राजकीय महाविद्यालय, फ़रीदाबाद तथा ऑल इण्डिया मैंनेजमेन्ट एसोसिएशन, नई दिल्ली (AIMA) के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया | ऑल इण्डिया मैंनेजमेन्ट एसोसिएशन, प्रबन्धन के क्षेत्र में शिक्षा प्रदान करने वाले शीर्ष संस्थानों में से एक है | यह समझौता ज्ञापन राजकीय महाविद्यालय, फ़रीदाबाद में छात्रों को प्रबन्धन के क्षेत्र में विभिन्न पाठ्यक्रमों को करवाने के लिए सक्षम करेगा जैसे पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैंनेजमेंट (PGDM), पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफ़िकेट इन मैंनेजमेंट (PGCM) तथा ओपन डिस्टैंस लर्निंग के माध्यम से अन्य शॉर्ट टर्म कोर्स | यह समझौता ज्ञापन फ़रीदाबाद, पलवल तथा निकटवर्ती क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को इन रोजगार परक पाठ्यक्रमों में नामांकन करने की सुविधा प्रदान करेगा जो वर्तमान उद्योगों की जरूरतों को पूरा करेगा |
समझौता ज्ञापन पर डॉ. महेन्द्र कुमार गुप्ता, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय, फ़रीदाबाद तथा डॉ. राज अग्रवाल, निदेशक सैंटर फ़ॉर मैंनेजमेंट एजुकेशन, नई दिल्ली (CME) ने प्रोफ़ेसर आर.के. सिंह, डिप्टी डायरेक्टर, CME AIMA, किरित दास, असिस्टैंट डायरेक्टर, CME AIMA, डॉ. राजेश कुमार, एसोसिएट प्रोफ़ेसर, भौतिक विज्ञान, राजकीय महाविद्यालय तथा अंकित कौशिक, असिस्टैंट प्रोफ़ेसर, रसायन विज्ञान, राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद की उपस्थिती में हस्ताक्षर किए | ऑल इण्डिया मैंनेजमेन्ट एसोसिएशन तथा राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद के बीच यह समझौता ज्ञापन एक तरह का पहला समझौता ज्ञापन है | PGDM कोर्स में छात्र छात्राओं का चयन मैंनेजमेंट एप्टीट्युड टैस्ट (MAT) में प्राप्तांकों के आधार पर किया जाएगा तथा कक्षाएं सप्ताहान्त में आयोजित की जाएंगी | महाविद्यालय भविष्य में AIMA का परीक्षा केन्द्र स्थापित करने के लिए भी प्रयासरत है | महाविद्यालय द्वारा ICSI के साथ समझौता ज्ञापन पहले ही हस्ताक्षर किया जा चुका है | ये समझौता ज्ञापन NAAC मान्यता के लिए भी बहुत लाभदायक होंगे | डॉ. वी. त्यागराजन, Executive Director, श्रीमती सलोनी कॉल, अध्यक्ष तथा अन्य FMA सदस्यों के साथ प्रवेश, प्लेसमेंट, विशेषज्ञों के व्याख्यान और औद्योगिक प्रदर्शन के उद्देश्य से फरीदाबाद मैनेजमेंट एसोसिएशन (FMA) के साथ भी सहयोग किया है ।
इस समझौता ज्ञापन को सफ़ल बनाने में महाविद्यालय के कॉमर्स तथा प्रबन्धन संकाय के डॉ. प्रीती कपूर, डॉ. लीना वशिष्ठ, कल्पना, अनुराग तथा डॉ. निधि गुप्ता का विशेष योगदान रहा |
