August, 2022

now browsing by month

 
Posted by: | Posted on: August 10, 2022

रावल पब्लिक स्कूल ने भारत की आजादी के 75 साल के गौरव को किया नमन

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : रावल पब्लिक स्कूल बल्लभगढ़ ने 75वें आज़ादी का अमृत महोत्सव को स्कूल परिसर में भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए। हर घर तिरंगा अभियान को बढ़ावा देने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया। स्कूल में देशभक्ति, देश के प्रति सम्मान पैदा करने के लिए कई साँस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया, और महान स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा दिए गए बलिदान को याद किया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में त्रिलोक चंद एसडीएम बल्लभगढ़ का रावल ग्रुप के प्रो चेयरमैन अनिल रावल और प्रिंसिपल सुश्री राखी वर्मा द्वारा स्वागत किया गया।

समारोह की शुरुआत भारत की विविध संस्कृति को दर्शाने वाली नृत्य प्रस्तुति के साथ हुई। प्राचार्या सुश्री राखी वर्मा ने समारोह में उपस्थित हो कर अपना कीमती देने के लिए मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि त्रिलोक चंद एस डी एम बल्लभगढ़ ने रावल ग्रुप के प्रो चेयरमैन, रावल पब्लिक स्कूल की प्राचार्या और छात्र प्रतिनिधियों को देश का गौरव तिरंगा भेंट किया। स्कूल के छात्रों ने राष्ट्रीय ध्वज
तिरंगे की पवित्रता और गरिमा को बनाए रखने का संकल्प लिया। उन्होंने 13 से 15 अगस्त तक अपने घर पर झंडा फहराने का भी संकल्प लिया।

त्रिलोक चंद जी ने छात्रों को देशभक्ति की भावना से राष्ट्रीय ध्वज के महत्व को समझने के लिए प्रोत्साहित और जागरूक किया। उन्होंने यह बताने के लिए हर घर तिरंगा रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया कि राष्ट्रीय ध्वज के नीचे हम सभी का एक अविभाजित हृदय और एक अविभाज्य आत्मा है।

इस कार्यक्रम ने छात्रों और सभी उपस्थित जनों के दिलों को गर्व से भर दिया और याद दिलाया कि स्वतंत्रता अनिवार्य है। नागरिकों के रूप में हमें यह सुनिश्चित करने के लिए वह सब कुछ करना चाहिए कि यह खतरे में न पड़े और हम सभी को एक राष्ट्र के रूप में एक साथ खड़ा होना चाहिए।

Posted by: | Posted on: August 10, 2022

सरस्वती शिशु सदन सी. सै. स्कूल तिगांव में रक्षाबंधन व स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | सरस्वती शिशु सदन सी. सै. स्कूल तिगांव में रक्षाबंधन व स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। तिगांव के एस.एच.ओ. अशोक सैनी तथा सामाजिक कार्यकर्त्ता दयानंद नागर इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम की शुरूआत सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुई जिसमें कक्षा तीसरी से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। सबसे पहले बहन-भाई के प्यार को दर्षाते गीत ‘बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बाँधा है’ पर छोटे-छोटे बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद चौथी कक्षा की छात्रा विधि ने ‘एक-दो-तीन- तथा आठवीं कक्षा की छात्राओं ने ‘जय हो’ नामक गीत पर नृत्य किया। बारहवीं कक्षा के विज्ञान संकाय के छात्र कार्तिक ने ‘वन्दे मातरम्’ तथा तीसरी कक्षा के नन्हें-मुन्ने छात्रों ने ‘सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी’ नामक गीत पर नृत्य कर अपनी देषभक्ति की भावनाएँ व्यक्त की।

विद्यालय की हिंदी विषय की अध्यापिका सुमन शर्मा ने ‘ए मेरे वतन के लोगों’ गीत बहुत ही मधुर आवाज में गाया। सातवीं कक्षा की छात्रा सिया वर्मा ने ‘म्हारा हरियाणा’ नामक गीत पर हरियाणवीं नृत्य कर समाँ बाँधा। कक्षा छठी से आठवीं तक के छात्रों ने कारगिल युद्ध पर एक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की, जिसने सभी दर्षकों के दिलों को देषभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कर दिया। इस अवसर पर छात्रों के लिए राखी बनाने की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। सामाजिक कार्यकर्त्ता श्री दयानंद नागर जी ने अपने प्रेरणादायक भाषण द्वारा छात्रों को ऊँचे सपने देखने तथा राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। एस.एच.ओ. श्री अषोक सैनी जी ने सभी छात्र-छात्राओं को विष्वास दिलाया कि वे तिगांव क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने का पूरा प्रयास करेंगे जिससे छात्रों को आगे बढ़ने में किसी भी तरह की परेषानी न हो। समस्त सरस्वती परिवार ने अमृत महोत्सव रैली निकाली जिसके माध्यम से ‘तिरंगा -मेरी शान’ का संदेष दिया गया। अंत में स्कूल के संस्थापक वाई.के.माहेष्वरी व स्कूल की प्राचार्या सुषमा सैनी ने सभी का धन्यवाद किया तथा सभी को रक्षाबन्धन व स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दी।

Posted by: | Posted on: August 10, 2022

न्यामतपुर फाड़ी के कई क्षेत्रों में मुस्लिम धर्म द्वारा मोहर्रम मनाया गया

कुल्टी/सीतारामपुर – इस्लाम धर्म के मोहर्रम पर्व पर न्यामतपुर फाड़ी के कई क्षेत्रों में मुस्लिम धर्म के लोगों द्वारा मोहर्रम मनाया गया। सीतारामपुर के विशकर्मा नगर में मोहर्रम के अवसर पर फातिहा पढ़ा गया। और प्रशासन द्वारा नियमों का पालन करते हुए बीना औजारों के ताजिया घुमाया गया।

इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के उप मेयर वसीम उल हक,आसनसोल नगर निगम के एमएमआईसी इंद्रानी मिश्रा, कुल्टी के पूर्व विधायक सह अड्डा के वाइस चेयरमैन उज्जवल चटर्जी, मिर हासिम शामिल हुए जहां मोहर्रम कमेटी द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया व बेजडी में भी इमामबाड़ा के समीप मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कंधे में ताजिया उठाकर बिना हथियार के जुलूस निकाले। मौके पर वार्ड के पार्षद सुमिता बावरी , विश्वकर्मा नगर में मोहम्मद अमजद , मोहम्मद  सोनू सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Posted by: | Posted on: August 8, 2022

Super 30 के संस्थापक आनंद कुमार द्वारा NVN School Bhiduki की छात्रा का सम्मान व पुरस्कार वितरण

दिल्ली /होडल (विनोद वैष्णव )।सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में ऐसे विद्यार्थियों को पुरस्कार दिया व सम्मानित किया , जिन्होंने कठिन परिस्थितियों से जूझते हुए सीबीएसई 10th में बेहतरीन परिणाम प्रस्तुत किया।

NVN School भिडूकी की छात्रा गौरी को पुरस्कार के रूप में पाठ्य सामग्री से सुसज्जित एक smartphone दिया गया। यह निश्चित ही पूरे Hodal व Palwal क्षेत्र के लिए सम्मान व गर्व की बात है कि यहां की एक छात्रा को super 30 जैसे प्रतिष्ठित ग्रुप ने सम्मानित किया व पुरस्कृत किया।

इस वर्ष सीबीएसई 10th की बोर्ड की परीक्षा में NVN स्कूल का परिणाम शानदार रहा और इसी फल स्वरुप विभिन्न समारोह में गांव से आने वाली NVN School की इन मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया जा रहा है।

इसी कड़ी में NGF College में आयोजित एक कार्यक्रम में स्कूल की टॉपर छात्रा तनीषा, क्षमा व गौरी को चाणक्य गुरुकुल संस्था के द्वारा सम्मानित किया गया।

Posted by: | Posted on: August 8, 2022

हर घर तिरंगा’ अभियान को सफल बनाने के लिए विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल ने निकाली तिरंगा यात्रा

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, तिगांव ने केंद्र सरकार के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को सफल बनाने के लिए आज तिरंगा यात्रा निकली. इस अवसर पर अतिथि के रूप में उपस्थित रहे डीसीपी कौशल सिंह, एसीपी सुखबीर सिंह, एसएचओ अशोक कुमार, इंस्पेक्टर सविता, स्कूल के डायरेक्टर दीपक यादव व तिगांव के सरपंच रिंकू यादव ने हरी झंडी दिखाकर इस यात्रा को रवाना किया. यह यात्रा हाड़ा क्लब से शुरू होकर तिगांव के मुख्य बाज़ार तक गई. यात्रा में 1000 से अधिक बच्चों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया. इस अवसर पर डीसीपी कौशल सिंह ने कहा कि भारत इस साल आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। 15 अगस्त, 2022 को हमें आजादी मिले हुए 75 साल हो रहे हैं। आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आजादी की 75वीं वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए सरकार ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चला रही है। इसके लिए देशभर के 25 करोड़ से ज्यादा घरों में तिरंगा फहराया जाना है। इसलिए सभी तिरंगा अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर दीपक यादव ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान का मकसद देश के नागिरकों को एकजुट करना और उनके दिलों में देशभक्ति की भावना भरना है। इसके साथ ही इस अभियान से राष्ट्र ध्वज के प्रति लोगों में जागरूकता भी बढ़ेगी। इस अभियान का मकसद ही हर भारतवासी को अपने घर में तिरंगा फहराने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा की केंद्र सरकार के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक देश भर में 25 करोड़ से अधिक घरों पर तिरंगा फहराया जाएगा. इसके तहत देश में कई जगह 9 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक “हर घर तिरंगा” पखवाड़ा भी मनाया जा रहा है. इस पूरे आयोजन का मकसद देशभक्ति का वातावरण बनाने, तिरंगा यात्रा निकलने, बाजार, हाट और मेले आदि में होर्डिंग्स बैनर लगाकर लोगों में देशभक्ति की भावना पैदा करना है. दीपक यादव ने बताया कि इस अभियान में भाग लेने के लिए सरकार ने एक वेबसाइट भी बनाई है। इसके लिए आप harghartiranga.com पर जाकर हर घर तिरंगा प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के तरीके भी बताए गए हैं। इसके लिए आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और लोकेशन ऑन करनी होगी। इसके बाद डाउनलोड या प्रिंट सर्टिफिकेट का ऑप्शन एक्टिव हो जाएगा। दीपक यादव ने लोगों से अपील कि इस अभियान में सभी अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर तिरंगा प्रदर्शित कर आजादी का अमृत महोत्सव मनायें और अपने आस पास सभी को ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि लोगों को इस अवसर पर तिरंगे के साथ एक सेल्फी भी लेनी चाहिए। इस यात्रा में स्कूल के डायरेक्टर शम्मी यादव, स्कूल की प्रिंसिपल कुलविंदर कौर, वाईस प्रिंसिपल योगेश चौहान, पूजा शर्मा, कृष्ण अधाना (हाड़ा क्लब), अमित यादव और मुकेश कुमार ने शामिल होकर छात्रों का हौसला बढ़ाया।

Posted by: | Posted on: August 5, 2022

जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद ने सदर थाने में पौधारोपण किया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : सामाजिक संस्था जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद के सौजन्य से बल्लभगढ़ सदर थाना में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सदर थाना प्रभारी नवीन पाराशर ने इस अवसर पर कहां की पौधों के बगैर हमारा जीवन अधूरा है। वृक्ष ही जीवन है। हमें पौधे लगाने के साथ-साथ उनकी परवरिश करना भी बेहद जरूरी है। अपने जन्मदिवस पर हर किसी को पौधा लगाना चाहिए। संस्था के अध्यक्ष संत सिंह हुड्डा ने इस अवसर पर कहा कि पौधे धरती का आभूषण है।

पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण करना एवं उनकी देखभाल करना बहुत जरूरी है। संस्था के महासचिव सुभाष गहलोत ने इस अवसर पर कहा कि संस्था ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पौधरोपण कार्यक्रम का अभियान चलाया हुआ है । कार्यक्रम में संस्था की टीम ने सदर थाना प्रभारी नवीन पाराशर को एक पौधा भेंटकर उनका स्वागत व अभिनंदन किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से चंपा, चांदनी ,गुड़हल, गुलाब, नाग चंपा, कनेर,पिलखन के पौधे रोपे गए ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से थाना प्रभारी नवीन पाराशर स्टाफ सहित व संस्था के अध्यक्ष संत सिंह हुड्डा, उपाध्यक्ष ओम दत्त शर्मा, महासचिव सुभाष गहलोत, मुख्य सचिव सुनील शास्त्री , वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर प्रवेश लांबा, सचिव देवी चरण वैष्णव ,राजेंद्र शर्मा, राजेश कौशिक विशेष रूप से मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: August 4, 2022

लिंग्याज विद्यापीठ द्वारा आयोजित ऑनलाइन एल-एसईटी फेस-1 की परीक्षा का आया रिजल्ट , 72 छात्र हुए उत्तीण

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : लिंग्याज विद्यापीठ (डीम्ड-टु-बी यूनिवर्सिटी) की ओर से आयोजित ऑनलाइन एल-एसईटी 22-23 (लिंग्याज छात्रवृत्ति प्रवे परीक्षा) फेस-1 का रिजल्ट वीरवार को घोषित हुआ। जिसमें 72 छात्रों ने परीक्षा उत्तीण करी। यह प्रवेश परीक्षा ग्रेड एजी प्लेटफॉम के माध्यम से आयोजित कराई गई थी। इस अवसर पर वाइस चांसलर प्रो. डॉ. जीजी शास्त्री ने कहा कि जिन छात्रों ने छात्रवृति की परीक्षा उत्तीण की है उन सभी को लिंग्याज की ओर से शुभकामनाएं। फेस-1 के बाद फेस-2 और 3 का रिजल्ट आना अभी बाकी है। पूरा रिजल्ट आने के बाद ही आगे की प्रीक्रिया शुरू होगी।

जानकारी के लिए बता दें कि 4 करोड़ की इस छात्रवृति स्कीम के तहत ट्यूशन फीस में 100 फीसदी तक छात्रवृत्ति मिलेगी। इस छात्रवृत्ति को लांच करने का उद्देश्य योग्य छात्रों की प्रतिभा को पहचानना व उन्हें पेशेवर और तकनीकी पाठ्यक्रमों में आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना है। यूनिवर्सिटी की कोशिश है कि मेधावी छात्रों को आगे की पढ़ाई पूरी करने का मौका मिले। इसलिए यह उनके लिए एक इनाम है, जिससे वे अपने सपनों को पूरा कर सकेंगे।

Posted by: | Posted on: August 3, 2022

आज गांव बंचारी का एक शिष्ट मण्डल उदयवीर प्रधान के नेतृत्व में गांव की समस्याओं को लेकर उप मंडल अधिकारी डॉक्टर चिनार चहल से मिला

3 अगस्त होडल, आज गांव बंचारी का एक शिष्ट मण्डल उदयवीर प्रधान जी के नेतृत्व में मैं गांव की समस्याओं को लेकर उप मंडल अधिकारी डॉक्टर चिनार चहल से मिला.। उनको अपने गांव की सफाई व्यवस्था सही कराने वाले, व पानी निकासी के सम्बन्ध खेल स्टेडियम मे लगे गन्दगी के ढेर के बारे मे ज्ञापन उप मण्डल अधिकारी को दिया। गांव के लोगो ने मैडम साहिबा को बताया की गांव मे होली के मेले के बाद सफाई नहीं हुई है। कर्मचरियो के पास सफाई के औजार तक नहीं है. ना ही मलबे को डालने के लिए ट्रैक्टर की व्यवस्था है। जोहड़ भी पानी से भरी हुई है। उनमे भी पानी को फैकने के लिए पम्प की व्यवस्था की जाए. एस. डी. एम. साहिबा ने कामों को कराने का पूरा आस्वासन गांव वालो को दिया. प्रधान जी के साथ अमित एडवोकेट, मोना, योगेश पंडित जी चमन टाइपिंस्ट, बीरेंदर पंच, सुखराम फौजी, राकेश, वीरेंदर सरपंच डकोरा आदि लोगो ने ज्ञापन दिया.।

Posted by: | Posted on: August 3, 2022

लिंग्याज इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसिस और सीएचसी खेड़ी कलां द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह 2022 के अंतर्गत नर्सिंग छात्रों ने जागरूक रैली निकाली गई

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | लिंग्याज इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसिस और सीएचसी खीरी कलां द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह 2022 के अंतर्गत नर्सिंग छात्रों ने जागरूक रैली निकाली गई। जिसका शुभारंभ सीएचसी खीरी कलां के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरजेंद्र सिंह ने झंडी दिखाकर किया। इस साल के विश्व स्तनपान सप्ताह का थीम ‘स्तनपान के लिए कदम: शिक्षित और समर्थन’ के तहत माताओं और शिशुओं के लिए स्तनपान के अनुकूल वातावरण को प्राथमिकता देकर साल की शुरुआत में की गई जिसके तहत इस जागरूकता रैली का आरंभ किया गया।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सेवा, विश्व स्तनपान सप्ताह को चिह्नित करने के लिए प्रो. डॉ पद्मावती कुप्पुसामी प्रिंसिपल एलआईएचएस की टीम व प्रो. बिंदु वाइस प्रिंसिपल द्वारा इस कार्य को अंजाम दिया गया। इस दौरान चिकित्सा अधिकारी डॉ. सनी, डेंटल सर्जन डॉ. वंदना और एलआईएचएस नर्सिंग कर्मचारी मुख्यरूप से मौजूद रहे।


छात्रों को डॉ. हरजेंद्र सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, सीएचसी खीरी कलां का सप्ताह भर चलने वाला यह कार्यक्रम पोस्टर के साथ विभिन्न गतिविधियों के संभावित मातृ पोषण के साथ उत्सव ,मॉडल प्रस्तुति एंड एएमपी व नुक्कड़ नाटक के साथ किया गया।

Posted by: | Posted on: August 2, 2022

रावल एजुकेशन सोसाइटी ने होनहार विद्यार्थियों के लिए अभिनंदन समारोह आयोजित किया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : रावल एजुकेशन सोसाइटी (बैच 2021-22) ‘हम वो हैं जो हम बार-बार करते हैं तो, उत्कृष्टता कोई कार्य नहीं बल्कि एक आदत है।’ शायद ऐसा कोई क्षण नहीं है जो किसी को अपने बच्चों की उपलब्धियों पर गर्व महसूस ना कराता हो और जब 95 छात्र हों, जिन्होंने 90% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हों, तो खुशी और भी बढ़ जाती है। 31 जुलाई 2022 को रावल ग्रुप के स्कूलों के मेधावी सितारों ने प्रशस्ति पत्र के लिए अपनी हिस्सेदारी का दावा किया क्योंकि वे शानदार ट्राफियों और प्रमाण पत्र से अलंकृत थे। तो यह सीखने का उत्सव था, शिक्षा और अकादमिक उत्कृष्टता के लिए उनकी खोज को सम्मानित करता था। दिन की शुरुआत रावल एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमैन सीबी रावल, प्रो चेयरमैन अनिल रावल, प्रियंका रावल और गेस्ट ऑफ ऑनर एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद ने दीप प्रज्ज्वलित कर की।

रावल इंस्टीट्यूशन में पिछले 8 वर्षों से बोर्ड परीक्षाओं में 90% और उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए यह एक अद्भुत परंपरा है। गोल्डन गैलेक्सी होटल में कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच एक के बाद एक होनहारो को अपनी ट्राफियां और प्रमाण पत्र लेने के लिए बुलाया गया। रावल पब्लिक स्कूल से बारहवीं कक्षा की रिषिका सक्सेना ने मानविकी वर्ग में 99.2% अंक हासिल कर जिला स्तर पर दूसरा और अखिल भारतीय स्तर पर 5वां स्थान हासिल किया। इसके बाद रावल इंटरनेशनल स्कूल की पिंकी ने मेडिकल स्ट्रीम में 96.2%, उमंग ने रावल इंटरनेशनल से नॉन मेडिकल स्ट्रीम में 97.6% और कॉमर्स से महक ने 97.8% स्कोर किया।

रावल पब्लिक स्कूल से दसवीं कक्षा की माही सिंह 97.4% के साथ रावल ग्रुप में टॉपर रही और रावल इंटरनेशनल स्कूल से मोक्ष ने 97.2% के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। अपने संबंधित विषयों में 100 अंक प्राप्त करने वाले शिक्षकों की सराहना की गई और उन्हें उत्कृष्टता के प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। जिन सम्मानित शिक्षकों के अथक प्रयास रंग लाए उनमें रावल पब्लिक स्कूल की सुश्री शशि सिसोदिया, रावल कॉन्वेंट की सुश्री सुषमा पंडित शामिल थीं। रावल इंटरनेशनल स्कूल फॉर बिजनेस स्टडीज से अंजू मेहता और सुश्री बरखा सिंह, आरपीएस से गोपी चंद, आरआईएस से रूप चंद शर्मा, शारीरिक शिक्षा के लिए आरसीएस से अमित हुड्डा, आरआईएस से गुलशन हंस, एकाउंटेंसी के लिए आरसीएस से संजीव गोस्वामी, रावल कॉन्वेंट स्कूल से गणित के लिए टी.पी सिंह, राजीव गुप्ता रावल इंटरनेशनल स्कूल से रसायन विज्ञान के लिए।

पुरस्कार समारोह के बाद एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद ने अपने संबोधन द्वारा छात्रों और दर्शकों को प्रबुद्ध किया और अपने क़ीमती अनुभवों को साझा किया। रावल एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष सी.बी. रावल ने छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के संयुक्त प्रयासों की सराहना की और कहा कि उनके सकारात्मक दृष्टिकोण ने उनकी सफलता का मार्ग प्रशस्त किया है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि संस्थान की सफलता और उत्कृष्टता के प्रमुख योगदानकर्ता के रूप में यह उनके और संस्थान के बीच की साझेदारी है। संस्था के चेयरमैन सी बी रावल जी ने प्राचार्या श्रीमती राखी वर्मा, प्रीति एन सिंह, हरविन्दर कौर ,प्राचार्य डा.सी वी सिंह के अथक प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में और अधिक उपलब्धि हासिल करने के लिए प्रेरित किया।

यह वास्तव में न केवल पुरस्कार प्राप्त करने वालों के लिए बल्कि उनके माता-पिता के लिए भी गर्व का क्षण था, जिन्हें अपने बच्चों की सफलता की खुशी में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया।