July, 2022

now browsing by month

 
Posted by: | Posted on: July 29, 2022

हरियाली तीज एवं रक्षाबंधन पर घेवर का क्या महत्त्व है / जानिए क्यों है श्री बीकानेर मिष्ठान भंडार का घेवर अन्य घेवर से स्वादिष्ट

फरीदाबाद (पिंकी जोशी ): सावन के महीने में सावन की प्रसिद्ध मिठाई घेवर की सोंधी -सोंधी महक हलवाईयों की दुकानों की तरफ खींच ही ले जाती है। सावन का महीना आते ही बाजारों की रौनक बढ़ने लगी है। घेवर व अन्य पकवानों की दुकानें सज गई हैं। सावन का पर्व शुरू होते ही लोग भी घेवर व अन्य मिष्ठान खरीदने को प्राथमिकता दे रहे हैं। इसके चलते ही लोग इस माह में ज्यादातर घेवर की मिठाईयों की तरफ आकर्षित हो रहे हैं और इनका स्वाद चख कर आनंद लेने से पीछे नहीं हट रहे हैं। सावन का महीना शुरू होते ही एक ओर जहां लोगों को गर्मी व लु से निजात मिलती है वहीं घेवर का भी स्वाद लेते हैं। तीज का पर्व होने के कारण यह महीना विशेष महत्व रखता है। तीज पर लोग अपने सगे संबधियों व लडकियों को संधार में घेवर भेज कर उनकी खुशियों में शामिल होते हैं। वहीं बहने भी अपने भाईयों को तीज देने पर उनकी दीर्घायु की मंगलकामनाएं करते हैं। वहीं बाजारों में भी तीज की रौनक लौट आती है। बाजार फिरनी व घेवर की दुकानों से सज जाते हैं। लोग सहज ही इन दुकानो की तरफ आकर्षित हो जाते हैं।

सावन में घेवर क्यों बनता है ?

सावन का मौसम सबसे बरसाती का मौसम होता है जिसके कारण मौसम में नमी होती है इसलिए घेवर भी बहुत नमी वाला बनता है। बस सावन में ही घेवर बनता है अगर और मौसम में घेवर बनाया गया तो घेवर ज्यादा हार्ड बनेगा और वो खाया नहीं जाएगा टेस्ट भी नहीं आएगा ।

श्री बीकानेर मिष्ठान भंडार में तीन प्रकार के घेवर है :

  • प्लेन घेवर
  • केसर मलाई घेवर
  • मलाई घेवर

वही बात करे मलाई घेवर की तो 580 रुपए किलो है और केसर मलाई घेवर 600 रुपए किलो है

कैसे बनाया जाता है घेवर :

घेवर को शुद्ध देसी घी और मैदे में मिलाकर पकाया जाता है और इसे बनाने में अनोखी तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। जब भी वह ठंडा हो जाता है तो उसे चासनी में डुबोया जाता है और फिर इसे इस पर कटे हुए मेवे और केसर से सजाया जाता है।

घेवर का नाम घेवर क्यों है ?

मुनि राज महाराज का कहना है कि पहले 3,4 दिन मेदा रखी होती थी। और उसमे पॉजिटिव वाले कीड़े पड़ जाते थे घर में कुछ मीठा न होने पर लोग उस मेदा और घी व चासनी का घोल बनाते थे उस घोल का नाम खमीरा था तो लोगो ने घी और चासनी के बनने के बाद जो तैयार हुआ उसे घेवर का नाम दे दिया। और उसकी की बड़ी बड़ी गोल आकर में रोटियां बना कर सभी बहन अपने भाइयो के लिए वो ही लेकर जाती थी।

घेवर को कभी फ्रीज में ना रखें :

आपको बता दें कि घेवर को कभी घर पर ले जाकर फ्रिज में नहीं रखना चाहिए क्योंकि उसमें नमी आने का डर रहता है। घेवर को आप लगभग 7 दिनों तक खा सकते हैं। अगर घेवर खाने पर आपको खट्टापन आता है तो आप समझ जाए कि घेवर खराब हो चुका है।

श्री बीकानेर मिष्ठान भंडार का घेवर अन्य घेवरो से क्यों स्वादिष्ट है :-

प्रेमसिंह का कहना है कि उनके वहा शुद्ध देसी घी मे बनाया जाता है ताकि उसके स्वाद में किसी प्रकार की कोई कमी न रहे तो इसलिए किसी प्रकार की कोई मिलावट नहीं की जाती है। कई बार जांच करने पर भी हमारा घेवर सही पाया गया है।

सफाई व शुद्धता श्री बीकानेर मिष्ठान भंडार की प्राथमिकता में शामिल हैं, ग्राहक की संतुष्टि ही हमारा लक्ष्य है। सावन की मिठाई घेवर बरसात होने पर अधिक स्वादिष्ट लगता है व इसकी बिक्री में भी इजाफा हो जाता है। ज्यों-ज्यों तीज का त्यौहार निकट आता जाएगा, त्यों-त्यों घेवर की बिक्री बढती जाएगी। क्योकि फरीदाबाद शहर के आस-पास ग्रामीण एरिया है, ऐसे में तीज के अवसर पर घेवर की जमकर बिक्री होती है।

प्रेमसिंह : श्री बीकानेर मिष्ठान भंडा ( C-22 नेहरू ग्राउंड , NIT फरीदाबाद )

Posted by: | Posted on: July 28, 2022

गुरु नानक अस्पताल पलवल के जाने-माने अनुभवी डॉ इंद्रजीत सिंह ऑर्थोपेडिक् सर्जन को Indian Foot and Ankle Society — IFAS — की तरफ से मानद सचिव HORNOARY SECTRETRY( 2022 से 2024 तक (2 साल) के लिए चुना गया है

गुरु नानक अस्पताल पलवल के जाने-माने अनुभवी डॉ इंद्रजीत सिंह ऑर्थोपेडिक् सर्जन को Indian Foot and Ankle Society — IFAS — की तरफ से मानद सचिव HORNOARY SECTRETRY( 2022 से 2024 तक (2 साल) के लिए चुना गया है

Posted by: | Posted on: July 27, 2022

मानव रचना विश्वविद्यालय ने एमबीए – बिज़नेस एनालिटिक्स के लिए इंटरनेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (आईएसडीसी) – इंस्टिट्यूट ऑफ़ एनालिटिक्स (आईओए), यूके के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स, मानव रचना यूनिवर्सिटी ने इंस्टिट्यूट ऑफ एनालिटिक्स (IoA) के सहयोग से डेटा साइंस एंड एनालिटिक्स के लिए यूके स्थित एक पेशेवर निकाय, इंटरनेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (ISDC) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

यह सहयोग एमबीए बिजनेस एनालिटिक्स के छात्रों के लिए आईएसडीसी के उद्योग विशेषज्ञों से सीखने, आईएसडीसी से दोहरा प्रमाणन प्राप्त करने और इंस्टीट्यूट ऑफ एनालिटिक्स से संबद्ध सदस्यता प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त करेगा।

आईएसडीसी के छह वरिष्ठ प्रतिनिधि, श्री मिलिंद दाते – निदेशक शिक्षण एवं विकास, आईएसडीसी, पुणे; डॉ विनोद मूर्ति – राष्ट्रीय प्रमुख आईटी और विश्लेषिकी, आईएसडीसी बैंगलोर; श्री शोन बाबू – प्रमुख भागीदारी, आईएसडीसी बैंगलोर; श्री विकास खोसला – क्षेत्रीय प्रमुख संस्थागत भागीदारी, दिल्ली कार्यालय, आईएसडीसी और श्री सिद्धांत चंदेल – क्षेत्रीय प्रमुख, संस्थागत संबंध आईएसडीसी हस्ताक्षर समारोह में शामिल हुए।

प्रो. (डॉ.) आई के भट – कुलपति, एमआरयू; प्रो. (डॉ.) डी एस सेंगर – प्रो-वाइस चांसलर, एमआरयू; प्रो. (डॉ.) कामेश्वर सिंह – रजिस्ट्रार, एमआरयू; प्रो. (डॉ.) संगीता बंगा – डीन एकेडमिक्स, एमआरयू; एमओयू पर हस्ताक्षर करने के लिए प्रो. (डॉ.) पारुल झाझरिया – डीन, प्रबंधन और वाणिज्य संकाय, एमआरयू और डॉ प्रगति चौहान – एचओडी, प्रबंधन उपस्थित थे।

एमओयू के हिस्से के रूप में, छात्रों को इंस्टीट्यूट ऑफ एनालिटिक्स (आईओए), यूके से संबद्ध सदस्यता और आईएसडीसी से एमबीए की डिग्री के साथ उनके स्नातकोत्तर के दो साल पूरे होने पर डिप्लोमा प्रमाणपत्र मिलेगा। इसके अलावा, पाठ्यक्रम संरचना छात्रों को उद्योग और आईएसडीसी और आईओए से पेशेवर प्रशिक्षकों से इंटरवॉवन सीखने का लाभ प्रदान करेगी। यह अंतर्राष्ट्रीय संबद्धता छात्रों के इंटर्नशिप और प्लेसमेंट में सुनिश्चित सहायता प्रदान करेगी।

डॉ. आई के भट ने इस प्रयास की सराहना की और कहा, “एमबीए बिजनेस एनालिटिक्स के लिए मानव रचना विश्वविद्यालय का इंस्टीट्यूट ऑफ एनालिटिक्स (आईओए) के साथ गठजोड़ हमारे छात्रों को अवसरों और रणनीतिक प्रक्रियाओं के बारे में अधिक व्यापक दृष्टिकोण बनाने के लिए एक अनूठा मंच प्रदान करने जा रहा है। कार्यक्रम को व्यवसाय में अच्छी शिक्षा और विशेष कौशल वाले स्नातकों की बढ़ती आवश्यकता को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है ताकि संगठनों को अपने ग्राहकों को समझने, भविष्य की मांग का पूर्वानुमान लगाने और प्रभावी निर्णय लेने के लिए बिग डेटा का उपयोग करने में मदद मिल सके।”

श्री मिलिंद दाते के शब्दों में, “आईएसडीसी, यूके स्थित एक संगठन, मानव रचना विश्वविद्यालय के साथ जुड़कर वास्तव में गर्व महसूस कर रहा है, जो आधुनिक समय के सर्वश्रेष्ठ पाठ्यक्रम – एमबीए बिजनेस एनालिटिक्स को प्रदर्शित करने वाला एक प्रतिष्ठित संस्थान है। यह सहयोग एमबीए छात्रों को ऐसे वातावरण में काम करने में सक्षम होने के लिए विभिन्न अवसर प्रदान करेगा जो तेजी से चुनौतीपूर्ण है और दुनिया का सामना करने के लिए डिजिटल और विश्लेषणात्मक कौशल की आवश्यकता है।

मानव रचना यूनिवर्सिटी को टीचिंग और लर्निंग, फैकल्टी क्वालिटी, फैसिलिटीज और सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी में उत्कृष्टता के लिए क्यूएस आई-गेज ओवरऑल डायमंड रेटिंग और एम्प्लॉयबिलिटी और एकेडमिक डेवलपमेंट के लिए क्यूएस आई-गेज प्लेटिनम रेटिंग से नवाजा गया है।

स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स, एमआरयू ने हाल ही में बिजनेस एनालिटिक्स में एआईसीटीई अनुमोदित एमबीए लॉन्च किया है जो यूके स्थित संगठन, इंस्टीट्यूट ऑफ एनालिटिक्स के माध्यम से सुनिश्चित प्लेसमेंट, विशेषज्ञ मार्गदर्शन, दोहरी प्रमाणन और उद्योग एक्सपोजर प्रदान करता है।

Posted by: | Posted on: July 26, 2022

पंचायती चुनावों पर कांग्रेस का काला साया : बिजेंद्र नेहरा


-उच्चतम न्यायालय का सहारा ले एक बार फिर सरकार को बदनाम करने के कुप्रयास ।

फरीदाबाद 26 जुलाई 2022.
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बिजेंद्र नेहरा ने कांग्रेस पर आरोप लगााते हुए कहा कि कांग्रेसी बार-बार पंचायती चुनावों को रोकने के लिए याचिका दायर कर रहे है। जिसका जीता जागता उदाहरण पलवल से पूर्व विधायक करण दलाल के बेटे दीपकरण ने सुप्रीम कोर्ट में पंचायत चुनाव के खिलाफ याचिका दायर की है।
बिजेंद्र नेहरा ने कहा कि हरियाणा सरकार ने पंचायत चुनाव 31 सितंबर से पहले कराने के लिए चुनाव आयोग को बोल दिया था। लेकिन कांग्रेस का काला साया बार-बार पंचायत चुनावों को रुकवाने का कुप्रयास कर रहा है।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता बिजेंद्र नेहरा ने कहा कि माननीय पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने यह स्पष्ट कर दिया था कि हरियाणा पंचायती राज अधिनियम के तहत यह प्रावधान किया गया है। कि जिस ग्राम पंचायत में अनुसुचित जाति की संख्या 10 प्रतिशत से अधिक है। उसको ही आरक्षित किया जाएगा और जिस ग्राम पंचायत में अनुसुचित जाति 10 प्रतिशत से कम है उसको शामिल नहीं किया जाएगा।
बिजेंद्र नेहरा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि इससे पहले भी हरियाणा सरकार चुनाव कराने के पक्ष में थी। लेकिन कांग्रेस की मंशा चुनावों को रोकने की रही है। कांग्रेस पार्टी ने अपने लोगों के द्वारा 14 याचिकाएं माननीय उच्च न्यायालय में लगाकर पंचायत चुनावों को जानबूझ कर लेट करने काम किया है। इससे स्पष्ट होता है कि कांगेसी नहीं चाहते कि हरियाणा में पंचायत के चुनाव हो।
बिजेंद्र नेहरा ने कांगेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांगेसी नेता नहीं चाहते कि पंचायतें ग्रामीण क्षेत्रों के विकास का कार्य करें और जो ग्रामीण इलाकों में रूके हुए कार्य है वह पुनः शुरू हो सके। उन्होंने कहा की हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश का जो चहुमुखी विकास किया जा रहा है। उसका फायदा पंचायतों के माध्यम से समाज के हर वर्ग को मिल सके। लेकिन कांग्रेस की मंशा साफ है कि वह बार-बार पंचायत चुनावों को टालना चाहती है। क्योंकि कांग्रेस पार्टी अभी जिस तरह से हरियाणा प्रदेश के स्थानीय निकाय चुनावों में बुरी तरह से चुनाव हारी है। उससे कांग्रेस पार्टी को डर है कि पंचायत चुनावों में भी उसको बुरी हार मिलेगी, इसलिए कांग्रेस पार्टी बार-बार अपने लोगों के द्वारा कोर्ट में अर्जी लगवा कर पंचायत चुनावों को टालने का काम कर रही है।

Posted by: | Posted on: July 26, 2022

भाजपा युवा मोर्चा ने कारगिल के शहीदों की याद में निकाली तिरंगा यात्रा


फरीदाबाद । भाजपा युवा मोर्चा ने मंगलवार को डबुआ स्थित के डी पब्लिक स्कूल से प्रभात फेरी के रूप में तिरंगा यात्रा निकाली और कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस यात्रा का नेतृत्व युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष पंकज सिंगला एवं संयोजन आदर्श ठाकुर द्वारा किया गया। इस प्रभात फेरी में 16 से 18 वर्ष के युवाओं को कारगिल युद्ध की पूरी गाथा सुनाई गई। उनको बताया गया कि युद्ध के दौरान हमारे देश के प्रधानमंत्री कौन थे और किस प्रकार शहीदों ने अपनी जान पर खेलकर दुश्मनों के छक्के छुड़ा दिए। यात्रा के दौरान भारत माता की जय, वीर जवानों को नमन किया गया। यात्रा का आरंभ के डी पब्लिक स्कूल डबुआ कॉलोनी से आरंभ कर बाजार में होते हुए, कॉलोनी से लगभग 5 किलोमीटर रन के बाद वापिस स्कूल पर समाप्त किया गया। इस मौके पर कारगिल युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों को फूल अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई तथा उनके शौर्य वीरता व अदम्य साहस को सराह कर सत सत नमन किया गया।
यात्रा के दौरान युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष पंकज सिंगला ने जानकारी देते हुए बताया की भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद तेजस्वी सूर्या लाल चौक, कश्मीर से यात्रा शुरू कर कारगिल में आज इसका समापन करेंगे। उन्होंने कहा कि कारगिल विजय दिवस घुसपैठ करने वाले पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सैनिकों की जीत के उपलक्ष्य में आज 26 जुलाई पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। श्री सिंगला ने कहा कि युद्ध कभी अच्छा नहीं होता। इससे दोनों तरफ बड़ा नुकसान होता है, हजारों सैनिक शहीद हो जाते हैं। भारत एक शांतिप्रिया देश है जो युद्ध में विश्वास नहीं करता है। भारतीय सेना हमेशा विदेशी ताकतों से देश की रक्षा करती है, मातृभूमि के लिए बलिदान देती है और हमें गौरवान्वित करती है।


इस मौके पर डॉ आर एन सिंह जिला महामंत्री ने कहा कि आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं ये सब इन शहीद सैनिकों की वजह से ले रहे है। जो दुश्मन के मंसूबों को कभी सफल नहीं होने देते बेशक बलिदान ही क्यो ना देना पड़े। इस प्रभात फेरी में नंगला मंडल अध्यक्ष कविंद्र चौधरी, युवा मोर्चा के आदेश यादव, युवा मोर्चा के महामंत्री गोल्डी अरोड़ा, सचिन ठाकुर, जिला सचिव कार्तिक वशिष्ठ, जिला उपाध्यक्ष योगेश तेवतिया, ज्ञानेंद्र भारद्वाज, मनीष यादव, सनी कुमार, समीर टंडन, हरप्रीत, अंकित पिलवान, रिंकू शर्मा सहित मंडल व कार्यकर्ता शामिल हुए।

Posted by: | Posted on: July 25, 2022

25 जुलाई को सेठ दौलत राम धर्मशाला में किया गया निःशुल्क अंतर राज्यीय सांगीतिक प्रतियोगिता का आयोजन

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र द्वारा निःशुल्क अंतर राज्यीय सांगीतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसमें कक्षा सातवीं से कक्षा बारहवीं तक के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता देशभक्ति एवं मानवीय मूल्यों पर आधारित गीतों पर थी । प्राचार्य दीपेंद्र कांत ने सभी को बताया की संगीत का मानव जीवन में अहम स्थान है ।वर्तमान समय में संगीत एक ऐसा सशक्त माध्यम है जो व्यक्ति को शारीरिक व मानसिक रोगों व व्याधियों से मुक्ति प्रदान करता है ।संगीत की तीनों धाराएं गायन, वादन व नृत्य ना केवल स्वर ताल व लय की साधना है बल्कि एक योगिक क्रिया है ।जिससे शरीर मन व प्राण तीनों में शुद्धता और चेतनता आती है ।अतः विद्यार्थियों के हित हेतु यह प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। इस प्रतियोगिता में सभी प्रतियोगियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र की संपूर्ण भारत में 18 शाखाएं हैं और सभी शाखाएं प्रयाग संगीत समिति इलाहाबाद से मान्यता प्राप्त हैं । इनमें कुशल अध्यापकों द्वारा अनेकों विद्यार्थियों को शास्त्रीय संगीत की विद्या दी जा रही है।इस आयोजन में डॉ नेहा सहारन तहसीलदार फरीदाबाद मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहीं। इसके अतिरिक्त श्री आर पी हंस चेयरमैन लोक उत्थान क्लब विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

बच्चों का उत्साहवर्धन हेतु मुख्य अतिथि डॉ नेहा ने अपने वक्तव्य में सभी बच्चों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शुभकामनाएं दी एवं यह भी कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से ना केवल आपके मन बुद्धि और विवेक का संचालन ठीक दिशा में होता है बल्कि ऐसी प्रतियोगिता में भाग लेने से अपनी सकारात्मक ऊर्जा का सही इस्तेमाल कर सकते हैं इससे ना केवल आप अपने माता पिता बल्कि अपने देश का नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा सकते हैं । इसके साथ ही गेस्ट ऑफ ऑनर योगांधा विशिष्ट ,जोकि फेम ऑफ वॉइस ऑफ द इंडिया हैं वह भी पधारी। इनके साथ प्रधानाचार्य सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र श्री दीपेंद्र कांत जी व निर्णायक दल में श्री केशव शुक्ला व श्रीमती रुपाली वैश, श्रीमती स्मिता पांडे भी प्रतियोगिता आयोजन में मौजूद रहे और प्रतियोगिता का हर्षवर्धन के करते रहे। सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र की श्रीमती सोनिया नागपाल, श्रीमती कंचन चोपड़ा, रितु बजाज, कोमल मेहता ,रेनू जुनेजा व नेहा वडेरा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे ।

समूह गान में अशोक मेमोरियल स्कूल प्रथम स्थान पर द्वितीय स्थान हासिल किया आइडियल पब्लिक स्कूल ने और तृतीय स्थान हासिल किया विद्या दर्शन स्कूल फरीदाबाद ने। इसी प्रकार समूह नृत्य में प्रथम स्थान हासिल किया गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने, द्वितीय स्थान हासिल किया केंद्रीय विद्यालय एनआईटी ने और तृतीय स्थान पर रहे आइडियल पब्लिक स्कूल शिव विहार। यह प्रतियोगिता का प्रथम राउंड था। अब जो स्कूल इस राउंड में विजयी रहें है । वे दूसरे राउंड जो कि 8 अगस्त को सतयुग दर्शन वसुंधरा को भूपानी में होगा उसमें हिस्सा लेंगे।प्रधानाचार्य दीपेंद्र कांत व सोनिया नागपाल जी ने सभी अतिथियों व स्कूलों से आए शिक्षकों व बच्चों का धन्यवाद किया। और उन्हें संगीत से जुड़े रहने का संदेश दिया।

Posted by: | Posted on: July 25, 2022

कक्षा- दसवीं व बारहवीं (2021-22) के परिणाम में आयशर विद्यालय सैक्टर -46 फरीदाबाद का शानदार प्रदर्शन

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : आयशर विद्यालय के विद्यार्थियों ने यह साबित कर दिया कि मंज़िलें उन्हें नहीं मिलती जिनके ख़्वाब बड़े होते हैं, बल्कि उन्हें मिलती है जिनके हौंसलों में जान होती है। सत्र- 2021- 22 में परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या 111 थी जिसमें 29 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अकं प्राप्त किए तथा 21 विद्यार्थियों ने 85%-90% अकं प्राप्त किए।

रुही दीवान ने 97.8 % लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा ओजस ठाकुराला ने 97.4% लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। नंदनी गोयल एवं माहिका शर्माने 97.20% लेकर विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

विषय टॉपर्स इस प्रकार रहे:-

गणित (स्टेडर्ड) – र्ड नंदिनी गोयल-100%
रुही दीवान-100%
आयषु गुप्ता-100%
संस्कृत – धतिृ मेडीगेशी-100%
आयषु गुप्ता-100%
रुही दीवान-100%
सार्थकर्थ कपरू-100%
विज्ञान – प्रियांशी-100%
कंप्यटरू एप्लीकेशनस – धतिृ मेडीगेशी-100%
नंदिनी गोयल – 100%

सामाजिक विज्ञान – प्रियांशी – 99%
पेंटिगं – विक्रांत – 98%
हिंदी – आर्यमनर्य पराशर – 97%
फ्रेंच – माहिका शर्मा – 96%
गणित (बेसिक) – रिदम मोहिंद्रा – 95%
हिंदुस्तानी संगीत – नवधा शर्मा – 92%

बारहवीं कक्षा का परिणाम सत्र (2021-22) :-

वाणिज्य वर्ग का छात्र मयंक चचान ने न केवल अपनेवर्ग में अपितु विद्यालय में भी 97.0% अकं लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। हर्षिता यादव 96.8% अकं लेकर विद्यालय में एवं वाणिज्य वर्ग में द्वितीय स्थान पर रहीं। विज्ञान वर्ग मे साहिल खान 95.40% अकं लेकर विज्ञान वर्ग में प्रथम एवं विद्यालय में तीसरे स्थान पर रहे।

नॉन मेडिकल वर्ग में रिया सिहं 93.8% अकं लेकर प्रथम स्थान पर रहीं। दिशा शर्मा 94.6% अकं से मानविकी वर्ग में प्रथम स्थान पर रही। सत्र (2021-22) में परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या 93 थी, जिसमें 16 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अकं प्राप्त किए एवं 12 विद्यार्थियों ने 85% -90% अकं प्राप्त किए।

विद्यालय की प्राचार्या सुश्री अर्पिता चक्रवर्ती ने अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Posted by: | Posted on: July 25, 2022

पावन सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मे दिवंगत स्वयंसेवकों के प्रति रखी गई सामूहिक श्रद्धांजलि सभा


फरीदाबाद, 25 जुलाई। सोमवार को पावन सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर 1 बी ब्लॉक में दिवंगत स्वयंसेवकों के प्रति सामूहिक श्रद्धांजलि सभा रखी गई। पावन सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर के प्रधान अशोक अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया की सर्वप्रथम श्री हनुमान जी के सुदंर कांड का पाठ रखा गया, तत्पश्चात दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत स्वयंसेवको साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा को शांति एवं उनके परिजनों को इस वज्राघात को सहन करने की शक्ति देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इसी के साथ अशोक अरोड़ा ने श्री हनुमान जी के सुदंर काडं के पाठ का महत्व बताते हुए कहा कि व्यक्ति के जीवन में अगर परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं तो नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें, मान्यता है कि हनुमान चालीसा के पाठ से कई तरह की समस्याओं से छुटकारा मिलता है। उन्होने कहा कि बजरंग बाण का पाठ करने से सभी तरह के दुख-दर्द और भय को दूर हो जाते हैं। उन्होने कहा कि जिस जगह श्रीराम और मां सीता का संकीर्तन होता है वहां हनुमान जी जरूर पहुंचते हैं। इसलिए नियमित रूप से घर में थोड़ी देर के लिए प्रभु श्रीराम और मां सीता का संकीर्तन प्रेम पूर्वक करें, और कष्टों को दूर करने की प्रार्थना करें। अशोक अरोड़ा ने बताया कि दिवंगत स्वयंसेवकों के प्रति भंडारे का आयोजन भी स्वयंसेवकों के परिवार के द्वारा किया गया था।।

Posted by: | Posted on: July 25, 2022

एमपीएस इंटरनेशनल स्कूल, जवां का शानदार प्रदर्शन

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : सीबीएसई द्वारा जारी किये गए दसवीं कक्षा के परिणाम में एमपीएस इंटरनेशनल स्कूल, जवां के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। गत वर्षो की भांति परीक्षा परिणाम अत्यंत सराहनीय रहा। रेणु तेवतिया सुपुत्री महावीर सिंह तेवतिया ने 97.6% के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। उर्वशी सुपुत्री श्याम सुन्दर 94.4% के साथ दूसरे स्थान पर, सुनिष्का सुपुत्री सुरेन्द्र सिंह 92.2% के साथ तीसरे स्थान पर रही। आदित्य कुमार मिश्रा 90%, कशिश शर्मा 89.4%, दिव्या शर्मा 89.2%, नकुल शर्मा ने 89% के साथ मेरिट लिस्ट में स्थान बनाया।

इसके साथ 70 विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयो में 80-90% अंक प्राप्त किये। कक्षा बारहवी की राखी सुपुत्री विनोद कुमार, रिया चौधरी सुपुत्री ऋषिपाल सिंह व सुनील सैनी सुपुत्र भीम सिंह ने ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके साथ 25 विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयो में 80% से अधिक अंक प्राप्त किये।

इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन यश वर्धन सिंह, पवन कुमार , निदेशिका अंजू चौधरी और प्रधानाचार्या अरुणा चौधरी ने सभी छात्रों, उनके परिजनों और विद्यालय के सभी अध्यापकों को इस शानदार परिणाम के लिए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Posted by: | Posted on: July 25, 2022

लिंग्याज विद्यापीठ में हुई फेयरवेल पार्टी- जूनियर छात्रों ने सीनियर्स के स्वागत में गीत-संगीत से मचाया धमाल, विभिन्न कार्यकर्मों से बांधा समां

लिंग्याज ग्रुप के चेयरमैन डा. पिचेश्वर गड्डे ने विदाई की बेला पर छात्रों से कहा कि जिंदगी में सफल होने के लिए सपने बड़े होने चाहिए और उन्हें पूरा करने के लिए दृढ़इच्छाशक्ति से प्रयास करना चाहिए।


फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )। नचौली गांव स्थित लिंग्याज विद्यापीठ (डीम्ड-टु-बी यूनिवर्सिटी) में जूनियर छात्रों ने अपने सीनियर्स के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया। इसमें इन्होंने सीनियर्स छात्रों के स्वागत में विभिन्न तरह के कार्यक्रमों व गीत-संगीत से समां बांध दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मेमोरी वीडियो से हुआ। जिसे देख सभी की यादें ताजा हो गईं। कइयों की आंखें नम हो गईं।


अंताक्षरी और डमशराज जैसे गेम्स में छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। इस दौरान कई गेम्स भी हुए। जिसमें छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। ऑन द स्पाट छात्रों ने अपने यादगार पलों को सभी के साथ सांझा किया। इसके बाद अवार्ड सेरेमनी की शुरूआत हुई। छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए उनकी योग्यता अनुसार अवार्ड दिए गए। बेस्ट एकेडमिक्स डिपार्टमेंट ऑफ मैकेनिकल इंजीनियरिंग के अभिनव सिन्हा को मिला। बेस्ट ऑर्गनाइजर स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग की मेघा सरना, मोस्ट रेगुलर स्टूडेंट डिपार्टमेंट ऑफ सिविल इंजीनियरिंग के शिव वर्मा को मिला। जबकि बेस्ट एटिकेट्स एंड मैनर्स और बेस्ट होलिस्टिक स्टूडेंट स्कूल ऑफ कम्प्यूटर साइंस एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की अमीशा राना और प्रियंका गुप्ता का मिला। वहीं स्टूडेंट ऑफ द ईयर डिपार्टमेंट ऑफ मैकेनिकल इंजीनियरिंग के प्रभाकर अग्रवाल और इंटरनेशनल स्टूडेंट ऑफ द ईयर स्कूल ऑफ हयूमैनिटिज़ एंड सोशल साइंस के सोभान को मिला। अंत में केक कटींग की गई।
इस दौरान लिंग्याज ग्रुप के चेयरमैन डा. पिचेश्वर गड्डे ने छात्रों को शुभाशीष देते हुए सफलता के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ने और ऊंचाइयों पर पहुंचने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहां जिंदगी में सफल होने के लिए सपने बड़े होने चाहिए और उन्हें पूरा करने के लिए दृढ़इच्छाशक्ति से प्रयास करना चाहिए। वाइस चांसलर प्रो डा. जीजी शास्त्री, प्रो वाइस चांसलर प्रो. जसकिरण कौर, प्रो. वाइस चांसलर आरएनडी डॉ. जीएमपाटिल, रजिस्ट्रार प्रेम सालवान ने छात्रों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन देवग्या और तनुज ने किया। इस दौरान समस्त टीचिंग स्टाफ मौजूद था।