22, 2018

भाजपा किसान मोर्चा जिला कार्यकारिणी का विस्तार :-जिलाध्यक्ष सुखबीर मलेरना

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। भारतीय किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुखबीर मलेरना ने जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए बलराज भगत, मुकेश रावत, प्रभु रावत, चंद्रपाल भाटी, सूरजभान, राजेन्द्र अत्री, मुकेश कौशिक, हेतराम शर्मा, अमित कौशिक, रणधीर ठाकुर को किसान मोर्चा जिला कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में लोग भाजपा से जुड़ रहे हैं और पार्टी की नीतियों एवं कार्यशैली में आस्था दिखा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में विकास की एक नई हवा चल रही है। आज प्रदेश और देश ऊंचाईयों के नए आयाम छू रहा है, लोगों के हितों के लिए कल्याणकारी योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। जिससे लोगों को भाजपा के प्रति रुझान बढ़ता जा रहा है और लोग अधिक से अधिक संख्या में पार्टी से जुड़ रहे हैं। सुखबीर मलेरना ने कहा कि आज हमारे देश का विश्व के टॉप देशों में शुमार है। चाहे बात आर्थिक नीति की हो, खेल नीति की या रक्षा सौदों की आज भारतीयों को पूरी दुनिया में गौरव और सम्मान मिल रहा है। जिसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच और दूरदर्शिता को जाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल समस्त प्रदेश में एक समान विकास कार्य करा रहे हैं। किसानों के हित में अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है, जिससे प्रदेश का किसान खुशहाल एवं संपन्न बन रहा है। सुखबीर मलेरना ने नवनियुक्त सदस्यों का किसान मोर्चा में सदस्य बनने पर स्वागत किया और किसान मोर्चा की नीतियों एवं कार्यों से अवगत कराया।
Posted by: | Posted on: August 22, 2018

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में डिस्ट्रिक्ट आर्चरी प्रतियोगिता का आयोजन २३ से

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में चार दिवसीय ६४वीं एसजीएफआई डिस्ट्रिक्ट आर्चरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सीबीएसई और हरियाणा बोर्ड से संबद्ध स्कूलों के छात्र हिस्सा ले सकते हैं। उक्त जानकारी देते हुए स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने कहा कि जिला शिक्षा विभाग, हरियाणा सरकार द्वारा संचालित इस चार दिवसीय ६४वीं एसजीएफआई डिस्ट्रिक्ट आर्चरी प्रतियोगिता  का आयोजन २३ अगस्त से २६ अगस्त स्कूल के परांगण में होगा जिसका उद्घाटन श्री अमन यादव, एसीपी तिगांव करेंगे। प्रतियोगिता में ब्यॉज एवं गल्र्स दोनों श्रेणी में इवेंट होंगे। इसमें अंडर-14 आयुवर्ग, अंडर-17 आयुवर्ग और अंडर-19 आयुवर्ग में बॉयज व गल्र्स कैटिगरी के रिकर्व राउंड व इंडियन राउंड खेले जाएंगे।  प्रतियोगिता में होने वाले इवेंट सुबह 9:00 बजे से शाम ३:30 तक चलेंगे। इस दौरान बच्चों के अभिभावकों के लिए भी वहां उपस्थित रहने के विशेष इंतजाम किए गए हैं ताकि वे अपने बच्चों का हौंसला बढ़ा सकें। दीपक यादव ने बताया कि प्रतियोगिता को संचालित करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा आर्चरी कोच नीरज वशिष्ठ को जिम्मेदारी दी गई है। २३ अगस्त को प्रतियोगिता के शुभारंभ के बाद मुख्य रूप से गल्र्स के लिए अर्चरी इवेंट होंगे जिसमें जिले के स्कूलों से १५० से अधिक गल्र्स हिस्सा लेंगी और अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करेंगी। प्रतियोगिता का सुपरविजन अस्सिटेंट एजुकेशन ऑफिसर स्पोटर्स बुद्धिराम धनखड़ करेंगे वहीं गेम कनवेनर के रूप में आर्चरी कोच नीरज वशिष्ठ, धर्मजीत बीपीई दयालपुर एवं गीता चौहान बीपीई मेवला महाराजपुर को नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले भी विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में अनेक प्रकार की राज्य और जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं कराई जा चुकी हैं। स्कूल द्वारा ८वें सीबीएसई क्लस्टर गेमों का भी सफल आयोजन किया जा चुका है। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल को जिला स्तरीय आर्चरी प्रतियोगिता को होस्ट करने का दूसरी बार अवसर मिला है। दीपक यादव ने कहा कि हम पहले भी डिस्ट्रिक्ट लेवल आर्चरी प्रतियोगिता का सफल आयोजन कर चुके हैं और इस बार भी यह आयोजन सफल रहेगा।
Posted by: | Posted on: August 22, 2018

श्री अद्भुद हनुमान मंदिर ने किया अटल जी को याद

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) । फरीदाबाद सैक्टर-16ए स्थित श्री अद्भुद हनुमान मन्दिर में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रदांजलि दी गई । जिसमें शहर के गणमान्य लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। मंदिर के महन्त पं0 लक्ष्मीनारायणजी ने गीतों के माध्यम से अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। मंदिर परिसर में आए भक्तजनों ने भी श्री वाजपेयी जी को पुष्प द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किये। महन्त जी ने गीतों के माध्यम से कहा कि सृष्टि में सभी का आना जाना स्वाभाविक है, परन्तु हम श्री हनुमान जी से बस यही प्रार्थना करते हैं कि हमारे भारत देश में पुनः अटल जी जैसा नेता आए। श्रद्धांजलि सभी में आए गणमान्य व्यक्तियों ने दीप से दीप जला अटल जी को श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि समारोह में पं0 मोहित शास्त्री राधे श्याम शर्मा, मनीष शर्मा, आचार्य  संतोष जी, बाँके बिहारी मन्दिर 5 नंबर , पं0 अशोक शास्त्री, आचार्य उमाशंकर मिश्रा, रवि शर्मा, बबलू तिवारी, पंकज मिश्रा, सौरभ चतुर्वेदी, पुष्पेन्द्र ओझा, सौरभ भारद्वाज, चतरसिंह दलाल, ललित जी, सन्त गोपाल गुप्ता, हेमन्त भारद्वाज, सुरेन्दर शर्मा बबली, अनिल शर्मा, युवा नेता नितिन सिंघला, दिनेश भाटिया, राकेश भाटिया, के के मित्तल जी, राजीव गिरधर, अनिल अग्रवाल, बलवंत कपूर, विक्रांत सिंघला, भगवान सहाय शर्मा, योगेश सुनेजा, सतीश गुप्ता, के एन  मुदगिल, एन के सिंह, सतीश कौशिक, जगविन्दर सिंह (जग्गा भाई ), प्रभाकर( गोपाल ), श्रीमती राजकुमारी शर्मा, गायत्री शर्मा, मीना चतुर्वेदी, प्रीती शर्मा, नेहा शर्मा, दीपा मिश्रा आदि उपस्थित थे ।
Posted by: | Posted on: August 21, 2018

‘मर गए ओए लोको’ की कॉमेडी में छिपा है अनूठा संदेश : गिप्पी ग्रेवाल

( विनोद वैष्णव )| पंजाबी कॉमेडी फ्लिक ‘मर गए ओए लोको’ दुनिया भर में पंजाबी फिल्मों के प्रशंसकों के उत्साह को दुगुना करने के साथ हीभरपूर प्रशंसा भी हासिल कर रही हैअपनी इसी फिल्म का प्रमोशन करने के सिलसिले में पंजाबी फिल्मों के सुपरस्टार गिप्पी ग्रेवालफिल्म की अभिनेत्री बिन्नू ढिल्लों एवं पूरी स्टार कास्ट के साथ दिल्ली पहुंचे जहां होटल ली मेरीडियन में आयोजित मीडिया इंटरेक्शन केदौरान पत्रकारों के साथ अपने अनुभव और फिल्म से जुड़ी बातें साझा कीं। बता दें कि इस फिल्म का डायरेक्शन सिमरजीत सिंह ने कियाहै, जबकि इसके निर्माता खुद गिप्पी ग्रेवाल हैं मीडिया से बात करते हुए गिप्पी ने कहा, ‘यह एक अनूठी अवधारणा है, जिसे हम आपको कॉमिक तरीके से पेश कर रहे हैं। फिल्म कीकहानी एक मजबूत संदेश दे रही है, लेकिन इसके लिए हास्य-विनोद का तरीका चुना गया हैचूंकि पंजाबी प्रशंसकों को हल्के मूड कीफिल्में पसंद हैं, इसलिए हमारे सामने एक कॉमिक तरीके से एक संदेश पेश करना बहुत बड़ा चैलेंज था। हमने इस फिल्म के विचार कोएक अंग्रेजी उपन्यास से लिया है, जिसे एक अलग रणनीति के तहत प्रस्तुत किया है।’ उन्होंने कहा, ‘वास्तव में इस फिल्म की मूलअवधारणा बेहद अविश्वसनीय है। फिल्म का शीर्षक भी इसकी कहानी को औचित्य देता है।  पंजाबी फिल्मों के बारे में गिप्पी ने कहा, ‘मुझे वाकई खुशी है कि पंजाबी फिल्मों की दुनिया भर में सराहना की जाती है। खास बात यहहै कि भारत के विभिन्न राज्यों के लोग भी पंजाबी फिल्मों को सकारात्मक प्रतिक्रिया और प्यार दे रहे हैं। इसकी वजह से पंजाबी फिल्मोंको बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा पैसा मिल रहा है।’

   इस फिल्म में काम करने के अपने अनुभव के बारे में अभिनेत्री बिन्नू ने कहा, ‘यह वास्तव में मेरे लिए एक अलग तरह की फिल्म थी।गिप्पी और सपना के साथ काम करना बेहद अच्छा और अलग था। मैं लंबे समय से गिप्पी के साथ काम कर रही हूं। इस फिल्म में कॉमेडीमेरी हाल की फिल्मों से काफी अलग है। इस बार हम हास्य के माध्यम से एक अलग तरह का संदेश लेकर आ रहे हैं।’

उल्लेखनीय हम्बल मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी यह फिल्म 31 अगस्त को रिलीज होनेवाली है।

Posted by: | Posted on: August 21, 2018

मनोज जैन के नेतृत्व में दरियागंज रेजिडेंस फेडरेशन की नयी कार्यकारिणी गठित

नई दिल्ली( विनोद वैष्णव ) । दरियागंज रेजिडेंस फेडरेशन के सरंक्षक मनोज जैन की अध्यक्षता में रविवार को जैन बाल भवन दरियागंज में आयोजित विशेष बैठक में  सभी सदस्यों की उपस्थिति में नई कार्यकारिणी का चुनाव सम्पन्न हुआ । निर्वाचन मंडल के प्रमुख मनोज जैन ने नयी कार्यकारिणी के चुनाव में अध्यक्ष पद पर आर.पी बावा उपाध्यक्ष-श्रीमती प्रतिभा जैन, महामन्त्री योगेश जैन ,कोषाध्यक्ष नरेंद्र जैन, तथा संयुक्त सचिव पद पर जितेंद्र जैन व श्रीमती अरुणा टन्डन को विजेता निर्वाचित घोषित किया।दरियागंज रेजिडेंस फेडरेशन के सरंक्षक मनोज जैन ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामना देते हुये कहा कि नयी कार्यकारिणी की प्राथमिकता क्षेत्र के सभी निवासियों का सम्मान, सुरक्षा तथा मूलभूत जरूरतों को पूरी करना तथा एक दूसरे के सहयोग में सदैव तत्पर रहना है।

Posted by: | Posted on: August 21, 2018

विकास से कोसों दूर और विनाश के नजदीक भाजपा : राकेश भड़ाना

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। कांग्रेस ओबीसी विभाग के चेयरमैन राकेश भड़ाना ने कहा कि विकास के दावे करने वाली भाजपा सरकार विकास से कोसों दूर है और विनाश के नजदीक है। क्योंकि जिस प्रकार से भाजपा नेताओं की कार्यशैली और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की बौखलाहट सामने आ रही है, उससे साफ पता चल रहा है कि विकास के नाम पर बड़े-बड़े दावे करने वाली भाजपा सरकार में विकास का नामो-निशान भी नहीं है और वो पूरी तरह से फेल हो चुके हैं। इसलिए अपनी खीझ कभी जनता पर तो कभी पत्रकारों पर निकाल रहे हैं। उक्त वक्तव्य राकेश भड़ाना ने एनआईटी विधानसभा क्षेत्र स्थित संजय कॉलोनी में वैदिक धर्म सेवा संस्था द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह में कहे। वैदिक धर्म सेवा संस्था ने राकेश भड़ाना को पूर्ण समर्थन देते हुए क्षेत्र की समस्याओं से उनको अवगत कराया। इस अवसर पर राकेश भड़ाना ने संस्था के सदस्यों को आश्वासन दिया कि कांग्रेस में कभी भी उनके हितों की अवमानना नहीं की जाएगी और समाजसेवा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाली वैदिक धर्म सेवा संस्था को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने संजय कॉलोनी निवासियों को आश्वासन दिया कि जिस प्रकार से भाजपा सरकार ने उनकी अनदेखी की है। बिजली-पानी को लोग तरस रहे हैं, उसका बदला लोग बहुत जल्द लेंगे और वोट लेने के लिए आने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं को सच्चाई का आईना दिखाएंगे। भड़ाना ने कहा कि भाजपा सरकार झूठ और फरेब की राजनीति करती है। लोगों को सिर्फ आश्वासन के अलावा कुछ नहीं दिया है। एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक ने जिस प्रकार से भाजपा को अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया है, उससे साफ पता चलता है कि वो भाजपा सरकार के मोहरे के रूप में कार्य कर रहे हैं। न तो उनको क्षेत्र की जनता से कोई सरोकार न उनकी समस्याओं से। वो सिर्फ और सिर्फ भाजपा आलाकमान को खुश करने में लगे रहते हैं। उनका अधिकतम समय जनता के बीच नहीं, बल्कि चंडीगढ़ में गुजरता है। भड़ाना ने कहा कि अब भाजपा के दिन लद चुके हैं और आने वाला समय कांग्रेस का है। प्रदेश अध्यक्ष डा. अशोक तंवर के नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनेगी और आमजन व गरीबों की समस्याओं का प्रमुखता से हल किया जाएगा। आज भाजपा राज में जो फरीदाबाद की दुर्गति हुई है, उससे शहर को निकाला जाएगा और नया स्वरूप प्रदान किया जाएगा। वैदिक धर्म सेवा संस्था के प्रदीप, सुरेन्द्र, अजय, महेन्द्र, नरेश आदि ने उनको समर्थन का वादा किया और कहा कि संस्थ हर कदम पर उनका साथ देगी।
Posted by: | Posted on: August 21, 2018

आधुनिक भारत के निर्माता थे राजीव गांधी – तरुण तेवतिया 

फरीदाबाद  ( विनोद वैष्णव )| राजीव गांधी की जयंती के मौके पर फरीदाबाद युवा कांग्रेस द्वारा नेशनल हाइवे स्थित मैगपाई कॉमप्लेक्स में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष तरुण तेवतिया के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान युवा कांग्रेस में बेहतर काम करने वाले पदाधिकारियों के साथ शिक्षा, समाज सेवा, खेल आदि क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। मौके पर युवा कांग्रेसियों ने राजीव गांधी की प्रतिमा पर पुष्पअर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान जिला अध्यक्ष तरुण तेवतिया ने कहा कि राजीव गांधी की स्मृतियों को देशवासियों के दिलों से कभी नहीं मिटाया जा सकता है। राजीव गांधी ने आधुनिक भारत की नीव रखी थी, जिसके चलते आज देश में लोग मोबाइल, कंप्यूटर और इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। बीजेपी द्वारा डिजिटल इंडिया योजना शुरू करने का दम भरा जाता है, लेकिन देश को सच में डिजिटल सेवाओं से जोड़ने का काम राजीव गांधी ने ही किया था। उन्होंने वोट डालने की योग्य आयु को 21 से घटा कर 18 साल किया। इससे युवाओं को अपना नेता चुनने का अधिकार मिला। राजीव गांधी को आधुनिक भारत का निर्माता कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। मौके पर सिद्धार्थ प्रताप सिंह ने कहा कि राजीव गांधी ने संविधान में पंचायती राज संशोधन कर सही मायनों में ग्रामीण भारत के विकास की नींव रखी थी। देश में हर वर्ग के विकास के लिए उनके द्वारा किए गए कामों को कभी नहीं भुलाया जा सकता। वहीं एडवोकेट राजेश खटाना ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने सरकारी नौकरशाही में सुधार लाने और देश की अर्थव्यवस्था के सुधार में जोरदार कदम उठाए। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार क्रांति के जनक के रुप में उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट विकास वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान पृथला क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष बंटी हुड्डा, पराग गौतम, अनिल चेची, चुन्नू राजपूत, डॉ एमपी सिंह, रियाज खान, राजू देशवाल, सुरजीत सिंह, आंनद राजपूत, मोहम्मद नाजिम, कुलदीप अधाना आदि को सम्मानित किया गया।