March, 2019

now browsing by month

 
Posted by: | Posted on: March 31, 2019

जनता के दिलों पर छाई है कांग्रेस : हुड्डा

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व हरियाणा के प्रभारी गुलाम नबी आजाद की अगुवाई में चल रही परिवर्तन यात्रा का जादू आखिरी दिन फरीदाबाद और पलवल जिले में सिर चढ़कर बोला। समन्वय समिति का रथ आज दिल्ली बॉर्डर से ज्यों ही पहुंचा तो ये स्पष्ट आभास हुआ कि हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की एकजुटता रंग दिखा रही है। परिवर्तन यात्रा सूरजकुंड, आंखिर चौक, नीलम चौक, राजीव गाँधी चौक, अनाज मंडी ओल्ड फरीदाबाद, डिस्ट्रिक्ट कोर्ट, अनाज मंडी तिगांव, बल्लभगढ़, जेसीबी चौक फरीदाबाद, झाड़सेतली, सिकरी, दीप फार्म हाउस, विष्णु गार्डन फिरोजपुर, पुष्पा कॉम्प्लेक्स पलवल, होती हुई अन्त में ऊटावड़ा (हथीन) में समाप्त हुई। हर जगह भीड़ ने ढोल नगाड़ों, नारों और पुष्प वर्षा के साथ यात्रा का दिल खोलकर स्वागत किया।

यात्रा के दौरान उमड़े लोगों को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि प्रदेश के कोने कोने में जाकर वे इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि हरियाणा में परिवर्तन होकर रहेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं ने जिस तरह एकजुटता दिखाई है और परिवर्तन यात्रा को जनता ने बढ़ चढ़कर समर्थन दिया है वो इस बात का सूचक है कि लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी सभी सीटों पर बड़ी जीत हासिल करेंगी। आने वाले वाले विधानसभा चुनाव में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनना तय हो गया है I उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे कांग्रेस नेताओं की इस एकजुटता को  जनता तक पहुंचाने का काम करें।

गुलाम नबी आजाद ने कहा कि परिवर्तन यात्रा अपने मकसद में कामयाब रही है I हरियाणा के सभी नेता एक साथ रथ में बैठे, एक साथ रुके, एक साथ खाना खाया और सब की एक ही भाषा रही Iसबके सब नेताओं ने एक दूसरे के लिए वोट मांगे I हरियाणा के कांग्रेस विरोधी दलों को निराशा हाथ लगी जो रोज यह दुष्प्रचार करते थे कि कांग्रेस गुटों में बटी है I लोगों में कांग्रेस के प्रति लोगों के लगाव का इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि 9 बजे सुबह चलने वाली परिवर्तन यात्रा जिसका समापन सांय 7 बजे होना था वह आधी रात के बाद तक चली I

उन्होंने कहा कि किसान, युवा, महिला, कर्मचारी हों या दुकानदार सभी वर्ग भाजपा की जनविरोधी नीतियों का बदला लेने को बेताब हैं। पांच साल में भाजपा नेताओं ने सिवाए झूठ के कुछ नहीं परोसा। गत चुनावों में किसानों से स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने, साल में 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने, काला धन वापिस लाकर सबके खाते में 15 लाख डालने समेत ढेरों वायदा किए थे पर सत्ता मिलते ही भुला बैठे। इन पांच सालों में सिर्फ कांग्रेस समय में लागू हुई योजनाओं का नाम बदलने का काम किया है।

आजाद ने कहा कि झूठ, लूट और लोगों के बीच नफरत की खाई खोदकर व उन्हें आपस मे बांटकर राज हथियाने के पैंतरे को हरियाणा की जनता समझ चुकी है और अब इनके किसी बहकावे में आने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है और आपसी सद्भावना को बनाकर देश को आगे बढ़ाना हमारा मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि केंद्र में सरकार बनते ही किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा और गरीबों के लिए न्याय योजना लागू की जाएगी जिसमें हर गरीब परिवार के खाते में 72 हजार सालाना डाले जाएंगे। 

समन्वय समिति के चेयरमैन और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि राहुल गांधी के निर्देश और गुलाम नबी आजाद के आह्वान पर आज पूरे हरियाणा कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एकजुट होकर प्रदेश में परिवर्तन करके रहेंगे और सभी लोकसभा सीट जीतेंगे। उन्होंने कहा कि परिवर्तन यात्रा की कामयाबी ने भाजपा और इनेलो को हिलाकर रख दिया है। लोगों ने जिस तरह घंटो खड़े होकर पलक पावड़े बिछाकर यात्रा का स्वागत किया है इससे तय है कि कांग्रेस जनता के दिलों पर छाई हुई है।

हरियाण में जब 2005 में कांग्रेस की सरकार बनी तो फरीदाबाद, पलवल के सब लोग यह कहते थे कि इनेलो भाजपा सरकार ने फरीदाबाद को फकीराबाद बना दिया I हमने आते ही वो तस्वीर बदली और फरीदाबाद को फिर से फरीदाबाद होने का गौरव प्रदान किया I उन्होंने अपने कार्यकाल में किये कामों पर रोशनी डालते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में फरीदाबाद में मेडिकल कॉलेज, नया बाईपास, आईएमटी, बदरपुर फ्लाईओवर, ग्रेटर फरीदाबाद को विकसित करने के साथ बल्लभगढ़ तक मेट्रो लाने का काम किया गया। पलवल को जिला बना पलवल, हथीन, होडल में मिनी सचिवालय, पलवल में डॉ भीमराव अंबेडकर कॉलेज, हथीन में गवर्मेन्ट कॉलेज, होडल में 22.68 करोड़ की लागत से कॉलेज की नई बिल्डिंग, होडल में 100 एकड़ में अनाज मंडी, होडल के मीरपुर में220 केवीए सब स्टेशन, हथीन- हसनपुर रोड़ पर रेलवे ओवरब्रिज समेत ढेरों काम किये। जबकि हरियाणा भाजपा ने 2014 में प्रदेश के लोगों से 154 वायदे किये पर पूरा एक भी नहीं किया I इसी तर्ज पर एनडीए की सरकार भी चली जो अपने सभी वायदों से मुकर गई और अपने वायदों को चुनावी जुमला बताया I फरीदाबादवासी यह बेहतर जानते हैं कि नोटबंदी ने कैसे हजारों युवाओं का रोजगार छीन लिया और जीएसटी ने कारोबारियों के नाक में दम कर दिया पर हम सत्ता में आते ही जीएसटी का सरलीकरण कर देंगे I

प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा कि आज फरीदाबाद में जो मेट्रो चल रही है, लोगो की सुविधा के लिए सुंदर बाईपास बनें हैं, IMT बनी है और गरीब परिवारों को 100-100 गज के मुफ्त आवासीय प्लाट मिले हैं वो यूपीए कार्यकाल में हुड्डा सरकार की देन है I हम सब आप लोगों से यह अपील करने आए हैं कि जो एकजुटता सीनियर नेताओं ने दिखाई है वही एकजुटता कार्यकर्ता और जनता भी दिखाए ताकि भाजपा के कुशासन से जनता को निजात मिल सके I

इस अवसर पर समन्वय समिति के सदस्य महेंद्र प्रताप सिंह, कैलाशो सैनी, जयपाल सिंह लाली, अनिल ठक्कर के साथ साथ विधायक करण दलाल, उदयभान और ललित नागर, अवतार सिंह भडाना, ए.सी. चौधरी, रघुवीर तेवतिया, शारदा राठौर, आनंद कौशिक, जे.पी. नागर, लखन सिंगला, अशोक अरोड़ा, योगेश धींगड़ा, गुलशन कुमार बग्गा, सुमित गौर, यशपाल नागर, नीरज शर्मा, मुकेश शर्मा, जगन डागर, सतबीर डागर, हरेंदर पाल राणा, मोहम्मद इज़राइल, तरुण तेवतिया व अन्य स्थानीय नेतागण मौजूद रहे I

Posted by: | Posted on: March 31, 2019

बल्लभगढ़ के लिए बदलाव का प्रतीक बनेगी परिवर्तन यात्रा – पराग शर्मा

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | हरियाणा की सियासी भूमि में जैसे जैसे लोक सभा चुनावों की तिथि नज़दीक आ रही है, वैसे वैसे राजनीतिक पार्टियों की हलचल भी तेज हो रही हैं, कांग्रेस पार्टी द्धारा प्रायोजित परिवर्तन बस यात्रा में 29 मार्च को यमुनानगर में राहुल गांधी द्धारा अपनी उपस्थिति से तड़का डालने के बाद, यह परिवर्तन यात्रा इस समय हरियाणा में सियासी गलियारों में, जनता में काफी चर्चा का विषय बनी हुई है, 26 मार्च से गुड़गाव से शुरू हुई यह बस यात्रा आज जैसे ही फरीदाबाद में दाखिल हुई, कांग्रेस नेत्री, प्रवक्ता, पर्यावरण प्रकोष्ठ की प्रदेश कॉर्डिनेटर पराग शर्मा ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ यात्रा में शरीक नेताओं का ज़ोरदार स्वागत किया तथा परिवर्तन बस में बैठकर फरीदाबाद की जनता का अभिवादन किया, पराग ने कहा कि यह परिवर्तन यात्रा हरियाणा में विकास के परिवर्तन के लिए है, यह परिवर्तन हरियाणा के युवाओं के लिए, किसानों के लिए, महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए, उनकी सुरक्षा के लिए, हर उस मज़दूर, गरीब, दिव्यांगों के लिए जो हरियाणा में अपनी समृद्धि का सपना देख रहा है, साथ ही यह परिवर्तन यात्रा हरियाणा में खटारा सरकार के कुशासन, जनता से किये गए झूठे वादे,भृस्टाचार का पर्दाफाश करने के लिए भी है, पराग ने कहा यह परिवर्तन यात्रा हरियाणा के साथ-साथ बल्लभगढ़ में भी आगे परिवर्तन का प्रतीक बनेगी। पराग ने हरियाणा की महिलाओं, युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में इस यात्रा में सम्मिलित होकर हरियाणा में परिवर्तन के लिए सभी से अपना समर्थन देने की भी अपील की। अब देखना यह है कि कांग्रेस की बस हरियाणा की सत्ता में, लोकसभा की सीटों में कितना लंबी दूरी का सफर तय करती है यह तो वक्त ही बतायेगा किंतु यह बात तो तय है कि कांग्रेस की इस बस में, सभी कांग्रेसियों को एक साथ बैठा देखकर, सभी राजनीतिक पार्टीयों की सांसे जरूर फूली हुई है।

Posted by: | Posted on: March 31, 2019

हजारों लोगों की भीड़ से गदगद आजाद ने कहा कि लखन तुम्हारी भीड़ भी तुम्हारे साइज जैसी ही है

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | ईवीएम में गड़बड़ है साथियो। जब तक हाथ निशान वाली पर्ची न निकले, तब तक ईवीएम मत छोडऩा। यह बात कांग्रेस महासचिव एवं हरियाणा कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने सेक्टर 16 अनाज मंडी में आयोजित जनसभा में कही। इस जनसभा का आयोजन एचपीसीसी सदस्य लखन कुमार सिंगला ने किया था।जनसभा में सुबह नौ बजे से बैठे हजारों लोगों की भीड़ से गदगद आजाद ने कहा कि लखन तुम्हारी भीड़ भी तुम्हारे साइज जैसी ही है। जिस पर भीड़ ने जोरदार तालियों से उनका स्वागत किया। वास्तव में आजाद का इशारा भारी संख्याबल की ओर था। आजाद ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने झूठ के सहारे लोगों को बहकाकर वोट लिए और ईवीएम में भी गड़बड़ की। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कोई जगह नहीं छोड़ी जहां चोरी के रास्ते न निकाल लिए हों। इन्होंने फाइल चोरी की, वोट चोरी किए, जनता की गाढ़ी कमाई चोरी की और चंद उद्योगपतियों को जनता का पैसा सौंप दिया। आने वाले चुनावों में जनता इनसे बदला लेने के लिए तैयार रहे।इस अवसर पर पूर्व सीएम एवं प्रदेश कोर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आयोजक लखन कुमार सिंगला को मंच पर ही आशीर्वाद एवं बधाइयां दीं। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल से देश व राज्य का विकास रुक गया है। अब जनता ही इस विकास के पहिए को चलवाएगी। उन्होंने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में एक है और जनता की लड़ाई लडऩे के लिए मैदान पर है। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने भी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह कांग्रेस का गढ़ है। यहां से एक बार फिर कांग्रेस की जीत का परचम फहराएगा। आयोजक लखन कुमार सिंगला ने कहा कि मेरे राजनैतिक गुरु पूर्व एवं भविष्य के सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा कहते हैं कि धरती पर जनता की जनार्दन होती है। इसलिए अब यह जनता भाजपा के कुशासन से मुक्ति पाने के लिए अपना कदम उठा चुकी है और आने वाले चुनावों में पहले देश और फिर हरियाणा में कांग्रेस की सरकार होगी।यहां पहुंचे परिवर्तन रथ में जयवीर वाल्मीकि, चौ महेंद्र प्रताप, कैप्टन अजय यादव आदि कोर्डिनेशन कमेटी सदस्य भी प्रमुखता से मौजूद रहे। https://www.youtube.com/watch?v=YBgx4CoE9y8

Posted by: | Posted on: March 30, 2019

सुधा रुस्तगी कालेज आफ डेंटल साईसिज एण्ड रिसर्च फरीदाबाद, ओरल सर्जरी का आयोजन


फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) | दिल्ली एनसीआर राज्य (एओएमएसआई) के अध्याय तथा सुधा रुस्तगी कालेज आफ डेंटल साईसिज एण्ड रिसर्च फरीदाबाद, सुधा रुस्तगी कालेज आफ डेंटल साईसिज एण्ड रिसर्च फरीदाबाद, फरीदाबाद में एक सेमीनार का आयोजन किया गया।
इस सेमीनार में डॉ आशीष गुप्ता और डॉ. पंकज बंसल के मार्गदर्शन में 28 से 31 मार्च तक कॉलेज कैंपस में छात्रों के एमडीएस परीक्षा के लिए मैक्सिलोफेशियल सर्जरी में मास्टर क्लास का आयोजन किया गया और उन्हे तकनीकि जानकारी भी दी। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष धर्मवीर गुप्ता और सचिव दीपक गुप्ता ने भी शिरकत की।इस कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ.सी एम मढिया प्रिंसिपल, डॉ.विशाल जुनेजा सीईओ, डॉ.गुरकीरत सिंह वाइस प्रिंसिपल द्वारा किया गया।
डा. आशीष गुप्ता ने बताया कि इस सेमीनार के आयोजन मुख्य उद्देश्य छात्रों को उनकी एमडीएस परीक्षा के लिए तैयार करना है। लगभग 45 राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय प्रवक्ता और 1०० प्रतिनिधियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। जिसमें विभिन्न अनुभवी प्रशिक्षकों ने अपने अनुभव से निम्नलिखित विषयों के बारे में छात्रों को शिक्षित किया। जिसमें मुख्य रूप से मौखिक कैंसर, ट्यूमर, मौखिक इन्फेक्शन, इंप्लांट्स और जबड़े पुनर्निर्माण आदि मुख्य थे।

Posted by: | Posted on: March 30, 2019

कांग्रेस पार्टी की परिवर्तन बस यात्रा 31 मार्च को 11 बजे अनाज मंडी बल्लभगढ़ में पहुंचेगी :- शारदा राठौर

बल्लभगढ( विनोद वैष्णव ) | कांग्रेस पार्टी की परिवर्तन बस यात्रा 31 मार्च 2019 को 11 बजे अनाज मंडी बल्लभगढ़ में पहुंच रही है। महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव शारदा राठौर ने कहा कि यह परिवर्तन यात्रा केंद्र राज्य में सत्ता परिवर्तन का शंखदान करेगी। जनविरोधी हरियाणा सरकार का असली चेहरा जनता के सामने आ चुका है। अब जनता चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने का मन बना चुकी है। 2014 में भाजपा ने जितने वायदे किए थे अब पांच साल पूरे होने पर वो वायदे झूठ का पुलिंदा बन कर रह गए हैं। हर गली, हर गांव में बेरोजगार नौजवानों की फोज घूम रही है, उद्योग धंधे चौपट पड़े हैं कई फैक्ट्रियां बंद होने के कगार पर हैं। किसान अपनी बदहाली पर खून के आंसू बहा रहा है। कानून व्यवस्था की स्थिति बुरी तरह चरमरा गई है। अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं। बहन बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं है। भ्रष्टाचार सुरसा के मुख की तरह बढ़ता जा रहा है, किसी भी कार्यालय में बिना रिश्वत दिए कोई काम नहीं होता यहां तक कि सत्ता में बैठे भाजपा नेता भ्रष्टाचार में पूरी तरह सन्लिप्त हैं। भाजपा नेता बिजली चोरी करवा कर सरकारी खजाने को चूना लगा रहे हैं। विकास के नाम पर भाजपा नेताओं ने सिर्फ अपना व अपने परिवार का विकास किया है। स्वच्छ भारत के नारे की हवा निकल चुकी है, जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं जिससे बीमारियां पैदा हो रही हैं। भूमाफियाओं से मिलकर अरावली पहाड़ में निर्माण का कानून बनाकर हरियाणा सरकार ने लाखों करोड़ रुपए एक साथ खाने की योजना बना ली है। कांग्रेस पार्टी इनकी इस योजना को कामयाब नहीं होने देगी। परिवर्तन यात्रा को लेकर बल्लभगढ़ की जनता में खासा उत्साह है। यह यात्रा भाजपा सरकार की चूले हिला देगी। जनता भाजपा नेताओं से बुनियादी मुद्दों पर जवाब मांगेगी। चंदावली चौक पर महिला कांग्रेस परिवर्तन बस यात्रा की अगुवाई करते हुए अनाज मंडी तक लेकर आएगी जहां युवा कांग्रेस परिवर्तन यात्रा का स्वागत करेगी और अनाज मंडी में कई हजार कांग्रेस कार्यकर्ता परिवर्तन यात्रा का स्वागत करेंगे, व प्रदेश प्रभारी कांग्रेस महासचिव गुलाम नबी आजाद, भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी, अशोक तवर , शैलजा , किरण चौधरी , कुलदीप बिश्नोई , नवीन जिंदल, अजय यादव, महेंद्र प्रताप व अन्य नेताओं के विचार सुनेंगे। शारदा राठौर ने कहा कि यह यात्रा भाजपा के ताबूत की आखिरी कील साबित होगी।

Posted by: | Posted on: March 30, 2019

लिंग्याज इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेज में GFNPSS के सहयोग से प्रथम राष्ट्रीय सम्मेलन “भारत में नर्सिंग -बदलते परिदृष्य ” का आयोजन

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) |लिंग्याज इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेज में GFNPSS के सहयोग से प्रथम राष्ट्रीय सम्मेलन “भारत में नर्सिंग- बदलते परिदृष्य ” का आयोजन शनिवार को हुआ । यह सम्मेलन यूनिबरा समूह द्वारा प्रायोजित किया गया । सम्मेलन के दौरान मुख्य संरक्षक डाॅ पिचेश्वर गड्डे,संरक्षक भाविक ,कुचिपुड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष ओपी स्वामी , सम्मेलन के सहअध्यक्ष हेमंत त्यागी, आयोजन सचिव बिंदू और कृष्ण आनंद मित्तल भी उपस्थित थे।
सम्मेलन के मुख्य अतिथि अरुण जिंदल थे और सम्मानीय अतिथि लिंग्याज पब्लिक स्कूल की सम्मान प्राचार्य संगीता सिन्हा थीं। इस राष्ट्रीय सम्मेलन को सफल बनाने में लिंग्याज इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेज के समस्त शिक्षकगण और सहयोगी स्टाफगण ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस राष्ट्रीय सम्मेलन में लगभग 320 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। सम्मेलन शाम 5 बजे समाप्त हुआ जो सभी प्रतिनिधियों के लिए बहुत फलदायी रहा।

Posted by: | Posted on: March 30, 2019

एशियन अस्पताल ने जीता 12वां मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) | मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में बीते तीन महीने से चल रहे 12वें मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज की ट्रॉफी एशियन अस्पताल क्रिकेट टीम ने अपने नाम की। होंडा मोटरसाइकिल और एशियन अस्पताल के बीच फाइनल मैच खेला गया। एशियन अस्पताल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया और बीस ऑवर में 277 रन बनकर होंडा मोटरसाइकिल के सामने 278 रन का लक्ष्य रखा। होंडा की टीम 18.1 ऑवर में 210 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। डॉ. बीके सिन्हा, आईपीएस, डीजी (सिविल डिफेंस एंड भोंडसी कॉम्पलेक्स (एडिश्नल चार्ज)) ने एशियन अस्पताल टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। एशियन अस्पताल के चेयरैमन डॉ. एनके पांडे ने यह ट्रॉफी मानव रचना के संस्थापक डॉ. ओपी भल्ला को समर्पित की।

इन्हें किया गया सम्मानित

1.     एशियन अस्पताल टीम के करण ने 40 बॉल पर 89 बनाकर मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी अपने नाम की।

2.     बेस्ट बैट्समैन ऑफ द टूर्नामेंट एशियन अस्पताल टीम के रोहन राणा बने।

3.     बेस्ट बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट की ट्रॉफी होंडा मोटरसाइकिल के अमित यादव ने अपने नाम की।

4.     आजतक की टीम के विक्रांत गुप्ता को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की ट्रॉफी से नवाजा गया।

5.     फेयर प्ले की ट्रॉफी भी आजतक को दी गई।

मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज की शुरुआत डॉ. ओपी भल्ला द्वारा की गई थी। अब हर साल उनकी याद में कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज का आयोजन किया जाता है। इस साल फाइनल मैच की शुरुआत से पहले डॉ. ओपी भल्ला की याद में 30 सेकेंड का मौन रखा गया।

आपको बता दें, बीते तीन महीने में 28 टीमों में 55 मैच खेले गए। कार्यक्रम में मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भल्ला, उपाध्यक्ष डॉ. अमित भल्ला, डीजी डॉ. एनसी वाधवा, मानव रचना के ट्रस्टी डॉ. एमएम कथूरिया, मानव रचना इंटरनैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज के वीसी डॉ. संजय श्रीवास्तव समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: March 30, 2019

हरियाणा राज्य फार्मेसी काउंसिल सार्वजनिक और व्यवसायिक सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है

पलवल ( विनोद वैष्णव ) | एच.एस.पी.सी हरियाणा के अध्यक्ष धनेश अदलखा, एच.एस.पी.सी, एग्जीक्यूटिव मेंबर  कैलाश खन्ना,  एच.एस.पी.सी मेंबर  वेद प्रकाश,एच.एस.पी.सी  ट्रेझर अमित नागपाल का कहना है कि हरियाणा राज्य फार्मेसी काउंसिल सार्वजनिक और व्यवसायिक सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उत्कृष्ट शिक्षा के साथ-साथ दीक्षा भी आदर्श फार्मासिस्ट के लिए ज़रूरी है, इसलिए एचएसपीसी नियमित रूप से हरयाणा प्रदेश में  कंटिन्यूंगि फार्मेसी एजुकेशन का कार्यक्रम कराती है। इसी क्रम में पलवल जिले में आगामी 7 अप्रैल 2019 को एमवीएन विश्वविद्यालय पलवल को चुना है। यह कार्यक्रम फार्मेसी पेशे को सामायिक स्तर पर विकसित करने के लिए और उसमें निरंतर सुधार की प्रक्रिया को बनाए रखने के उद्देश्य से किया जाता है।फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ तरुण विरमानी ने बताया कि एच.एस.पी.सी  के समस्त गणमान्य  पदाधिकारी, धनेश अदलखा, कैलाश खन्ना, वेद प्रकाश, अमित नागपाल आदि के साथ साथ इस कार्यक्रम में पलवल, होडल, हथीन, फरीदाबाद, नूह मेवात व अन्य जिलों के फार्मासिस्ट सम्मिलित होंगे। वहीं विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ राजीव रतन ने बताया कि इसके लिए www.hspc.in पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है, जो 4अप्रैल शाम 5:00 बजे तक खुली हुई है। अतः हरियाणा राज्य के समस्त संबंधित फार्मासिस्ट अपना अपना पंजीकरण करवा लें और कार्यक्रम में सम्मिलित होकर फार्मा सेक्टर के आधुनिक आयामों की गोष्टी में सम्मिलित हों।

Posted by: | Posted on: March 29, 2019

31 मार्च को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी “मैं भी चौकीदार हूं” कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सीधे जुड़ेंगे और 1 करोड़ कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | 31 मार्च को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी “मैं भी चौकीदार हूं” कार्यक्रम के तहत शाम 5:00 से 6:00 बजे देश में 500 से अधिक स्थानों पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सीधे जुड़ेंगे और 1 करोड़ कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। यह जानकारी फरीदाबाद के सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने एक प्रेस वार्ता के जरिए मीडिया को दी।
होटल डिलाइट में आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 मार्च को मैं भी चौकीदार हूँ कार्यक्रम लांच किया था और इसी कार्यक्रम को लेकर वे आने वाली 31 मार्च को शाम 5:00 से 6:00 वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए देश के 1 करोड कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इसके अलावा वह इस लाइव कार्यक्रम के दौरान अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 10 करोड लोगों से भी जुड़ेंगे गुर्जर ने बताया कि फरीदाबाद में सेक्टर 31 के कम्युनिटी सेंटर में यह कार्यक्रम आयोजित होगा जहां कार्यकर्ता उनसे सीधे जुड़ेंगे। उन्होंने कहा कि देश के चौकीदार प्रधानमंत्री ने जहां देश के खजाने को सुरक्षित रखा वहीं उन्होंने देश की सीमाओं को दुश्मनों से भी सुरक्षित रखा है। आलम यह है कि आज देश का हर नागरिक अपने आप को चौकीदार समझ रहा है। उन्होंने कहा पिछले 5 सालों में मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा है और बीजेपी ने देश के लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त सरकार दी है। कार्यकर्ताओं की गुर्जर से नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी का कोई कार्यकर्ता उनसे नाराज नहीं है और सभी मिलजुल कर काम कर रहे हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा की “गुर्जर की गाय और भाजपा की राय हमेशा समय पर सभी को ठिकाने पर मिलती है”।
उन्होनें यह भी कहा कि असल में जो लोग मेरा विरोध कर रहे हैं। वह भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेम करते हैं और मोदी जी को देश भर के लोग प्रेम करते हैं देश के लोग फिर से मोदी जी प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं। उन्होनें यह कहा कि हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल मेरा छोटा भाई हैं उससे उनकी कोई नारजगी नहीं हैं।
प्रेसवार्ता में निवर्तमान केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के साथ विधायक मूलचंद शर्मा, विधायक सीमा त्रिखा, लोकसभा प्रभारी नीरा तोमर, जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, नयन पाल गुर्जर, मीडिया प्रभारी अनिल प्रताप सिंह सहित अन्य भाजपा कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: March 29, 2019

हर बूथ पर होंगे किसान प्रहरी तैनात : सुखबीर मलेरना

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | अनाज मंडी में सरसों व गेहूं की सुचारु रुप से खरीद को लेकर व किसान मोर्चा के अन्य कार्यक्रमों जिसमें पन्ना प्रमुख बनाने तथा प्रत्येक बूथ पर किसान प्रहरी तैयारी करना आदि को लेकर किसान मोर्चा की चौकीदार चौपाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत 1 अप्रैल से 7 अप्रैल तक चौकीदार चौपाल अनाज मंडी में जाएगी और वहां का निरीक्षण करेगी। किसानों एवं आढतियों की समस्याओं का निराकरण करेगी। बैठक में जिला प्रभारी वीरपाल मुख्य रूप से शामिल हुए और इसकी अध्यक्षता भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुखबीर मलेरना ने की। जिला प्रभारी वीरपाल एवं सुखबीर मलेरना ने इस मौके पर जानकारी देते हुए बताया कि किसान मोर्चा का इस कार्यक्रम के अलावा जिले के सभी बूथों पर किसान प्रहरी नियुक्त करने का कार्यक्रम भी चलेगा। इसके तहत सभी बूथों पर किसान कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि देश में भाजपा का परचम लहरेगा और पूर्ण बहुमत से मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी। सुखबीर मलेरना ने कहा कि देश में इस वक्त भाजपा की आंधी है, जिसके आगे कोई भी विपक्ष टिकने वाला नहीं है। किसान मोर्चा हर प्रकार से पार्टी के हितों एवं मजबूती के लिए काम करेगा। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए किसान मोर्चा के महासचिव प्रहलाद बांकुरा ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों को मजबूत करने का काम किया है। आज मोदी जी एवं मनोहर सरकार द्वारा किसानों को 12 हजार रुपए वार्षिक आय देकर मजबूती प्रदान करने का काम किया है। इस मौके पर कुछ बहनों ने किसान मोर्चा की सदस्यता ली। सविता, मुमताज, लीला कुशवाहा आदि ने सदस्यता ली है। उषा रानी को अजरौंदा को मंडल अध्यक्ष बनाया गया तथा भारत सिंह तंवर, हेमंत शर्मा, जगविन्द्र को आईटी सैल का पदाधिकारी नियुक्त किया गया।