ग्राम पंचायत चमनपुरा की सरपंच आशा ने ग्रहण किया चार्ज

Posted by: | Posted on: December 14, 2022

गुरुग्राम जिले के सोहना ब्लॉक में अनुसूचित जाति के गांव चमनपुरा के लिए एक ऐतिहासिक दिन रहा है क्योंकि हरियाणा सरकार के आदेशानुसार खंड सोहना में लोहसिंघानी ग्राम पंचायत से अलग होकर नई बनी ग्राम पंचायत चमनपुरा की आयोजित पहली बैठक आयोजित हुई। चमनपुरा ग्राम पंचायत की पहली बैठक में विकास एंव पंचायत विभाग हरियाणा सरकार व जिला उपायुक्त गुरुग्राम खंड एंव विकास कार्यालय सोहना के आदेशानुसार ग्राम पंचायत चमनपुरा के ग्राम सचिव श्री प्रवेश कुमार ने ग्राम पंचायत चमनपुरा की सर्वप्रथम सरपंच पद पर चुनकर आई स्वर्गीय चौधरी नन्हेराम गरीबा की पोत्र वधू चौधरी हरिसिंह की पुत्र वधू श्रीमती आशा पत्नी चौधरी विजयपाल को सरपंच पद का चार्ज ग्रहण करवाया। पंचायत की पहली बैठक का आयोजन गाँव चमनपुरा के सरकारी स्कूल में किया गया। पंचायत की पहली बैठक लगभग 1:30 घंटे चली। बैठक की अध्यक्षता सरपंच श्रीमती आशा ने की। पंचायत की पहली बैठक में ग्राम पंचायत सचिव श्री प्रवेश कुमार ने समस्त रिकार्ड सरपंच आशा को सौंप दिया। उनके साथ बैठक में उनकी टीम के समस्त पंचों जिनमें वार्ड नम्बर 1 से अजय पुत्र श्री डालचंद , वार्ड नम्बर 2 से शकुन्तला पत्नी स्वर्गीय श्री कर्मवीर, वार्ड नम्बर 3 से श्यामवीर पुत्र श्री हरपाल, वार्ड नम्बर 4 से पूनम पत्नी श्री रामकुमार, वार्ड नम्बर 5 से सुरेन्द्र सिंह पुत्र श्री रणजीत सिंह, वार्ड नम्बर 6 से सुनीता पत्नी श्री मदन सिंह ने भी पंच पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया। ग्राम सचिव प्रवेश कुमार ने सरपंच आशा सहित समस्त पंचो को बधाई दी और आपसी सहयोग से हरियाणा सरकार के आदेशानुसार ग्राम पंचायत चमनपुरा विकास करने की अपील की। इस अवसर पर नव निर्वाचित सरपंच श्रीमती आशा पुत्र वधु चौधरी हरिसिंह का कहना है कि हम समस्त चमनपुरा ग्रामवासी माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर व माननीय पंचायत व विकास मंत्री श्री देवेन्द्र सिंह बबली हरियाणा सरकार व माननीय विधायक कुंवर संजय सिंह का आभार व्यक्त करते हैं जिनके आशिर्वाद से गाँव चमनपुरा को नई पंचायत मिली। श्रीमती आशा सरपंच ने पंचो को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी ग्राम पंचायत में मेरी पहली प्राथमिकता शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, हरियाणा सरकार की चिरायु योजना, निरोगी हरियाणा योजना, परिवार पहचान पत्र योजना, ग्राम दर्शन पोर्टल योजना पर गाँव की समस्याओ को रखना, महिला सशक्तिकरण, लिंगानुपात की समानता, प्रत्येक बच्चे को आंगनवाड़ी से संतुलित पोषित भोजन उपलब्ध करवाना, गाँव के तालाबों का सौन्दर्यीकरण, गलियों व सड़कों का निर्माण व पुनरुत्थान करना, अनुसूचित जाति के उत्थान व विकास की केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को गाँव के प्रत्येक नागरिक तक पंहुचाकार अन्त्योदय करना ताकि गाँव चमनपुरा यथार्थ में चमन बनाकर आदर्श गाँव बनाया जा सके। सरपंच आशा ने समस्त पंचों से सहयोग की अपील की कि आपके सहयोग से हमारे इस अनुसूचित जाति के गाँव चमनपुरा का चहुंमुखी विकास करने व इसको वास्तव में चमन बनाने के लिए संकल्प लिया और गाँव की सभी समस्याओ से जिला प्रशासन गुरूग्राम के माध्यम से हरियाणा सरकार को अवगत करवाने व समस्याओ का निदान करवाने का विश्वास दिलाया।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *