डी.सी. मॉडल स्कूल के गौरव चंदीला ने नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मैडल

फरीदाबाद | हरियाणा की धरती हमैशा से बड़े बड़े दिग्गज खिलाडियों की जन्मभूमि रही है | इस बात को फिर एक बार सच करके दिखाया डी.सी.मॉडल स्कूल में कॉमर्स संकाय से पढने वाले 11वीं के छात्र गौरव चंदीला ने | हाल ही के दिनों में महाराष्ट्र में नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया | जिसमें भारत के हर प्रान्त से खिलाडियों ने हिस्सा लिया | परन्तु इस बार हरियाणा की टीम ने लगातार 6 से 7 बार चैंपियन रही महाराष्ट्र की कबड्डी टीम को हरियाणा की टीम ने हराकर सबको हैरत में डाल दिया | गौरव चंदीला न केवल हरियाणा की टीम को विजय बनाकर लाये बल्कि खुद ने भी इस चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीता |
गोल्ड मैडल विजेता गौरव चंदीला ने कहा की उनके माता पिता के साथ साथ स्कूल का जो सहयोग रहा है उसके लिए वो तहदिल से सुक्रिया अदा करते हैं | परीक्षाओं के चलते हुए भी डी.सी. मॉडल स्कूल ने उनको बिना किसी रुकावट के प्रैक्टिस करने की अनुमति दी और हर तरीके से सहयोग किया | उन्होंने स्कूल के डायरेक्टर, पी.ई.टी. सर का स्पेशल धन्यवाद किया और कहा की उनका ये सफ़र तब तक नहीं थमेगा तब तक इंटरनेशनल लेवल पर मैडल हासिल न कर ले |
स्कूल के डायरेक्टर पवन गुप्ता ने बताया की इस मौके पर जितनी ख़ुशी माता पिता को हो रही है उससे कही ज्यादा सभी अध्यापकगण को हो रही है | उन्होंने कहा की पिछले लगातार तीन चार सालों से गेम्स को बढ़ावा देने के लिए निरंतर बच्चों को हर सुविधा मुहैया कराई जा रही है | जिन बच्चों का खेल के प्रति रुझान है उनको बिना किसी रोक टोक के प्रैक्टिस के साथ साथ सही दिशानिर्देश भी दिए जा रहे हैं |
इस मौके पर डी.सी.मॉडल स्कूल के डायरेक्टर पवन गुप्ता, पी.ई.टी. हरिशंकर शर्मा, भाजपा से खेल प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष (हरियाणा) वीरपाल गुर्जर, बाल कल्याण अधिकारी चंडीगढ़ कमलेश शास्त्री, कोच अजय चंदीला, अध्यापकगण व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *