July, 2021

now browsing by month

 
Posted by: | Posted on: July 12, 2021

नवोदित कलाकारों ने भोजपुरी इंडस्ट्री में मचाई धूम

भोजपुरी गानों में प्रचलित अश्लीलता के बदले कुछ सराहनीय पहल दिखने लगी है।इसी कड़ी में नए रिलीज हुए गानों में से एक-” सुनी ए चंदा ” ने जहां रिलीज होने के मात्र कुछ ही दिनों में कड़ी टक्कर देते हुए हजारों का आंकड़ा पार किया,वही एक स्थानीय चैनल ने -भोजपुरी के पांच अश्लीलता मुक्त गानों में से एक ,इस गाने को प्रमाणित किया है।
गीतकार-प्रियंका शर्मा द्वारा रचित और गायक-प्रतीक राय द्वारा गाये हुए इस गाने को सुनने पर संगीत की एक मधुर ,फिसलती हुई तान सुनाई पड़ती है।
गायक ने अंतिम लाइन तक मे सबका ध्यान पकड़ के रखा है,वहीं शब्दो का बेजोड़ तालमेल-गीतकार के अनुभव को दर्शाता है।
इस गाने को संगीत दिया है -अयान ने और रिलीज किया है -प्रसिद्ध चैनल “म्यूजिक वाइड” ने।
कई प्रसिद्ध गायको मसलन अंतरार्ष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके-श्री राजेश पांडे जी एवम प्रसिद्ध भोजपुरी गायक श्री गोपाल राय जी ने भी इस गाने को सराहा है।
कृपया -आप सब भी ऐसे गाने जो भोजपुरी को अश्लीलता मुक्त करने की श्रृंखला में हों,अवश्य सुने।

Posted by: | Posted on: July 12, 2021

सरूरपुर स्थित बीएमडी कान्वेंट स्कूल में वृक्षारोपण एवं वितरण समारोह का आयोजन किया गया

सरूरपुर स्थित बीएमडी कान्वेंट स्कूल में वृक्षारोपण एवं वितरण समारोह का आयोजन किया गया समारोह में प्रसिद्ध समाजसेवी एवं डॉ अतुल अग्रवाल तथा उद्योगपति एवं समाजसेवी राजीव अरोड़ा बतौर मुख्य अतिथि रहे डॉ अतुल अग्रवाल जी ने अमरूद का पौधा रूपा तथा श्री राजीव अरोड़ा ने जामुन का पौधा रूपा तथा लगभग 150 पौधे विद्यार्थियों तथा लोगों में वितरित किए गए डॉ अतुल अग्रवाल ने यह बताया के पेड़ हमारे भविष्य का आधार हैं अगर हमें भविष्य में स्वच्छ वातावरण एवं ऑक्सीजन प्राप्त करनी है तो हर व्यक्ति को पौधे लगाने चाहिए श्री राजीव अरोड़ा ने बताया के केवल पौधा लगाना ही बहुत नहीं है पौधा लगाने के बाद एक बच्चे की तरह उसका पालन पोषण किया जाना चाहिए विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती शैली शर्मा एवं तारकेश्वर प्रसाद ने अतिथियों को बुके देकर उनका स्वागत किया तथा विद्यार्थियों को पौधों को लगाने एवं उनका पालन पोषण करने के लिए प्रेरित किया इस समय पर विद्यालय की अध्यापिका शिप्रा तथा सपना भी मौजूद थी समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति श्री सौरभ गर्ग मोहित खेत्रपाल तथा तरुण कपूर ने भी पौधे लगाए

Posted by: | Posted on: July 12, 2021

वैष्णव बैरागी समाज के अश्वनी वैष्णव को रेल मंत्री बनाए जाने पर मिठाई बांटकर खुशी मनाते हुए फरीदाबाद वैष्णव समाज के लोग :-श्यामबीर नंगला

वैष्णव समाज ने जताई अश्वनी वैष्णव के लिए खुशी . ………. वैष्णव सहयोग कमेटी फरीदाबाद द्वारा आदरणीय श्री अश्वनी वैष्णव को रेल मंत्री व संचार मंत्री बनाए जाने पर आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी व भाजपा अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी का दिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने पहली बार वैष्णव समाज का सम्मान करने में बहुत बड़ा दिल दिखाया है पूरे भारत का वैष्णव समाज भी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता है वैष्णव सहयोग कमेटी फरीदाबाद के कोऑर्डिनेटर श्री श्याम वीर वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का हमारे दिल में पहले से ही बहुत सम्मान था लेकिन हमारे समाज के श्री अश्वनी वैष्णव को रेल मंत्री आईटी मंत्री व संचार मंत्री बना कर हमारे समाज पर जो उपकार किया है इस उपकार का हमारा वैष्णव समाज काफी लंबे समय तक याद रखेगा हमारा वैष्णव समाज भी पूरे भारत का एक डोर में बंधा हुआ है वह श्री नरेंद्र मोदी जी को तथा भारतीय जनता पार्टी के साथ हमेशा तन मन धन से साथ रहेगा वैष्णव सहयोग कमेटी के अध्यक्ष श्री कालूराम वैष्णव ने इस अवसर पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी के श्री नरेंद्र मोदी जी यह उपकार वैष्णव समाज कभी नहीं भुला पाए गा तथा हमेशा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साथ सारा समाज कंधे से कंधा मिला कर खड़ा रहेगा इस अवसर पर सारे समाज ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया इस अवसर पर समाज के गणमान्य वैष्णव बंधु मौजूद थे जिनमें मुख्य रुप से डॉ राजेंद्र प्रसाद जी श्री कालूराम जी श्री श्याम वीर जी श्री मामचंद जी दिलीप राजपाल जी रामकिशन जी राकेश जी मिर्जापुर से श्री सुरेश जी हुकम जी संगीता एडवोकेट जी श्री रोहताश जी बल्लभगढ़ से श्री नेत्रपाल जी रमेश एडवोकेट जी हरिदास जी अशोक सीही वाले श्री गंगाराम जी गोवर्धन जी जीतू वैष्णव धर्मपाल जी ललित जी गजेंद्र वैष्णव जी ईश्वर नंबरदार धर्मवीर नंबरदार भीम पुजारी एडवोकेट हंसराज वैष्णव जी ओपी मास्टर जी गिर्राज पहलवान जी एवं समाज के और भी काफी गणमान्य लोग मौजूद थे

Posted by: | Posted on: July 11, 2021

रानीगंज के बोरो दो अंतर्गत आसनसोल नगर निगम के 93 नंबर वार्ड क्षेत्र के तार बांग्ला मोड़ के पास रविवार सुबह 10:00 बजे बाबला बावरी नामक 35 वर्ष युवक की अचानक दीवार गिर जाने से मौत हो गई

रानीगंज के बोरो दो अंतर्गत आसनसोल नगर निगम के 93 नंबर वार्ड क्षेत्र के तार बांग्ला मोड़ के पास रविवार सुबह 10:00 बजे बाबला बावरी नामक 35 वर्ष युवक की अचानक दीवार गिर जाने से मौत हो गई आपको बता दें के बाबला बावरी रानीगंज के दो नंबर बोरो मैं काम करते थे बाबला बावरी और उसके 3 साथी तार बंगला के पानी टंकी के पाइप लाइन का काम कर रहे थे तीनों युवक एक पुरानी जर्जर दीवार के बगल में पाइप लाइन की मरम्मत कर रहे थे अचानक से जर्जर दीवार उन तीनों के ऊपर गिर गई और वह कुचल गए बावला बावरी के मौके स्थल पर ही मौत हो गई और उनके दो साथी प्राथमिक उपचार के बाद उनको छोड़ दिया गया मृत्यु बाबला बावरी रानीगंज के महावीर कोलावरी साहेब कुटी क्षेत्र का रहने वाला था घटना की सूचना मिलते ही रानीगंज बोरो नगर पालिका प्रशंसक पूर्ण शशि राय मौके पर पहुंचे और मृत्यु बाबला बावरी के परिवार को आश्वासन दिया कि वह उनके साथ है इस घटना के इलाके में आसपास के क्षेत्र में जर्जर मकान के मालिक के खिलाफ नगर पालिका की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है

Posted by: | Posted on: July 11, 2021

फरीदाबाद के पहले सर्वोदय स्वास्थालय (ई-क्लीनिक) का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर एवं विधायक नयनपाल रावत ने सँयुक्त रूप से किया

फरीदाबाद के पहले सर्वोदय स्वास्थालय (इ-क्लीनिक) का हुआ शुभारंभ

अब गाँव – गांव तक पहुँचेगा सर्वोदय के एक्सपर्ट्स का परामर्श

11 जुलाई 2021 फरीदाबाद : ” वर्तमान बीजेपी सरकार का सपना है कि विकास की बयार सिर्फ शहरों तक ही सिमित ना रहें बल्कि फरीदाबाद के हर गांव और कस्बे तक सभी को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ और सुविधाएँ मिलें जिससे ग्रामीण क्षेत्रों को भी मुख्यधारा से जोड़ा जा सकें | इसके लिए जरुरी था कि यदि गांव के लोग शहर तक इलाज के लिए नही पहुँच पा रहे तो स्वास्थ्य सेवाएँ और एक्सपर्ट्स से परामर्श गांव तक पहुँच जाएँ | इसके लिए सर्वोदय हेल्थकेयर की स्वास्थालय के साथ इ-क्लीनिक लाने की पहल यक़ीनन इस क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी |” ये शब्द कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री माननीय कृष्णपाल गुज्जर जी ने स्वास्थालय इ-क्लीनिक के शुभारंभ के मौके पर कहे |

कार्यक्रम के विशिष्ट अथिति के तौर पर उपस्थित हुए पृथला विधायक एवं हरियाणा स्टेट वेयरहॉउसिंग कॉर्पोरेशन के चेयरमैन माननीय नयनपाल रावत ने बताया कि ” रोगों के प्रसार को नियंत्रित करने और पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य देखभाल पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है और पन्हैड़ा खुर्द में शुरू हुए इस इ-क्लीनिक से आसपास के गाँववासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ मिल पायेंगी | इस महामारी के दौर में इस प्रकार के रिमोट क्लीनिक यक़ीनन हमारे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों तक वरिष्ठ विशेषज्ञों से परामर्श सुविधाजनक तरीके से पहुँचा पाएंगे |”

सर्वोदय हेल्थकेयर के चेयरमैन डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि ” हमारी कोशिश है कि हम बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार फरीदाबाद के कोने कोने तक कर सकें इसके लिए पन्हैड़ा खुर्द का यह इ-क्लीनिक फरीदाबाद का अपने तरह का पहला क्लीनिक है जिसमें वीडियो कंसल्टेंशन से सर्वोदय के एक्सपर्ट्स का परामर्श उपलब्ध होने के साथ-साथ लैब टेस्ट, फार्मेसी और किसी मेडिकल इमरजेंसी के लिए एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध रहेगी | सर्वोदय हेल्थकेयर प्रत्येक जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ देने के लिए वचनबद्ध है | स्वास्थ्य जन चेतना मिशन के तहत पन्हैड़ा खुर्द को पूर्ण रूप से कैटरेक्ट (मोतियाबिंद ) फ्री गांव बनाने के लिए हम विशेष अभियान चला रहें है जिसके तहत आगामी दिनों में हम मोतियाबिंद के लिए जाँच कैंप लगाएंगे और यदि किसी को मोतियाबिंद के ऑपरेशन की भी जरुरत पड़ेगी तो भी रोटरी क्लब और इनर व्हील क्लब जैसी सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से उसका निःशुल्क ऑपरेशन भी करवाया जायेगा | “

Posted by: | Posted on: July 9, 2021

लिंग्याज इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसिस मेंलगा कोविड वैक्सीनेशन कैंप

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | कोविड-19 की इस बड़ती महामारी से बचने के लिए ना केवल देश का स्वास्थय विभाग बल्कि शिक्षा विभाग भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इसी क्रम में(LIHS) लिंग्याज इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसिसने अपने प्रागण में कोविड वैक्सीनेशन कैंप लगाया।जिसमें लिंग्याज विद्यापीठ के अब तक जिन एम्पलॉइज को वैक्सीन नहीं लग पाई उन सभी को वैक्सीन लगाई गई। इतना ही नहीं उनके परिवार के सदस्यों को भी वैक्सीन लगाई गई। कैंप में 18 साल से लेकर 60 साल तक के लोगों को कोविशील्ड लगाई गई।LIHS ने CHC (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) खेड़ी कलां के साथजुड़कर इस कार्य को पूरा किया गया।


इतना ही नहींLIHSअब तक पहले 3 कैंप और लगवा चुका है।कैंप में सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक लोगों को कोविशील्ड लगाई गई। यूनिवर्सिटी ने अपने एम्पलॉइज के साथ-साथ उनके परिवार का भी वैक्सीनेशन करवाया। ताकि सबका परिवार इस महामारी से बचा रहें।स्कूल के डाइरेक्टर भाविक कुचिपुड़ी ने बताया कि पहले लगाएं गए तीनों वैक्सीनेशन कैंप में हमें अच्छा रिस्पोंस मिला हैं और इस बार भी कैंप अच्छा रहा। लिंग्याज में काम कर रहेंसभीएम्पलॉइज और उनके परिवार की जिम्मेदारी हमारी है। इस समय सबसे महत्वपूर्ण यहीं है कि सभी कोविड वैक्सीन लगवायें और एक दूसरे का साथ निभायें। वही स्कूल की प्रिंसिपल प्रोफेसर पदमावती सामी का कहना है कि इस वैक्सीन के लिए CHC खेड़ी कलां, SMO डॉ. हरजिंदर सिंह व डॉ. वंदना और उनकी टीम ने हमें अपना पूरा सहयोग दिया। हमारे पास कैंप मेंजीतने भी लोग वैक्सीन लगवाने आएं।हमारी टीम नेसभी को यहीं कहाहै कि हम सभी को इस वैक्सीन को लगवाना बहुत जरूरी है। सभी जागरूक रहें और अपना व अपने बच्चों का ख्याल रखें।
क्या है CHC
CHC (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) एक स्वास्थ्य सेवा है जो राज्य भर में संचालित होते हैं और स्थानीय आबादी के लिए विशेष रूप से उन सेवाओं और स्वास्थ्य संवर्धन गतिविधियों को प्रदान करने का लक्ष्य रखतें हैं, जो स्वास्थ्य विभाग से सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यक्रम निधि प्राप्त करती हैं। लगभग 350 साइटों से विक्टोरिया में लगभग 100 सीएचएस संचालित हैं।

Posted by: | Posted on: July 8, 2021

लिंग्याज में मनाया गया ओरिएंटेशन डे

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )| लिंग्याजविद्यापीठ(डीम्ड-टू-बी- यूनिवर्सिटी) में वीरवार को ओरिएंटेशन प्रोग्राम काआयोजन किया गया। इस समारोह के दौरान लिंगयाज ग्रुप के चेयरमैन डा. पिचेश्वर गड्डे ने यूनिवर्सिटी के नए नियुक्त हुए उप कुलपति प्रोफेसर डॉ. जी. गौरीपति शास्त्री को प्रतीक चिन्ह देकर उनका स्वागत किया।जिसके बाद डीन (आर एंड डी) प्रोफेसर डॉ. विश्वजीत.वी.जिटुरीने समारोह का संबोधन करते हुएप्रो वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉ. जी. गौरीपति शास्त्री का स्वागत किया। व उन्हें विश्वविद्यालय के शोध विभाग के बारे में अवगत कराया।
कोरोना जैसी महामारी को ध्यान में रखते हुए समारोह मेंउपस्थित सभी स्टाफ ने मास्क लगाने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंस का भी पूरा ध्यान रखा। यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ. संदीप सिंह द्वारा डॉ. शास्त्री एवं समस्त लिंग्याज संकाय को पोलिसिजके बार में अवगत कराया। वहीडीन ऑफ एकेडमिक डॉ. पंकज मिश्रा ने यूनिवर्सिटी में कराये जा रहे सभी कोर्सिज के बारे में भी बताया। समारोह के अंत में डॉ. शास्त्री ने बेहद ही प्रेरकपूर्ण बातें कही। जिसमें यूनिवर्सिटी को और कैसे आगे बढ़ाया जाएं। उन्होनें कहा कि ऑनलाइन क्लासिज में बच्चों को आसाइनमेंट दें इससे पता चलेगा कि हमारे साथ कितने बच्चे इंवोल्व हो रहें है।कोई भी चैप्टर पढ़ाने से पहले हमें उसकी पूरी प्लानिंग करनी होगी।हर काम पहले प्लानिंग के साथ करना होगा। जितना हो सके लैब के एक्सपेरिमेंटस के विडियोज बनाये ताकि बच्चों को अच्छे से समझ आए। बच्चों को काबिल बनाने का हमारा उदेश्य हैऔर हमें उसी पर ध्यान देना है। मेरा खासतौर पर इन बातों पर ध्यान देना हैं – क्वालिटी ऑफ एजुकेशन, विश्वविद्यालय दिशा निर्देश एवं प्लेसमेंट वविश्वविद्यालय को प्रगति की ओर ले जाने के लिए कहां।

Posted by: | Posted on: July 8, 2021

सीईओ, रायन पिंटो का जन्मदिन रायन इंटर नेशनल स्कूल फरीदाबाद में अपार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया :- प्रिंसिपल निशा शर्मा

सीईओ, रायन पिंटो का जन्मदिन रायन इंटर नेशनल स्कूल फरीदाबाद में अपार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया :- प्रिंसिपल निशा शर्मा
“आपके जन्मदिन पर, हम आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं ताकि आप हमें प्रेरित करते रहें और हमारा मार्ग दर्शन करतेर हें।”हमारे सीईओ रायन पिंटो का जन्मदिन 8 जुलाई, 2021 को रायन इंटर नेशनल स्कूल फरीदाबाद में अपार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।यह एक खुशी का अवसर था जिसे सभी छात्रों और शिक्षकों ने एक साथ मनाया।डिजिटल कार्ड डिजाइनिंग से लेकर को लाजबनाने तक की गतिविधियों के बाद दिन को चिह्नित करने के लिए एक विशेष आभासीय प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।प्रार्थना सभा की शुरुआत सर्व शक्तिमान यीशु के आह्वान के साथ हुई।रायन सर की दीर्घायु के लिए एक विशेष प्रार्थना भी पढ़ी गई।उसके बाद स्तुति और आराधना के गीत गाए गए।विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने अपने गुरु के लिए जन्मदिन के सुंदर संदेश देकरअपनी भावनाएं व्यक्त की।उन्होंने अपने आदर्श के लिए अपनी प्रशंसा और आभार व्यक्त किया।जन्मदिन गीत के मधुर गायन ने उत्सव में चार चांद लगा दिए।सत्र का समापन रायन गीत और उसके बाद स्कूल गान के साथ हुआ ।

Posted by: | Posted on: July 4, 2021

पानीपत पुलिस ने नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी मामले मे गिरोह के मुख्य सरगना मोहम्मद सहवार व उसके तीन साथियों से पुलिस रिमांड के दोरान 48 लाख रूपये, नकली रेपर व डिब्बे बरामद

पानीपत पुलिस ने नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी मामले मे गिरोह के मुख्य सरगना मोहम्मद सहवार व उसके तीन साथियों से पुलिस रिमांड के दोरान 48 लाख रूपये, नकली रेपर व डिब्बे बरामद

आरोपी मोहम्मद शहवार, शाहआलम व मोहम्मद अरसद को पंजाब की रोपड़ जेल से बिते दिनों सीआईए-थ्री पानीपत पुलिस की टीम प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई थी । वही इनके साथी अखलद उर्फ अली को सहारनपुर से गिरफतार कर लाई थी ।

पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन जी ने लधु सचिवालय के ततीय तल पर स्थित पुलिस विभाग के सभागार मे प्रेसवार्ता कर बताया की कोविड-19 महामारी के दौरान सजगता व सर्तकता से कार्रवाही करते हुए सीआईए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने अपनी टीम के साथ मई माह मे सैक्टर-13/17 कट से गोरव जैन निवासी सैक्टर-13/17 पानीपत को नकली रेमडेसिविर इन्जेक्शन की कालाबजारी करते 4 इंजेक्शनों सहित काबू किया था । आरोपित गोरव जैन के खिलाफ थाना सेक्टर 13/17 मे ड्रग व कास्मेटिक एक्ट व आईपीसी की विभिन्न धाराओ के तहत मुकदमा दर्ज कर गहनता से पूछताछ की तो गौरव ने बताया थी की वह उक्त इंजेक्शनों को बीएएमएस डॉक्टर योगेश से लेकर आया था उसको एक इंजेक्शन पर 2 हजार रूपये कमीशन मिलना था । डॉक्टर योगेश बरसत रोड़ पर एक गौशाला मे डिस्पेंसरी पर नोकरी करता है । सीआईए-थ्री पुलिस की टीम ने दंबिस देते हुए आरोपित डॉक्टर योगेश को गिरफ्तार कर पुछताछ की तो उसने उक्त इंजेक्शनो को दिलबाग निवासी सैक्टर-6 पानीपत से खरीद कर लाने बारे बताया था । दिलबाग खन्ना रोड़ पर दवाईयों का होल-सेल का स्टोर चलाता है । आरोपित दिलबाग को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने बताया की वह प्रदीप से उक्त इंजेक्शन खरीद कर लाया था । वही आरोपित प्रदीप को पहले ही जिला पुलिस द्वारा गिरफ्तार पुलिस रिमांड पर लिया हुआ था । प्रदीप सनोली रोड़ स्थित हैदराबादी हस्पताल मे दवाईयो का मेडिकल स्टोर चलाता था । आरोपित प्रदीप से गहनता से पुछताछ की गई तो उसने बताया था की मोहम्मद सहवार निवासी खुडडा जिला मुज्जफर नगर यूपी उसको रेमडेसिविर इंजेक्शनो की सप्लाई देता था ।

सीआईए-थ्री पुलिस टीम ने आरोपित मोहम्मद शहवार को पंजाब की रोपड़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर माननीय न्यायालय मे पेश कर 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया । पुलिस रिमांड के दोरान मोहम्मद शहवार ने बताया की कोविड-19 महामारी के दोरान उसने रेमडिसिवर इंजैक्शनों का बिजनेश करके मोटा मुनाफा कमाने की सोची और अपनी रजिस्टर्ड फर्म Nautvins Pharmacuticalas से हिटरो कंपनी हैदराबाद को मेल द्वारा 2 हजार रूपये रेट पर 30 हजार असली रेमडेसिविर इंजेक्शनों का आर्डर किया । हिटरों कंपनी हैदराबाद ने उसके आर्डर को कैसिल कर दिया । मोहम्मद शहरवार ने रेमडेसिविर इंजैक्शनों की शॉर्टेज को देखते हुये नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन तैयार करने की योजना बनाई और इसी प्रकार की शीशी की साईज मे मिलने वाले एंटीबाइटीक इंजैक्शन Piperacillion with Tazobact के 30 हजार इंजैक्शनों का आर्डर अपनी रजिस्टर्ड फर्म Nautvins Pharmacuticalas से Sunvet Pharma. Pvt. Ltd काला आम्ब को आर्डर किये । वही साथ ही नेट के माध्यम से रेमडीसिविर इंजैक्शन का रेपर व डिब्बी के प्रिट डाऊनलोड कर अपनी रजि0 फर्म की मेल से प्रिंटीग प्रैस मे भेंजकर तैयार करवाए । मोहम्मद शहवार को Sunvet Pharma. Pvt. Ltd कंपनी से 12 हजार एंटीबाइटीक इंजैक्शन Piperacillion with Tazobact मिल गए । उसने इंजैक्शनो को घर लाकर शाम के समय बड़े टब मे डाल दिया । अगले दिन बुआ के लड़के शाह आलम व शहनजर के साथ मिलकर इंजैक्शन Piperacillion with Tazobact का लेबल उतार कर उसकी जगह प्रिट करवाए गए रेमडेसिविर का लेबल चिपका कर रेमडेसिविर के डिब्बे मे पैक कर दिये । मोहम्मद सहवार, शाह आलम व शहनजर ने मिलकर 12 हजार नकली रेमडेसिविर इंजैक्शन तैयार कर इनमे से करीब 10 हजार इंजेक्शनों को हरियाणा, पंजाब, उतराखंड व हिमाचल मे विभिन्न स्थानो पर दवाईयों के होल विक्रेताओं को 5 हजार रूपये प्रति इंजैक्शन के हिसाब से बेचे । आरोपियो ने नकली इंजैक्शनों को बेचकर करीब 5 करोड़ रूपये कमाए । पैसो को देखकर शाह आलम के मन मे लालच आ गया । उसने अपने दोस्त मोहम्मद अरशद वासी साहरनपुर व मोहम्मद अरशद का भाई अखलद उर्फ अली के साथ मिलकर शहनजर को सहारनपुर पुलिस द्वारा पकड़े जाने की बात मोहम्मद शहवार को बताई और कहा की सारे पैसे लेकर आ जाऔ क्योकी शहनजर को नकली इंजैक्शनो के साथ पुलिस ने पकड़ लिया है । इस बात से डरते हुए मोहम्मद शहवार ने सारे पैसे शाह आलम , मोहम्मद अरसद व अखलद उर्फ अली को दे दिये और बचे नकली 2 हजार इंजैक्शनो को भाखड़ा नहर मे फैक दिया ।

पुलिस अधीक्षक शशाक कुमार सावन ने बताया की सीआईए-थ्री पानीपत पुलिस टीम आरोपियों को काबू करने के लिए उनके संभावित ठिकानो पर दंबिस दे रही थी वही आरोपी मोहम्मद शहवार पर 25 हजार रूपये इंनाम जिला पुलिस की तरफ से रखा गया था । परंतु उससे पहले ही तीनों आरोपी मोहम्मद शहवार ,शाह आलम व मोहम्मद अरसद को पंजाब की रोपड़ पुलिस ने काबू कर लिया था । सीआईए-थ्री पानीपत पुलिस टीम ने बिते दिनो तीनो आरोपियों को पंजाब की रोपड़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पुलिस रिमांड के दोरान इनके साथी अखलद उर्फ अली को सहारनपुर से काबु करने के साथ की चोरों आरोपियो से 48 लाख रूपये की नगदी रेमडेसिविर इंजैक्शन के नकली रेपर व डिब्बे बरामद कर आरोपियों को आज माननीय न्यायालय मे पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भैजा गया ।

पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन जी ने बताया की नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी मामले मे सीआईए-थ्री पुलिस टीम द्वारा कुल 8 आरोपियों को गिरफतार किया जा चुका है । बाकी बचे आरोपियों को भी जल्द ही काबू कर लिया जाएगा ।

Posted by: | Posted on: July 2, 2021

फरीदाबाद निवासी नासिर सरपंच को हरियाणा तालाब एवं अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण (The Haryana Pond and Waste Water Management Authority) का सदस्य नियुक्त किया गया

हरियाणा सरकार की तरफ से विभिन्न जिलों में जननायक जनता पार्टी के 11 नेताओं को हरियाणा तालाब एवं अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण (The Haryana Pond and Waste Water Management Authority) का सदस्य नियुक्त किया है। नवनियुक्त सभी सदस्य जिला स्तर पर कॉन्स्टेलेशन व मॉनिटरिंग कमेटी के तौर पर कार्य करेंगे। यह प्राधिकरण सिंचाई व जल संसाधन विभाग (CADA) के अधीन कार्य करेंगे। नवनियुक्त सदस्य भिवानी निवासी एडवोकेट रामेश्वर वाल्मीकि, दादरी निवासी भूपेंद्र सिंह परमार, फरीदाबाद निवासी नासिर सरपंच, हिसार निवासी सज्जन सिंह कालीरमन, जींद निवासी राजबीर उचाना, कैथल निवासी नर सिंह बागल, कुरुक्षेत्र निवासी नरेंद्र घराड़सी, महेंद्रगढ़ निवासी सुरेश पटीकरा, पानीपत निवासी प्रताप सूबेदार, सिरसा निवासी सुखमेंद्र सिहाग व यमुनानगर निवासी अमीत खंडवा को अहम जिम्मेदारी मिलने पर बहुत-बहुत बधाई ??