आज गांव बंचारी का एक शिष्ट मण्डल उदयवीर प्रधान के नेतृत्व में गांव की समस्याओं को लेकर उप मंडल अधिकारी डॉक्टर चिनार चहल से मिला
Posted by: admin | Posted on: 2 weeks ago3 अगस्त होडल, आज गांव बंचारी का एक शिष्ट मण्डल उदयवीर प्रधान जी के नेतृत्व में मैं गांव की समस्याओं को लेकर उप मंडल अधिकारी डॉक्टर चिनार चहल से मिला.। उनको अपने गांव की सफाई व्यवस्था सही कराने वाले, व पानी निकासी के सम्बन्ध खेल स्टेडियम मे लगे गन्दगी के ढेर के बारे मे ज्ञापन उप मण्डल अधिकारी को दिया। गांव के लोगो ने मैडम साहिबा को बताया की गांव मे होली के मेले के बाद सफाई नहीं हुई है। कर्मचरियो के पास सफाई के औजार तक नहीं है. ना ही मलबे को डालने के लिए ट्रैक्टर की व्यवस्था है। जोहड़ भी पानी से भरी हुई है। उनमे भी पानी को फैकने के लिए पम्प की व्यवस्था की जाए. एस. डी. एम. साहिबा ने कामों को कराने का पूरा आस्वासन गांव वालो को दिया. प्रधान जी के साथ अमित एडवोकेट, मोना, योगेश पंडित जी चमन टाइपिंस्ट, बीरेंदर पंच, सुखराम फौजी, राकेश, वीरेंदर सरपंच डकोरा आदि लोगो ने ज्ञापन दिया.।
