फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डी.ए.वी शताब्दी महाविद्यालय में एनएसएस बॉयज व गर्ल्स यूनिट ने मिशन जागृति एनजीओ के सहयोग से 56वें एनएसएस डे को सेलिब्रेट किया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज की कार्यकारी प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया द्वारा किया गया। महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ अर्चना भाटिया ने स्वयंसेवकों को 24 सितंबर को एनएसएस स्थापना दिवस, उसके उद्देश्य एवम महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का आदर्श वाक्य “नॉट मी बट यू ” हमे निस्वार्थ भाव से सेवा करना सिखाती है। हमें समाज एवम अन्य लोगों के प्रति विचारशील होना चाहिए। कार्यक्रम में पीपीटी, पोस्टर मेकिंग और इ ब्लॉग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पीपीटी प्रतियोगिता में खुशबू प्रथम ,जिया द्वितीय , सूरज तृतीय स्थान पर रहे। इ-ब्लॉग प्रतियोगिता में प्रिया प्रथम,पारुल द्वितीय स्थान पर रहीं। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में अदिति चौहान प्रथम, राखी द्वितीय, कनिष्का तृतीय स्थान पर रहीं।
इस कार्यक्रम का आयोजन पीओ बॉयज यूनिट डॉ. जितेंद्र ढुल, पीओ गर्ल्स यूनिट कविता शर्मा के नेतृत्व में हुआ | कार्यक्रम में मिशन जागृति के डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट रविंद्र मलिक, वूमन विंग प्रेसिडेंट लता सिंगला, वाइस प्रेसिडेंट भावना चौधरी और मिशन जागृति के मेंबर संतोष अरोरा, वर्षा, ज्योति भी मौजूद रहे। डॉ जितेंद्र ढुल व कविता शर्मा ने बच्चों को 56वें एनएसएस डे की बधाई दी और बच्चो को एनएसएस की गतिविधियों का संक्षेप में वर्णन किया और छात्रों को सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरित किया। डॉ नीरज शर्मा, जाकिर हुसैन, कविता शर्मा प्रतियोगिता निर्णायक मंडल में शामिल रहे। इस कार्यक्रम में एनएसएस के सभी स्वयंसेवको ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।