September, 2018

now browsing by month

 
Posted by: | Posted on: September 18, 2018

नगर निगम पानीपत वार्ड नंबर 24 में करोडो के विकास कार्य :-पार्षद दुष्यंत भट्ट

 स्पेशल इंटरव्यू

नगर निगम पानीपत वार्ड नंबर 24 के विकास की कहानी पार्षद दुष्यंत भट्ट की जुबानी कार्यक्रम में पहुंचे हमारे वरिष्ठ सवाददाता विनोद वैष्णव ने वार्ड के लोगो से पूछा की वार्ड में कितना विकास हुआ तो वार्ड के लोगो ने कहा की पार्षद दुष्यंत भट्ट जैसा जिसने कम समय में वार्ड 24 छोटी बड़ी हर समस्या का समाधान किया | जैसा की इस वार्ड की आबादी लगभग 75000 हे | | दर्शको को बता दे की दुष्यंत भट्ट मेयर की दौड़ में सबसे आगे थे लेकिन कुछ राजनितिक कारणों से मेयर नहीं बन पाए | जब न्यूज़ 21 की टीम ने स्थानीय निवासियों पूछा तो सभी ने कहा अबकी बार इनकी पत्नी कुसुम भट्ट को भारी वोटो से जिताकर मेयर बनायेगे |

प्रश्न :- पार्षद दुष्यंत भट्ट जी आपके वार्ड में कितने विकास कार्य हुए हे ?
उत्तर :- नगर निगम पानीपत वार्ड नंबर 24 में करोडो के विकास कार्य हुए जैसे की पूर्ण रूप अवैध कॉलोनी में विकास करवाया | मुख्यमंत्री योजना के तहत लगभग 2.5 करोड़ की लागत से नाले बनवाये गए | | 20 करोड़ की लागत से सड़के बनवाई
टॉप बैंड :- रेलवे लाईन के पास डी प्लान में पार्क बनवाया गया | 2.5 करोड़ की लागत से 4 पार्को का सोन्द्रियकरन करवाया गया जिसमे ओपन जिम लगवाया | स्ट्रीट लाइट लगवाई गयी | युवाओ के लिए बॉलीबाल /एरोबिक्स खेल मैदान बनवाये | पानीपत असंद रोड को जाम फ्री करने के लिए अंडरपास बनवाये |

प्रश्न :- वार्ड 24 आपके वार्ड में सबसे बड़ी समस्या क्या थी ?
उत्तर :- सर सारा वार्ड ही अवैध कॉलोनी से बसा हुआ था और दोनों तरफ रेलवे लाइन हे जोकि विकास करवाना बड़ा मुश्किल था |

प्रश्न :- फिर कैसे इस बड़ी समस्या का हल करवाया ?
उत्तर :- हमारे हरियाणा के मुख्यमंत्री ने लोगो की समस्या को समझा और विकास के रास्ते खोले |

प्रश्न :-आपने कितनी कॉलोनी को नियमित करवाया ?
उत्तर :-अभी तो 2 कॉलोनी जोकि गाबा कॉलोनी | देव नगर को नियमित करवाया |बाकी की फाइल भेजी गयी हे
प्रश्न :-आपको इतने अवार्ड किस लिए मिले ?
उत्तर :- सिर्फ समाज सेवा के लिए

प्रश्न :-आप मेयर बनते बनते रह गए क्या कारण रहा ?
उत्तर :- राजनितिक कारणों से ?

प्रश्न :-अबकी बार मेयर महिला सीट हे तो आपके परिवार से कोई लड़ेगा ?
उत्तर :- जरूर लड़ेंगे लेकिन हम भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ता हे अगर मुख्यमंत्री एवं भाजपा संगठन की तरफ से आदेश होगा तो

प्रश्न :- आपकी भावी योजनाए क्या हे ?
उत्तर :-सभी रोड बनवाना |
नगर निगम पानीपत में गलियां /नालिया /ट्यूबलेल लगवाना |
नगर निगम पानीपत में कैमरे लगवाना |
पार्किंग व्यवस्था ठीक करवाना
नगर निगम पानीपत में सभी घरो में ro का पानी पहुँचाना हमारी प्राथमिकता रहेगी

 

Posted by: | Posted on: September 16, 2018

शद गुरु की महानता

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )| जैसा कि आप सबको ज्ञात ही है कि विगत कुछ माह से इतने बड़े पैमाने पर मानवता-ई-ओलमिपयाड करवाने व समाज को नैतिक उत्थान की राह दिखा कर एक नेक व अच्छा इंसान बनाने के संदर्भ में सतयुग दर्शन ट्रस्ट, फरीदाबाद, की मानवता उत्थान समबन्धित गतिविधियाँ काफी चर्चित रही है। हाल में ही विश्व समभाव दिवस के शुभ अवसर पर समपन्न किए गए मानवता-ई-ओलमिपयाड के पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर हमें भी ट्रस्ट के मार्गदर्शक सजन जी से भेट करने का अवसर प्राप्त हुआ और हमने भी मानवीय मूल्यों से भरपूर व स्वर्णिम भविष्य की राह दिखाते, अति ही सुन्दर कार्यक्रम को देखकर जिज्ञासा वश उनसे पूछा कि आखिर आप सबका गुरु कौन है?

यह सुनकर श्री सजन जी ने कहा कि यहाँ कोई भी शारीरिक गुरु नहीं है अपितु श4द ही हमारा गुरु है। यह सतयुग दर्शन ट्रस्ट, हकीकत में महाबीर सत्संग सभा का एक विस्तारित रूपान्तरण है। इस नाते यह द्वारा सजन श्री शहनशाह महाबीर जी का द्वारा है जो सतवस्तु के कुदरती ग्रन्थ में कहते हैं कि च्च्श4द है गुरु, शरीर नहीं है | यहाँ मूलमंत्र को स्पष्ट करते हुए उन्होने कहा कि यह है प्रणव-मंत्र ओ3म् जिसे हिन्दी में अक्षर/ब्राहृबीज, उर्दू में अलिफ, गुरुमुखी में ओंकार आदि नाम से समबोधित किया जाता है तथा हर पदार्थ के अन्दरूनी (आध्यात्मिक) व बैहरूनी (भौतिक) ज्ञान के प्रकटन का रुाोत व सुरत व श4द के मिलन का व विलीन होने का केन्द्र बिन्दु माना जाता है। इस संदर्भ में वह बोले कि नाम चाहे कुछ भी हो परन्तु हकीकत में यही अत्यन्त पवित्र, नित्य, स्थिर, दृढ़, अनश्वर, अविनाशी, स्वयंभू व परब्राहृवाचक यानि परमात्मा को व्यक्त, प्रकट या सूचित करने वाला श4द ही हमारा गुरु है यानि हमारा आध्यात्मिक पथप्रदर्शक है और परमानन्द की प्राप्ति हेतु दिव्यता की खिड़की खोलने की कुंजी है।

इस तरह सजन जी ने स्पष्ट किया कि सजन श्री शहनशाह महाबीर जी के वचनानुसार इस द्वारे पर हम सभी यही मानते हैं कि सार्थक ध्वनि के रूप में आत्मिक ज्ञान प्रदान करने वाला हमारा यह नित्य, अजर-अमर, गुरु ही न केवल हमारे नित्य असलियत स्वरूप की पहचान कराने में अपितु उस ब्राहृ और इस ब्राहृांड का हर रहस्य जनाने में पूर्ण सक्षम है तथा एकमात्र ऐसा रुाोत है जो सर्व को एक सूत्र में बाँध, सबके मन-मस्तिष्क को एक ही तरह के आत्मिक ज्ञान के प्रवाह से भरपूर कर, सर्व कला समपूर्ण बना सकता है। इसके अजपा जाप के प्रवाह से ही तेरी-मेरी, अपना-पराया, भिन्न-भेद, वैर-विरोध, वड-छोट, सेवक-स्वामी, भक्त-भगवान, गुरु-चेले का द्वैत युक्त भाव समाप्त हो सकता है और समस्त बाह्र आडंमबर व कर्मकांडयुक्त भक्ति भावों का अंत हो समभाव यानि ऐ1य भाव आ जाता है। इस प्रकार अपनी स्वतन्त्र मुक्त प्रकृति में बने रह हमारा आचार, विचार व व्यवहार सत्य-ज्ञान की मर्यादा में सदैव सधा रह सकता है और हम सजन-भाव और गृहस्थ धर्म के वचनों पर परिपक्वता से खड़े होकर इस जगत में अपना फज़ऱ्-अदा निर्लिप्तता से संकल्प रहित होकर, हँसकर निभा सकते हैं। इस तथ्य के दृष्टिगत श्री सजन जी ने कहा कि ईश्वर के इस मूल सिद्धान्त को हम अपने जीवन के मार्गदर्शक सिद्धान्त के रूप में स्वीकारते हैं अर्थात् हमारा उद्देश्य, ख़्याल, नीयत, विचार-प्रक्रिया, तर्कशक्ति, गंभीरता व सावधानी पूर्वक किया चिंतन, विचार-विमर्श, दृढ़ निश्चय, ध्यान इत्यादि सब इसी श4द ब्राहृ पर आधारित होता है और इसीलिए यहाँ सतयुगी चलन के अनुरूप समभाव-समदृष्टि अपनाने को प्रधानता दी जाती है तथा सजन-भाव यानि मैत्री-भाव अनुरूप व्यवहार करने पर जोर दिया जाता है।

आगे हमारे यह पूछने पर कि वर्तमान युग में प्रचलित भक्ति भावों के अनुरूप आप किसी शरीरधारी को गुरु 1यों नही मानते श्री सजन जी हँस कर बोले कि किसी शरीरधारी को गुरु मानने का अर्थ है आत्मतत्व से नाता तोड़ मिथ्या तत्वों से समबन्ध जोड़ आध्यात्मिकता के मार्ग से भटक जाना अर्थात् अज्ञानियों की तरह सांसारिक स्वार्थपूर्ण अन्तहीन इच्छाओं की ओर आकर्षित हो मृतलोक में आवागमन के दुष्चक्र में तब तक फँसे रहना जब तक कि अंतिम इच्छा पूर्ण न हो जाए। इसलिए हम यह भूल नहीं करते और सतवस्तु के कुदरती ग्रन्थ अनुसार यह मानते हैं कि :-

गुरू है बन्धन ते चेला है बन्धन, ओ बन्धन है जे पख परिवार ।

इस बन्धन तों छुटना चाहो सजनों श4द पकड़ो ब्राहृ विचार।।

इस आधार पर हम श4द को ही ब्राहृ मान, निष्कामता से उसी में अपने मन को लीन रखते हैं और उस द्वारा प्रदत्त ब्राहृ विचारों को धारण कर, अपने मन-वचन-कर्म द्वारा उन्ही का ही इस्तेमाल करने में अपनी शान समझते हैं। इससे बिना किसी प्रयत्न के स्वयंमेव हमारा मन संतोषमय यानि आत्मतुष्ट बना रहता है और हम जीवन की हर परिस्थिति का सामना डट कर निर्भयता से करने के लिए तत्पर रहते हैं यानि कभी कोई कमी हमें नहीं खलती। कमी नहीं खलती तो मिथ्या संसार के नकारात्मक भावों की गंदगी हमारे ख़्याल को छू नहीं पाती यानि विकार-वृत्तियाँ व गरूरी-मगरूरी नहीं पनप पाती और हम बाह्र उत्तेजनाओं से मुक्त हो अपने मन को धीरता से अपने जीवन के महान प्रयोजन को समयबद्ध पूरा करने के प्रति स्थिरता से साधे रख पाते हैं। यही कारण है कि सत्य को धारण कर धर्म के मार्ग पर चलना हमें कठिन प्रतीत नहीं होता और हम निष्कामता से परोपकार कमाते हुए मौत के भय से मुक्त हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि यही इस द्वारे की नीति है और इसी नीति पर हर इंसान को मानव धर्म अपनाकर यानि इंसानियत में आकर डटे रहने के लिए तैयार किया जाता है।

अंत में श्री सजन जी ने हमारे जरिए भी आप सब अखबार पढऩे वाले सजनों तक भी यही अपील की च्च्श4द है गुरू, शरीर नहीं हैज्ज् के तथ्य व सत्य को समझने के पश्चात् आप सब भी ज्ञानी को नहीं, ज्ञान को अपनाओ यानि निमित्त में नहीं अपितु नित्य में श्रद्धा बढ़ाओ। इस तरह दृढ़ विश्वास के साथ श4द गुरु से अपना नाता जोड़ श्रद्धापूर्वक, उससे प्राप्त होने वाले सत्य आत्मिक ज्ञान के प्रति आस्था रखते हुए, उन का इस्तेमाल कर आत्मबोध करो और ए विध् यह मनुष्य जीवन सुख-शान्ति से व्यतीत करते हुए उस परमसत्य, अविनाशी ईश्वर के हो जाओ। इन्ही शुभकामनाओं के साथ।

Posted by: | Posted on: September 14, 2018

शिवचरण लाल शर्मा के निधन पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुडडा ने आज उनके निवास पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

फरीदाबादफरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। हरियाणा के पूर्व मंत्री पं. शिवचरण लाल शर्मा के निधन पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चै. भूपेन्द्र हुडडा, पूर्व मंत्री आफताब अहमद, मंत्री सुखवीर कटारिया, तिगांव के विधायक ललित नागर, पूर्व विधायक शिव कुमार भारद्वाज, पूर्व पार्षद योगेश ढींगड़ा, ओमप्रकाश रक्षववाल, सुरेन्द्र बबली, ललित शर्मा, मीहिर सिंह, मंगल जीत, कन्हैया लाल वशिष्ठ, महेन्द्र सिंह, सुभाष शर्मा, प्रकाश मौहताबाद, सरदार कुलवंत सिंह, सरदार किरपाल सिंह, मनोज भटी, पंकज शर्मा, सुरेन्द्र भडाना, जोगेन्द्र, जय सिंह, एम पी, मदनलाल शर्मा, सुरेन्द्र अहलावत, प्रभु दयाल, पप्पू डबुआ, महेश बिछौरिया, कृष्ण सहरावत, बबली प्रधान, विनो वर्मा, प्यारे हलवाई, लियाकत सहित सैकड़ों पंड़ित जी को चाहने वाले एनआईटी विधानसभा निवासियों ने आज उनके निवास पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की तथा पंड़ित जी के परिवार को इस दुख की घड़ी मंें धैर्य धारण करने की रक्षववाल, पूर्व उपमहापौर राजेन्द्र भामला तथा पत्रकार भारत भूषण, हरी प्रसाद,, शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री चै. भूपेन्द्र हुडडा ने कहा कि पंड़ित शिवचरण लाल शर्मा एक विशाल व्यक्तित्व के धनी तथा जमीन से जुड़े नेता थे। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन समाजसेवा में अर्पित कर रखा था। मेरे कार्यकाल के दौरान पंड़ित परिवार ने अपने लिए कुछ नहीं मांगा जो मांगा एनआईटी-86 की जनता के लिए मांगा जो मैंने दिया। मेरे कार्यकाल में हरियाणा अगर नंबर-1 पर था तो पंड़ित जी ने अपने कार्यकाल में एनआईटी-86 को नंबर बना दिया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंड़ित जी जमीन से जुडे हुए नेता थे और उन्हें श्रमिक व मजदूर वर्ग से बहुत से प्यार था। इसलिए उन्होंने मेरे कार्यकाल में श्रम मंत्री तक का ओहदा संभाला तथा पूरे हरियाणा में श्रमिक व मजदूर वर्ग के हितों के लिए कई बड़ी परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाया जिनका लाभ आज भी श्रमिक व मजदूर वर्ग को मिल रहा है। इस दौरान पूर्व सीएम कुछ देर के लिए भावुक भी हो गए। चै. भूपेन्द्र सिंह हुडडा ने पंड़ित जी धर्मपत्नी माया शर्मा से भी मुलाकात की तथा उन्हें ढंाढ़स बंधाया और कहा कि अब इस परिवार के प्रति मेरी जिम्मेदारी और बढ़ गई है जिसे मैं तमाम उम्र निभाउंगा।

Posted by: | Posted on: September 14, 2018

वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया हिन्दी दिवस

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )| एस0 जी0 एम0 नगर स्थित वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में 14 सितंबर को हिन्दी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत प्रार्थना से की गई। तत्पशचात् स्कूल की अध्यापिका ज्योति ,  स्नेह गुप्ता व  पूजा सिंह द्वारा समूह गान की प्रस्तुति की गई। कक्षा नौवीं की छात्रा खुशबू ने कार्यक्रम का सूत्र संचालन बड़ी ही सुबद्धता से किया। कक्षा नौवीं की छात्रा अनम व करूणा ने हिन्दी के सम्मान में विचार व कविता प्रस्तुत की। स्कूल के मुख्य छात्र आर्यन ने हिन्दी की उपयोगिता तथा महत्ता पर प्रकाश डालते हुए वक्तव्य प्रस्तुत किया। छात्रों ने ‘ हम है हिन्दुस्तानी हिन्दी भाषा हमको प्यारी है‘‘ समूह गान द्वारा गीत बड़ी ही लयबद्धता से प्रस्तुत किया।
हिन्दी व संस्कृत की अध्यापिका  स्नेह गुप्ता ने हिन्दी के गौरव व सम्मान में भाषण दिया तथा हिन्दी की अध्यापिका  पूजा सिंह ने हिन्दी भाषा को समर्पित कविता गायन की सुन्दर प्रस्तुति दी।
स्कूल की प्रधानाचार्या  सुषमा गौर ने सभा को संबोधित करते हुए स्वरों को ल्यात्मकता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय की निदेशिका विजयलक्ष्मी ने सभी छात्रों से बेसिक हिन्दी के सामान्य ज्ञान के प्रश्नोत्तरी परीक्षा ली तथा हिन्दी के विकास व उत्थान की बात कही। समारोह का अन्त राष्ट्रगान द्वारा किया गया।

Posted by: | Posted on: September 14, 2018

अशोक तंवर की साइकिल यात्रा फरीदाबाद में प्रवेश करने पर युवा नेता मनमोहन भड़ाना ने स्वागत किया

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर की साइकिल यात्रा फरीदाबाद में प्रवेश करने पर युवा नेता मनमोहन भड़ाना ने उनका अपने हजारों समर्थकों सहित स्वागत किया। उन्होंने सूरजकुण्ड स्थित अपने कार्यालय पर अशोक तंवर का स्वागत करते हुए उन्हें एवं समर्थकों को सैकड़ों साइकिलें भेंट की। इस अवसर पर वहां उपस्थित हजारों समर्थकों ने अशोक तंवर जिंदाबाद और मनमोहन भड़ाना जिंदाबाद के नारे लगाये। कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने भी मनमोहन भड़ाना के स्वागत से प्रसन्न होकर कहा कि उनके जैसे जोशीले युवाओं का कांग्रेस में हमेशा सम्मान किया जायेगा और युवाओं के दम पर ही कांग्रेस पार्टी पुन: सत्ता में वापसी लौटेगी। आनंद कौशिक पूर्व विधायक, बलजीत कौशिक, सतवीर चन्दीला, सुभाष सेलोटी, जयकरण पलवल, जयहिन्द नम्बरदार, राजेंद्र सिंह, राजकुमार, जगबीर भड़ाना, दरोगा पहलवान , रमेश, केशव सरपंच, गिरिराज लोहिया, शिवराज लोहिया, हसन हथीन, साबू विनोद भटी, राजू पाली, गिरिराज भड़ाना पाली, राकेश भड़ाना, रिंकू चन्दीला,  जितेंद्र चन्दीलिया, सुमित गौड, सरदार गोल्डी, राजेश सैनी, रामसिंह यादव, राधा नरूला, प्रियंका भारद्वाज, वन्दना, ऋिषि, लक्ष्मी गोस्वामी, लक्ष्मी सहगल, ममता अरोड़ा, अमित कक्कड़, अजय भड़ाना, कृष भड़ाना, भीम भड़ाना आदि लोग उपस्थित रहे।

Posted by: | Posted on: September 14, 2018

हरियाणा बचाओ-परिवर्तन लाओ साइकिल यात्रा

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )
| हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डा. अशोक तंवर ने दो साल पहले हैपनिंग हरियाणा समिट के नाम पर सीएम खट्टर के राज्य में पांच लाख 84 हजार करोड़ रुपए के निवेश तथा पांच लाख लोगों को रोजगार देने के दावे को झूठा करार देते हुए बीजेपी से श्वेत पत्र की मांग की है। हरियाणा बचाओ-परिवर्तन लाओ साइकिल यात्रा के पांचवे चरण के दूसरे दिन नोटबंदी और मनमानी दरों पर जीएसटी थोपने से फरीदाबाद में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर हरियाणा और केंद्र की बीजेपी सरकारों को तंवर ने जमकर आड़े हाथ लिया।
अशोक तंवर के नेतृत्व में साइकिल पर सवार हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरूवार की सुबह फरीदाबाद लघु सचिवालय में पहुंचकर राफेल डील की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से कराने की मांग को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रपति के नाम लिखे ज्ञापन में राफेल डील में अंबानी की कंपनी को फायदा पहुंचाने का पीएम मोदी को भागीदार बताया गया है। इससे पहले साहूपुरा में दूसरे दिन की यात्रा आरंभ करने से पहले संवाददाताओं से बातचीत करते हुए तंवर ने फरीदाबाद में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर खट्टर सरकार को सीधे तौर पर जिम्मेदार बताया। उन्होंने गुडग़ांव में आयोजित हैपनिंग हरियाणा समिट के बाद लाखों-करोड़ों रुपए के निवेश तथा रोजगार के लाखों अवसर पैदा करने के दावों का जिक्र करते हुए बताया कि आज दो  साल बाद दावे धरातल पर फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने की तर्ज पर जुमले साबित हुए है।
फरीदाबाद में चल रही हरियाणा बचाओ-परिवर्तन लाओ साइकिल यात्रा का दूसरे दिन बडख़ल, फरीदाबाद हलकों से होते हुए तिगांव तक का कार्यक्रम था। साहूपुरा, मलेरना ऊंचा गांव रोड, सेक्टर 62, मोहना रोड आदि स्थानों पर हरियाणा बचाओ-परिवर्तन लाओ साइकिल यात्रा का जगह-जगह स्वागत हुआ। हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने डा. भीमराव अंबेडकर चौक पर बाबा साहेब की प्रतिमा तथा अग्रसेन चौक पर महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। महाराजा अग्रसेन चौक पर मनोज अग्रवाल, अंबेडकर चौक पर मनोज प्रधान, सेक्टर 9 मार्केट में विकास कौशिक व बलजीत कौशिक, सेक्टर 10 में सुमित गौड़ ने डा. अशोक तंवर का स्वागत किया। वही 100 फुटा रोड पर पंचायत घर, तिगांव रोड, सेक्टर 3 मेन मार्केट-नहर पुलिया, राजा नाहर सिंह पैलेस, सेक्टर 7 मार्केट, मिलन होटल, सेक्टर 10-12, 15, 16, ओल्ड तलाब रोड, सेक्टर 28-29 फल मंडी, बाइपास, वजीर, पलवली, बादशाहपुर, टिकावली, देहा, भूपानी रोड, नचौली, कांवड़ा, बदरपुर, जसाना, शाहबाद, बुआपुर होते रात्रि विश्राम के लिए साइकिल यात्रा तिगांव पहुंची।
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष का दूसरे दिन फूल-मालाओं, ढोल नगाड़ों, पगड़ी बांध कर  स्वागत किया। एनएसयूआई व युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दूसरे दिन के कार्यक्रम को फेसबुक व ट्वीटर पर लाइव प्रसारित किया। यात्रा कार्यक्रम के दौरान अनेक सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं की ओर से यात्रा में शामिल कार्यकर्ताओं के लिए जलपान व नाश्ते का प्रबंध किया। इस दौरान विशेष एलईडी वाहनों के जरिए भी यात्रा कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। इतना ही नहीं जगह-जगह आयोजित जनसभाओं में लोगों ने हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष को भावी मुख्यमंत्री बताते हुए आगामी चुनाव में कांग्रेस को जीत दिलाने का भरोसा दिलाया। बड़ी संख्या में महिलाओं, बुजुर्गों ने तंवर को जनविरोधी बीजेपी व इनेलो के खिलाफ संघर्ष जारी रखने का आशीर्वाद भी दिया। यात्रा के दूसरे दिन मिले अपार जनसमर्थन से उत्साहित तंवर ने दावा किया कि अगले लोकसभा चुनावों में फरीदाबाद सहित हरियाणा की सभी दस लोकसभा सीटों को कांग्रेस भारी बढ़त से जीतेगी। फरीदाबाद प्यार, विश्वास व हौंसला देखकर राहुल गांधी के नेतृत्व में गरीब-किसान-मजदूर का राज फिर से लौटेगा।
यात्रा के दौरान पूर्व मंत्री बिजेंद्र कादियान, पूर्व विधायक आनंद कौशिक व राधेश्याम शर्मा, डॉ. राधा नरूला, मोहम्मद बिलाल, याशपाल नागर, ज्ञानचंद आहुजा, राजकुमार तेवतिया, मनमोहन भडाना, विकास चौधरी, सत्यवीर डागर, पूर्व महापौर अत्तर सिंह, संजीव चौधरी, चेयरमैन जिला बार एसो. बॉबी रावत, निमबरास अहमद, अनुज शर्मा एडवोकेट, सुमित गौड़, बलजीत कौशिक, डॉ. एसएल शर्मा, सिद्धार्थ कादयान, इन्द्र दलाल, अशोक रावल, अशोक गर्ग, राजेश चौधरी, अजीत भाटी, याशपाल डागर, जितेन्द्र भडाना, राकेश भडाना, कमलेश गोदारा, किरण डागर, सरला भामोत्रा, मालवती पांचाल, आशा, ममता प्रधान, मानिका तंवर, सुनिता वर्मा, रेणु चौहान, नीरज गुप्ता, नेत्रपाल अधाना, नेत्रपाल छाबड़ी, राजकुमार कसाना, मुस्ताक, राजेन्द्र शर्मा, तरूण भंडारी कोषाध्यक्ष, कुलदीप सोनी मीडिया इंचार्ज, राज कुमार कटारिया, सुरेन्द्र दलाल, सीतल मान, नवदीप गोदारा, रोहित दलाल, सुनील खेड़ी, कंवर खत्री, मनोज बेगमपुर, निखिल मदान, धर्मपाल कटारिया, राजेश जून, सतीश छिकारा, भपेन्द्र राणा, सतीश दताना, कुलदीप गदराना, विशाल वर्मा, वीरेन्द्र चौहान, सुरेन्द्र सुंदर गुडग़ांव, देवेन्द्र वर्मा, सुरेश ढांडा, बूटा सिंह, रामफल कमांडो, सतपाल कौशिक, प्रदीप जैलदार, प्रौ. कुलताज, नवदीप दलाल, पवन खरखौदा, वंदना पोपली, खजान सिंह, राजेन्द्र ठाकुर, अमान अहमद, हवा सिंह जांगड़ा, सुजीत भारद्वाज, चेयरमैन पर्यावरण प्रकोष्ठ, डॉ. हिम्मत यादव चेयरमैन विचार-विभाग, पंकज खरबंदा प्रमुख आईटी प्रकोष्ठ, भूपेन्द्र गंगवा, डॉ. कपूर सिंह, मिथुन वर्मा, मनोज अग्रवाल, सचिन गुप्ता, पिछले विधान सभा में पार्टी उम्मीदवार, अनुसूचित जाति विभाग, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवा दल और युवा कांग्रेस के पदाधिकारी आदि मौजूद थे।
Posted by: | Posted on: September 14, 2018

विपुल गोयल के घर गणपति के नाम पत्र लेकर जाएंगे कांग्रेस के मीडिया प्रभारी विजय कौशिक

फरीदाबादफरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। हरियाणा सरकार के केबिनेट मंत्री विपुल गोयल के घर भगवान गणेश विराजे हुए हैं, जहां पर फरीदाबाद के सभी लोगों को आमंत्रित किया गया है। माना जाता है कि गणपति सभी की इच्छाओं को पूरा करते हैं इसी मौके का फायदा उठाकर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी विजय कौशिक अपने साथियों के साथ गणपति के नाम एक खुला पत्र लेकर जाएंगे जिसमें गणपति से कहा जाएगा कि मौजूदा सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है और अब प्रदेश की जनता की रक्षा केवल भगवान कर सकते हैं। इसलिए विघ्नहर्ता गणेश भगवान को जनता की मदद करनी चाहिए।
मीडिया प्रभारी विजय कौशिक ने कहा कि इस खुले पत्र में भगवान गणपति से कहा जाएगा कि राम के नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा के नेताओं ने हर किसी के बैंक खाते में 15 लाख रुपए भेजने का वादा किया था लेकिन लोगों के बैंक एकाउंट में रुपया आने की जगह लोगों के बैंक एकाउंट खाली होते जा रहे हैं। स्मार्ट सिटी के नाम पर कई सौ करोड़ की योजनाएं और उनका रुपया कहां जा रहा है कुछ पता नहीं है। प्राइवेट स्कूलों का विरोध करने वाले केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर खुद का प्राइवेट स्कूल खोलकर बैठ गए हैं। प्रदेश में बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाले मुख्यमंत्री विकास, सुरक्षा, रोजगार एवं प्रत्येक मुद्दे पर फेल हो चुके हैं।
श्री कौशिक ने कहा कि फरीदाबाद में गणपति महोत्सव मनाया जाना बेहद खुशी की बात है लेकिन गणपति के दरबार में लोग अपना दुख-दर्द नहीं रखेंगे तो कहां रखेंगे? शास्त्री कालोनी रोड पर भाजपा पार्षद की लापरवाही के चलते कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। वहां से बहन-बेटियों का निकलना दूभर हो गया है। असामाजिक तत्व खुलेआम नशा करते हुए दिखाई देते हैं और वहां पर बैठे रहते हैं। इस इलाके में  पेयजल की सप्लाई इतनी खराब है कि लोग उस पानी से नहाने में भी डरते हैं। जगह-जगह सीवर जाम के कारण लोग नरकीय जीवन जीने के लिए मजबूर हैं। विकास कार्यों में धांधलेबाजी हो रही है जिसके चलते फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के लोग त्राही-त्राही कर रहे हैं। स्मार्ट सिटी के फोटो देखकर लोग स्मार्ट सिटी को खोज रहे हैं लेकिन भाजपा नेताओं को छोडक़र किसी के अच्छे दिन नहीं आए हैं इसलिए भगवान गणपति को चाहिए कि वे लोगों की इच्छाओं को पूरा करें और लोगों के दुख-दर्द दूर करें। इस मौके पर स्थानीय पार्षद सुभाष आहुजा के खिलाफ भगवान गणपति से शिकायत करने के लिए प्रमुख महिला समाजसेवी मोनिका आनन्द भी अपनी साथियों सहित इस गणेश महोत्सव में शामिल होंगी।
Posted by: | Posted on: September 12, 2018

‘फलसफा’ की टीम प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंची

( विनोद वैष्णव )| हिंदी फिल्म फलसफा की टीम दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित मल्टीप्लेक्स पीवीआर प्लाजा में पहुंची । इस मौके पर पर फ़िल्म के अभिनेता मानित जौरा, अभिनेत्री गीतांजलि सिंह, रिधिमा ग्रोवर, फ़िल्म के राइटर और डायरेक्टर हिमांशु यादव सहित टीम के सभी लोग मौजूद थे।

   फ़िल्म की टीम के साथ फ़िल्म के बारे में अपने अनुभवों को साझा किया। अभिनेता मानित ने अपने किरदार के बारे में ज्यादा खुलासा न करते हुए  कहा कि “इस फिल्म में आपको रोमांस, इमोशन, थ्रिलर और सस्पेंस का तड़का देखने को मिलेगा। हमने फ़िल्म को बड़ी ही मेहनत के साथ बनाया है। उन्होंने फिल्म से जुड़े सभी लोगों का आभार दिया है , जिनके सहयोग से इतनी अच्छी फिल्म बन सकी है।’’

  अभिनेत्री गीतांजलि सिंह और रिधिमा ने कहा कि इस फ़िल्म में मैं और मानित कैसे मिलते हैं। ये देखना दर्शकों के लिए काफी दिलचस्प होगा। क्योंकि दोनों ही एक दूसरे से काफी अलग हैं। परंतु दोनों के बीच कुछ तो कामन है जो इन दोनों के एक दूसरे से फिल्म में मिलता है। निर्देशक हिमांशु ने कहा कि “इन सभी के साथ काम करना बहुत ही मजेदार रहा है। हमारी फिल्म में आपको जिंदगी का हर वो पहलू देखने को मिलेगा,जिससे दर्शकों खुद को कही ना कहीं जोड़ पाएंगे।‘’

   ‘पेन-एन-कैमरा’ के मेहमूद अली द्वारा फिल्म का वितरण किया गया है। फलसफा 21 सितंबर को रिलीज हो रही है।

Posted by: | Posted on: September 12, 2018

जे.सी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए के कुलसचिव डॉ संजय शर्मा ने ली ग्रामीणों की योग की क्लास, किया पौधारोपण 

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। जे.सी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए फरीदाबाद के  कुलसचिव डॉ संजय कुमार शर्मा ने वन विहार कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीणों को योग एवं ध्यान के बारे में बताया। प्राकृतिक चिकित्सा विवेषज्ञ ने ग्रामीणों को खानपान सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। ग्रामीणों को  पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधारोपण किया। 
गांव मौजपुर में पहुंचे जे.सी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए फरीदाबाद के कुलसचिव डॉ संजय शर्मा ने ग्रामीणों के साथ गांव का दौरा किया। खेतों में फसलों के बारे में जानकारी प्राप्त की और ग्रामीणों को योग व ध्यान, खानपान,स्वास्थ्य संबंधी, संयुक्त परिवार की महत्ता के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। खेतों में ग्रामीणों के लिए विशेष क्लास लगाई जिसमें जीवन मूल्यों से जुड़ी गतिविधियों के बारे में बताया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने योग व ध्यान, तनाव प्रबंधन, नैतिक मूल्यों, स्वास्थ्य एवं पोषाहार,पर्यावरण, कुटुम्भ प्रबोधन संबंधित सत्र व गतिविधियां आयोजित की गई। इस अवसर पर डॉ राजेश भारद्वाज,नंदन प्रसाद गवास्कोडी,राजेंद्र शर्मा एडवोकेट, सत्यवीर दलाल, डॉ अमित, सुमित तेवतिया एडवोकेट,सरजीत, आर पी वाष्णेय, गजेंद्र सिंह चौहान, ओमप्रकाश,रामप्रशाद,कपिल, नरेश बीसला, सुरेश बीसला, सुदेश पाल बीसला और सतीश सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। 
Posted by: | Posted on: September 11, 2018

फ़िल्म “मित्रों” का अहमदाबाद शहर में होगा ग्रैंड प्रीमियर

( विनोद वैष्णव )| जैकी भगनानी और कृतिका कामरा अभिनीत “मित्रों” अब अपनी रिलीज से कुछ दिनों की दूरी पर है। फ़िल्म के ट्रेलर और अब तक रिलीज हुए गानों को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है, ऐसे में अब सबकी निगाहें फ़िल्म की रिलीज पर टिकी है।गुजरात की संस्कृति को दर्शाती इस फ़िल्म की अधिकतम शूटिंग गुजरात शहर में की गयी है और ये ही वजह फ़िल्म के निर्माताओं ने “मित्रों” के प्रीमियर के लिए अहमदाबाद शहर का चयन किया है।अक्सर हर बॉलीवुड फ़िल्म का प्रीमियर मुंबई में आयोजित किया जाता है लेकिन ऐसा पहली बार होगा जब किसी बॉलीवुड फिल्म का प्रीमियर गुजरात में दिखाया जाएगा। गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित यह एक भव्य प्रीमियर होगा जिसे गुरुवार के दिन दिखाया जाएगा। “मित्रों” की कहानी गुजरात के रंग में रंगी हुई नज़र आएगी जिसे अहमदाबाद के वास्तविक स्थानों पर फ़िल्माया गया है। जैकी भगनानी अभिनीत यह फ़िल्म गुजराती फ्लेवर से भरपूर होगी।जैकी भगनानी और कृतिका कामरा की “मित्रों” में प्यार, दोस्ती और हँसी मज़ाक सब कुछ एक ही समय पर देखने मिलेगा।इस फ़िल्म में जैकी भगनानी फ़िल्म में टीवी की अभिनेत्री कृतिका कामरा के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नज़र आएंगे जो मित्रों के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही है।जैकी भग्नानी, क्रितिका कामरा, प्रतिक गांधी, शिवम पारेख और नीरज सूद अभिनीत, मित्रों हँसी से भरपूर एक रोलर कोस्टर सवारी की तरह होगी।समीक्षकों द्वारा प्रशंसित ‘फिल्मिस्तान’ के बाद “मित्रों” नितिन ककर के निर्देशन में बनी अगली फिल्म है जो 14 सितंबर को रिलीज होने वाली है जिसका निर्माण अबुंडेंटिया एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है।