December, 2022

now browsing by month

 
Posted by: | Posted on: December 17, 2022

लिंग्याज विद्यापीठ में ग्यारहवें दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : लिंग्याज विद्यापीठ (डीम्ड-टु-बी यूनिवर्सिट) के ग्यारहवें दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान श्री जे.पी मल्होत्रा, हरियाणा स्टेट प्रोडक्टिविटी काउंसिल, DLF इंडस्ट्रिज एसोसिएशन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस खास अवसर पर महेश सचदेवा को स्पेशल ऑनर डिग्री से नावाजा गया।

जिसके बाद उन्हें डॉक्टरेट की उपाधी दी गई। वह एक ऐसी शख़्सियत हैं जिन्होंने पिछले कई वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल सिस्टम के लिए सलाहकार के रूप में जुड़े हुए है। जिन्होंने 1980 अपनी निर्माण कंपनी की स्थापना की GEMCO कंट्रोल्स औद्योगिक पावर नियंत्रण के लिए थाइरिस्टर नियंत्रण प्रणाली का निर्माण पूरी तरह से स्वदेशी लागत प्रभावी थाइरिस्टर को डिजाइन किया है। कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष ज्योति प्रज्ज्वलित से हुआ।

दीक्षांत समारोह में सफल रहे विद्यार्थियों को ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, पीएचडी, वोकेश्नल और ऑनर की डिग्री दी गई। 1336 छात्रों को डिग्री दी गई। जिनमें से 548 छात्राओं व 788 छात्रों को डिग्रीयां प्रदान की गई। अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएशन की 554 और पीएचडी की 9 डिग्री, वोकेश्नल डिग्री 772 और ऑनर डिग्री 01 प्रदान की गई। इसके अलावा छात्रों को कई अवॉर्डस से भी नवाजा गया। मैकेनिकल डिपार्टमेंट के अभिरूप सिंह को यूनिवर्सिटी टॉपर गोल्ड अवॉर्डस से नवाजा गया। वही हरी शंकर अवॉर्डस से स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट के सत्यम कुमार को नवाजा गया। इतना ही नहीं डिपार्टमेंट टॉपर स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट की लक्ष्मी को गोल्ड अवॉर्ड और दिप्ती को सिल्वर अवॉर्ड दिया गया। वहीं स्कूल ऑफ बेसिक एंड एप्लाइड साइंस की पायल को गोल्ड अवॉर्ड, स्कूल ऑफ फार्मास्युटिकल की प्रीतिया को गोल्ड अवॉर्ड दिया गया। स्कूल ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड आईटी के अनीष चौधरी को गोल्ड और के.रमेश को सिल्वर अवॉर्ड दिया गया।

मैकेनिकल डिपार्टमेंट के अभिरूप सिंह को गोल्ड अवॉर्ड और रक्षित को सिल्वर अवॉर्ड दिया गया। बी.वोक के अनुषका को गोल्ड, रिशाल शान को सिल्वर अवॉर्ड दिया गया। वही स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर की प्रीती को पीजी कोर्स के लिए स्पेशल अवॉर्ड दिया गया। विद्यापीठ चेयरमैन डॉ. पिचेश्वर गड्डे ने सभी मुख्य अतिथियों का आदर-सत्कार करते हुए उन्हें धन्यवाद किया। उन्होंने कहां कि विद्यापीठ में विशेषज्ञ द्वारा छात्रों को हर नवीन जानकारी तो दी ही जाती है साथ ही छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए समय-समय पर बाहरी कालेजों से भी विषय विशेषज्ञों को बुलाया जाता है। ताकी छात्र-छात्राओं को नवीन जानकारी भी प्राप्त हो सके। क्योकि आप ही आने वाले नए भारत की पहचान होने वाले है।

वहीं प्रो चांसलर प्रो (डॉ). एम.के. सोनी  ने कहा कि शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ विद्यापीठ छात्रों के समग्र विकास के लिए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सीखने के व्यापक अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान डारेक्टर डॉ. के.के. गर्ग, एडिशनल डारेक्टर प्रणव मिश्रा, डीन अकादमिक प्रो. (डॉ.) देवेंद्र पाल सिंह, रजिस्ट्रार प्रेम सालवान ने सभी का धन्यवाद किया। मंच का कार्यभार डॉ. रश्मि मनियार और मिस. प्रेरणा ने संभाला।

Posted by: | Posted on: December 17, 2022

राजकीय महाविद्यालय, फ़रीदाबाद तथा ऑल इण्डिया मैंनेजमेन्ट एसोसिएशन (AIMA) के बीच समझौता ज्ञापन


राजकीय महाविद्यालय, फ़रीदाबाद तथा ऑल इण्डिया मैंनेजमेन्ट एसोसिएशन, नई दिल्ली (AIMA) के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया | ऑल इण्डिया मैंनेजमेन्ट एसोसिएशन, प्रबन्धन के क्षेत्र में शिक्षा प्रदान करने वाले शीर्ष संस्थानों में से एक है | यह समझौता ज्ञापन राजकीय महाविद्यालय, फ़रीदाबाद में छात्रों को प्रबन्धन के क्षेत्र में विभिन्न पाठ्यक्रमों को करवाने के लिए सक्षम करेगा जैसे पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैंनेजमेंट (PGDM), पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफ़िकेट इन मैंनेजमेंट (PGCM) तथा ओपन डिस्टैंस लर्निंग के माध्यम से अन्य शॉर्ट टर्म कोर्स | यह समझौता ज्ञापन फ़रीदाबाद, पलवल तथा निकटवर्ती क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को इन रोजगार परक पाठ्यक्रमों में नामांकन करने की सुविधा प्रदान करेगा जो वर्तमान उद्योगों की जरूरतों को पूरा करेगा |
समझौता ज्ञापन पर डॉ. महेन्द्र कुमार गुप्ता, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय, फ़रीदाबाद तथा डॉ. राज अग्रवाल, निदेशक सैंटर फ़ॉर मैंनेजमेंट एजुकेशन, नई दिल्ली (CME) ने प्रोफ़ेसर आर.के. सिंह, डिप्टी डायरेक्टर, CME AIMA, किरित दास, असिस्टैंट डायरेक्टर, CME AIMA, डॉ. राजेश कुमार, एसोसिएट प्रोफ़ेसर, भौतिक विज्ञान, राजकीय महाविद्यालय तथा अंकित कौशिक, असिस्टैंट प्रोफ़ेसर, रसायन विज्ञान, राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद की उपस्थिती में हस्ताक्षर किए | ऑल इण्डिया मैंनेजमेन्ट एसोसिएशन तथा राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद के बीच यह समझौता ज्ञापन एक तरह का पहला समझौता ज्ञापन है | PGDM कोर्स में छात्र छात्राओं का चयन मैंनेजमेंट एप्टीट्युड टैस्ट (MAT) में प्राप्तांकों के आधार पर किया जाएगा तथा कक्षाएं सप्ताहान्त में आयोजित की जाएंगी | महाविद्यालय भविष्य में AIMA का परीक्षा केन्द्र स्थापित करने के लिए भी प्रयासरत है | महाविद्यालय द्वारा ICSI के साथ समझौता ज्ञापन पहले ही हस्ताक्षर किया जा चुका है | ये समझौता ज्ञापन NAAC मान्यता के लिए भी बहुत लाभदायक होंगे | डॉ. वी. त्यागराजन, Executive Director, श्रीमती सलोनी कॉल, अध्यक्ष तथा अन्य FMA सदस्यों के साथ प्रवेश, प्लेसमेंट, विशेषज्ञों के व्याख्यान और औद्योगिक प्रदर्शन के उद्देश्य से फरीदाबाद मैनेजमेंट एसोसिएशन (FMA) के साथ भी सहयोग किया है ।

इस समझौता ज्ञापन को सफ़ल बनाने में महाविद्यालय के कॉमर्स तथा प्रबन्धन संकाय के डॉ. प्रीती कपूर, डॉ. लीना वशिष्ठ, कल्पना, अनुराग तथा डॉ. निधि गुप्ता का विशेष योगदान रहा |

Posted by: | Posted on: December 14, 2022

ग्राम पंचायत चमनपुरा की सरपंच आशा ने ग्रहण किया चार्ज

गुरुग्राम जिले के सोहना ब्लॉक में अनुसूचित जाति के गांव चमनपुरा के लिए एक ऐतिहासिक दिन रहा है क्योंकि हरियाणा सरकार के आदेशानुसार खंड सोहना में लोहसिंघानी ग्राम पंचायत से अलग होकर नई बनी ग्राम पंचायत चमनपुरा की आयोजित पहली बैठक आयोजित हुई। चमनपुरा ग्राम पंचायत की पहली बैठक में विकास एंव पंचायत विभाग हरियाणा सरकार व जिला उपायुक्त गुरुग्राम खंड एंव विकास कार्यालय सोहना के आदेशानुसार ग्राम पंचायत चमनपुरा के ग्राम सचिव श्री प्रवेश कुमार ने ग्राम पंचायत चमनपुरा की सर्वप्रथम सरपंच पद पर चुनकर आई स्वर्गीय चौधरी नन्हेराम गरीबा की पोत्र वधू चौधरी हरिसिंह की पुत्र वधू श्रीमती आशा पत्नी चौधरी विजयपाल को सरपंच पद का चार्ज ग्रहण करवाया। पंचायत की पहली बैठक का आयोजन गाँव चमनपुरा के सरकारी स्कूल में किया गया। पंचायत की पहली बैठक लगभग 1:30 घंटे चली। बैठक की अध्यक्षता सरपंच श्रीमती आशा ने की। पंचायत की पहली बैठक में ग्राम पंचायत सचिव श्री प्रवेश कुमार ने समस्त रिकार्ड सरपंच आशा को सौंप दिया। उनके साथ बैठक में उनकी टीम के समस्त पंचों जिनमें वार्ड नम्बर 1 से अजय पुत्र श्री डालचंद , वार्ड नम्बर 2 से शकुन्तला पत्नी स्वर्गीय श्री कर्मवीर, वार्ड नम्बर 3 से श्यामवीर पुत्र श्री हरपाल, वार्ड नम्बर 4 से पूनम पत्नी श्री रामकुमार, वार्ड नम्बर 5 से सुरेन्द्र सिंह पुत्र श्री रणजीत सिंह, वार्ड नम्बर 6 से सुनीता पत्नी श्री मदन सिंह ने भी पंच पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया। ग्राम सचिव प्रवेश कुमार ने सरपंच आशा सहित समस्त पंचो को बधाई दी और आपसी सहयोग से हरियाणा सरकार के आदेशानुसार ग्राम पंचायत चमनपुरा विकास करने की अपील की। इस अवसर पर नव निर्वाचित सरपंच श्रीमती आशा पुत्र वधु चौधरी हरिसिंह का कहना है कि हम समस्त चमनपुरा ग्रामवासी माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर व माननीय पंचायत व विकास मंत्री श्री देवेन्द्र सिंह बबली हरियाणा सरकार व माननीय विधायक कुंवर संजय सिंह का आभार व्यक्त करते हैं जिनके आशिर्वाद से गाँव चमनपुरा को नई पंचायत मिली। श्रीमती आशा सरपंच ने पंचो को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी ग्राम पंचायत में मेरी पहली प्राथमिकता शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, हरियाणा सरकार की चिरायु योजना, निरोगी हरियाणा योजना, परिवार पहचान पत्र योजना, ग्राम दर्शन पोर्टल योजना पर गाँव की समस्याओ को रखना, महिला सशक्तिकरण, लिंगानुपात की समानता, प्रत्येक बच्चे को आंगनवाड़ी से संतुलित पोषित भोजन उपलब्ध करवाना, गाँव के तालाबों का सौन्दर्यीकरण, गलियों व सड़कों का निर्माण व पुनरुत्थान करना, अनुसूचित जाति के उत्थान व विकास की केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को गाँव के प्रत्येक नागरिक तक पंहुचाकार अन्त्योदय करना ताकि गाँव चमनपुरा यथार्थ में चमन बनाकर आदर्श गाँव बनाया जा सके। सरपंच आशा ने समस्त पंचों से सहयोग की अपील की कि आपके सहयोग से हमारे इस अनुसूचित जाति के गाँव चमनपुरा का चहुंमुखी विकास करने व इसको वास्तव में चमन बनाने के लिए संकल्प लिया और गाँव की सभी समस्याओ से जिला प्रशासन गुरूग्राम के माध्यम से हरियाणा सरकार को अवगत करवाने व समस्याओ का निदान करवाने का विश्वास दिलाया।

Posted by: | Posted on: December 13, 2022

अग्रवाल पब्लिक स्कूल में लगाया गया नेत्र जांच शिविर, 361 लोगों ने कराई जांच

बल्लभगढ़(विनोद वैष्णव )।अग्रवाल पब्लिक स्कूल सेक्टर-3 के प्रांगण में रविवार को समाजसेवी हेमलता की दूसरी पुण्य तिथि पर नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन हेमलता के परिजनों की ओर से आयोजित किया गया। जिसमें 361 लोगों ने अपनी-अपनी ऑखों की जांच कराई। इस दौरान 175 लोगों को चश्मे तथा 160 लोगो को मुफ्त दवाई वितरित की गई। शिविर में ऑपरेशन के लिए 52 का चयन किया गया तथा 14 लोगों का ऑपरेशन भी किया गया। शिविर में हेमलता के पिता चिरंजीलाल गोयल, गौरव अग्रवाल, शीतल अग्रवाल,आभा अग्रवाल,भगवान दास गोयल प्रधान व्यापार मंडल बल्लभगढ़ ने आए हुए मरीजों का अभिवादन करते हुए उन्हें ओपीडी व ऑपरेशन कराने में पूर्णसहयोग किया। शिविर में तारा संस्थान उदयपुर की ओर से टीम ने रामेश्वर, विपिन तिवारी, विवेक भादोरिया,सीमा, पूनम व अनुराग आदि मौजूद थै। इस मौके पर कांग्रेसी नेता मनोज कुमार अग्रवाल, पूर्व पार्षद राव रामकुमार, दीपक यादव, विरेंद्र गौड सहित अनेक लोग मौजूद हुए। शिविर सुबह 10 बजे से 2 बजे तक चला। इस दौरान शिविर में हेमलता के भाई अमेरिका निवासी सौरभ अग्रवाल वहीं बैठे-बैठे शिविर पर पूरी निगांह बनाए रखी और उन्होंने वहीं से अपने परिवार को यहीं सदेंश दिया किसी भी पीड़ित व्यक्ति को किसी प्रकार की परेशानी नही होनी चाहिए। इस दौरान एनआरआई आभा अग्रवाल व गौरव अग्रवाल ने बताया कि शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्य समाज में पीड़ित लोगों की अधिक से अधिक मदद की जा सकें।

Posted by: | Posted on: December 12, 2022

जिला टैक्स बार एसोसिएशन के चुनाव 16 दिसम्बर को


फरीदाबाद(Vinod Vaishnav)। जिला टैक्स बार एसोसिएशन के चुनावों को लेकर दोनों पक्षों ने अपने-अपने वोटरों को लुभाना शुरू कर दिया है। इसमें प्रधान पद के उम्मीदवार ए.के.चौधरी और डी.आर. चौधरी, उपप्रधान पद के उम्मीदवार दीपक छाबड़ा और हरेन्द्र सैनी चुनाव लड़ रहे है। डी.आर. चौधरी ने एक सभा का आयोजन होटल आकाश में किया। जिला टैक्स बार एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता नरेन्द्र सिंह ने बताया कि 205 सदस्य मतदान में भाग लेगें। सैक्टर-12 स्थित आबकारी एवं कराधान भवन में मतदान 16 दिसम्बर को सुबह नौ बजे से दो बजे तक होगें तथा कुछ देर बाद रिजल्ट घोषित भी किया जाएगा।
जिला टैक्स बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एडवोकेट संदीप सेठी ने जिला टैक्स बार एसोसिएशन से जुड़े सभी अधिवक्ताओं से आगामी 16 दिसम्बर को अपने मत का प्रयोग करने व शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न करवाने की अपील की।
जिनमें मुख्य रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता एन.एस.त्यागी, बलवीर सिंह, महेश शर्मा, संदीप सेठी, संजय डिंडे, राजेन्द्र शर्मा, वी.जे. शर्मा, दीपक गेरा, अजय सिंह, अमित कुमार शामिल थे।

Posted by: | Posted on: December 12, 2022

न्यूज़ पोर्टल प्रेस क्लब द्वारा पत्रकारों को धार्मिक यात्रा पर भेजा जायेगा :- विनोद वैष्णव प्रधान

न्यूज़ पोर्टल प्रेस क्लब द्वारा फरीदाबाद के सबसे पुराने एवं बड़े पार्क में मीटिंग का आयोजन किया गया क्लब के कोषाध्यक्ष राकेश सुखवारिया एवं केसी माहोर ने सयुक्त बयान में कहा सर्व सहमति से किसी धार्मिक स्थल पर पत्रकारों के दल को ले जाने का फैसला लिया गया जो कि क्लब के द्वारा खर्चा किया जाएगा | साथ मीटिंग में फैसला लिया गया की क्लब की सदस्यता भी बधाई जायेगी | एवं जन प्रतिनिधियो से मिलकर न्यूज़ पोर्टल के पत्रकारों को स्थानीय स्तर पर मान्यता एवं रजिस्ट्रशन की प्रक्रिया होने बाबत ज्ञापन दिया जायेगा | साथ सभी पत्रकार साथियो ने कई धार्मिक स्थल के नाम सुझाये | क्लब के कोषाध्यक्ष राकेश सुखवारिया के नेतृत्व धार्मिक स्थल फाइनल किया जायेगा , महिला पत्रकारों के निवेदन पर महिला पत्रकारों भी जोड़ा जाएगा साथ | पत्रकारों के हितो की रक्षा करने किए अलग अलग कमेटी बनाने का भी निर्णय लिया गया | इस मौके पर क्लब के महासचिव एस पी सिंह ,दीपक शर्मा ,उदयचंद शर्मा ,देवेंद्र ,हिमांशी ,लाल सिंह ,गोविंदा ,अजित सिंह , महेश गोटवाल ,योगेंद्र चौहान ,सत्यपाल सिंह ,अमरेंद्र आदि मौजूद रहे

Posted by: | Posted on: December 11, 2022

बॉडीबिल्डर फिटनेस मॉडलों का कुंभ लगेगा 18 को : सुमित नैन

फरीदाबाद, 11 दिसंबर : एनसीआर फिटनेस फेस्टिवल 18 दिसंबर को सेक्टर 12 स्थित खेल परिसर इनडोर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक सुमित नैन ने यह जानकारी पत्रकारों को देते हुए बताया कि इस फेस्टिवल का मकसद लोगों को बॉडी बिल्डिंग के लिए जागरूक करना है। क्योंकि बॉडीबिल्डिंग स्वास्थ्य के लिए अति लाभदायक है। फेस्टिवल का उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर करेंगे। वही विशेष ब्रांड की कंपनियां भी इस फेस्टिवल में अपनी एग्जीबिशन लगाकर अपने उत्पादों का प्रदर्शन भी करेंगी। नैन ने बताया कि इस फेस्टिवल में हरियाणा के अलावा गुजरात, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र, राजस्थान सहित सभी राज्यों के जाने-माने बॉडीबिल्डर व फिटनेस मॉडल भाग लेंगे।

Posted by: | Posted on: December 11, 2022

डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन , Faridabad के तत्वाधान में राजा नाहरसिंह स्टेडियम फुटबॉल ग्राउंड में स्वर्गीय रमेश सब्बरवाल जी (गुरु जी) की याद में पिछले दो दिन से चल रहे फुटबॉल टूर्नामेंट का आज सफलतापूर्वक समापन हुआ

डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन , Faridabad के तत्वाधान में राजा नाहरसिंह स्टेडियम फुटबॉल ग्राउंड में स्वर्गीय रमेश सब्बरवाल जी (गुरु जी) की याद में पिछले दो दिन से चल रहे फुटबॉल टूर्नामेंट का आज सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस टूर्नामेंट के समापन दिवस पर रमेश सब्बरवाल जी की धर्मपत्नी, उनके सुपुत्र और उनके भाई ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।**इस टूर्नामेंट में 16 टीमों ने हिस्सा लिया था । पहले दिन लीग में सभी टीमों ने अपने अपने ग्रुप में 3-3 मैच खेले और उसके बाद 08 टीमों ने क़वाटर फाइनल में अपनी जगह बनाई। क़वाटर फाइनल कल ही सम्पन्न हुए थे जिसे खेलते हुए अपने उम्दा खेल की बदौलत 4 टीमों ने सेमीफाइनल में अपनी जगह सुरक्षित की।**डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन के प्रधान श्री आनंद मेहता जी ने बताया कि आज सुबह दोनों सेमीफाइनल खेले गए। पहला सेमीफाइनल के एल मेहता स्कूल सेक्टर 16 और ऐन आई एफ सी , sec 86 के बीच खेला गया जिसमे ऐन आई एफ सी ने 4-0 से जीत दर्ज की। वहीं दूसरा सेमीफाइनल नाहरसिंह कोचिंग सेंटर और सुपर स्ट्राइकर्स (खेल परिसर सेक्टर 12) के बीच खेला गया। इस सेमीफाइनल मैच की समाप्ति तक दोनों टीमें गोल रहित रही थी और इसका नतीजा पेनेल्टी शूटआउट से निकाला गया, अंत मे यह मुकाबला नाहरसिंह की टीम ने 3-2 से जीत लिया।**श्री आनंद मेहता जी ने बताया कि टूर्नामेंट का फाइनल भी आज 12 बजे खेला जाना था जोकि नाहरसिंह कोचिंग सेंटर और ऐन आई एफ सी के बीच खेला गया । फाइनल मैच बहुत ही रोमांचक रहा जिसमे दोनों ही टीमो ने पूरे जोश के साथ खेला लेकिन करीब 27वें मिनट में संयोग द्वारा लगाए गए गोल की बदौलत ऐन आई एफ सी ने ये मुकाबला जीत लिया और टूर्नामेंट की विजेता ट्रॉफी पर भी अपना कब्ज़ा जमा लिया।**डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन फरीदाबाद के महासचिव श्री रविंदर भाटिया ने बताया कि आज के मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता और हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अश्वनी त्रिखा जी थे । उनके हाथों से विजेता और रनर्सअप टीम को ट्रॉफी और कैश प्राइज दिया गया। डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन फरीदाबाद के प्रधान श्री आनंद मेहता जी ने फूलो का गुलदस्ता देकर श्री अश्वनी त्रिखा जी का स्वागत किया और उन्हें अपना कीमती समय देने के लिए मोमेंटम सौंपकर उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया। इस मौके पर राधे श्याम भाटिया जी, वरिष्ठ पत्रकार श्री धमीजा जी, सतनाम मंगल, रविंदर भाटिया, रहमान, संजय खनेजा, शरद भसीन,परवीन डागर, पूजा कार्की, महिंदर भाटिया,पिंकी सिंह आदि उपस्थित रहे।*.

Posted by: | Posted on: December 10, 2022

खेल महोत्सव की धूम सूरज स्कूल सेक्टर 56 में

सूरज स्कूल सेक्टर 56 में बड़े धूमधाम से मनाया गया खेल दिवस महोत्सव। इस समारोह के मुख्य अतिथि रहे डॉ एसपी कविता गुरुग्राम, श्रीमती रीना बिंद्रा, श्रीमती चंचल अरोरा, श्रीमान एस के सरीन, श्रीमान नरेश अहूजा। सभी ने आकर स्कूल का मान बढ़ाया और बच्चों को खेल के महत्व को बताया विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती कनिका घई जी ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया और विद्यालय में आए सभी अतिथि गणों और अभिभावकों का आभार प्रकट किया और यह भी बताया कि खेल हमारे जीवन के लिए कितने महत्वपूर्ण है और बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए यह भी कहा की हम अपने स्कूल में इस प्रकार के समारोह आगे भी मनाते रहेंगे ताकि बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास में सहायता मिल सके। कक्षा पहली से तीसरी के सभी छोटे-छोटे विद्यार्थियों ने खेल महोत्सव में भाग लिया। छोटे-छोटे कलाकारों के द्वारा दौड़ प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता रखी गई।जिन्हें देखकर मुख्य अतिथि गण,अभिभावक गण और सभी दर्शक बहुत ही प्रफुल्लित हो गए। सभी उत्तम प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विजेता प्रमाण पत्र और ट्रॉफी से विद्यालय की प्रधानाचार्या और मुख्य अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। इस प्रकार बड़े जोश उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया खेल महोत्सव सूरज स्कूल सेक्टर 56 में।

Posted by: | Posted on: December 10, 2022

ब्राह्मण सम्मेलन में सभी जातियों के सैकड़ों मे वकील सम्मिलित होंगे

ब्राह्मण सम्मेलन में सभी जातियों के सैकड़ों मे वकील सम्मिलित होंगे

ब्राह्मण सम्मेलन में सर्वधर्म समभाव के दर्शन होंगे। वकील समुदाय भी के सम्मेलन में भागीदारी कर सामाजिक समरसता का संदेश देते दिखाई दे सकते हैं। इस सम्मेलन की सफलता के शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट व अन्य अधिवक्तागण जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए है। हरियाणा प्रदेश के
विधानसभा क्षेत्र करनाल में 11 दिसंबर को होने वाला भगवान परशुराम महाकुंभ खास होने जा रहा है।प्रदेश में यह पहला ब्राह्मण सम्मेलन हो रहा है, फ़रीदाबाद से सैकड़ों वकील रवाना होंगे और वहाँ पर ताक़त दिखागे वरिष्ठ वरिष्ठ अधिवक्ता संजीव चौधरी,जोगिंदर,जोगिंदर,भारत भूषण, सर्वेश कौशिक,अनुज शर्मा,विभिन्न यादव,कुलदीप जोशी,विजय यादव, बॉबी रावत महेश ,यादव महेश यादव, आशीष कौशिक अभी पार्टी मंजेश बनाना रवि भाटी और मंजेश भडाना ,रोहित चपराना, आसिफ़ रोहित अपर्णा और आशीष कौशिक,रवि भाटी व सैकड़ों वक़ील मौजूद थे.