पलवल ( विनोद वैष्णव ) | एच.एस.पी.सी हरियाणा के अध्यक्ष धनेश अदलखा, एच.एस.पी.सी, एग्जीक्यूटिव मेंबर कैलाश खन्ना, एच.एस.पी.सी मेंबर वेद प्रकाश,एच.एस.पी.सी ट्रेझर अमित नागपाल का कहना है कि हरियाणा राज्य फार्मेसी काउंसिल सार्वजनिक और व्यवसायिक सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उत्कृष्ट शिक्षा के साथ-साथ दीक्षा भी आदर्श फार्मासिस्ट के लिए ज़रूरी है, इसलिए एचएसपीसी नियमित रूप से हरयाणा प्रदेश में कंटिन्यूंगि फार्मेसी एजुकेशन का कार्यक्रम कराती है। इसी क्रम में पलवल जिले में आगामी 7 अप्रैल 2019 को एमवीएन विश्वविद्यालय पलवल को चुना है। यह कार्यक्रम फार्मेसी पेशे को सामायिक स्तर पर विकसित करने के लिए और उसमें निरंतर सुधार की प्रक्रिया को बनाए रखने के उद्देश्य से किया जाता है।फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ तरुण विरमानी ने बताया कि एच.एस.पी.सी के समस्त गणमान्य पदाधिकारी, धनेश अदलखा, कैलाश खन्ना, वेद प्रकाश, अमित नागपाल आदि के साथ साथ इस कार्यक्रम में पलवल, होडल, हथीन, फरीदाबाद, नूह मेवात व अन्य जिलों के फार्मासिस्ट सम्मिलित होंगे। वहीं विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ राजीव रतन ने बताया कि इसके लिए www.hspc.in पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है, जो 4अप्रैल शाम 5:00 बजे तक खुली हुई है। अतः हरियाणा राज्य के समस्त संबंधित फार्मासिस्ट अपना अपना पंजीकरण करवा लें और कार्यक्रम में सम्मिलित होकर फार्मा सेक्टर के आधुनिक आयामों की गोष्टी में सम्मिलित हों।