फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय वाईआरसी क्लब ने एचआईवी/एड्स के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इससे जुड़े भेदभाव को खत्म करने के उद्देश्य से एक रैली निकाली। पोस्टर और लिखित तख्तियों के माध्यम से एचआईवी/एड्स से संबंधित महत्वपूर्ण संदेश साझा किए गए। रैली में छात्रों और स्टाफ सदस्यों सहित कुल 50 स्वयंसेवकों ने नारे भी लगाए।
कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. अर्चना भाटिया ने बताया कि रैली के मध्यमा से सार्वजनिक स्वास्थ्य शिक्षा के प्रति संस्थान की सामाजिक जिम्मेदारी और प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया गया और एड्स पीड़ितों के साथ भेदभाव के खिलाफ जागरूकता के संदेश को मजबूत किया। रैली का आयोजन वाईआरसी बॉयज यूनिट काउंसलर दिनेश कुमार और वाईआरसी गर्ल्स यूनिट काउंसलर ओमिता जौहर ने किया गया। रैली शहर के प्रमुख क्षेत्रों से गुजरी जिसने 2,500 से अधिक दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया।