January, 2025
now browsing by month
डीएवी शताब्दी महाविद्यालय के स्वयंसेवकों ने निकाली एचआईवी/एड्स जागरूकता रैली

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय वाईआरसी क्लब ने एचआईवी/एड्स के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इससे जुड़े भेदभाव को खत्म करने के उद्देश्य से एक रैली निकाली। पोस्टर और लिखित तख्तियों के माध्यम से एचआईवी/एड्स से संबंधित महत्वपूर्ण संदेश साझा किए गए। रैली में छात्रों और स्टाफ सदस्यों सहित कुल 50 स्वयंसेवकों ने नारे भी लगाए।
कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. अर्चना भाटिया ने बताया कि रैली के मध्यमा से सार्वजनिक स्वास्थ्य शिक्षा के प्रति संस्थान की सामाजिक जिम्मेदारी और प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया गया और एड्स पीड़ितों के साथ भेदभाव के खिलाफ जागरूकता के संदेश को मजबूत किया। रैली का आयोजन वाईआरसी बॉयज यूनिट काउंसलर दिनेश कुमार और वाईआरसी गर्ल्स यूनिट काउंसलर ओमिता जौहर ने किया गया। रैली शहर के प्रमुख क्षेत्रों से गुजरी जिसने 2,500 से अधिक दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया।
जिला जेल जीन्द में हर घर परिवार सूर्यनमस्कार अभियान का आयोजन किया गया

जीन्द (विनोद वैष्णव) : जिला जेल जीन्द में 25 जनवरी 2025 से 30 जनवरी 2025 तक 06 दिन स्वामी विवेकानन्द जयंती (12 जनवरी 2025) से महर्षि दयानन्द सरस्वती (12 फरवरी 2025) तक आयोजित होने वाले हर घर परिवार सूर्यनमस्कार अभियान का आयोजन किया गया। नवनीत सिंह एवं नीलम जागलान्, आयुष योग सहायक, आयुष विभाग जीन्द द्वारा जेल अधिकारियों व कर्मचारियों एवं पुरुष/महिला बन्दियों को 12 चरणों में सूर्यनमस्कार एव योगा, प्राणायाम, स्वच्छ शरीर, सदभावना, नशा मुक्ति तनाव रहित मानसिक परिवर्तन व खानपान तथा स्वस्थ रहने के लिए योग आसन करवाये गयें।

इस अवसर पर दीपक शर्मा, अधीक्षक जेल द्वारा जेल में बन्द बन्दियों एंव जैल स्टॉफ को 12 चरणों में सुर्यनमस्कार एवं योगा, प्राणायाम करवाने आये नवनीत सिंह एवं नीलम जागलान आयुष योग सहायक, आयुष विभाग जीन्द का हार्दिक अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर उन्होने बताया कि योग, दैनिक जीवन में प्रत्येक व्यक्ति के लिए लाभप्रद होते है तथा बिमारियों से दूर रखते है तथा इस प्रकार के आयोजन समय-2 पर करवाये जाते रहेगें ताकि जेल में बन्द बन्दियों को मानसिक तनाव से दूर रखा जा सके। निरन्तर योग व ध्यान करने से मनुष्य स्वस्थ रहता है तथा उसका शारीरिक व मानसिक विकास होता है जो सभी के लिए अति आवश्यक है।
इस अवसर पर बिरेन्द्र सिंह, उप अधीक्षक जेल सुरेन्द्र सिंह, उप-अधीक्षक जेल और जेल स्टॉफ के सदस्य उपस्थित रहे।
अग्रवाल कॉलेज की एनएसएस यूनिट-II द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन

बल्लभगढ़ (विनोद वैष्णव) : अग्रवाल कॉलेज की एनएसएस यूनिट-II द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन अग्रवाल कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई-II ने 30 जनवरी 2025, को “राष्ट्रीय शहीद दिवस” के उपलक्ष्य में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का उद्देश्य एनएसएस स्वयं सेवकों में सामुदायिक सेवा, टीमवर्क और व्यक्तित्व विकास को बढ़ावा देना था। शिविर का आयोजन अग्रवाल कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन और डॉ. प्रियंका सहारावत, कार्यक्रम अधिकारी, एन. एस. एस.यूनिट-II, अग्रवाल कॉलेज, बल्लभगढ़ की देखरेख में किया गया।
शिविर की शुरुआत एक श्रद्धांजलि समारोह से हुई, जिसमें स्वयंसेवकों ने हमारे कॉलेज के पूर्वछात्र और प्रतिष्ठित स्वतंत्रता सेनानी शहीद जय भगवान की स्मृति में पुष्पांजलि अर्पित की। इस भावनात्मक क्षण ने स्वयंसेवकों को देश के वीर सपूतों के बलिदान की याद दिलाई और पूरे कार्यक्रम की भावना को दर्शाया। इसके बाद, विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें शपथ ग्रहण समारोह, साक्षरता अभियान और वस्त्र वितरण अभियान शामिल थे।
इन गतिविधियों को पास के पटेल नगर की झुग्गी बस्ती में किया गया, जिससे स्थानीय निवासियों को लाभ हुआ और स्वयं सेवकों में सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित हुई। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान, स्वयंसेवकों ने देश की सेवा करने और राष्ट्रीय सेवा योजना के मूल्यों को बनाए रखने की प्रति ज्ञाली। यह शपथ डॉ. प्रियंका सहारावत ने दिलाई, जिन्होंने स्वयंसेवकों को समाज सेवा के इस पवित्र कार्य के प्रति समर्पित रहने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद, स्वयंसेवकों ने साक्षरता अभियान के तहत पटेल नगर की झुग्गी बस्ती में जाकर स्थानीय निवासियों को शिक्षा और विभिन्न सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूक किया।
संवादात्मक सत्रों के माध्यम से, उन्होंने साक्षरता को बढ़ावा दिया और निवासियों को सकारात्मक जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया, जिससे सशक्तिकरण और सामुदायिक विकास की भावना को प्रोत्साहन मिला। शिविर के दौरान, वस्त्र वितरण अभियान भी आयोजित किया गया, जिसमें स्वयंसेवकों ने जरूरतमंदों को कपड़े, स्टेशनरी और किताबें वितरित कीं। इस मानवीय कार्य से गरीब और वंचित लोगों के चेहरे पर मुस्कान आई और पूरे समुदाय में खुशी और अपनापन महसूस हुआ। इस निस्वार्थ प्रयास ने समाज में समावेशिता और आशा की भावना को मजबूत किया। शिविर में 60 NSS स्वयंसेवकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और इसे अत्यंत सफल बनाया। इस आयोजन ने स्वयंसेवकों में सामाजिक उत्तरदायित्व और सामुदायिक सेवा की भावना विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
अगर आप शुद्ध शाकाहारी है तो महाराजा भोग करम दुबई में आकर के स्वाद ले सकते हैं
विश्वविद्यालय स्तरीय सात दिवसीय एनएसएस शिविर से लौटी दस स्वयंसेविकाओं का किया गया स्वागत

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक ने 20 से 26 जनवरी तक जीवीएम गर्ल्स कॉलेज, सोनीपत में एक सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन किया | महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया ने बताया कि शिविर की कुल 200 एनएसएस स्वयंसेविकाओं में से महाविद्यालय की तरफ से दस स्वयंसेविकाओं ने भाग लिया। दस स्वयंसेविकाएं श्रेष्ठा, वसुंधरा, सोनाली, खुशी, महिमा, डिंपल, सुधा, इशिका, सुहानी, व महक शामिल रहे जिन्होंने शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
इन प्रतियोगिताओं में सुहानी ने नुक्कड़ नाटक में तृतीय स्थान और वसुंधरा ने मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य शिविर के दौरान आत्मसात किए गए मूल्यों और जिम्मेदारियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना रहा जिससे सभी को नई आशा और उद्देश्य मिले। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जितेंद्र ढुल और मिस कविता शर्मा ने स्वयंसेविकाओं का स्वागत किया।
गुरुग्राम, मानेसर | रोड़ सेफ्टी कार्निवल में होंडा ने किया रोड सेफ्टी चैंपियन का सम्मान
एचआईवी एड्स जागरूकता को लेकर शताब्दी महाविद्यालय में पोस्टर अभियान

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डीएवी सेंटेनरी कॉलेज, फरीदाबाद में एचआईवी एड्स जागरूकता एवं भेदभाव विरोधी अभियान का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य एचआईवी/एड्स से संबंधित भ्रांतियों को दूर करना तथा राष्ट्रीय टोल-फ्री हेल्पलाइन 1097 के बारे में जागरूकता फैलाना रहा। अभियान के तहत कॉलेज के प्रमुख स्थानों जैसे कॉलेज गेट, गर्ल्स कॉमन रूम, बॉयज कॉमन रूम, कैंटीन आदि पर बैनर और पोस्टर लगाए गए।
इन पोस्टरों के माध्यम से छात्रों को एचआईवी/एड्स से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी और हेल्पलाइन 1097 के लाभों से अवगत कराया गया। कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. अर्चना भाटिया ने छात्रों से बातचीत की तथा उनके प्रश्नों के उत्तर दिए तथा उन्हें हेल्पलाइन का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन यूथ रेड क्रॉस यूनिट के बॉयज काउंसलर दिनेश कुमार और गर्ल्स काउंसलर ओमिता जौहर द्वारा किया गया।
युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर में डीएवी शताब्दी के छात्र ने लहराया परचम

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की तरफ से 8 से 15 जनवरी तक हिमाचल प्रदेश के मनाली में आयोजित युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर में डीएवी शताब्दी महाविद्यालय के छात्र ऋषभ शुक्ला ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया | शिविर से लौटे राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक ऋषभ का महाविद्यालय पहुँचने पर स्वागत किया गया। महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित शिविर में कुल 28 एनएसएस स्वयंसेवकों ने भाग लिया था। महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवक ऋषभ शुक्ला इस शिविर का हिस्सा बने |
शिविर में विभाजित किए गए समूहों में से एक समूह का नेतृत्व ऋषभ ने किया। इस सात दिवसीय शिविर का उद्देश्य स्वयंसेवकों में साहसिक गतिविधियों, सांस्कृतिक अनुभवों, सामाजिक सेवा, स्वच्छता अभियान और टीम-बिल्डिंग के माध्यम से स्वयंसेवकों में नेतृत्व और जिम्मेदारी की भावना विकसित करना रहता है। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जितेंद्र ढुल ने भी स्वयंसेवक का स्वागत किया।
दिल्ली से उड़ान भरना बाकी है और दुबई में उतरना बाकी है लाइव तस्वीर मेरे साथ
All reactions:
21You and 20 others
3
पीएम के लोकल फॉर वॉकल के सिद्धांत पर आगे बढ़ रही नायब सरकार : कृष्ण लाल पंवार

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : हरियाणा के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि हरियाणा सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सोच को सार्थक करते हुए वॉकल फॉर लॉकल के सिद्धांत पर आगे बढ़ रही है। महिलाओं को स्वावलंबी बनाते हुए उन्हें स्वरोजगार से जोडक़र जीवन में सकारात्मक लक्ष्य के साथ आगे बढऩे के लिए प्रेरित करने के साथ ही उन्हे हर संभव सहयोग देने में सरकार अपना दायित्व प्रभावी रूप से निभा रही है। पंचायत मंत्री पंवार मंगलवार को सेक्टर-12 के एचएसवीपी ग्राउंड में 24 जनवरी से 6 फरवरी 2025 तक चलने वाले सरस मेले का विधिवत रूप से शुभारंभ कर रहे थे। पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार के साथ खाद्य एवं पूर्ति मंत्री राजेश नागर ने सरस मेला परिसर में देश भर के विभिन्न राज्यों व हस्तकला की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। सरस मेले का दीप प्रज्ज्वलन के साथ हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने शुभारंभ किया। सरस मेला के शुभारंभ अवसर पर पूर्व मंत्री एवं बल्लभगढ़ से विधायक मूलचंद शर्मा, डीसी विक्रम सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष राज कुमार वोहरा, जिला परिषद् चेयरमैन विजय सिंह व हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.अमरिंद्र कौर भी साथ रहे। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सीईओ सतबीर मान ने सभी का स्वागत किया।
फरीदाबाद में आयोजित सरस मेले में पहुंचे कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पवांर
हरियाणा के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार व खाद्य एवं पूर्ति मंत्री राजेश नागर ने मेले में लगे सभी स्टॉल का निरीक्षण किया और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की तारीफ की।
विकास एवं पंचायत मंत्री पंवार ने प्रदेश भर से आए स्वयं सहायता समूह की बहनों द्वारा तैयार किया गया पारंपरिक भोजन का भी स्वाद चखा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पाद उनकी मेहनत, रचनात्मकता व स्वालंबन का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में लगभग 60 हजार स्वयं सहायता समूह कार्य कर रहे हैं, जिनके माध्यम से 6 लाख परिवार अपनी आजीविका चला रहे हैं। इन समूहों के माध्यम से ग्रामीण परिवारों की आर्थिक स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। उन्होनें बताया कि एचआरएमएल का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को स्वावलंबी और उनके उत्पादों को व्यापक बाजार उपलब्ध कराना हैं। सरस मेले के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को एक बड़ा प्लेटफार्म सरकार उपलब्ध करवा रही है ताकि वे अपने उत्पादों का देश व प्रदेशभर में दिखा सके व बिक्री कर सके। उन्होंने बताया कि इन महिलाओं का हुनर और मेहनत राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करने का सरस मेला एक महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने बताया कि सरस मेले का आयोजन ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करता है और शहरी उपभोक्ताओं को ग्रामीण क्षेत्र के अनूठे उत्पादों से भी परिचित कराता हैं। उन्होंने बताया कि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं प्रदेश में हरियाणा सरकार द्वारा कैंटिन चला कर उपभोक्ताओं को सस्ते दामों पर व्यंजनों को खिला रही है। पंवार ने जिन गांवों में स्वयं सहायता समूह की संख्या कम हैं उनमें और महिलाओं को जोडकर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की संख्या बढाने की अपील की।

हरियाणा में बनेंगी 4 लाख लखपति दीदी : पंवार
विकास एवं पंचायत मंत्री ने बताया कि अब तक करीब 1500 करोड रुपये की राशि स्वयं सहायता समूह को उपलब्ध करवाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में 4 लाख लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से अब तक एक लाख लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी पंचायतों में सांस्कृतिक मंडल खोलने का भी निर्णय लिया हैं। उन्होंने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जुलाई 2024 को पूरे देश के राज्यों की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से सीधे बात की थी और उनकी सकारात्मक सोच है कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को नए नए उत्पादों की टे्रनिंग देकर उनको स्वालंबन की ओर अग्रसर करना है। पंवार ने हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की लखपति दीदीयों की कार्य शैली की सराहना की और उनके साथ एक सामुहिक फोटो भी खिंचवाया। हरियाणा के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं का पुरस्कार देकर सम्मान किया।
हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. अमरिंद्र कौर ने विस्तार से हरियाणा के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री को स्वयं सहायता समूह के बारे में जानकारी दी। डॉ अमरिंद्र कौर ने बताया कि मेले के मुख्य आकर्षण हस्तशिल्प और हस्तनिर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी ग्रामीण महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पाद जैसे हैंडीग्राफ्ट, जैविक उत्पाद, पारंपरिक परिधान, घरेलू सजावट की वस्तुएं, फूडकॉट, विभिन्न राज्यों से आए स्वादिष्ट पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद लेने का अवसर, सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकनृत्य, संगीत और नाटक प्रस्तुतियां ग्रामीण भारत की समृद्ध संस्कृति धरोहर का दर्शाती है।

पद्मश्री अवार्डी महाबीर गुड्डू ने सांस्कृतिक मंच पर बांधा समां :
सरस मेले में जहां एक ओर स्टॉल के माध्यम से हस्तशिल्प कलाकारों द्वारा अपने उत्पादों की प्रस्तुति दिखाई गई है वहीं सांस्कृतिक मंच पर पद्मश्री अवार्डी महाबीर गुड्डू ने अपनी टीम के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज किया। महाबीर गुड्डू ने सांस्कृतिक मंच से जहां हरियाणा सरकार की कार्यशैली को संगीत विधा से आमजन तक पहुंचाया वहीं हरियाणा ग्रामीण आजीविका मिशन की इस सार्थक पहल को महिलाओं के सशक्तिकरण का साक्षात उदाहरण बताया।
श्याम कुमार बने युवा भारत पतंजलि फरीदाबाद के जिला प्रभारी

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) : 76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि परिवार फरीदाबाद द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह एवं योग सेवा रत्न सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सेक्टर-4 स्थित जिला पतंजलि कार्यालय में संपन्न हुआ।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेविका एवं पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष बीजेपी हरियाणा मीरा तोमर ने शिरकत की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों में चंद्रपाल योगी (राज्य प्रभारी पतंजलि योग समिति), अश्वनी मिश्रा (राज्य युवा प्रभारी पतंजलि), राजेश भाटी (राज्य किसान सेवा समिति प्रभारी), जयपाल शास्त्री (हरियाणा योग आयोग सदस्य एवं राज्य प्रभारी), और भाजपा राज्य प्रवक्ता विजेंद्र नेहरा सहित आरडब्ल्यूए सेक्टर-16 के प्रधान बलवान मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण और वैदिक हवन से किया गया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों मेहर अनेजा, अर्पिता, ऋषिका और आराध्या द्वारा योग प्रस्तुतियां दी गईं। साथ ही, विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। फरीदाबाद जिले के योग शिक्षकों को उनके अमूल्य योगदान के लिए योग सेवा सम्मान से अलंकृत किया गया।
कार्यक्रम में भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी श्री अंकुर सिंह ने बताया कि राज्य युवा भारत की ओर से फरीदाबाद जिले के युवा भारत प्रभारी के रूप में श्री श्याम कुमार को नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही, सह जिला प्रभारी का दायित्व श्री सनी मुद्गल को सौंपा गया। मनीष भारती जी को सह जिला प्रभारी नीरज मंगला जी को वार्ड प्रभारी अजय शास्त्री जी को तहसील किस प्रभारी बनाया गया इस घोषणा पर उपस्थित गणमान्य अतिथियों एवं सदस्यों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में महिला योग समिति जिला प्रभारी वीणा सिंह किसान सेवा समिति जिला प्रभारी अजीत भाटी जिला यज्ञ प्रभारी हरवीर शर्मा कार्यालय प्रभारी विनोद बंसल अन्य पतंजलि परिवार मौजूद रहा
समारोह का समापन राष्ट्रगान और देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत उद्गारों के साथ किया गया।
हरियाणा की झांकी के लिए स्वयं भी वोट करें तथा अन्य लोगों से भी करवायें

हरियाणा की झांकी के लिए स्वयं भी वोट करें तथा अन्य लोगों से भी करवायें ।
गणतंत्र दिवस पर “समृद्ध हरियाणा: विरासत और विकास” की थीम पर आधारित हरियाणा की झांकी को नंबर वन झांकी बनाने के लिए अपना वोट जरूर दें। आप सभी से अनुरोध है कि नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें और ‘हरियाणा की झांकी’ को वोट करें।

1. सबसे पहले https://www.mygov.in/…/vote-your-favourite-tableau-and… पर जाएं
वोट करने के लिए निम्न प्रक्रिया को फॉलो करें
2. इस पेज पर जाने के बाद Mobile Number के जरिये otp से sign in करें
3. इसके बाद पेज के अंत तक scroll करें और state tableau पर वोट के ऑप्शन के लिए रुक जाएं
4. इसमें 3 नंबर पर हरियाणा के लिए वोट करें
वोट करने के लिए QR Code स्कैन करें
आप अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके SMS के माध्यम से भी वोट कर सकते हैं।
SMS करने का तरीका: MYGOVPOLL 357037, 3 टाइप करें और इसे 7738299899 पर भेज दें।
अग्रवाल कॉलेज में आयोजित सर्वाइकल कैंसर पर स्वास्थ्य चर्चा

बल्लभगढ़ (विनोद वैष्णव) : अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ में युवाओं को सर्वाइकल कैंसर, इसके बचाव एवं 4 फरवरी को रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद एक्सीलेंस के सहयोग से होने वाले निशुल्क सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से हेल्थ अवेयरनेस क्लब, यूथ रेड क्रॉस, रेड रिबन क्लब के सहयोग से और सुधा रस्तोगी कॉलेज ऑफ़ डेंटल साइंस एंड रिसर्च फरीदाबाद एवं रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद एक्सीलेंस के संयुक्त तत्वावधान में “सर्वाइकल कैंसर जागरूकता एवं टीकाकरण” विषय पर स्वास्थ्य चर्चा का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य चर्चा में बीज वक्ता डॉ गरिमा गुप्ता (मेडिकल डायरेक्टर, सुधा रस्तोगी कॉलेज ऑफ़ डेंटल साइंस एंड रिसर्च फरीदाबाद), रोटेरियन प्राची गारोदिया ( रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद एक्सीलेंस) एवं रोटेरियन तिल कुमारी (रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद एक्सीलेंस) उपस्थित रहे। अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा के प्रधान एवं अग्रवाल कॉलेज गर्वनिंग बॉडी के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार गुप्ता एवं अग्रवाल कॉलेज गर्वनिंग बॉडी के महासचिव श्री दिनेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में युवाओं के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

कार्यक्रम के आरंभ में अग्रवाल कॉलेज के कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ संजीव कुमार गुप्ता ने पौधा भेंट कर सभी का स्वागत किया। तत्पश्चात डॉ गरिमा गुप्ता ने पीपीटी के माध्यम से सर्वाइकल कैंसर को वर्तमान समय की गंभीर समस्या बताया और बताया कि सर्वेक्षण के मुताबिक भारत में प्रत्येक वर्ष 1,20,000 महिलाएं इस कैंसर से पीड़ित होती हैं। ह्यूमन पैपिलोमा नामक वायरस के कारण हुए इस कैंसर के अन्य कारणों पर भी उन्होंने प्रकाश डाला और और बताया कि यह वाइरस न केवल महिलाओं को बल्कि पुरुषों को भी प्रभावित करता है।इसके अतिरिक्त इसके बचाव में उन्होंने भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सर्ववेक वैक्सीन के लाभों पर भी चर्चा की। इस स्वास्थ्य संबंधी चर्चा में लगभग 200 विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारिता की और प्रश्नों के माध्यम से न केवल विद्यार्थियों ने बल्कि प्रवक्ताओं ने भी अपनी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। कार्यक्रम संयोजक डॉ जय पाल सिंह के धन्यवाद ज्ञापन से यह स्वास्थ्य संबंधित चर्चा सफल एवं सार्थक सिद्ध हुई।