Error loading images. One or more images were not found.

शताब्दी महाविद्यालय में करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन

Posted by: | Posted on: 11 months ago

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डी.ए.वी .शताब्दी महाविद्यालय के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग और प्लेसमेंट सेल ने बी.बी.ए .प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए “करियर काउंसलिंग सेशन” का आयोजन किया, ताकि उन्हें उनके करियर विकल्पों के बारे में जागरूक किया जा सके और उन्हें भविष्य के लिए कैसे तैयार किया जाए। यह सेशन छात्रों को करियर, शिक्षा और जीवन के निर्णय लेने के लिए खुद को और दुनिया को जानने और समझने में मदद करता है।

महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया के मार्गदर्शन में यह छात्रों के लिए बहुत ही उपयोगी और सफल कार्यक्रम रहा , जहाँ वे एक ही समय में अपडेट और प्रश्नों का समाधान कर सके। डॉक्टर भाटिया ने छात्रों को प्रोत्साहित किया व उन्हें सफल करियर के लिए प्रेरित करती हैं। कार्यक्रम में बी.बी.ए .विभाग के लगभग 100 छात्रों ने भाग लिया। श्री जयंत इंस्टीट्यूट के श्री जयंत शाह छात्रों के करियर से संबंधित सभी गतिविधियों को संभालते हैं। कार्यक्रम ओवरऑल कोऑर्डिनेटर डॉ रुचि मल्होत्रा, डीन डॉ निशा सिंह और एचओडी डॉ अंकिता मोहिंद्रा, इवेंट इंचार्ज डॉ निशा अग्निहोत्री और ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर श्री विजय पाल सिंह की देखरेख में संपन्न हुआ।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *