फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )|केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों के दिलों में देशप्रेम व राष्ट्रवाद की भावना जगाने का काम किया है। यही कारण है कि आज देश की जनता जान चुकी है कि अगर देश किसी के हाथों में सुरक्षित है तो वह है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्योंकि उनकी सोच और नीयत दोनों ही साफ है और भारत को सशक्त व मजबूत बनाने के लिए जो कड़े कदम उन्होंने उठाए है, वह पूर्व की सरकारों ने कभी नहीं उठाए। गुर्जर ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस पूरे देश को कश्मीर बनाना चाहती है इसलिए उसने अपने घोषणा पत्र में धारा 272 के कानून को हटाने का प्रावधान किया है, इससे स्पष्ट होता है कि कांग्रेस की नीति और नीयत कितनी देशहित में है। गुर्जर सोमवार को अपने चुनावी जनसंपर्क अभियान के तहत गांव वजीरपुर, पलवली, बादशाहपुर, ददसिया, टिकावली, रिवाजपुर, देहा आदि में आयोजित सभाओं में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान गांवों में भाजपा उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर का ग्रामीणों ने पगड़ी पहनाकर एवं फूल मालाओं से जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें पुन: भारी मतों से विजयी बनाकर लोकसभा मेें भेजने का विश्वास दिलाया। गुर्जर ने कहा कि भाजपा की सोच देश के गरीब व मध्यमवर्गीय लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोडऩे की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में 60 साल के बाद किसानों को घर बैठे पेंशन देने, एक लाख तक खेती के लिए कर्ज पर 5 साल तक बिना ब्याज देने व 5 एकड़ जमीन पर सालाना 6 हजार रुपये देने, गरीबों को निशुल्क इलाज के लिए आयुष्मान योजना, धुंए व गैस से निजात दिलाने के लिए उज्जवला योजना सहित ऐसी अनेकों योजनाएं है, जिसका सीधा लाभ आज लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में पिछले पांच सालों के दौरान सडक़ों व पुलों का जाल बिछाया गया है क्योंकि सरकार की सोच है कि उन्नति के लिए बेहतर कनेक्विटी जरुरी है और इस दिशा में कारगर कदम उठाए गए है। कृष्णपाल गुर्जर ने स्पष्ट किया कि वह पिछले पांच सालों के दौरान उन्होंने एक चौकीदार के रुप में फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र की सेवा की है और अब उन्हें पूरा विश्वास है कि यहां की जनता 12 मई को भाजपा के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करेगी। इस अवसर पर जितेंद्र त्यागी, शिवकुमार त्यागी, श्याम शर्मा सरपंच, रामपाल त्यागी, लच्छी त्यागी, विनोद शर्मा, घन्शी, बिजेंद्र, संजय सरपंच, संजीव नवल सहित अनेकों गणमान्य मौजूद थे।
Related Posts
मानव रचना में नए साल पर डॉ. ओपी भल्ला फाउंडेशन के तत्वाधान में “अंगदान-जीवन दान” पहल का शुभारंभ हुआ
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : मानव रचना शैक्षणिक संस्थान और डॉ. ओपी भल्ला फाउंडेशन की ओर से नए साल 2024 का…
के एल महता दयानंद पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नंबर 1, नेहरू ग्राउंड, फरीदाबाद का दसवीं की परीक्षा का परिणाम 100% रहा
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | महर्षि दयानंद शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष आनंद महता जी ने विद्यार्थियों स्टाफ और प्रधानाचार्य जी…

Vidya Mandir Public School Chandpur का रिजल्ट रहा शानदार
Vidya Mandir Public School Chandpur का रिजल्ट रहा शानदार