फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में प्रथम वर्ष छात्रों के अभिभावकों के लिए New Education Policy ( NEP 2020) पर एक ओरिएंटेशन प्रोग्राम व अभिभावक-शिक्षक मिलन समारोह आयोजित किया गया | इंद्रा एकादशी के अवसर पर आमंत्रित अभिभावकों एवम् छात्रों ने महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया व शिक्षकों के साथ यज्ञशाला में हवन किया | इसके उपरांत सभी अभिवावक सभागार में पहुंचे जहाँ उनको एनईपी कमिटी द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से एनईपी के कोर्स स्ट्रक्चर व गाइडलाइन्स से परिचित कराया गया | प्राचार्या ने सभी सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के समय में अभिभावकों को अपने बच्चों के मोबाइल फोन कंटेंट्स, फ्रेंड सर्किल, कोर्स कंटेंट्स, अटेंडेंस, जेबखर्ची आदि पर पैनी नजर रखने की आवश्यकता है | लेकिन इसके लिए आपका व्यवहार बेटे और बेटी के साथ मित्रवत होना चाहिए | आपको बेटे और बेटी में फर्क नहीं करना चाहिए |
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सत्र 2004 के पूर्व छात्र व वर्तमान में एस्कॉर्ट्स क्यूबोटा में डिप्टी जनरल मैनेजर के तौर पर कार्यरत चार्टर्ड एकाउंटेंट राजेश वर्मा ने महाविद्यालय के अपने सफर, जीवन में अनुशासन व शिक्षक के महत्त्व पर विचार रखे | उन्होंने महाविद्यालय में आयोजित इस अभिभावक-शिक्षक मिलन को एक अच्छी व अनूठी पहल बताया | कार्यक्रम से अभिभूत अभिभावक राजीव वर्मा ने महाविद्यालय का इस आयोजन के लिए धन्यवाद किया | अभिभावकों ने अपने बच्चे के कोर्स से संबंधित विभाग के शिक्षकों से मुलाकात कर प्रोग्रेस रिपोर्ट को जाना | इस अवसर पर एनईपी कन्वीनर डॉ. अर्चना सिंघल, एनईपी कमिटी सदस्य डॉ. बिंदु रॉय, डॉ. सुरभि, आरती कुमारी, किरण कलिया, दिनेश कुमार, पीआरओ वीरेंद्र सिंह के साथ सभी विभागाध्यक्ष, डीन व शिक्षक शामिल रहे | कार्यक्रम में लगभग 150 अभिभावकों ने शिरकत की |