February, 2019

now browsing by month

 
Posted by: | Posted on: February 26, 2019

एन जी एफ कालेज में दो दिवसीय इंटर कॉलेज फेस्ट ‘ Rhythm-2019′ का आयोजन हुआ

पलवल( विनोद वैष्णव )| एन जी एफ कालेज में  कॉलेज का दो दिवसीय इंटर कॉलेज  फेस्ट ‘ rhythm-2019′ का आयोजन हुआ।  दो दिन तक चलने वाले वार्षिकोत्सव के पहले दिन तकनीकी कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिसमें  बिजनेस आइडिया , साइबरलिग,  रोबो वार,  डेवलपर्स डेट मॉडल आर्किटेक्ट , इनोवेशन आईडियाज  पब्जी ,फेस पेटिंग, पोसटर मेकिंग आदि शामिल है।इन समस्त कार्यक्रमों में दिल्ली एनसीआर की भिन्न-भिन्न कॉलेज के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा  लिया।दूसरे दिन कल्चरल कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई जिसमें गायन,नृत्य, नुक्कड़ नाटक, फैशन शो, मिस्टर और  मिस रिदम जैसे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य रूप से कॉलेज के सीईओ मिस्टर अश्वनी प्रभाकर ,डायरेक्टर डॉ शरद कौशिक, डिप्टी डायरेक्टर डॉ मनप्रीत कौर एवं कॉलेज के सभी लोग उपस्थित थे ।मिस्टर रिदम का टाइटल  मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के मोहम्मद अबुबाकर को और मिस रिदम का टाइटल कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट की परी को मिला। अंत में विजेताओं को सर्टिफिकेट और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

Posted by: | Posted on: February 26, 2019

शहीद संदीप के गांव अटाली में जाकर वीरांगना गीता को 2.51 लाख की सहायता राशि दी

फरीदाबाद अटाली (विनोद वैष्णव ) | हरियाणा राज्य बल कल्याण परिषद् चंडीगढ़ के मानद महासचिव कृष्ण ढुल ने फरीदाबाद दौरे के दौरान जिला फरीदाबाद व् हरियाणा के वीर सपूत पुलवामा में आंतकी मुठभेड़ में शहीद संदीप के गांव अटाली में जाकर वीरांगना गीता के शोकाकुल परिवार को ढांढ़स बंधाया और शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और साथ ही हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् की तरफ से 2.51 लाख की सहायता राशि वीरांगना गीता व  परिवार को दिया और साथ ही  ये भरोसा दिलाया की बच्चो की  पढाई का खर्च भी हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् ही देगा  | इस मोके पर उनके साथ जिला बाल कल्याण अधिकारी चंडीगढ़ कमलेश शास्त्री,जिला बाल कल्याण अधिकारी पलवल सुरेखा , जिला बाल कल्याण अधिकारी फरीदाबाद सुरेंदर लाल ,गॉव अटाली के पंच एवं सरपंच, आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे 

Posted by: | Posted on: February 26, 2019

लिंग्याज विद्यापीठ फरीदाबाद में तकनीकी उत्सव-2K19का आयोजन

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | लिंग्याज विद्यापीठ फरीदाबाद में टेक-फेस्ट को आयोजन किया गया। इस वर्ष के टेक-फेस्ट का विषय “सतत विकास के लिए हरित प्रौद्योगिकी” था। रवि पी. सिंह, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, पावर ग्रिड काॅरपोरेशन आफ इंडिया (नवरत्न पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग) कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे और उन्हें इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए “पर्यावरण मित्र” पुरस्कार प्रदान भी किया गया है। टेक-फेस्ट 2k19में 150 से अधिक ग्रीन टेक्नोलाॅजी प्रोजेक्ट दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के विभिन्न काॅलेजों और विश्वविद्यालयों के छात्रों द्वारा प्रदर्शित किए गये। सभी परियोजनाओं के बीच लिंग्याज विद्यापीठ को ष्टर्बो शोध परियोजना को प्रथम पुरस्कार मिला। लिंग्याज विद्यापीठ के ष्कार्बन पृथक्करणष् परियोजना को दूसरा पुरस्कार मिला। वाईएमसीए फरीदाबाद को ष्बुक फ्लैश ग्लास रीडर परियोजना के लिए तीसरे पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया। । इसके अतिरिक्त आगन्तुकों के आकर्षण को आकर्षित करने वाली अन्य नवीन परियोजनाएं थी- क्वाडकाॅप्टर के उपयोग से पर्यावरण निगरानी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके सोलर रिमोट कंट्रोल्ड स्टेप रोवर और ई-वेस्ट मैनेजमेंट। टेक-फेस्ट 2K19के अंत में विजेताओ को नकद पुरस्कार और योग्यता प्रमाण पत्र द्वारा प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर लिंग्याज विद्यापीठ के कुलाधिपति, डाॅ0 पिचेश्वर गड्डे, कुलपति, डाॅ0 डी.एन. रावव के.के. शर्मा, टेक-फेस्ट 2019 के संयोजक भी उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: February 25, 2019

लिंग्याज विद्यापीठ में डिजिटल लर्निंग “स्मार्ट पीढ़ी के लिए एक अभिनव दृष्टिकोण” पर एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | लिंग्याज विद्यापीठ में स्कूल आफ एजुकेशन, विभाग द्वारा 23 फरवरी, 2019 को डिजिटल लर्निंग “स्मार्ट पीढ़ी के लिए एक अभिनव दृष्टिकोण” पर एक दिवसीय राष्ट्रीय डिजिटल कार्यशाला का आयोजन डा0 मानस रंजन पाणिग्रही, प्रोग्राम आॅफिसर, एजुकेशन काॅमनवेल्थ एजुकेशन मीडिया सेंटर फाॅर एशिया (सीईएमसीए) काॅमनवेल्थ आफलर्निंग (सीओएल) द्वारा किया गया। आमंत्रित मुख्य वक्ता ने डिजिटल लर्निंग“स्मार्ट पीढ़ी के लिए एक अभिनव दृष्टिकोण” विषय पर अपने महत्वपूर्ण विचार प्रकट किये।
राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन माननीय कुलपति, डा0डी.एन. राव व एसोसिएट डीन, डा0 शगुफ्ता जाबिन, द्वारा कियागया।इस आयोजन की शुरूआत स्वागत संबोधन और माँ सरस्वती वन्दना द्वारा की गयी।राष्ट्रीय कार्यशाला में विभिन्न संस्थानों के, डीन, एचओडी, और संकाय सदस्यों सहित शिक्षा के क्षेत्र में 40 प्रतिभागियों और प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर लिंग्याज विद्यापीठ के कुलपति, डा0डी.एन. राव ने अपने भाषाण में वहां उपस्थित सभी विभिन्न संस्थानों के, डीन, एचओडी, और संकाय सदस्यों का धन्यवाद व्यक्त किया। आईसीटी और नए युग की तकनीकों का उपयोग करके शिक्षार्थी को सुविधा प्रदान की जा सकती है और ये पहल राज्य में सक्षम प्रौद्योगिकी को बढ़ावा दे सकती हैं। राज्य में कठिन भौगोलिक स्थिति और शैक्षिक और अवसंरचनात्मक संसाधनों की कमी है। डॉ। मानस रंजन पाणिग्रही ने कहा कि CEMCA एक गैर.क्रेडिट लॉन्च किया उच्च शिक्षा के सभी शिक्षकों के लिए ” औइआर आधारित डिजिटल.लर्निंग पर कार्यक्रम, राज्य, खुले विश्वविद्यालयों या किसी भी शिक्षार्थी जो ओईआर में रुचि रखते हैंए किसी भी सार्वभौमिक के संकाय सदस्यों के लिए। पाठ्यक्रम को सभी शिक्षार्थियों को मूडल प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन प्रदान किया जाएगा। उद्देश्य विश्वविद्यालयों में नए पाठ्यक्रम डिजाइन करने में ओईआर को बढ़ावा देना और ओईआर के डिजाइन और विकास के लिए उच्च शिक्षा के संकाय सदस्यों को प्रशिक्षण प्रदान करना है। पाठ्यक्रम सभी शिक्षार्थियों के लिए निरू शुल्क पेश किया जाएगा। हालांकिए पाठ्यक्रम पूरा होने के बाद प्रमाणपत्र के लिए सीखने वाले शिक्षार्थियों को नाममात्र भुगतान पर ऑनलाइन परीक्षा के लिए नामांकन का अवसर प्रदान किया जाएगा। सफल उम्मीदवार को पाठ्यक्रम पूरा होने का प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
इस राष्ट्रीय कार्यशाला में मुख्या वक्ता डा0 मानस रंजन पाणिग्रहीे ने वहां उपस्थित सभी लोगों को ओई आर और रचनात्मक ऑनलाइन लाइसेंस के बारे में बताया और छात्रों द्वारा ऑनलाइन शिक्षा सीखने के साथ आमने-सामने की चुनौतियों का सामना करने पर भी विचार कियो। उन्होने एमओओसीएस, स्वयं और स्वयंप्रभा के संरचनात्मक और कार्यात्मक विवरण पर प्रतिभागियों को संबोधित किया और एक आॅनलाइन पाठ्यक्रम में शिक्षार्थी को संलग्न करने की प्रक्रिया में प्रतिभागियों को प्रबुद्ध किया गया था।
इस राष्ट्रीय कार्यशाला को कंप्यूटर लैब में दो तकनीकी सत्रों द्वारा समर्थित किया गया था, जिसमें सभी प्रतिभागियो को डिजिटल लर्निंग व ओवरसीज और ओपन एजुकेशनलरिसोर्स (ओईआर) में अनुभव के माध्यम से डिजिटल कौशल प्रदान किया।
कार्यक्रम के अन्त में डाॅ0 सुषमा रानी, विभागाध्यक्ष, स्कूल ऑफ एजुकेशन, ने इस डिजिटल लर्निंग“स्मार्टपीढ़ी के लिए एक अभिनव दृष्टिकोण” सराहना की तथा डा0 मानस रंजन पाणिग्रहीे का आभार व्यक्त किया। राष्ट्रीय कार्यशाला के दौरान स्कूल ऑफ एजुकेशन के विभिन्न फैक्ल्टी मेम्बरस-मि. श्वाती नैथानी, मि. उपासना चैधरी, मि. अन्नु राठी, मि. महिमा व मि. पी.लावण्या भी उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: February 25, 2019

डी.सी. मॉडल स्कूल के गौरव चंदीला ने नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मैडल

फरीदाबाद | हरियाणा की धरती हमैशा से बड़े बड़े दिग्गज खिलाडियों की जन्मभूमि रही है | इस बात को फिर एक बार सच करके दिखाया डी.सी.मॉडल स्कूल में कॉमर्स संकाय से पढने वाले 11वीं के छात्र गौरव चंदीला ने | हाल ही के दिनों में महाराष्ट्र में नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया | जिसमें भारत के हर प्रान्त से खिलाडियों ने हिस्सा लिया | परन्तु इस बार हरियाणा की टीम ने लगातार 6 से 7 बार चैंपियन रही महाराष्ट्र की कबड्डी टीम को हरियाणा की टीम ने हराकर सबको हैरत में डाल दिया | गौरव चंदीला न केवल हरियाणा की टीम को विजय बनाकर लाये बल्कि खुद ने भी इस चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीता |
गोल्ड मैडल विजेता गौरव चंदीला ने कहा की उनके माता पिता के साथ साथ स्कूल का जो सहयोग रहा है उसके लिए वो तहदिल से सुक्रिया अदा करते हैं | परीक्षाओं के चलते हुए भी डी.सी. मॉडल स्कूल ने उनको बिना किसी रुकावट के प्रैक्टिस करने की अनुमति दी और हर तरीके से सहयोग किया | उन्होंने स्कूल के डायरेक्टर, पी.ई.टी. सर का स्पेशल धन्यवाद किया और कहा की उनका ये सफ़र तब तक नहीं थमेगा तब तक इंटरनेशनल लेवल पर मैडल हासिल न कर ले |
स्कूल के डायरेक्टर पवन गुप्ता ने बताया की इस मौके पर जितनी ख़ुशी माता पिता को हो रही है उससे कही ज्यादा सभी अध्यापकगण को हो रही है | उन्होंने कहा की पिछले लगातार तीन चार सालों से गेम्स को बढ़ावा देने के लिए निरंतर बच्चों को हर सुविधा मुहैया कराई जा रही है | जिन बच्चों का खेल के प्रति रुझान है उनको बिना किसी रोक टोक के प्रैक्टिस के साथ साथ सही दिशानिर्देश भी दिए जा रहे हैं |
इस मौके पर डी.सी.मॉडल स्कूल के डायरेक्टर पवन गुप्ता, पी.ई.टी. हरिशंकर शर्मा, भाजपा से खेल प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष (हरियाणा) वीरपाल गुर्जर, बाल कल्याण अधिकारी चंडीगढ़ कमलेश शास्त्री, कोच अजय चंदीला, अध्यापकगण व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे |

Posted by: | Posted on: February 23, 2019

दो दिवसीय महिला जाग्रती एवं सशक्तिकरण अन्तर महाविद्यालय उत्सव युगान्तर सम्पन्न

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| पं० जवाहर लाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में महिला अध्ययन एवं विकास प्रकोष्ठ आरोहन के तत्वधान में दो दिवसीय अन्तर्महाविद्यालय उत्सव का सफल समापन हुआ। प्राचार्या डॉक्टर प्रीता कौशिक ने इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों से स्वयं में विवेक के साथ महत्वाकांक्षा तथा गुणों के साथ जीवन मूल्यों के समावेश का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हर बेटी को अंदर से सशक्त एवं जागरूक बनना होगा ताकि वे आने वाली पीढ़ियों में बेटों को संवेदनशील तथा बेटियों को मज़बूत बना सके।डॉक्टर रिंकी बेदवाल ने सभी प्रतिभाग्यों को ओर उनके टीम इंचार्ज प्राध्यापकों का धन्यवाद किया तथा विजेताओं को बधाई दी। डॉक्टर प्रतिभा चौहान ने युगांतर के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अरमानों तथा इरादों की पतंग को आसमान में ऊंची उड़ाने का संदेश दिया। ये पतंग जीवन मूल्योंए नेक इरादोंए और कर्मशीलता की डोर से बंधी रहे।कार्यक्रम की समन्वय अधिकारी,डॉक्टर नीर कंवल मानी ने समस्त महाविद्यार्थियों परिवार का आभार व्यक्त किया तथा सामाजिक न्याय एवं महिला सशक्तिकरण के संदेश वाहक विद्यार्थियों की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।
अन्तर्महाविद्यालय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जी जी डी एस डी महाविद्यालय पलवल ने रनिंग ट्रॉफी जीती। इस दो दिवसिय महिला जागृति एवं सशक्तिकरण उत्सव में 5 प्रतियोगिताएं आयोजित हुई जिसमे पोस्टरए स्लोगनए कोलाजए पतंग तथा प्रश्रोत्तरी शामिल थी। नुक्कड़ नाटक फेयरी टेल्स में आरोहन की टोली ने लड़कियों के जीनेए पढ़ने और बढ़ने के प्रति सामाजिक न्याय का संदेश दिया। रैप म्यूजिकए कविताओंए तथा मनोरंजन से भरपूर इस नुक्कड़ नाटक का लगभग 500 विद्यार्थियों और मेहमानों ने आनंद लिया तथा भरपूर सरहाना की।

Posted by: | Posted on: February 23, 2019

एमवीएन विश्वविद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय गोपाल शर्मा के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में संस्थापक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पलवल (विनोद वैष्णव )| एमवीएन विश्वविद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय गोपाल शर्मा के जन्मोत्सव  के उपलक्ष्य में संस्थापक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्थापक दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय प्रांगण में पूजा, हवन तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।इस मौके पर शुद्ध देशी घी के भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय में उपस्थित सभी छात्र छात्राओं सहित समस्त कर्मचारीगण ने प्रसाद ग्रहण किया।विदित हो कि स्वर्गीय श्री गोपाल शर्मा जी मूल रूप से ग्राम खाम्बी के निवासी थे तथा उन्होंने शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए सन् 1983 में माडर्न विद्या निकेतन सोसाइटी की स्थापना की थी तथा उन्होंने क्रमबद्ध तरीके से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में उच्च स्तर के विद्यालयों की एक उत्कृष्ट श्रंखला स्थापित की थी तथा उनके इस उद्देश्य को आगे बढ़ाते हुए उनके सुपुत्र श्री वरूण शर्मा ने वर्ष 2012 में एमवीएन विश्वविद्यालय की स्थापना की। जो कि हरियाणा के निजी विश्वविद्यालयों में अपने उत्कृष्ट शिक्षण पद्धति,रोजगारोन्मुखी तकनीकी पाठ्यक्रम, शत प्रतिशत प्लेसमेंट एवं अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता के लिए प्रसिद्ध है। वर्तमान में विश्वविद्यालय परिसर में प्रौद्योगिकी, विधि,फार्मेसी, प्रबंधन, वाणिज्य, विज्ञान, फिजियोथेरेपी, चिक्तिसा प्रयोगशाला तकनीकी एवं कृषि संकाय में स्नातक, परास्नातक एवं पीएचडी के पाठ्यक्रम चलाये जा रहे हैं तथा आगामी सत्र में आगामी सत्रों में आयुर्वेदिक विज्ञान, शिक्षा, वास्तुकला, उड्डयन एवं एअरपोर्ट प्रबंधन, वेयरहाउस एवं सप्लाई चैन प्रबंधन, अग्नि एवं ओद्योगिक सुरक्षा प्रबंधन, फिजियोथेरेपी, फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री, मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी आदि संकायों की स्थापना प्रस्तावित है।

Posted by: | Posted on: February 23, 2019

कोलगेट के तत्वाधान में आर्य कुलम विद्यापीठ में किया गया दांत चिकित्सा शिविर

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )| आर्यकुलम विद्यापीठ पब्लिक स्कूल के तत्वाधान में एवं कोलगेट के सौजन्य से बच्चों को स्वास्थ्य शिक्षा के महत्वपूर्ण पहलू से अवगत कराया गया जहां कोलगेट की ओर से डॉ आकाश, रोहित एवं उनकी समस्त टीम ने बच्चों के दांतों को चेक किया एवं रोग निवारक उपाय बताएं |अधिक जानकारी देते हुए विद्यालय परिवार से श्याम आर्य ने बताया कि निम्न वर्ग के बच्चों को निशुल्क स्वास्थ्य शिक्षा से अवगत कराने के लिए कोलगेट की ओर से यह एक अहम पहल रही जहां अनेकों बच्चों ने अपनी समस्याओं का समाधान मिला एवं सफल जीवन जीने की ओर एक कदम आगे बढ़ाया एवं बच्चों को कोलगेट पैक एवं अन्य आकर्षक उपहार भी दिए गएइस आयोजन में कमल, रवि ,अनु, सपना, राजवीर समस्त समस्त विद्यालय परिवार एवं अभिभावक एवं ग्रामवासी मौजूद रहे

Posted by: | Posted on: February 23, 2019

लायंस क्लब फरीदाबाद ग्रेटर ने अहमदाबाद ट्रांसपोर्ट के कार्यालय पर Eye Care हॉस्पिटल के सहयोग से निशुल्क आँखों के जाँच कैम्प का आयोजन किया

फरीदाबाद ( दीपक शर्मा )|लायंस क्लब फरीदाबाद ग्रेटर ने अहमदाबाद ट्रांसपोर्ट के कार्यालय पर Eye Care हॉस्पिटल के सहयोग से निशुल्क आँखों के जाँच कैम्प का आयोजन किया इसी सन्दर्भ में क्लब के प्रधान नारायण दास एवं श्यामलाल ने बताया की 500 लोगो ने अपनी आँखों की जाँच करवाई तथा निसलुक दवाई भी ली | राजा ऑप्टिकल की तरफ से सभी को चश्मे निशुल्क दिए गए | इस मोके पर मुख्यरूप से जय प्रकाश गुप्ता मेहदी वाले ,नरेश खुराना ,मनमोहन सरदार ,अनिल चांदी वाले आदि मौजूद रहे |

Posted by: | Posted on: February 23, 2019

नोटबुक का ट्रेलर हुआ रिलीज, एक असामान्य प्रेम कहानी का एक नया पेज किया गया पेश

नोटबुक का ट्रेलर के साथ एक दिलचस्प प्रेम कहानी प्रस्तुत करते हुए फ़िल्म के निर्माता बॉलीवुड की किताब में नई कहानी लिखने के लिए तैयार है। यह ज़हीर इकबाल और प्रनूतन बहल की पहली फिल्म है। इस असामान्य प्रेम कहानी ने कंटेंट संचालित फिल्मों का चलन जारी रखा है जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।यह फ़िल्म राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता नितिन कक्कड़ द्वारा निर्देशित है और कश्मीर की पृष्ठभूमि में स्थापित “नोटबुक” दर्शकों को एक रोमांटिक सफ़र पर ले जाएगी, जिसे देख कर आपके जहन में सवाल पैदा उमड़ पड़ेगा कि, क्या आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ प्यार में पड़ सकते हैं जिससे आप कभी मिले नहीं है?यह फ़िल्म उस समय पर आधारित जब इंटरनेट और सोशल मीडिया अधिक विकसित नहीं हुआ था। इस फ़िल्म के जरिये नितिन कक्कड़ ने दो अजनबियों की रोमांटिक कहानी में जादू बिखेरा है जो एक ही नोटबुक के पृष्ठ हैं, एक दूसरे से जुड़े तो हुए है लेकिन अलग-अलग हैं, फ़िल्म में दो दिलों का सबसे गहरा रिश्ता पेश किया गया है।नोटबुक को कश्मीर की खूबसूरत घाटियों में फ़िल्माया गया है, जिसमें दो प्रेमी फिरदौस और कबीर की प्रामाणिक प्रेम कहानी के साथ-साथ बाल कलाकारों की दमदार कास्टिंग देखने मिलेगी जो कहानी में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।सलमान खान इंडस्ट्री में नए चेहरे लॉन्च करने के लिए जाने जाते हैं, और फ़िल्म नोटबुक के साथ भी दो नवोदित कलाकार अपना डेब्यू कर रहे है।फिल्म की प्रमुख अभिनेत्री प्रनूतन बहल असल जिंदगी में अनुभवी अभिनेत्री नूतन की पोती और मोहनीश बहल की बेटी हैं।जहीर इकबाल गैर फिल्मी पृष्ठभूमि से तालुख रखते है और अपना डेब्यू करने से एक कंस्ट्रक्शन व्यवसाय का प्रबंधन कर रहे थे। ज़हीर ने इस फ़िल्म के लिए कड़ी मेहनत की है और इससे पहले बतौर असिस्टेंट काम कर चुके है।फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता नितिन कक्कड़ ने किया है, जो इससे पहले कॉमेडी-ड्रामा फ़िल्म फिल्मिस्तान का निर्देशन कर चुके है।नितिन कक्कड़ द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म सलमान खान, मुराद खेतानी और अश्विन वर्दे द्वारा निर्मित है। फ़िल्म “नोटबुक” 29 मार्च, 2019 को रिलीज होने के लिए तैयार है।