September, 2022

now browsing by month

 
Posted by: | Posted on: September 29, 2022

कुछ नेताओं की राजनीति देश व समाज हित में नहीं: करतार सिंह भड़ाना

फरीदाबाद। सूरजकुंड रोड स्थित अनंगपुर कार्यालय पर पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि आज के समय में नेता, ऐसी राजनीति करने लगे हैं। जो देश और समाज के हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि अन्ना आंदोलन से पूरा देश जुड़ा था, लोगों को उम्मीद थी की लोकपाल आएगा और देश के लोगों का भला होगा और उन्हें न्याय मिलेगा।

परन्तु अन्ना आंदोलन का लाभ उठाते हुए कुछ लोगों ने दिल्ली में सरकार बना ली। लेकिन आज तक न लोकपाल आया और न ही भ्रष्टाचार गया। दो राज्यों में सरकार बना ली और अब हरियाणा में सरकार बनाने के ख्वाब देख रहे हैं। जबकि एसवाईएल के मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी हरियाणा के हिस्से का पानी नहीं दे रहे हैं। केवल हरियाणा की जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं। जब हरियाणा के हिस्से का पानी देने की बात आती है, तो प्रधानमंत्री के साथ चाय पीने की बात करते हैं।

लोगों को ध्यान रखना चाहिए की अन्ना आंदोलन के दौरान किया गया एक भी वादा पूरा नहीं किया गया है। विकास के नाम पर दिल्ली के मुख्यमंत्री कुछ नहीं कर सके। लोगों की मूलभूत सुविधाओं को लेकर दो राज्यों में सरकार बना ली और जब काम की बात आती है, तो एलजी से विवाद का हवाला दे देते हैं। अब यही रवैया पंजाब के राज्यपाल के साथ कर के हमेशा के लिए विवाद बनाए रखना चाहते हैं।
जैसे दिल्ली के ऑटो चालकों का केजरीवाल ने भरपूर लाभ उठाया। वैसे ही अब गुजरात में कलाकारी कर रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के आदेश पर पंजाब सरकार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की फोटो हटाकर डाॅ. अम्बेडकर की लगा दी। अब क्या गुजरात में भी ऐसा ही करेंगे।

करतार सिंह भड़ाना ने कहा कि टीवी पर मीडिया की डिबेट देख उनका वजन घट गया है। चूंकि जो मीडिया अपने आप को नंबर वन बोलता है और जो सर्वे दिखाता है, उसे देख कर बहुत दुख होता है। सर्वे दिखाया जाता है की हिन्दुस्तान के दावेदार कौन ? मोदी जैसे प्रधानमंत्री जिन्हें विदेश में भी मान-सम्मान मिलता है। उनके मुकाबले केजरीवाल को दिखाया जाता है। क्या यह सही है ? सर्वे कराने वाले संस्थानों से आग्रह है की वह अपने सर्वे में आम लोगों को शामिल करें। यदि वास्तव में ऐसा सर्वे होगा, तो मोदी के सामने केजरीवाल 2 फीसदी भी नहीं टिक पाएंगे।
दिल्ली में ग्रीन टैक्स के नाम पर ट्रकों से 3200 रूपये लिए जाते हैं। जबकि हरियाली क्षेत्र के नाम पर केजरीवाल कुछ नहीं कर सके। दिल्ली के आस-पास जो क्रेशर कानूनी तौर पर लगी हैं। उसे प्रदूषण के नाम पर कभी-भी बंद कर देते हैं। जबकि दिल्ली में राजस्थान से रोडी और डस्ट सरिता विहार व कालकाजी में उतारा जाता है। जिससे कोई टैक्स नहीं लिया जा रहा है।

फरीदाबाद में ‘आप’ के लोग कहते हैं टैक्स की चोरी, प्रदूषण, ओवरलीडिंग। जबकि फरीदाबाद में रोडी, डस्ट सहित सभी काम कानूनी तौर पर सही से किए जाते हैं। फरीदाबाद के डीसी और पुलिस कमिश्नर सभी कामों को सख्ती से लागू करवाते हैं। वहीं, दिल्ली में कानूनों को ताक पर रख कर सभी काम हो रहे हैं। पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना ने कहा कि चड्ढा से जिस तरह एंकर बात करते हैं, उसे देख कर लगता है की उनसे बात नहीं, बल्कि उनका प्रचार किया जा रहा है। गुजरात की राजनीति पर करतार ने कहा कि गुजरात में आम आदमी पार्टी, भाजपा को कभी नहीं हरा सकती।

Posted by: | Posted on: September 28, 2022

पिछड़ा वर्ग क/ए के लिए जिला परिषद के लिए वार्ड नम्बर हुआ अलाट : डीसी विक्रम

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। उपायुक्त कम जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम की अध्यक्षता में हरियाणा सरकार के अध्यादेश हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन संशोधित नियमावली 2021 के नियम पांच में किए गए प्रावधान के अनुसार फरीदाबाद जिला परिषद के वार्डो में पिछड़ा वर्ग क/ए के की सीट के लिए वार्ड नम्बर तीन अदर दैन वुमेन/ पुरुष वर्ग के लिए का आरक्षण का ड्रा आज बुधवार को प्रातः 11:00 बजे डीसी कार्यालय के प्रथम तल का कक्ष 106 में आयोजित किया गया। इच्छुक व्यक्तियों ने आरक्षण के ड्रा ऑफ लॉट की कार्रवाई देखी। उपस्थित लोगों की सहमति से तिगांव निवासी प्रवीण कुमार ने ड्रा ऑफ लॉट की पर्ची निकाली।

जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राकेश मोर ने बताया कि हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन संशोधित नियमावली 2021 के नियम 5 में किए गए प्रावधान के अनुसार खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालयों में भी आज ही पिछड़ा वर्ग क के लिए पंचायत समिति सदस्य, सरपंच पद व पंचायत पंच पद के वार्डो के आरक्षण का ड्रा भी निकाला गया। इच्छुक व्यक्तियों ने वहां पर भी ड्रा ऑफ लाट के माध्यम से विकास एवं पंचायत कार्यालय में पहुंचकर कार्रवाई देखी। उन्होंने आगे बताया कि तिगांव खंड के लिए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी के तिगांव के कार्यालय में, बल्लभगढ़ खंड के लिए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी बल्लभगढ़ कार्यालय में और फरीदाबाद ब्लॉक के लिए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी फरीदाबाद के कार्यालय में आज ड्रा ऑफ लॉट की कार्रवाई देखी।

इस दौरान संदीप गांव, अमीपुर, बिशन सिंह, गांव पाखाल, शीशपाल, ग्राम छायसा, ओमप्रकाश, छायसा, दुष्यंत नागर, तिगांव, मोहम्मद धौज, कप्तान भाटी, छायसा, जितेंद्र, छायसा, प्रवीण कुमार, अजीत कुमार, राजेश भाटी, शेखर दास उपस्थित रहे।

Posted by: | Posted on: September 28, 2022

अभिनेत्री अमीषा पटेल ने गौतम क्लिनिक के डायरेक्टर डॉ. इंद्रजीत सिंह गौतम को नेशनल यूथ आईकॉन अवार्ड 2022 से किया सम्मानित

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )। दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में आयोजित नेशनल यूथ आईकॉन अवार्ड 2022 में मुख्य अतिथि बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल ने एशिया के जाने माने प्रसिद्ध गौतम क्लिनिक के डायरेक्टर डा. इंद्रजीत सिंह गौतम को नेशनल यूथ आईकॉन अवार्ड 2022 से सम्मानित किया।
गौरतलब है गौतम क्लिनिक के डायरेक्टर डॉ. इंद्रजीत सिंह गौतम किसी पहचान के मोहताज नहीं है भारत में नहीं बल्कि विदेशों में भी इनके क्लिनिक है। जिसके चलते आज वह इस मुकाम पर है कि उन्हें कई अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया है। नेशनल यूथ आईकॉन अवार्ड 2022 के चलते दिल्ली में फरीदाबाद से डॉ. इंद्रजीत सिंह गौतम को बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल ने अवॉर्ड देकर सम्मानित किया है। डा. इंद्रजीत सिंह ने कहा कि वैसे तो मुझे हैल्थ केयर सेक्टर में बहुत से अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है, परंतु सभी अवॉर्ड का श्रेय हमारी पूरी टीम डॉ माही चौधरी, डॉ विक्रम झा, डॉ टीनू वर्गीस, डॉ राजीव शर्मा को जाता है। आज जो मुझे सम्मान मिला रहा है मै अपनी टीम का धन्यवाद करता हूं कि उन्ही की बदौलत आज हम इस मुकाम पर पहुंचे है साथ ही अवार्ड कंपनी का आभार व्यक्त करता हूं।

Posted by: | Posted on: September 28, 2022

प्राइड ऑफ़ इंडिया अवॉर्ड के दौरान हरियाणा के राज्यपाल बण्डारू दत्तात्रेय ने आई एस मेमोरियल स्कूल होडल के प्रिंसिपल देवेंदर सोरोत को अवार्ड देते हुए छात्रों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने पर तारीफ की

प्राइड ऑफ़ इंडिया अवॉर्ड के दौरान हरियाणा के राज्यपाल बण्डारू दत्तात्रेय ने आई एस मेमोरियल स्कूल होडल के प्रिंसिपल देवेंदर सोरोत को अवार्ड देते हुए छात्रों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने पर तारीफ की

Posted by: | Posted on: September 28, 2022

प्राइड ऑफ़ इंडिया अवॉर्ड के दौरान हरियाणा के राज्यपाल बण्डारू दत्तात्रेय ने वृंदा इंटरनेशनल स्कूल निर्देशिका विजयलक्ष्मी को अवार्ड देते हुए छात्रों की तारीफ की

फ़रीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | “हरियाणा एजूकेटर्स क्लब द्वारा आयोजित” प्राइड ऑफ़ इंडिया अवॉर्ड” समारोह का आयोजन विवांता – द ताज होटल में किया गया l जिसमें वृंदा इंटेरनेशनल विद्यालय की निर्देशिका विजयलक्ष्मी ने मुख्य अतिथि, हरियाणा के राज्यपाल – माननीय बण्डारू दत्तात्रेय का स्वागत किया एवम् उन्ही (निर्देशिका )के मार्गदर्शन के अनुसार वृंदा विद्यालय की पाँच छात्राओं – प्राची, मानसी, ज्योति, वंशिका और अंजली ने माननीय अतिथि महोदय जी के अनुरक्षण दल का कार्यभार बखूबी संभाला l मंच पर छात्राओं के उच्च्कोटि प्रदर्शन की सराहना करते हुए राज्यपाल जी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की l समारोह के आयोजन का उद्देश्य बालकों में नेतृत्व कौशल को विकसित करना था l

Posted by: | Posted on: September 28, 2022

लिंग्याज में हुआ शोधार्थियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) | लिंग्याज विद्यापीठ (डीम्ड-टु-बी) यूनिवर्सिटी में नए शोधार्थियों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ के रूप में इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजिनीयर्स के चेयरमैन श्री संदीप हांडा ने शोध छात्रों को शोध प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही शोध छात्रों के व्यक्तित्व एवं विशेष गुणों से अवगत कराते हुए शोध के मंत्रों की विस्तृत व्याख्या की। वहां उपस्थित रहें सभी शोध छात्रों ने सेल्फ इंट्रोडक्शन देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
चेयरमैन डा. पिचेश्वर गड्डे ने सभी शोधार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि आपके पास पर्याप्त समय है और इसका भरपूर प्रयोग कीजिए लेकिन कट एंड पेस्ट की कार्यप्रणाली कर रिसर्च कार्य न करें। अपना खुद का सर्वे करे। उन्होंने कहा कि रिसर्चर्स को यूनिवर्सिटी की ओर से सभी जरूरी सुविधाएं मिलेंगी। रिसर्चर्स को भी ध्यान रखना होगा कि आपका शोध समाज को भी फायदा पहुंचाए। वाइस चांसलर प्रो (डॉ) जी.जी.शास्त्री ने कहा कि शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ विद्यापीठ वैज्ञानिक स्वभाव, वैश्विक दक्षताओं व छात्रों के समग्र विकास के लिए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सीखने के व्यापक अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। डीन कॉपोरेट अफेयर प्रो (डॉ) एसवीएवी प्रसाद ने कहा कि कैंपस में पढ़ाई बेहद गंभीरता के साथ कराई जाती है। छात्रों को विशेषज्ञ हर नवीन जानकारी देते हैं। साथ ही छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए समय-समय पर बाहरी कालेजों से भी विषय विशेषज्ञों को बुलाया जाता है, जिससे पीएचडी करने वाले छात्र-छात्राओं को शोध से जुड़ी हर जानकारी मिल सके। सर्वप्रथम लिंग्याज एंथम से छात्रों का कॉलेज के प्रति उत्साह बढ़ाया गया। मंच संचालन रिसर्च एंड पीएचडी कोऑर्डिनेटर डॉ. तापसी नागपाल ने किया।

Posted by: | Posted on: September 27, 2022

मानव रचना के द्वारा 36-घंटे के हैक द माउंटेन 3.0 में 4000+ प्रतिभागी ने भाग लिया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग, एफईटी, मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज (एमआरआईआईआरएस) ने सूडान टेक के साथ दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय हाइब्रिड हैकथॉन – हैक द माउंटेन्स 3.0 (17 और 18 सितंबर 2022) की मेजबानी की। हैक द माउंटेंस 3.0, एक हाइब्रिड हैकथॉन, विशेष रूप से समुदाय की जरूरतों के लिए डिजाइन किया गया था और यह समावेशी डेवलपर समुदाय को अपना कौशल दिखाने का सही अवसर प्रदान करता है। एचटीएम 1.0 और एचटीएम 2.0 की जबरदस्त सफलता के बाद, पिछले संस्करण में 3300+ प्रतिभागियों, 300+ रीयल-टाइम प्रोजेक्ट्स और 55+ क्यूबिट सत्रों के साथ, एमआरआईआईआरएस ने इस हैकथॉन के तीसरे संस्करण को लॉन्च करने के लिए सूडान टेक के साथ हाथ मिलाया।

इस 36 घंटे के हैकथॉन- एचटीएम 3.0 में कुल 4004 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें 20 भारतीय राज्यों और 68 देशों के क्रमशः 3500+ भारतीय छात्र (268 कॉलेजों से) और 500+ अंतर्राष्ट्रीय छात्र (176 विश्वविद्यालयों से) शामिल थे। उद्घाटन समारोह मुख्य अतिथि- डॉ वी.के.पांचल, पूर्व निदेशक और वैज्ञानिक & #39;जी & #39; डिफेंस टेरेन रिसर्च लैब (डीआरडीओ); सम्मानित अतिथि- निक क्विनलान, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, मेजर लीग हैकिंग, यूएसए, और कनिष्क गौर, संस्थापक, इंडियन फ्यूचर फाउंडेशन, गुरुग्राम; डॉ. प्रदीप कुमार, प्रो-वाइस-चांसलर, डीन एफईटी और एफएडी, एमआरआईआईआरएस; डॉ. गीता निझावन, एसोसिएट डीन, एफईटी, एमआरआईआईआरएस; डॉ. तापस कुमार प्रोफेसर और सीएसई विभाग के प्रमुख (विशेषज्ञता), एफईटी, एमआरआईआईआरएस; अनमोल और मोहित शर्मा, हैक द माउंटेन के आयोजक, एमआरआईआईआरएस संकाय सदस्य, छात्र और विभिन्न संस्थानों के प्रतिभागियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया ।

डॉ. प्रदीप कुमार ने अपने वेलकम एड्रेस में सीखने के नए आयामों पर हैकाथॉन की भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने मानव रचना के दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित किया और दोहराया कि उद्योग और शिक्षाविदों के बीच इस तरह के सहयोग युवा दिमाग को प्रज्वलित करने के लिए एक आदर्श मंच प्रदान करते हैं। डॉ वी.के. पांचाल ने किसी भी प्रोग्रामिंग भाषा में महारत हासिल करने पर ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने छात्रों से समय बचाने के लिए किसी भी समस्या के सामान्य कारकों पर ध्यान केंद्रित करने और गूगल, अमेज़न, आदि जैसे बड़े संगठनों के साथ एक क्लस्टर बनाने के लिए कहा।

निक ने इन हैकथॉन के संचालन में अमेरिका के मुख्य संगठन एमएलएच की भूमिका के बारे में बताया। उन्होंने इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लाभों के बारे में बताया और छात्र समुदाय को अपने करियर को बढ़ाने के लिए ग्लोबल ऑनलाइन समुदायों में शामिल होने का सुझाव दिया। कनिष्क गौर ने कौशल विकास की भूमिका के बारे में बात की और बताया कि कैसे शिक्षा सिर्फ ज्ञान प्रदान करने से लेकर उद्यमियों के निर्माण तक की भूमिका निभा रही है। उन्होंने छात्रों को एक तकनीक पर ध्यान केंद्रित करने और उसमें विशेषज्ञता हासिल करने की सलाह दी।

Posted by: | Posted on: September 26, 2022

जिला लोक संपर्क समिति की बैठक में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने किया समाधान :राजेश भाटिया जिला अध्यक्ष फरीदाबाद

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )।जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया ने कहा कि जिला लोक संपर्क समिति की बैठक में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने, लोगों की शिकायतों का तुरंत निराकरण करते हुए बहुत ही प्रशंसनीय कार्य किया है युवा सम्राट उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में कोई भी पीड़ित उनके दरबार से निराश होकर नहीं जाता उनकी करनी और कथनी में कोई अंतर नहीं है यह कार्य शैली बहुत ही प्रशंसनीय योग्य है और इसी का नतीजा है कि जननायक जनता पार्टी का परिवार निरंतर सक्रियता से बढ़ता जा रहा है उनके प्रेम और स्नेह जनता के प्रति जग जाहिर है।
हरियाणा के डिप्टी सीएम एवं जिला फरीदाबाद लोक संपर्क एवं परिवाद समिति के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला की अध्यक्षता स्थानीय हुड्डा सेक्टर- 12 के हुड्डा कन्वेंशन हॉल में 15 लोगों की शिकायतें सुनी और और कुछ शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया।
इस अवसर पर जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति की बैठक में पुलिस कमीशनर विकास अरोड़ा, डीसी विक्रम, एमसीएफ कमीश्नर जितेन्द्र दहिया, एचएसवीपी प्रशासक डाक्टर गारिमा मित्तल, एसडीएम बल्लबगढ़ त्रिलोक चंद, एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया, सीटीएम नसीब कुमार, एचएसवीपी के एस्टेट आफिसर्स अमित कुमार सहित सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी और जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति के सदस्य बिजेन्द्र नेहरा व तेजपाल डागर, अनिल खुटेला, उमेश भाटी, दीपक चौधरी, करामत अली, अमर नरवत, परविंदर सिंह, सीमा सितोरिया, रवि शर्मा, गगन अरोड़ा, विशाल भाटिया, रिंकल भाटिया, अरविंद शर्मा, वीरेंद्र सितोरिया, गजेंद्र भड़ाना, कृष्ण कपासिया, विनय धतरवाल, देवेंद्र बैरागी, परदीप चौधरी, सूरत चौहान व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: September 23, 2022

अमृता अस्पताल के विशेषज्ञों का कहना है चूल्हे से निकलने वाला धुआं और पत्थर से निकलने वाली धूल फेफडों की बीमारी का प्रमुख कारण है

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | फरीदाबाद और उसके आसपास के लोगों में फेफडों की समस्याएं हर रोज देखने को मिल रही है। इसके कई कारण बताएं जा रहें है, जैसे चूल्हे से निकलने वाला धुआं और पत्थर काटने वाली मशीन से निकलने वाली धूल।
दरअसल चुल्हे से निकलने वाला धुआं वायु में प्रदूषण पैदा करता है जिसका लोगों के स्वास्थय पर गंदा असर पडता है। खासतौर पर इसका असर उनके फेफडों पर देखने को मिलता है

वहीं इसको लेकर अमृता अस्पताल के विशेषज्ञों का कहना है कि इन प्रदूषकों के सीधे संपर्क में आने वाले लोगों को विशेष रूप से फेफड़ों की गंभीर बीमारी का खतरा बना रहता है। साथ ही डॉक्टरों का कहना है कि प्रदूषण के कारण वहां के लोगों में फेफड़ों के स्वास्थय पर असर देखने को मिला है। वहीं पिछले कई वर्षो से लोगों की अनदेखी के कारण ये बीमारी आए दिन बढ़ती जा रही है।

फरीदाबाद के अमृता अस्पताल के सेक्टर-88 पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ अर्जुन खन्ना का कहना है कि “फरीदाबाद के गांवों और दिल्ली के आसपास के ग्रामीण इलाकों में महिलाएं अभी भी खाना बनाने के लिए पारंपरिक चूल्हे या अंगीठी का इस्तेमाल करती है। जिससे धुआं उत्पन्न होता है। ये धुआं वायु में प्रदूषण पैदा करता है। जिसका असर उनके साथ- साथ और लोगों के स्वास्थय पर भी पड़ता है। वे इस बात से बिल्कूल अंजान है कि चुल्हे, अंगीठी से निकलने वाला धुआं सिगरेट से निकले वाले धुएं से भी ज्यादा खतरनाक होता है। जिसका सीधा सीधा असर उनके फेफडों पर पड़ता है।

यहां एक बात गौर करने वाली है कि जो आपको जरुर पता होनी चाहिए वो है, चूल्हे से निकलने वाले धुएं के संपर्क में रहने से भी फेफड़े को उतना ही नुकसान होता है जितना कि 30 साल तक एक व्यक्ति के सिगरेट पीने का। यही कारण है कि बड़ी संख्या में युवा महिलाओं के स्वास्थ पर बुरा असर पड़ रहा है। बतादें कि 30 और 40 के दशक में उनमे क्रॉनिक डिजीज देखने को मिलती थी जैसे कि “सीओपीडी”यानि ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज। 30 और 40 के दशक में महिलाएं इसका शिकार हो रही थी, जिससे वो बिल्कूल अनजान थी।

चलिए जानते है कि आखिर ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज क्या होती है।

क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिसीज या सीओपीडी बीमारियों का एक ग्रुप है, जिसमें रोगी को सांस लेने में तकलीफ होती है। इसमें मरीज को लगातार खांसी आती रहती है जैसे किसी धूम्रपान करने वाले को होती है। ये धीरे-धीरे बढ़ने वाली बीमारी है। इसके लक्षण धीरे-धीरे दिखने शुरू होते हैं

वहीं इसके कुछ प्रमुख लक्षणॆ की बात करें तो

1 लंबे समय तक खांसी का होना

2 खांसी के साथ सफेद, पीले-भूरे या हरे रंग का बलगम भी आ सकता है। कभी-कभी इसमें खून भी आ सकता है

3 हल्का बुखार और ठंड लगना

ये बीमारी आमतौर पर बुजुर्गों में पायी जाती है जो कई दशकों से धूम्रपान कर रहे हैं। लेकिन ये बीमारी युवा महिलाओं में पाई जाती है, क्योकिं वो अपनी पुरानी परंपरा नही छोड़ना चाहती है। वो आज भी पुरानी सोच के साथ अडिग है। रसोई गैस जैसे साधन होने के बावजूद महिलाएं चुल्हा जलाना पसंद करती है। ये चुल्हा लकड़ी और जानवरों के गोबर जलता है। जिससे धुआं उत्पन्न होता है और ये धुआं वायु में प्रदूषण पैदा करता करता जो हवा के माध्यम से दूर दूर तक फैलता है। इसका भुगतान गांव के लोगों के साथ साथ शहर के लोगों को भी करना पड़ता है।
इसके आगे उन्होंने आगे कहा कि “भारत में, न तो फेफड़ों की बीमारी और न ही महिलाओं के स्वास्थ्य को उच्च प्राथमिकता दी जाती है। वहीं लोग वर्षों तक लक्षणों को नज़रअंदाज़ करते रहते है, जो बाद में जाकर उनके लिए बेहद खतरनाक साबित होती है।
वहीं चूल्हे से निकलने वाले धुएं के संपर्क में आने पर स्थिति और भी खराब हो जाती है।
साथ सीओपीडी की बीमारी को लेकर उनका कहना है कि इसका इलाज बिल्कूल भी मुश्किल नहीं है। कुछ बुनियादी दवाएं, सांस लेने के व्यायाम और धुएं से परहेज करने से व्यक्ति का जीवन पहले जैसा सामान्य हो सकता है, भले ही बीमारी का इलाज हो लेकिन लोगों को अपने स्वास्थय का ध्यान रखना चाहिए।
वहीं प्रदूषण पर गंभीरता दिखाते हुए फरीदाबाद के अमृता अस्पताल के पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के सलाहकार डॉ. सौरभ पाहूजा का कहना है कि
फरीदाबाद दिल्ली-एनसीआर का सबसे बड़ा औद्योगिक शहर है। शहर में औद्योगिक गतिविधियों से होने वाले प्रदूषण के सीधे संपर्क में आने से भी लोगों में फेफड़ों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है। वहीं उद्योगों में काम करने वाले मजदूरों में खराब फेफडों के लक्षण देखने को मिल रहे है। धातु और पत्थर से निकलने वाली धूल से व्यावसायिक फेफड़ों की बीमारियां होती हैं।
इनसे होने वाली बीमारियों की बात की जाएं तो वो है एस्बेस्टोसिस और सिलिकोसिस।
चलिएं आपको दोनो टर्मस के बारें में बताते है।
एस्बेस्टोसिस – यह बीमारी फेफ़डों से जुड़ी एक बीमारी है जो आमतौर पर उन व्यक्तियों को होती है जो अभ्रक उत्पादन का काम करते हैं या अभ्रक युक्त उत्पादों का उपयोग करते हैं। इसका सीधा असर फेफड़ो पर पड़ता है, बतादें कि इसे फेफड़ों की व्यावसायिक बीमारी माना जाता है।
सिलिकोसिस- सिलिकोसिस फेफड़ों की एक गंभीर बीमारी होती ह जो सलिका के सूक्ष्म धूलकणों का सांस के साथ शरीर अंदर जाने के कारण होती है सिलिका बालू, चट्टान और क्वार्ट्ज जैसे खनिज अयस्क का प्रमुख घटक है। जो लोग सैंड ब्लास्टिंग, खनन उद्योग, विनिर्माण आदि क्षेत्र में काम करते है, उन्हें सिलिकोसिस से ग्रस्त होने का जोखिम रहता है।
साथ ही पाहूजा का कहना है कि फरीदाबाद अरावली रेंज में आता है, यहां आए दिन स्टोन-क्रशिंग और स्टोन-कटिंग का काम चलता रहता है। साथ ही सुरक्षा के कोई इंत्जाम नही है। सुरक्षात्मक उपकरणों की कमी के कारण यहां काम करने वाले मजदूर उसी प्रदूषित हवा में सांस लेते है जो पत्थर की क्रशिंग करते वक्त पैदा होती है। वहीं उन्होंने कहा कि फैक्ट्रियों और स्टोन क्रशर से कई लोग हमारे पास आ रहे हैं, जो कार्यस्थल पर प्रदूषकों के लंबे समय तक संपर्क में रहने के कारण फेफड़ों की बीमारी से ग्रसित हैं।”
प्रदूषण को लेकर डॉक्टरों का कहना है कि इसके अलावा हमारे सामने एक और चुनौती है, वो हैं ग्रामीण क्षेत्रों में अस्थमा से पीड़ित बच्चों को पंप या नेब्युलाइज़र का उपयोग करने की अनुमति देना।
बतादें कि स्कूल में पढ़ने वाले दमा से पीडित बच्चों को पंप या नेब्युलाइज़र का उपयोग करने की अनुमति नहीं है, क्योंकि इससे बच्चों में आजीवन आदत बनने का डर बना रहता है। इससे उससे उनका आगे का जीवन भी बाधित होता है, जैसे उनकी शादी में बाधा उत्पन्न होना। साथ ही डॉ सौरभ पाहुजा ने कहा कि
यह ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में एक गहरा सामाजिक मत है जिससे हम सबको निपटने की जरूरत है ।

Posted by: | Posted on: September 23, 2022

मानव रचना स्पोर्ट्स अकादमी में छात्रों के लिए बॉक्सिंग रिंग का उद्घाटन हुआ

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : मानव रचना स्पोर्ट्स अकादमी ने बॉक्सिंग के क्षेत्र में उत्साही छात्रों को उच्च स्तर की सविधाएँ प्रदान करने के लिए बॉक्सिंग रिंग स्थापित की | बॉक्सिंग रिंग का उद्घाटन डॉ. प्रशांत भल्ला, अध्यक्ष, एमआरईआई; डॉ अमित भल्ला, वीपी, एमआरईआई; डॉ एन सी वाधवा, डीजी, एमआरईआई; डॉ. संजय श्रीवास्तव, एमडी, एमआरईआई, प्रो. (डॉ.) आई के भट, कुलपति, एमआरयू; लेफ्टिनेंट जनरल आर के आनंद, महानिदेशक, एमआरआईआईआरएस; डॉ. प्रदीप कुमार, पीवीसी, एमआरआईआईआरएस; श्री नरेश ग्रोवर, पीवीसी, एमआरआईआईआरएस; डॉ. डी.एस. सेंगर, पीवीसी, एमआरयू; डॉ. जी.एल. खन्ना, परमवीर चक्र, एमआरआईआईआरएस; श्री आर के अरोड़ा – रजिस्ट्रार, एमआरआईआईआरएस; डॉ कामेश्वर सिंह – रजिस्ट्रार, एमआरयू श्री एस.एस. बंसल, MRIS-46, गुरुग्राम; श्री संतोष झा, सीएफओ, एमआरआईआईआरएस; श्री सरकार तलवार, निदेशक खेल और एमआरआईआईआरएस और एमआरआईएस के खेल कर्मचारियों की उपस्थित में हुआ।

डॉ. प्रशांत भल्ला ने कहा, “25 साल के हमारे सफर में हमने अपने देश को खेलों में अपने छात्रों के रूप में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा दी है। हमारे छात्र और एलुमनाई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्लेटफार्मों से ख्याति प्राप्त कर रहे हैं। इस बॉक्सिंग रिंग के साथ, हम देश को उत्कृष्ट मुक्केबाज़ देने की इच्छा रखते हैं।”

अपनी खुशी व्यक्त करते हुए, डॉ. अमित भल्ला ने साझा किया, “यह बॉक्सिंग रिंग हमारे परिसर में सिर्फ एक सुविधा नहीं है, बल्कि एक सपना है जिसकी नींव हरियाणा से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को तैयार करने के उद्देश्य से रखी गई है। हमारा लक्ष्य बॉक्सिंग के क्षेत्र में भारत को ग्लोबल पावरहाउस बनाना है।”

श्री सरकार तलवार ने कहा, “यह बॉक्सिंग सुविधा मानव रचना के अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल के बुनियादी ढांचे को और मज़बूत करेगी। छात्रों को मुक्केबाजी में प्रशिक्षित करने के लिए हमारे पास राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख्याति के विशेषज्ञ कोच हैं।”

मानव रचना में 25 सालों से युवा खेलों का समर्थन और प्रोत्साहन देने वाला एक जीवंत और गतिशील खेल वातावरण है। मानव रचना स्पोर्ट्स अकादमी में बॉक्सिंग रिंग की नवीनतम स्थापना अद्वितीय खेल बुनियादी ढांचे की शोभा बढ़ाएगी। विश्व स्तरीय ट्रेनर और प्रशिक्षकों के साथ सुसज्जित रिंग सेटिंग, छात्र बॉक्सिंग के क्षेत्र में नए ऊचाइयों को छूने में सक्षम होंगे। सभी इच्छुक छात्र नई सुविधा से लाभान्वित हो सकते हैं और बॉक्सिंग क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं।