जिला जेल जीन्द में हर घर परिवार सूर्यनमस्कार अभियान का आयोजन किया गया

जीन्द (विनोद वैष्णव) : जिला जेल जीन्द में 25 जनवरी 2025 से 30 जनवरी 2025 तक 06 दिन स्वामी विवेकानन्द जयंती (12 जनवरी 2025) से महर्षि दयानन्द सरस्वती (12 फरवरी 2025) तक आयोजित होने वाले हर घर परिवार सूर्यनमस्कार अभियान का आयोजन किया गया। नवनीत सिंह एवं नीलम जागलान्, आयुष योग सहायक, आयुष विभाग जीन्द द्वारा जेल अधिकारियों व कर्मचारियों एवं पुरुष/महिला बन्दियों को 12 चरणों में सूर्यनमस्कार एव योगा, प्राणायाम, स्वच्छ शरीर, सदभावना, नशा मुक्ति तनाव रहित मानसिक परिवर्तन व खानपान तथा स्वस्थ रहने के लिए योग आसन करवाये गयें।

इस अवसर पर दीपक शर्मा, अधीक्षक जेल द्वारा जेल में बन्द बन्दियों एंव जैल स्टॉफ को 12 चरणों में सुर्यनमस्कार एवं योगा, प्राणायाम करवाने आये नवनीत सिंह एवं नीलम जागलान आयुष योग सहायक, आयुष विभाग जीन्द का हार्दिक अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर उन्होने बताया कि योग, दैनिक जीवन में प्रत्येक व्यक्ति के लिए लाभप्रद होते है तथा बिमारियों से दूर रखते है तथा इस प्रकार के आयोजन समय-2 पर करवाये जाते रहेगें ताकि जेल में बन्द बन्दियों को मानसिक तनाव से दूर रखा जा सके। निरन्तर योग व ध्यान करने से मनुष्य स्वस्थ रहता है तथा उसका शारीरिक व मानसिक विकास होता है जो सभी के लिए अति आवश्यक है।

इस अवसर पर बिरेन्द्र सिंह, उप अधीक्षक जेल सुरेन्द्र सिंह, उप-अधीक्षक जेल और जेल स्टॉफ के सदस्य उपस्थित रहे।

ऋषिकेश | River Rafting करते समय इन बातों का रखें खास ख्याल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *