September, 2024
now browsing by month
डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय ने छात्र और संकाय विनिमय कार्यक्रमों के लिए एक समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर
फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय, फरीदाबाद और एन.बी.जी.एस.एम. महाविद्यालय , सोहना ने छात्र और संकाय विनिमय कार्यक्रमों के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता ज्ञापन महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया और डॉ. डी. पी. सिंह (प्रिंसिपल) एन.बी.जी.एस.एम. कॉलेज, सोहना के प्रमुख नेतृत्व में एक वर्ष के लिए हस्ताक्षरित किया गया है।

एन. बी. जी. एस .एम. व शताब्दी महाविद्यालय के प्राचार्यों ने इस ऐतिहासिक समझौते को संभव बनाने में अपनी टीमों के उत्कृष्ट योगदान की सराहना की।
उन्होंने इस पहल के लिए एन.बी.जी.एस.एम कॉलेज की प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ. नेहा गुप्ता और संयोजक डॉ. रुचिका तथा डीएवी शताब्दी महाविद्यालय की प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ. रुचि अरोड़ा और संयोजक डॉ. सोनिया नरूला को बधाई दी। उम्मीद है कि यह सहयोग नए विचारों और नवाचारों को प्रज्वलित करेगा। उम्मीद है कि यह साझेदारी दोनों संस्थानों के बीच सहयोगात्मक शिक्षा, सांस्कृतिक विकास, आध्यात्मिक समृद्धि और शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देगी।
विश्व पर्यटन दिवस-2024 पर वाइब्रेंट गुजरात’ की विशेष झलक
फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डीएवी शताब्दी कॉलेज फरीदाबाद के पर्यटन विभाग ने विश्व पर्यटन दिवस-2024 के अवसर पर एक यादगार कार्यक्रम का आयोजन किया। इस साल की थीम ‘पर्यटन और शांति’ है, जिसमें कॉलेज ने ‘ वाइब्रेंट गुजरात ‘ नामक कार्यक्रम के तहत छात्रों को गुजरात राज्य की समृद्ध संस्कृति, धरोहर और पर्यटन के अवसरों से रूबरू करवाया। छात्रों ने गुजरात की संस्कृति को उनके खान-पान, पारंपरिक पहनावे, त्योहारों और प्रमुख पर्यटन स्थलों, जैसे- गिर नेशनल पार्क, कच्छ का रण, धोरडो गांव, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और नरेंद्र मोदी स्टेडियम के प्रदर्शन के माध्यम से प्रस्तुत किया। इसके साथ ही उन्होंने गुजरात के प्रमुख उद्योगों, बंदरगाहों, राजमार्गों और प्रसिद्ध मंदिरों को भी प्रदर्शित किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को गुजरात की एक वर्चुअल यात्रा करवाना और उन्हें इवेंट मैनेजमेंट का व्यावहारिक अनुभव दिलाना रहा। इससे छात्रों को टीमवर्क, समन्वय,पर्यटन तथा विभिन्न संस्कृतियों के सामान्य ज्ञान में सुधार का अवसर मिला।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, किशोर न्यायालय फरीदाबाद के मजिस्ट्रेट डॉ. अमरदीप सिंह ने छात्रों की सराहना की और कहा कि आपका ज्ञान और कौशल आपको जीवन में आगे बढ़ाएगा इसलिए हमेशा सीखते रहें और खुद को ऐसे ज्ञानवर्धक कार्यकर्मों में सक्रिय रूप से कार्यरत रखें। महाविद्यालय कार्यवाहक प्राचार्या, डॉ. अर्चना भाटिया जी ने पर्यटन विभाग के प्रयासों की प्रशंसा की और छात्रों को अच्छा सीखते रहने और आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम छात्रों के भविष्य व करियर के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस कार्यक्रम की सफलता का श्रेय पर्यटन विभाग के प्रमुख श्री अमित कुमार के नेतृत्व को जाता है। विभाग के शिक्षक व शिक्षिकाओं, श्री मंजीत सिंह, मैडम शरयू और मैडम हिमांशी ने अपनी मेहनत और समर्पण से कार्यक्रम में योगदान दिया। छात्रों ने रचनात्मक स्टॉलो और प्रस्तुतियों के माध्यम से गुजरात के पर्यटन की गहरी समझ का प्रदर्शन किया और इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
शताब्दी महाविद्यालय में टेक स्पर्धा 2024 का आयोजन
फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में बीसीए विभाग के टेक्नीशिया क्लब द्वारा टेक स्पर्धा 2024 का आयोजन किया गया। टेक स्पर्धा में छह प्रतियोगिता जिनमें पीपीटी प्रेजेंटेशन, सी-चैलेंज, लोगो डिजाइन, आईटी क्विज़,आईटी एक्सटेंपोर और टेक्नो रंगोली करवाई गई। इन प्रतियोगिताओं में विभिन्न विभागों से लगभग सौ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की कार्यकारी प्राचार्य डॉ अर्चना भाटिया द्वारा किया गया।

सी चैलेंज में प्रथम स्थान पर मीत, द्वितीय और तीसरे स्थान पर रविंद्र और सुमित रहें।आईटी क्विज में प्रथम स्थान सोनिया और प्राची की टीम ने प्राप्त किया और आदर्श और केशव की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।लोगो डिजाइन में गौरव तंवर ने प्रथम और अख्तर अली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पीपीटी प्रेजेंटेशन में युवराज ने प्रथम , चंदरप्रकाश ने द्वितीय और शिवानी और बादल की टीम ने तृत्य स्थान प्राप्त किया। आईटी एक्सटेंपोर में प्रिया ने प्रथम ,कौशल कुमार झा ने द्वितीय और ओम आदित्य झा ने तृत्य स्थान प्राप्त किया।अंत में टेक्नो रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दीक्षा और द्वितीय स्थान पर अनीशा रही। कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं को पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल में दिनेश कुमार,डॉ अंकिता मोहिंद्रा, डॉ प्रियंका अंगिरस, नेत्रपाल, मीनाक्षी कौशिक, डॉ निशा अग्निहोत्री, सारिका सैनी, डॉ राजकुमारी, उत्तमा पांडे शामिल रहे।

इस कार्यक्रम के कन्वेनर बीसीए विभाग से डॉ मीनाक्षी हुडा और कुमुद शर्मा रहें। कार्यक्रम की आयोजन टीम में कविता शर्मा, पिंकी गैदर, जाकिर हुसैन और सोनिया चमोली रहे। इस मौके पर एसएफएस स्टाफ कोऑर्डिनेटर डॉ रुचि मल्होत्रा समेत बीसीए के सभी शिक्षक मौजूद रहे।
डी.ए.वी शताब्दी महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने लहराया जीत का परचम
फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय के बीसीए और बीएससी के स्टूडेंट्स ने के एल मेहता कॉलेज ऑफ वूमेन, फरीदाबाद में आयोजित technobuzz 2024 प्रतियोगिता में अपनी जीत का परचम लहराया। यहां technobuzz के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमे विभिन महाविद्यालय के छात्रों ने भाग लिया। क्विज प्रतियोगिता में बीसीए तृतीय वर्ष छात्र प्रशांत कौशिक और उमेश चौहान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया |

प्रॉजेक्ट मेकिंग में बीसीए तृतीय वर्ष के आकाश और जय ने प्रथम स्थान हासिल किया | ऐडजैप प्रतियोगिता में बीएससी तृतीय वर्ष की प्रिया चौधरी व विशाल राणा, बीसीए द्वितीय वर्ष के हर्षित शर्मा और बीएससी प्रथम वर्ष के यश और जतिन मिश्रा ने दुसरे स्थान पर कब्ज़ा जमाया | वी-लॉगिंग में बीएससी तृतीय वर्ष की प्रिया चौधरी ने प्रथम स्थान हासिल किया और बीसीए द्वितीय वर्ष के विनय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ.अर्चना भाटिया ने विद्यार्थीयों को जीत की बधाई दी। कविता शर्मा और अनम प्रतियोगिता के टीम इंचार्ज रहे। इस मौके पर डॉ. मीनाक्षी हुडा और दिनेश कुमार भी उपस्थित रहे।
शताब्दी महाविद्यालय में करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन
फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डी.ए.वी .शताब्दी महाविद्यालय के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग और प्लेसमेंट सेल ने बी.बी.ए .प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए “करियर काउंसलिंग सेशन” का आयोजन किया, ताकि उन्हें उनके करियर विकल्पों के बारे में जागरूक किया जा सके और उन्हें भविष्य के लिए कैसे तैयार किया जाए। यह सेशन छात्रों को करियर, शिक्षा और जीवन के निर्णय लेने के लिए खुद को और दुनिया को जानने और समझने में मदद करता है।

महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया के मार्गदर्शन में यह छात्रों के लिए बहुत ही उपयोगी और सफल कार्यक्रम रहा , जहाँ वे एक ही समय में अपडेट और प्रश्नों का समाधान कर सके। डॉक्टर भाटिया ने छात्रों को प्रोत्साहित किया व उन्हें सफल करियर के लिए प्रेरित करती हैं। कार्यक्रम में बी.बी.ए .विभाग के लगभग 100 छात्रों ने भाग लिया। श्री जयंत इंस्टीट्यूट के श्री जयंत शाह छात्रों के करियर से संबंधित सभी गतिविधियों को संभालते हैं। कार्यक्रम ओवरऑल कोऑर्डिनेटर डॉ रुचि मल्होत्रा, डीन डॉ निशा सिंह और एचओडी डॉ अंकिता मोहिंद्रा, इवेंट इंचार्ज डॉ निशा अग्निहोत्री और ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर श्री विजय पाल सिंह की देखरेख में संपन्न हुआ।
डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में करियर निर्माण पर विस्तार व्याख्यान आयोजन
फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग ने महाविद्यालय की पूर्व छात्रा सीएस गीतांजलि अग्रवाल द्वारा करियर निर्माण पर एक विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया। व्याख्यान का मुख्य उद्देश्य छात्रों को पर्यावरण में उपलब्ध विभिन्न करियर अवसरों और व्यक्तिगत क्षमता विकसित करने के विभिन्न तरीकों के बारे में जागरूक करना रहा।

कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया के नेतृत्व में किया गया तथा विभागाध्यक्ष डॉ. ललिता ढींगरा और विभागाध्यक्ष सुश्री रेखा शर्मा की देखरेख में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में लगभग अस्सी विद्यार्थियों के साथ-साथ सभी अध्यापक गण भी उपस्थिति रहे।
डी.ए.वी शताब्दी महाविद्यालय में पैरेंट्स ओरिएंटेशन व पीटीएम कार्यक्रम
फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में प्रथम वर्ष छात्रों के अभिभावकों के लिए New Education Policy ( NEP 2020) पर एक ओरिएंटेशन प्रोग्राम व अभिभावक-शिक्षक मिलन समारोह आयोजित किया गया | इंद्रा एकादशी के अवसर पर आमंत्रित अभिभावकों एवम् छात्रों ने महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया व शिक्षकों के साथ यज्ञशाला में हवन किया | इसके उपरांत सभी अभिवावक सभागार में पहुंचे जहाँ उनको एनईपी कमिटी द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से एनईपी के कोर्स स्ट्रक्चर व गाइडलाइन्स से परिचित कराया गया | प्राचार्या ने सभी सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के समय में अभिभावकों को अपने बच्चों के मोबाइल फोन कंटेंट्स, फ्रेंड सर्किल, कोर्स कंटेंट्स, अटेंडेंस, जेबखर्ची आदि पर पैनी नजर रखने की आवश्यकता है | लेकिन इसके लिए आपका व्यवहार बेटे और बेटी के साथ मित्रवत होना चाहिए | आपको बेटे और बेटी में फर्क नहीं करना चाहिए |

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सत्र 2004 के पूर्व छात्र व वर्तमान में एस्कॉर्ट्स क्यूबोटा में डिप्टी जनरल मैनेजर के तौर पर कार्यरत चार्टर्ड एकाउंटेंट राजेश वर्मा ने महाविद्यालय के अपने सफर, जीवन में अनुशासन व शिक्षक के महत्त्व पर विचार रखे | उन्होंने महाविद्यालय में आयोजित इस अभिभावक-शिक्षक मिलन को एक अच्छी व अनूठी पहल बताया | कार्यक्रम से अभिभूत अभिभावक राजीव वर्मा ने महाविद्यालय का इस आयोजन के लिए धन्यवाद किया | अभिभावकों ने अपने बच्चे के कोर्स से संबंधित विभाग के शिक्षकों से मुलाकात कर प्रोग्रेस रिपोर्ट को जाना | इस अवसर पर एनईपी कन्वीनर डॉ. अर्चना सिंघल, एनईपी कमिटी सदस्य डॉ. बिंदु रॉय, डॉ. सुरभि, आरती कुमारी, किरण कलिया, दिनेश कुमार, पीआरओ वीरेंद्र सिंह के साथ सभी विभागाध्यक्ष, डीन व शिक्षक शामिल रहे | कार्यक्रम में लगभग 150 अभिभावकों ने शिरकत की |
अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ द्वारा वॉकथॉन का आयोजन
अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ के एस.डी.जी क्लब द्वारा 27.09.2024 को कॉलेज परिसर में वॉकथॉन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों को 90 मिनट के भीतर 10,000 कदम पूरे करने की चुनौती दी गई। यह कार्यक्रम अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार गुप्ता, महासचिव दिनेश गुप्ता और कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य SDG Goal 3 (अच्छा स्वास्थ्य और कल्याण) के साथ तालमेल बिठाते हुए कॉलेज समुदाय के बीच शारीरिक गतिविधि, स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देना था।

वॉकथॉन का उद्घाटन कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार गुप्ता ने किया, जिन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत का संकेत देने के लिए झंडा लहराकर दौड़ की शुरुआत की। इस प्रतीकात्मक इशारे ने प्रतिभागियों के लिए माहौल तैयार किया, जिससे उन्हें ऊर्जा और दृढ़ संकल्प के साथ चुनौती को स्वीकार करने की प्रेरणा मिली।
प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करने और उन्हें स्पष्ट दिशा प्रदान करने के लिए पूरे निर्दिष्ट मार्ग पर रणनीतिक रूप से साइनेज और लेबल लगाए गए थे। इसमें कुल 40 छात्रों और 14 स्टाफ सदस्यों ने इसमें भाग लिया, जो कॉलेज की स्वास्थ्य और कल्याण पहलों के प्रति एक मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है। वॉकथॉन ने प्रतिभागियों के बीच उत्साह और सौहार्द की भावना पैदा की। वॉकथॉन कार्यक्रम में छात्रों और स्टॉफ सदस्यों दोनों की उत्साही भागीदारी देखी गई। इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ. जगबीर सिंह ( सहायक प्रोफेसर, फिजीक्ल एजुकेशन ) द्वारा किया गया।
डी.ए.वी शताब्दी महाविद्यालय में एनएसएस डे सेलिब्रेशन
फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डी.ए.वी शताब्दी महाविद्यालय में एनएसएस बॉयज व गर्ल्स यूनिट ने मिशन जागृति एनजीओ के सहयोग से 56वें एनएसएस डे को सेलिब्रेट किया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज की कार्यकारी प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया द्वारा किया गया। महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ अर्चना भाटिया ने स्वयंसेवकों को 24 सितंबर को एनएसएस स्थापना दिवस, उसके उद्देश्य एवम महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का आदर्श वाक्य “नॉट मी बट यू ” हमे निस्वार्थ भाव से सेवा करना सिखाती है। हमें समाज एवम अन्य लोगों के प्रति विचारशील होना चाहिए। कार्यक्रम में पीपीटी, पोस्टर मेकिंग और इ ब्लॉग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पीपीटी प्रतियोगिता में खुशबू प्रथम ,जिया द्वितीय , सूरज तृतीय स्थान पर रहे। इ-ब्लॉग प्रतियोगिता में प्रिया प्रथम,पारुल द्वितीय स्थान पर रहीं। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में अदिति चौहान प्रथम, राखी द्वितीय, कनिष्का तृतीय स्थान पर रहीं।

इस कार्यक्रम का आयोजन पीओ बॉयज यूनिट डॉ. जितेंद्र ढुल, पीओ गर्ल्स यूनिट कविता शर्मा के नेतृत्व में हुआ | कार्यक्रम में मिशन जागृति के डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट रविंद्र मलिक, वूमन विंग प्रेसिडेंट लता सिंगला, वाइस प्रेसिडेंट भावना चौधरी और मिशन जागृति के मेंबर संतोष अरोरा, वर्षा, ज्योति भी मौजूद रहे। डॉ जितेंद्र ढुल व कविता शर्मा ने बच्चों को 56वें एनएसएस डे की बधाई दी और बच्चो को एनएसएस की गतिविधियों का संक्षेप में वर्णन किया और छात्रों को सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरित किया। डॉ नीरज शर्मा, जाकिर हुसैन, कविता शर्मा प्रतियोगिता निर्णायक मंडल में शामिल रहे। इस कार्यक्रम में एनएसएस के सभी स्वयंसेवको ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
दिल्ली-एनसीआर स्तरीय ‘कॉमक्वेस्ट 2024’ वाणिज्य प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा ‘कॉमक्वेस्ट 2024’ दिल्ली-एनसीआर स्तरीय वाणिज्य प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, सोहना, पलवल और फरीदाबाद के विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया। स्क्रीनिंग टेस्ट के आधार पर शीर्ष छः टीमों का चयन मुख्य क्विज के लिए किया गया। क्विज के विभिन्न चरणों में सांख्यिकी, लेखा, अर्थशास्त्र, प्रबंधन, समसामयिक घटनाएं, बॉलीवुड और रैपिड फायर जैसे राउंड शामिल रहे जिनके जरिये छात्रों की बुद्धिमत्ता को परखा गया।

आइ एम एसएमई ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष राजीव चावला मुख्य अतिथि रहे | कॉलेज के पूर्व छात्र और उद्यमी, सम्मानित अतिथि जस्मीत सिंह क्विज में जूरी की भुमिका में भी रहे। प्रतियोगिता में डीएवी शताब्दी महाविद्यालय के तरुण, क्षितिज एवं प्रकाश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया | जे.सी. बोस वाईएमसीए विश्विद्यालय के नंदनी, निष्ठा, व साहिल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया | डीएवीआईएम के वंसज, जितेन, व गीतिका तीसरे स्थान पर रहे। विजेता टीमों को ट्रॉफी और मेडल प्रदान किए गए, जबकि शीर्ष छह टीमों के सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और भगवद गीता की पुस्तकें भेंट की गईं।

राजीव चावला और जयराज ग्रुप ने छात्रों को पैसे, दौलत, अनुशासन व समय की कीमत से अवगत कराया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया ने पहले दौर से किया। क्विज की संयोजक डॉ. अंजु गुप्ता ने विजेताओं को बधाई दी, और सह-संयोजक मिस सुनीता डुडेजा ने सभी का आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया। कार्यक्रम में मंच का संचालन डॉ. इमराना खान ने किया और क्विज मास्टर के रूप में डॉ. निशा सिंह ने अपनी भूमिका निभाई व वाणिज्य विभाग के सभी शिक्षकों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।