September, 2022

now browsing by month

 
Posted by: | Posted on: September 21, 2022

बुजुर्गों के साथ युवाओं को भी चपेट में रहा अल्जाइमर रोग: डॉ रोहित गुप्ता


फरीदाबाद, 20 सितंबर। कभी-कभार किसी बात को भूल जाना या किसी चीज को कहीं रखकर भूल जाना आम बात है और इसमें परेशान होने की जरूरत नहीं। लेकिन जीवनशैली में बदलाव के साथ भूलने की यह बीमारी बढ़ती जाती है। कुछ साल पहले बुजुर्गों को अपने चपेट में लेने वाली यह बीमारी आज युवाओं को तेजी से अपनी चपेट में ले रही है। विश्व अल्जाइमर डे पर ग्रेटर फरीदाबाद स्थित एकॉर्ड अस्पताल के न्यूरोलॉजी विभाग चैयरमैन डॉ. रोहित गुप्ता ने कहा कि इस बीमारी को अल्जाइमर कहते है। यह एक मानसिक बीमारी है जिससे न सिर्फ मरीज की याददाश्त कमजोर हो जाती है बल्कि उसके दिमाग पर भी इसका असर पड़ता है और रोजमर्रा के कार्यों को करने में भी परेशानी महसूस होती है। डॉ. रोहित ने बताया कि हर साल विश्वभर में 21 सितंबर को विश्व अल्जाइमर डे मनाया जाता है। इस दिन को लोगों को जागरूक करने के उद्धेश्य से मनाया जाता है। दरअसल, अल्जाइमर एक ऐसी दिमागी बीमारी है, जिसमें धीरे-धीरे व्यक्ति की याद्दाश्त और सोचने की शक्ति कम होती रहती है। अल्जाइमर रोग का सबसे समान्य रूप डिमेंशिया है। अल्जाइमर को लेकर पहले लोगों के बीच यह धारणा थी कि यह बीमारी बुजुर्गों को होती है लेकिन अब इसकी चपेट में युवा भी आ रहे हैं। लोग इसे भूलने की आम बीमारी समझकर नजरअंदाज करने की गलती न करें।
क्यों होती अल्जाइमर की बीमारी
अल्जाइमर का खतरा मस्तिष्क में प्रोटीन की संरचना में गड़बड़ी होने के कारण बढ़ता है। ये एक मस्तिष्क से जुड़ी बीमारी है, जिसमें व्यक्ति धीरे-धीरे अपनी याददाश्त खोने लगता है।
पुरुषों से ज्यादा महिलाओं को खतरा
न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. रोहित गुप्ता ने कहा की तुलना में महिलाओं को अल्जाइमर बीमारी का खतरा अधिक रहता है। डॉक्टरों के पास अल्जाइमर के इलाज के लिए आने वाले हर 10 मरीज में से 6 महिलाएं होती हैं। भारत अल्जाइमर रोग के मामले में दुनियाभर में तीसरे नंबर पर है। अल्जाइमर के मरीजों को दवाई के साथ-साथ थेरपी भी दी जाती है लेकिन उनकी देखभाल बेहद जरूरी होती है।
बीमारी के लक्षण

  • नींद न आना
  • चिंता, परेशानी
  • सवालों का बार-बार दोहराना
  • रोजमर्रा के कामों को करने में दिक्कत महसूस होना
  • किसी काम में मन न लगना, फोकस करने में दिक्कत होना
  • अपने परिवारवालों को न पहचाना
    बचने के उपाय
    अभी तक इस बीमारी का कोई सटीक इलाज डॉक्टरों को नहीं मिल पाया है, लेकिन अपनी जीवनशैली में बदलाव करके इस रोग से काफी हद तक बचा जा सकता है।
    -नियमित रूप से व्यायाम करें।
    -पोषक तत्वों से भरपूर डाइट लें।
    -लोगों से मिलना जुलना चाहिए, जिससे डिप्रेशन न हो।
    -पर्याप्त नींद लें।
    -सकारात्मक सोच बनाए रखें।
    -नशे से दूर रहें।
    -ब्लड प्रेशर व शुगर नियंत्रित रखें।
    -शुगर की मात्रा कम रखनी चाहिए।
Posted by: | Posted on: September 21, 2022

‘समाधान’ के सहयोग से स्कूल ऑफ लॉ, मानव रचना विश्वविद्यालय ने 45 घंटे की मध्यस्थता प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : सेंटर फॉर अल्टरनेटिव डिस्प्यूट रेसोल्यूशन (सीएडीआर), स्कूल ऑफ लॉ, मानव रचना यूनिवर्सिटी (एमआरयू) ने समाधान (दिल्ली उच्च न्यायालय मध्यस्थता और सुलह केंद्र) के सहयोग से 45 घंटे की मध्यस्थता प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया। यह कार्यक्रम छह दिनों तक चला, जिसमें समाधान की पांच प्रसिद्ध कानूनी हस्तियों ने छात्रों को मध्यस्थता के मूल मूल्यों से अवगत कराया |

कार्यशाला के दौरान प्रो. (डॉ.) डी एस सेंगर – प्रो-वाइस चांसलर, एमआरयू और स्कूल ऑफ लॉ के संकाय सदस्य उपस्थित थे। जे.पी. सेनघ, वरिष्ठ अधिवक्ता, एक प्रसिद्ध नागरिक और वाणिज्यिक मध्यस्थता वकील, और ‘समाधान’ के आयोजन सचिव के संस्थापक ने छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने साझा किया, “मध्यस्थता में पक्षों को आखिरी चरण में भी विवाद निपटाने की अनुमति मिलती है।” वीना रल्ली, वरिष्ठ अधिवक्ता, दिल्ली उच्च न्यायालय में अधिवक्ता, और समाधान की आयोजन सचिव, ने विवाद के बारे में छात्रों को समझाया। स्वाति सेतिया, अधिवक्ता और प्रशिक्षित मध्यस्थ ने मध्यस्थता के चरणों को समझने में छात्रों की सहायता की। सुमित चंदर, दिल्ली उच्च न्यायालय में एक अभ्यास वकील और एक प्रशिक्षित मध्यस्थ ने छात्रों को व्यावहारिक अभ्यासों के माध्यम से मध्यस्थता अवधारणाओं को पहचानने में मदद की।

दिल्ली उच्च न्यायालय में अधिवक्ता मिताली गुप्ता ने कहा, “मध्यस्थता विधेयक भारत के मध्यस्थता परिदृश्य को बदलने जा रहा है। यह देश के पूरे मध्यस्थता पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करेगा और कई नए अवसर पैदा करेगा।” कार्यशाला ने निम्नलिखित के बारे में जानकारी प्रदान की: मध्यस्थता की अवधारणाओं को समझना, न्यायिक प्रक्रिया और एडीआर के बीच अंतर, नागरिक प्रक्रिया संहिता की धारा 89 की प्रासंगिकता, बातचीत की अवधारणा, संचार के प्रकार (मौखिक और गैर-मौखिक) और बॉडी लैंग्वेज का महत्व, BATNA, WATNA, और वास्तविकता परीक्षण की अवधारणाओं और मध्यस्थ, पार्टियों, तीसरे पक्ष और वकीलों की भूमिका पर भी चर्चा की गई।

भारत में मध्यस्थता परिदृश्य पर ऐतिहासिक दृष्टिकोण और विधायी और न्यायिक दृष्टिकोण के माध्यम से चर्चा की गई थी। छात्रों ने मध्यस्थता के संदर्भ में कारणों और कनफ्लिक्ट के स्रोतों को समझा। उन्हें शास्त्रीय मध्यस्थता प्रक्रिया, यानी परिचय और जानकारी एकत्र करने, स्पष्टीकरण, निर्माण और संकल्प को समझने का अवसर भी मिला। इसके बाद मध्यस्थता प्रक्रिया के छह चरणों और इसके चार आवश्यक अवयवों पर चर्चा हुई।

कार्यशाला ने प्रतिभागियों को मध्यस्थता अवधारणाओं की व्यापक समझ हासिल करने में सक्षम बनाया, जिनका सीपीसी की धारा 89 की आवश्यकताओं और विवाद समाधान के लिए एक प्रभावी उपकरण के रूप में मध्यस्थता की आवश्यकता वाले अन्य वैधानिक अधिनियमों को ध्यान में रखते हुए, उपयोग करने की आवश्यकता है। प्रशिक्षकों ने छात्रों को विभिन्न मध्यस्थता तकनीकों के साथ शिक्षित करने पर ध्यान केंद्रित किया, जिससे उन्हें परस्पर विरोधी पक्षों से निपटने के दौरान जटिल मुद्दों से निपटने में लाभ होगा। कार्यक्रम ने प्रतिभागियों को मध्यस्थता करने के लिए सभी आवश्यक कौशल और तकनीक प्रदान की।

Posted by: | Posted on: September 21, 2022

गुरुग्राम में “Raah Takda ” सांग का ग्रैंड लांच “the Cabanas gif course “ कैफ़े में बहुत ही शानदार तरीके से हुआ

गुरुग्राम में “Raah Takda ” सांग का ग्रैंड लांच “the Cabanas gif course “ कैफ़े में बहुत ही शानदार तरीके से हुआ | या गाना विश्वस्तरीय म्यूजिक कम्पनी T-Series के लेबल पर हुआ | करन कौशिक सिंगर मुख्य भूमिका में रहे साथ ही एक्टर के साथ को-एक्टर भूमिका निभा रहे शिवम् गुम्बर जोकि नामचीन अभिनेत्री सीमा गुंबर के बेटे है जिन्हे आपने Zeetv के Dillidarlings में बॉस लेडी के र्रोप में बखूबी देखा है

को-एक्टर का रॉल शिवम गुम्बर ने बखूबी निभाया

को-एक्टर शिवम गुम्बर की माँ सीमा गुम्बर ने कहा जल्द ही बड़ी स्टार कास्ट के साथ नजर आयंगे उनके बेटे

गुरुग्राम(विनोद वैष्णव ) | ” Raah Takda ” सांग अल्बम का गुरुग्राम में स्टार कास्ट द्वारा हुआ लांच , आपको बताते चले की इस सांग को T-Series के ऑफिसल You -tube पेज पर 17 सितम्बर को अपलोड किया गया है , कुछ ही दिनों में इस सांग को लाखो की संख्या में दर्शको ने देखा है , सांग की स्टार कास्ट से जब प्रेस वार्ता में पूछा गया की गाने में कुछ सन्देश मिलता है तो उन्होंने बताया की सांग के माध्यम से पता चलता है की जिन युवको का ब्रेकअप हो जाता है उन्हें रुकना नहीं चाहिए और अपने भविष्य में आगे बढ़ते रहना चाहिए एवं विश्वास बनाये रखना चाहिए।

स्कूल रोमांस की कहानियां इन दिनों के म्यूजिक वीडियोज की जान हैं। ऐसे में पुराने स्कूल रोमांस को दिखाने वाला ” Raah Takda ” गाना रिलीज होने के साथ ही लोगों का दिल जीत रहा है। इस सांग ” Raah Takda ” में करण कौशिक और ईशा यादव की रोमांटिक जोड़ी नजर आ रही है। वहीं गाने को आवाज भी करण कौशिक ने दी है। म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाली लव स्टोरी इतनी प्यारी है कि इस वीडियो को अब तक 1,113,048 से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। आप म्यूजिक वीडियो को यूट्यूब के ऑफिशल पेज पर एक सकते है या लिंक की द्वारा भी देख https://youtu.be/ACZNruHqbBM सकते है।

आपको बता दे सांग में लीड एक्टर की भूमिका करण कौशिक द्वारा निभाया गया है, वही सांग भी करण कौशिक द्वारा ही गाया गया है। एक्ट्रेस की भूमिका ईशा यादव की तरफ से निभाया गया ,को-एक्टर का रॉल शिवम गुम्बर , जूनियर किड्स एक्टर रोनित तनेजा एवं शिविका गोस्वामी द्वारा निभाया गया।

” Raah Takda ” के सिंगर करण कौशिक ने बताया की करीब एक साल से वह ये सांग बना रहे थे और वह चाहते थे कि सांग को बिग बैनर पर रिलीज़ करे और उन्होने कहा कि मै बहुत ही खुश हूँ कि T-Series के बैनर के साथ सांग रिलीज़ हुआ है। उन्होने बताया की T-Series से उनकी बात लगभग 3 महीने पहले हुई थी और उन्होंने काफी सारी चीज़े हमे सिखायी कि किस तरीके से हम सांग को और बेहतरीन बना सकते है वही उन्होंने कहा की T-Series के साथ काम करके उन्हें काफी कुछ सीखने को भी मिला।

सांग की शुरुवात में रोनित तनेजा एवं शिविका गोस्वामी द्वारा की गयी जिसमे वह बचपन का किरदार निभाते हुए नजर आए। सांग की शुरुआत स्कूल का सीन दिखाया गया जहा दोनों जूनियर किड्स को स्कूल में साथ पड़ते हुए और साथ में पार्क में खेलते हुए दिखाया गया है। एक्ट्रेस ईशा यादव ने कहा की मैं काफी खुश हूँ कि मुझे इस म्यूजिक वीडियो मे काम करने का मौका मिला। उन्होंने बताया की जब वह सेट पर जाती थी तो सब कुछ बहुत अच्छा लगता था। पूरे सेट पर ख़ुशी का माहौल रहता था। उन्होंने कहा मुझे कभी भी काम करते हुए किसी भी प्रकार का कोई प्रेशर फील नहीं हुआ और यही एक प्लस पॉइंट रहा कि बिना किसी हिचकिचाहट के में काम कर पाई। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमने सांग मे इस तरिके से एक्टिंग की है कि वो रियल लगे ताकि लोग उसको फील कर सके। इस मोके पवार मुख्यरूप से अभिनेता शिवम् गुम्बर ,उषा यादव , करन कौशिक ,रोहित तनेजा HOD T-Series,सीमा गुंबर,डीजे सुमित सेठी एवं केक काटकर सुभकामनाये दी

Posted by: | Posted on: September 20, 2022

रजत जयंती समारोह के समापन के लिए मानव रचना शैक्षणिक संस्थानों ने मनाया रजतोत्सव – ‘एक जुबिलेंट गाला’

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : मानव रचना शैक्षिक संस्थानों (एमआरईआई) ने अपनी 25 साल की यात्रा के उत्सव को एक विशेष उत्सव – रजतोत्सव, के साथ चिह्नित किया, जिसमें सभी 8 मानव रचना इंटरनेशनल स्कूलों, मानव रचना विश्वविद्यालय, मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ रिसर्च एंड स्टडीज़, मानव रचना डेंटल कॉलेज और मानव रचना सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन के सहयोगियों ने भाग लिया।  वर्ष 1997 में संस्थापक दूरदर्शी डॉ. ओ पी भल्ला द्वारा स्थापित MREI ने 2022 में शैक्षिक उत्कृष्टता प्रदान करने में इस ऐतिहासिक उपलब्धि को पूरा किया। यह उल्लेखनीय अवसर मानव रचना परिवार द्वारा पूरे वर्ष मनाया गया।

मैडम सत्या भल्ला – मुख्य संरक्षक, MREI; डॉ. प्रशांत भल्ला – अध्यक्ष, MREI; डॉ. अमित भल्ला – उपाध्यक्ष, MREI; प्रो. (डॉ.) संजय श्रीवास्तव – एमडी, MREI और VC, MRIIRS; प्रो. (डॉ.) आई के भट – वीसी, एमआरयू; दीपिका भल्ला – ईडी, MRIS 14; श्रीमती निशा भल्ला ईडी, MRIS चार्मवुड और MRIS 21C; डॉ. एन सी वाधवा – महानिदेशक, MREI; लेफ्टिनेंट जनरल आर के आनंद – महानिदेशक, MRIIRS; सरकार तलवार – निदेशक खेल, MREI; संयोगिता शर्मा – निदेशक MRIS; डॉ. गौरी भसीन – ईडी, एडमिशंस एंड मार्केटिंग; डॉ. सनी बंसल – ईडी, MRIS मोहाली और MRIS 46 गुरुग्राम; लवकेश मागु – ईडी, MRIS नोएडा के साथ सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों, वरिष्ठ गणमान्य व्यक्ति और संस्थानों के शिक्षक इस समारोह में उपस्थित थे।

समारोह की उल्लासपूर्ण शाम ‘सिल्वेरिन – मानव रचना की गौरवशाली 25 साल की गाथा का एक संस्मरण’ जो छात्रों, शिक्षकों और संस्थानों की उपलब्धियों पर प्रकाश डालती है के रिलीज़ साथ जगमगा उठी।

मानव रचना को इस शानदार उपलब्धि को हासिल करने में मदद करने के लिए छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और समर्पण की प्रशंसा करते हुए, मानव रचना स्कूलों और विश्वविद्यालयों में कुछ असाधारण शिक्षकों को उनके लंबे समय से जुड़ाव और अभूतपूर्व योगदान के लिए ‘कर्मसु कौशलम पुरस्कार’ प्रदान किए गए। समारोह की संध्या पर अपने संबोधन में मैडम सत्या भल्ला ने सभी को आशीर्वाद देते हुए कहा, “आज हम अपने अस्तित्व के 25 साल मना रहे हैं और मुझे सच में विश्वास है कि हम अपने संस्थापक डॉ. ओपी भल्ला की विरासत को आगे बढ़ाते रहेंगे और समृद्ध होंगे।”

डॉ. प्रशांत भल्ला ने उद्धृत किया, “एमआरईआई की स्थापना के बाद से, हम शिक्षा के क्षेत्र में काफी ऊपर उठे हैं और शिक्षा के विभिन्न पहलुओं में फैले हमारे सभी कार्यक्षेत्रों के साथ, हम अपने प्रयासों के माध्यम से समाज की सेवा करना जारी रखते हैं। आज पूरे एमआर परिवार के साथ जश्न मनाना वास्तव में एक शानदार अहसास है।” डॉ. अमित भल्ला ने कहा, “यहां मानव रचना में, हम एक साथ बैठते हैं, हम एक साथ सोचते हैं, हम एक साथ सपने देखते हैं और हम अपने संस्थापक द्वारा दिए गए विज़न में एकाग्र होते हैं। संस्थानों के प्रमुख योगदानकर्ता होने के लिए मैं आप में से प्रत्येक को धन्यवाद देता हूं।”

इस अवसर पर, MREI ने उनके परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में समूह के पूर्व ट्रस्टी, डॉ एम एम कथूरिया जी को उनके कविता संग्रह – “मन के गीत” का अनावरण करके उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मानव रचना संस्थानों की स्थापना के बाद से, समूह ने देश भर में शैक्षिक परिदृश्य को बदलने की दिशा में बहुत योगदान दिया है। एक मात्र इंजीनियरिंग कॉलेज के रूप में अपनी यात्रा शुरू करने के बाद, मानव रचना शैक्षणिक संस्थान अब मानव रचना इंटरनेशनल स्कूलों में ब्लूमज़ से कक्षा 12 तक की शिक्षा प्रदान करते हैं, और विश्वविद्यालय स्तर पर यूजी, पीजी, डॉक्टरेट और पोस्ट डॉक्टरल अनुसंधान कार्यक्रम 100 से अधिक डोमेन प्रदान करते हैं। एमआरआईआईआरएस ने प्रतिष्ठित NAAC ‘ए’ ग्रेड प्रत्यायन प्राप्त किया है, मानव रचना यूनिवर्सिटी ने QS I-Gauge समग्र डायमंड रेटिंग प्राप्त की है और टाइम्स बी-स्कूल सर्वेक्षण 2022 में शीर्ष उभरते बीबीए संस्थानों में 8 वें स्थान पर है और मानव रचना डेंटल कॉलेज अपने 2022 के सर्वेक्षण में ‘द आउटलुक’ द्वारा हरियाणा में नंबर 1 डेंटल कॉलेज के रूप में उभरा है।

5 शहरों में मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल TOI रैंकिंग, 2021 में विभिन्न श्रेणियों के लिए शीर्ष स्थान पर हैं। मानव रचना खेल अकादमी, मानव रचना शूटिंग अकादमी, मानव रचना खेल विज्ञान केंद्र के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण उपकरण और कोचों की पेशकश के साथ मानव रचना देश में खेल के क्षेत्र में एक प्रमोटर के रूप में उभरा है। मानव रचना को खेल के क्षेत्र में योगदान के लिए मान्यता के रूप में भारत के माननीय राष्ट्रपति से प्रतिष्ठित “राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार” मिला है। मानव रचना राष्ट्र के युवाओं को उद्योग सहयोग और भविष्य के कार्यक्रमों के माध्यम से नए युग के कौशल और शिक्षा प्रदान करने के लिए निरंतर विकास के पथ पर है।

Posted by: | Posted on: September 18, 2022

हरियाणा के सभी जिला के न्यूज़ पोर्टल को सरकारी स्तर पर रजिस्ट्रेशन हेतु CM मीडिया कोऑर्डिनेटर को दिया ज्ञापन

जिले के सभी न्यूज़ पोर्टल को सरकारी स्तर पर रजिस्ट्रेशन हेतु CM मीडिया कोऑर्डिनेटर को दिया ज्ञापन

जी आपको बता दें कि न्यूज़ पोर्टल प्रेस क्लब द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के मीडिया कोऑर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ को मांग पत्र सौंपा न्यूज़ पोर्टल प्रेस क्लब के प्रधान हैं

विनोद वैष्णव ने कहा कि न्यूज़ पोर्टल को सरकार द्वारा मान्यता दी जानी चाहिए मुख्यमंत्री मोहनलाल खट्टर के मीडिया कोऑर्डिनेटर मुकेश वशिष्ट ने बताया कि न्यूज़ पोर्टल के लिए पॉलिसी बने जिसको लेकर हम लगातार इस पर चर्चा और काम कर रहे हैं उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही न्यूज़ पोर्टल के लिए सरकार द्वारा एक अच्छी पॉलिसी आएगी उन्होंने यह भी कहा कि पोर्टल चलाने वाले पत्रकारों के लिए सरकार द्वारा उनकी आर्थिक मदद के लिए भी पॉलिसी बना रही है वही न्यूज़ पोर्टल प्रेस क्लब के प्रधान विनोद वैष्णव ने बताया कि आज जमाना डिजिटल होता जा रहा है हर व्यक्ति अपनी पसंद की चीज अपने फोन पर देखना चाहता है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी डिजिटल इंडिया की बात करते हैं इसलिए सरकार को कोई पॉलिसी लेकर सरल नियमों के साथ पोर्टल को सरकारी स्तर पर मान्यता दी जानी चाहिए जिसको लेकर न्यूज़ पोर्टल प्रेस क्लब की टीम ने मीडिया कोऑर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ को मांग पत्र सौंपा जिसमें प्रधान विनोद वैष्णव उप प्रधान दीपक शर्मा सह सचिव के सी मोहर कोषाध्यक्ष राकेश कुमार सुखवारिया सह सचिव योगेंद्र चौहान देवेंद्र कुमार आरती राय महेश कोटवाल गोविंद सोलंकी पिंकी जोशी पूजा शर्मा किरण शर्मा आदि मौजूद रहे

Posted by: | Posted on: September 17, 2022

जिला फरीदाबाद में राशन डिपो धारकों द्वारा की जा रही धांधली बारे की गई कार्रवाई

जिला फरीदाबाद में राशन डिपो धारकों द्वारा की जा रही धांधली बारे की गई कार्रवाई रिपोर्ट
आज दिनांक 17-09-2022 को एक गुप्त सूचना मिली कि जिला फरीदाबाद के बल्लभगढ़ जॉन के कुछ राशन डिपो धारकों द्वारा राशन वितरण में भारी अनियमितताएं की जा रही है यदि मौका पर इन राशन डिपो को सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के साथ चेक किया जाए तो सरकारी राशन के वितरण में की जा रही कालाबाजारी सामने आ सकती है।
प्राप्त सूचना के आधार पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की 3 अलग-अलग टीमों द्वारा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ निम्न राशन डिपो को चेक किया गया तथा कार्यवाही सुनिश्चित कराई गयी।

  1. विपिन राशन डिपो होल्डर सुभाष कॉलोनी बल्लभगढ़ के राशन डिपो को श्री गिरीश मिश्रा निरीक्षक, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा चेक करने पर पाया कि इस राशन डिपो पर राशन डिपो से संबंधित कोई सूचना पट्ट नहीं लगा हुआ है तथा सरकारी राशन को दूसरे मकान में रखा हुआ है।
    इस डिपो पर माह अगस्त का 405 बैग (202.5 क्विंटल) गेहूं रखा मिला। पड़ताल पर ज्ञात हुआ कि इस राशन डिपो की पी.ओ.एस. मशीन खराब होने के कारण माह अगस्त का राशन वितरित ही नहीं किया गया है। जिस के संबंध में डिपो होल्डर द्वारा विभाग को ईमेल के माध्यम से सूचना भी दी हुई है।
    राशन डिपो होल्डर विपिन द्वारा की जा रही अनियमितताओं बारे खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा अलग से विभागीय नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
  2. श्रीमती सुमन पत्नी स्व. श्री राजदेव शर्मा निवासी श्याम कॉलोनी बल्लभगढ़ के राशन डिपो को श्री वीरेंद्र निरीक्षक व अखिल उप निरीक्षक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा चेक किया किया गया।
    चेक करने पर ज्ञात हुआ कि यहां पर श्रीमती सुमन FPS-ID 10880040095 के अलावा हरिओम राशन डिपो धारक FPS ID 108800400034 व श्रीमती सुषमा राशन डिपो धारक FPS ID 108800400174 के भी राशन डिपो यहीं पर स्थित है।
    उपरोक्त तीनों राशन डिपो को चेक करने पर पाया कि इन तीनों राशन डिपो पर 19372 किलो गेहूं व 209 किलो चीनी रिकॉर्ड अनुसार कम मौजूद है।
    इन तीनो राशन डिपो होल्डरों द्वारा इस सरकारी राशन की कालाबाजारी की जानी पाई गई। इस संबंध में श्री वीरेंद्र सिंह निरीक्षक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की शिकायत पर तीनों राशन डिपो होल्डरों सुमन, हरिओम व सुषमा तीनों के खिलाफ थाना शहर बल्लभगढ़ में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत आपराधिक अभियोग अंकित कराया जा रहा है।
  3. राशन डिपो होल्डर राजीव FPS ID 108800400299 के राशन डिपो को श्री गिरीश मिश्रा निरीक्षक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा चेक किया गया। इस राशन डिपो पर भी, रिकॉर्ड अनुसार 209 क्विंटल गेहूं व करीब 1.54 क्विंटल चीनी कम पाई गई। जिसके द्वारा सरकारी राशन के गेहूं व चीनी की कालाबाजारी की जानी पाई गई। जिसके खिलाफ श्री गिरीश मिश्रा निरीक्षक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की शिकायत पर थाना शहर बल्लभगढ़ में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत आपराधिक अभियोग अंकित कराया गया है।
Posted by: | Posted on: September 17, 2022

National Daughter’s Day Week और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17th September ) के उपलक्ष्य में IMA की मदर विंग – MPH ने सोनिया पब्लिक स्कूल, दयालबाग, फरीदाबाद मे 9 साल से 12 साल की छात्राओं के लिए एक एनिमिया जागरूकता कैंप का आयोजन किया।

*National Daughter’s Day Week और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की जन्मदिवस (17th September ) के उपलक्ष्य में
आज IMA की मदर विंग – MPH ने सोनिया पब्लिक स्कूल, दयालबाग, फरीदाबाद मेन 9 साल से 12 साल की छात्राओं के लिए एक एनिमिया जागरूकता कैंप का आयोजन किया।

इस शिविर में
220 छात्राओं के हीमोग्लोबिन की जांच की गई।

फ़रीदाबाद की लीडिंग गाइनाकोलोजिस्ट
डॉ. नीता दवई
डॉ कामना बख्शी
डॉ सुनीता तिवारी
डॉ. रीता डुडेजा
तथा
*डॉ. दीपा गुप्ता * ने सम्बोधित किया।
इस अवसर पर बच्चों को मिठाइयां और बिस्कुट बाँटे गये।
आयरन टॉनिक और डीवर्म की गोलियां दी भी गईं॥

IMA Mother विंग MPH की chairperson डॉ. दीपा गुप्ता ने बताया कि टीम MPH फ़रीदाबाद ,
स्लम बस्तियों से लेकर बड़े बड़े स्कूल्स की एडोलसेंट गर्ल्ज़ को पर्सनल हाइजीन.अनियमित पीरियड और एनिमिया के बारे एजुकेट करती है।

Posted by: | Posted on: September 17, 2022

सतयुग दर्शन ट्रस्ट द्वारा नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : भूपानि स्थितसतयुग दर्शन ट्रस्ट रजिस्ट्रडफरीदाबाद के सौजन्य से वरिष्ठ डा० रवीन्द्र माथुरचीफ मेडिकल अफसर हरियाणा एवं पब्लिक राइट परोटेक्शन फोरम के अन्य डाक्टरों व बी० के अस्पताल के नेत्र उपचार विभाग के सहयोग से सतयुग ग्राम शिक्षा केन्द्रमहावतपुर के प्रांगण में नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर पधारे आसपास के लगभग 250 ग्रामीण सदस्यों के आँखों की मुफ्त जाँच की गई। जिन रोगियों को आप्रेशन की जरूरत थी उनके आप्रेशनों की मुफ्त व्यवस्था बी० के अस्पताल में की गई व जिनकी नज़र कमजोर थी उनके आँखों की जाँच कर उन्हें मुफ्त में चश्में उपलब्ध कराए गए। सबकी जानकारी हेतु ट्रस्ट अपनी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से समाज के शारीरिकमानसिक एवं आत्मिक उत्थान हेतु अनवरत रुप से क्रियाशील है व इस हेतु समय-समय पर विभिन्न आयोजन करता रहता है।

इस अवसर पर उपस्थित ट्रस्ट के न्यासी नीतिन मनोचा जी ने कहा कि ट्रस्ट सजनों के शारीरिक रोगों के निदान हेतु देश के विभिन्न भागों में पंद्रह चेरिटेबल डिस्पेंसरियाँ चला रहा है। ट्रस्ट के एक अन्य अधिकारी तरूण ग्रोवर ने कहा कि आगे आने वाले समय में भी ट्रस्ट इन वरिष्ठ डाक्टरो के सहयोग से आसपास के ग्रामीण भाईयों के उपचार की व्यवस्था के विषय में विचार कर रहा है। ग्रामीण बच्चों की शिक्षा के लिए तो यह सतयुग ग्राम शिक्षा केन्द्र खोला ही गया है जिसमें दसवी तक के सभी विषयों की शिक्षा तथा कम्पयूटर के विभिन्न कोर्स चलाए जा रहे हैं। आप चाहे तो आप भी जरूरतमंदों को इस विषय में बता कर उनकी मदद कर सकते हैं।

Posted by: | Posted on: September 17, 2022

लिंग्याज विद्यापीठ (डिम्ड-टु-बी यूनिवर्सिटी) में शनिवार को ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया

फरीदाबाद!(विनोद वैष्णव ) | लिंग्याज विद्यापीठ (डिम्ड-टु-बी यूनिवर्सिटी) में शनिवार को ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं को यहां की शिक्षा प्रणाली के बारे में अवगत कराना था। कार्यक्रम में नए सत्र के छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व गुरु वंदना के साथ हुआ। इसके बाद छात्रों को स्टडी मैटेरियल, कोर्स नॉलेज, फ्यूचर प्रोस्पैक्ट्स, एग्जाम पैटर्न और करिकुलम की जानकारी दी गई। किसी भी प्रोफेशन को कॅरियर के तौर पर अपनाने के लिए यह जरूरी होता है कि छात्र उसे बारीकी से समझें! इस दौरान छात्रों को इंडक्शन प्रोग्राम के साथ-साथ पूर्व छात्रों की कुछ झलकियां भी दिखाई गई। फ्यूजन डांस, मैशप सॉग, इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक से छात्रों ने समा बांध दिया। इस मौके पर वाइस चांसलर प्रो. डॉ. जीजी शास्त्री ने छात्रों को कुछ टिप्स और ट्रिक्स बताएं। साथ ही अपने बहुमूल्य अनुभवों को भी उनके साथ सांझा किया। उन्होंने कहां केवल अपने लक्ष्य पर ही केंद्रित रहना चाहिए, ताकि उस लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। इंडक्शन प्रोग्राम के इस दौरान हुए सैल्फी काम्पटीशन, फाशन स्टाइलिंग, पोस्टर मेकिंग, विडियो शार्ट रिल, स्टोरी राइटिंग, डिवेट काम्पटिशन, बैस्ट आऊट ऑफ वैस्ट व स्पोट्स काम्पटिशन में आएं सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। लिंग्याज ग्रुप के चेयरमैन डा. पिचेश्वर गड्डे ने कहां कि आप सभी पैरेंटस हमारे पास एक भरोसे के साथ अपने बच्चों को सौंप रहे हैं। इसलिए हमारी यह जिम्मेदारी है कि अब इन बच्चों का भविष्य सवारें । उन्होंने कहां कि ये नई जनरेशन हैं जितना हम पढ़ाए उससे कही ज्यादा पढ़कर जाएं। इस अवसर पर रजिस्ट्रार प्रेम कुमार सालवान ने एजुकेशन ग्रुप की विकास यात्रा, विजन, मिशन, वेल्यू, अवार्ड, रॅकिंग, इंफ्रास्ट्रकचर, फैसेलिटी, स्टूडेंट एचिवमेंट, इंटरनेशनल कोलेब्रेशन्स, स्पोर्टस एक्टिविटी आदि की जानकारी दी। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। मंच संचालन स्कूल ऑफ एजुकेशन डिपार्टमेंट की एचओडी डॉ. गुरविंदर अहलूवालिया ने किया।

Posted by: | Posted on: September 17, 2022

लिंग्याज विद्यापीठ (डिम्ड-टु-बी यूनिवर्सिटी) में शनिवार को ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया

फरीदाबाद!(विनोद वैष्णव ) | लिंग्याज विद्यापीठ (डिम्ड-टु-बी यूनिवर्सिटी) में शनिवार को ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं को यहां की शिक्षा प्रणाली के बारे में अवगत कराना था। कार्यक्रम में नए सत्र के छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व गुरु वंदना के साथ हुआ। इसके बाद छात्रों को स्टडी मैटेरियल, कोर्स नॉलेज, फ्यूचर प्रोस्पैक्ट्स, एग्जाम पैटर्न और करिकुलम की जानकारी दी गई। किसी भी प्रोफेशन को कॅरियर के तौर पर अपनाने के लिए यह जरूरी होता है कि छात्र उसे बारीकी से समझें! इस दौरान छात्रों को इंडक्शन प्रोग्राम के साथ-साथ पूर्व छात्रों की कुछ झलकियां भी दिखाई गई। फ्यूजन डांस, मैशप सॉग, इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक से छात्रों ने समा बांध दिया। इस मौके पर वाइस चांसलर प्रो. डॉ. जीजी शास्त्री ने छात्रों को कुछ टिप्स और ट्रिक्स बताएं। साथ ही अपने बहुमूल्य अनुभवों को भी उनके साथ सांझा किया। उन्होंने कहां केवल अपने लक्ष्य पर ही केंद्रित रहना चाहिए, ताकि उस लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। इंडक्शन प्रोग्राम के इस दौरान हुए सैल्फी काम्पटीशन, फाशन स्टाइलिंग, पोस्टर मेकिंग, विडियो शार्ट रिल, स्टोरी राइटिंग, डिवेट काम्पटिशन, बैस्ट आऊट ऑफ वैस्ट व स्पोट्स काम्पटिशन में आएं सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। लिंग्याज ग्रुप के चेयरमैन डा. पिचेश्वर गड्डे ने कहां कि आप सभी पैरेंटस हमारे पास एक भरोसे के साथ अपने बच्चों को सौंप रहे हैं। इसलिए हमारी यह जिम्मेदारी है कि अब इन बच्चों का भविष्य सवारें । उन्होंने कहां कि ये नई जनरेशन हैं जितना हम पढ़ाए उससे कही ज्यादा पढ़कर जाएं। इस अवसर पर रजिस्ट्रार प्रेम कुमार सालवान ने एजुकेशन ग्रुप की विकास यात्रा, विजन, मिशन, वेल्यू, अवार्ड, रॅकिंग, इंफ्रास्ट्रकचर, फैसेलिटी, स्टूडेंट एचिवमेंट, इंटरनेशनल कोलेब्रेशन्स, स्पोर्टस एक्टिविटी आदि की जानकारी दी। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। मंच संचालन स्कूल ऑफ एजुकेशन डिपार्टमेंट की एचओडी डॉ. गुरविंदर अहलूवालिया ने किया।